Back
डूंगरपुर: पूंजपुर में हनुमान मंदिर में बारिश की कामना का हवन!
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर
विधानसभा आसपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन आसपुर
हेडलाइन - पूंजपुर हनुमान मंदिर में अच्छी बारिश की कामना को लेकर हवन
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की आसपुर पंचायत समिति के गांव पूंजपुर में ग्रामीणों ने अच्छी बारिश की कामना को लेकर हनुमान मंदिर में हवन किया। पंडित उमेश भट्ट के सान्निध्य में पहले ग्रामीणों की ओर से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। वही इसके बाद ग्रामीणों ने हवन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने हवन कुंड में आहुतियां देकर डूंगरपुर जिले में अच्छी बारिश की कामना की।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Lucknow, Uttar Pradesh:
Arvind dubey
Sonbhdra
9415328369
Anchor: सोनभद्र जनपद के चोपन थाना क्षेत्र स्थित हाइडिल कालोनी में एक 34 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मृतक अपने पीछे दो मासूम बच्चों को छोड़ गया है, जिससे परिवार और स्थानीय क्षेत्र में शोक की लहर है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि युवक पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था।
Vo: चोपन थाना क्षेत्र के हाइडिल कालोनी निवासी वीरेंद्र उपाध्याय 34 वर्ष ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। युवक की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।"
मृतक वीरेंद्र अपने पीछे दो मासूम बच्चों और पत्नी को छोड़ गया है। पूरे इलाके में इस घटना के बाद शोक की लहर दौड़ गई है। लोगों का कहना है कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि युवक ने यह कदम क्यों उठाया।
परिजनों का कहना है कि युवक पिछले कुछ समय से गहरे मानसिक तनाव से जूझ रहा था। आर्थिक परेशानियों और सामाजिक उपेक्षा ने उसे इस कदर तोड़ दिया कि उसने आत्मघात जैसा भयावह कदम उठा लिया।
घर में अब सिर्फ मातम है — पत्नी की सिसकियाँ और बच्चों की मासूम निगाहें हर किसी की आंखें नम कर रही हैं। वो मासूम अभी ये भी नहीं समझ पा रहे कि उनके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है।
Vo: कभी अपने परिवार का सहारा रहा एक पिता, अब एक तस्वीर में कैद होकर रह गया। 34 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पीछे छूट गईं टूटी हुई यादें… बेसहारा पत्नी और दो मासूम बच्चे, जो अब हर आने-जाने वाले से सिर्फ एक सवाल करते हैं पापा कब लौटेंगे?”
पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। आँखों में आंसू, होंठों पर एक ही शब्द — “अब हमारे जीवन का क्या होगा?”
वो स्तब्ध है… क्योंकि जिस शख्स ने हर मुश्किल में उसके साथ खड़े रहने का वादा किया था, वो आज अचानक खुद ही हार गया।
और इन मासूम आंखों को देखिए… जिनमें अब भविष्य नहीं, सिर्फ खालीपन और डर है। वे अब भी दरवाज़े की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं, जैसे उन्हें यकीन न हो कि उनके पापा अब कभी वापस नहीं आएंगे।
घर में खिलौने हैं, किताबें हैं… लेकिन अब हँसी नहीं है। हर कोना जैसे पूछ रहा है — क्या ज़िंदगी इतनी बेबस हो सकती है।
0
Share
Report
Surat, Gujarat:
उपरवास और सूरत जिलों में भारी बारिश के कारण पुल पानी में डूब गए हैं। बारडोली शहर से सूरत-धुलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी लौट आया है। मिंढोना नदी में पानी आने से पुल पानी में डूब गए हैं। मिंढोना पुल पानी में डूबा प्रशासन ने सड़क को यातायात के लिए बंद कर दिया है। नदी में पानी आने से प्रशासन फिर से अलर्ट हो गया है। पुलिस ने इंतजाम किए हैं और किसी भी तरह का जोखिम न लेने की अपील की है। वॉक थ्रू:- संदीप वसावा (मिढोना ब्रिज - बारडोली) बारडोली के तलावड़ी और कोर्ट खाड़ा इलाके में इस मौसम में दूसरी बार बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। नदी किनारे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की जान चली गई है। इस वजह से नदी का जलस्तर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। वॉक थ्रू:- संदीप वसावा (तलावड़ी - बारडोली)
0
Share
Report
Surat, Gujarat:
वीडियो.. बारडोली कोर्ट के सामने खाई वाला इलाका फिर से भर गया है। मिढोना नदी का पानी तालाब में लौट आया है मिढोना नदी का पानी इलाके में लौट आया है, जिसके कारण कई लोग खुद ही पलायन कर गए हैं। मिढोना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। 50 से 60 घर कोर्ट इलाके में आ गए हैं। मवेशी, चारा, घरेलू सामान पानी में डूब गए हैं। तापी जिले में भारी बारिश के कारण मिढोना नदी दोनों किनारों पर उफान पर आ गई है। बारडोली प्रशासन ने निचले इलाकों को अलर्ट कर दिया है। किसी भी तरह का जोखिम न लेने की हिदायत दी गई है। वॉक थ्रू:- संदीप वसावा (खाड़ा क्षेत्र- बारडोली)
0
Share
Report
Surat, Gujarat:
वीडियो... सूरत जिले और ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के कारण जिले में फिर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पलसाणा तालुका में सुबह 6 बजे तक हुई पांच इंच बारिश के कारण खाड़ियां ओवरफ्लो हो गई हैं। कडोदरा-सूरत रोड पर वरेली गांव के पास नाला ओवरफ्लो हो गया। नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहता नजर आ रहा है। सूरत को महाराष्ट्र से जोड़ने वाला स्टेट हाईवे झील में तब्दील हो गया है। स्टेट हाईवे पर पानी ओवरफ्लो होने के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। सालों पुरानी समस्या होने के बावजूद सिस्टम समस्या का समाधान करने में नाकाम साबित हो रहा है। वॉक थ्रू:- संदीप वसावा (कडोदरा हाईवे)
0
Share
Report
Sirohi, Rajasthan:
सिरोही
डंपर से दोपहिया वाहन चालक की टक्कर
घटनास्थल पर ही युवक की हुई मौत
माउंट आबू चुंगी नाके के पास हुआ सड़क हादसा
लहूलुहान हालत में पहुंचाया अस्पताल
मृतक की पहचान गुजरात के थराद निवासी विक्रम के रूप में
पुलिस ने शव माउंट के ग्लोबल हॉस्पिटल में रखा
0
Share
Report
Panchkula, Haryana:
*पंचकूला ब्रेकिंग*
यादवेन्द्र गार्डन में 32वें मैंगो मेले का समापन आज
पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा व स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव पहुंची मेले में
आमों की विभिन्न किस्मों के अवलोकन कर रहे हैं दोनों कैबिनेट मंत्री
मोदी आम, नायब आम समेत विभिन्न किस्मों को देखकर हैरान हुए कैबिनेट मंत्री
वीकेंड पर मैंगो मेले में उमड़ी है भारी भीड़
0
Share
Report
Jhajjar, Haryana:
झज्जर रेवाड़ी रॉड पर भाजपा कार्यालय का हुवा उद्धघाटन।
झज्जर पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, पार्टी के प्रदेश प्रभारी सतीश पुनिया, भाजपा के कार्यकर्ता भी रहे उपस्थित।
पार्टी के प्रदेश प्रभारी सतीश पुनिया व कृषि मंत्री का झज्जर पहुंचने पर ओमप्रकाश धनखड़ वह भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने किया भव्य स्वागत।
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आज दिल्ली और हरियाणा में बीजेपी जिला कार्यालयों का किया उद्घाटन,
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए दिल्ली स्तिथ बीजेपी मुख्यालय से किया उद्घाटन,
दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में जेपी नड्डा के साथ केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मौजूद।
हरियाणा के झज्जर, सिरसा, कुरुक्षेत्र और दिल्ली के वसंतकुंज, द्वारका, मंगोलपुरी के बीजेपी जिला कार्यालयों का हुवा उद्घाटन,
प्रदेश प्रभारी मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को कार्यालय के उद्घाटन पर शुभकामनाएं दी।
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 98291 02621
एंकर - अजमेर में देवशयनी एकादशी के अवसर पर इस्कॉन द्वारा भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इस्कॉन अजमेर के संचालक चैतन्य चरण दास और अजमेर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि भगवान जगन्नाथ न केवल पुरी बल्कि समस्त सृष्टि के संचालक हैं और उनकी रथ यात्रा में रस्सी खींचने से मनुष्य जन्म-मरण के चक्र से मुक्त हो जाता है।
यह रथ यात्रा केसरगंज गोल चक्कर से शुरू होकर पड़ाव चूड़ी बाजार गोल चक्कर, आना सागर चौपाटी होते हुए वैशाली नगर में संपन्न हुई। इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे, जिनमें विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, अजमेर नगर निगम उप महापौर नीरज जैन, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा अध्यक्ष भारतीय श्रीवास्तव और सांसद भागीरथ चौधरी शामिल थे। अजमेर की पावन धरा पर पिछले 4 वर्षों से लगातार इस्कॉन द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जो शहर की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को प्रदर्शित करता है।
बाइट - वासुदेव देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
बड़वानी-सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी शराब तस्करी का खुलासा करते हुए एक ट्रेलर से 61 लाख रुपये से अधिक की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है मक्के की बोरियों के नीचे छिपाकर गुजरात ले जाई जा रही शराब के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं
Vo- सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रेलर ट्रक GJ-10-TT-7288 महाराष्ट्र के धूलिया से इंदौर होते हुए गुजरात की ओर रवाना हुआ है जिसमें मक्के की बोरियों के बीच बड़ी मात्रा में अंग्रेज़ी शराब छिपाई गई है सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिलीप कुमार पुरी ने तत्काल टीम गठित कर एबी रोड पर गोई नदी पुल के पास ट्रक की घेराबंदी की ट्रक को रोककर जब तलाशी ली गई तो मक्के की 50 बोरियों के नीचे से 545 पेटी अंग्रेज़ी शराब बरामद हुई साथ ही लखन पोरिया,जिला पोरबंदर, गुजरात व अमरा कोडि यातर,जिला देवभूमि द्वारका,गुजरात को गिरफ्तार किया गया
पुलिस के अनुसार बरामद शराब की कुल मात्रा 5040 बल्क लीटर है, जिसकी बाजार कीमत करीब 61 लाख 62 हज़ार रुपये आंकी गई है ट्रक और अन्य सामग्री मिलाकर कुल जप्त मश्रुका की कीमत 71 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सेंधवा ग्रामीण में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है
Byte-दिलीप पूरी-थाना प्रभारी ग्रामीण सेंधवा
0
Share
Report
Sirohi, Rajasthan:
सिरोही
राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष विजया रहाटकर पहुंची सिरोही
परिवार संग सारणेश्वर महादेव मंदिर में किए दर्शन
देश की खुशहाली के लिए मांगी कामना
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, सांसद लुम्बाराम चौधरी व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी ने किया स्वागत
राज्यमंत्री देवासी ने रहाटकर को चुनरी ओड़ाकर किया सम्मान
भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद
0
Share
Report