Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rajsamand313324

@devendra_jpr: भीम में भालुओं का डरावना संघर्ष, कुएं में फंसा भालू

DSdevendra sharma2
Sept 27, 2025 10:40:09
Rajsamand, Mohi, Rajasthan
@devendra_jpr राजसमंद के भीम में भालुओं का संघर्ष, कुएं में गिरा एक गुस्सैल भालू – बिना ट्रेंकुलाइज किए हुआ रेस्क्यू, देखें हैरतअंगेज़ वीडियो..... राजसमंद के भीम से बड़ी खबर, दो भालुओं में संघर्ष, कुएं में गिरा एक भालू, रातभर कुएं में पड़ा पड़ा चिल्लाता रहा भालू, सुबह ग्रामीण को चला पता, ग्रामीण ने वन विभाग को किया सूचित, सूचना मिलने बाद देरी पहुंची वन विभाग की टीम, वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू करने का अनोखा वीडियो आया सामने, गुस्सैल भालू को बिना ट्रेंकुलाइज किए कुएं से निकाला बाहर,तो वनकर्मी खुद भी भागते हुए आए नजर, कुएं से बाहर निकलने के दौरान भालू किसी पर भी कर सकता था अटैक, कुएं से बाहर निकलने बाद भालू स्वत: ही खेत के रास्ते से होते हुए भागा गांव से बाहर, भीम उपखंड के डुंगाजी गांव में स्थित एक खेत के कुएं का है मामला, राजसमंद। राजसमंद जिले के भीम उपखंड से बड़ी खबर आ रही है, जहां डुंगाजी गांव के एक खेत में दो भालुओं के बीच जबरदस्त संघर्ष हुआ। इस दौरान एक भालू कुएं में गिर गया और पूरी रात मदद के लिए चिल्लाता रहा। ग्रामीणों ने जब जाकर देखा तो एक गुस्सैल भालू कुएं में फंसा हुआ था। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, लेकिन विभाग की टीम काफी देरी से पहुंची। वन विभाग की टीम ने बिना किसी ट्रेंकुलाइज़र का इस्तेमाल किए भालू को रेस्क्यू करने की कोशिश की। इस दौरान काफी रोमांचक और खतरनाक पल सामने आए। जैसे ही भालू बाहर निकला, वह किसी भी समय हमला कर सकता था। इसी डर से वनकर्मी खुद भी भागते नजर आए। राहत की बात यह रही कि भालू किसी को नुकसान पहुंचाए बिना खुद ही खेतों के रास्ते गांव से बाहर भाग गया। इस पूरे रेस्क्यू का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है लोगों का कहना है कि टीम द्वारा इस तरह से देशी तरीके से रेस्क्यू करना किसी पर भी भरी पड़ सकता था। यानि कुएं से बाहर निकलते वक्त गुस्सैल भालू किसी पर भी हमला कर सकता था। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKumar Shashivardhan
Sept 27, 2025 12:07:11
Noida, Uttar Pradesh:मौलाना भूल गया था कि यूपी में सरकार किसकी है, ऐसा सबक सिखाएंगे कि पीढ़ियां दंगा करना भूल जाएंगी : योगी आदित्यनाथ - यूपी को बीमारू राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों और विपक्षियों पर जमकर साधा निशाना - कहा - यूपी बीमारू नहीं था, इसे बीमारू बनाया गया था, पेशेवर अपराधी और माफिया के सामने सत्ता सैल्यूट करती थी - चाचा-भतीजा वसूली करते थे और सत्ता के मुखिया माफिया के कुत्ते से हाथ मिलकार गौरवान्वित होते थे : योगी आदित्यनाथ - यूपी की ग्रोथ स्टोरी उन लोगों के लिए अविश्वसनीय, जिनमें पौरुष की कमी : योगी आदित्यनाथ - 37 नहीं, यूपी अब 70 हजार करोड़ रुपये के रेवेन्यू सरप्लस वाला राज्य है : मुख्यमंत्री - एक प्रतिष्ठित मीडिया हाउस द्वारा आयोजित 'विकसित उत्तर प्रदेश विजन @ 2047' कॉन्क्लेव को मुख्यमंत्री ने किया संबोधित - बीते साढ़े आठ साल में हमने विकसित यूपी की आधारशिला तैयार कर ली है, अब भव्य इमारत बनाने का समय : सीएम योगी - भारत की 60 फीसदी भूमि कृषि योग्य है, जो हमें दुनिया में सबसे सौभाग्यशाली बनाती है : सीएम योगी - ब्रिटिशर्स ने भारत से 32 ट्रिलियन डॉलर लूटा, लेकिन आज हम फिर उभर रहे हैं : मुख्यमंत्री - दंगाइयों को सजा देने के लिए हमने उनकी भाषा में जवाब दिया : योगी आदित्यनाथ - 2047 तक यूपी 6 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा : मुख्यमंत्री - विकसित यूपी हमारा मंत्र और संकल्प है, यह हमारी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए : सीएम योगी लखनऊ, 27 सितंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली की घटना पर कहा- "बरेली में एक मौलाना भूल गया था कि शासन किसका है। वह धमकी देकर जाम लगाने की बात करता था, लेकिन हमने कहा कि न जाम होगा, न कर्फ्यू लगेगा। हम ऐसा सबक सिखाएंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ियां भी दंगा करना भूल जाएंगी।" योगी आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा कि 2017 के बाद उनकी सरकार ने दंगाइयों को चुन-चुनकर सजा दी और ऐसी भाषा में जवाब दिया, जो वे समझते थे। इस सख्ती ने उत्तर प्रदेश में शांति और सुरक्षा का नया युग स्थापित किया, जिससे यूपी की ग्रोथ स्टोरी की शुरुआत हुई। चाचा-भतीजा और माफिया राज पर करारा प्रहार योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि 'चाचा-भतीजा' वसूली के धंधे में लिप्त थे और हर जिले में एक माफिया को समानांतर सत्ता चलाने की छूट दी गई थी। उन्होंने कटाक्ष किया कि सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोग माफियाओं के सामने नतमस्तक थे। सत्ता के मुखिया माफिया के कुत्ते से हाथ मिलाकर गौरवान्वित महसूस करते थे। योगी ने कहा कि ऐसी भ्रष्ट व्यवस्था में न बेटियां सुरक्षित थीं, न व्यापारी, और न ही किसान। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब सत्ता बेइमान और भ्रष्ट लोगों के हाथ में आती है, तो वह समाज को जाति और परिवार के नाम पर गुमराह करती है। ऐसे लोगों के लिए हमने बुलडोजर बनाया है।" उनकी सरकार ने माफिया राज को जड़ से उखाड़कर प्रदेश को विकास की राह पर ला खड़ा किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बीमारू था नहीं, इसे परिवारवाद, जातिवाद और बीमारू मानसिकता वालों ने बीमारू बना दिया गया था। परिणाम क्या था, दंगे होते थे, दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर सम्मानित किया जाता था। दंगाइयों की आवभगत होती थी और पेशेवर अपराधी और माफियाओं के सामने सत्ता सैल्यूट करती थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को राजधानी में एक प्रतिष्ठित मीडिया समूह द्वारा आयोजित 'विकसित उत्तर प्रदेश विजन @ 2047' कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए '8 ईयर्स ऑफ यूपी गवर्नमेंट' पुस्तक का विमोचन किया और प्रदेश की प्रगति की कहानी को दमदारी से प्रस्तुत किया। उन्होंने पिछले साढ़े आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा की चर्चा करते हुए परिवारवाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को उजागर किया। यूपी अब 70 हजार करोड़ के रेवेन्यू सरप्लस वाला स्टेट मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की ग्रोथ स्टोरी उन लोगों के लिए अविश्वसनीय है, जो पौरुष की कमी और अपने पुरुषार्थ को करने से डरते थे। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अवसर तो मिला, लेकिन उन्होंने इसे परिवारवाद, लूट-खसोट और अराजकता का जरिया बना लिया। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमने ईश्वर और अपने पुरुषार्थ पर विश्वास के साथ उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकाला। आज यह ग्रोथ स्टोरी उस कहानी को आपके सामने लाएगी। सीएजी की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश 2023 में 37 हजार करोड़ रुपये के राजस्व अधिशेष (रेवेन्यू सरप्लस) वाला राज्य था और वर्तमान में यह बढ़कर 70 हजार करोड़ रुपये हो गया है। इतनी बड़ी आबादी वाला राज्य बिना किसी रुकावट के अपने सभी विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति ने यूपी के विकास को बाधित किया था। दंगों की आग में व्यापार को बर्बाद किया गया और भ्रष्ट व्यवस्था ने नौकरशाही को अपंग बना दिया था। लेकिन आज हमने उस यूपी को फिर से भारत की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा बना दिया है। भारत दुनिया का सबसे सौभाग्यशाली देश* मुख्यमंत्री ने भारत की भौगोलिक और कृषि योग्यता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत दुनिया का सबसे सौभाग्यशाली देश है, जहां कुल भौगोलिक क्षेत्र का 60 फीसदी हिस्सा कृषि और मानव सभ्यता के लिए उपयुक्त है। उन्होंने तुलना करते हुए बताया कि रूस, चीन, अमेरिका जैसे बड़े देशों में केवल 20 फीसदी भूमि ही खेती और बसावट के लिए उपयुक्त है। योगी ने कहा कि अमेरिका भौगोलिक रूप से भारत से बड़ा है, लेकिन कृषि योग्य भूमि के मामले में हम बराबर हैं। भारत की उर्वर भूमि और प्राचीन सभ्यता ने इसे विश्व में अग्रणी बनाया था। उन्होंने ऐतिहासिक दृष्टिकोण से बताया कि चंद्रगुप्त मौर्य के समय भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की 40 फीसदी थी, जो 11वीं सदी तक 30 फीसदी और 17वीं सदी तक 25 फीसदी रह गई। ब्रिटिश शासन ने भारत के लघु और कुटीर उद्योगों को नष्ट कर दिया और 32 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति लूटकर ले गए। योगी ने कहा कि विदेशी दासता ने हमें लूटा, लेकिन आज हम फिर से उभर रहे हैं। 1947 में भारत की अर्थव्यवस्था में हिस्सेदारी केवल 2 फीसदी थी, जो 2014 तक 11वीं और अब चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है। इस वित्तीय वर्ष में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। परिवारवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ है हमारा बुलडोजर मुख्यमंत्री ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि जब सत्ता बेइमान और भ्रष्ट लोगों के हाथों में आती है, तो वह समाज को जाति और परिवार के नाम पर गुमराह करती है। ऐसे लोगों के लिए हमने बुलडोजर बनाया है। बीते साढ़े आठ साल में हर एक क्षेत्र में प्रगति हुई है। आज से आठ साल पहले यूपी में वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर की कल्पना करना भी असंभव था। पर्व और त्योहार आते थे तो उत्पात शुरू हो जाते थे। अब उत्पातियों और उपद्रवी को सात पीढ़ियां याद आएंगी। कभी कभी बुरी आदतें नहीं जाती हैं, उसके लिए उनकी डेंटिंग पेंटिंग करानी पड़ती है, जिससे उनकी बुरी आदतें को ठीक किया जा सके। यूपी सबसे ज्यादा नौकरियां देने वाला और निवेश लाने वाला प्रदेश सीएम योगी ने पिछले साढ़े आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश की प्रगति को गिनाते हुए कहा कि आज प्रदेश में देश का 55 फीसदी एक्सप्रेसवे नेटवर्क है, सबसे अधिक शहरों में मेट्रो का संचालन हो रहा है और 16 हवाई अड्डे क्रियाशील हैं। अगले महीने जेवर में देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। यूपी अब बीमारू नहीं, बल्कि विकास का इंजन बन चुका है। उन्होंने बताया कि आजादी के समय यूपी का योगदान भारत की अर्थव्यवस्था में 14 फीसदी था, जो 2016-17 में 8 फीसदी तक गिर गया था। लेकिन उनकी सरकार ने इसे फिर से बढ़ाने का संकल्प लिया है। योगी ने कहा कि यूपी में गन्ना, चीनी, इथनॉल, खाद्यान्न उत्पादन में नंबर एक है। सबसे ज्यादा नौकरियां देने वाला और निवेश लाने वाला प्रदेश बन चुका है। विकसित यूपी @ 2047 के लिए अबतक मिल चुके 6 लाख से अधिक सुझाव मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत 2047' के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि यूपी इस लक्ष्य का नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा कि हमने 27-28 घंटे तक विधानसभा में इस विषय पर चर्चा की। 300 से ज्यादा विद्वान जनता के बीच सुझाव ले रहे हैं। समर्थ पोर्टल के माध्यम से अब तक 6 लाख से अधिक सुझाव मिल चुके हैं। सीएम योगी ने बताया कि 2016 में यूपी की अर्थव्यवस्था 12 लाख करोड़ थी, जो इस वित्तीय वर्ष में 35 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगी। प्रति व्यक्ति आय 45 हजार से बढ़कर 1 लाख 20 हजार रुपये हो गई है। उन्होंने कहा कि हमने 12 सेक्टरों में तेजी से काम करने का लक्ष्य रखा है। पर्यटन, निवेश, इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में सुधार दिख रहा है। हमने 52वां प्राइवेट विश्वविद्यालय स्थापित किया और हर जिले में मेडिकल कॉलेज देने की दिशा में काम कर रहे हैं। योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने हर जिले में एक माफिया दिया था, हम हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज दे रहे हैं। हमने आधारशिला तैयार कर ली है, अब मजबूत इमारत बनाने का समय मुख्यमंत्री ने गर्व के साथ कहा कि यूपी अब भारत का ग्रोथ इंजन बन चुका है। देश में जितना मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट बन रहा है, उसमें 55 फीसदी हिस्सा यूपी का है। उन्होंने कहा कि कृषि में हमारी क्षमता तीन गुना और बढ़ सकती है। हमने आधारशिला तैयार कर ली है, अब मजबूत इमारत बनाने का समय है। योगी ने जोर देकर कहा कि 2047 तक यूपी 6 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा और यह नागरिकों की आशाओं और अकांक्षाओं को पूरा करने का वर्ष होगा। उन्होंने अंत में कहा कि विकसित यूपी हमारा मंत्र और संकल्प है। यह हमारी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार प्रवीन कुमार, रोहित शर्मा, धनुषवीर सिंह, सुधीर मिश्रा, डीजीपी राजीव कृष्ण, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार सहित मीडिया समूह से जुड़े लोग मौजूद रहे। -----------
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Sept 27, 2025 12:06:12
Lucknow, Uttar Pradesh:10th क्लास की बच्ची अरीशा खान को थाने में एक दिन का एंटी रोमियो अधिकारी बनाया लखनऊ में मिशन शक्ति के तहत लालबाग इंटर कॉलेज स्कूल की 10th क्लास की बच्ची अरीशा खान को एक दिन का एन्टी रोमियो प्रभारी कैसरबाग का बनाया गया मिशन शक्ति को लेकर लगातार पूरे देश में अभियान चल रहा है मिशन शक्ति 5.0 को लेकर लखनऊ में भी जागरूकता अभियान रोज चलाया जा रहा है इसी कड़ी में आज लखनऊ के कैसरबाग थाने में एन्टी रोमियो प्रभारी एक 10 क्लास की 16 साल की बच्ची अरीशा खान को बनाया गया और बच्ची ने चार्ज लिया बच्ची ने थाने का रजिस्टर चेक किया और थाने पर ही सुनवाई करी उसके बाद ग्राउंड पर जाकर कई लोगों को जागरूक किया अरीशा खान ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का देश के प्रधानमंत्री का थैंक यू कहती हूं कि इस मुहिम को चलाया और सभी महिला और बच्चियों से कहेंगे अगर कोई शिकायत उनके पास है तो वह बेझिझक थाने पर आए एंटी रोमियो को बताएं उनकी मदद की जाएगी मिशन शक्ति के तहत यह अभियान जो चलाया जा रहा है इसमें अगर कोई भी शिकायत आपकी सुनी नहीं जाती है तो वह मिशन शक्ति एंटी रोमियो में लेकर आए वहां की शिकायत सुनकर उनका समाधान किया जाएगा बच्ची ने बताया उसका बचपन का सपना भी था कि वह पुलिस अफसर बने एक दिन का पुलिस अफसर बनने पर उसने सीएम योगी आदित्यनाथ और अधिकारियों का का धन्यवाद अदा किया है मौके पर एडीसीपी धनंजय कुशवाहा ने बताया कि एंटी रोमियो अभियान का पूरे पश्चिमी जोन में लगातार हम लोग चला रहे हैं इसके तहत आज एक दिन की प्रभारी एंटी रोमियो अरीशा खान बच्ची को बनाया गया और यहां पर चौराहे पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है इस अभियान के तहत महिलाओं और बच्चियों को बताया जा रहा है अगर कोई उनसे छेड़खानी करता है या कोई भी गलत हरकत करता है तो उसके शिकायत थाने में आकर एंटी रोमियो हेल्पडेस्क पर करें बाइट... अरीशा खान ( बच्ची) बाइट... धनंजय कुशवाहा एडीसीपी पश्चिम
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Sept 27, 2025 12:05:58
Noida, Uttar Pradesh:input for crime शाहजहांपुर में डबल मर्डर का मामला, पुलिस ने हत्या के आरोप में 6 जनों को किया गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी की जब्त, आरोपियों ने जनरेटर बेचने के बहाने यूपी से बुलाया था जयपुर, रूपए ऐंठने के लिए दोनों का अपहरण कर की थी हत्या, हत्या के बाद आरोपियों ने अलग-अलग कुओं में डाल दी थी लाश, आरोपियों ने मृतक व्यापारी के खाते से निकाले करीब 7 लाख रूपए, आरोपियों पर कुल 1 लाख 10 हजार का इनाम था घोषित, SP ने प्रेस वार्ता कर मामले का किया खुलासा, शाहजहांपुर थाना पुलिस की है कार्रवाई। खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--शाहजहांपुर (कोटपूतली).....शाहजहांपुर थाना पुलिस ने यूपी के व्यापारी और उसके साथी के डबल मर्डर के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अजीत, इंद्रजीत, नरवीर, मंजीत, नितिन बहरोड़ सदर व राकेश यादव शाहजहांपुर इलाके के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी भी जब्त की है। आरोपियों ने जनरेटर बेचने के बहाने से दोनों को यूपी से जयपुर बुलाया और रूपए ऐंठने के लिए दोनों की हत्या कर अलग -अलग कुओं में लाश डाल दी। आरोपियों ने मृतक के खाते से करीब 7 लाख रूपए भी निकाले थे। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। SP विश्नोई ने बताया कि आरोपियों ने जनरेटर बेचने का विज्ञापन ऑनलाइन डाल रखा था। यूपी के बलिया निवासी अशोक सिंह व मिस्त्री विकास कुमार ऑनलाइन विज्ञापन देखकर जनरेटर खरीदने के लिए आरोपियों से संपर्क किया। 19 सितंबर को दोनों यूपी से जयपुर आ गए। 20 सितंबर को आरोपियों ने दोनो को हरियाणा के नारनौल बुलाया। नारनौल पहुंचने पर मंजीत व नितिन ने दोनो को बोलोरो गाड़ी में बैठाकर ले गए। इसके बाद अन्य आरोपियों के साथ मिलकर अशोक सिंह व विकास कुमार का अपहरण कर जखराना की पहाड़ियों की तरफ ले गए। आरोपियों ने डरा -धमका कर व्यापारी से रूपए ऐंठने के लिए धमकाया और मोबाइल, ATM कार्ड ले लिए। आरोपियों ने व्यापारी अशोक सिंह के खाते से करीब 7 लाख रूपए निकाल लिए। दूसरे खाते के पासवर्ड नहीं बताने पर आरोपियों ने दोनो के गले दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने दोनो के शव शाहजहांपुर इलाके में अलग अलग कुओं में डालकर फरार हो गए। 23 सितंबर को कुओं से बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव कुओं से बाहर निकलवाए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी संसाधनों व मुखबिरी तंत्र की सहायता से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। SP ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के बदमाश है और आरोपियों पर कुल 1 लाख 10 हजार का इनाम घोषित था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बाइट:-01....देवेंद्र विश्नोई कोटपूतली-बहरोड SP... शाहजहाँपुर पुलिस ने ब्लाइंड डबल मर्डर केस का खुलासा किया, 6 इनामी अभियुक्त गिरफ्तार शाहजहाँपुर पुलिस ने ब्लाइंड डबल मर्डर केस का खुलासा किया, 6 इनामी अभियुक्त गिरफ्तारकोटपूतली-बहरोड़ जिले की शाहजहाँपुर पुलिस ने एक ब्लाइंड डबल मर्डर मामले का खुलासा करते हुए 6 इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह मामला उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी व्यापारी अशोक कुमार और उनके साथी विकास मिस्त्री की हत्या से जुड़ा है। अभियुक्तों पर कुल 1 लाख 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। घटना का विवरण: * साजिश: अभियुक्तों ने सोशल मीडिया पर जनरेटर बेचने का विज्ञापन दिया था। विज्ञापन देखकर व्यापारी अशोक कुमार ने उनसे संपर्क किया। * अपहरण: अभियुक्तों ने जनरेटर बेचने के बहाने अशोक कुमार और विकास मिस्त्री को पहले जयपुर और फिर 20 सितंबर, 2025 को नारनौल (हरियाणा) बुलाया। नारनौल से, दो अभियुक्त उन्हें बोलेरो गाड़ी में लेकर आए और रास्ते में अन्य साथी भी मिल गए। * हत्या और लूट: सभी अभियुक्त पीड़ितों को बंधक बनाकर जखराना की पहाड़ियों में ले गए, जहाँ उन्होंने पैसों के लिए उनके साथ मारपीट की। अभियुक्तों ने पीड़ितों के मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड छीन लिए और उनके बैंक खातों से लगभग 7 लाख रुपये निकाल लिए। जब अशोक कुमार ने अपने दूसरे खाते की जानकारी देने से इनकार कर दिया, तो अभियुक्तों ने 21 सितंबर, 2025 को सुबह तड़के दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी। * सबूत मिटाना: हत्या के बाद, पहचान छिपाने के इरादे से, अभियुक्तों ने दोनों शवों को घटनास्थल से लगभग 50 किलोमीटर दूर शाहजहाँपुर इलाके में दो अलग-अलग कुओं में फेंक दिया। ये शव 23 सितंबर, 2025 को बरामद हुए। गिरफ्तारी और आपराधिक रिकॉर्ड: पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। घटना में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में से अजीत उर्फ दाना बहरोड़ सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है, और उसके तथा एक अन्य अभियुक्त इन्द्रजीत उर्फ कोतवाल के खिलाफ पहले से ही हत्या और अन्य गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। यह पूरी कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के निर्देशन में की गई। अभियुक्तों की गिरफ्तारी में शाहजहाँपुर थाने के कांस्टेबल ओमप्रकाश की विशेष भूमिका रही। मामले में आगे की जांच और अन्य शामिल अभियुक्तों की तलाश जारी है। शाहजहांपुर में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला, 6 संदिग्ध आरोपी पुलिस की रडार पर, पुलिस ने साइबर एंगल से जोड़े सुराग, OLX के जरिए रची गई थी साजिश, आरोपियों ने मोबाइल पासवर्ड लेकर निकाले थे 6 लाख रुपये, शव दो अलग-अलग कुओं से हुये थे बरामद, पुलिस ने करीब 6 आरोपियों की पहचान, बहरोड़ और नारनौल इलाके के रहने वाले 4–5 आरोपी पहले से आपराधिक रिकॉर्ड वाले साइबर टीम की जांच जारी, गिरफ्तारी होने के बाद होगा बड़ा खुलासा, एसपी बोले:–-जल्द सामने आएंगे पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड। खबर:--टीवी हाईपर, जिला:--कोटपूतली-बहरोड़, लोकेशन:-शाहजहांपुर, रिपोर्टर:-अमित यादव, इनफॉर्मर:-हरिओम सिंह, मोबाइल:-8824783266 ट्विटर:-@amitktp888,@harioms99573454.. लोकेशन:--शाहजहांपुर....... इंट्रो:--शाहजहांपुर (कोटपूतली).....कोटपूतली -बहरोड़ जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्रो में उस समय दहशत फैल गई जब पुलिस ने दो अलग-अलग गांवों के कुओं से दो शव बरामद किए। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान बलिया (उत्तर प्रदेश) निवासी अशोक सिंह और उनके प्रतिष्ठान पर कार्यरत मिस्त्री विकास कुमार के रूप में हुई है। अशोक सिंह बलिया में बजाज टू-व्हीलर एजेंसी चलाते थे। उनके भाई आईआरएस अफसर निर्भय नारायण सिंह ने 19 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनका भाई लापता है। अशोक सिंह को जनरेटर की जरूरत थी और उन्होंने ऑनलाइन सर्च के जरिए जयपुर में सस्ते जनरेटर मिलने की जानकारी पाई। इसके बाद वे बिना परिवार को बताए जयपुर चले गए और अपने मिस्त्री विकास कुमार को भी मौके पर बुला लिया। परिवार द्वारा कई बार फोन करने के बावजूद जब संपर्क नहीं हो पाया, तब पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस की। लोकेशन पहले कोटपूतली और बहरोड़ में मिली, फिर अंत में शाहजहांपुर क्षेत्र में स्थिर हो गई। इसी आधार पर पुलिस ने तलाशी शुरू की। शव निकाले गये थे दो अलग अलग कुओं से.... इसी बीच शाहजहांपुर पुलिस को जौनायचाखुर्द और सांसेडी गांव के कुओं से दुर्गंध आने की सूचना मिली। पुलिस और विशेषज्ञ टीम ने क्रेन की मदद से शव बाहर निकाले। सांसेडी गांव से मिला शव अशोक सिंह का था। जौनायचाखुर्द गांव से मिला शव विकास कुमार का था। दोनों शवों को शाहजहांपुर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस का मानना है कि दोनों की हत्या के बाद शव कुओं में फेंके गए। साइबर फ्रॉड से जुड़ा एंगल... एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि जांच में बड़ा खुलासा हुआ कि यह मामला OLX जैसे एप से हुई ठगी से जुड़ा है। एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने ZEE MEDIA से बातचीत करते हुये बताया कि अशोक और विकास को सस्ते जनरेटर देने का झांसा देकर जयपुर बुलाया गया। इसके बाद वहां से आरोपियों ने उन्हें गाड़ी में बैठाया और नारनौल की तरफ घुमाते रहे। जांच में 6 संदिग्धों के नाम सामने आए हैं अजित, राकेश, मंजीत, नरवीर, इंद्रजीत और नितिन। इनमें से 4–5 लोग बहरोड़ सदर इलाके के रहने वाले हैं और एक-दो का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी है। आरोप है कि आरोपियों ने मृतकों का मोबाइल पासवर्ड लेकर गुरुग्राम के एटीएम से करीब 6 लाख रुपये भी निकाले। फिलहाल साइबर टीम और शाहजहांपुर पुलिस मिलकर इस केस की गहन जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तारी के बाद ही पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड और मर्डर की वजह साफ हो पाएगी। बाइट:--01....देवेंद्र बिश्नोई SP कोटपूतली-बहरोड़.... PTC:--02...अमित यादव कोटपूतली-बहरोड़.. एक साथ दो शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, यूपी से जयपुर जनरेटर खरीदने आए दो युवकों की कुएँ मे मिले शव, दो अलग-अलग कुओं से मिले क्षत-विक्षत शव, दोनो मृतक यूपी के निवासी, दोनों 16 तारीख को आये थे जयपुर, 19 सितंबर से बताए जा रहे हैं लापता, परिजन तलाश करते हुये पहुचे थे शाहजहांपुर, पुलिस की तलाश मे जोनायाचा के जंगलो के कुएँ मे मिले शव, प्रत्मदृस्ता माना हत्या का मामला, पुलिस दोनों शवों का पोस्टमार्टम के शव सौंप परिजनों को, पुलिस जुटी मामले की जाँच मे। खबर:--टीवी हाईपर, जिला:--कोटपूतली-बहरोड़, लोकेशन:-शाहजहांपुर रिपोर्टर:-अमित यादव, ट्विटर:-@amitktp888, लोकेशन:--शाहजहांपुर.... इंट्रो:--शाहजहांपुर(कोटपूतली-बहरोड़)..... आज देर शाम शाहजहांपुर थाना क्षेत्र मे एक साथ ढो शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ढूंढ़ते हुये शाहजहांपुर पहुचे जहाँ दोनों मृतको की आख़री लोकेशन पाई गई जिस पर शाहजहांपुर पुलिस ने क्षेत्र के दो अलग अलग कुओं से दो युवको के शव बरामद किये है। शाहजहांपुर पुलिस ने विशेषज्ञों की सहायता से जौनायचाखुर्द एवं सांसेडी के दो अलग अलग कुओं से क्रेन की सहायता से मृतको को कुओं से बाहर निकाला जहाँ दोनों का पोस्टमार्टम के लिये शाहजहांपुर सीएचसी मोर्चरी मे भिजवाया गया। जहां मेडीकल बोर्ड से दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया गया। थाना प्रभारी मनोहर सत्तावन ने बताया रेल भवन दिल्ली मे आई‌आर‌एस निर्भय नारायण सिंह पुत्र दशरथ सिंह राजपूत ने मामला दर्ज करवाया है की उसका भाई अशोक सिंह पुत्र दशरथ सिंह निवासी बलिया( यूपी) जो की बलिया मे बजाज दुपहिया वाहन एजेंसी चलाते है वो 19 सितम्बर से गायब है। जिसपर उनके परिजनों ने बलिया मे गुमशुदगी दर्ज करवाते हुऐ जांच शुरु की थी। जांच मे अशोक सिंह की लोकेशन कोटपूतली, बहरोड एवं अंतिम लोकेशन शाहजहांपुर क्षेत्र मे पाई ग‌ई । जिसपर बलिया पुलिस शाहजहांपुर पहुंची। इधर जौनायचाखुर्द एवं सांसेडी मे कुओं मे उठ रही दुर्गंध को लेकर शाहजहांपुर पुलिस को सूचना मिलने पर जब दोनों कुओं से शव निकाले गये तो सांसेडी मे निकला शव अशोक सिंह एवं जौनायचाखुर्द ने मिला शव अशोक सिंह की बजाज एजेंसी मे कार्यरत मिस्त्री विकास कुमार पुत्र गोविन्द सिंह का था। पुलिस ने दोनों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस को आशंका है की हत्या कर दोनों मृतकों के शव अलग अलग कुओं मे डाले गये है। ऑन लाईन जनरेटर खरीदने आया था मृतक... मृतक के छोटे भाई आई‌आर‌एस निर्भय नारायण सिंह ने बताया की उनके भाई को जनरेटर की आवश्यकता थी, ऑनलाइन रिसर्च के बाद उन्हे जयपुर मे जनरेटर सस्ते मिलने की जानकारी मिली एवं ऑललाईन साईबर ठगों के चगुंल मे फंसकर जनरेटर देखने बिना परिवार को बताये जयपुर आ गये एवं अपने प्रतिष्ठान पर कार्यरत मिस्त्री विकास कुमार को भी मौके पर बुला लिया था। इस दौरान परिवार ने उनसे सम्पर्क करने की कोशिश की तो सम्पर्क नहीं हो पाया। लेकिन मृतक की लोकेशन शाहजहांपुर क्षेत्र मे ही बनी हुई थी। शाहजहांपुर पुलिस ने दोनों शवों को परिजनों को सुपर्द कर मामले की जाँच मे जुट गई है।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Sept 27, 2025 12:05:45
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली: कल हुए 'आई लव मुहम्मद' विरोध प्रदर्शन और पथराव पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा, "...'आई लव मुहम्मद', 'आई लव गणेश जी', 'आई लव भगवान राम' लिखने में कोई दिक्कत नहीं है। हालाँकि, हमें एक बात समझ आ रही है: 2017 में उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए उनके (राज्य सरकार के) पास कोई मुद्दा नहीं है। इसीलिए वे इसे मुद्दा बना रहे हैं। उनके पास एकमात्र मुद्दा हिंदुओं और मुसलमानों को बांटने की राजनीति है। वहाँ (उत्तर प्रदेश में) कोई विकास नहीं है, कोई रोज़गार नहीं है, परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक हो रहे हैं, और जो नहीं होना चाहिए वो सब वहाँ हो रहा है। इसीलिए योगी आदित्यनाथ इसे मुद्दा बना रहे हैं... मैं विरोध प्रदर्शन में शामिल सभी लोगों से पुलिस और प्रशासन के नियमों का पालन करने और किसी भी अवांछित कार्रवाई से बचने का अनुरोध करती हूँ।"
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 27, 2025 12:05:30
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Sept 27, 2025 12:05:20
Bettiah, Bihar:Reporter ___dhananjay dwivedi Anchor _________ बेतिया से बड़ी खबर है जहां बेतिया गोपालगंज मुख्य मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हो गया है बस और ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई है बस यात्रियों से भरी थी लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए है सूचना पर पहुंची पुलिस से ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है तीन यात्रियों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है घटना नौतन थाना अंतर्गत बरियारपुर की है आगे जा रहे ट्रक में पीछे से बस ने टक्कर मार दी है ओवरटेक करने की वजह से यह हादसा हुआ है बता दे की बस में लगभग 70 यात्री बैठे थे बस गोपालगंज से बेतिया आ रही थी यात्रियों ने बताया की चालक ट्रक को ओवरटेक कर रहा था जिससे यह हादसा हो गया बस का चालक और खलासी फरार हो गए है सूचना पर पहुंची गोपालगंज और बेतिया पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाल बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है गनीमत रही है की बड़ा हादसा होते होते बाल बाल बच गया है तीन यात्रियों की स्थिति चिंताजनक है
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Sept 27, 2025 12:04:53
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल-भोपाल हाईवे पर बरेठा घाट में भारी ट्रैफिक जाम एंकर - बैतूल-भोपाल हाईवे पर बरेठा घाट में बीती रात से लगा लंबा ट्रैफिक जाम लोगों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गया है। घाट के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। बता दें कि बरेठा घाट पर कल देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके बाद हाईवे पर दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई। हालात यह हैं कि घाट के दोनों तरफ करीब 20 से 25 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइनें लग गई हैं। ट्रैफिक जाम में कई एम्बुलेंस और यात्री बसें भी फंसी हुई हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत नौकरीपेशा लोगों और छात्रों को हो रही है,जिन्हें रोजाना इसी मार्ग से आना-जाना पड़ता है।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Sept 27, 2025 12:04:24
Durg, Chhattisgarh:एंकर- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को आयोजित एक वर्चुअल समारोह में आईआईटी भिलाई के दूसरे चरण (फेज-2) के निर्माण की आधारशिला रखी इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरु खुशवंत साहेब और अहिवारी विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा भी मोजूद थे. वी/ओ-1- भारत सरकार ने 29 मई 2025 को इस परियोजना के लिए 2,257.55 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, जिसमें से 1,092 करोड़ रुपये केवल परिसर निर्माण पर खर्च होंगे दूसरे चरण के निर्माण के बाद आईआईटी भिलाई का निर्मित क्षेत्र 1,51,343 वर्ग मीटर और बढ़ जाएगा इसमें नए इंजीनियरिंग व विज्ञान विभाग,अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, आईसीटी सक्षम व्याख्यान कक्ष, उपकरण और प्रोटोटाइप सुविधाओं का विकास किया जाएगा तो वही भिलाई आईआईटी में छात्रों की संख्या वर्तमान में 1,500 से बढ़कर 3,000 हो जाएगी इसके साथ ही 300 से अधिक फैकल्टी और ऑफिस स्टाफ की भर्ती होगी, जिससे शिक्षा के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे छात्रावास, मेस हॉल, इनडोर खेल परिसर, ओपन एयर थिएटर, कैंटीन, क्रिकेट, फुटबॉल व हॉकी मैदान, टेनिस कोर्ट, आवासीय भवन, स्वास्थ्य केंद्र और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण भी शामिल है सबसे खास पहल के रूप में 96 करोड़ रुपये की लागत से एक अनुसंधान पार्क की स्थापना होगी जो छत्तीसगढ़ का पहला होगा यह अनुसंधान पार्क उद्योग-अकादमिक सहयोग को मजबूत करेगा और अत्याधुनिक तकनीकी विकास के लिए पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करेगा तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ को युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने वाली बड़ी सौगात दी है उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग में 700 प्रोफेसरों की भर्ती की स्वीकृति भी मिल चुकी है इस मौके पर प्रधानमंत्री ने आईआईटी भिलाई के साथ सात अन्य आईआईटी पटना, इंदौर, जोधपुर, तिरुपति, पलक्कड़, धारवाड़ और जम्मू के चरण बी का भी उद्घाटन किया. बाईट-1- गुरु खुशवंत साहेब, उच्च शिक्षा मंत्री वी/ओ-2- आईआईटी के डायरेक्टर प्रो. राजीव प्रकाश ने बताया कि आईआईटी भिलाई न केवल शिक्षा बल्कि अनुसंधान और रोजगार के नए अवसरों का केंद्र बनेगा यह महत्वाकांक्षी परियोजना अक्टूबर 2028 तक पूरी होने की संभावना है जिसके बाद छत्तीसगढ़ तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू सकेगा. बाईट-2- प्रोफेसर राजीव प्रकाश डायरेक्टर आईआईटी भिलाई
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Sept 27, 2025 12:04:12
Panipat, Haryana:LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA फसल 17% नमी पर आ जाएगी, उस दिन खरीदना शुरू कर देंगे। केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मंडियों में फसल की खरीद नही होने पर मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने सही समय पर उसकी घोषणा कर दी है, कि फसल खरीदी जाए, लेकिन एक बात ध्यान रखनी चाहिए, तारीख़ क्यों तय की जाती हैं? तारीख़ इसलिए तय की जाती हैं कि कभी फसल ऐसी न आ जाए, जिसके कारण से कोई आर्थिक नुकसान सरकार को हो जाए या आढ़ती को हो जाए। ख़ास करके नमी। ​नमी वाली फसल नहीं खरीदी जाती, यह सबको पता है। दवाब रहता है, 'जल्दी शुरू कराओ।' हमारा काम है तारीख़ घोषित करना। खरीदना किसने? आढ़तियों ने या एजेंसिज़ ने। एजेंसी नापती हैं, उसके अंदर अभी भी क्या नमी है। नमी है तो किसान को भी पता है। तो इसलिए उस नुकसान को, जिसको नुकसान होता है, वही रूक के रखेगा, हम अभी नहीं खरीदेंगे। 17% नमी पर ले आओ, उस दिन खरीद लेंगे। जिस दिन फसल 17% नमी पर आ जाएगी, उस दिन खरीदना शुरू कर देंगे। हमारी ओर से कोई बंधन भी नहीं है और कोई प्रोमोशन भी नहीं है कि आप गीली खरीदो बाइट मनोहर लाल केन्द्रीय मंत्री
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 27, 2025 12:03:14
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरिया पावर हाउस के पास बीते 27 अगस्त को हुए ई-रिक्शा चालक 45 वर्षीय ई-रिक्शा चालक संगम उर्फ भोला सनसनीखेज हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामला 27 अगस्त की सुबह का है जब नवाबगंज क्षेत्र के जंगलों में ई-रिक्शा चालक संगम लाल (50) का शव बरामद हुआ था। इस मामले में पुलिस के पास न गवाह न कोई साफ सुराग और न ही हत्या का कोई साफ कारण नजर आ रहा था। लेकिन टेक्निकल पुलिस जांच से पता चला कि संगम लाल पिछली रात (26 अगस्त) को काम के सिलसिले में अयोध्या गए थे। और वहीं से अचानक लापता हो गए परिजनों की शिकायत पर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो शव के पास उनकी आधार कार्ड सहित निजी वस्तुएं झाड़ियों में पड़ी मिलीं। न लूटपाट के संकेत थे और न ही दुश्मनी की कोई वजह जिससे जांच बेहद पेचीदा हो गई थी। पुलिस ने तीन विशेष टीमें गठित कीं जिनमें नवाबगंज पुलिस,स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और निगरानी इकाइयां शामिल थीं डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी लगाया गया था। अयोध्या रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए करीब एक महीने की कड़ी मेहनत के बाद बीते 22 सितम्बर को पुलिस को बड़ी सफलता मिली। टीमों ने झांसी के बाबीना क्षेत्र से एक नाबालिग (कक्षा 11 का छात्र) को हिरासत में लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी छात्र 26 अगस्त को अयोध्या दर्शन के लिए आया था और उसी दौरान वह संगम लाल के रिक्शे में बैठा। रिक्शा चालक उस पर गंदे काम के लिए दबाव डालने लगा विरोध करने पर छात्र ने गमछे से उसका गला दबाकर हत्या कर दी और उसका पर्स झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया। आरोपी को न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे ब सुधार गृह भेज दिया गया है पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी को किसी ने उकसाया था या उसने यह कदम अकेले ही उठाया है। बाइट- विनीत जायसवाल- पुलिस अधीक्षक गोंडा। Visual
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top