Back
कुल्लू में बारिश से नाले उफान पर, सुरक्षा के लिए रहें सतर्क!
MTManish Thakur
Aug 31, 2025 06:47:00
Kullu, Himachal Pradesh
कुल्लू जिला में एक बार फिर से बारिशों का दौर शुरू हो गया है। जिससे नदी नाले भी उफान पर है। कुल्लू जिला वाम तट के पास नग्गर में नाले का पानी अचानक बढ़ गया। जिससे लेफ्ट बैंक मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए फिलहाल के तौर पर बंद हो गया है। जिसकी बहाली का कार्य किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग की मशीनरी भी सड़क बहाली में जुटी हुई है। तो वहीं अचानक नाले का पानी बढ़ने से बीच में दो लोग भी फस गए है। हालांकि दोनों ही सुरक्षित है जिला प्रसाशन इ भी लोगो से एहतियात बरतने की अपील की है और नदी नालो के नज़दीक ना जाने को लेकर भी विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है साथ ही मौसम विभाग ने आगामी 2 सितंबर तक के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AKAnkit Kunwar
FollowSept 01, 2025 09:34:56Noida, Uttar Pradesh:
Lucknow (UP): UP CM Yogi Adityanath Holds Meeting With Officials On Presentation Of Society Registration Act, 2024 / Visuals
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowSept 01, 2025 09:33:59Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
- पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले पांच लोगों को किया गिरफ्तार
- एंटी नारकोटिक्स फोर्स ने पांच गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार
- पुलिस ने तस्करों के पास से 75 किलो गांजा बरामद
Anchor
कानपुर में एंटी नारकोटिक्स फोर्स और अपराध शाखा की संयुक्त टीम ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 74 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा, 35,150 रुपये नकद और पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए। बरामद मादक पदार्थ की कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है। मुखबिर की सूचना पर 31 अगस्त को फतेहपुर से इटावा जाने वाले हाइवे पर रामादेवी चौराहे के पास दबिश देकर तस्करों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर कानपुर के सचेण्डी क्षेत्र की एक महिला को देने की बात कबूली है। गिरफ्तार आरोपियों में सोहेल उर्फ सुहान व उसकी पत्नी मल्लिका सुल्ताना (कन्नौज निवासी), श्याम सिंह, गुड्डी और देवीप्रसाद (सचेण्डी निवासी) शामिल हैं। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी खंगाल रही है।
Byte अंजली विश्वकर्मा, एडीसीपी
0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowSept 01, 2025 09:33:48Unnao, Uttar Pradesh:
स्लग - हत्या के 24 घंटे के अंदर आरोपी को पुलिस ने किया लंगड़ा
एंकर : खबर उन्नाव से है यहां मासूम के हत्या के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में ही लंगड़ा कर दिया है। कल रात में गंगा घाट थाना क्षेत्र के गगनी खेड़ा में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हुई थी, जिसमें अशोक पुत्र हीरालाल ने गोली चलाई और अजीत (10) पुत्र सोनू निषाद की मौत हो गई थी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, मुखबिर से सूचना मिली आरोपी अशोक गंगा घाट थाने के लखापुर में जंगलों में छिपा है। सूचना पर गंगा घाट थाना पुलिस और एसओजी मौके पर पहुंची, पुलिस को देख आरोपी ने फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और आरोपी के पास है 315 बोर का एक जिंदा कारतूस 315 बोर का एक चेंबर में फंसा हुआ खोखा कारतूस और 315 बोर का असलहा बरामद हुआ। अपर एसपी दक्षिणी अखिलेश सिंह ने बताया की आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बाइट : अखिलेश सिंह अपर एसपी दक्षिणी उन्नाव
0
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowSept 01, 2025 09:33:31Haldwani, Uttarakhand:
ANCHOR : उत्तराखंड में बारिश का कहर लगातार जारी है, कुमाऊं के अलग-अलग जिलों में देर रात से मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा रखी हैं, हल्द्वानी मे गौला नदी खतरे के निशान के करीब बह रही हैं, गौला नदी से निचले इलाकों मे 50 हज़ार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया हैं, निचले इलाकों मे बाढ़ का खतरा मंडरा गया हैं, प्रशासन की अलग अलग इलाकों मे जाकर लोगो क़ो सतर्क और सुरक्षित इलाकों मे शिफ्ट कर रही है, कुमाऊं कमिश्नर के मुताबिक कुमाऊं के अलग-अलग जिलों से सड़कों के बंद होने की सूचना लगातार मिल रही है जिनको खोलने का प्रयास लगातार जारी है, कुमाऊं कमिश्नर ने सभी प्रशासनिक अधिकारी और QRT क़ो नदी नालों के किनारे 24 घंटे तैनात रखने के निर्देश दिए हैँ,
बाइट : दीपक रावत, कमिश्नर कुमाऊं
0
Report
RRRikeshwar Rana
FollowSept 01, 2025 09:33:22Dantewada, Chhattisgarh:
एंकर - मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय बाढ़ राहत एवं पुनर्वास की समीक्षा की ले रहे है बैठक। दंतेवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट में जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों की ले रहे है बैठक। बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिलकर ज़िला कलेक्ट्रेट में ले रहे है समीक्षा बैठक।
बैठक में मुख्यमंत्री के साथ राजस्व मंत्री टंका राम वर्मा वन मंत्री केदार कश्यप बस्तर सांसद महेश कश्यप मौजुद।
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowSept 01, 2025 09:33:17Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
*कांग्रेस के निशाने पर वैदिक घड़ी*
वैदिक घड़ी पर एमपी में सियासत
पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कसा तंज
वैदिक घड़ी आ जाए या और कोई सी घड़ी आ जाए पर आम आदमी की घड़ी कब ठीक आएगी
कब मध्य प्रदेश में किसानों को खाद्य मिलेगी बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा
कब यह इवेंट मैनेजमेंट बंद होगा
आम आदमी पर अत्याचार हो रहे हैं महिलाओं पर रेप हो रहा है कब बंद होंगे
कब ड्रग्स फैक्ट्री खत्म होगी
जब से बीजेपी की सरकार आई है 2001 से लेकर हर साल तक माफिया पकड़े हैं वह घड़ी कब आएगी जब यह खत्म होगा
वह घड़ी चाहिए जिससे मध्य प्रदेश की जनता को राहत मिले
बाइट..पीसी शर्मा, पूर्व कानून मंत्री
*पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा के बयान पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का पटवार*
देश में जनता का समय चल रहा है सही पर कांग्रेस का समय है खराब
जनता ने हर जगह कांग्रेस को सत्ता से किया है बेदखल
कांग्रेस का देश में आने वाला समय और भी होगा खराब
बाईट-रामेश्वर शर्मा,विधायक
अन्य मुद्दों पर पूर्व कानून मंत्री पीपी शर्मा का बयान
* *बीजेपी की कार्यकारिणी पर बोले पीसी शर्मा*
पार्टी में इतना घमासान हो गया
लड़ाई इस बात की है जो पुराने बीजेपी के नेता है वह रहेंगे कि जो नए कांग्रेसियों ने ज्वाइन कर वह रहेंगे
भोपाल में भी वही स्थिति है सागर में भी वही स्थिति है
हर जिले के अंदर झगड़ा है यह तय नहीं कर पा रहे
12_ 13 आदमी की सिर्फ कमेटी है और इतना घमासान और इतना समय लग रहा है
गडकरी जी ने जो कहा वह सही है सिर्फ सेवा की बात करो
राजनीतिक से जुड़ गई कोई सच नहीं बात कर पा रहा
सागर में गोविंद सिंह राजपूत और भूपेंद्र सिंह का घमासान चल रहा
ग्वालियर में घमासान चल रहा है इसीलिए फैसला नहीं ले पा रहा है
* *जीतू पटवारी के हमले पर बोले*
पार्टी के मुखिया पर इस तरीके के हमले होंगे
कानून व्यवस्था पस्त है गाड़ी रोकी जाती है पुलिस देखने वाली नहीं
खुद जीतू पटवारी को निपटना पड़ा
उन्होंने कहा कि मैं धाकड़ समाज के लिए नहीं कहा
जिस तरीके की राजनीति चल रही पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन इन सब चीजों को रोकने में असफल है
वजह यही है कि उनके विधायक लगे हैं रेत चोरी में
रास्ते में गोविंद राजपूत को जनता पकड़ लेती है बिजली नहीं आ रही है
बाइट..पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री
0
Report
PDPAWAN DURGAM
FollowSept 01, 2025 09:33:13Vijayapura, Karnataka:
छात्रा ने लगाई फाँसी।
एंकर- नैमेड पोर्टाकेबिन में कल शाम 6 बजे नौवी की छात्रा पिंकी कुरसम ने पंखे की रॉड में अपने स्कूल ड्रेस की चुन्नी से फंदा बनाकर फाँसी लगा ली। अपने कमरे से जाकर दूसरे कमरे में पिंकी ने फाँसी लगाई। कुछ देर तक पिंकी नहीं दिखी तो साथी छात्राओं ने ढूँढना शुरू किया। पास के ही एक कमरे में पिंकी फाँसी पर लटकी जिसने चुन्नी टूटने से फर्श पर गिर गई। तुरंत पिंकी को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई। अभी जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
जिस हॉस्टल में बच्ची ने लगाई फाँसी वहाँ से देखिए रिपोर्ट।
वन टू वन
पिंकी की मौत को लेकर परिजनों ने कल दी रात जिला अस्पताल में हंगामा किया। शासन प्रशासन मुर्दाबाद के नारे के साथ जिम्मेदारों पर कार्रवाई की माँग परिजन कर रहे हैं।
बाइट- परिजन।
बाइट- चंद्रकांत गवर्ना- ASP बीजापुर
मौके से वॉक थ्रू पवन दुर्गम बीजापुर
0
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस में तेज बारिश से शहर की स्थिति चिंताजनक हो गई है। शहर के कई इलाकों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है। शहर के श्री नगर,करबला रोड,नाई का नागला,लाल का नगला जलेसर रोड ज्ञानगढ़ बगीची, मंडी समिति सहित कई इलाकों मैं गंदा पानी भरा हुआ है। बारिश ने समस्या को और बढ़ा दिया है। जल भराव से लोगों का काम प्रभावित हो रहा है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowSept 01, 2025 09:32:26Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा--वृंदावन में आयोजित हुई सनातनी बैठक,धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया आयोजन
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक और 'सनातन हिंदू एकता' पदयात्रा नवंबर में निकालने जा रहे हैं। पदयात्रा 7 नवंबर को दिल्ली से शुरू होगी। 16 नवंबर को वृंदावन पहुंचेगी। यहीं समापन होगी। करीब 170 किमी की पदयात्रा 10 दिन में पूरी होगी।
उन्होंने इस पदयात्र को बागेश्वर-बांके बिहारी मिलन 'सनातन हिंदू एकता' नाम दिया है। वृंदावन के कृष्ण कृपा धाम में धीरेंद्र शास्त्री आज इस पदयात्रा को लेकर बैठक कर रहे हैं। इसमें कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज, BJP सांसद मनोज तिवारी सहित 200 से ज्यादा साधु, संत पहुंचे हैं।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- इस पदयात्रा के जरिए हम हिंदुओं के एकजुट होने और हिंदू राष्ट्र बनाने के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। मांग उठाएंगे कि ब्रज में मांस-मदिरा की दुकानें बंद हों। यमुना शुद्ध हों।
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowSept 01, 2025 09:32:17Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन-- चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072_9672534751
सुजानगढ़ में बारिश के बाद बिगड़े हालात
नगर परिषद का निकासी सिस्टम फेल,
कई वार्डो में जलभराव से सैंकड़ों घरों में घुसा पानी,
लोग घरों को छोड़ कर अन्य स्थान में शरण लेने पर विवश,
सैकंड परिवार झेल रहे है आपदा दंश,
पीड़ित परिवारों की रोती बिलखती महिलाओं के वीडियो वायरल,
चूरू। जिले के सुजानगढ़ में एक सप्ताह पूर्व ही बरसात के बाद सुजानगढ़ में हालात बिगड़े हुए है। 8 दिन पूर्व आई बारिश का पानी अभी निकला भी नहीं था कि अब फिर बारिश होने से लोग बेहाल है। ऐसे में आज सुजानगढ़ में स्कूलों की छुट्टी की भी घोषणा की गई हैं। सुजानगढ़ में भारी बारिश को आठ दिन बीत चुके हैं, लेकिन शहर के नाथो तालाब बास, होली धोरा, दुलिया बास और भौजलाई बास जैसे इलाके आज भी पानी में डूबे हुए हैं। सैंकड़ों परिवारों के घरों में बरसाती पानी न सिर्फ कमरों और रसोई तक पहुंच गया है, बल्कि अब बदबू मारने लगा है, जिससे जनजीवन नारकीय हो चुका है। शहरवासियों की हालत बयां करती है, यह सिर्फ एक बारिश नहीं, बल्कि प्रशासन की अव्यवस्थाओं और नीति विफलताओं की पोल खोल रही है।
8 दिनों से घर में पानी जमा होने के चलते अब महामारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से जिले से विशेष चिकित्सा टीमें भी सुजानगढ़ भेजी जा रही हैं।
रोती बिलखती पीड़ित महिलाओं ने लगाई प्रशासन से गुहार:_
सुजानगढ़ में अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों की महिलाओं के आशु रुकने का नाम नहीं ले रहे, पीड़ित महिलाओं ने रोते बिलखते प्रशासन से गुहार लगाई पर इसके बाद भी प्रशासन की संवेदनाशीलता दिखाई नहीं दे रही है। पीड़ित महिलाओं का रोने व बिलखने का वायरल वीडियो देख कर लोगों का दिल पसीज रहा है, जिस पर लोग प्रशासन को कोसते नजर आ रहे हैं.
अव्यवस्थित आपदा प्रबंधन, असंवेदनशील रवैया:_
हालात यह हैं कि कई मोहल्लों में दो से तीन फीट तक पानी जमा है। अब तक 40 से अधिक परिवार सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हो चुके हैं, जबकि कई परिवार चाह कर भी घर नहीं छोड़ पा रहे। पानी में डूबे घरों की दीवारें दरक गई हैं, लेकिन मजबूरी में लोग उनमें रहने को विवश हैं।
स्थानीय प्रशासन के दावे सिर्फ कागजों तक सीमित हैं। पंप आए तो केबल नहीं मिली, केबल आई तो पाइप नहीं मिला। जल निकासी जैसे जरूरी कार्य में सुस्ती का आलम यह रहा कि सालासर से पंप मंगवाने में एक सप्ताह लग गया।
जनता में चर्चा है कि उपखंड अधिकारी (एसडीएम) का पूरा ध्यान एफसीआई गोदाम से पानी निकालने में लगा है, जहां सड़ा हुआ अनाज पड़ा है-जबकि बाढ़ में फंसे लोगों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
स्थानीय प्रशासन पूरी तरह फेल
सुजानगढ़ ही चूरू जिले का एकमात्र शहर है. जो इस समय बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहा है. जिला कलेक्टर की ओर से मॉनिटरिंग की जा रही है. लेकिन स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता के चलते लोगों को राहत नहीं मिल पा रही। शहर के लोग अब कलेक्टर से अपील कर रहे है. कि वे स्वयं सुजानगढ़ आकर हालात की निगरानी करें, जिससे राहत कार्यों में तेजी आ सके। हालांकि जिला कलक्टर ने सुजानगढ़ का दौरा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया है और मामले की मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं।
मानवता कराह रही, बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं
प्रभावित इलाकों में हालात इतने खराब हैं कि कई घरों में खाना-पीना तक समाप्त हो गया है। बिस्तर और कपड़े भीग चुके हैं। महिलाओं और बुजुर्गों ने आरोप लगाया है कि स्थानीय प्रशासन ने अब तक कोई पूछताछ तक नहीं की। यह एक प्रकार से अनकहा लॉकडाउन है, जिसमें लोग अपने ही घरों में बंद हैं-बिना किसी सहायता के।
यह आपदा न केवल मौसम की मार है, बल्कि सुजानगढ़ प्रशासन की लापरवाही और असंवेदनशीलता की एक जीती-जागती मिसाल बन गई है। अब जनता की आखिरी उम्मीद जिला प्रशासन पर टिकी है। क्या प्रशासन उन्हें बरसाती कैद से आजादी दिला पाएगा, या फिर यह इंतजार और लंबा होगा-यह आने वाला समय बताएगा।
पीड़ित परिवारों ने जनप्रतिनिधियों का किया घेराव:_
चूरू सांसद राहुल कस्बा एवं विधायक मनोज मेघवाल जब जनता के बीच पहुंचे तो उन्हें आक्रोश का सामना भी करना पड़ा, पीड़ित परिवारों में उनका घेराव कर खरी खोटी सुनाई।
बाइट - डॉ मनोज शर्मा, सीएमएचओ, चूरू
(पहचान - सर पर बाल नहीं है)
बाइट - राहुल कस्वा, सांसद चूरू (पहचान - काली टीशर्ट है)
बाइट - ओमप्रकाश वर्मा, उपखण्ड अधिकारी सुजानगढ़(पहचान - कुर्सी पर बैठे हुए हैं )
बाइट - नीलोफर गौरी सभापति नगर परिषद सुजानगढ़ (पहचान - महिला बाइट)
बाइट _महावीर पोसवाल,राष्ट्रीय अध्यक्ष पथिक सेना(दाडी व चश्मा)
बाइट __पीड़ित परिवार....1,2,3
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
बीबी Mob. 9414776072
0
Report
PSPritesh Sharda
FollowSept 01, 2025 09:32:08Neemuch, Madhya Pradesh:
नीमच। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले पर सोमवार को नीमच में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमला किया। यह घटना तब हुई जब पटवारी 'वोट चोर, गद्दी छोड़' रैली में शामिल होने के लिए नीमच पहुंचे थे। फोर जीरो चौराहे पर बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार विरोध किया, जीतू पटवारी का पुतला भी फुखा गया। यह विरोध प्रदर्शन पटवारी के हालिया बयान को लेकर था। जिसमें उन्होंने मध्य प्रदेश की महिलाओं को लेकर एक विवादास्पद टिप्पणी की थी। इस बयान से नाराज बीजेपी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने पटवारी के खिलाफ नारेबाजी की। उन्हें काले झंडे दिखाए और उनके वाहन पर स्याही फेंकी। वहीं विधायक दिलीप सिंह परिहार ने इस विरोध प्रदर्शन को जन आक्रोश का नतीजा बताया है। पटवारी ने महिलाओं का अपमान किया है, जिसके कारण जनता में भारी गुस्सा है और यह विरोध उसी गुस्से की अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि पटवारी को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।
Bite 01 दिलीप सिंह परिहार, विधायक नीमच
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowSept 01, 2025 09:31:46Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र डीसी विश्राम कुमार मीणा ने लोगों से पैनिक न होने की अपील, कहा- बारिश को लेकर स्थिति नियंत्रण में,कुरुक्षेत्र डीसी ने बीती रात शाहाबाद के जल भराव एरिया का किया का निरीक्षण, प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी, एसवाईएल नहर में भी मारकंडा नदी का छोड़ा गया पानी
कुरुक्षेत्र:- कुरुक्षेत्र डीसी विश्राम कुमार मीणा ने बीती देर रात जल भराव इलाकों का निरीक्षण किया था। वही कुरुक्षेत्र डीसी ने आज अधिकारियों को बारिश को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। कुरुक्षेत्र डीसी ने कहा कि बारिश को लेकर स्थिति नियंत्रण में इसलिए जिले वासियों को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि शाहाबाद में मारकंडा नदी के नजदीक लगता कुछ इलाकों में जरूर मारकंडा नदी का पानी घुसा है। लेकिन वहां भी स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि मारकंडा नदी का पानी एसवाईएल नहर में भी छोड़ गया है।
बाईट:- डीसी विश्राम कुमार मीणा,कुरुक्षेत्र
0
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowSept 01, 2025 09:31:37Sirsa, Haryana:
सिरसा।
घग्गर के जलस्तर को देखते ग्रामीण की चिंता बड़ी।
सिरसा जिला में भी हो रही है बारिश।
बारिश के कारण घग्गर के तटबंध भी हुए कमजोर।
पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण घग्गर का जलस्तर बढ़ने की आशंका।
ग्रामीण तटबंधों पर कर रहे पहरेदारी।
सिरसा के नजदीक लगते गांव खैरेकां में हालत नाजुक।
बीती रात हुई बरसात से लोगों के घरों में गया पानी।
गांव के दूसरी तरफ घग्गर नदी।
बरसात से जोहड़ में भरे पानी को निकालने में लगे ग्रामीण।
ग्रामीणों का मानना यदि घग्गर का जलस्तर बढ़ता है तो आ सकती है बाढ़।
अभी भी घग्गर के कारण दर्जनों एकड़ फसल हुई तबाह।
एंकर - घग्गर नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सिरसा के ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गई है। सिरसा जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बरसात के चलते जहाँ विभिन्न बाजारों की सड़कों पर जलभराव हो गया है। वही यह बारिश अब लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। सिरसा की घग्गर नदी अब पूरे उफान पर है और बर्बादी ढाने को तैयार है। सिरसा की घग्गर नदी में कल 21900 क्यूसिक पानी था जो आज बढ़कर 23160 क्यूसिक तक पहुंच गया है। इसी प्रकार गुहला चीका में कल 42046 क्यूसिक पानी था जो आज बढ़कर 43872 क्यूसिक तक पहुंच गया है। चांदपुर हेड पर कल 10500 क्यूसिक पानी था जिसमें 2000 क्यूसिक पानी का इजाफा हुआ है। चांदपुर हेड पर इस समय 12500 क्यूसिक पानी आ गया है। ओटू वियर में कल तक 22380 क्यूसिक पानी था जिसमें 4510 क्यूसिक पानी आगे छोड़ा गया है अब ओटू वियर में 17870 क्यूसिक पानी ही शेष रह गया है। ओटू वियर के 12 गेट खोल दिए गए है।
राजस्थान साइफन में 16930 क्यूसिक पानी छोड़ दिया गया है।
वोल 1 सिरसा की घग्गर नदी के तटबंध कमजोर पड़ रहे हैं। ग्रामीण अपने स्तर पर मिटटी डालकर तटबंधों को मजबूत करने में जुटे हुए है। पहाड़ी क्षेत्रों में भी बारिश जारी रहने से घग्गर का जलस्तर और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। सिरसा के नजदीकी गांव खैरेकां में हालात नाजुक बने हुए हैं। बीती रात हुई तेज बरसात से गांव के कई घरों में पानी घुस गया। ग्रामीण अपने स्तर पर तटबंधों पर ठीकरी पहरेदारी कर हालात पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, गांव के दूसरी ओर बह रही घग्गर नदी और जोहड़ों में भरे पानी ने परेशानी और बढ़ा दी है। ग्रामीण दिन-रात मिलकर पानी निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
वोल 2 ग्रामीणों का कहना है कि यदि घग्गर का जलस्तर और बढ़ा तो हालात बिगड़ सकते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछली रात से हुई बारिश से ही खेतों और घरों में पानी भरना शुरू हो गया है। अगर नदी का जलस्तर और ऊपर गया तो गांव में बाढ़ जैसी स्थिति बन जाएगी। घग्गर के जल स्तर बढ़ने से भी दर्जनों एकड़ में खड़ी फसल तबाह हो चुकी है। गांव के सरपंच नरेश ने बताया कि इस बीच जिला प्रशासन भी हालात पर नजर बनाए हुए है। प्रशासन की टीमें गांवों में पहुंचकर तटबंधों को मजबूत करने और पानी निकासी की व्यवस्था में जुटी हुई हैं।
बाइट - ग्रामीण।
--
THANXS WITH REGARD
VIJAY KUMAR 8708908279, 9991508930,
--
THANXS WITH REGARD
VIJAY KUMAR 8708908279, 9991508930,
0
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowSept 01, 2025 09:30:42Ambala, Haryana:
अंबाला में सुबह से रुक रुक हो रही बारिश से निचले इलाकों सहित पोर्श इलाको में पानी भर गया है। जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तालाब बन चुकी सड़कों पर बच्चे तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं। अंबाला में हर बारिश में आलम यही होता है सड़कों पर पानी होता है पानी मे फंसे वाहन होते हैं उसके बावजूद प्रशासन कभी इस टफ ध्यान नही देता।
वॉक थ्रू रिपोर्टर अमन कपूर
0
Report
ASArvind Singh
FollowSept 01, 2025 09:30:20Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग- भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस का पावर बंद-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 01 सितंबर 2025
एंकर-सवाई माधोपुर जयपुर रेल मार्ग पर चलने वाली भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस का पावर तीन दिनों बाद एक बार फिर से देवपुरा स्टेशन पर फेल हो गया। जिसके चलते सैकड़ो यात्री डेढ़ घंटे तक देवपुरा स्टेशन पर ही परेशान होते रहे। साथ ही जयपुर सवाई माधोपुर रेल मार्ग पर चलने वाली अन्य ट्रेनें भी प्रभावित रही। श्रीगंगानगर से कोटा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन 25 मिनट तक चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। तीन दिन पहले भी इसी ट्रेन का पावर चनानी रेलवे स्टेशन पर खराब हुआ था।
भोपाल से जोधपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से 8 मिनट तेरी से 6:13 पर सवाई माधोपुर से रवाना हुई। इसके बाद कुछ दूरी पर ही ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते पावर चालक जैसे-जैसे ट्रेन को लेकर करीब 6:42 बजे देवपुरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जिसके बाद इस ट्रेन को यहीं पर खड़ा कर कंट्रोल को पावर खराब होने की सूचना दी गई। दूसरी ओर लाइन क्लियर नहीं मिलने के कारण श्रीगंगानगर से कोटा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन 25 मिनट तक चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रही। जिसके चलते इस ट्रेन के यात्री भी परेशान रहे। करीब डेढ़ घंटे बाद मालगाड़ी का पावर खोलकर भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन में लगाया गया। जिसके बाद इस ट्रेन को 2 घंटे की देरी से आगे के लिए रवाना किया गया। तीन दिन के अंतराल में ही दूसरी बार इस तरह की घटना होने से रेलवे के प्रति यात्रियों में नाराजगी देखी गई। साथ ही अन्य स्टेशनों पर भी यात्री ट्रेन आने का इंतजार करते रहे। देवपुरा स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रहने से यात्रियों को पीने के पानी की समस्या का भी सामना करना पड़ा। जिसके चलते यात्रियों में नाराजगी देखी गई।
बाईट-यात्री
0
Report