Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sitapur261001
सीतापुर ब्रेक: बजरंग दल के धरने के बीच स्कूल पर मान्यता रद्द की मांग
RDRAJKUMAR DIXIT
Sept 29, 2025 05:47:15
Sitapur, Uttar Pradesh
सीतापुर ब्रेक छात्रों से आई लव मोहम्मद लिखने के मामले में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता विद्यालय के बाहर धरने पर बैठे। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी प्रबंधक सहित तीन लोगों को जेल भेज कर कार्रवाई लेकिन बजरंग दल के लोगों का कहना है की स्कूल को हमेशा के लिए बंद किया जाए और स्कूल की मान्यता रद्द की जाए स्कूल में बच्चों को गलत तरीके से शिक्षा दी जा रही है जिस तरह से हमारे हिंदू बच्चों को आई लव मोहम्मद लिखवाया गया वह बिल्कुल गलत था हम सभी उसका विरोध करते हैं जब तक न्याय नहीं मिलेगा हमारा ऐसे ही प्रदर्शन जारी रहेगा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AOAjay Ojha
Sept 29, 2025 07:33:48
Banswara Rural, Rajasthan:नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले के सबसे बड़े महात्मा गांधी चिकित्सालय के पीएमओ कक्ष मे आज बांसवाड़ा क्रिकेट संघ के सचिव मनीष देव जोशी और अंडर 16 के खिलाडी धरने पर बैठ गए, सचिव और खिलाड़ियों क़ो धरने पर बैठा देख हॉस्पिटल प्रसाशन हरकत मे आया और पीएमओ और अन्य चिकित्सक सचिव के पास पहुचे और धरना ख़त्म करवाया। बांसवाड़ा क्रिकेट संघ के सचिव मनीषदेव जोशी ने बताया की पीएमओ के चेम्बर मे धरना थक हार कर दिया गया है,जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता मे एक पैरामीटर तय है,की आपको बच्चों का फिजिकल फिटनेस कराकर लाना है,जब सरकार और राजस्थान क्रिकेट बोर्ड के ऐसे दिशा निर्देश है की वो टेस्ट आपके जिला चिकित्सालय से कराकर लाना है। जब यह टेस्ट इन चिकित्सकों क़ो करने है तो इन्होने केवल बच्चों के एक्सरे कर के इतिश्री कर ली है और आज पांच दिन से परेशान कर रहे है। जिले के दूर इलाके से बच्चे भूके प्यासे आ रहे है पर यहां कोई बच्चों का रिपोर्ट करने क़ो तैयार नहीं है। और तो और इन 16 बच्चो क़ो घंटो बैठाये रखा। वही इस मामले मे पीएमओ ने कहा है की हमारे पास रेडियोलोजीस्त पोस्टेड नहीं है फिर भी हम इन बच्चों की समस्या का समाधान करा रहे है। आपको बता दे की एमजी हॉस्पिटल की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, रोजाना मरीजों क़ो भी यहां इलाज के लिए परेशान होना पड़ता है। 1 - वीओ - धरना 2 - बाइट - मनीष देव जोशी - सचिव जिला क्रिकेट संघ ( ब्लु शर्ट पहनें हुए) 3 - बाइट - डॉ दिनेश माहेश्वरी -पीएमओ एमजी हॉस्पिटल ( चेक्स शर्ट पहने हुए
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 29, 2025 07:33:18
Jodhpur, Rajasthan:बालेसर : जोधपुर जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज इनफॉर्मर:लक्ष्मण दान चारण M : 9983952115 @LaxmanDanchara1 _बालेसर जोधपुर स्थापना से पहले का करीब 300 वर्ष पुराना मां चामुंडा माता का मंदिर बालेसर कस्बे में श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। इस मंदिर में निरंतर प्रज्ज्वलित रहने वाली अखंड दिव्य ज्योति हर भक्त को अलग ही अनुभव कराती है। हजारों श्रद्धालु यहां मनोकामना पूर्ण करने के लिए आते हैं। मंदिर का इतिहास हजारों वर्ष पुराना है। महंत महाबलवीर गिरी के शिष्य खेत गिरी के अनुसार, मंडोर साम्राज्य के प्रतिहार शासक सूरसिंह के पुत्र राणा उगम सिंह इंदा ने विक्रम संवत 1306 में कंटालिया गांव (वर्तमान कुई इंदा) बसाया था,जो जोधपुर की स्थापना से भी पुराना है। इस क्षेत्र में मां चामुंडा का एक छोटा मंदिर था, जहां एक कैर के पेड़ के नीचे चमत्कारिक मूर्ति थी। बताया जाता है कि आकाशीय गर्जना के साथ स्वतः भूमि से प्रकट हुई थी। इस मूर्ति पर विक्रम संवत1119 का आलेख अंकित है। राणा उगम सिंह इंदा स्वयं इस मंदिर की पूजा-अर्चना किया करते थे। *बाड़ी का थान नाम से है प्रसिद्ध* बाड़ी का थान नाम से प्रसिद्ध मंदिर को बाड़ी का थान भी कहा जाता है। मंदिर के पुजारी खेतगिरी बताते हैं कि सिंध प्रांत से आए महंत मेघगिरी के उत्तराधिकारी महंत भवानी गिरी ने विक्रम संवत 1750 में मंदिर के चारों ओर मठ का निर्माण किया और ज्वार के बीज बोकर हरी-भरी बाड़ी स्थापित की। चैत्र और आश्विन नवरात्रि के दौरान इस बाड़ी की विशेष पूजा होती है। *अखंड दिव्य ज्योति* मंदिर की अखंड दिव्य ज्योति की परंपरा शुरू से आज तक लगातार जारी है।यह ज्योति बालेसर उपखंड के ढाई असवार गांव यानि बालेसर सत्ता,बालेसर दुर्गावता और कुई इंदा गांव के लोगों के सहयोग से जलती रहती है। *अब तक बारह महंत* अब तक इस मंदिर में 12 महंत गद्दी पर रह चुके हैं, जिनमें महंत मेघगिरी भवानी गिरी, रामगिरी, गुलाब गिरी, मोती गिरी, मंगलगिरी, सूरज गिरी. लिष्मण गिरी, अमृत गिरी, अचलगिरी , गोकुल गिरी शामिल हैं वर्तमान में महंत बलवीर गिरी मंदिर की सेवा कर रहे हैं। *मंदिर का भव्य रूप* मंदिर ने वर्षों में एक भव्य स्वरूप धारण किया है। नवरात्रि के दौरान यहां मेले जैसा वातावरण रहता है, जहां जोधपुर जिले और प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर आते हैं। भामाशाहों और श्रद्धालुओं के सहयोग से यह मंदिर क्षेत्र का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल बन गया है, जो भक्तों को शांति और सुकून प्रदान करता है। 1. महंत खेतपूरी जी महाराज 2. रमेश सांखला श्रद्धालु
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 29, 2025 07:32:45
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- लावारिस मिले नवजात की ईलाज के दौरान हुई मौत, जिला शिशु अस्पताल में चल रहा था ईलाज एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानान्तर्गत डूंगरपुर जिला अस्पताल के गेट पर लावारिस मिले नवजात की ईलाज के दौरान मौत हो गई | चार दिन पहले नवजात जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर मिला था | जिसका जिला शिशु अस्पताल में ईलाज चल रहा था | पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव राजकीय शिशु गृह को सौप दिया है | वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है | बॉडी- डूंगरपुर जिले के राजकीय शिशु गृह के मैनेजर कुलदीप शर्मा ने बताया कि 25 सितम्बर की रात को 3 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुख्य द्वार एक नवजात को छोड़कर चला गया था | सुचना पर पुलिस व शिशु गृह के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और नवजात को जिला शिशु अस्पताल में भर्ती करवाया था | नवजात की हालत नाजुक थी जिसे भर्ती करते हुए ईलाज शुरू किया गया | इधर बीती रात ईलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई | जिस पर उसके शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया | वही सुबह पुलिस मोर्चरी पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव राजकीय शिशु गृह को सुपुर्द किया | वही मैनेजर शर्मा ने बताया कि नगरपरिषद की मदद से नवजात का अंतिम संस्कार किया जाएगा | इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है | बाईट- कुलदीप शर्मा मैनेजर जिला राजकीय शिशु गृह डूंगरपुर अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Sept 29, 2025 07:32:31
Sri Ganganagar, Rajasthan:SUPER FATS एंकर श्रीगंगानगर जिले के घड़साना दशहरा कमेटी के तत्वावधान में शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम दशहरा ग्राउंड में भव्य दशहरा उत्सव मनाया जाएगा। बाहर से आए कलाकारों द्वारा रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के विशाल पुतले तैयार किए जा रहे हैं। रावण का पुतला 60 फुट ऊंचा जबकि मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले 50-50 फुट ऊंचे बनाए जा रहे हैं। इस बार पुतलों में विशेष आकर्षण के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। रावण की आंखों में अनार लगाए गए हैं, गले में लाइटों का हार सजाया गया है और पुतलों में अलग-अलग प्रकार के पटाखे लगाए जा रहे हैं। दहन के समय यह दृश्य दर्शकों को अनोखा अनुभव देगा। दशहरा कमेटी के संयोजक संदीप ढिल्लों ने बताया कि उत्सव में रामलीला का मंचन भी होगा, जिसके बाद रावण दहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज को बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देना है। बाइट 1 संदीप ढिल्लों दशहरा कमेटी के संयोजक
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 29, 2025 07:32:23
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का विभिन्न मसलो पर बयान गृहमंत्री अमित शाह के नक्सलवाद पर दिए बयान पर कहा- पूर्व निर्धारित योजना है.. युद्ध विराम की कोई बात नहीं है.. जितने भी नक्सलियों ने पत्र लिखा है. जिनका भाव ऐसा है कि बस्तर में वर्तमान में खून खराबा बंद होना चाहिए.. जिनके मन में यह भाव है उनसे मैं कहना चाहता हूं, समय कम है आप आगे बढ़े.. लाल कालीन बिछाकर आपका स्वागत करने तैयार हैं. उस पर चर्चा भी करेंगे.. जंगलों को छोड़कर शहर शह ले रहे नक्सली पर कहा- पिछले दो सालों से जब से वहां पर काम शुरू हुआ था.. उन्होंने नए बेस बनाने की तैयारी की थी. SIA इस पर बहुत अच्छा काम कर रही है.. रायपुर और कोरबा आदि शहरों में ऐसा नेटवर्क मिला है.. इसकी भी पूरी प्रोफाइलिंग करके.. इस नेटवर्क को ध्वस्त करने का काम एजेंसीया कर रही हैं.. शहरी क्षेत्रों में एक्टिविटी बढ़ने पर कहा- 2 साल से यह हैं और एक्टिव बढ़ाने के लिए है.. आप लोगों के माध्यम मैं यह भी निवेदन कर रहा हूं.. कि कोई भी अगर किराएदार है तो उसको पुलिस में सूचना होनी चाहिए.. वह घुस बैठी हूं अब नक्सली का मामला सामने आ रहा है.. जनता से अपील है कि कोई भी पुलिस का ऐप बना हुआ है उस पर रजिस्टर कर दे.. नक्सलियों के पास से सोने की बिस्कुट और कैश बड़ी मात्रा में बरामद होने पर कहा- नक्सलियों की जितने बेस हैं.. सबकी प्रोफाइलिंग की जा रही है.. सब कुछ ठीक किया जाएगा.. नक्सलियों के पास पहुंचने वाला पैसा बहुत कम हो गया है 80% कम हो गया है.. उनके बावजूद उनके पास इतनी राशि है तो कुल मिलाकर कितनी राशि होती होगी.. बाइट- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Sept 29, 2025 07:31:46
Panipat, Haryana:5 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA पानीपत: स्कूल में बच्चों को उल्टा लटकाने का मामला, शिक्षा विभाग ने स्कूल किया सील – प्रिंसिपल व ड्राइवर गिरफ्तार पानीपत। जाताल रोड स्थित सृजन स्कूल में बच्चों को ड्राइवर व प्रिंसिपल द्वारा उल्टा लटकाने का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने तुरंत प्रभाव से स्कूल को ताला लगाकर बंद करवा दिया, वहीं पुलिस ने प्रिंसिपल और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। शिक्षा मंत्री महिपाल डंडा ने मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि, “मेरे संज्ञान में यह मामला आया है। शिक्षा विभाग ने नोटिस भेजकर स्कूल को बंद करवा दिया है। प्रिंसिपल और ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। यदि कोई भी स्कूल बच्चों के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार करेगा, तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बच्चों को उल्टा लटकाना उनकी जान के लिए खतरा हो सकता था।” वहीं पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने भी इस पूरे प्रकरण की कड़े शब्दों में निंदा की है। इस मामले में डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने जानकारी दी कि ड्राइवर ने खुद ही बच्चों को उल्टा लटकाकर वीडियो बनाया और फिर खुद ही उसे वायरल कर दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और प्रिंसिपल व ड्राइवर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बाइट महिपाल ढांडा शिक्षा मंत्री बाइट प्रमोद विज विधायक बाइट सतीश वत्स डीएसपी
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Sept 29, 2025 07:30:32
Panipat, Haryana:5 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA पानीपत: स्कूल में बच्चों को उल्टा लटकाने का मामला, शिक्षा विभाग ने स्कूल किया सील – प्रिंसिपल व ड्राइवर गिरफ्तार पानीपत। जाताल रोड स्थित सृजन स्कूल में बच्चों को ड्राइवर व प्रिंसिपल द्वारा उल्टा लटकाने का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने तुरंत प्रभाव से स्कूल को ताला लगाकर बंद करवा दिया, वहीं पुलिस ने प्रिंसिपल और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि, “मेरे संज्ञान में यह मामला आया है। शिक्षा विभाग ने नोटिस भेजकर स्कूल को बंद करवा दिया है। प्रिंसिपल और ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। यदि कोई भी स्कूल बच्चों के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार करेगा, तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बच्चों को उल्टा लटकाना उनकी जान के लिए खतरा हो सकता था।” वहीं पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने भी इस पूरे प्रकरण की कड़े शब्दों में निंदा की है। इस मामले में डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने जानकारी दी कि ड्राइवर ने खुद ही बच्चों को उल्टा लटकाकर वीडियो बनाया और फिर खुद ही उसे वायरल कर दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और प्रिंसिपल व ड्राइवर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बाइट महिपाल ढांडा शिक्षा मंत्री बाइट प्रमोद विज विधायक बाइट सतीश वत्स डीएसपी
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top