Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mathura281001

धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा: हिंदू एकता का नया अध्याय शुरू!

KLKANHAIYA LAL SHARMA
Sept 01, 2025 09:32:26
Mathura, Uttar Pradesh
मथुरा--वृंदावन में आयोजित हुई सनातनी बैठक,धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया आयोजन बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक और 'सनातन हिंदू एकता' पदयात्रा नवंबर में निकालने जा रहे हैं। पदयात्रा 7 नवंबर को दिल्ली से शुरू होगी। 16 नवंबर को वृंदावन पहुंचेगी। यहीं समापन होगी। करीब 170 किमी की पदयात्रा 10 दिन में पूरी होगी। उन्होंने इस पदयात्र को बागेश्वर-बांके बिहारी मिलन 'सनातन हिंदू एकता' नाम दिया है। वृंदावन के कृष्ण कृपा धाम में धीरेंद्र शास्त्री आज इस पदयात्रा को लेकर बैठक कर रहे हैं। इसमें कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज, BJP सांसद मनोज तिवारी सहित 200 से ज्यादा साधु, संत पहुंचे हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- इस पदयात्रा के जरिए हम हिंदुओं के एकजुट होने और हिंदू राष्ट्र बनाने के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। मांग उठाएंगे कि ब्रज में मांस-मदिरा की दुकानें बंद हों। यमुना शुद्ध हों।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HHHarvinder Harvinder
Sept 01, 2025 11:33:29
Mahendragarh, Haryana:
देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री रहे देवीलाल की जयंती 25 सितंबर को इनेलो की ओर से रोहतक में मनाया जायेगा. आयोजन के दौरान रैली में भीड़ के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन के लिए तैयारी की जा रही है. इनेलो की ओर से रैली के लिए राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला नारनौल पहुंचे. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस भाजपा की बी टीम है. लोगों के सामने कांग्रेस का असली चेहरा आ चुका है. वहीं वोट चोरी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 'भूपेंद्र हुड्डा सबसे बड़े वोट चोर हैं. इस दौरान उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था पर सीएम नायब सिंह पर जमकर हमला वोट चोरी के मुद्दे पर अभय चौटाला ने पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेन्द्र हुड्डा पर जमकर कटाक्ष किए. अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि सबसे हुड्डा से ज्यादा वोट चोरी करने कोई और नहीं जानता है. हुड्डा ने पहले राज्यसभा में स्याही बदल कर और अब उचाना में कांग्रेस उम्मीदवार रहे बृजेंद्र को हरवा कर वोट चोरी की. उन्होंने कहा कि खुद वोट चोरी करने वाले चोरी चोरी चिल्ला रहे हैं हरियाणा में खराब कानून व्यवस्था पर अभय चौटाला सीएम नायब सैनी पर खूब बरसे. अभय ने कहा कि 'हरियाणा में कानून व्यवस्था का दिवालिया पीट चुका है. वहीं सीएम द्वारा पुलिस को फ्री हैंड करने को लेकर कहा कि 'अभी एक साल तक सीएम सो रहे थे क्या? प्रदेश का नाश करके अब पुलिस को फ्री हैंड करने की बात कह कर बचना चाहते हैं.' अभय ने कहा कि 'नायब सैनी को लोगों ने सीएम खुद की और सामाजिक सुरक्षा को लेकर बनाया था
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 01, 2025 11:32:22
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र में सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे किसान और प्रशासन की हुई सहमति, प्रशासन ने 9 सितंबर का मुख्यमंत्री से मिलने का दिया समय,सभी किसान लौटे वापस कुरुक्षेत्र :-कुरुक्षेत्र में हजारों की संख्या में किसान इकट्ठा हुए थे। मुख्यमंत्री आवास कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। और बैरिकेडिंग भी लगाई गई थी। जहां पर सभी किसानों को रोका गया। इसके बाद प्रशासन के अनुरोध पर किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हुई प्रशासन के साथ बैठक हुई। जोकि सफल रही। और किसानों ओर प्रशासन की सहमति बन गई। प्रशासन ने 9 सितंबर को मुख्यमंत्री से मिलने का समय किसानों को दिया। जिसके बाद सभी किसान सहमति जताते हुए वापस लौट गए। बाईट:- किसान नेता बाईट:- विश्राम कुमार मीणा DC, कुरुक्षेत्र
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Sept 01, 2025 11:32:15
Jaipur, Rajasthan:
वोट चोर बनाम गालीबाज सदन में हंगामा है जो बरपा,,,,,, ANCHOR विधानसभा सत्र का आज पहला ही दिन हंगामेदार रहा,,,,कथित वोट चोरी के मुददे पर विपक्ष ने विधानसभा में सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया,,, ,,,तो स्पीकर ने भी विपक्ष को आचरण सुधारने तक की नसीहत दे डाली VO हाथ मे पोस्टर,,,,जुबां पर नारे,, पहले ही दिन विपक्ष ने आज सदन में आक्रामक तेवर दिखाये,,,,,,,कथित वोट चोरी से जुड़े नारे लिखी टी शर्ट पहनकर कांग्रेसी विधायक सदन में पहुंचे,,,,जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई,,,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में नारेबाजी शुरू हो गई,,,,आसन ने कई बार कड़ी चेतावनी दी,,,पर विपक्ष आसन की मर्यादा का खयाल रखता नजर नहीं आया,,, BYTE टीकाराम जूली नेता प्रतिपक्ष बाइट राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कैबिनेट मंत्री VO विधानसभा के मॉनसून सत्र के शुरूआती तेरह मिनट लगातार हंगामा होता रहा,एक तरफ वोट चोर गददी छोड़ तो दूसरी और गालीबाज राहुल गांधी,,,गालीबाज कांग्रेस के नारे गूंजते रहे,,,,,,तो दूसरी ओर स्पीकर वासुदेव देवनानी सदन की कार्यवाही चलाते रहे,,,हंगामें के बीच राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से जुड़े अध्यादेश समेत कई विधेयक सदन की पटल पर रखे गये,,,,इसके बाद सदन में दिवंगत नेताओं के शोकाभिव्यक्ति प्रति शोकाभिव्यक्ति प्रकट की गई,,,इनमें पूर्व विधायक और चार बार के सांसद कर्नल सोनाराम,,,पूर्व मंत्री मदन कौर,सतपाल मलिक,,किशनाराम नाई,,,शिबू सोरेन,,,पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर गिरिजा व्यास को सदन ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी,,,वहीं पहलगाम की आतंकी घटना के मृतकों के साथ उतराखंड और हिमाचल और जम्मू कश्मीर में भारी बारिश से हुए भूस्खलन और बाढ में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गई,,,,अहमदाबाद प्लैन क्रैश में जान गंवाने वालों को भी राजस्थान विधानसभा ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी,,,,पर झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से हुई बच्चों की मौत का जिक्र शोकाभिव्यक्ति के दौरान नहीं होने से विपक्ष ने सरकार को फिर जमकर कोसा,,,विपक्ष बोला,,,सरकार की आंख का पानी मर गया है,,,,तो सरकार की ओर से मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा,,,,विधानसभा स्पीकर तय करते हैँ,,,कब शोकाभिव्यक्ति दी जानी है,,,इसमें कोई बड़ी बात नहीं है,, BYTE टीकाराम जूली नेता प्रतिपक्ष बाइट राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कैबिनेट मंत्री बाइट जोगाराम पटेल संसदीय कार्यमंत्री VO बहरहाल,,,,विपक्ष ने साफ संकेत दे दिये हैं कि वो सत्र के आगामी दिनों में सरकार को चैन से नहीं बैठने देगा,,,वहीं सत्तापक्ष पर विपक्ष के हर हमले का जवाब देने के लिए कमर कसकर तैयार है,,,जाहिर है,,,,स्थानीय निकाय और पंचायतीराज चुनाव से पहले पक्ष प्रतिपक्ष में रोजाना खासी गर्मागर्मी देखने को मिलेगी,,,पर प्रदेश की जनता के लिए तो यही बेहतर है कि जनहित से जुड़े मुददों को विपक्ष उठाये,,और सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ उनका जवाब दे,,,, BABULAL DHAYAL ZEE MEDIA
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 01, 2025 11:32:10
Udaipur, Rajasthan:
बांसवाड़ा में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई किशोरी की कुशल क्षेम पूछने के लिए उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत एमबी हॉस्पिटल पहुंचे। झा उन्होंने पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्हें हर संभव मदद दिलाने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार होने का भरोसा दिलाया। इस दौरान हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ आरएल सुनम भी उनके साथ रहे और पीड़िता का चल रहे उपचार के बारे में भी जानकारी दी। सांसद रावत ने कहा कि आदिवासी इलाकों में इस तरह की घटनाओं में इजाफा होना चिंता का विषय है। ऐसे में पुलिस को मामले मव त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को सजा दिलानी चाहिए। बाईट- एमएल रावत, सांसद, उदयपुर
0
comment0
Report
NSNeha Sharma
Sept 01, 2025 11:31:38
Jaipur, Rajasthan:
राजस्थान में कांग्रेस संगठन में बदलाव शुरू पूर्व मंत्री ममता भूपेश बनीं SC विभाग की प्रदेशाध्यक्ष ममता भूपेश ने दिया धन्यवाद भूपेश ने ट्वीट करते हुए पार्टी की लीडरशिप को धन्यवाद दिया नेहा जोशी स्लग -- जयपुर एंकर -- राजस्थान में कांग्रेस के संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए पार्टी ने पूर्व मंत्री ममता भूपेश को बड़ी ज़िमेदारी दी है. भूपेश को अनुसूचित जाति विभाग का प्रदेशाध्यक्ष किया नियुक्त किया गया है. राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी किये हैं,,, अब उन पर प्रदेश में दलितों को कांग्रेस के साथ जोड़े रखने की ज़िम्मेदारी होगी,,, . भूपेश ने ट्वीट करते हुए पार्टी की लीडरशिप को धन्यवाद दिया है,,ममता भूपेश को नई जिम्मेदारी मिली और इसी को लेकर आज तोतुका भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया ,,प्रदेश के अलग -अलग हिस्सों से लोग एकत्रित हुए ममता भूपेश को बधाई दी ,, ममता भूपेश ने कहा ये जिम्मेदारी मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसे बेहतरीन तरीके से चलाने का प्रयास रहेगा ,, बाइट.... ममता भूपेश (पूर्व मंत्री)
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 01, 2025 11:31:34
Ujjain, Madhya Pradesh:
लोग जोखिम उठाने पर आमादा नदी की रपट पर तेज़ बहाव के बीच लापरवाही का नजारा प्रत्यक्षदर्शी बोले – यह हादसे को न्योता देने जैसा" सुरक्षा इंतज़ाम पर उठे सवाल, जिम्मेदारों से कड़े प्रबंधन की मांग। घाट पर बने छोटे मंदिर हुए जलमग्न। उज्जैन और आसपास हो रही लगातार बारिश ने शिप्रा का जलस्तर बड़ा हुआ है। नदी की रपट छोटे पुल पर पानी चढ़ जाने के बाद भी लोग जोखिम भरे तरीके से उसे पार कर रहे हैं। बाइक सवार ही नहीं बल्कि बच्चों और बुजुर्गों तक को पैदल बहाव के बीच रपट पार करते देखा गया। यह लापरवाही कभी भी बड़े हादसे को जन्म दे सकती हैं। लोगों का कहना है कि बारिश के इस दौर में छोटी पुलिया रपट पर से गुजरना बेहद खतरनाक है और प्रशासन को तुरंत सुरक्षा प्रबंधन करना चाहिए। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि जब वैकल्पिक रास्ता मौजूद है, तो आखिर लोग जान जोखिम में डालकर इस रपट को क्यों चुन रहे हैं। नदी पर कर रहे लोगों से जब बात की तो उनका कहना हैं कि सुरक्षा व्यवस्था संभाल रेल पुलिस कर्मचारियों ने ही उन्हें नदी पार करने के लिए बोला है। जिम्मेदारों को चाहिए कि वे किसी बड़े अधिकारी को तन्हा तैनात करे ताकि लोग खतरों के खिलाड़ी ना बने और कोई बड़ा हादसा होने से बच जाए। वॉकथ्रो नदी से बाइट नदी पर करते लोगों से
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Sept 01, 2025 11:31:26
Dantewada, Chhattisgarh:
एंकर - विदेश दौरे से वापस लौटे सूबे के मुखिया विष्णुदेव साय सीधे बाढ़ पीड़ितों से मिलने बस्तर संभाग पहुंचे उन्होंने सबसे पहले बस्तर में स्टेट प्लेन से 250 मीटर की ऊंचाई से लोहंडीगुड़ा का बाढ़ क्षतग्रस्त इलाका देखा। इसके बाद वे दंतेवाड़ा पहुंचे यहां पहुंचकर वार्ड नंबर 10 के चुड़ी ठीकरा पारा में बाढ़ पीड़ितों से मिले उन्होंने कहा इस दुःख की घड़ी में सरकार पीड़ितो के साथ खड़ी है। बाढ़ का जायजा लेने के बाद सीएम साय जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां दंतेवाड़ा , बीजापुर सुकमा के अधिकारियों की बैठक ली इस बैठक में उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाके की बारीकी से जानकारी लीं। यह बैठक करीब 1 घंटे तक चली बताया जा रहा है अधिकारियों को साफ निर्देश दिया गया है कि पीड़ितों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। बैठक के बाद वे पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा बाढ़ का असर 4 जिलों में ज्यादा था बस्तर संभाग के चार जिलों में 642 मकान पूर्ण रूप से क्षति हुए है वही 1277 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त है। आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए RBC 6,4 के तहत चार हजार रुपए मुआवजा देने का प्रावधान है इसमें बदलाव किया गया है अब इन्हें छह हजार रूपए दिया जाएगा। किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है चार जिलों में 416 हेक्टेयर फसल बाढ़ के चपेट में आयी है। अभी तक 1 करोड़ 94 लाख की सहायता राशि लोगों को दी जा चुकी है। आगे भी लोगो की लगातार मदद की जा रही है। 105 पांच पुल पुलिया ध्वस्त इनका स्टीमेट तैयार - सीएम साय ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया संभाग के चार जिलों में 105 पुल पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुके है। इनका स्टीमेट प्रशासन ने दिया है दंतेवाड़ा में 53 करोड़ बस्तर में 52 करोड़ सुकमा में 9 करोड़ बीजापुर में 1 करोड़ के नुकसान का आकलन हुआ है इस लिहाज़ से देखा जाए तो बस्तर के प्रभावित जिलों में 1 सौ 15 करोड़ का नुकसान हुआ है जल्द ही इन कार्यों की स्वीकृति प्रदान कर निर्माण कार्य करवाए जाएंगे। बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने के विजुअल। बाइट मुख्यमंत्री विष्णु देव साय।
0
comment0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Sept 01, 2025 11:31:16
Jashpur Nagar, Chhattisgarh:
एंकर - जशपुर जिले की पत्थलगांव पुलिस ने राह चलती लड़कियों से छेड़छाड़ करने के मामले में 2 आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर एक आदतन बदमाश हेमंत यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि उसका एक साथी सौरभ मित्तल अभी फरार है। जिसकी बड़ी सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रही है। वीओ - दरअसल यह पूरा मामला जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है जहां 31 अगस्त की शाम को एक नाबालिग पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी बहन और सहेलियों के साथ पत्थलगांव के कॉफी हाउस जा रही थी, तभी आरोपी हेमंत यादव और उसके साथी सौरभ मित्तल ने मोटरसाइकिल से उनका पीछा किया। और अंबिकापुर रोड पर शर्मा मेडिकल स्टोर के पास लड़कियों पर अश्लील टिप्पणियां कीं, इशारे किए, और पीड़िता की बहन के कंधे पर हाथ मारा। इतना ही नहीं, आरोपियों ने मोटरसाइकिल रोककर पीड़िता का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की और मोबाइल नंबर मांगने लगे। पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपी मौके से भाग गए। पीड़िता की शिकायत पर मामले की गंभीरता को देखते हुए, जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पत्थलगांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हेमंत उर्फ हर्षित यादव, जो महुआटिकरा पत्थलगांव का निवासी है, उसे हिरासत में लिया और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। साथ ही उसके फरार साथी की तलाश में जुट गई है। बाइट - शशि मोहन सिंह, एसपी जशपुर।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Sept 01, 2025 11:31:08
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट ब्रजेश कुमार। क्षेत्र खूँटी। स्लग - प्रतिबंधित मांस के साथ दो लोग गिरफ्तार। एंकर - खूँटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत अम्मा पकना गाँव के पास प्रतिबंधित मांस के साथ आज एक युवक रंगेहाथ पकड़ाया। जिसे साक्ष्य के साथ पुलिस को लोगों ने सौंप दिया। युवक की पहचान रोड़ो गाँव निवासी यहीय अंसारी के रुप में की गयी। अब उसपर पुलिस कार्रवाई करने में प्रकिया शुरू कर दिया है। बता दें पूर्व थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार के तबादला के बाद प्रतिबंधित मांस खरीद बिक्री और गौ वंशीय हत्या का मामला खूँटी जिले में बढ़ गया है। जिसके कारण आज लोगों के द्वारा देखा गया और उसे पकड़ लिया गया। जिसे रनिया थाना क्षेत्र के अम्मा पकना गांव में प्रतिबंधित गौ मांस बेचते एक व्यक्ति को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ा है। पकड़े गए व्यक्ति का पहचान यहीय अंसारी गाँव रोड़ो गाँव तोरपा थाना निवासी के रूप में हुआ है। सीडी डीलक्स बाईक में सवार होकर बैग डिक्की में भरकर बनई टोली होकर आसपास के गाँव में प्रतिबंधित मांस बेच रहा था। मामले की जानकारी रनिया थाना पुलिस को दी गई पुलिस अम्मा पकना गाँव पहुँचकर प्रतिबंधित मांस बेचने के अभियुक्त के मोटरसाइकिल के डिक्की हुआ पिट्ठू बैग से तेरह पैकेट 13 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया है।स्थानीय ग्रामीणों के आवेदन पर गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रनिया थाना पुलिस प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी ने मौके पर पहुँचकर मांस का सैंपल संग्रहित किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि। खूँटी और रोड़ों से प्रतिबंधित मांस लाकर क्षेत्र में बेचता है। वहीं प्रतिबंधित मांस खरीदने के आरोप में गिरिडीह का रहनेवाला शुभान अंसारी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
0
comment0
Report
PJPurshottam Joshi
Sept 01, 2025 11:31:01
Tonk, Rajasthan:
टोंक के राजमहल से बड़ी खबर बनास नदी में बहा युवक, रपट पार करते समय तेज बहाव में बहा, एक घंटे तक खंबा पकड़कर लटका रहा, पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला, रस्सी की मदद से युवक को बाहर निकाला, देवली सीओ और दूनी थानाधिकारी पहुंचे मौके पर, राजमहल गांव के पास रपट पार करते बहा युवक,
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 01, 2025 11:30:51
Ajmer, Rajasthan:
AJM-09 लोकेशन-पीसांगन,अजमेर विधानसभा-नसीराबाद जिला संवाददाता-अभिजीत जी दवे। मोबाइल नंबर-9829102621 स्थानीय संवाददाता-ओमप्रकाश चौधरी। मोबाइल नंबर-9461069323,7877352855 Twitter-@opchoudhary1231 पीसांगन के सेठन में कार बाइक की टक्कर में युवक की मौत,पुलिस ने की जांच पड़ताल शुरू। पीसांगन थाना क्षेत्र के सेठन स्थित दंड बालाजी महाराज के मंदिर के पास कार बाइक की टक्कर में मृत युवक के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की। थानाधिकारी प्रहलाद सहाय के मुताबिक नागौर जिले के डेगाना तहसील अंर्तगत बंवरला गांव निवासी मृतक के भाई पुनाराम भारती ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई मुकेश भारती बीती शाम को पीसांगन से मोटरसाइकिल से बीजाथल लौट रहा था। इस दौरान सेठन में दंड बालाजी मंदिर के पास सामने से आ रही कार के चालक ने अपनी कार को तेज गति,गफ़लत व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए। उलटी दिशा में आकर उसके भाई मुकेश भारती की मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद फतेहपुरा निवासी शंकरपुरी व राहगीरों ने उसके भाई मुकेश भारती को एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए पीसांगन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सको ने उसके भाई मुकेश भारती को मृत घोषित कर दिया। थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि पीड़ित भाई पुनाराम भारती की रिपोर्ट पर उन्होंने हैड कांस्टेबल छोटूराम कारबाल व बिट अधिकारी सुरेश कुमार जांगिड़ को अस्पताल भिजवाया। जिन्होंने मृतक मुकेश भारती के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की।
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Sept 01, 2025 11:30:39
Jaipur, Rajasthan:
बाइटस सब रिकॉर्ड हैँ ANCHOR विधानसभा सत्र का आज पहला ही दिन हंगामेदार रहा,,,,कथित वोट चोरी के मुददे पर विपक्ष ने विधानसभा में सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया,,, ,,,तो स्पीकर ने भी विपक्ष को आचरण सुधारने तक की नसीहत दे डाली VO हाथ मे पोस्टर,,,,जुबां पर नारे,, पहले ही दिन विपक्ष ने आज सदन में आक्रामक तेवर दिखाये,,,,,,,कथित वोट चोरी से जुड़े नारे लिखी टी शर्ट पहनकर कांग्रेसी विधायक सदन में पहुंचे,,,,जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई,,,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में नारेबाजी शुरू हो गई,,,,आसन ने कई बार कड़ी चेतावनी दी,,,पर विपक्ष आसन की मर्यादा का खयाल रखता नजर नहीं आया,,, BYTE टीकाराम जूली नेता प्रतिपक्ष बाइट राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कैबिनेट मंत्री VO विधानसभा के मॉनसून सत्र के शुरूआती तेरह मिनट लगातार हंगामा होता रहा,,जूली से लेकर पायलट तक,,,रीटा चौधरी से लेकर रोहित बोहरा तक,,सब सत्तापक्ष को घेरने में जुटे थे,,,तो सत्तापक्ष के विधायकों ने भी जमकर विपक्ष को कोसने में कोई कमी नहीं छोड़ी , दूसरी ओर स्पीकर वासुदेव देवनानी सदन की कार्यवाही चलाते रहे,,,हंगामें के बीच राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से जुड़े अध्यादेश समेत कई विधेयक सदन की पटल पर रखे गये,,,,इसके बाद सदन में दिवंगत नेताओं के शोकाभिव्यक्ति प्रति शोकाभिव्यक्ति प्रकट की गई,,,इनमें पूर्व विधायक और चार बार के सांसद कर्नल सोनाराम,,,पूर्व मंत्री मदन कौर,सतपाल मलिक,,किशनाराम नाई,,,शिबू सोरेन,,,पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर गिरिजा व्यास को सदन ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी,,,वहीं पहलगाम की आतंकी घटना के मृतकों के साथ उतराखंड और हिमाचल और जम्मू कश्मीर में भारी बारिश से हुए भूस्खलन और बाढ में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गई,,,,अहमदाबाद प्लैन क्रैश में जान गंवाने वालों को भी राजस्थान विधानसभा ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी,,,,पर झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से हुई बच्चों की मौत का जिक्र शोकाभिव्यक्ति के दौरान नहीं होने से विपक्ष ने सरकार को फिर जमकर कोसा,,,विपक्ष बोला,,,सरकार की आंख का पानी मर गया है,,,,तो सरकार की ओर से मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा,,,,विधानसभा स्पीकर तय करते हैँ,,,कब शोकाभिव्यक्ति दी जानी है,,,इसमें कोई बड़ी बात नहीं है,, BYTE टीकाराम जूली नेता प्रतिपक्ष बाइट राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कैबिनेट मंत्री VO बहरहाल,,,,विपक्ष ने साफ संकेत दे दिये हैं कि वो सत्र के आगामी दिनों में सरकार को चैन से नहीं बैठने देगा,,,वहीं सत्तापक्ष विपक्ष के हर हमले का जवाब देने के लिए कमर कसकर तैयार है,,,जाहिर है,,,,स्थानीय निकाय और पंचायतीराज चुनाव से पहले पक्ष प्रतिपक्ष में रोजाना खासी गर्मागर्मी देखने को मिलेगी,,,पर प्रदेश की जनता के लिए तो यही बेहतर है कि जनहित से जुड़े मुददों को विपक्ष उठाये,,और सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ उनका जवाब दे,,,, BABULAL DHAYAL ZEE MEDIA
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 01, 2025 11:30:35
Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विद्याधर नगर विस क्षेत्र के वार्ड 31 स्थित रेगर मोहल्ला में आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर में शामिल हुई,,,,, यह शिविर एएसजी नेत्र चिकित्सालय समूह और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शिविर आयोजित हुआ,,,,शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लेकर चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया,,,,,लोगों ने शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों से अपनी नेत्र संबंधी समस्याओं की जांच एवं परामर्श लिया,,,,,, कार्यक्रम में समाज समेत विभिन्न वर्गों के लोग मौजूद रहे और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया,,,,,,,,,,इस अवसर पर दिया कुमारी ने कहा कि विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास की दिशा में लगातार प्रयास जारी रहेंगे,,,,,, उपमुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि जनहित से जुड़ी योजनाओं को सतत आगे बढ़ाकर प्रत्येक नागरिक के लिए स्वस्थ और समृद्ध जीवन का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा,,,,,, बाइट— दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री राजस्थान
0
comment0
Report
SMSURYA MOHANTY
Sept 01, 2025 11:30:24
Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ଟାଙ୍ଗୀକୁ ଏନଏସି ମାନ୍ୟତା ମିଳିବା ପରେ ବିଧାୟକ ପ୍ରଶାନ୍ତ ଜଗଦ୍ଦେବ, ସ୍ଥାନୀୟ ସରପଞ୍ଚ ଓ ଟାଙ୍ଗୀବାସୀ ବାଣ ଫୁଟାଇ, କେକ୍ କାଟି ଉତ୍ସବ ପାଳନ କଲେ ।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Sept 01, 2025 11:30:12
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जगदलपुर एक हफ्ते बाद केके रेललाइन में ट्रेनों का संचालन हुआ शुरू, विशाखापट्टनम किरंदुल नाइट एक्सप्रेस सोमवार को अपने समय पर होगी संचालित, किरंदुल विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस मंगलवार से होगी शुरू, हफ्ते भर बाद ट्रैक पर लौटा ट्रेनों का परिचालन, जगह जगह जमीन धसने और पहाड़ों से बोल्डर गिरने से हुआ था केके रेल लाइन को नुकसान, जगदलपुर से किरंदुल के बीच ट्रेन सेवा एक हफ्ते से थी बाधित ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top