Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shravasti271805

कालीन पर अद्भुत कला: जानें इसके पीछे की कहानी!

SKSANTOSH KUMAR
Sept 06, 2025 09:45:49
Shravasti, Uttar Pradesh
कालीन पर अद्भुत कला
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAMAN KAPOOR
Sept 06, 2025 13:02:04
Ambala, Haryana:
एंकर :-- अंबाला के जो इलाके बरसात के दौरान प्रभावित हुए उन इलाकों का आज सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दौरा किया व लोगों से हालातों पर बातचीत की। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा के साथ अंबाला के सांसद वरुण चौधरी व अंबाला शहर से विधायक निर्मल सिंह भी मौजूद रहे। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मीडिया से बातचीत में सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। वीओ :-- अंबाला में बीते दिनों बारिश व पहाड़ों से नदियों के रास्ते आए पानी ने खासा नुकसान पहुंचाया। जलभराव से हुए नुकसान के बाद आज हालातो का जायजा लेने सांसद दीपेंद्र हुड्डा अंबाला पहुंचे। इस दौरान अंबाला सांसद वरुण चौधरी व अंबाला शहर से विधायक निर्मल सिंह भी मौजूद रहे। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लोगों से हालातो पर बातचीत की और देखा कि अभी भी कई जगह जलभराव है। इस मौके मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा पानी निकासी के लिए कोई प्रबन्ध नही किया गया अंबाला में 2 साल पहले भी ऐसी ही स्थिति थी लेकिन कोई नई ड्रेन नही बनाई गयी। दादुपुर नलवी नहर को बंद कर दिया गया। जिस जिस का नुकसान हुआ है उसको सरकार मुआवजा देने का काम करें। उन्होंने कहा किसानो को भी बहुत नुकसान हुआ है इस सीजन के साथ साथ अगला सीजन भी खत्म हो गया है। बाईट :-- दीपेंद्र हुड्डा - सांसद।
0
comment0
Report
KYKaniram yadav
Sept 06, 2025 13:01:45
Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- आगर मालवा ज़िले में गणेश प्रतिमाओं की विदाई धूमधाम से की गई। शोभायात्राओं के साथ नाचते-गाते भक्तों ने बप्पा को विदा किया। गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए जिला मुख्यालय पर भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला। शोभायात्राओं में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। प्रतिमाओं का विसर्जन परसुखेड़ी तालाब में किया गया। विसर्जन के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन द्वारा विशेष इंतज़ाम किए गए थे।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 06, 2025 13:01:35
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल, बाइट रैणी के जंगलों में बिना मुंडेर के कुएं में सियार गिर गया. सियार गिरने में पर कुएं के आस-पास ग्रामीण एकत्रित हो गए. वही सूचना पर रैणी पुलिस, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जहां सियार को निकालने के प्रयास जारी है. डोरोली नाके के वनरक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों व पुलिस से सूचना मिली. की जंगल मे एक सियार गिर गया और कुएं में पानी भरा हुआ है. सियार जीवित है. जिसकी सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जहां सियार को ग्रामीणों की सहायता से निकालने के प्रयास जारी है. बाइट___सुरेंद्र, वनरक्षक, वन नाका, डोरोली
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 06, 2025 13:01:27
Ajmer, Rajasthan:
Abhijeet Ajmer: अजमेर तालाब पाल टूटने से जलमग्न स्वास्तिक कॉलोनी मामला, 40 घंटे बाद भी पानी नहीं उतरने पर टुटा लोगो के सब्र का बांध, तहसीलदार ओमसिंह लखावत के साथ कॉलोनीवासियो की हुई तू तू मै मै, राहत कार्य तेजी से करने की बात को लेकर हुई दोनों पक्षो मे बहस, कुछ देर के लिए लोगो ने प्रशासन हाय हाय के लगाए नारे, मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्रसिंह राठौड़ ने संभाले हालात, लोगो के गुस्से को शांत कर काम मे तेजी के दिए निर्देश, बाइट -
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 06, 2025 13:01:16
Damoh, Madhya Pradesh:
दमोह में शुरू हुआ गणेश विसर्जन का क्रम, रात भर होगा विसर्जन.. एंकर/ दमोह में बीते दस दिनों से चले आ रहे गणेश उत्सव का आज समापन दिवस है और परम्परा के मुताबिक इस बार भी गणेश विसर्जन का क्रम शाम से शुरू हुआ है। दमोह के ऐतिहासिक फुटेरा तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हुआ है जहां पहले दौर में लोगो के घरों में विराजमान किये गए गणपति की प्रतिमाये विसर्जित की जा रही हैं। शाम के बाद यहां अलग अलग चौराहों कालोनियो और मुहल्लों में विराजमान किये गए गणपति का विसर्जन क्रम शुरू होगा। शहर भर के चल समारोह आयोजित होगा और फिर फुटेरा तालाब पर विसर्जन। जिला और पुलिस प्रशासन ने फुटेरा तालाब सहित शहर के चल समारोह मार्ग पर चाक चौबंद व्यवस्थाये की हैं। बाईट- एच आर पांडे ( सीएसपी दमोह)
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Sept 06, 2025 13:01:02
Jamshedpur, Jharkhand:
सरायकेला-खरसावाँ जिला पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी की कई घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस ने उनके पास से कुल छह चोरी की मोटरसाईकिलें बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि ये आरोपी जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावाँ जिले के अलग-अलग इलाकों से वाहन चोरी कर सस्ते दामों में बेच देते थे। दरअसल, 13 और 22 अगस्त को नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सामने से दो मोटरसाईकिल चोरी हुई थी। इस मामले में नीमडीह थाना कांड दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने राकेश कोडेक्या और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर न सिर्फ नीमडीह थाना क्षेत्र में चोरी हुई बाइकें मिलीं बल्कि जमशेदपुर से चोरी की गई चार अन्य मोटरसाईकिल भी बरामद की गईं। कुल मिलाकर छह चोरी की मोटरसाईकिल जब्त हुई हैं। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि "गिरफ्तार आरोपी एवं नाबालिग साथी बाइक चोरी कर 10 से 15 हजार रुपये में बेच देते थे। और कागजात बाद में देने का बहाना बनाकर लोगों को ठगते थे। उन्होंने बताया कि चोरी के मोटरसाईकिलों के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया एंव एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किय गया। बाइट: मुकेश कुमार लुणायत, पुलिस अधीक्षक, सरायकेला खरसावां।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Sept 06, 2025 13:00:55
Bettiah, Bihar:
Reporter ___dhananjay dwivedi Anchor ___ बेतिया से खबर है जहां घर से भागकर प्रेमी युगल ने शादी कर ली है प्रेमिका ने पुलिस के लिए एक वीडियो जारी किया है जिसमे कहा गया है__ हमरा मझौलिया थाना से ईहे गुजारिश बा की हमार सास ससुर के तंग ना करे हमरा मम्मी पापा के कहेला से हामार सास ससुर के तंग ना करी जान... प्रेमिका ने सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल किया है जिसमे वह बताई है की मेरा स्नेहा कुमारी है मैं भागकर अपनी मर्जी से शादी की हु कोई मेरे सास ससुर को तंग नहीं करें
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Sept 06, 2025 13:00:49
Gaya, Bihar:
ब्रेकिंग न्यूज़ गया पितृपक्ष मेला महासंगम 2025 का किया गया आगाज, पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह, राजस्व मंत्री संजय सरावगी, जलवायु परिवर्तन मंत्री सुनील सिंह,सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया आगाज,6 सितंबर से 21 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा मेला महासंगम,देश विदेश के लाखों लाख के संख्या में अपने पितरों का करेंगे पिंडदान व तर्पण
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Sept 06, 2025 13:00:26
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दसरथा मोड़ पर शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। दूध से भरे टैंकर, ऑटो और बाइक के बीच टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर सिपारा रेलवे गुमटी की ओर से आ रहा था, जबकि ऑटो तेज गति से जगनपुरा की ओर बढ़ रहा था। ऑटो को बचाने के प्रयास में टैंकर स्किड कर पलट गया और उसकी चपेट में एक बाइक भी आ गई। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि किसी की मौत की सूचना नहीं है। टैंकर पलटने से सड़क पर दूध बहने लगा और मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा होकर बर्तन व बोतलों में दूध भरने लगे। इससे सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस व ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बाइट--अनिल कुमार दस्प यातायात पटना wt के साथ
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 06, 2025 13:00:08
Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 आसींद क्षेत्र से गुजरने वाली खारी वे नेखारी नदी के उफान के बाद प्रशासन हुआ अलर्ट क्षेत्र के शंभूगढ़ में बढ़ा नदी का जलस्तर, शंभूगढ़ कस्बे के संपर्क रोड से 2 फीट ऊपर बह रही खारी नदी शंभूगढ़ पुलिस ने किया दोनों तरफ से आवाजाही बंद, लोगों को दी नदी से दूर रहने की हिदायत नदी के किनारे बने श्मशान घाट हुए जलमग्न आसींद कस्बे में भी दिखा खारी नदी का कहर, बढ़ते जल स्तर से आसींद बस स्टैंड हुआ जलमग्न खारी बांध के छलकने तथा नदी के उफान के बाद तटीय क्षेत्र के कई गांवों की आवाजाही प्रभावित
0
comment0
Report
Sept 06, 2025 12:57:30
Orai, Uttar Pradesh:
उरई के भाजपा विधायक गौरीशंकर वर्मा ने जिला जजी परिषद में अधिवक्ता भवन के निर्माण का पूजा अर्चना करके शुभारंभ किया। विधायक निधि से 15 लाख 10 हजार रुपए की लागत से बनने वाले इस भवन का निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण विभाग करेगा। वही आपको बता दें कि जिला जजी परिषद के द्वितीय तल पर बनने वाला यह भवन अधिवक्ताओं को बैठक और विचार-विमर्श के लिए एक बेहतर स्थान प्रदान करेगा। बाईट-- गौरीशंकर वर्मा भाजपा विधायक उरई जालौन
5
comment0
Report
Sept 06, 2025 12:49:43
Paliya Shahzadi, Uttar Pradesh:
अयोध्या, धूमधाम से गणपति बप्पा की भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गुप्तार घाट के निर्मली कुंड पहुंची। जहां पर भक्तों ने विधि-विधान से गणपति बप्पा का विसर्जन सरयू नदी की पावन धारा में किया। इस बार अयोध्या में 101 पंडालों में गणपति प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं। इस दौरान दस दिनों तक पूजा, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। विसर्जन यात्रा में बड़ी संख्या में गणपति बप्पा के भक्त शामिल हुए, इस दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस और अयोध्या प्रशासन ने कड़े इंतज़ाम किए।
1
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 06, 2025 12:48:23
Patna, Bihar:
पटना रिपोर्टर: Sunny तेजस्वी यादव की आवास पर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के बीच बैठक संपन्न हुई कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि हमा यात्रा के सफलता पर हम लोगों ने विश्लेषण किया विश्लेषण के पश्चात हम लोगों ने सीट शेयरिंग पर भी बातें हुई सीट शेयरिंग में जितना हम लोगों को सकारात्मक बातें निकलकर सामने आई है अब तक हम कम से कदम मिलाकर सीट शेयरिंग पर बात कर रहे थे हम लोगों का सीट शेयरिंग पर बहुत ही पारदर्शिता के साथ 243 सीटों पर बातचीत कर रहे हैं हर पार्टी के हिस्सेदारी सम्मानजनक होगी इतना मैं बताना चाहता हूं.... सारी बातें सब लोग बैठकर कर रहे थे अपने-अपने विचार को रख रहे थे जहां जरूरत पड़ेगी क्योंकि हम लोग संयुक्त गठबंधन के लोग हैं इंडिया गठबंधन के लोग हैं इसमें ऐसा नहीं है कि हम लोगों की जहां हो सकता है संयुक्त रूप से बातचीत कर रहे हैं हम लोग गठबंधन से अलग नहीं हैं इसलिए अलग-अलग बात करने की आवश्यकता नहीं... बहुत जल्दी फाइनल होगा जो जो सीट फाइनल हुई है उसे पर बहुत तेजी से कम कर रहे हैं.... कई पार्टनर और आए हैं उनका ख्याल रखते हुए सारे 243 सीटों पर बातचीत किया..हम लोग अपने-अपने पार्टी का हिस्सेदारी की बात हुई सभी पार्टियों की हिस्सेदारी बड़ी तरीका से मिलेगा.... वाटर अधिकार यात्रा की सफलता पर भी बातचीत हुई है... पशुपति पारस और झामुमो भी इस गठबंधन में है उनको देखते हुए भी सीट शेयरिंग पर बातचीत हुई है... हमारा महत्वपूर्ण एजेंडा है वोट चोरी हुई है यदि एकजुट होकर हम नहीं लड़ेंगे तो आने वाले समय में वोट चोरी होगी सीट...शेयरिंग कोई बड़ी मामला नहीं है सीट शेयरिंग अच्छे तरीके से कर रहे हैं हम लोग कई सीटों पर आगे बढ़ चुके हैं.... केरल कांग्रेस के ट्वीट पर कहां की इसका संदर्भ अलग था.... केरल कांग्रेस से हमारी बात हुई थी यह शाब्दिक अर्थ हर जगह बदल जाता है.... बिहार एक ऐसा राज्य है जिसके डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने स्पेशल इस पर बातचीत की थी..... बाइट :: राजेश राम - बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष..
2
comment0
Report
DSDevendra Singh
Sept 06, 2025 12:48:19
Bharatpur, Rajasthan:
नदबई (भरतपुर) कासगंज कॉलोनी के समीप पेड़ पर लटका मिला युवक का शव। करीब 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा युवक का शव। शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधिकारी कर रहे मौके पर जांच। जांच को लेकर थोड़ी देर में एफएसएल टीम पहुंच रही मौके पर। नदबई कासगंज कॉलोनी में लालचाह रोड के समीप पेड़ पर मिला शव। अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना पर कॉलोनी में हड़कंप।
3
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Sept 06, 2025 12:48:08
Rohtak, Haryana:
रोहतक हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने विधानसभा क्षेत्र गढ़ी सांपला किलोई में जल भराव का लिया जाएगा लगभग एक दर्जन गांव का किया दौरा, बोले भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई ड्रेनों के सफाई अभियान समय पर रहते सफाई हो जाती तो नहीं होती ऐसी स्थिति मौके पर अधिकारियों को भी दिए दिशा निर्देश कहा किसानों का प्रति एकड़ लगभग ₹100000 का नुकसान सरकार कम से कम 60 से 70000 रुपए प्रति एकड़ दे मुआवजा रोहतक। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने विधानसभा क्षेत्र गढ़ी सांपला किलोई में हुए जल भराव के चलते कई गांव का दौरा किया और ग्रामीणों से उनकी समस्याएं पूछी। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जल निकासी के लिए हुआ सफाई अभियान भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। अगर समय रहते ड्रेनों की सफाई हो जाती तो यह हालत नहीं बनते और अब तो स्थिति यह है कि अगली फसल की भी बुआई नहीं हो पाएगी। प्रति एकड़ लगभग ₹100000 का नुकसान किसानों को हुआ है। सरकार को चाहिए कि कम से कम 60 से 70000 रुपए प्रति एकड़ मुआवजा किसानों को दिया जाए। तभी किसने की कुछ मदद हो सकती है और जल्द ही पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंध किए जाने चाहिए। बाइट भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top