Back
दुर्ग प्रशासन ने गणेश उत्सव पर सख्त रुख अपनाया!
HSHITESH SHARMA
Aug 22, 2025 09:02:38
Durg, Chhattisgarh
एंकर- दुर्ग जिले के भिलाई नगर निगम और टाउनशिप क्षेत्र में आगामी गणेश उत्सव दुर्गोत्सव और दशहरे जैसे बड़े धार्मिक आयोजनों को लेकर इस बार जिला प्रशासन सख्त रुख अपनाने जा रहा है सेक्टर-1 से सेक्टर-10 तक प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं से पार्किंग और प्रवेश शुल्क के नाम पर की जाने वाली मनमानी वसूली की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं जिसके बाद अब जिला प्रशासन ने इसके लिए एक कमिटी का गठन किया है जो कि इस मामले की जांच करेगी. वी/ओ-1- दरअसल गणेश और दुर्गा समितियों द्वारा हर साल पूजा पंडाल तैयार किए जाते है तो वही पंडाल में दर्शन करने जाने वाले लोगो से पार्किंग के नाम पर समितियो द्वारा तयः शुल्क लिया जाता है जिसका विरोध करते हुए स्थानीय लोगों ने दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह से की है
वी/ओ-3- इस मामले पर कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कहा है कि नगर निगम को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं बिना उचित पार्किंग व्यवस्था के किसी भी आयोजन को अनुमति नहीं दी जाएगी यदि सड़क पर अनियंत्रित पार्किंग की स्थिति बनती है तो आयोजन की अनुमति तुरंत निरस्त कर दी जाएगी.
बाईट-3- अभिजीत सिंह,कलेक्टर दुर्ग.
5
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MTMD. TARIQ
FollowAug 22, 2025 11:48:48Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक को करंट लग गया। परिजन रेत में दबाकर देसी इलाज करते रहे जिससे उसकी मौत हो गयी।
दरअसल घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव लुकटिहाई निवासी दाताराम घर के पास बांस काट रहा था। इसी दौरान एक बांस अचानक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गया, जिससे दाताराम करंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद युवक मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। यह देख परिजनों व आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने परंपरागत तरीके से उसे रेत में दबाकर इलाज करने की कोशिश की, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते चिकित्सीय सुविधा मिल जाती तो शायद दाताराम की जान बचाई जा सकती थी।
0
Report
SMSURYA MOHANTY
FollowAug 22, 2025 11:48:09Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:-ବେଗୁନିଆକୁ ଏନଏସି ଦାବିରେ ୬ ଘଣ୍ଟିଆ ବେଗୁନିଆ ବନ୍ଦ ଡାକରା ଦେଇଛି ଏନଏସି କ୍ରିୟାନୁଷ୍ଠାନ କମିଟି, ଦୋକାନ ବଜାର ବନ୍ଦ।
0
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowAug 22, 2025 11:48:00Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
बस्तर में शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की हड़ताल का व्यापक असर देखा गया, शासकीय कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से कलेक्ट्रेट कार्यालय जनपद पंचायत कार्यालय पूरी तरह से वीरान रहे, शुक्रवार को शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पुरानी मंडी परिसर में धरना दिया, इसके बाद अधिकारी कर्मचारी रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे यहां फेडरेशन की ओर से मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। फेडरेशन के बस्तर प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि लंबे समय से कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत वेतन विसंगति दूर करने, 30 दिन से अधिक अवकाश की सुविधा और डीए एकमुश्त देने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब तक उसका पालन नहीं हुआ। हाल ही में राज्य सरकार ने डीए तो घोषित किया है, लेकिन इसे नवंबर से लागू करने की बात कही है, जिससे कर्मचारियों में नाराज़गी है। फेडरेशन का कहना है कि 16 जुलाई को भी ज्ञापन दिया गया था और यह आंदोलन उसका द्वितीय चरण है। यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो संगठन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होगा।
बाइट कैलाश चौहान, छत्तीसगढ़ फेडरेशन बस्तर प्रभारी।
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowAug 22, 2025 11:47:27Pali, Rajasthan:
मारवाड़ जंक्शन पाली
इनफॉर्मर सुरेश पवार
जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़
मारवाड़ के आऊवा गांव से रवाना हुआ श्री रामदेव सेवा समिति पैदल रामदेवरा यात्रा संघ
लगातार 17 वर्षों से की जा रही रामदेवरा पैदल यात्रा
जिले के मारवाड़ जंक्शन के ऐतिहासिक आऊवा गांव के श्री रामदेव सेवा समिति संघ के तत्वाधान रामदेवरा दर्शन के लिए पैदल संघ रवाना हुआ,
17वे वर्ष की यात्रा के लिए संघ को गाजे बाजे के साथ ग्रामवासियों ने रवाना किया,
बाबा रामदेव जी की ध्वज लिए पैदल रामदेवरा यात्रा के लिए संघ में 125 सदस्य इस संघ में पैदल रामदेवरा यात्रा के लिए रवाना हुए ।
0
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowAug 22, 2025 11:47:06Purnia, Bihar:
PURNEA
ANCHOR -- भाजपा प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आज पूर्णिया में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि प्रधानमंत्री आज बिहार के गयाजी में सभा हुई है और मोकामा में गंगा नदी पर बने ब्रिज का उद्घाटन किया है । साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ब्रिज पर वाक कर बिहार को बड़ा संदेश दिया है की बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता से घबराकर लालू यादव ने ट्वीट किया है कि जदयू का पिंडदान करने आ रहे हैं । उन्हें पता होना चाहिए कि राजद का पिंडदान हो जाएगा । इस चुनाव में राजद और उसके साथियों का सफाया हो जाएगा । उन्होंने कहा कि 53 बार प्रधानमंत्री बिहार आए हैं यह किसी भी प्रधानमंत्री के लिए बिहार का सबसे ज्यादा बार यात्रा है जो दिखलाता है कि प्रधानमंत्री का बिहार के प्रति क्या स्नेह है । उन्होंने कहा कि अब पूर्णिया में भी एयरपोर्ट बन गया है और इसका पूरा क्रेडिट नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को है लेकिन कुछ लोग क्रेडिट लेने में लगे हैं। उन्होंने अलग अंदाज में कहा कि माल महाराज का और मिर्जा खेले होली ऐसा कभी नहीं हो सकता।
बाइट-- शाहनवाज हुसैन, पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार
0
Report
SSSwapnil Sonal
FollowAug 22, 2025 11:46:14Patna, Bihar:
- पॉइंटर-
बिहार के लोगों के हक और अधिकार के लिए हम सभी सड़कों पर उतरे हैं: मुकेश सहनी
- बिहार में वोट की चोरी नहीं होने देंगे, भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी: मुकेश सहनी
- चुनाव आयोग बताए कि कितने बांग्लादेश के लोगों के नाम मतदाता सूची से काटे गए: मुकेश सहनी
anchor-
विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज महागठबंधन के संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में प्रदेश के 13 करोड़ लोगों के हक और अधिकार के लिए सड़कों पर उतरे हैं।
उन्होंने कहा कि आज सरकार के वोट चोरी करने की नियत के खिलाफ हम सड़कों पर हैं। वोट ही हमारी ताकत है और अब उसी को लूटा जा रहा है। आजादी के बाद बाबा साहेब ने हम सभी को वोट का अधिकार दिया। अगर यह गरीबों और पिछड़ों को यह अधिकार नहीं होता, तो लालू यादव बिहार के सीएम नहीं बनते और मैं मंत्री नहीं बनता।
उन्होंने कहा कि आज हमारे पास वोट की ताकत है तभी हमारी बातों को सुना जाता है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर रहे हैं। सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि अगर उनको वोट चोरी नहीं करना था, तो मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की प्रक्रिया में बदलाव क्यों किया।
bite
मुकेश साहनी
संरक्षक विकासशील इंसान पार्टी
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 22, 2025 11:45:17Udaipur, Rajasthan:
कोड-411192
इनफॉर्मर-मुकेश पुरोहित
मो-8107842391
ट्वीटर-@ mpurohit07
उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर,
अवैध क्लिनिक पर मरीज की मौत का मामला,
कलक्टर नमित मेहता के निर्देश के बाद चिकित्सा महकमा आया हरकत में,
3 झोलाछाप चिकित्सकों के क्लिनिक पर मारा छापा,
झाडोल के मादडी गांव में हुई कार्यवाही,
कार्यवाही की भनक लगने से झोलाछाप हुए फरार,
नोटिश चस्पा कर बेरंग लौटी टीम,
सभी के खिलाफ बाघपुरा थाने में दर्ज करवाई प्राथमिकी,
सीएमएचओ डॉ अशोक आदित्य के नेतृत्व में हुई कार्रवाई,
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 22, 2025 11:45:09Karauli, Rajasthan:
मंडरायल और मासलपुर में पंचायत समिति सदस्य का उपचुनाव,
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई मतगणना सम्पन्न,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - करौली जिले की पंचायत समिति सदस्य उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। मंडरायल पंचायत समिति के वार्ड नंबर 6 और मासलपुर पंचायत समिति के वार्ड नंबर 2 के उपचुनाव में प्रत्याशियों का भाग्य आज खुला।
मंडरायल पंचायत समिति वार्ड 6 से निर्दलीय प्रत्याशी भूरो जाटव ने जीत दर्ज की। उन्हें कुल 1165 मत मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी वीरबती को 526 मत प्राप्त हुए। इस वार्ड में नोटा को 10 मत और 75 मत निरस्त हुए। भूरो जाटव ने अपने प्रतिद्वंदी को 639 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की।
इसी प्रकार, मासलपुर पंचायत समिति वार्ड 2 से निर्दलीय प्रत्याशी सुनील कुमार गुर्जर विजयी रहे। उन्हें कुल 1217 मत मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सीमा बाई को 644 मत और भाजपा प्रत्याशी रामपति गुर्जर को 321 मत प्राप्त हुए। यहां नोटा को 2 मत और 165 मत निरस्त हुए। सुनील कुमार ने 573 मतों के अंतर से जीत दर्ज की।
मतगणना का कार्य मंडरायल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और मासलपुर तहसील कार्यालय में सुबह 9 बजे से शुरू हुआ। मासलपुर में मतगणना एसडीएम प्रेमराज मीना के निर्देशन में और मंडरायल में एसडीएम सुमन गुर्जर के नेतृत्व में की गई। इस दौरान पुलिस जाब्ता, आरएसी के जवान, करौली डीएसपी अनुज शुभम सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
0
Report
Itia Thok, Uttar Pradesh:
इटियाथोक कस्बा के माई छोटा स्कूल में एलकेजी के आठ वर्षीय छात्र को टीचर ने जूते नहीं पहनकर आने पर गाल पर चांटे ही चांटे मारे हैं।आरोप है, बच्चे को चांटे इतनी जोर से मारे गए हैं, कि गाल पर उंगलियों के निशान बन आए।जब छात्र घर पहुंचा तो परिजन ने गाल पर आए निशान के बारे में पूछा और पता चलने पर क्लास टीचर से बात की।क्लास टीचर का कहना था, कि हमारे स्कूल में ऐसे ही पढाते हैं।घटना 19 अगस्त की सुबह माई छोटा स्कूल इटियाथोक कस्बा व बाजार की है।
0
Report
Ghiror, Uttar Pradesh:
बरनाहल विकासखंड क्षेत्र के गांव
पैरार शाहपुर मे ग्रामीणों में डेंगू को लेकर दहशत फैली हुई है। ग्रामीणों के अनुसार उनके गांव में 250 से 300 लोग बीमार हैं जिनको बुखार आया हुआ है। कई ग्रामीण तो इलाज करा कर ठीक हो चुके हैं और कई का इलाज चल रहा है और कई लोग बाहर अस्पतालों में भर्ती हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में गंदगी गलियों में भरी हुई है जिसको लेकर गांव में बीमारी फैल रही है। क्षेत्र में संचालित हो रही पैथोलॉजी डेंगू की रिपोर्ट दे रही है वहीं स्वास्थ्य विभाग डेंगू से इनकार कर रहा है। मैनपुरी के स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर मरीजों में फैली इस बीमारी को सामान्य बुखार बता रहे हैं। हालांकि जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डेरा जमा लिया है और वह ग्रामीणों को जागरुक कर स्वास्थ्य लाभ के लिए दवाइयां वितरण कर रहे हैं
1
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 22, 2025 11:35:40Ganderbal, :
Union Minister of State for Youth Affairs and Sports, Raksha Nikhil Khadse calls on Lieutenant Governor, Jammu and Kashmir, Manoj Sinha
4
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 22, 2025 11:35:35Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर में अधिवक्ताओं का हल्ला बोल, चैंबर की मांग को लेकर नारे लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
धौलपुर। अधिवक्ताओं ने धौलपुर न्यायालय परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। धौलपुर अभिभाषक संघ के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने हाउसिंग बोर्ड स्थित नई बिल्डिंग में चैंबर निर्माण की मांग को लेकर रैली निकाली और चैंबर की मांग का नारा बुलंद किया।
धौलपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत हुंडावाल ने बताया कि धौलपुर में नए न्यायालय परिसर का निर्माण कार्य हो रहा है, लेकिन अधिवक्ताओं के बैठक व्यवस्था के लिए चैंबर नहीं बनाए जा रहे हैं। बिना चैंबर के अधिवक्ताओं के कार्य में बाधा आएगी, लिहाजा सभी अधिवक्ता एकमत होकर चैंबर की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अधिवक्ताओं की सुविधा और सम्मान से जुड़ी हुई है और इस पर किसी तरह का समझौता नहीं होगा। अभिभाषक संघ ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही चैंबर निर्माण को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन और भी तेज किया जाएगा।
अभिभाषक संघ की संघर्ष समिति के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता वर्ग न्यायपालिका की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि चैंबर अधिवक्ताओं की आवश्यकता ही नहीं बल्कि उनका अधिकार है। जब तक नई बिल्डिंग में चैंबर का प्रावधान नहीं किया जाएगा, तब तक अधिवक्ता विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।
प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने कोर्ट कैंपस में रैली निकालकर जोरदार नारेबाजी की। "चैंबर दो, न्याय दो" वकील एकता जिंदाबाद जैसे नारों से पूरा न्यायालय परिसर गूंज उठा। प्रदर्शन में अधिवक्ताओं ने संगठित होकर यह स्पष्ट संदेश दिया कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
इस मौके पर धौलपुर अभिभाषक संघ से जुड़े सैकड़ों अधिवक्ता संघर्ष समिति के सदस्य एवं कार्यकारिणी मौजूद रहे।
2
Report
STSharad Tak
FollowAug 22, 2025 11:35:29Sirohi, Rajasthan:
SUPERFAST
एंकर : दिल्ली में होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान का विशेष दौरा आयोजित हुआ। प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भेंट कर होटल उद्योग से जुड़ी अहम मांगें रखीं। इसमें कर रियायतें, 1000 रुपये तक के कमरों पर जीएसटी से मुक्ति, 20 लाख की छूट सीमा बढ़ाकर 40 लाख करने व हेरिटेज मान्यता 1970 तक बढ़ाने का प्रस्ताव शामिल रहा। दौरे में माउंट आबूरोड अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल की अहम भागीदारी रही।
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowAug 22, 2025 11:35:25Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
ओसियां से बड़ी खबर
डीएसटी टीम को मिली बड़ी कामयाबी
15000 रुपये के वांछित ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी ओमप्रकाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तारी के डर से लगातार बदल रहा था ठिकाने
ओसियां और चामू थाने के प्रकरणों में चल रहा था फरार
पुलिस की टीमों ने सूरत से किया गिरफ्तार
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 22, 2025 11:35:18Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - खाद्य मंत्री सुमित गोदारा का दौरा, अधिकारियों की ली बैठक, मीडिया से हुए रूबरू, कहा प्रदेश में पंचायत व निकाय चुनाव एक साथ करवाना सरकार की मंशा
एंकर इंट्रो - प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा आज डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे। अपने दौरे के दौरान मंत्री गोदारा ने जिला परिषद के ईडीपी हॉल में रसद विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए गिव अप अभियान की समीक्षा की। वही मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश में पंचायत व निकाय के चुनाव एक साथ करवाना सरकार की मंशा है।
बॉडी - प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा आज डूंगरपुर पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं व अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। वही इसके बाद मंत्री गोदारा ने जिला परिषद के ईडीपी हॉल में रसद विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में खाद्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की । वही उन्होंने गिव अप अभियान में खाद्य सुरक्षा योजना से अपना नाम स्वेच्छा से हटवाने वाले तथा अब तक वंचित नहीं पात्र लाभार्थियों के जोड़ने की जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारी को सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करने हेतु अभियान बनाकर खाद्य अधिकारियों को फील्ड में विकसित करने, जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रति सप्ताह बैठक का रिपोर्ट प्रस्तुत करने, योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार स्थानीय भाषा में करवाने के निर्देशदिए। उन्होंने नई उचित मूल्य दुकान की प्रक्रिया की भी जानकारी ली। बैठक के बाद मंत्री गोदारा मीडिया से रूबरू हुए। इस मौके पर गिव अप अभियान को लेकर मंत्री गोदारा ने कहा कि प्रदेश में अभियान के तहत अभी तक 28 लाख 30 हजार 451 लोगों ने खाद्य सुरक्षा योजना से अपने नाम गिव अप किया है। जिसमें डूंगरपुर जिले के 56 हजार 887 नाम भी शामिल है। वही मंत्री ने बताया कि 16 लाख ऐसे नाम है जो गिव अप की प्रक्रिया से गुजर रहे है। पत्रकार वार्ता में मंत्री ने बताया कि गिव अप अभियान में सक्षम नाम हटने के बाद जरूरतमंद व पात्र 57 लाख 10 हजार 386 नए लाभार्थियों को जोड़ा गया है। खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल होने से इन लोगों को खाद्य सुरक्षा का लाभ मिलने के साथ 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर सहित अन्य योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा। वही इस मौके पर मंत्री ने बताया कि गिव अप अभियान की अंतिम तारीख फिलहाल 31 अगस्त है लेकिन इस तारीख को ओर बढ़ाया जाएगा ताकि लोग स्वतः ही अपना नाम हटवा ले । इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार के पास चौपहिया वाहन मालिक व इनकम टैक्स में शामिल लोगों की सूची मौजूद है। अगर गिव अप अभियान में ऐसे लोग अपने नाम नहीं हटवाते है तो उन लोगों से आगे 27 रुपए किलो के हिसाब से वसूली की जाएगी। इधर पत्रकार वार्ता के दौरान राजस्थान में पंचायत व निकाय चुनाव को एक साथ करवाने के सवाल पर मंत्री गोदारा ने कहा कि प्रदेश में दोनों चुनाव एक साथ करवाने की सरकार की मंशा है। प्रदेश में एक साथ चुनाव होने से बार बार आचार संहिता लगने से आने वाली समस्याओं से निदान के साथ आमजन को भी लाभ मिलेगा।
बाइट - 1 सुमित गोदारा खाद्य मंत्री राजस्थान
बाइट - 2 सुमित गोदारा खाद्य मंत्री राजस्थान
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report