Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Satara415001
कास पठार पर ई-व्हीहिकल सफारी शुरू, प्रदूषणमुक्त पर्यटन का नया दौर
TTTUSHAR TAPASE
Sept 29, 2025 04:02:17
Satara, Maharashtra
TUSHAR TAPASE 3 FILES SLUG NAME -SAT_E_VEHICLE सातारा – जागतिक पर्यटन दिनानिमित्त कास पुष्प पठारावर शिक्षण आयुक्त महाराष्ट्र राज्य पुणे सचिंद्र प्रताप सिंह यांच्या हस्ते ई-व्हेहिकल सफारी गाडीचे उद्घाटन करण्यात आले.यामुळे जागतिक वारसास्थळ असणाऱ्या कास पठारावर प्रदूषणमुक्त सफारीचा पर्यटकांना आनंद घेता येणार आहे
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammad Khan
Sept 29, 2025 05:50:31
Bhilwara, Rajasthan:जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 धार्मिक मंच पर भजन गायक अर्जुन राणा का संदेश: अश्लीलता के खिलाफ मर्यादा की अपील। शम्भूगढ़ा: प्रसिद्ध भजन गायक अर्जुन राणा ने हाल ही में जयनगर में एक धार्मिक मंच से अपने भजन के माध्यम से एक सांस्कृतिक और धार्मिक मर्यादा बनाए रखने का महत्वपूर्ण संदेश दिया है। उनका यह कदम धार्मिक आयोजनों में बढ़ते हुए अश्लील डांस के चलन के खिलाफ था, जिसका उद्देश्य भक्ति भाव और मर्यादा को पुनर्जीवित करना है। अर्जुन राणा ने स्पष्ट किया कि उनका संदेश किसी भी प्रकार के नृत्य या संगीत को बंद करवाने के लिए नहीं है, बल्कि अश्लीलता के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि भजन और धार्मिक गायन का एकमात्र उद्देश्य धर्म और भक्ति भाव को जागृत करना है। उन्होंने कला रूपों जैसे नृत्य, वादन और गायन का सम्मान करते हुए कहा कि मर्यादित कपड़ों और भावपूर्ण प्रस्तुति के साथ ही प्रस्तुत किया जाना चाहिए, ताकि धार्मिक मंच की गरिमा बनी रहे। धमकियाँ और संघर्ष इस साहसिक कदम के बाद, अर्जुन राणा को गंभीर धमकियों और झूठे मुकदमों का सामना करना पड़ा। उनका यूट्यूब चैनल भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। उन्हें अपने गाने को हटाने के लिए 1 लाख रुपये का बड़ा ऑफर भी दिया गया, जिसे उन्होंने तुरंत ठुकरा दिया। अपने अडिग संकल्प को व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने ये भजन धर्म के लिए गाया है, पैसा नहीं महत्वपूर्ण है।” समाज का मिला समर्थन अर्जुन राणा के इस स्टैंड को समाज के कई प्रतिष्ठित धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों का समर्थन मिला है। इनमें श्याम गुर्जर गुवारडी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, शिव सेना, करनी सेना, और भीलवाड़ा के स्थानीय और राष्ट्रीय संगीत संस्थान प्रमुख हैं। भीलवाड़ा से संगीत संस्थान भीलवाड़ा के जगदीश जागा ने विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, और समस्त सनातन प्रेमी कलाकारों के साथ मिलकर राणा के समर्थन में ज्ञापन दिया। इस पहल में श्याम गुर्जर गुवारड़ी (सूवाना उपप्रधान), नारायण भदाला, मेवाड़ के सिंगर जगदीश वैष्णव, प्रेम शंकर जाट आदि ने विशेष सहयोग दिया। अर्जुन राणा का यह कदम धार्मिक आयोजनों में कला और भक्ति के बीच संतुलन बनाने के लिए एक प्रेरक उदाहरण है। समाज और धर्म प्रेमियों से अपील की गई है कि वे राणा का समर्थन करें और सनातन धर्म की संस्कृति और भक्ति भाव को सुरक्षित रखने के लिए धार्मिक आयोजनों में मर्यादा बनाए रखने में सहयोग करें। बाईक गायक कलाकार अर्जुन राणा
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Sept 29, 2025 05:50:15
Delhi, Delhi:स्लग :- दिल्ली के कुड़े के अम्बार पर चली विदेशी नागरिक की झाड़ू। एंकर: दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा के वज़ीराबाद इलाके में यमुना पुस्ता बांध पर फैली गंदगी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। बदबू और कूड़े के ढेर के बीच राहगीरों को निकलना मुश्किल हो रहा है। इसी बीच एक विदेशी नागरिक ने यहां आकर सफाई कर एक अनोखी मिसाल पेश की है। वीओ 1: तस्वीरें हैं दिल्ली के वज़ीराबाद इलाके की… यमुना पुस्ता बांध के पास 9 नंबर गली के बाहर सालों से कूड़े का अम्बार लगा हुआ है। कूड़े से उठती दुर्गंध और मच्छरों के कारण यहां से गुजरना लोगों के लिए दिक्कत भरा हो गया है। निगम की ओर से हर दूसरे दिन सफाई करवाई जाती है लेकिन कुछ लोग घर का कचरा फिर से यहीं डाल देते हैं। वाकथरु / सफाई अभियान चलाते हुए। वीओ 2: वजीराबाद को साफ व स्वछ रखने के लिए सर्बिया से आए विदेशी नागरिक लजार ने यहां पहुंचकर खुद झाड़ू उठाई और सफाई शुरू कर दी। उन्होंने कूड़े के ढेर को साफ किया और वहीं पौधारोपण कर स्वच्छता का संदेश दिया। लजार का कहना है कि उन्होंने सबसे पहले गुरुग्राम में सफाई अभियान शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग जगहों पर समय-समय पर इस तरह के अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना शुरू किया। बाईट / 121 / लजार विदेसी नागरिक वीओ 3: स्थानीय निवासी कासिफ कुरैशी लंबे समय से इस गली को साफ करने की कोशिश कर रहे हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसी वीडियो को देखकर सर्बिया से आए लजार यहां पहुंचे और कासिफ के साथ मिलकर सफाई अभियान में शामिल हुए। लजार ने कहा कि स्वच्छता अभियान केवल सरकार का काम नहीं बल्कि समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि घर का कचरा सड़क या पुस्ता पर न डालें और मिलकर इलाके को साफ-सुथरा रखें। बाईट / 121 / कासिफ कुरेशी व स्थानीय निवासी वीओ 4: वहीं स्थानीय लोग भी अब इस पहल से प्रेरित हो रहे हैं। उनका कहना है कि यदि एक विदेशी आकर सफाई कर सकता है तो हमें भी अपने इलाके को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी उठानी चाहिए।विदेशी नागरिक लजार की यह पहल न सिर्फ वज़ीराबाद के लोगों को बल्कि पूरे शहर को यह सोचने पर मजबूर करती है कि सफाई सिर्फ दूसरों का नहीं, हम सबका दायित्व है। रिपोर्ट /नसीम अहमद Zee मीडिया वज़ीराबाद उत्तरी दिल्ली
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 29, 2025 05:50:03
Bhilwara, Rajasthan:लोकेशन रायला स्थानीय संवाददाता राजेंद्र कुमार धनोपिया मोबाइल नंबर 7976014148 रायला। निकटवर्ती आसींद तहसील के ईरांस ग्राम सहित आसपास के कई गांवों में लंपी वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दर्जनों मवेशी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। विशेषकर गाय और उनके बछड़े इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। पशुपालकों ने मुकेश जाट बताया कि बीमार पशुओं के इलाज के लिए उप पशु चिकित्सालय ईरांस में कोई व्यवस्था नहीं है। एलएसए तक मौजूद नहीं होने से अस्पताल खुलने का नाम नहीं ले रहा। मजबूरन ग्रामीणों को पशु मोबाइल वैन 1962 पर कॉल करना पड़ता है, लेकिन वैन आने के बाद भी केवल इंजेक्शन ही उपलब्ध कराए जाते हैं। ज़रूरी दवाइयां न होने से बीमार मवेशियों का सही इलाज नहीं हो पा रहा । ईरांस निवासी जाट की 36 माह की गाय लंपी से गंभीर रूप से पीड़ित है, वहीं नंदराम जाट और सुरेश सहित कई पशुपालक निजी स्तर पर इलाज करा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि 50–60 पशुपालक इलाज के लिए भटक रहे हैं, लेकिन पशु चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से ठप है। सरकार पशुओं के बीमारी से बचाव हेतु कई प्रयास किए जा रहे हे लेकिन धरातल पर किसानों समय पर पशुओं के इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार लंपी वायरस से संक्रमित पशुओं में तेज बुखार, शरीर पर गांठ, फोड़े, मुंह लाल होना, नाक बहना, पैरों में सूजन, लंगड़ापन, भूख और दूध उत्पादन में कमी जैसे लक्षण पाए जाते हैं। समय पर इलाज और टीकाकरण से पशु स्वस्थ हो सकते हैं, अन्यथा मौत भी हो सकती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत संज्ञान लेकर दवाइयों और चिकित्सकों की उचित व्यवस्था करे, ताकि मवेशियों की जान बचाई जा सके।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 29, 2025 05:49:54
Karauli, Rajasthan:सातवें सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक, करौली। माली–सैनी–कुशवाहा समाज के आगामी सातवें सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों की रूपरेखा तय करने के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले विकास संस्थान करौली के छात्रावास परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष प्रेमसिंह माली ने की। उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में सामूहिक विवाह जैसे आयोजन न केवल आर्थिक विषमता को कम करते हैं, बल्कि पारस्परिक सहयोग और सामाजिक एकजुटता को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने समाजजनों और भामाशाहों से छात्रावास निर्माण तथा सम्मेलन के सफल संचालन के लिए तन-मन-धन से सहयोग देने और विवाह योग्य जोड़ों का अधिक से अधिक पंजीयन कराने की अपील की।
3
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 29, 2025 05:49:37
Ujjain, Madhya Pradesh: श्रद्धालु निश्चिंत रहें… गरबा हो या देर रात वापसी, उज्जैन पुलिस 112 पर घर तक पहुंचाएगी - एसपी उज्जैन नवरात्रि पर महिला सुरक्षा पर फोकस… शक्ति मोबाइल और बाइक रैली नवरात्रि का पर्व, मां दुर्गा की भक्ति और श्रद्धा का महापर्व। माता के प्राचीन मंदिरों और भव्य पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। इस आस्था को सुरक्षित बनाने का जिम्मा उठाया है उज्जैन पुलिस ने। नवरात्रि को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित बनाने के लिए पुलिस ने जिलेभर में डेढ़ हजार से ज्यादा जवान तैनात किए हैं। उज्जैन में नवरात्रि पर्व पर हरसिद्धि, चामुंडा, भूखी माता और नगरकोट माता जैसे प्राचीन मंदिरों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। शहरभर में दुर्गा पंडाल सजाए गए हैं और नौ दिनों तक भक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उज्जैन पुलिस ने सख्त और व्यापक इंतजाम किए हैं। एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पाराशर के अनुसार, उज्जैन शहर और ग्रामीण इलाकों में कुल 1500 पुलिस बल तैनात किया गया है। मंदिरों, पंडालों और गरबा आयोजनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए लगातार रैंडम चेकिंग की जा रही है। महिला सुरक्षा पर भी खास ध्यान दिया गया है। शक्ति मोबाइल और महिला टीम रातभर शहर की सड़कों पर गश्त कर रही है। महिला सुरक्षा और जागरूकता को लेकर उज्जैन पुलिस ने विशेष अभियान भी शुरू किया है। महिला पुलिस अधिकारियों ने बाइक रैली निकालकर यह संदेश दिया कि – “मां की भक्ति के इस पर्व पर महिलाएं सुरक्षित हैं।” एक्सटेंशन एसपी प्रदीप शर्मा- नवरात्रि पर्व पर किसी भी महिला या श्रद्धालु को कार्यक्रम के दौरान या उसके बाद घर जाने में कोई दिक्कत आती है तो वे तत्काल डायल 112 पर कॉल करें। पुलिस न सिर्फ मौके पर मदद करेगी बल्कि सुरक्षित घर पहुंचाने की जिम्मेदारी भी लेगी। बाइट - एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पाराशर एक्सटेंशन - एसपी प्रदीप शर्मा 112 पर बाइट - गरबा सुरक्षा पर लोगों की बाइट
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 29, 2025 05:49:29
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 जैसलमेर जिले के लखा में सातवें दिन भी धरना जारी, घायल वीरमसिंह के समर्थन में शिव विधायक रविन्द्रसिंह भाटी और RLP नेता थानसिंह डोली ने धरना स्थल पर गुजारी रात, हाइटेंशन तारों की चपेट में आए घायल विरमसिंह का जोधपुर MDM अस्पताल में इलाज जारी, तीसरे दौर की वार्ता रही नाकाम –कंपनी अधिकारी और प्रशासन पहुंचे मौके पर, धरना स्थल पर पूर्व विधायक रूपाराम मेघवाल, फतेहगढ़ प्रधान जनकसिंह भाटी सहित कई नेता पहुंचे। आर्थिक सहायता के रूप में 1 करोड़ रुपए की मांग पर अड़े परिजन व ग्रामीण फिलहाल धरना जारी। जैसलमेर जैसलमेर जिले के लखा गांव में निजी कम्पनी के खिलाफ चल रहा ग्रामीणों का आंदोलन लगातार जारी है। सातवे दिन भी गांव के बाहर कम्पनी के गेट के सामने बड़ी संख्या में ग्रामीण डटे रहे। 19 सितम्बर को हाइटेंशन तार की चपेट में आने से घायल हुए गांव के वीरमसिंह का इलाज फिलहाल जोधपुर के MDM अस्पताल में चल रहा है। इस पूरे मामले में घायल वीरमसिंह के बेटे पारेश्वर सिंह राजपुरोहित ने थानाधिकारी झिनझिनयाली को लिखित निवेदन सौंपा है। इसमें साफ कहा गया है कि – 19 सितम्बर को दोपहर करीब 2 बजे मेरे पिता वीरमसिंह पुत्र जीवराजसिंह गांव लखा स्थित घर से खेत पर पशुओं का चारा लेने जा रहे थे। रास्ते में हाईटेंशन तार डालने वाली कंपनी ने लापरवाही से खुले तार जमीन से कुछ ऊंचाई पर छोड़ दिए थे। कंपनी ने न तो सुरक्षा के लिए कोई बैरक लगाया और न ही कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौके पर खड़ा किया। इसी कारण मेरे पिताजी की मोटरसाइकिल उन तारों से टकरा गई और वे गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए। उनके सिर व शरीर पर घातक चोटें आई हैं और वर्तमान में वे जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। कंपनी की इस लापरवाही से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।” वही धरना स्थल पर रविवार की रात शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी और RLP नेता थानसिंह डोली ने ग्रामीणों के साथ समय बिताया। दोनों नेताओं ने रात यहीं गुजारकर आंदोलन को मजबूत करने का संदेश दिया। उनके साथ पूर्व विधायक रूपाराम मेघवाल, फतेहगढ़ प्रधान जनकसिंह भाटी सहित कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे और ग्रामीणों की मांगों को जायज ठहराते हुए सरकार और प्रशासन पर त्वरित कार्रवाई का दबाव बनाने की बात कही वही धरना खत्म कराने के लिए प्रशासन और कंपनी अधिकारियों ने अब तक तीन दौर की बातचीत की है। लेकिन ग्रामीणों की ओर से उठाई जा रही आर्थिक सहायता और जवाबदेही की मांग पर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने से वार्ता बेनतीजा रही। सोमवार शाम हुई बातचीत में भी प्रशासनिक अधिकारी और कंपनी प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे, लेकिन समझौता नहीं हो पाया। ग्रामीणों का कहना है कि घायल वीरमसिंह को गंभीर चोटें आई हैं और उसका जीवन अब सामान्य नहीं रह सकता। ऐसे में उसके परिवार के भरण-पोषण और भविष्य को देखते हुए कम से कम 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए। साथ ही कंपनी की लापरवाही को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। धरना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि जब तक लिखित समझौता नहीं होगा और सहायता राशि घोषित नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा। बाइट - थानसिंह डोली, RLP नेता
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 29, 2025 05:48:05
Bhilwara, Rajasthan:लोकेशन रायला स्थानीय संवाददाता राजेंद्र कुमार धनोपिया मोबाइल नंबर 7976014148 रायला रायला। आर्य समाज भवन में गोमाबाई निःशुल्क नेत्र परिक्षण एव मोतिया बिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन। सामरिया नर्सिंग होम के डा रमेश चंद सामरिया पूर्व सीएमएचओ के द्वारा किया गया। शिविर कार्यक्रम में रायला क्षेत्र के आस पास रहने वाले शिविर में 98 मरीजों के आंखों का रजिस्ट्रेशन हुआ। जिसमे से 37 मरीजों को ऑपरेशन के लिए भर्ती किया जाएगा जिनका ऑपरेशन गोमाबाई नेत्रालय चिकित्सालय में बुधवार 1 अक्टूबर को निःशुल्क किया जाएगा जिसके साथ निशुल्क दवाइया भी वितरित की जाएगी। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अक्षय त्रिपाठी,जिला कांग्रेस किसान अध्यक्ष राजेश चौधरी सामाजिक कार्यकर्ता जेपी जाट के साथ ही नवग्रह आश्रम के संस्थापक हंसराज चौधरी व अल्प संख्यक जिला प्रभारी इकबाल खां की मौजूदगी में फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर को सफल बनाने में सहयोग करने वाले इस मौके पर छोटू सिंह, मुन्ना नीलगर, ललित जीनगर, अविनाश शर्मा,रामेश्वर सोलंकी,सावंत खा,गोपाल वर्मा,लादू मेघवंशी,राकेश कोगटा,रामपाल गग्गड़,लादू खटिक,तारा चंद खटिक,अरुण देराश्री,सोनू खा,आरिफ मोहम्मद व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Sept 29, 2025 05:47:25
Hapur, Uttar Pradesh:हापुड़ में नगर कोतवाली पुलिस और बाबूगढ़ थाने की पुलिस ने दो अलग-अलग क्षेत्रों से लाखों रूपये की आतिशबाजी को पकड़ा है. पकड़ी गई यह आतिशबाजी दीवाली पर दिल्ली-एनसीआर में चोरी-छिपे बेची जानी थी. पुलिस ने आतिशबाजी के 70 कार्टून सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि जसरूपनगर स्थित एक मकान में अवैध तरीके से आतिशबाजी का भंडारण किया जा रहा है. सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने मकान में छापेमारी की. यहां से पुलिस ने 25 वर्षीय आकाश और आदर्श कालौनी निवासी 28 वर्षीय मोहित को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मकान से छापेमारी के दौरान आतिशबाजी के 50 कार्टून भी जब्त किये हैं. पूछताछ के दौरान पकड़े गये युवकों ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में दीपावली के त्यौहार पर इस आतिशबाजी को मुनाफे के लिए चोरी-छिपे बेचा जाना था. पकड़ी गई आतिशबाजी की कीमत करीब 7 लाख रूपये बताई जा रही है. वहीं, थाना बाबूगढ़ पुलिस ने भी एक मकान पर छापेमारी के दौरान अवैध रूप से पटाखों के भंडारण को पकड़ा है. यहां से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये पटाखों की कीमत करीब 3 लाख रूपये बताई जा रही है. दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री के लिए आतिशबाजी का भंडारण किया गया था. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आतिशबाजी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. सिर्फ ग्रीन पटाखे को लेकर ही अनुमति दिये जाने पर निर्णय चल रहा है.
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Sept 29, 2025 05:47:15
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top