Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

एक लाख इनामी जुबेर मुठभेड़ में ढेर, यूपी हड़कंप

DKDeepesh Kumar
Sept 27, 2025 10:37:04
Noida, Uttar Pradesh
एक लाख का ईनामी था जुबेर मुठभेड़ में किया ढेर गोरखपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी जुबेर ढेर रामपुर में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया आरोपी UPSTF की बड़ी कार्रवाई, कई मामलों में फरार था जुबेर
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKumar Shashivardhan
Sept 27, 2025 12:05:58
Noida, Uttar Pradesh:input for crime शाहजहांपुर में डबल मर्डर का मामला, पुलिस ने हत्या के आरोप में 6 जनों को किया गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी की जब्त, आरोपियों ने जनरेटर बेचने के बहाने यूपी से बुलाया था जयपुर, रूपए ऐंठने के लिए दोनों का अपहरण कर की थी हत्या, हत्या के बाद आरोपियों ने अलग-अलग कुओं में डाल दी थी लाश, आरोपियों ने मृतक व्यापारी के खाते से निकाले करीब 7 लाख रूपए, आरोपियों पर कुल 1 लाख 10 हजार का इनाम था घोषित, SP ने प्रेस वार्ता कर मामले का किया खुलासा, शाहजहांपुर थाना पुलिस की है कार्रवाई। खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--शाहजहांपुर (कोटपूतली).....शाहजहांपुर थाना पुलिस ने यूपी के व्यापारी और उसके साथी के डबल मर्डर के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अजीत, इंद्रजीत, नरवीर, मंजीत, नितिन बहरोड़ सदर व राकेश यादव शाहजहांपुर इलाके के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी भी जब्त की है। आरोपियों ने जनरेटर बेचने के बहाने से दोनों को यूपी से जयपुर बुलाया और रूपए ऐंठने के लिए दोनों की हत्या कर अलग -अलग कुओं में लाश डाल दी। आरोपियों ने मृतक के खाते से करीब 7 लाख रूपए भी निकाले थे। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। SP विश्नोई ने बताया कि आरोपियों ने जनरेटर बेचने का विज्ञापन ऑनलाइन डाल रखा था। यूपी के बलिया निवासी अशोक सिंह व मिस्त्री विकास कुमार ऑनलाइन विज्ञापन देखकर जनरेटर खरीदने के लिए आरोपियों से संपर्क किया। 19 सितंबर को दोनों यूपी से जयपुर आ गए। 20 सितंबर को आरोपियों ने दोनो को हरियाणा के नारनौल बुलाया। नारनौल पहुंचने पर मंजीत व नितिन ने दोनो को बोलोरो गाड़ी में बैठाकर ले गए। इसके बाद अन्य आरोपियों के साथ मिलकर अशोक सिंह व विकास कुमार का अपहरण कर जखराना की पहाड़ियों की तरफ ले गए। आरोपियों ने डरा -धमका कर व्यापारी से रूपए ऐंठने के लिए धमकाया और मोबाइल, ATM कार्ड ले लिए। आरोपियों ने व्यापारी अशोक सिंह के खाते से करीब 7 लाख रूपए निकाल लिए। दूसरे खाते के पासवर्ड नहीं बताने पर आरोपियों ने दोनो के गले दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने दोनो के शव शाहजहांपुर इलाके में अलग अलग कुओं में डालकर फरार हो गए। 23 सितंबर को कुओं से बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव कुओं से बाहर निकलवाए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी संसाधनों व मुखबिरी तंत्र की सहायता से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। SP ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के बदमाश है और आरोपियों पर कुल 1 लाख 10 हजार का इनाम घोषित था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बाइट:-01....देवेंद्र विश्नोई कोटपूतली-बहरोड SP... शाहजहाँपुर पुलिस ने ब्लाइंड डबल मर्डर केस का खुलासा किया, 6 इनामी अभियुक्त गिरफ्तार शाहजहाँपुर पुलिस ने ब्लाइंड डबल मर्डर केस का खुलासा किया, 6 इनामी अभियुक्त गिरफ्तारकोटपूतली-बहरोड़ जिले की शाहजहाँपुर पुलिस ने एक ब्लाइंड डबल मर्डर मामले का खुलासा करते हुए 6 इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह मामला उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी व्यापारी अशोक कुमार और उनके साथी विकास मिस्त्री की हत्या से जुड़ा है। अभियुक्तों पर कुल 1 लाख 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। घटना का विवरण: * साजिश: अभियुक्तों ने सोशल मीडिया पर जनरेटर बेचने का विज्ञापन दिया था। विज्ञापन देखकर व्यापारी अशोक कुमार ने उनसे संपर्क किया। * अपहरण: अभियुक्तों ने जनरेटर बेचने के बहाने अशोक कुमार और विकास मिस्त्री को पहले जयपुर और फिर 20 सितंबर, 2025 को नारनौल (हरियाणा) बुलाया। नारनौल से, दो अभियुक्त उन्हें बोलेरो गाड़ी में लेकर आए और रास्ते में अन्य साथी भी मिल गए। * हत्या और लूट: सभी अभियुक्त पीड़ितों को बंधक बनाकर जखराना की पहाड़ियों में ले गए, जहाँ उन्होंने पैसों के लिए उनके साथ मारपीट की। अभियुक्तों ने पीड़ितों के मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड छीन लिए और उनके बैंक खातों से लगभग 7 लाख रुपये निकाल लिए। जब अशोक कुमार ने अपने दूसरे खाते की जानकारी देने से इनकार कर दिया, तो अभियुक्तों ने 21 सितंबर, 2025 को सुबह तड़के दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी। * सबूत मिटाना: हत्या के बाद, पहचान छिपाने के इरादे से, अभियुक्तों ने दोनों शवों को घटनास्थल से लगभग 50 किलोमीटर दूर शाहजहाँपुर इलाके में दो अलग-अलग कुओं में फेंक दिया। ये शव 23 सितंबर, 2025 को बरामद हुए। गिरफ्तारी और आपराधिक रिकॉर्ड: पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। घटना में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में से अजीत उर्फ दाना बहरोड़ सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है, और उसके तथा एक अन्य अभियुक्त इन्द्रजीत उर्फ कोतवाल के खिलाफ पहले से ही हत्या और अन्य गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। यह पूरी कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के निर्देशन में की गई। अभियुक्तों की गिरफ्तारी में शाहजहाँपुर थाने के कांस्टेबल ओमप्रकाश की विशेष भूमिका रही। मामले में आगे की जांच और अन्य शामिल अभियुक्तों की तलाश जारी है। शाहजहांपुर में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला, 6 संदिग्ध आरोपी पुलिस की रडार पर, पुलिस ने साइबर एंगल से जोड़े सुराग, OLX के जरिए रची गई थी साजिश, आरोपियों ने मोबाइल पासवर्ड लेकर निकाले थे 6 लाख रुपये, शव दो अलग-अलग कुओं से हुये थे बरामद, पुलिस ने करीब 6 आरोपियों की पहचान, बहरोड़ और नारनौल इलाके के रहने वाले 4–5 आरोपी पहले से आपराधिक रिकॉर्ड वाले साइबर टीम की जांच जारी, गिरफ्तारी होने के बाद होगा बड़ा खुलासा, एसपी बोले:–-जल्द सामने आएंगे पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड। खबर:--टीवी हाईपर, जिला:--कोटपूतली-बहरोड़, लोकेशन:-शाहजहांपुर, रिपोर्टर:-अमित यादव, इनफॉर्मर:-हरिओम सिंह, मोबाइल:-8824783266 ट्विटर:-@amitktp888,@harioms99573454.. लोकेशन:--शाहजहांपुर....... इंट्रो:--शाहजहांपुर (कोटपूतली).....कोटपूतली -बहरोड़ जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्रो में उस समय दहशत फैल गई जब पुलिस ने दो अलग-अलग गांवों के कुओं से दो शव बरामद किए। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान बलिया (उत्तर प्रदेश) निवासी अशोक सिंह और उनके प्रतिष्ठान पर कार्यरत मिस्त्री विकास कुमार के रूप में हुई है। अशोक सिंह बलिया में बजाज टू-व्हीलर एजेंसी चलाते थे। उनके भाई आईआरएस अफसर निर्भय नारायण सिंह ने 19 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनका भाई लापता है। अशोक सिंह को जनरेटर की जरूरत थी और उन्होंने ऑनलाइन सर्च के जरिए जयपुर में सस्ते जनरेटर मिलने की जानकारी पाई। इसके बाद वे बिना परिवार को बताए जयपुर चले गए और अपने मिस्त्री विकास कुमार को भी मौके पर बुला लिया। परिवार द्वारा कई बार फोन करने के बावजूद जब संपर्क नहीं हो पाया, तब पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस की। लोकेशन पहले कोटपूतली और बहरोड़ में मिली, फिर अंत में शाहजहांपुर क्षेत्र में स्थिर हो गई। इसी आधार पर पुलिस ने तलाशी शुरू की। शव निकाले गये थे दो अलग अलग कुओं से.... इसी बीच शाहजहांपुर पुलिस को जौनायचाखुर्द और सांसेडी गांव के कुओं से दुर्गंध आने की सूचना मिली। पुलिस और विशेषज्ञ टीम ने क्रेन की मदद से शव बाहर निकाले। सांसेडी गांव से मिला शव अशोक सिंह का था। जौनायचाखुर्द गांव से मिला शव विकास कुमार का था। दोनों शवों को शाहजहांपुर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस का मानना है कि दोनों की हत्या के बाद शव कुओं में फेंके गए। साइबर फ्रॉड से जुड़ा एंगल... एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि जांच में बड़ा खुलासा हुआ कि यह मामला OLX जैसे एप से हुई ठगी से जुड़ा है। एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने ZEE MEDIA से बातचीत करते हुये बताया कि अशोक और विकास को सस्ते जनरेटर देने का झांसा देकर जयपुर बुलाया गया। इसके बाद वहां से आरोपियों ने उन्हें गाड़ी में बैठाया और नारनौल की तरफ घुमाते रहे। जांच में 6 संदिग्धों के नाम सामने आए हैं अजित, राकेश, मंजीत, नरवीर, इंद्रजीत और नितिन। इनमें से 4–5 लोग बहरोड़ सदर इलाके के रहने वाले हैं और एक-दो का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी है। आरोप है कि आरोपियों ने मृतकों का मोबाइल पासवर्ड लेकर गुरुग्राम के एटीएम से करीब 6 लाख रुपये भी निकाले। फिलहाल साइबर टीम और शाहजहांपुर पुलिस मिलकर इस केस की गहन जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तारी के बाद ही पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड और मर्डर की वजह साफ हो पाएगी। बाइट:--01....देवेंद्र बिश्नोई SP कोटपूतली-बहरोड़.... PTC:--02...अमित यादव कोटपूतली-बहरोड़.. एक साथ दो शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, यूपी से जयपुर जनरेटर खरीदने आए दो युवकों की कुएँ मे मिले शव, दो अलग-अलग कुओं से मिले क्षत-विक्षत शव, दोनो मृतक यूपी के निवासी, दोनों 16 तारीख को आये थे जयपुर, 19 सितंबर से बताए जा रहे हैं लापता, परिजन तलाश करते हुये पहुचे थे शाहजहांपुर, पुलिस की तलाश मे जोनायाचा के जंगलो के कुएँ मे मिले शव, प्रत्मदृस्ता माना हत्या का मामला, पुलिस दोनों शवों का पोस्टमार्टम के शव सौंप परिजनों को, पुलिस जुटी मामले की जाँच मे। खबर:--टीवी हाईपर, जिला:--कोटपूतली-बहरोड़, लोकेशन:-शाहजहांपुर रिपोर्टर:-अमित यादव, ट्विटर:-@amitktp888, लोकेशन:--शाहजहांपुर.... इंट्रो:--शाहजहांपुर(कोटपूतली-बहरोड़)..... आज देर शाम शाहजहांपुर थाना क्षेत्र मे एक साथ ढो शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ढूंढ़ते हुये शाहजहांपुर पहुचे जहाँ दोनों मृतको की आख़री लोकेशन पाई गई जिस पर शाहजहांपुर पुलिस ने क्षेत्र के दो अलग अलग कुओं से दो युवको के शव बरामद किये है। शाहजहांपुर पुलिस ने विशेषज्ञों की सहायता से जौनायचाखुर्द एवं सांसेडी के दो अलग अलग कुओं से क्रेन की सहायता से मृतको को कुओं से बाहर निकाला जहाँ दोनों का पोस्टमार्टम के लिये शाहजहांपुर सीएचसी मोर्चरी मे भिजवाया गया। जहां मेडीकल बोर्ड से दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया गया। थाना प्रभारी मनोहर सत्तावन ने बताया रेल भवन दिल्ली मे आई‌आर‌एस निर्भय नारायण सिंह पुत्र दशरथ सिंह राजपूत ने मामला दर्ज करवाया है की उसका भाई अशोक सिंह पुत्र दशरथ सिंह निवासी बलिया( यूपी) जो की बलिया मे बजाज दुपहिया वाहन एजेंसी चलाते है वो 19 सितम्बर से गायब है। जिसपर उनके परिजनों ने बलिया मे गुमशुदगी दर्ज करवाते हुऐ जांच शुरु की थी। जांच मे अशोक सिंह की लोकेशन कोटपूतली, बहरोड एवं अंतिम लोकेशन शाहजहांपुर क्षेत्र मे पाई ग‌ई । जिसपर बलिया पुलिस शाहजहांपुर पहुंची। इधर जौनायचाखुर्द एवं सांसेडी मे कुओं मे उठ रही दुर्गंध को लेकर शाहजहांपुर पुलिस को सूचना मिलने पर जब दोनों कुओं से शव निकाले गये तो सांसेडी मे निकला शव अशोक सिंह एवं जौनायचाखुर्द ने मिला शव अशोक सिंह की बजाज एजेंसी मे कार्यरत मिस्त्री विकास कुमार पुत्र गोविन्द सिंह का था। पुलिस ने दोनों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस को आशंका है की हत्या कर दोनों मृतकों के शव अलग अलग कुओं मे डाले गये है। ऑन लाईन जनरेटर खरीदने आया था मृतक... मृतक के छोटे भाई आई‌आर‌एस निर्भय नारायण सिंह ने बताया की उनके भाई को जनरेटर की आवश्यकता थी, ऑनलाइन रिसर्च के बाद उन्हे जयपुर मे जनरेटर सस्ते मिलने की जानकारी मिली एवं ऑललाईन साईबर ठगों के चगुंल मे फंसकर जनरेटर देखने बिना परिवार को बताये जयपुर आ गये एवं अपने प्रतिष्ठान पर कार्यरत मिस्त्री विकास कुमार को भी मौके पर बुला लिया था। इस दौरान परिवार ने उनसे सम्पर्क करने की कोशिश की तो सम्पर्क नहीं हो पाया। लेकिन मृतक की लोकेशन शाहजहांपुर क्षेत्र मे ही बनी हुई थी। शाहजहांपुर पुलिस ने दोनों शवों को परिजनों को सुपर्द कर मामले की जाँच मे जुट गई है।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Sept 27, 2025 12:05:45
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली: कल हुए 'आई लव मुहम्मद' विरोध प्रदर्शन और पथराव पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा, "...'आई लव मुहम्मद', 'आई लव गणेश जी', 'आई लव भगवान राम' लिखने में कोई दिक्कत नहीं है। हालाँकि, हमें एक बात समझ आ रही है: 2017 में उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए उनके (राज्य सरकार के) पास कोई मुद्दा नहीं है। इसीलिए वे इसे मुद्दा बना रहे हैं। उनके पास एकमात्र मुद्दा हिंदुओं और मुसलमानों को बांटने की राजनीति है। वहाँ (उत्तर प्रदेश में) कोई विकास नहीं है, कोई रोज़गार नहीं है, परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक हो रहे हैं, और जो नहीं होना चाहिए वो सब वहाँ हो रहा है। इसीलिए योगी आदित्यनाथ इसे मुद्दा बना रहे हैं... मैं विरोध प्रदर्शन में शामिल सभी लोगों से पुलिस और प्रशासन के नियमों का पालन करने और किसी भी अवांछित कार्रवाई से बचने का अनुरोध करती हूँ।"
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 27, 2025 12:05:30
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Sept 27, 2025 12:05:20
Bettiah, Bihar:Reporter ___dhananjay dwivedi Anchor _________ बेतिया से बड़ी खबर है जहां बेतिया गोपालगंज मुख्य मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हो गया है बस और ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई है बस यात्रियों से भरी थी लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए है सूचना पर पहुंची पुलिस से ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है तीन यात्रियों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है घटना नौतन थाना अंतर्गत बरियारपुर की है आगे जा रहे ट्रक में पीछे से बस ने टक्कर मार दी है ओवरटेक करने की वजह से यह हादसा हुआ है बता दे की बस में लगभग 70 यात्री बैठे थे बस गोपालगंज से बेतिया आ रही थी यात्रियों ने बताया की चालक ट्रक को ओवरटेक कर रहा था जिससे यह हादसा हो गया बस का चालक और खलासी फरार हो गए है सूचना पर पहुंची गोपालगंज और बेतिया पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाल बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है गनीमत रही है की बड़ा हादसा होते होते बाल बाल बच गया है तीन यात्रियों की स्थिति चिंताजनक है
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Sept 27, 2025 12:04:53
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल-भोपाल हाईवे पर बरेठा घाट में भारी ट्रैफिक जाम एंकर - बैतूल-भोपाल हाईवे पर बरेठा घाट में बीती रात से लगा लंबा ट्रैफिक जाम लोगों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गया है। घाट के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। बता दें कि बरेठा घाट पर कल देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके बाद हाईवे पर दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई। हालात यह हैं कि घाट के दोनों तरफ करीब 20 से 25 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइनें लग गई हैं। ट्रैफिक जाम में कई एम्बुलेंस और यात्री बसें भी फंसी हुई हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत नौकरीपेशा लोगों और छात्रों को हो रही है,जिन्हें रोजाना इसी मार्ग से आना-जाना पड़ता है।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Sept 27, 2025 12:04:24
Durg, Chhattisgarh:एंकर- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को आयोजित एक वर्चुअल समारोह में आईआईटी भिलाई के दूसरे चरण (फेज-2) के निर्माण की आधारशिला रखी इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरु खुशवंत साहेब और अहिवारी विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा भी मोजूद थे. वी/ओ-1- भारत सरकार ने 29 मई 2025 को इस परियोजना के लिए 2,257.55 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, जिसमें से 1,092 करोड़ रुपये केवल परिसर निर्माण पर खर्च होंगे दूसरे चरण के निर्माण के बाद आईआईटी भिलाई का निर्मित क्षेत्र 1,51,343 वर्ग मीटर और बढ़ जाएगा इसमें नए इंजीनियरिंग व विज्ञान विभाग,अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, आईसीटी सक्षम व्याख्यान कक्ष, उपकरण और प्रोटोटाइप सुविधाओं का विकास किया जाएगा तो वही भिलाई आईआईटी में छात्रों की संख्या वर्तमान में 1,500 से बढ़कर 3,000 हो जाएगी इसके साथ ही 300 से अधिक फैकल्टी और ऑफिस स्टाफ की भर्ती होगी, जिससे शिक्षा के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे छात्रावास, मेस हॉल, इनडोर खेल परिसर, ओपन एयर थिएटर, कैंटीन, क्रिकेट, फुटबॉल व हॉकी मैदान, टेनिस कोर्ट, आवासीय भवन, स्वास्थ्य केंद्र और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण भी शामिल है सबसे खास पहल के रूप में 96 करोड़ रुपये की लागत से एक अनुसंधान पार्क की स्थापना होगी जो छत्तीसगढ़ का पहला होगा यह अनुसंधान पार्क उद्योग-अकादमिक सहयोग को मजबूत करेगा और अत्याधुनिक तकनीकी विकास के लिए पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करेगा तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ को युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने वाली बड़ी सौगात दी है उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग में 700 प्रोफेसरों की भर्ती की स्वीकृति भी मिल चुकी है इस मौके पर प्रधानमंत्री ने आईआईटी भिलाई के साथ सात अन्य आईआईटी पटना, इंदौर, जोधपुर, तिरुपति, पलक्कड़, धारवाड़ और जम्मू के चरण बी का भी उद्घाटन किया. बाईट-1- गुरु खुशवंत साहेब, उच्च शिक्षा मंत्री वी/ओ-2- आईआईटी के डायरेक्टर प्रो. राजीव प्रकाश ने बताया कि आईआईटी भिलाई न केवल शिक्षा बल्कि अनुसंधान और रोजगार के नए अवसरों का केंद्र बनेगा यह महत्वाकांक्षी परियोजना अक्टूबर 2028 तक पूरी होने की संभावना है जिसके बाद छत्तीसगढ़ तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू सकेगा. बाईट-2- प्रोफेसर राजीव प्रकाश डायरेक्टर आईआईटी भिलाई
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Sept 27, 2025 12:04:12
Panipat, Haryana:LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA फसल 17% नमी पर आ जाएगी, उस दिन खरीदना शुरू कर देंगे। केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मंडियों में फसल की खरीद नही होने पर मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने सही समय पर उसकी घोषणा कर दी है, कि फसल खरीदी जाए, लेकिन एक बात ध्यान रखनी चाहिए, तारीख़ क्यों तय की जाती हैं? तारीख़ इसलिए तय की जाती हैं कि कभी फसल ऐसी न आ जाए, जिसके कारण से कोई आर्थिक नुकसान सरकार को हो जाए या आढ़ती को हो जाए। ख़ास करके नमी। ​नमी वाली फसल नहीं खरीदी जाती, यह सबको पता है। दवाब रहता है, 'जल्दी शुरू कराओ।' हमारा काम है तारीख़ घोषित करना। खरीदना किसने? आढ़तियों ने या एजेंसिज़ ने। एजेंसी नापती हैं, उसके अंदर अभी भी क्या नमी है। नमी है तो किसान को भी पता है। तो इसलिए उस नुकसान को, जिसको नुकसान होता है, वही रूक के रखेगा, हम अभी नहीं खरीदेंगे। 17% नमी पर ले आओ, उस दिन खरीद लेंगे। जिस दिन फसल 17% नमी पर आ जाएगी, उस दिन खरीदना शुरू कर देंगे। हमारी ओर से कोई बंधन भी नहीं है और कोई प्रोमोशन भी नहीं है कि आप गीली खरीदो बाइट मनोहर लाल केन्द्रीय मंत्री
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 27, 2025 12:03:14
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरिया पावर हाउस के पास बीते 27 अगस्त को हुए ई-रिक्शा चालक 45 वर्षीय ई-रिक्शा चालक संगम उर्फ भोला सनसनीखेज हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामला 27 अगस्त की सुबह का है जब नवाबगंज क्षेत्र के जंगलों में ई-रिक्शा चालक संगम लाल (50) का शव बरामद हुआ था। इस मामले में पुलिस के पास न गवाह न कोई साफ सुराग और न ही हत्या का कोई साफ कारण नजर आ रहा था। लेकिन टेक्निकल पुलिस जांच से पता चला कि संगम लाल पिछली रात (26 अगस्त) को काम के सिलसिले में अयोध्या गए थे। और वहीं से अचानक लापता हो गए परिजनों की शिकायत पर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो शव के पास उनकी आधार कार्ड सहित निजी वस्तुएं झाड़ियों में पड़ी मिलीं। न लूटपाट के संकेत थे और न ही दुश्मनी की कोई वजह जिससे जांच बेहद पेचीदा हो गई थी। पुलिस ने तीन विशेष टीमें गठित कीं जिनमें नवाबगंज पुलिस,स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और निगरानी इकाइयां शामिल थीं डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी लगाया गया था। अयोध्या रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए करीब एक महीने की कड़ी मेहनत के बाद बीते 22 सितम्बर को पुलिस को बड़ी सफलता मिली। टीमों ने झांसी के बाबीना क्षेत्र से एक नाबालिग (कक्षा 11 का छात्र) को हिरासत में लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी छात्र 26 अगस्त को अयोध्या दर्शन के लिए आया था और उसी दौरान वह संगम लाल के रिक्शे में बैठा। रिक्शा चालक उस पर गंदे काम के लिए दबाव डालने लगा विरोध करने पर छात्र ने गमछे से उसका गला दबाकर हत्या कर दी और उसका पर्स झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया। आरोपी को न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे ब सुधार गृह भेज दिया गया है पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी को किसी ने उकसाया था या उसने यह कदम अकेले ही उठाया है। बाइट- विनीत जायसवाल- पुलिस अधीक्षक गोंडा। Visual
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Sept 27, 2025 12:02:53
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Sept 27, 2025 12:02:42
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर-झांसी शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर के पास एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक बुजुर्ग शख्स टहलने निकला था, तभी स्कूटी सवार लोगों ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने आनन-फानन में घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां बुजुर्ग का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा कि बुजुर्ग की हालत गंभीर है, लेकिन उनकी जान खतरे से बाहर है। वी/ओ.1-दरअसल यह पूरी घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटी सवार लोगों ने बुजुर्ग को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बुजुर्ग सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्कूटी सवार लोगों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Sept 27, 2025 12:02:33
Mandla, Madhya Pradesh:मंडला - जिले के मोतीनाला परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुड़ेला टिकरिया में शनिवार सुबह भालू के हमले से तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सुबह ग्रामीण मशरूम (पिहरी) तोड़ने जंगल गए थे, तभी वहां मौजूद भालुओं के झुंड में से एक भालू ने अचानक हमला कर दिया। हमले में टिकरिया निवासी सुनहरे सिंह धुर्वे (40), सुरेश धुर्वे (43) और बैगाखेड़ा निवासी रामवती धुर्वे (40) घायल हो गए। हमले के बाद घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह घायलों को बचाया। सभी को तत्काल बिछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। गांव में घटना के बाद दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई है।
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Sept 27, 2025 12:02:18
Delhi, Delhi:2709ZS_SYED_MRM_SAMELAN_R1 2709ZS_SYED_MRM_SAMELAN_R2 2709ZS_SYED_MRM_SAMELAN_R3 मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने ताल कटोरा स्टेडियम में अखिल भारतीय मुस्लिम महा सम्मेलन देश व्यापी प्रोग्राम सभी राज्यों के हज कमेटी और वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शामिल। मंच पर सांसद जगदंबिका पाल मुस्लिम स्कॉलर मौलाना उमेर इलयासी, बीजेपी अल्प संख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक शहीद सिद्दीकी। अजमेर दरगाह के सज्जादा नाशी समेत कई बड़े लोग पहुंचे [27/09, 2:39 pm] Syed Zee Media: देश की लड़ाई से बचने के लिए भारत कदम बढ़ा सकता है इंद्रेश कुमार हम किसी के समर्थन नहीं है ना इजरायल के ना ईरान के हम इंसानियत के समर्थक हैं इंद्रेश कुमार तुर्की ने पाकिस्तान का साथ देकर 400 अपने ड्रोन गिरवा लिए और भारत की दोस्ती को भूल गया इंद्रेश कुमार सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान था है और और हम बना कर रहेंगे जो धर्म के नाम पर लड़ा रहे हैं एक दिन आएगा हम जीतेंगे वह हारेंगे हमको लड़ना नहीं है हमारा संकल्प है इंसानियत आपसी भाईचारा tt इंद्रेश कुमार टीटी सांसद जगदंबिका पाल ट सैयद नसरुद्दीन चिश्ती अजमेर दरगाह के सज्जादा नसी बाइट खतीब अहमद अध्यक्ष उत्तराखंड हज कमिटी ट शालिनी अली आयोजक महासम्मेलन राष्ट्रीय संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच बीते जमाल सिद्दीकी अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा आई लव मोहम्मद को लेकर इन सभी का बयान है मोहम्मद से मोहब्बत हम सभी करते हैं प्रोफेट मोहम्मद इंसानियत का पैगाम दुनिया को दिया उनके नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। Headline हम सब हिंदुस्तानी, आतंकवाद शैतानियत है – नशामुक्त भारत हमारा लक्ष्य : इंद्रेश कुमार Headline: घुसपैठिये खा रहे हैं देश के मुसलमानों का हक: इंद्रेश कुमार Headline ऐतिहासिक सम्मेलन का भव्य आयोजन : दिल्ली में गूंजा मुस्लिम नेतृत्व का उद्घोष Sub Head: मुसलमान दर्शक नहीं, राष्ट्र निर्माता बनें : डॉ. शाहिद अख्तर Sub Head: I Love Mohammad: मोहब्बत, इल्म और इंसाफ का पैगाम – दुनिया समझे इस्लाम की बुनियाद : डॉ. शाहिद अख्तर Sub Head: मुस्लिम महिलाओं के नेतृत्व का समय आ गया है : डॉ. शालिनी अली नई दिल्ली, 27 सितंबर। राजधानी दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आज एक अभूतपूर्व और ऐतिहासिक दृश्य देखने को मिला, जब मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) का अखिल भारतीय मुस्लिम महासम्मेलन आयोजित हुआ। इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में देशभर से आए कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने न केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कराई बल्कि मंच के उस विज़न को भी साझा किया, जो भारत में सामाजिक सद्भाव और सकारात्मक नेतृत्व की नई राह खोलने वाला है। यह आयोजन केवल एक सम्मेलन नहीं था बल्कि यह संदेश था कि भारत के मुसलमान अब दर्शक नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदार बनेंगे। कार्यक्रम में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार, वक्फ पर बनी जेपीसी के चेयरमैन व वरिष्ठ सांसद जगदंबिका पाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जाटिया, अजमेर शरीफ दरगाह के चेयरमैन ख्वाजा नसरुद्दीन, ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम मौलाना उमेर इलियासी, NCMEI के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शाहिद अख्तर, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, निजामुद्दीन दरगाह के चेयरमैन सलमी निजामी, राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजाल, डॉक्टर शालिनी अली, शाहिद सईद, जमीयत हिमायतुल इस्लाम संगठन के अध्यक्ष कारी अबरार जमाल समेत देशभर के अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए। महासम्मेलन में मंच के सभी राष्ट्रीय संयोजक, प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय संयोजक, सभी प्रांतों के संयोजक सह संयोजक और महत्वपूर्ण पदाधिकारी मौजूद थे। मौजूद लोगों में अलग अलग वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और हज कमेटी से जुड़े लोग भी थे। इंद्रेश कुमार का राष्ट्रवादी आह्वान मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार ने अपने भाषण में आतंकवाद, नशाखोरी और समाज में फैल रही नकारात्मक प्रवृत्तियों पर गहरा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म, जाति या रंग नहीं होता, वह केवल शैतानियत है। उन्होंने जोर देकर कहा, "हम हिन्दुस्तानी थे, हैं और रहेंगे। हमारी पहचान पर कोई सवाल नहीं उठा सकता।" उन्होंने अपने भाषण में देश की बुनियादी पहचान और भाईचारे की बात करते हुए भारत को आतंकवाद और नशामुक्त बनाने का आह्वान किया। इंद्रेश कुमार ने याद दिलाया कि MRM ने तीन तलाक को खत्म कराने की लड़ाई लड़ी और यह संगठन हमेशा महिलाओं की अस्मिता और समाज की इज्जत की रक्षा के लिए खड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि शिक्षा, तहजीब और तरक्की पर जोर देकर भारत को आगे बढ़ाया जाए और समाज में एकता की नई मिसाल कायम की जाए। इंद्रेश कुमार ने अपने संबोधन में बिहार में मौजूद रोहिंग्या और घुसपैठियों का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर घुसपैठिए यहाँ नौकरी और संसाधनों पर कब्ज़ा करेंगे, तो स्थानीय मुसलमानों के लिए रोजगार पाना और भी कठिन हो जाएगा। उन्होंने कहा, "घुसपैठिए नौकरी पाएंगे तो यहां का मुसलमान कैसे रोजगार हासिल कर पाएगा?" डॉ. शाहिद अख्तर का दूरदर्शी विज़न मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के इस ऐतिहासिक अवसर पर NCMEI के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शाहिद अख्तर ने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच अपने 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पूरी करने जा रहा है, और यह केवल उत्सव का क्षण नहीं है, अगले 25 वर्षों के लिए नई दिशा और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का आह्वान है। डॉ. अख्तर ने स्पष्ट शब्दों में कहा, "हमें राष्ट्र निर्माण के सहभागी बनना है, केवल दर्शक बने रहना हमारे लिए विकल्प नहीं है।" उन्होंने घोषणा की कि आने वाले वर्षों में मुस्लिम समाज की तरक्की के लिए सुलह केंद्र, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, छात्रवृत्ति योजनाएं और करियर गाइडेंस सेल की स्थापना की जाएगी, ताकि समाज का हर तबका शिक्षा, रोजगार और सम्मान की मुख्यधारा से जुड़ सके। "I Love Mohammad" के संदर्भ में उन्होंने गहरी बात कही, "हज़रत मोहम्मद साहब मुसलमानों की आस्था और पहचान की बुनियाद हैं। दुनिया के सभी देशों में मुसलमान और इस्लाम की यह बुनियाद कायम है और इसे सभी धर्मों को समझना चाहिए। मोहम्मद अफज़ल का संगठन की यात्रा पर भावुक बयान राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफज़ल ने संगठन की यात्रा को याद करते हुए कहा कि यह मंच दो कमरों से शुरू हुआ था और पहले सम्मेलन में महज 110 लोग थे। आज 10,000 कार्यकर्ता यहां मौजूद हैं, जो इस संगठन की सफलता और उसकी गहरी जड़ों का प्रमाण है। उन्होंने कहा, "यह मंच अब देशभर में सामाजिक सद्भाव का सबसे बड़ा प्रतीक बनने की राह पर है। आने वाले वर्षों में यह आंदोलन लाखों कार्यकर्ताओं को जोड़कर एक राष्ट्रीय शक्ति के रूप में स्थापित होगा।" अन्य गणमान्यों के विचार और राष्ट्र निर्माण का संकल्प कार्यक्रम में मौजूद अन्य गणमान्य लोगों ने भी अपने विचार रखे। वक्फ पर बनी जेपीसी के चेयरमैन और वरिष्ठ सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने हमेशा उन ताकतों को जवाब दिया है जो भारत को बांटने का सपना देखते हैं। उन्होंने वक्फ सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार वक्फ की एक-एक इंच जमीन का डिजिटलीकरण कर रही है ताकि यह मुसलमानों के हित में काम आए। अजमेर शरीफ दरगाह के चेयरमैन ख्वाजा नसरुद्दीन ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे न्यायप्रिय देश है जहां हर नागरिक को बराबरी का अधिकार प्राप्त है। ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम मौलाना उमेर इलियासी ने कहा कि "हिंदू-मुस्लिम सबका DNA एक है और हमें इस साझा पहचान को कभी नहीं भूलना चाहिए।" पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जाटिया ने मंच की निरंतर प्रगति और उसके राष्ट्र निर्माण में योगदान की प्रशंसा की। डॉ. शालिनी अली का महिलाओं को सशक्त बनाने का संकल्प मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की राष्ट्रीय संयोजक और महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. शालिनी अली ने इस मौके पर एक सशक्त और भावनात्मक भाषण दिया। उन्होंने कहा कि भारत की मुस्लिम महिलाएं अब केवल लाभार्थी नहीं रहेंगी बल्कि नेतृत्वकर्ता बनेंगी। उन्होंने कहा, "तीन तलाक की समाप्ति के बाद समाज में एक नई चेतना आई है। अब हमारा लक्ष्य है कि मुस्लिम महिलाओं को शिक्षा, कौशल विकास और आर्थिक स्वतंत्रता के माध्यम से सशक्त किया जाए, ताकि वे राष्ट्र निर्माण में निर्णायक भूमिका निभा सकें।" डॉ. शालिनी अली ने जोर देकर कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल सामाजिक आवश्यकता नहीं है बल्कि आधुनिक भारत के लिए अनिवार्य शर्त है। उन्होंने मुस्लिम महिलाओं से नेतृत्व की भूमिका निभाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की अपील की। MRM का योगदान और भविष्य की दिशा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने अपने 25 वर्षों के इतिहास में तीन तलाक समाप्ति, राम मंदिर निर्माण, अनुच्छेद 370-35A हटाने, PFI पर प्रतिबंध, वक्फ संशोधन कानून, तिरंगा यात्राएं और आतंकवाद विरोधी अभियान जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर निर्णायक भूमिका निभाई है। इस महासम्मेलन में यह संकल्प लिया गया कि आने वाले वर्षों में शिक्षा, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, नशामुक्ति और राष्ट्रीय एकता के लिए और भी संगठित और आक्रामक अभियान चलाए जाएंगे। यह सम्मेलन मुस्लिम समाज में नई सोच, सकारात्मक नेतृत्व और सुधारात्मक नीतियों की दिशा तय करने वाला मील का पत्थर साबित होगा।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top