Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dungarpur314001

डूंगरपुर: चौरासी विधानसभा में हस्ताक्षर अभियान तेज, क्या बदलेगा गणित?

ASAkhilesh Sharma
Sept 19, 2025 10:45:49
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी अखिलेश शर्मा लोकेशन चौरासी हेडलाइन - कांग्रेस का वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान, चौरासी विधानसभा प्रभारी ने ली ब्लॉक स्तरीय बैठक एंकर इंट्रो - कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा में ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। चौरासी विधानसभा क्षेत्र के अभियान प्रभारी गोपाल नावरिया ने सीमलवाड़ा व चिखली कांग्रेस ब्लॉक के पदाधिकारियों की बैठक लेते हुए इसे जन जन तक पहुंचाने का आव्हान किया। बॉडी - बैठक में सीमलवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कटारा चिखली ब्लॉक अध्यक्ष डुले सिंह, पूर्व विधायक शंकर लाल अहारी, पूर्व प्रधान निमिषा भगोरा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर प्रभारी गोपाल नावरिया ने कहा कि राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी द्वारा देशभर में चलाया जा रहा विशेष अभियान" वोट चोर गद्दी छोड़" से आमजन ओर कार्यकर्ताओं को जोड़ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है। ऐसे में उन्होंने अपने अपने क्षेत्र में बूथ स्तर तक हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए आमजन तक पहुंचाने का आव्हान किया। बैठक में भाजपा पर मनरेगा बंद करने, महापुरुषों के इतिहास को पाठ्य पुस्तकों से हटाने का आरोप लगाते हुए लेकर काफी रोष जताया। बूथ केंद्र को सशक्त बनाने ओर प्रत्येक बूथ केंद्र पर दस नए सदस्य बनाने का भी आव्हान किया। बाइट - गोपाल नावरिया प्रभारी अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BBBhupendra Bishnoi
Sept 19, 2025 12:35:40
Jodhpur, Rajasthan:*केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 21 सितंबर को जोधपुर दौरे पर *श्री पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय के भवनों के शिलान्यास समारोह में होंगे शामिल* जोधपुर, 19 न्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार, 21 सितंबर को जोधपुर आएंगे। वे यहां श्री पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय, रामराज नगर, जोधपुर के भवनों के शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार अमित शाह रविवार को दोपहर 3.50 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा 3.55 बजे एयरपोर्ट से सीधे श्री पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय, रामराज नगर के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री शाह दोपहर 4.10 बजे से सांय 5.30 बजे तक आयोजित शिलान्यास समारोह में उपस्थित रहेंगे। इसके उपरांत वे सांय 5.50 बजे जोधपुर एयरपोर्ट लौटेंगे और 5.55 बजे सूरत, गुजरात के लिए प्रस्थान करेंगे।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 19, 2025 12:35:34
Jaipur, Rajasthan: दामोदर प्रसाद  जयपुर  एंकर- प्रदेश में वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा कर चोरी के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी,,,,,,  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कर चोरों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुरूप राज्य के मुख्य कर आयुक्त कुमार पाल गौतम के दिशा निर्देश पर बीते दिनों से विभाग द्वारा जीएसटी चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है,,,,, मुख्य आयुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन शाखा की 9 टीमों को गोपनीय रूप से राज्य के विभिन्न राजमार्गों पर तैनात किया गया,,,,, जहाँ से टेक्निकल सर्विलांस के द्वारा बिना ई वे बिल और बिना वैध दस्तावेजों के माल परिवहनित करने वाले 17 वाहनो को जब्त किया गया है,,,,, एक ही बार में इतनी संख्या में जब्त किए गए वाहनो में परचून, मार्बल ग्रेनाइट, ड्राई फ्रूट्स, इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत परिवहन किया जा रहा था,,,,,, जब्त वाहनों को विभागीय कार्यालय खड़ा किया गया है, जहाँ इन वाहनों में लदे माल का भौतिक सत्यापन किया जा कर जीएसटी वसूल किया जाएगा,,,,,, मुख्य कर आयुक्त कुमार पाल गौतम निर्देश में विभाग की प्रवर्तन शाखा द्वारा सोमवार को जयपुर के 6 प्रमुख ट्रांसपोर्ट कंपनियो के गोदामों में एक साथ कार्रवाई कर बड़ी कर चोरी उजागर की है,,,,, गिल संधु ट्रांसपोर्ट, जड़िया ट्रांसपोर्ट, क्रियाशक्ति, सुनील ट्रांसपोर्ट और पीसीएम कार्गो के ये गोदाम जयपुर के वी.के.आई एरिया तथा ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित है,,,,, दो दिन चली इस कार्रवाई में विभाग द्वारा इन गोदामो से भारी मात्र में रेडीमेड, ड्राई फ्रूट, इलेक्ट्रिक्ट आईटम समेत 1 हजार 960 नग जब्त किए है,,,,,, जिनकी बाज़ार कीमत करोड़ो रूपये पाया गया है,,,,,, यह माल राज्य के बाहर से बिना कर चुकाए राज्य में लाया जा रहा था,,,,,, विभाग द्वारा इन वस्तुओं की गणना की जा रही है, जिसके बाद इन से जुर्माना राशि वसूल की जाएगी,,,,, गोदामों पर सर्च के दौरान बड़ी मात्रा में लूज पर्चिया और डायरियां भी जब्त की गई है,,,, इससे भी करोड़ो रूपये की कर चोरी उजागर होने की संभावना है, विभाग द्वारा आगे जांच की जा रही है,,,,,उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा यह कार्रवाई राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ईमानदार टैक्स पेयर्स और ट्रांसपोर्ट्स के व्यापार को आसान करने के उद्देश्य से की गई है,,,,, साथ ही कर चोरी करने वाले व्यापारियों और ट्रांसपोर्टर्स के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी,,,,
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 19, 2025 12:35:26
Patna, Bihar:पटना ब्रेकिंग YV गिरी का बयान.... राजेश शाह के मर्डर में उनकी बहन में कंप्लेंट किया था.. दिलीप जायसवाल पर इसका आरोप था... सारा पेपर हमलोग ने दाखिल किया हैं... दूसरा मुकदमा दायर हमलोग ने किया हैं... हमलोग ने दिखाया हैं कैसे गड़बड़ी हुई हैं... हाई कोर्ट में याचिका डाली गई हैं.. केस में जो भी डेवलोपमेन्ट होगा आगे हमलोग बताएँगे.... प्रशांत किशोर का बयान.. मंगल पाण्डेय ने द्वारका में घर ख़रीदा था... हमने उसकी जानकारी दी थी... उन्होंने कहाँ की पिताजी से कर्ज लेकर ख़रीदा था.. 1499000141819 इस अकॉउंट में सवा 2करोड़ रुपया इनके पत्नी के अकॉउंट जमा किया गया हैं.... 2019 और 2020 में हुआ हैं.. सम्राट चौधरी पर आते हैं.. नाम बदलने के विशेषज्ञ हैं... इनका नाम था राकेश कुमार बाद में हुआ सम्राट चौधरी.. 1998 में इनपर मडर का इल्जाम लगा.... सदानंद सिँह को बम से उड़ा दिया गया हैं... उस केस में आज के सम्राट चौधरी उस समय के सम्राट कुमार मौर्य.... जेल गए उसके बाद जेल से बाहर आए.. जेल से सिर्फ इसलिए छूटा क्योंकि ये नाबालिक थे.... बिना सदन के सदस्य रहे बिना मंत्री बने थे... केस हुआ था.. उस केस में ये लिखा गया... सम्राट कुमार मौर्य के नाम से परीक्षा दिया था.... सुप्रीम कोर्ट में इनके उम्र के बारे में दस्ताबेज जारी किया गया था.... उसमे वो फेल कर गए... 234 नंबर आया था... उन्होंने कहाँ की वो 7वी पास हैं.. इस राज्य के उप मुख्यमंत्री मेट्रिक कब पास किए... उनसे सीधा सवाल हैं.. सम्राट कुमार मौर्य मैट्रिक कब पास किए... ये आदमी इतना फर्जी है... मैट्रिक पास नहीं किया दावा करते है डॉक्टरेट किया हैं... आजतक इलेक्शन कमीशन भी नहीं पूछ रहा हैं मैट्रिक कब पास किए... इस बार चुनाव में विरोधी दल के नेता पूछेंगे मैट्रिक का सर्टिफिकेट लगाइये... भाजपा के जितने वोटर को वो राजद को जंगल राज की बात करते हो... जनता ने उनको हटा दिया... ये राजद में गुंडागड़ी किया.. भाजपा में भी लूट मार मचा दिया हैं.. अब अशोक चौधरी पर आते हैं.. पूरे बिहार में भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बना दिया... बेनामी सम्पति के मालिक हैं... इनके PA थे योगेंद्र दत्त... 2019 में अशोक चौधरी ने विक्रम में 23 कट्ठा जमीन ख़रीदा... 34 लाख में ख़रीदा गया... 2 वर्ष के बाद शांभवी चौधरी के नाम पर जमीन कर दिया... दत्त साहब को 10 लाख उनको पैसा दिया गया... इसी बिच इनकी बेटी चुनाव लड़ने चली गई... इनकम टैक्स ने इनसे सवाल भी किया.... तो 4 वर्ष के बाद 27 अप्रैल 2025 को 25 लाख दत्त को ट्रांसफर किया.... महादेव के भक्त बताते हैं अशोक चौधरी हमको लक्ष्मी के भक्त लगते हैं... सवाल ये हैं की 10 लाख क्यों दिया बाद में 25 इनकम टैक्स के नोटिस par क्यों दिया 200 करोड़ के ज्यादा के संपत्ति पत्नी बेटी समधन के नाम से ट्रस्ट में नाम से ख़रीदा है... मानव वैभव विकास ट्रस्ट के नाम से ख़रीदा है... कुणाल साहब से जुड़ा हुआ ट्रस्ट हैं ये.... सैंकड़ो करोड़ की जमीन कहाँ से खरीदी जा रही हैं.... उस ट्रस्ट के ट्रस्टी कुणाल साहब की पत्नी और उनका बेटा हैं.... पिछले 2 वर्ष में अशोक चौधरी की बेटी के सगाई से सादी के बिच 38 करोड़ की जमीन खरीदी गई... ये सारी जमीन का मालिकाना हक़ अशोक चौधरी की पत्नी... अनीता कुणाल और स्यान कुणाल से जुड़ा हुआ हैं... आखिर इतना पैसा आ कहाँ से आ रहा हैं... अशोक चौधरी और उनकी पत्नी का उस ट्रस्ट से क्या संबंध हैं... उस ट्रस्ट में प्रत्यय अमृत के माताजी भी हैं ऐसी जानकारी हमें मिली हैं... अंतिम पेट्रोल चोर संजय जायसवाल है.... इनका पूरा कच्चा चिठा हैं... इनके माताजी के नाम पर पेट्रोल पंप हैं... NH के फ्लाई ओवर रुका हुआ था.. इन्होने पोस्टर लगाया की सरकार की वजह से ये मामला रुका हुआ था... वहा के JDu के जिला अध्यक्ष और इनके बिच बहस हुई थी. मेयर ने स्थाई समिति की बैठक की चर्चा की गई... छावनी पेट्रोल पंप को ईंधन के अत्यधिक बिल और पेट्रोल पंप बदलने का निर्णय लिया गया था... पूर्णतः रोक लगाने की बात थी... नगर निगम के गाड़ियों के सफाई के बिल के नाम पर 5करोड़ का भुगतान किया गया हैं... 7 जन्म लगेगा तो मेरा हाथ नहीं पकड़ पावोगे..... दे देना सबूत ED CBI का... राजद और तेजस्वी यादव कट्टा वाले नेता हैं... जीवन में पहली बार हमने देखा कलम को ऐसे फेक रहा हैं जैसे टॉफी फेक रहा हैं... पढ़े लिखें नहीं हैं कलम का सम्मान करना जानेंगे... कलम का सम्मान और गरिमा इनको क्या पता हैं...
0
comment0
Report
APAnand Priyadarshi
Sept 19, 2025 12:35:17
Chaibasa, Jharkhand:कुड़मी जाति के एसटी मांग के विरोध में पश्चिम सिंहभूम में सड़क पर उतरे आदिवासी समुदाय, जताया विरोध, लगाए नारे कुड़मी जाति को एसटी में शामिल करने के मांग को आदिवासियों ने किया विरोध, रैली निकाल कर एसडीओ को सौंपा पत्र ANCHOR READ:- शुक्रवार को आदिवासी समन्वय समिति के बैनर तले आदिवासी समुदायों की ओर से पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर और चाईबासा में विशाल रैली निकाली गई। चक्रधरपुर में यह रैली आदिवासी मित्र मंडल पोटका से शुरू होकर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय आसनतलिया में समाप्त हुई। इसके बाद रैली का प्रतिनिधित्व कर रहे नेताओं द्वारा एसडीओ को राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंपा गया। इस मांग पत्र में मूल आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों और हितों की संरक्षण के लिए झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा के कुरमी कुड़मी (महतो) जाति के द्वारा अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को असंवैधानिक मांग बताते हुए इस पर विचार नहीं करने का मांग की गयी है। वहीं 20 सितंबर को कुड़मी जाति की रेल टेका कार्यक्रम का विरोध जताया। पैदल रैली में शामिल हजारों की संख्या में आदिवासी समुदायों के लोग कुड़मी जाति को एसटी में शामिल करने का विरोध जता रहे थे। इस दौरान रैली में महिला, पुरुष और बच्चों के हाथों में कुड़मी समाज के विरोध में लिखे गए तख्तियां थी। जिसमें कुड़मी जाति को एसटी में शामिल करने का विरोध जताया गया। आदिवासी समाज कुड़मी समाज के खिलाफ - कुड़मी तेरी मनमानी नहीं चलेगी नहीं चलेगी, रेल टेका बहाना नहीं चलेगा..., कल कहते थे मुझे मत छुओ आज कहते हैं हमको मिला लो, शर्म करो शर्म करो..., कुर्मियों की मांग नजायज है..., हमारी आदिवासी पहचान को बचाएंगे..., जो नेता चुप है हमारी लड़ाई पर वो कल क्या बोलेंगे, छुआ छुत मानने वाली कौम की मांग फर्जी है फर्जी है...,कुर्मी/कुड़मी को एसटी का दर्जा नहीं देंगे नहीं देंगे आदि नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान कुछ आदिवासी लोग पारंपरिक वेशभूषा और हथियारों के साथ रैली में शामिल थे। वहीं सरना झंडा पकड़ कर चल रहे थे। कुड़मी के प्रति आक्रोश झलक रहा था। इस दौरान उन्होंने कुड़मियों की मांग को पूरी तरह से असंवैधानिक और नाजायज बताया। रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी की, जिसमें उनके विरोध का इशारा स्पष्ट था। वह कुड़मी जाति को एसटी में शामिल होने नहीं देना चाहते हैं। वक्ताओं ने 1872 से लेकर 2024 तक के ऐतिहासिक दस्तावेजों और घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि कुड़मी समुदाय कभी भी आदिवासी सूची का हिस्सा नहीं रहा है। उन्होंने तर्क दिया कि ब्रिटिश काल की जनगणनाओं से लेकर स्वतंत्र भारत की सभी संवैधानिक सूचियों और आयोगों की रिपोर्ट में कुड़मियों को एक कृषक जाति या अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के रुप में ही पहचाना गया है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 1920-30 के दशक में कुड़मी समाज ने आदिवासियों से दूरी बनाते हुए जनेऊ धारण किया और खुद को क्षत्रिय के रूप में स्थापित करने के लिए आंदोलन चलाए। कालेलकर आयोग (1953) और मंडल आयोग (1979) ने भी उन्हें ओबीसी ही माना। यहां तक कि विभिन्न अदालतों ने भी उनकी एसटी दर्जे की मांग को खारिज किया है। वक्ताओं ने कहा कि इतिहास गवाह है कुर्मी कभी आदिवासी नहीं थे और ना कभी हो सकते हैं। आक्रोश रैली में प्रमुख रुप से मथुरा गागराई, दोराई हांसदा, श्रीराम सामड, मालती हेंब्रोम, सुनीता चांपिया, नंदी कोड़ा, बिरंग बाहंदा, राउतु जोंको, सोंगोल गागराई, कृष्णा सामड, नरेश बानरा, घनश्याम सामड, माधो केराई, कृष्णा चांपिया, लक्ष्मी कोड़ा, बुधदेव गागराई आदि शामिल थे।
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 19, 2025 12:34:25
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,, Mrityunjai Mishra ---- बोकारो में घुस लेते हुए मनरेगा के दो जेईई ACB के हत्थे चढ़ा। घुस लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार। बताते चले कि बोकारो के कसमार प्रखंड के गर्री पंचायत के मनरेगा विभाग के दो जेईई को धनबाद एसिबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। जेईई राजीव रंजन तथा आशीष कुमार को धनबाद ऐसीबी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ कर अपने साथ धनबाद ले गई। गर्री पंचायत के हबीब अंसारी के द्वारा ऐसीबी को सूचना दी गई थी जहां मनरेगा के जेईई द्वारा आम बागवानी को लेकर रिश्वत मांगा जा रहा था। पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत धनबाद ऐसीबी से की गई थी। इस सूचना के आधार पर एसीबी की टीम आज बोकारो के कसमार प्रखंड पहुंची जहां कारवाई करते हुए दोनों जेईई को घुस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया और अपने साथ धनबाद ले गई।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 19, 2025 12:34:00
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:अपडेट... @devendra_jpr राजसमंद राजसमंद में चतुर्थ श्रेणी भर्ती की लिखित परीक्षा... राजसमंद शहर में 21 सेंटर पर आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा, राजसमंद में तीन दिन में लगभग 41 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी लेंगे भाग, पहले दिन राजसमंद में चतुर्थ श्रेणी भर्ती की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, प्रथम पारी के 6856 अभ्यर्थियों में से 5714 अभ्यर्थी रहे उपस्थित,1142 रहे अनुपस्थित, दूसरी पारी के 6856 अभ्यर्थियों में से 5813 अभ्यथी रहे उपस्थित,1043 रहे अनुपस्थित, राजसमंद प्रशासन द्वारा 10 सरकारी और 11 निजी स्कूलों को बनाया गया है परीक्षा केंद्र, राजसमंद। राजसमंद जिले में आयोजित हो रही चतुर्थ श्रेणी भर्ती की लिखित परीक्षा का पहला दिन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में कुल 41 हजार से अधिक अभ्यर्थी तीन दिनों में भाग लेंगे। आज पहले दिन राजसमंद शहर के 21 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में परीक्षा आयोजित की गई। प्रशासन द्वारा 10 सरकारी और 11 निजी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रथम पारी में कुल 6856 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, जिनमें से 5714 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 1142 अनुपस्थित। तो वहीं वहीं दूसरी पारी में भी 6856 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 5813 ने परीक्षा दी और 1043 अनुपस्थित रहे। आपको बता दें कि राजसमंद प्रशासन की ओर से परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। सभी केंद्रों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे, पुलिस बल और उड़नदस्ते तैनात किए गए। बता दें कि परीक्षा के अगले दो दिन भी इसी प्रकार से हजारों अभ्यर्थी भाग लेंगे। प्रशासन ने अभ्यर्थियों से समय पर केंद्र पर पहुंचने और निर्देशों का पालन करने की अपील की है। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Sept 19, 2025 12:33:30
Patna, Bihar:रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि हथियार बरामदगी की दिशा में लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पिपलावा थानेदार को गुप्त सूचना मिली कि ताराढी गांव निवासी समीर शर्मा के घर में अवैध हथियार छुपाए गए हैं। सूचना पर SP वेस्ट भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान समीर शर्मा के बेटे सिप्पू कुमार के कमरे में पलंग से एक देसी कट्टा, एक रायफल और सात जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में पिता-पुत्र हथियारों के बारे में ठोस जवाब नहीं दे सके। आशंका जताई जा रही है कि ये हथियार पुराने वर्चस्व की लड़ाई को लेकर रखे गए थे। फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और पुलिस हथियारों के स्रोत व मंशा का पता लगाने में जुटी है। बाइट--कार्तिकेय शर्मा पटना एसएसपी
0
comment0
Report
SMSATISH MOHITE
Sept 19, 2025 12:33:18
Nanded, Maharashtra:Satish Mohite Slug - Ned_Farmer Feed on - 2C -------------------------- Anchor - अतिवृष्टी आणि पुरामुळे नुकसान झालेल्या एका शेतकऱ्याने नदीत उडी मारून आत्महत्येचा प्रयत्न केला. सुदैवाने तिथे असलेल्या गावाकऱ्यांनी नदीपात्रात उडी घेऊन त्याचे प्राण वाचवले. अतिवृष्टी आणि पुरामुळे नांदेड जिल्ह्यातील धर्माबाद तालुक्यातील चोळाखा येथे पिकांचे मोठे नुकसान झाले आहे. संतोष कदम या शेतकऱ्याच्या शेतात आजही पूर्ण पाणी साचले आहे. पुराच्या पाण्यामुळे पूर्ण पीक उध्वस्त झाले आहे. काल शेतकरी संतोष कदम यांनी एक मोबाईल व्हिडीओ करुन आमदार आणि प्रशासनाने येऊन नुकसान पाहण्याची विनंती केली होती. शेतीचे नुकसान पाहण्यासाठी कुणी न आल्यास नदीत उडी घेऊन आज आत्महत्या करण्याचा इशारा दिला होता. आज या शेतकऱ्याने नदीत उडी घेतली. तिथे असलेल्या गावाकऱ्यांनी नदीत उडी घेऊन संतोष कदम यांचा जीव वाचवला. घटनेची माहिती मिळताच प्रशासनाचे अधिकारी आणि पोलीस तिथे पोहोचले. यावेळी शेतकऱ्यांनी रोष व्यक्त केला. Byte - स्थानिक नागरिक ----------------------------
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Sept 19, 2025 12:33:07
0
comment0
Report
YKYOGESH KHARE
Sept 19, 2025 12:31:31
Nashik, Maharashtra:एंकर नासिक में खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने त्योहारी सीजन की पृष्ठभूमि में बड़ी कार्रवाई की है। मिलावट के संदेह पर सिडको की एक दुकान पर छापा मारकर 43,000 रुपये मूल्य के पनीर और खावा का स्टॉक जब्त किया गया है। Vo दशहरा-दिवाली की पृष्ठभूमि में नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कार्रवाई का सिलसिला शुरू किया है। इसी अभियान में शुक्रवार को नासिक के सिडको के त्रिमूर्ति चौक स्थित विराज एंटरप्राइजेज की दुकान पर छापा मारा गया। इस कार्रवाई में 129 किलोग्राम पनीर (कीमत 38,700 रुपये) और 5,040 रुपये मूल्य के खावा का स्टॉक जब्त किया गया, जिसकी कुल कीमत 43,740 रुपये है। बाइट- मनीष सानप, सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारी Vo 2 मिलावट के संदेह पर नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए हैं और शेष स्टॉक को नष्ट कर दिया गया है। त्योहारों के मौसम में पनीर, खावा, मिठाई खरीदते समय नागरिकों को सावधानी बरतनी चाहिए, अन्यथा इसके गंभीर स्वास्थ्य परिणाम हो सकते हैं। बाइट डॉ. सदानंद नायक त्वचा विशेषज्ञ, Vo 3 अगर कहीं भी इस तरह की मिलावट पाई जाए तो नागरिकों को सतर्क रहने की ज़रूरत है। मिलावट विरोधी जानकारी टोल फ्री नंबर 1800222365 पर देने की अपील की गई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top