Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
गणतंत्र दिवस 2026 की ड्रेस रिहर्सल: गंदरबल में देशभक्ति से गूंजे मंच
WMWaqar Manzoor
Jan 24, 2026 12:06:25
In preparation for the forthcoming Republic Day–2026, a Full Dress Rehearsal was held today at the Madr-e-Meharbaan Stadium, Qamariya, Ganderbal with great enthusiasm and patriotic fervour. The ceremony was presided over by ADDC Ganderbal, Manzoor Ahmad Bhat who unfurled the National Flag. He was accompanied by Additional SP Ganderbal, Owaise Loun, and inspected the parade contingents participating in the rehearsal. The march-past was led by Dy.SP Rakesh Singh, with contingents from various forces putting up an impressive and disciplined display. The participating contingents included District Police Ganderbal, JKAP 14th Battalion, PTS Manigam, CRPF 49th, 115th & 118th Battalions, SSB 4th & 63rd Battalions, DPL Women, Forest Protection Force, Home Guards, Police Band DPL Ganderbal, JK Sainik School Manasbal Band, and SPO's. Adding vibrant colour to the event, students from various schools of the district participated in the parade with remarkable zeal. The rehearsal also witnessed captivating cultural performances presented by students and youth clubs from different educational institutions of District Ganderbal, showcasing the rich cultural heritage and unity in diversity. A large gathering of people witnessed the rehearsal and applauded the well-coordinated arrangements, reflecting the collective spirit and patriotic enthusiasm ahead of Republic Day celebrations.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASARUN SINGH
Jan 24, 2026 13:33:38
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद से एक बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण पंचाल घाट के अर्ध कुंभ क्षेत्र पहुंचे। यहां माघ मेले के दौरान उन्होंने छोटे-छोटे लोगों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए, किसानों को चेक वितरित किए और प्रदर्शनी का जायजा लिया। मंत्री ने फर्रखाबाद की जान—आलू पैदावार की भी खूब तारीफ की। साथ ही, जनता के बीच बैठकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह के भाषण सुने। मंत्री असीम अरुण ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि सारी सुविधाओं के बावजूद उन्होंने उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था। उन्होंने कहा—ब्लॉक प्रिंटिंग और एससी-बीज की खेती को हम बढ़ावा दे रहे हैं। पहले निवेशकों को लुभाने की उम्मीद थी, लेकिन अब निवेशक लाइन लगाकर खड़े हैं। मंत्री असीम अरुण: "जो विकसित भारत की तस्वीर है, उसमें उत्तर प्रदेश का एक-भाग पांच का योगदान निश्चित है। उत्तर प्रदेश ग्रोथ इंजन बन चुका है। आने वाले समय में हम स्कूल लीड कर रहे होंगे—पूरे देश को और पूरे विश्व को." यह आयोजन उत्तर प्रदेश की प्रगति का प्रतीक बन गया।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Jan 24, 2026 13:33:04
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र में अवैध गोवंश तस्करी के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। विण्ढमगंज थाना पुलिस ने गोवंश तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 9 गोवंश भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त झारखंड के रास्ते गोवंश को दूसरे राज्यों में बेचने की फिराक में थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। दरअसल, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देश पर जनपद में अवैध गोवंश तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में विण्ढमगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम मुड़ीसेमर से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुरेश यादव निवासी साउडीहा थाना हाथीनाला और अशोक यादव निवासी ग्राम घिवही थाना विण्ढमगंज के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 3 गाय, 5 बछिया और 1 बछड़ा सहित कुल 9 गोवंश बरामद किया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे गोवंश को जंगल और ग्रामीण इलाकों से सस्ते दामों में खरीदकर जंगल के रास्ते झारखंड के गढ़वा स्थित पशु मेले में बेचने ले जा रहे थे। वहीं से गोवंश को बिहार और बंगाल में बध के लिए भेजा जाता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभियुक्त अशोक यादव पर पहले से भी गोवध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज है。
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Jan 24, 2026 13:32:29
Jaipur, Rajasthan:यूजीसी यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से वर्ष 2026 से लागू होने वाली उच्च शिक्षा संस्थानों में समानता को बढ़ावा देने से जुड़ी नई गाइडलाइंस को लेकर देशभर में चर्चा शुरू हो गई है। इन गाइडलाइंस का मुख्य उद्देश्य कॉलेज और विश्वविद्यालयों में भेदभाव को रोकना और सभी छात्रों को समान अवसर देना है। लेकिन अब इस गाइडलाइन पर बहस छिड़ चुकी है सोशल मीडिया पर ये काफ़ी ट्रैंडिंग टॉपिक बना हुआ है, कोई इसके पक्ष में है तो कोई विपक्ष में, अब यह राजनीतिक मुद्दा भी बनता जा रहा है। इस गाइडलाइन की ज़रूरत क्यों पड़ी पिछले कई वर्षों से यह देखा गया है कि उच्च शिक्षा संस्थानों में कुछ वर्गों के छात्रों को भेदभाव का सामना करना पड़ता है। कई बार उनकी शिकायतों पर सही तरीके से ध्यान नहीं दिया जाता। इसी समस्या को दूर करने के लिए यूजीसी ने वर्ष 2026 के लिए ये नई गाइडलाइंस तैयार की हैं, ताकि हर छात्र को सुरक्षित और समान माहौल मिल सके। नई गाइडलाइंस में क्या है विश्वविद्यालय में एक इक्विटी कमिटी होगी हर विश्वविद्यालय में समान अवसर प्रकोष्ठ (Equal Opportunity Cell) को मज़बूत किया जाएगा भेदभाव से जुड़ी शिकायतों के लिए स्पष्ट व्यवस्था होगी प्रवेश प्रक्रिया और पढ़ाई से जुड़े फैसलों में पारदर्शिता रखी जाएगी राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रों की प्रतिक्रिया इस मुद्दे पर हमने राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रों से बातचीत की। अधिकतर छात्रों का कहना है कि ये गाइडलाइंस भेदभाव रोकने के लिए ज़रूरी हैं। एक छात्र ने कहा, अगर ये नियम सही तरह से लागू होते हैं, तो कैंपस में सभी छात्रों को बराबरी महसूस होगी। हालांकि कुछ छात्रों का यह भी कहना है कि इन गाइडलाइंस में कुछ बदलाव होने चाहिए, ताकि सामान्य वर्ग (जनरल कैटेगरी) के छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो। छात्रों का मानना है कि व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए जो सभी के लिए समान और न्यायपूर्ण हो। राजनीति से दूर रखने की मांग वहीं कुछ छात्रों ने इसे राजनीति से दूर रखने की बात कही। छात्रों ने साफ कहा कि इस मुद्दे को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए। उनके अनुसार शिक्षा से जुड़े फैसले केवल छात्रों के भविष्य और भलाई को ध्यान में रखकर होने चाहिए।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Jan 24, 2026 13:32:16
Karauli, Rajasthan:भगवान देवनारायण के 1114 वें जन्मोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत शोभायात्रा निकली। शहर के देवी महावीरजी स्थित मंदिर में रथ यात्रा के दौरान जयकारे से क्षेत्र गुंजायमान रहा। गुर्जर समाज के लोगों ने सहभागिता निभाई। मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम रहे। पूजा-अर्चना विधि-विधान से संपन्न हुई। बड़े बगीचे से Rथ यात्रा शुरू हुई और सारथी पून्याराम पटेल बने। अग्रिम पंक्ति में युवा डीजे के नृत्य, महिलाएं मंगल कलश धारण कर भजन गातीं रही। मेले का आकर्षण घोड़ी नृत्य रहा। Rथ यात्रा श्रीमहावीरजी के बाजार से होते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंची और धर्म सभा हुई। इस आयोजन से कस्बा धर्ममय हो गया। Rथ सारथी पून्याराम पटेल ने बोली लगाकर एक लाख XI हजार रुपए प्राप्त किए। माला की बोली जगरूप सिंह खटाणा कैमरी को 71 हजार रुपए की बोली से मिली। मुख्य अतिथि को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। मंत्री बेढम ने मेले को संस्कृति के वाहक बताते हुए राज्य सरकार द्वारा मंदिर विकास के लिए 25 लाख रुपये टीन शेड निर्माण की घोषणा की。
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Jan 24, 2026 13:31:21
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत कॉलोनी गीतांजलि बिहार में कहासुनी को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित विकास गोयल ने कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विकास गोयल का कहना है कि मामूली कहासुनी के बाद कुछ दबंग लोगों ने उनके घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के अनुसार, हमलावरों ने जाते समय दोबारा जान से मारने की धमकी भी दी। पूरी घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है! पीड़ित विकास गोयल ने थाना कोतवाली नगर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है。
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jan 24, 2026 13:30:38
Mathura, Uttar Pradesh:वृंदावन (मथुरा)। कान्हा की नगरी रविवार को वीवीआईपी मूवमेंट की गवाह बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन और प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी एक साथ वृंदावन में मौजूद रहेंगे। अक्षय पात्र स्थित चंद्रोदय मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर धर्मनगरी में उत्साह और सुरक्षा का माहौल चरम पर है। बांके बिहारी की चौखट पर टेक सकते हैं मत्था सूत्रों के मुताबिक तीनों दिग्गज नेता कार्यक्रम के पश्चात ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मांट विधायक राजेश चौधरी के आवास पर पहुंचकर उनकी माताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। निरीक्षण में जुटे अफसर, रातों-रात बदली सड़कें मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिलाधिकारी सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने शनिवार को खुद मोर्चा संभाला। अफसरों ने कार्यक्रम स्थलों और प्रस्तावित मार्गों का बारीकी से निरीक्षण किया। नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और बिजली विभाग की टीमें पिछले 48 घंटों से सड़कों को गड्ढामुक्त करने, रंग-रोगन और स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त करने में जुटी हैं। नए बस स्टैंड से लेकर बिरला मंदिर मार्ग को पूरी तरह चमकाया जा रहा है। सुरक्षा का घेरा सख्त, अतिक्रमण पर चला ‘हथौड़ा’ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन कोई जोखिम नहीं उठा रहा है। डीग गेट चौकी के सामने से अस्थाई अतिक्रमण और मंडी को पूरी तरह हटवा दिया गया है। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ खुफिया एजेंसियां भी मुस्तैद हैं। देर शाम तक प्रोटोकॉल मिलने की संभावना है। नए बस स्टैंड के अंडरपास के निकट दोनों साइड पर्दे लगा दिए गए हैं ताकि मुख्यमंत्री को गंदगी आदि दिखाई ना दे। बाजना कट से होगी शुरुआत, छोटी जनसभा को करेंगे संबोधित मांट क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश चौधरी के अनुसार रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन तथा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी अपने दौरे की शुरुआत प्रात 9.30 बजे मांट तहसील क्षेत्र के बाजना कट पर आयोजित कार्यक्रम से करेंगे। यहां तीनों नेता एक छोटी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वृंदावन के कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधायक राजेश चौधरी के आवास पर भोजन करेंगे
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Jan 24, 2026 13:30:26
0
comment0
Report
Jan 24, 2026 13:28:00
Shahabad, Uttar Pradesh:शाहाबाद वन रेंज के अंतर्गत ग्राम पसिगमा में शनिवार को दोपहर 2:00 बजे कुत्तों ने हिरण के एक बच्चे पर हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों ने जब कुत्ते को हिरण के बच्चे पर हमला करते हुए देखा तो कुत्तों को भगाकर घायल अवस्था में हिरण को अपने कब्जे में ले लिया। गांव के ही भाजपा मंडल उपाध्यक्ष संतन सिंह ने बताया विश्वनाथ सिंह के सरसों के खेत में एक हिरन देखकर कुत्तों ने हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर हालत में हिरण को बचाया गया। संतन सिंह के अनुसार उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के कर्मचारी शनिवार को शाम 4:00 बजे गांव पहुंचे और हिरण के बच्चे को अपने साथ ले गए।
0
comment0
Report
Jan 24, 2026 13:21:46
Deoria, Uttar Pradesh:देवरिया से बड़ी खबर… राजकीय पॉलिटेक्निक चरियाव बुजुर्ग में आज दीक्षांत समारोह का भव्य और गरिमामय आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ… समारोह में वर्ष 2025 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई… आयोजित इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विश्व विजय निषाद, प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख गौरीबाजार, देवरिया उपस्थित रहे… अपने दीक्षांत उद्बोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत, नैतिक मूल्यों और सामाजिक दायित्वों के साथ जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया… उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल रोजगार पाने का साधन नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र निर्माण का सबसे सशक्त माध्यम है… समारोह की अध्यक्षता संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. विमलेश ने की… अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की… साथ ही संस्थान की शैक्षणिक उपलब्धियों और सतत प्रगति पर भी प्रकाश डाला… इस अवसर पर विभिन्न संकायों के कुल 80 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए… वहीं मेधावी छात्रों को विशेष सम्मान से अलंकृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया… कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक अधिकारी तारकेश्वर प्रसाद एवं रवीश कुमार द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया… कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन तारकेश्वर प्रसाद द्वारा प्रस्तुत किया गया… जिसमें अतिथियों, अभिभावकों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया… समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ…
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top