Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461001

नर्मदापुरम में जेंडर चेंज कर दुष्कर्म का मामला: क्या है सच?

AGAbhishek Gour
Jul 03, 2025 13:05:31
Narmadapuram, Madhya Pradesh
एंकर नर्मदापुरम- नर्मदापुरम में जेंडर चेंज कर दुष्कर्म का अनोखा मामला भोपाल से सामने आया है जिसमे आरोपी युवक नर्मदापुरम से है, जिसका भोपाल के गांधी नगर थाने में एक मामला दर्ज किया गया है जिसमे ओबेदुल्लागंज निवासी गोविन्द ने नर्मदापुरम के युवक शुभम यादव पर आरोप लगाया है कि दोस्ती कर युवक ने जेंडर बदलवाया और फिर उससे दुष्कर्म किया,मामले में भोपाल से पुलिस डायरी नर्मदापुरम पुलिस को मिल गई है और नर्मदापुरम पुलिस ने मामले में जांच प्रारंभ कर दी है। बीओ01 - नर्मदापुरम के ग्वालटोली क्षेत्र में रहने वाले शुभम यादव पर आरोप है कि उसने ओबेदुल्लागंज निवासी गोविन्द युवक का जेंडर चेंज कराया फिर उसके साथ दुष्कर्म किया, बात अजीब है पर गांधीनगर भोपाल पुलिस ने मामला दर्ज किया है,इस बात की पड़ताल करने हम शुभम के घर ग्वालटोली पहुंचे तो वहां शुभम के परिजनों में हमसे कोई बात नहीं की और उन्होंने उनके वकील से बात करने को कहा, जिसके बाद शुभम के वकील से नर्मदापुरम कोर्ट में संपर्क किया गया जिन्होंने बताया कि शुभम को फसाया जा रहा है दरसल मामला रुपयों को लेकर है,मामले को लेकर एक माह पूर्व नर्मदापुरम न्यायलय में आवदेन भी लगाया गया है जिसमे 10 लाख रुपये की राशि दिए जाने का जिक्र और सबूत हैं। बीओ 02 - शुभम के वकील ने यह भी बताया कि गोविन्द द्वारा शुभम के लिए ट्विंकल नाम की युवती का रिश्ता बताया गया था जिसके बाद टिंकल से फोन पर लम्बे समय बातें होती रही है और शुभम द्वारा टिंकल के भाई के इलाज के नाम 10 लाख रुपये की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई है जिसके रिकार्ड भी हैं रुपये की फोरजरी को लेकर मामले से सम्बंधित आवेदन एक माह पहले ही हमारे द्वारा नर्मदापुरम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जिसकी पेशी होना है। बीओ 03 - इधर नर्मदापुरम एसडीओपी पराग सैनी ने बताया है कि थाना गाँधी नगर भोपाल से जीरो पर एफआईआर प्राप्त हुई है जिसमें बताया गया है कि फरियादी का जेंडर चेंज कराकर उसके साथ गलत काम किया गया है उस आधार पर धारा 127,308,64,351 के तहत मामला दर्ज किया गया है,फरियादी ने कहां और कब जेंडर चेंज कराया है यह जांच का विषय है रुपयों को लेकर भी लेनदेन है जिस पर भी कार्यवाही होगी बाइट(A1)- कल्पेश दुबे ( शुभम के वकील, नर्मदापुरम ) बाइट(A2)- पराग सैनी (एसडीओपी, नर्मदापुरम )
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top