Back
बगैर डॉक्टर के अस्पताल में इलाज, युवक की मौत पर हंगामा!
Begusarai, Bihar
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। इस युवक की मौत से नाराज परिजनों ने निजी अस्पताल के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया है। आपको बताते चले कि बलिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित डंडारी ढाला के समीप बलिया इमरजेंसी हॉस्पिटल में गुरुवार की दोपहर इलाज के दौरान एक 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इस मौत से नाराज लोगों ने निजी अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मृतक युवक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के मोहनपुर निवासी हरिनंदन शाह के 40 वर्षीय पुत्र जितेंद्र शाह के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि बुधवार की रात मृतक का तबीयत अचानक खराब हो गया जहां परिजन के द्वारा बलिया इमरजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज में लापरवाही के कारण युवक की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि यहां कोई डॉक्टर नहीं थे संचालक के द्वारा इलाज को लेकर ₹10000 की मांग की गई। जिस पर परिजन के द्वारा ₹10000 जमा करने के बाद 1 घंटे बाद युवक की मौत हो गई। मृतक दो भाई में बड़ा भाई था। जबकि मृतक का एक पुत्र एवं एक पुत्री है पुत्री कंचन कुमारी 18 वर्ष जबकि पुत्र आनंद कुमार 14 वर्ष का बताया गया है। वहीं घटना को लेकर पत्नी किरण देवी का रोड होकर बुरा हाल है। मृतक गांव में ही मोबाइल का दुकान चला कर परिवार का भरण पोषण करता था बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व जिला अधिकारी के द्वारा टीम गठित कर बलिया के कई क्लिनिको का जांच कराया गया था। जिसमें बलिया इमरजेंसी हॉस्पिटल समेत 12 क्लीनिक बिना निबंधन के पाए गए थे स्थानीय अधिकारियों एवं जांच टीम के द्वारा उक्त अस्पताल को सील करने का अनुशंसा की गई थी लेकिन बिचौलियों के कारण आज तक अस्पताल को कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बाइट परिजन
बाइट परिजन
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement