Back
व्हीलचेयर के लिए नया विद्युत प्रणोदन मॉड्यूल: जानिए इसके फायदे!
SKSANTOSH KUMAR
Sept 06, 2025 09:45:21
Shravasti, Uttar Pradesh
व्हीलचेयर के लिए विद्युत प्रणोदन मॉड्यूल
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PJPurshottam Joshi
FollowSept 06, 2025 13:04:31Tonk, Rajasthan:
मालपुरा (टोंक)
एंकर-टोंक जिले के मालपुरा में श्री गणपति महोत्सव समिति के तत्वावधान में आज विशाल गणेश महोत्सव व गणेश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। मालपुरा शहर के 81 स्थानों पर गणेश चतुर्थी को गणेश जी की स्थापना की गई थी। आज अनन्त चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई जो शहर के जयपुर रोड, व्यास सर्किल, सुभाष सर्किल, गांधी पार्क होते हुए पुरानी तहसील स्थित तेजाजी घाट पर विसर्जित हुई। शोभायात्रा का कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी व पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी सहित गणमान्य लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर अर्जुन दास, एडवोकेट कृष्णकांत जैन, एडवोकेट राजकुमार जैन सहित समिति सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया।
जिला संवाददाता :- पुरुषोत्तम जोशी
इनफॉर्मर :- महेंद्र कुमार जैन
मोबाइल :- 9829370318
@ mahendr51274774
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 06, 2025 13:04:22Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर जिला प्रभारी मंत्री मदन दिलावर जोधपुर दौरे पर है इस दौरान उन्होंने लूणी पंचायत समिति में अधिकारियों की मीटिंग में हिस्सा लिया और अधिकारियों से साफ सफाई के बारे में सवाल जवाब किया इस दौरान उन्होंने मंडोर पंचायत समिति के वी डी ओ से भी सवाल पूछा इस पर मंडोर वी डी ओ ने उन्हें कहा कि उनके क्षेत्र में सब जगह साफ-सफाई है इस पर मंत्री जी ने उन्हें टोका और कहा कि मैं सुबह आपकी पंचायत समिति मंडोर में देवरिया में मौका निरीक्षण करके आया हूँ। और वहां साफ सफाई नही होती हैं वही वी डी ओ के जवाब से मंत्री मदन दिलावर काफी नाराज नजर आए और उन्हें भरी मीटिंग में कहा कि आपके जैसा झूठा इंसान मैंने मेरी जिंदगी में नहीं देखा है जब मैं खुद मौके पर जाकर आया हूं इसके बाद भी आप मुझे गुमराह कर रहे हैं। उसके बाद उन्हें उन्होंने अन्य अधिकारियों से भी साफ-सफाई को लेकर सवाल किया और बाद में अधिकारियों को कहा कि मैं कहीं भी निरीक्षण कर सकता हूं और अगर मुझे कहीं कमी दिखाई दी तो मैं उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करूंगा भले ही हमारे साथी मंत्री यहां बैठे हैं लेकिन मैं उनसे माफी मांग लूंगा लेकिन साफ-सफाई को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं करूंगा।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि निश्चित रूप से इस बार अतिवृष्टि हुई है ऐसे में सभी अधिकारियों को नुकसान की रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि पीड़ित लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके। उसके अलावा स्कूलों के जर्जर भवन को लेकर भी उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब 1 लाख के करीब कमरे और स्कूले जर्जर है ऐसे में सभी जिलों के जिला कलेक्टर को निर्देशित किया गया है कि जो जर्जर भवन है उन्हें जमींदोज किया जाए और बच्चों की पढ़ाई खराब नहीं हो इसके लिए अन्य सुरक्षित स्थानों पर उनके पढ़ने की व्यवस्था की जाए।
बाईट: मदन दिलावर जोधपुर जिला प्रभारी मंत्री
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowSept 06, 2025 13:04:02Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल,भाषण बाइट
राजगढ़ उपखण्ड के ग्राम बलदेवगढ़ में स्थित नारायणी धाम में चल सैन समाज के पदयात्रा महासंगम 2025 के कार्यक्रम में शनिवार को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा अपने परिवार के साथ पहुंचे. जहां उन्होंने नारायणी माता के समक्ष ढोक लगा. सैन महाराज के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया. इस अवसर पर अखिल भारतीय नारायणी धाम महासभा के अध्यक्ष विनोद करेल, कन्हैयालाल सैन, महामंत्री हरिराम, कोषाध्यक्ष दुर्गालाल सहित सैन समाज के गणमान्य जनों ने उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को साफा व माला पहनाकर स्वागत किया. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने सम्बोधित करते हुए कहा. कि मैं अभिभूत हूँ कि मुझे नारायणी माता का दर्शन करने का अवसर मिला. नारायणी माता केवल एक देवी नही बल्कि जीवन दर्शन है. वह अपने साहस और धैर्य का प्रतिनिधित्व करती है. नारायणी शब्द स्वंय में बहुत ही महत्व रखता है. क्योकि यह नाम नारायण से आया है. शास्त्रो में कहा गया है कि इस देवी ने सम्पूर्ण जगत को शक्ति दी है. जिनकी कृपया से सृष्टि का संचालन हो रहा है. वही नारायणी माता है. अगर हम स्थान की बात करे तो राजस्थान के अलवर जिले में नारायणी माता का मंदिर प्रसिद्ध है. नारायणी माता की महिमा का वर्णन करना शब्दो से बसकी बात नही है. वह केवल एक मूर्ति नही बल्कि साक्षात चेतना का स्वरूप है. माता हमे सिखाती है साहस करो, डरो मत ,सत्य के साथ खड़े रहो ,भले ही रास्ता कठिन हो. पर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते रहो. इस अवसर पर सैन समाज के गणमान्य जन मौजूद रहे.
माईक बाइट__डॉ. प्रेमचंद बैरवा, उपमुख्यमंत्री, राजगढ़
0
Report
RSRajendra sharma
FollowSept 06, 2025 13:03:54Kota, Rajasthan:
KOTA
हाडोती क्षेत्र में लगातार जारी बारिश का दौर,
कैचमेंट क्षेत्र में हो रही बारिश से बड़ा बांधों का जलस्तर,
गांधीसागर, जवाहर सागर एवं राणा प्रताप सागर बांध से जारी पानी की आवक,
कोटा बैराज अपनी अधिकतम भराव क्षमता पर पहुंचा,
5गेट 80फीट खोलकर 90000 क्यूसेक पानी का हो रहा डिस्चार्ज,
कोटा बैराज पर लगातार जारी पानी की मॉनिटरिंग- गरिमा JEN WRD
852.50 फिट जलस्तर मेंटेन करने के निर्देश,
कोटा जिला प्रशासन द्वारा कराई गई मुनादी, आमजन को चंबल नदी बहाव क्षेत्र से दूर रहने के लिए निर्देश
0
Report
KAKHURSHEED AALAM
FollowSept 06, 2025 13:03:43Kulgam, :
Kulgam, : In a compassionate gesture, Kulgam Police stepped forward to provide drinking water facilities in Nowpora, Frisal, one of the flood-hit areas of the district.
With normal life disrupted due to incessant rains and rising water levels, residents of Nowpora were facing an acute shortage of safe drinking water. Responding swiftly, police teams reached the affected localities and distributed water among the people, ensuring that basic needs were met during the crisis.
Locals appreciated the timely support and humanitarian approach of the police, stating that such assistance brings relief in times of distress. Authorities assured that more essential supplies and aid would continue to reach the flood-affected areas until the situation normalizes.
byte.. locals.. Abdul Majeed Bhat & Lamberdar Nowpora
Khursheed Aalam Kulgam..
0
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowSept 06, 2025 13:03:39Noida, Uttar Pradesh:
बूंदी
जिले के हिंडोली कस्बे में आज अनंतचतुर्दर्शी अवसर पर निकाली गणेश प्रतिमाओं के साथ शोभायात्रा, एक दर्जन करीब झाकियां हुई शामिल । सैकड़ों श्रद्धालु रहे शामिल,डीजे की धून के साथ नाच गाने के साथ निकाली शोभायात्रा, गणपति बाबा मोरया के लगाए जय जयकारे
कस्बे के रैगर मोहल्ला,मुख्य मार्ग बस स्टैंड, तहसील चौराया,बाबा हाडा की गली, घाना का पाड़ा होते हुए रामसागर झील पहुंचे जहां पर गणेशजी की महाआरती
जिसके बाद गणेश प्रतिमा का किया जल विसर्जन । पुलिस जाप्ता रहा मौजूद
0
Report
DTDinesh Tiwari
FollowSept 06, 2025 13:03:34Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
राजस्थान विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय मूड कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है,,, विश्वविद्यालय की विधि महाविद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश जेके माहेश्वरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की,,, विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च न्यायालय राजस्थान के न्यायाधीश पुष्पेंद्र सिंह भाटी व ACS उच्च शिक्षा कुलदीप रांका ने शिरकत की,,, विश्वविद्यालय के ह्यूमैनिटीज हाल में आयोजित समारोह में देश के 17 राज्यों से विधि के करीब 70 से अधिक दलों ने भाग लिया,,, व नेपाल के भी एक दल ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया,,, तीन दिवसीय मूड कोर्ट प्रतियोगिता की को - कन्वीनर नेहा राज ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य आपराधिक कानून से संबंधित समकालीन विविध मुद्दों के लिए विधि के छात्र-छात्राओं को जागरूक करना व उन्हें इसकी जानकारी देना है,,, सत्र के दूसरे दिन आयोजित प्रतियोगिता में अतिथियों ने विधि शिक्षा व न्याय एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के विविध दृष्टिकोण से संबद्ध किया।
को - कन्वीनर ने नेहा राज ने बताया कि हर वर्ष आयोजित होने वाली है प्रतियोगिता का इस वर्ष 13वीं मूड कोड प्रतियोगिता है,,, इस प्रतियोगिता का उद्देश्य से विधि में अध्यनरत छात्रों को उनके भविष्य में काम आने वाली जानकारी से अतिथियों द्वारा अवगत करवाया जाता है वह विधि की डिग्री लेने के बाद किस तरह उन्हें वकालत करनी होती है इस तरह की सारी जानकारियां दी जाती है।
Bite - नेहा राज,, को -कन्वीनर मूड कोर्ट
0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowSept 06, 2025 13:03:26Panna, Madhya Pradesh:
1.सरकारी अस्पताल में फिर हुई गर्भवती महिला पर झाड़-फूंक, वीडियो वायरल
2.अंधविश्वास का अड्डा बन रहे पन्ना के सरकारी अस्पताल , 26 अगस्त 2025 को जिला अस्पताल में हुई थी झाड़ फूंक
एंकर :- पन्ना जिला अस्पताल के बाद अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहनगर के परिसर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक गर्भवती महिला के साथ तांत्रिक के द्वारा झाड़-फूंक की जाती हुई साफ नजर आ रही है। महिला की चोटी काट कर उसे गोल-गोल घुमाया जा रहा है वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंम्प मचा है।
बीओ :-वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति महिला की चोटी पकड़कर कुछ करता हुआ दिखाई देता है, वहीं महिला भी असामान्य हरकतें करती नजर आती है। अस्पताल परिसर में इस तरह अंधविश्वास का खेल खुलकर सामने आने से लोगों में हैरानी के साथ सवाल भी खड़े हो गए हैं कि आखिर अस्पताल जैसी जगह पर झाड़-फूंक जैसी कुप्रथा कैसे हो रही है.....?
वाइस ओवर -- फिलहाल स्वास्थ्य विभाग और जिम्मेदार अधिकारियों ने कहा है कि समाज में झाड़ फूक का प्रचलन उचित नहीं है । इसके लिए स्वास्थ्य विभाग जन जागरूकता अभियान चलाएगा । सीएमएचओ ने बताया कि इस घटनाक्रम के लिए शाहनगर बीएमओ को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा गया है
बाइट -- डॉ राजेश तिवारी सीएमएचओ पन्ना
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowSept 06, 2025 13:02:49Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन शहर में ढोल-ढमाकों के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है। आज दस दिवसीय गणेशोत्सव के समापन पर भक्त भगवान गणेश को बिदाई दे रहें है। शहर में लगे विभिन्न पांडालों, संस्थानों व मंदिरों और घरों में विराजित भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं को लेकर लोग शिप्रा के घाट व विसर्जन स्थल पर पहुंचने लगे है।
स्वच्छता एवं पर्यावरण का ध्यान रखते हुए विसर्जन स्थल व घाट पर पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए नगर निगम के कर्मचारियों को सौंप गई।
इस दौरान गणपति बप्पा मोरिया...अगले बरस तू जल्दी आ...की गूंज सुनाई देती रही। अनंत चतुर्दशी पर शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर आरती की गई। इसके बाद भगवान की प्रतिमा को विसर्जन के लिए लेकर निकले। हालांकि इस बार लगातार बारिश होने के कारण शिप्रा नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ होने से प्रतिमा लेकर घाट की ओर नही जाने दिया गया। नगर निगम द्वारा ट्रेक्टर, डंपर विभिन्न स्थानों पर खड़े किए गए है, ताकि लोग प्रतिमाओं को नदी में विसर्जन ना करें
घरों मेंं विराजित भगवान गणेश की छोटी प्रतिमाओं को हाथों में तो पंडालों में विराजित बड़ी प्रतिमाओं को ट्रेक्टर, मेटाडोर, मैजिक व अन्य वाहनों से विसर्जन स्थल तक लेकर पहुंच रहें है
विसर्जन करने आए लोगों ने नगर निगम और प्रशासन को धन्यवाद दिया और व्यवस्था की सराहना की। विसर्जन स्थल पर जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा शिप्रा नदी के प्रमुख घाटों पर भी नगर निगम द्वारा कैंप लगाकर गणेश प्रतिमा को एकत्रित किया जा रहा है जिन्हें कालिया दे महल के आगे विधि विधान से विसर्जित किया जाएगा।
wkt - विसर्जन स्थल से
0
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowSept 06, 2025 13:02:36Delhi, Delhi:
एआरएससी अपराध शाखा ने चांद बाग, दिल्ली से एक कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जो चोरी के वाहनों की चोरी और उन्हें ठिकाने लगाने वाले संगठित अपराध गिरोह का सदस्य था।
दिल्ली से चुराए गए 2 महंगे वाहन, डुप्लीकेट रिमोट चाबियाँ और डुप्लीकेट चाबियाँ बनाने में इस्तेमाल होने वाला एक ओबीडी स्कैनर बरामद किया गया।
एआरएससी-अपराध शाखा, दिल्ली पुलिस ने एक परिष्कृत अंतरराज्यीय वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है। सुनियोजित अभियानों की एक श्रृंखला में, गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से 2 चोरी के वाहन बरामद किए गए हैं। यह क्षेत्र में संगठित अपराध के बढ़ते खतरे से निपटने में एक और जीत है।
वाहन चोरी दिल्ली-एनसीआर में सबसे आम अपराधों में से एक है। अपर्याप्त सुरक्षा उपायों और उनके उच्च पुनर्विक्रय मूल्यों के कारण महंगे वाहनों को निशाना बनाया जाता है। बरामद किए गए कई वाहनों के चेसिस नंबर और नकली पंजीकरण प्लेटें छेड़छाड़ की गई थीं। इसी कड़ी में, एक मामले की जाँच एआरएससी, अपराध शाखा, दिल्ली द्वारा ई-एफआईआर संख्या 024383/24, दिनांक 17/08/24, धारा 305 (बी)/317(2)/313/345(3)/111 बीएनएस, थाना विकासपुरी, दिल्ली में की गई।
इस मामले की जाँच के दौरान, यह पता चला है कि कुख्यात अपराधी आमिर पाशा दुबई से एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह चला रहा है, जो चोरी के वाहनों का कारोबार करता है। वह वाहन चोरी और उनके निपटान में माहिर है। उसने अपने गिरोह में दिल्ली, पश्चिमी (उत्तर प्रदेश) और पूरे भारत के कई लोगों को शामिल किया है। गिरोह के सदस्य महंगी कारें चुराने में माहिर हैं। वे महंगी कारें चुराने के लिए नवीनतम उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं और कुछ कंप्यूटर-आधारित स्कैनिंग डिवाइस/की प्रोग्रामिंग डिवाइस का इस्तेमाल करके वाहनों के ईसीएम कोड को हैक करके चोरी की गाड़ियों की नई चाबी बनाने में माहिर हैं। यह गिरोह, खासकर दिल्ली और एनसीआर में, बड़े पैमाने पर वाहन चोरी कर रहा है और लगातार आपराधिक व गैरकानूनी गतिविधियों के ज़रिए धन अर्जित और संचय कर रहा है। इसलिए, इस मामले में धारा 111 बीएनएस जोड़ी गई। जाँच के दौरान अब तक कुल नौ (09) आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 17 चोरी की गाड़ियाँ बरामद की गई हैं।
0
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowSept 06, 2025 13:02:27Sirsa, Haryana:
कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला का हुआ एक्सीडेंट।
इनोवा गाड़ी के पंजाब रोडवेज की बस ने पीछे से मारी टक्कर।
विधायक बाल बाल बच्चे।
विधायक की गाड़ी में छह लोग सवार थे जिसमें दो लोगों के आई हल्की चोटें।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर सिरसा लौट रहे थे विधायक।
विधायक के सचिव सुभाष ने दी जानकारी।
पंजाब के सरदूलगढ़ से सिरसा आ रही थी बस।
बस में सवार सभी सवारियां सुरक्षित।
बस व विधायक की गाड़ी को लाया गया सिरसा के सदर थाना में।
पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी
0
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowSept 06, 2025 13:02:04Ambala, Haryana:
एंकर :-- अंबाला के जो इलाके बरसात के दौरान प्रभावित हुए उन इलाकों का आज सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दौरा किया व लोगों से हालातों पर बातचीत की। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा के साथ अंबाला के सांसद वरुण चौधरी व अंबाला शहर से विधायक निर्मल सिंह भी मौजूद रहे। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मीडिया से बातचीत में सरकार की मंशा पर सवाल उठाए।
वीओ :-- अंबाला में बीते दिनों बारिश व पहाड़ों से नदियों के रास्ते आए पानी ने खासा नुकसान पहुंचाया। जलभराव से हुए नुकसान के बाद आज हालातो का जायजा लेने सांसद दीपेंद्र हुड्डा अंबाला पहुंचे। इस दौरान अंबाला सांसद वरुण चौधरी व अंबाला शहर से विधायक निर्मल सिंह भी मौजूद रहे। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लोगों से हालातो पर बातचीत की और देखा कि अभी भी कई जगह जलभराव है। इस मौके मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा पानी निकासी के लिए कोई प्रबन्ध नही किया गया अंबाला में 2 साल पहले भी ऐसी ही स्थिति थी लेकिन कोई नई ड्रेन नही बनाई गयी। दादुपुर नलवी नहर को बंद कर दिया गया। जिस जिस का नुकसान हुआ है उसको सरकार मुआवजा देने का काम करें। उन्होंने कहा किसानो को भी बहुत नुकसान हुआ है इस सीजन के साथ साथ अगला सीजन भी खत्म हो गया है।
बाईट :-- दीपेंद्र हुड्डा - सांसद।
0
Report
KYKaniram yadav
FollowSept 06, 2025 13:01:45Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- आगर मालवा ज़िले में गणेश प्रतिमाओं की विदाई धूमधाम से की गई। शोभायात्राओं के साथ नाचते-गाते भक्तों ने बप्पा को विदा किया। गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए जिला मुख्यालय पर भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला। शोभायात्राओं में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। प्रतिमाओं का विसर्जन परसुखेड़ी तालाब में किया गया। विसर्जन के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन द्वारा विशेष इंतज़ाम किए गए थे।
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowSept 06, 2025 13:01:35Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल, बाइट
रैणी के जंगलों में बिना मुंडेर के कुएं में सियार गिर गया. सियार गिरने में पर कुएं के आस-पास ग्रामीण एकत्रित हो गए. वही सूचना पर रैणी पुलिस, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जहां सियार को निकालने के प्रयास जारी है. डोरोली नाके के वनरक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों व पुलिस से सूचना मिली. की जंगल मे एक सियार गिर गया और कुएं में पानी भरा हुआ है. सियार जीवित है. जिसकी सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जहां सियार को ग्रामीणों की सहायता से निकालने के प्रयास जारी है.
बाइट___सुरेंद्र, वनरक्षक, वन नाका, डोरोली
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowSept 06, 2025 13:01:27Ajmer, Rajasthan:
Abhijeet Ajmer: अजमेर
तालाब पाल टूटने से जलमग्न स्वास्तिक कॉलोनी मामला,
40 घंटे बाद भी पानी नहीं उतरने पर टुटा लोगो के सब्र का बांध,
तहसीलदार ओमसिंह लखावत के साथ कॉलोनीवासियो की हुई तू तू मै मै,
राहत कार्य तेजी से करने की बात को लेकर हुई दोनों पक्षो मे बहस,
कुछ देर के लिए लोगो ने प्रशासन हाय हाय के लगाए नारे,
मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्रसिंह राठौड़ ने संभाले हालात,
लोगो के गुस्से को शांत कर काम मे तेजी के दिए निर्देश,
बाइट -
0
Report