Back
प्रतापपुर में हाथियों का आतंक: ग्रामीणों की जान खतरे में!
OTOP TIWARI
Aug 02, 2025 00:30:11
Surajpur, Chhattisgarh
ब्रेकिंग सूरजपुर
प्रतापपुर इलाके में हाथियों का उत्पात जारी,,
प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के कनकपुर जंगल में तीन हाथियों का दल अलग अलग कर रहा है विचरण,,
फसलों को किया पहुंचाए भारी नुकसान, ग्रामीणों में दहशत,,
स्थानीय लोगों की लापरवाही पड़ सकती है भारी,,
ग्रामीण हाथियों के साथ ले रहे हैं सेल्फी, कर रहे हैं परेशान,,
हाथी ने चार ग्रामीणों को दौड़ाया, बड़ी घटना टली,,
भागकर ग्रामीणों ने बचाई जान,,
हाथी अब पहुंच रहे रिहायशी इलाकों की ओर,,
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SLSanjay Lohani
FollowAug 02, 2025 14:32:31Satna, Madhya Pradesh:
सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक युवक द्वारा वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद सतना और रीवा में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। जनता ने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।गुरुवार को सतना निवासी शत्रुघ्न सिंह नामक युवक ने अपनी फेसबुक आईडी से संत प्रेमानंद महाराज के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की, जिसमें उनकी हत्या की धमकी दी गई। यह पोस्ट संत के एक वायरल वीडियो के जवाब में की गई, जिसमें उन्होंने युवा पीढ़ी के आचरण पर चिंता जताते हुए कहा था, "आजकल बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड, ब्रेकअप और पैचअप का चलन बढ़ रहा है, जो युवाओं का जीवन बर्बाद कर रहा है।" संत के इस बयान को लेकर युवक ने विवादित टिप्पणी की, जिसने आग में घी का काम किया।पोस्ट के वायरल होते ही सतना और रीवा में विरोध तेज हो गया। स्थानीय लोगों ने इसे आस्था पर हमला बताते हुए पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की। शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर कहा, "संत प्रेमानंद महाराज करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक हैं। उनकी शिक्षाएं सत्य और विश्वास का मार्ग दिखाती हैं। ऐसी धमकी अस्वीकार्य है।"
BHYTE शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय
0
Report
VMVimlesh Mishra
FollowAug 02, 2025 14:32:16Mandla, Madhya Pradesh:
मंडला - नगर में तथाकथित युवकों से मारपीट की घटना प्रकाश में आई है । युवक ने पंचायत से RTI के तहत जानकारी चाही थी पर सरपंच ओर ग्रामीणों ने युवक की पिटाई कर दी ।
एंकर:- मंडला जिले से युवक से मारपीट होने का मामला सामने आया है ।
दरअसल जिले के दो युवक जिले के ग्राम पंचायत तिंदनी में RTI यानी सूचना का अधिकार. के तहत जानकारी मांगने गए थे जिसके बाद सरपंच के साथ जमकर कहा सुनी हुई । सरपंच ने जानकारी देने से साफ तौर से मना कर दिया और युवक से बदसलूकी की शुरू कर दी । यह बदसलूकी सीधे मारपीट में तब्दील हो गई । ग्राम पंचायत तिंदनी के सरपंच ने अपने गुर्गों को बुलवाकर युवक के साथ ऐसी मारपीट की जैसे यह कहीं के गुंडे हो । आलम यह था कि एक युवक का सर फट गया जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । इस पूरे मामले में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।
बता दें कि जिले में युवक से मारपीट और युवक द्वारा जिले में लोगों से ब्लैकमेलिंग ओर अन्य तरह की वारदातें बढ़ी है । युवक , प्रशासन और प्रशासनिक कर्मियों के बीच विवाद के मामले बढ़ रहे है ।
बाईट - 1 - शफीक खान - थाना प्रभारी - कोतवाली
बाईट - 2 - आशीष चौधरी - पीड़ित
0
Report
SNSUNIL NAGPAL
FollowAug 02, 2025 14:31:47Fazilka, Punjab:
बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश आफत लेकर आई है। और हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं। दो गांवों में हालात ऐसे हैं कि लोग अब अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं। दरअसल, बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र के ढिंगावाली और वरियामखेड़ा गांव में कई फसलें पानी में डूब गई हैं। बारिश का पानी फसलों में इतना भर गया है कि किसानों का कहना है कि उनकी फसलें बर्बाद हो गई हैं। जिसमें धान और बाग शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर कई घरों की छतें भी गिर गई हैं। जिससे कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। और ज्यादातर घरों की दीवारों में दरारें आ गई हैं। इसके चलते लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को गौशालाओं में शिफ्ट किया जा रहा है।
0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowAug 02, 2025 14:31:17Bihar:
समस्तीपुर में लीडर इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एवं एस.के मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के शाखा कार्यालय का किया गया उद्घाटन ।
एंकर : समस्तीपुर जिले के सिंघिया खुर्द में उच्च तकनीकी शिक्षा को सुलभ और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर लीडर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन और एस. के. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के मोहनपुर स्थित नए शाखा कार्यालय एवं करियर काउंसलिंग सेंटर की भी स्थापना की गई। इस नई पहल का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा को ग्रामीण व शहरी छात्रों तक पहुँचाना है। खास बात यह रही कि इस अवसर पर “एस.के.एम.जी.आई. करियर काउंसलिंग सेंटर” की भी शुरुआत की गई, जो छात्रों को विभिन्न कोर्सों, करियर विकल्पों एवं शैक्षणिक मार्गदर्शन की निःशुल्क सुविधा देगा। इसके लिए वेबसाइट पोर्टल www.skmgicareercounseling.com भी शुरू किया गया है, जिससे देशभर के छात्र लाभ ले सकेंगे। इससे पहले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री राज भूषण हजारी, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, मोरवा विधायक रणविजय साहू, एमएलसी तरूण कुमार चौधरी, लीडर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन की अध्यक्ष मोनी रानी और एस. के. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के अध्यक्ष एस. के. मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
समारोह में अतिथियों ने अपने-अपने विचार साझा किया। इस दौरान लीडर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन की अध्यक्ष मोनी रानी और एस. के. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के अध्यक्ष एस. के. मंडल ने अपने संबोधन में संस्थान के उद्देश्यों, मूल्यों और भविष्य की योजनाओं को साझा करते हुए कहा कि इन प्रयासों का मकसद युवाओं को आधुनिक, रोजगारोन्मुखी एवं सुलभ शिक्षा उपलब्ध कराना है, जिससे बिहार के छात्रों को बाहर जाने की आवश्यकता न पड़े।
इन संस्थानों में ANM, GNM, B.Sc. Nursing, Post Basic B.Sc. Nursing, DMLT, BMLT, BPT, BHM, BOT, DOTA, DOA, DEC, Dresser, BBA, BCA, MBA, MCA, BMC, B. Pharma, D. Pharma एवं पॉलिटेक्निक जैसे रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं। वहीं लीडर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, समस्तीपुर में भी ANM, GNM और B.Sc. Nursing कोर्स उपलब्ध हैं। शिक्षा हब बनने की ओर समस्तीपुर इस नई शाखा कार्यालय और करियर काउंसलिंग सेंटर की स्थापना से न सिर्फ समस्तीपुर बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को भी नजदीक ही मार्गदर्शन एवं शैक्षणिक सुविधाएं मिलेंगी। यह पहल समस्तीपुर को शिक्षा के एक उभरते हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
एस. के. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स और लीडर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन की यह पहल बिहार के शिक्षा क्षेत्र में एक नई ऊर्जा और दिशा देने वाली साबित हो रही है, जिससे राज्य के हजारों विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर किया जा सकेगा।
वाइट : एसके मंडल ,ग्रुप ऑफ कृष्णा इंस्टीट्यूट,चेयर मेन
0
Report
MKMukesh Kumar
FollowAug 02, 2025 14:31:07Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 02-08-2025
SLUG - DM_IN_ACTION
A.INTRO - जहानाबाद में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने शनिवार को काको नगर पंचायत के डायरिया प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गंदगी और नल-जल योजना के खराब क्रियान्वयन को देखकर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और पीएचईडी के जूनियर इंजीनियर सहित कई अधिकारियों को फटकार लगाई। डीएम ने मोहल्लों में फैली गंदगी, क्षतिग्रस्त पाइपलाइन और नल जल आपूर्ति को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब-तलब किया। उन्होंने निर्देश दिया कि नल-जल योजना की आपूर्ति तुरंत दुरुस्त किया जाए और प्रभावित क्षेत्रों में क्लोरीन की मात्रा नियमित रूप से मिलाई जाए। नगर पंचायत को निर्देश दिया कि पूरे क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जाए साथ ही स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि डायरिया के हर मरीज की निगरानी सुनिश्चित हो। डीएम अलंकृता पांडेय ने कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द गंदगी और जल संकट की समस्या का समाधान किया जाए। निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ सिविल सर्जन, पीएचईडी के अधिकारी,बीडीओ, नगर पंचायत के कर्मी और प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि काको बाजार के कुरैशी मोहल्ला, कोइरी टोला, पासवान टोली सहित कई इलाकों में डायरिया फैल चुका है। अब तक एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत की अपुष्ट सूचना है, जबकि दर्जनों लोग इलाजरत हैं।
Byte - अलंकृता पांडेय,डीएम,जहानाबाद
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 02, 2025 14:30:53Kota, Rajasthan:
कोटा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहुंचे लाडली बहनों के बीच
लाडली बहनों के साथ स्पीकर बिरला मना रहे हैं रक्षाबंधन का पर्व
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी है कार्यक्रम में मौजूद
बपावर कला कस्बे में हो रहा है कार्यक्रम का आयोजन
बिरला ने दिया था लाडली बहनों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाने का वादा
एंकर : कोटा दौरे पर मौजूद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज सांगोद विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर लाडली बहनों से राखी बंधवाई और उनको आशीर्वाद दिया। इस दौरान कार्यक्रम ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर भी मौजूद रहे। स्पीकर बिल्ला को राखी बांधने के लिए विधानसभा क्षेत्र महिलाएं और छोटी बच्चियों सुबह से ही उनका बेसब्री से इंतजार कर रही थी। इसके पहले स्पीकर बिरला का पूरे रास्ते में जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद बिरला कार्यक्रम स्थल में पहुंचे जहां पर उन्होंने आज के दौर में नारियां किस तरह से देश के विकास और सुरक्षा में अपनी भागीदारी निभा रही है। इसके बारे में सभी को जानकारी दी। इसके बाद कार्यक्रम स्थल में पहुंची लाडली बहनों से राखियां बंधवाई और उनको उपहार भी दिए। इस दौरान स्पीकर बिरला को वीरांगना मधुबाला ने भी राखी बांधी और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
बाइट : ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष
बाइट : हीरा लाल नागर, ऊर्जा मंत्री
बाइट : मधुबाला, वीरांगना
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 02, 2025 14:30:45Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज सचिवालय में विधाधर नगर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक ली,,,,,, बैठक में नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण, जलदाय विभाग, मेडिकल, मेट्रो, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, वन विभाग, आरआईआईसीओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए,,,,,बैठक में बारिश के कारण उत्पन्न समस्याओं जैसे जलभराव, सड़कों की क्षति, सीवर लाइन डैमेज, नालों की सफाई एवं जल निकासी के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई,,,,, उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी वार्डों एवं मुख्य मार्गों पर त्वरित सफाई कार्य किए जाए,,,,,उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट्स, सामुदायिक भवन, सीवर लाइन शिफ्टिंग, सड़क निर्माण, नाला सफाई, स्कूल व आंगनबाड़ी मरम्मत एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी योजनाएं लंबित हैं,,,,, बैठक में नाड़ी फाटक, सीतावाली फाटक, हसनपुरा घाटी, अम्बाबाड़ी सब्ज़ी मंडी, वीकेआई क्षेत्र, नीवास रोड, सीकर रोड, सूरज नगर, गोकुल विहार आदि स्थानों पर चल रहे विकास कार्यों और बाधाओं की समीक्षा की गई,,,,, उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि “जनता की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,,,,, सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ओर जनता को राहत देन का काम करे,,,,,बैठक में यह भी तय किया गया कि जिन योजनाओं को बजट में स्वीकृति मिल चुकी है, उनकी प्रगति की रिपोर्ट आगामी मीटिंग्स में प्रस्तुत की जाएगी,,,,,
0
Report
PPPrakash Pandey
FollowAug 02, 2025 14:30:37Mau, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- मऊ में बड़े पैमाने पर चल रहे धर्मांतरण के खेल का खुलासा हुआ है
CLOSE PTC- पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है...साथ ही मौके से धार्मिक सामग्री भी बरामद की है
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 02, 2025 14:30:26Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB
FEED ON 2C
SLUG- 0208ZTJALG_GOLD_PRIZE
Assigned by -
Date- 02-08-25
File _VDO4 Photo
Byte -1
जळगाव ब्रेक
जळगावच्या सराफ सोन्या चांदीच्या दरात पुन्हा मोठी वाढ झाली आहे
सोन्याच्या दरात तब्बल १ हजार ६०० रुपयांनी तर चांदीच्या दरात एक हजार रुपयांची वाढ झाली आहे
सोन्याचे दर जीएसटी सह 1 लाख 2 हजार 500 रुपयांवर पोहोचले आहे.
तर चांदीचे दर जीएसटीसह 1 लाख 15 हजार रुपयांवर पोहोचले आहे.
अमेरिकेने जे टेरीफ ते लागू केले आहे, त्याचा सोन्या आणि चांदीच्या दरावर मोठा परिणाम ज्याचे सराफ व्यावसायिक यांचे म्हणणे आहे..
बाईट _सराफ व्यावसायिक..
0
Report
MSManish Sharma
FollowAug 02, 2025 14:30:13Aligarh, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग अलीगढ़ --*
टोल प्लाजा पर दबंगों ने कार सवार के साथ की मारपीट,
गाड़ी में तोड़फोड़ और मारपीट का वीडियो आया सामने,
पीड़ित कार सवार ने इगलास पुलिस को लिखित में दी शिकायत,
इगलास पुलिस ने दबंग हमलावरों में से एक अभियुक्त किया गिरफ्तार,
अन्य हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस,
जवार टोल प्लाजा पर हुई थी घटना,
अलीगढ़ की इगलास थाना पुलिस ने मुरसान मोड़ से एक अभियुक्त किया गिरफ्तार, भेजा जेल।
0
Report
Maharajganj, Uttar Pradesh:
महराजगंज रायबरेली।
महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के बरहुवा गांव में शनिवार की दोपहर घर के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के परिवार में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मारपीट में एक पक्ष से दिनेश कुमार निर्मल पुत्र स्व राम औतार व मायके आई उसकी पांच माह की गर्भवती बहन लक्ष्मी पत्नी प्रदीप व दूसरे पक्ष से गुड़िया पत्नी रमेश कुमार घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दिनेश व उनकी बहन को अस्पताल पहुंचाया। मामले में कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि बंटवारे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है।
1
Report
BBBindu Bhushan
FollowAug 02, 2025 14:19:31Madhubani, Bihar:
0208 ZBJ MDB MURDER R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी में मामूली विवाद में भाई ने चचेरे भाई की चाकू मारकर की हत्या,घटना मधवापुर थाना के बिहारी गांव की है।पुलिस ने आरोपी राजीव मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है।पेशाब करने को लेकर हुई विवाद में की हत्या,
बिहारी गांव के बैंक चौक पर पेशाब करने के मामूली विवाद में खूनी संघर्ष हो गया। सिरफिरे युवक ने अपने ही चचेरे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दिया।
मृतक की पहचान 45 वर्षीय जीवछ मुखिया के रूप में किया गया है। वही घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान बेचन मुखिया के पुत्र *राजीव मुखिया उर्फ छोटन मुखिया के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया गया कि पेशाब करने को लेकर दोनों पक्षों में मामूली विवाद हुआ। लेकिन आरोपी राजीव मुखिया ने गुस्से में आकर अपने ही चचेरे भाई जीवछ मुखिया पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर मधवापुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी राजीव मुखिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है।
घटनास्थल पर FSL की टीम भी पहुंच गई है और साक्ष्य संकलन में जुटी है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की भी जांच की जा रही है।बहरहाल युवक की मौत से परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है और इलाके में तनाव और दहशत बना हुआ है।
बाइट मृतक का भाई
7
Report
DGDeepak Goyal
FollowAug 02, 2025 14:19:22Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-OFC
___
Anchor::अब प्रदेशवासियों को अवकाश के दिन भी रजिस्ट्री करवाने की सुविधा मिलेगी। पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग ने जनसुविधा के मद्देनजर बड़ा निर्णय लिया है, जिसके तहत अब हर शनिवार और रविवार को भी रजिस्ट्री कार्य किया जा सकेगा। प्रदेश के 58 सब-उपपंजीयक कार्यालय अब सप्ताहांत (शनिवार-रविवार) पर भी खुले रहेंगे। जयपुर शहर में भी 6 उपपंजीयक कार्यालयों में शनिवार-रविवार को कामकाज होगा। जिससे राजधानी के लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी। महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक शरद मेहरा द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस फैसले से न केवल आमजन को कार्यदिवसों में छुट्टी लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बल्कि संपत्ति पंजीयन से जुड़े कार्यों में भी गति आएगी। पंजीयन विभाग का यह कदम 'ईज ऑफ लिविंग' और 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' की दिशा में एक सराहनीय पहल माना जा रहा है। सप्ताहांत पर कार्यालयों के संचालन से दस्तावेज़ीकरण कार्यों में समयबद्धता सुनिश्चित होगी और नागरिकों को अतिरिक्त सुविधा का लाभ मिलेगा।
6
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowAug 02, 2025 14:19:04Panipat, Haryana:
2 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
नहर में समा गई जिंदगी: डीसी ऑफिस के कर्मचारी की तलाश जारी"
"घूमने निकले थे… मौत करीब से टकरा गई"
पानीपत दिल्ली पैरलल नहर नारायण गांव के पास डीसी ऑफिस में लिफ्ट ऑपरेटर व चपरासी पद पर कार्य कर रहे दो युवक गाड़ी समेत नहर में जा गिरे। अचानक से सामने से आ रहे ट्रैक्टर से बचने के चक्कर मे गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से गाड़ी नहर में जा गिरी।
इस हादसे में लिफ्ट ऑपरेटर पवन को बचा लिया गया है जबकि साहिल की तलाश जारी है।
मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारी ने बताया कि पानीपत डीसी ऑफिस में साहिल व पवन कार्य करते हैं जोकि गाड़ी समेत नहर में गिर गए हैं। पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि हादसा सामने से आ रहे वाहन के कारण हुआ थे।पुलिस ने जानकारी दी कि पवन नामक युवक को बचा लिया गया है वहीं दूसरे की तलाश जारी है ।पुलिस ने बताया कि साहिल डीसी ऑफिस में चपरासी व पवन लिफ्ट ऑपरेटर के पद पर कार्य करते है।
लिफ्ट का ऑपरेटर पवन ने बताया कि सामने से आयशर ट्रैक्टर आ रहा था उससे बचने के चक्कर में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया जिस गाड़ी सीधी नहर में गिर गई। पवन बताया कि दो आदमी ने मुझे बचाया जैसे ही नहर में गाड़ी गिरी खिड़की खोलकर दोनों हाथ बाहर निकाले। पवन ने बताया कि आफिस की छुट्टी के चलते घूमने निकले थे।पवन ने बताया कि साहिल को गाड़ी की रफ्तार कम करने के लिये कहा था।
बाइट पुलिस कर्मचारी
बाइट पवन लिफ्ट ऑपरेटर
5
Report
RMRAHUL MISHRA
FollowAug 02, 2025 14:18:55Noida, Uttar Pradesh:
मणि शंकर अय्यर हमेशा से विवाद पद बयान देते हैं कांग्रेस ने संसद में शशि थरूर को बोलते नहीं दिया मणि शंकर अय्यर की आदत है विवाद असाफात बयान देने की कब तक पाकिस्तान के समर्थन में आतंकियों की बात करते रहोगे मणिशंकर अय्यर जी
योगेंद्र चंदोलिया byte bjp mp
6
Report