Back
बिलासपुर में ई-रिक्शा बैटरी चोरी: पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार!
Bilaspur, Chhattisgarh
बिलासपुर में ई-रिक्शा बैटरी चोरी करने वाले गिरोह पर सरकंडा पुलिस ने शिकंजा कसते हुए चार आरोपियों रमेश देवांगन, विनय मौर्य, कुश देवांगन और जय प्रकाश ठाकरे को गिरफ्तार किया है। इनसे 30 नग बैटरी और एक चोरी हुआ ई-रिक्शा बरामद किया गया है। रायपुर निवासी जय प्रकाश बैटरियों का खरीदार था। सभी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।जांच की शुरुआत उस वक्त हुई जब एक ई-रिक्शा चालक ने रिक्शा चोरी की शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान सुराग मिला कि कुछ युवक बैटरी बेचने ग्राहक की तलाश में हैं। घेराबंदी कर रमेश देवांगन को हिरासत में लिया गया, जिसने पूछताछ में साथी विनय मौर्य और कुश देवांगन के साथ मिलकर कई इलाकों से ई-रिक्शा की बैटरी चोरी करने की बात कबूली। आरोपियों ने चांटीडीह इलाके से चोरी किए ई-रिक्शा और बैटरियों को छिपाकर रखा था और करीब 15 नग बैटरी जय प्रकाश ठाकरे को रायपुर के गुड़ियारी इलाके में बेच दिए थे। पुलिस ने जय प्रकाश के कब्जे से भी 15 बैटरियां बरामद की हैं। कुल 30 बैटरियों और एक ई-रिक्शा की बरामदगी के साथ लाखों की चोरी का पर्दाफाश हुआ है.......
बाइट–सिद्धार्थ बघेल
सीएसपी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement