Back
भीनमाल में मूसलाधार बारिश से झरनों में आया पानी का सैलाब!
Jalore, Rajasthan
लोकेशन-भीनमाल
इनफॉर्मर - उत्तम गोस्वामी
9413134696
जालोर :जसवंतपुरा इलाके में हुई मूसलाधार बारिश,
सुंधा माता पहाड़ी इलाके में मूसलाधार बारिश के चलते झरनों और नालों में तेज बहाव हुआ शुरू,नदी की तरह झरनों में चल रहा है पानी का सैलाब, क्षेत्र के नदी नालों में पानी का बहाव हुआ शुरू, तेज पानी की आवक के साथ बहने लगे झरने,ट्रस्ट की ओर से पानी के बहाव के दौरान आवागमन नहीं करने को लेकर श्रद्धालुओं से की अपील,लगातार बारिश का दौर जारी।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - घर में नाबालिग लड़की का फंदे से मिला झूलता शव ।
एंकर - खूँटी में एक 16 वर्षीय लड़की ने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना तिरला पंचायत के सिम्बूकेल गांव की है। जहाँ मारंगहादा थाना क्षेत्र के सरजोमा गांवकी बिरंग टूटी ने सिम्बूकेल के चाचा के घर में पंखे के रड में फंदा लगाकर आत्महत्या कर जान दे दी।
मृतका के बड़े पिताजी गांगो टूटी ने बताया कि नाबालिग लड़की बिरंग टूटी ने बिजली के पंखा में फंदा लगाकर जान दे दी। जो 16 वर्ष की है। बच्चे लोग स्कूल गये हुए थे । उस समय घर में कोई नहीं था। पुलिस इसका अनुसंधान कर रहा है।
बाईट - गांगो टूटी , मृतका के बड़े पिताजी।
0
Share
Report
Gariyaband, Chhattisgarh:
ACB
अभनपुर ब्रेकिंग ...अभनपुर में एसीबी ने मारी रेड...पटवारी को 5000 रिश्वत लेते किया गिरफ्तार...पुष्पेंद्र गजपाल को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार...अभनपुर थाना क्षेत्र का मामला ....पटवारी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार , की जा रही है पूछताछ..ग्राम गोतियारडीह के प्रार्थी से नामांतरण के लिए की थी पैसे की मांग।
बाईट 1 जवर्धा बघेल प्रार्थी
0
Share
Report
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम- नर्मदापुरम में जेंडर चेंज कर दुष्कर्म का अनोखा मामला भोपाल से सामने आया है जिसमे आरोपी युवक नर्मदापुरम से है, जिसका भोपाल के गांधी नगर थाने में एक मामला दर्ज किया गया है जिसमे ओबेदुल्लागंज निवासी गोविन्द ने नर्मदापुरम के युवक शुभम यादव पर आरोप लगाया है कि दोस्ती कर युवक ने जेंडर बदलवाया और फिर उससे दुष्कर्म किया,मामले में भोपाल से पुलिस डायरी नर्मदापुरम पुलिस को मिल गई है और नर्मदापुरम पुलिस ने मामले में जांच प्रारंभ कर दी है।
बीओ01 - नर्मदापुरम के ग्वालटोली क्षेत्र में रहने वाले शुभम यादव पर आरोप है कि उसने ओबेदुल्लागंज निवासी गोविन्द युवक का जेंडर चेंज कराया फिर उसके साथ दुष्कर्म किया, बात अजीब है पर गांधीनगर भोपाल पुलिस ने मामला दर्ज किया है,इस बात की पड़ताल करने हम शुभम के घर ग्वालटोली पहुंचे तो वहां शुभम के परिजनों में हमसे कोई बात नहीं की और उन्होंने उनके वकील से बात करने को कहा, जिसके बाद शुभम के वकील से नर्मदापुरम कोर्ट में संपर्क किया गया जिन्होंने बताया कि शुभम को फसाया जा रहा है दरसल मामला रुपयों को लेकर है,मामले को लेकर एक माह पूर्व नर्मदापुरम न्यायलय में आवदेन भी लगाया गया है जिसमे 10 लाख रुपये की राशि दिए जाने का जिक्र और सबूत हैं।
बीओ 02 - शुभम के वकील ने यह भी बताया कि गोविन्द द्वारा शुभम के लिए ट्विंकल नाम की युवती का रिश्ता बताया गया था जिसके बाद टिंकल से फोन पर लम्बे समय बातें होती रही है और शुभम द्वारा टिंकल के भाई के इलाज के नाम 10 लाख रुपये की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई है जिसके रिकार्ड भी हैं रुपये की फोरजरी को लेकर मामले से सम्बंधित आवेदन एक माह पहले ही हमारे द्वारा नर्मदापुरम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जिसकी पेशी होना है।
बीओ 03 - इधर नर्मदापुरम एसडीओपी पराग सैनी ने बताया है कि थाना गाँधी नगर भोपाल से जीरो पर एफआईआर प्राप्त हुई है जिसमें बताया गया है कि फरियादी का जेंडर चेंज कराकर उसके साथ गलत काम किया गया है उस आधार पर धारा 127,308,64,351 के तहत मामला दर्ज किया गया है,फरियादी ने कहां और कब जेंडर चेंज कराया है यह जांच का विषय है रुपयों को लेकर भी लेनदेन है जिस पर भी कार्यवाही होगी
बाइट(A1)- कल्पेश दुबे ( शुभम के वकील, नर्मदापुरम )
बाइट(A2)- पराग सैनी (एसडीओपी, नर्मदापुरम )
0
Share
Report
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम - पिपरिया में एक मेडिकल स्टोर में घुसकर चार युवकों ने मेडिकल संचालक के साथ की मारपीट।
माखन रघुवंशी,सौरभ रघुवंशी,पियूष और शेखर ने मेडिकल में अंदर घुसकर मेडिकल संचालक रोहित रिछारिया के साथ मारपीट की।
मेडिकल के सामने बोलेरो गाड़ी खड़ी करने पर हुआ विवाद।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
पिपरिया के पचमढ़ी रोड स्थित राघव मेडिकल के संचालक रोहित रिछारिया ने स्टेशन रोड थाने में चार लोगो के खिलाफ कराया मारपीट का मामला दर्ज।
मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज एक आरोपी को किया गिरफ्तार तीन आरोपी फरार।
0
Share
Report
Sahibganj, Jharkhand:
Anchor Intro :- साहिबगंज बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत कदमा गांव के नजदीक टेम्पु दुर्घटना में हड़वाडी गांव निवासी 42 वर्षीय मुर्तजा आलम की मौके पर मौत हो गई वहीं घटना में हड़वाडी गांव के ही 45 वर्षीय छोटू अंसारी, 18 वर्ष मोहम्मद एजाज, और 18 वर्षीय आलमगीर आलम घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में भर्ती कराया गया हैं. घटना के बारे में बताया जाता हैं की टेंपो पर सवार सभी मारवाड़ी गांव से हिरणपुरहाट के लिए कपड़ा बेचने जा रहा था इसी क्रम में कदमा गांव के नजदीक दुर्घटना हुई। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो कपड़ा लोड टेंपो के सामने दुमका की तरफ से एक चार चक्का वाहन आ गई उसी को साइड देने के क्रम में सड़क किनारे रखी गिट्टी पर टेंपो अचानक चढ़ गई और अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु बरहेट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दी, वहीं मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी पुलिस के द्वारा दे दी गई है।
Pankaj Verma
Sahibganj
7488347617
0
Share
Report
Majhaua, Uttar Pradesh:
मधुबन (मऊ) : मानसून के मौसम में जुलाई माह में चलाएं जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान में लापरवाह और अनुपस्थित सफाई कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्रेषित किया जा रहा है। उक्त बातें क्षेत्र के परासीनरहरपुर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने कही।
फतहपुर मंडाव विकास खंड के 78 ग्राम पंचायतों के 13 न्यायपंचायत क्षेत्र में सफाई के लिए सफाई कर्मियों का रोस्टर तैयार किया गया है। इसमें सफाई कर्मी 01 से 31 जुलाई तक समूह बनाकर सुबह सात बजे से दो बजे तक सफाई करेंगे। इसके बावजूद कुछ सफाई कर्मियों द्वारा लापरवाही बरतते हुए सफाई कार्य में रुचि नहीं लिया जा रहा है।
0
Share
Report
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। इस युवक की मौत से नाराज परिजनों ने निजी अस्पताल के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया है। आपको बताते चले कि बलिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित डंडारी ढाला के समीप बलिया इमरजेंसी हॉस्पिटल में गुरुवार की दोपहर इलाज के दौरान एक 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इस मौत से नाराज लोगों ने निजी अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मृतक युवक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के मोहनपुर निवासी हरिनंदन शाह के 40 वर्षीय पुत्र जितेंद्र शाह के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि बुधवार की रात मृतक का तबीयत अचानक खराब हो गया जहां परिजन के द्वारा बलिया इमरजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज में लापरवाही के कारण युवक की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि यहां कोई डॉक्टर नहीं थे संचालक के द्वारा इलाज को लेकर ₹10000 की मांग की गई। जिस पर परिजन के द्वारा ₹10000 जमा करने के बाद 1 घंटे बाद युवक की मौत हो गई। मृतक दो भाई में बड़ा भाई था। जबकि मृतक का एक पुत्र एवं एक पुत्री है पुत्री कंचन कुमारी 18 वर्ष जबकि पुत्र आनंद कुमार 14 वर्ष का बताया गया है। वहीं घटना को लेकर पत्नी किरण देवी का रोड होकर बुरा हाल है। मृतक गांव में ही मोबाइल का दुकान चला कर परिवार का भरण पोषण करता था बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व जिला अधिकारी के द्वारा टीम गठित कर बलिया के कई क्लिनिको का जांच कराया गया था। जिसमें बलिया इमरजेंसी हॉस्पिटल समेत 12 क्लीनिक बिना निबंधन के पाए गए थे स्थानीय अधिकारियों एवं जांच टीम के द्वारा उक्त अस्पताल को सील करने का अनुशंसा की गई थी लेकिन बिचौलियों के कारण आज तक अस्पताल को कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बाइट परिजन
बाइट परिजन
0
Share
Report
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेक्रिग न्यूज
छतरपुर ।
बाबा बागे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़े हादसे के बाद आया बयान,
बोले प्राकृतिक आपदा पर किसी का बस नहीं हमें दुख है कि एक व्यक्ति का शरीर नहीं रहा और कुछ लोग घायल हुए हैं,
कल अपने जन्मदिन और परसों के सांस्कृतिक कार्यक्रम इस घटना के बाद स्थगित किए गए,
बाईट-धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री -पीठाधीश्वर
0
Share
Report
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली....
- डीएम के निर्देश पर मिलावटी खोआ के खिलाफ चलाया गया अभियान
- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने की छापेमारी
- छापेमारी के दौरान दो वाहनों में पकड़ा गया 20 कुंतल खोआ
- सोनभद्र जनपद से आये पिकअप वाहन पर लदे 15 कुंतल खोया को पकड़ा
- जिले के चकिया इलाके से आए मैजिक वाहन पर लगा 5 कुंतल खोवा पकड़ा
- मौके पर जांच में मिलावटी पाया गया 20 कुंतल खावा
- सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने कि मिलावट की पुष्टि
- केमिकल व पाउडर मिलाकर बनाया गया था खोआ
- खोवा को गड्ढा खोदकर विभाग ने जमीन में गाड़ा
- खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग के सहायक आयुक्त की माने तो चार लाख कीमत का है खोआ
- खोवा का सैंपल भरकर जांच के लिए भेजा गया लखनऊ
- अलीनगर थाना क्षेत्र के मुग़लचल स्थित खोआ मंडी का मामला।
Byte : कुलदीप सिंह, सहायक खाद्य आयुक्त, चंदौली.
0
Share
Report
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT.....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। स्मेक तस्करी के आरोप में कल जेल गए आदेश तिवारी की जेल में हुई संधिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
मृतक के परिजनों ने एसओजी और स्थानीय पुलिस पर लगाये मारपीट के आरोप
पुलिस पर 5 दिन पहले घर से पकड़ कर ले जाने का लगाया आरोप
मृतक की माँ ने पुलिस पर लगाया 10 लाख रुपये लेकर कम स्मेक में जेल भेजने का आरोप
28 वर्सिय आदेश तिवारी से आज परिजनों ने की थी मुलाकात
संधिग्ध परिस्थितियों में आदेश की दुपेहर में हुई मौत
आदेश की मौत के बाद जेल और पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के केसरपुर स्थित जिला जेल की घटना ।
बाइट परिजन
0
Share
Report