Back
सुजानगढ़ में बाढ़ ने मचाई तबाही, प्रशासन की विफलता पर उठे सवाल!
NPNavratan Prajapat
Sept 01, 2025 09:32:17
Churu, Rajasthan
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन-- चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072_9672534751
सुजानगढ़ में बारिश के बाद बिगड़े हालात
नगर परिषद का निकासी सिस्टम फेल,
कई वार्डो में जलभराव से सैंकड़ों घरों में घुसा पानी,
लोग घरों को छोड़ कर अन्य स्थान में शरण लेने पर विवश,
सैकंड परिवार झेल रहे है आपदा दंश,
पीड़ित परिवारों की रोती बिलखती महिलाओं के वीडियो वायरल,
चूरू। जिले के सुजानगढ़ में एक सप्ताह पूर्व ही बरसात के बाद सुजानगढ़ में हालात बिगड़े हुए है। 8 दिन पूर्व आई बारिश का पानी अभी निकला भी नहीं था कि अब फिर बारिश होने से लोग बेहाल है। ऐसे में आज सुजानगढ़ में स्कूलों की छुट्टी की भी घोषणा की गई हैं। सुजानगढ़ में भारी बारिश को आठ दिन बीत चुके हैं, लेकिन शहर के नाथो तालाब बास, होली धोरा, दुलिया बास और भौजलाई बास जैसे इलाके आज भी पानी में डूबे हुए हैं। सैंकड़ों परिवारों के घरों में बरसाती पानी न सिर्फ कमरों और रसोई तक पहुंच गया है, बल्कि अब बदबू मारने लगा है, जिससे जनजीवन नारकीय हो चुका है। शहरवासियों की हालत बयां करती है, यह सिर्फ एक बारिश नहीं, बल्कि प्रशासन की अव्यवस्थाओं और नीति विफलताओं की पोल खोल रही है।
8 दिनों से घर में पानी जमा होने के चलते अब महामारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से जिले से विशेष चिकित्सा टीमें भी सुजानगढ़ भेजी जा रही हैं।
रोती बिलखती पीड़ित महिलाओं ने लगाई प्रशासन से गुहार:_
सुजानगढ़ में अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों की महिलाओं के आशु रुकने का नाम नहीं ले रहे, पीड़ित महिलाओं ने रोते बिलखते प्रशासन से गुहार लगाई पर इसके बाद भी प्रशासन की संवेदनाशीलता दिखाई नहीं दे रही है। पीड़ित महिलाओं का रोने व बिलखने का वायरल वीडियो देख कर लोगों का दिल पसीज रहा है, जिस पर लोग प्रशासन को कोसते नजर आ रहे हैं.
अव्यवस्थित आपदा प्रबंधन, असंवेदनशील रवैया:_
हालात यह हैं कि कई मोहल्लों में दो से तीन फीट तक पानी जमा है। अब तक 40 से अधिक परिवार सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हो चुके हैं, जबकि कई परिवार चाह कर भी घर नहीं छोड़ पा रहे। पानी में डूबे घरों की दीवारें दरक गई हैं, लेकिन मजबूरी में लोग उनमें रहने को विवश हैं।
स्थानीय प्रशासन के दावे सिर्फ कागजों तक सीमित हैं। पंप आए तो केबल नहीं मिली, केबल आई तो पाइप नहीं मिला। जल निकासी जैसे जरूरी कार्य में सुस्ती का आलम यह रहा कि सालासर से पंप मंगवाने में एक सप्ताह लग गया।
जनता में चर्चा है कि उपखंड अधिकारी (एसडीएम) का पूरा ध्यान एफसीआई गोदाम से पानी निकालने में लगा है, जहां सड़ा हुआ अनाज पड़ा है-जबकि बाढ़ में फंसे लोगों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
स्थानीय प्रशासन पूरी तरह फेल
सुजानगढ़ ही चूरू जिले का एकमात्र शहर है. जो इस समय बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहा है. जिला कलेक्टर की ओर से मॉनिटरिंग की जा रही है. लेकिन स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता के चलते लोगों को राहत नहीं मिल पा रही। शहर के लोग अब कलेक्टर से अपील कर रहे है. कि वे स्वयं सुजानगढ़ आकर हालात की निगरानी करें, जिससे राहत कार्यों में तेजी आ सके। हालांकि जिला कलक्टर ने सुजानगढ़ का दौरा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया है और मामले की मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं।
मानवता कराह रही, बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं
प्रभावित इलाकों में हालात इतने खराब हैं कि कई घरों में खाना-पीना तक समाप्त हो गया है। बिस्तर और कपड़े भीग चुके हैं। महिलाओं और बुजुर्गों ने आरोप लगाया है कि स्थानीय प्रशासन ने अब तक कोई पूछताछ तक नहीं की। यह एक प्रकार से अनकहा लॉकडाउन है, जिसमें लोग अपने ही घरों में बंद हैं-बिना किसी सहायता के।
यह आपदा न केवल मौसम की मार है, बल्कि सुजानगढ़ प्रशासन की लापरवाही और असंवेदनशीलता की एक जीती-जागती मिसाल बन गई है। अब जनता की आखिरी उम्मीद जिला प्रशासन पर टिकी है। क्या प्रशासन उन्हें बरसाती कैद से आजादी दिला पाएगा, या फिर यह इंतजार और लंबा होगा-यह आने वाला समय बताएगा।
पीड़ित परिवारों ने जनप्रतिनिधियों का किया घेराव:_
चूरू सांसद राहुल कस्बा एवं विधायक मनोज मेघवाल जब जनता के बीच पहुंचे तो उन्हें आक्रोश का सामना भी करना पड़ा, पीड़ित परिवारों में उनका घेराव कर खरी खोटी सुनाई।
बाइट - डॉ मनोज शर्मा, सीएमएचओ, चूरू
(पहचान - सर पर बाल नहीं है)
बाइट - राहुल कस्वा, सांसद चूरू (पहचान - काली टीशर्ट है)
बाइट - ओमप्रकाश वर्मा, उपखण्ड अधिकारी सुजानगढ़(पहचान - कुर्सी पर बैठे हुए हैं )
बाइट - नीलोफर गौरी सभापति नगर परिषद सुजानगढ़ (पहचान - महिला बाइट)
बाइट _महावीर पोसवाल,राष्ट्रीय अध्यक्ष पथिक सेना(दाडी व चश्मा)
बाइट __पीड़ित परिवार....1,2,3
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
बीबी Mob. 9414776072
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NSNeha Sharma
FollowSept 01, 2025 11:31:38Jaipur, Rajasthan:
राजस्थान में कांग्रेस संगठन में बदलाव शुरू
पूर्व मंत्री ममता भूपेश बनीं SC विभाग की प्रदेशाध्यक्ष
ममता भूपेश ने दिया धन्यवाद
भूपेश ने ट्वीट करते हुए पार्टी की लीडरशिप को धन्यवाद दिया
नेहा जोशी
स्लग --
जयपुर
एंकर --
राजस्थान में कांग्रेस के संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए पार्टी ने पूर्व मंत्री ममता भूपेश को बड़ी ज़िमेदारी दी है. भूपेश को अनुसूचित जाति विभाग का प्रदेशाध्यक्ष किया नियुक्त किया गया है. राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी किये हैं,,, अब उन पर प्रदेश में दलितों को कांग्रेस के साथ जोड़े रखने की ज़िम्मेदारी होगी,,, .
भूपेश ने ट्वीट करते हुए पार्टी की लीडरशिप को धन्यवाद दिया है,,ममता भूपेश को नई जिम्मेदारी मिली और इसी को लेकर आज तोतुका भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया ,,प्रदेश के अलग -अलग हिस्सों से लोग एकत्रित हुए ममता भूपेश को बधाई दी ,, ममता भूपेश ने कहा ये जिम्मेदारी मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसे बेहतरीन तरीके से चलाने का प्रयास रहेगा ,,
बाइट....
ममता भूपेश (पूर्व मंत्री)
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowSept 01, 2025 11:31:34Ujjain, Madhya Pradesh:
लोग जोखिम उठाने पर आमादा
नदी की रपट पर तेज़ बहाव के बीच लापरवाही का नजारा
प्रत्यक्षदर्शी बोले – यह हादसे को न्योता देने जैसा"
सुरक्षा इंतज़ाम पर उठे सवाल, जिम्मेदारों से कड़े प्रबंधन की मांग।
घाट पर बने छोटे मंदिर हुए जलमग्न।
उज्जैन और आसपास हो रही लगातार बारिश ने शिप्रा का जलस्तर बड़ा हुआ है। नदी की रपट छोटे पुल पर पानी चढ़ जाने के बाद भी लोग जोखिम भरे तरीके से उसे पार कर रहे हैं। बाइक सवार ही नहीं बल्कि बच्चों और बुजुर्गों तक को पैदल बहाव के बीच रपट पार करते देखा गया। यह लापरवाही कभी भी बड़े हादसे को जन्म दे सकती हैं।
लोगों का कहना है कि बारिश के इस दौर में छोटी पुलिया रपट पर से गुजरना बेहद खतरनाक है और प्रशासन को तुरंत सुरक्षा प्रबंधन करना चाहिए। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि जब वैकल्पिक रास्ता मौजूद है, तो आखिर लोग जान जोखिम में डालकर इस रपट को क्यों चुन रहे हैं। नदी पर कर रहे लोगों से जब बात की तो उनका कहना हैं कि सुरक्षा व्यवस्था संभाल रेल पुलिस कर्मचारियों ने ही उन्हें नदी पार करने के लिए बोला है। जिम्मेदारों को चाहिए कि वे किसी बड़े अधिकारी को तन्हा तैनात करे ताकि लोग खतरों के खिलाड़ी ना बने और कोई बड़ा हादसा होने से बच जाए।
वॉकथ्रो नदी से
बाइट नदी पर करते लोगों से
0
Report
RRRikeshwar Rana
FollowSept 01, 2025 11:31:26Dantewada, Chhattisgarh:
एंकर - विदेश दौरे से वापस लौटे सूबे के मुखिया विष्णुदेव साय सीधे बाढ़ पीड़ितों से मिलने बस्तर संभाग पहुंचे उन्होंने सबसे पहले बस्तर में स्टेट प्लेन से 250 मीटर की ऊंचाई से लोहंडीगुड़ा का बाढ़ क्षतग्रस्त इलाका देखा। इसके बाद वे दंतेवाड़ा पहुंचे यहां पहुंचकर वार्ड नंबर 10 के चुड़ी ठीकरा पारा में बाढ़ पीड़ितों से मिले उन्होंने कहा इस दुःख की घड़ी में सरकार पीड़ितो के साथ खड़ी है। बाढ़ का जायजा लेने के बाद सीएम साय जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां दंतेवाड़ा , बीजापुर सुकमा के अधिकारियों की बैठक ली इस बैठक में उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाके की बारीकी से जानकारी लीं। यह बैठक करीब 1 घंटे तक चली बताया जा रहा है अधिकारियों को साफ निर्देश दिया गया है कि पीड़ितों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। बैठक के बाद वे पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा बाढ़ का असर 4 जिलों में ज्यादा था बस्तर संभाग के चार जिलों में 642 मकान पूर्ण रूप से क्षति हुए है वही 1277 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त है। आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए RBC 6,4 के तहत चार हजार रुपए मुआवजा देने का प्रावधान है इसमें बदलाव किया गया है अब इन्हें छह हजार रूपए दिया जाएगा।
किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है चार जिलों में 416 हेक्टेयर फसल बाढ़ के चपेट में आयी है। अभी तक 1 करोड़ 94 लाख की सहायता राशि लोगों को दी जा चुकी है। आगे भी लोगो की लगातार मदद की जा रही है।
105 पांच पुल पुलिया ध्वस्त इनका स्टीमेट तैयार -
सीएम साय ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया संभाग के चार जिलों में 105 पुल पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुके है। इनका स्टीमेट प्रशासन ने दिया है दंतेवाड़ा में 53 करोड़ बस्तर में 52 करोड़ सुकमा में 9 करोड़ बीजापुर में 1 करोड़ के नुकसान का आकलन हुआ है इस लिहाज़ से देखा जाए तो बस्तर के प्रभावित जिलों में 1 सौ 15 करोड़ का नुकसान हुआ है जल्द ही इन कार्यों की स्वीकृति प्रदान कर निर्माण कार्य करवाए जाएंगे।
बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने के विजुअल।
बाइट मुख्यमंत्री विष्णु देव साय।
0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
FollowSept 01, 2025 11:31:16Jashpur Nagar, Chhattisgarh:
एंकर - जशपुर जिले की पत्थलगांव पुलिस ने राह चलती लड़कियों से छेड़छाड़ करने के मामले में 2 आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर एक आदतन बदमाश हेमंत यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि उसका एक साथी सौरभ मित्तल अभी फरार है। जिसकी बड़ी सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रही है।
वीओ - दरअसल यह पूरा मामला जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है जहां 31 अगस्त की शाम को एक नाबालिग पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी बहन और सहेलियों के साथ पत्थलगांव के कॉफी हाउस जा रही थी, तभी आरोपी हेमंत यादव और उसके साथी सौरभ मित्तल ने मोटरसाइकिल से उनका पीछा किया। और अंबिकापुर रोड पर शर्मा मेडिकल स्टोर के पास लड़कियों पर अश्लील टिप्पणियां कीं, इशारे किए, और पीड़िता की बहन के कंधे पर हाथ मारा। इतना ही नहीं, आरोपियों ने मोटरसाइकिल रोककर पीड़िता का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की और मोबाइल नंबर मांगने लगे। पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपी मौके से भाग गए। पीड़िता की शिकायत पर मामले की गंभीरता को देखते हुए, जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पत्थलगांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हेमंत उर्फ हर्षित यादव, जो महुआटिकरा पत्थलगांव का निवासी है, उसे हिरासत में लिया और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। साथ ही उसके फरार साथी की तलाश में जुट गई है।
बाइट - शशि मोहन सिंह, एसपी जशपुर।
0
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowSept 01, 2025 11:31:08Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट ब्रजेश कुमार।
क्षेत्र खूँटी।
स्लग - प्रतिबंधित मांस के साथ दो लोग गिरफ्तार।
एंकर - खूँटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत अम्मा पकना गाँव के पास प्रतिबंधित मांस के साथ आज एक युवक रंगेहाथ पकड़ाया। जिसे साक्ष्य के साथ पुलिस को लोगों ने सौंप दिया। युवक की पहचान रोड़ो गाँव निवासी
यहीय अंसारी के रुप में की गयी।
अब उसपर पुलिस कार्रवाई करने में प्रकिया शुरू कर दिया है। बता दें पूर्व थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार के तबादला के बाद प्रतिबंधित मांस खरीद बिक्री और गौ वंशीय हत्या का मामला खूँटी जिले में बढ़ गया है। जिसके कारण आज लोगों के द्वारा देखा गया और उसे पकड़ लिया गया। जिसे रनिया थाना क्षेत्र के अम्मा पकना गांव में प्रतिबंधित गौ मांस बेचते एक व्यक्ति को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ा है। पकड़े गए व्यक्ति का पहचान यहीय अंसारी गाँव रोड़ो गाँव तोरपा थाना निवासी के रूप में हुआ है। सीडी डीलक्स बाईक में सवार होकर बैग डिक्की में भरकर बनई टोली होकर आसपास के गाँव में प्रतिबंधित मांस बेच रहा था।
मामले की जानकारी रनिया थाना पुलिस को दी गई पुलिस अम्मा पकना गाँव पहुँचकर प्रतिबंधित मांस बेचने के अभियुक्त के मोटरसाइकिल के डिक्की हुआ पिट्ठू बैग से तेरह पैकेट 13 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया है।स्थानीय ग्रामीणों के आवेदन पर गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
रनिया थाना पुलिस प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी ने मौके पर पहुँचकर मांस का सैंपल संग्रहित किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि। खूँटी और रोड़ों से प्रतिबंधित मांस लाकर क्षेत्र में बेचता है। वहीं प्रतिबंधित मांस खरीदने के आरोप में गिरिडीह का रहनेवाला शुभान अंसारी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
0
Report
PJPurshottam Joshi
FollowSept 01, 2025 11:31:01Tonk, Rajasthan:
टोंक के राजमहल से बड़ी खबर
बनास नदी में बहा युवक,
रपट पार करते समय तेज बहाव में बहा,
एक घंटे तक खंबा पकड़कर लटका रहा,
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला,
रस्सी की मदद से युवक को बाहर निकाला,
देवली सीओ और दूनी थानाधिकारी पहुंचे मौके पर,
राजमहल गांव के पास रपट पार करते बहा युवक,
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowSept 01, 2025 11:30:51Ajmer, Rajasthan:
AJM-09
लोकेशन-पीसांगन,अजमेर
विधानसभा-नसीराबाद
जिला संवाददाता-अभिजीत जी दवे।
मोबाइल नंबर-9829102621
स्थानीय संवाददाता-ओमप्रकाश चौधरी।
मोबाइल नंबर-9461069323,7877352855
Twitter-@ opchoudhary1231
पीसांगन के सेठन में कार बाइक की टक्कर में युवक की मौत,पुलिस ने की जांच पड़ताल शुरू।
पीसांगन थाना क्षेत्र के सेठन स्थित दंड बालाजी महाराज के मंदिर के पास कार बाइक की टक्कर में मृत युवक के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की। थानाधिकारी प्रहलाद सहाय के मुताबिक नागौर जिले के डेगाना तहसील अंर्तगत बंवरला गांव निवासी मृतक के भाई पुनाराम भारती ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई मुकेश भारती बीती शाम को पीसांगन से मोटरसाइकिल से बीजाथल लौट रहा था। इस दौरान सेठन में दंड बालाजी मंदिर के पास सामने से आ रही कार के चालक ने अपनी कार को तेज गति,गफ़लत व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए। उलटी दिशा में आकर उसके भाई मुकेश भारती की मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद फतेहपुरा निवासी शंकरपुरी व राहगीरों ने उसके भाई मुकेश भारती को एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए पीसांगन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सको ने उसके भाई मुकेश भारती को मृत घोषित कर दिया। थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि पीड़ित भाई पुनाराम भारती की रिपोर्ट पर उन्होंने हैड कांस्टेबल छोटूराम कारबाल व बिट अधिकारी सुरेश कुमार जांगिड़ को अस्पताल भिजवाया। जिन्होंने मृतक मुकेश भारती के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की।
0
Report
BDBabulal Dhayal
FollowSept 01, 2025 11:30:39Jaipur, Rajasthan:
बाइटस सब रिकॉर्ड हैँ
ANCHOR विधानसभा सत्र का आज पहला ही दिन हंगामेदार रहा,,,,कथित वोट चोरी के मुददे पर विपक्ष ने विधानसभा में सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया,,, ,,,तो स्पीकर ने भी विपक्ष को आचरण सुधारने तक की नसीहत दे डाली
VO हाथ मे पोस्टर,,,,जुबां पर नारे,, पहले ही दिन विपक्ष ने आज सदन में आक्रामक तेवर दिखाये,,,,,,,कथित वोट चोरी से जुड़े नारे लिखी टी शर्ट पहनकर कांग्रेसी विधायक सदन में पहुंचे,,,,जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई,,,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में नारेबाजी शुरू हो गई,,,,आसन ने कई बार कड़ी चेतावनी दी,,,पर विपक्ष आसन की मर्यादा का खयाल रखता नजर नहीं आया,,,
BYTE टीकाराम जूली नेता प्रतिपक्ष
बाइट राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कैबिनेट मंत्री
VO विधानसभा के मॉनसून सत्र के शुरूआती तेरह मिनट लगातार हंगामा होता रहा,,जूली से लेकर पायलट तक,,,रीटा चौधरी से लेकर रोहित बोहरा तक,,सब सत्तापक्ष को घेरने में जुटे थे,,,तो सत्तापक्ष के विधायकों ने भी जमकर विपक्ष को कोसने में कोई कमी नहीं छोड़ी , दूसरी ओर स्पीकर वासुदेव देवनानी सदन की कार्यवाही चलाते रहे,,,हंगामें के बीच राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से जुड़े अध्यादेश समेत कई विधेयक सदन की पटल पर रखे गये,,,,इसके बाद सदन में दिवंगत नेताओं के शोकाभिव्यक्ति प्रति शोकाभिव्यक्ति प्रकट की गई,,,इनमें पूर्व विधायक और चार बार के सांसद कर्नल सोनाराम,,,पूर्व मंत्री मदन कौर,सतपाल मलिक,,किशनाराम नाई,,,शिबू सोरेन,,,पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर गिरिजा व्यास को सदन ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी,,,वहीं पहलगाम की आतंकी घटना के मृतकों के साथ उतराखंड और हिमाचल और जम्मू कश्मीर में भारी बारिश से हुए भूस्खलन और बाढ में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गई,,,,अहमदाबाद प्लैन क्रैश में जान गंवाने वालों को भी राजस्थान विधानसभा ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी,,,,पर झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से हुई बच्चों की मौत का जिक्र शोकाभिव्यक्ति के दौरान नहीं होने से विपक्ष ने सरकार को फिर जमकर कोसा,,,विपक्ष बोला,,,सरकार की आंख का पानी मर गया है,,,,तो सरकार की ओर से मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा,,,,विधानसभा स्पीकर तय करते हैँ,,,कब शोकाभिव्यक्ति दी जानी है,,,इसमें कोई बड़ी बात नहीं है,,
BYTE टीकाराम जूली नेता प्रतिपक्ष
बाइट राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कैबिनेट मंत्री
VO बहरहाल,,,,विपक्ष ने साफ संकेत दे दिये हैं कि वो सत्र के आगामी दिनों में सरकार को चैन से नहीं बैठने देगा,,,वहीं सत्तापक्ष विपक्ष के हर हमले का जवाब देने के लिए कमर कसकर तैयार है,,,जाहिर है,,,,स्थानीय निकाय और पंचायतीराज चुनाव से पहले पक्ष प्रतिपक्ष में रोजाना खासी गर्मागर्मी देखने को मिलेगी,,,पर प्रदेश की जनता के लिए तो यही बेहतर है कि जनहित से जुड़े मुददों को विपक्ष उठाये,,और सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ उनका जवाब दे,,,,
BABULAL DHAYAL ZEE MEDIA
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowSept 01, 2025 11:30:35Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विद्याधर नगर विस क्षेत्र के वार्ड 31 स्थित रेगर मोहल्ला में आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर में शामिल हुई,,,,, यह शिविर एएसजी नेत्र चिकित्सालय समूह और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शिविर आयोजित हुआ,,,,शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लेकर चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया,,,,,लोगों ने शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों से अपनी नेत्र संबंधी समस्याओं की जांच एवं परामर्श लिया,,,,,, कार्यक्रम में समाज समेत विभिन्न वर्गों के लोग मौजूद रहे और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया,,,,,,,,,,इस अवसर पर दिया कुमारी ने कहा कि विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास की दिशा में लगातार प्रयास जारी रहेंगे,,,,,, उपमुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि जनहित से जुड़ी योजनाओं को सतत आगे बढ़ाकर प्रत्येक नागरिक के लिए स्वस्थ और समृद्ध जीवन का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा,,,,,,
बाइट— दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री राजस्थान
0
Report
SMSURYA MOHANTY
FollowSept 01, 2025 11:30:24Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ଟାଙ୍ଗୀକୁ ଏନଏସି ମାନ୍ୟତା ମିଳିବା ପରେ ବିଧାୟକ ପ୍ରଶାନ୍ତ ଜଗଦ୍ଦେବ, ସ୍ଥାନୀୟ ସରପଞ୍ଚ ଓ ଟାଙ୍ଗୀବାସୀ ବାଣ ଫୁଟାଇ, କେକ୍ କାଟି ଉତ୍ସବ ପାଳନ କଲେ ।
0
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowSept 01, 2025 11:30:12Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग
जगदलपुर
एक हफ्ते बाद केके रेललाइन में ट्रेनों का संचालन हुआ शुरू, विशाखापट्टनम किरंदुल नाइट एक्सप्रेस सोमवार को अपने समय पर होगी संचालित, किरंदुल विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस मंगलवार से होगी शुरू, हफ्ते भर बाद ट्रैक पर लौटा ट्रेनों का परिचालन, जगह जगह जमीन धसने और पहाड़ों से बोल्डर गिरने से हुआ था केके रेल लाइन को नुकसान, जगदलपुर से किरंदुल के बीच ट्रेन सेवा एक हफ्ते से थी बाधित ।
0
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: कोर्ट से तारीख करके लौट रही महिला को मारी गोली।
पीड़ित महिला के पति पर ही गोली मारने का आरोप।
कई वर्षों से खानपुर निवासी पूजा का नैथला निवासी पति से चल रहा है विवाद।
आज बुलंदशहर कोर्ट में तारीख करके ई-रिक्शा से घर लौट रही थी पूजा।
घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच में जुटी कोतवाली पुलिस।
बुलंदशहर के कोतवाली नगर क्षेत्र के काली नदी के पास हुई वारदात।
बाइट पूजा घायल महिला
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowSept 01, 2025 11:18:04Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर- नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवैध मादक पदार्थ और नशे की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है बही इस समय नरसिंहपुर पुलिस नशे के खिलाफ एक्शन मूड में दिख रही
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत पुलिस को मिली बड़ी सफलता i10 गाड़ी में 30 पेटी अवैध देशी एवं अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया है अवैध शराब की कीमत लगभग 1 लाख 80 रुपये बताई जा रही है
आरोपी द्वारा अवैध शराब को गाडरवारा से लेकर तेंदूखेड़ा थाना होते नरसिंहपुर ले जा रहा था ग्राम भामा के पास तेन्दूखेड़ा पुलिस ने धर दबोचा बही पुलिस i10 गाड़ी मालिक को भी आरोपी बनाया है
बाइट- डॉ ऋषिकेश मीणा ( पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर)
1
Report
RZRajnish zee
FollowSept 01, 2025 11:17:53Patna, Bihar:
रजनीश
पटना
Anchor राहुल गांधी,तेजस्वी यादव,मल्लिकार्जुन खड़गे,मुकेश साहनी,दीपंकर भट्टाचार्य समेत महागठबंधन घटक दलों के बड़े नेताओं ने पटना हाई कोर्ट के सामने बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर वोट अधिकार यात्रा पूरी की .. इस यात्रा के जरिए महागठबंधन ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक मुहिम शुरू की.. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल का जायजा लिया जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने
वॉक थ्रू
2
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowSept 01, 2025 11:17:44New Delhi, Delhi:
दिल्ली दीन दयाल हॉस्पिटल मे डाक्टरों ने 40वॉ नेत्रदान दिवस मनाते जागरूकता रैली निकाली
विधायक ने जनता अपील की लोग नेत्र दान करें आपकी आँखे दूसरे व्यक्ति की रौशनी दे सकती है
बीजेपी विधायक श्याम शर्मा ने नेत्र दिवस पर कहा उन्होंने ने भी नेत्रदान फॉर्म भरा हुआ है
लोकेशन....डीडीयू अस्पताल
रिपोर्ट राजेश शर्मा
एंकर.....वेस्ट दिल्ली हरि नगर दीन दयाल हॉस्पिटल मे बडी संख्या मे डाक्टरों ने 40वॉ नेत्र दान दिवस मनाया सहित 40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के दौरान नेत्रदान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने वाले कार्यक्रम आयोजित किए हैं। ये कार्यक्रम आम तौर पर 25 अगस्त से 8 सितंबर तक चलते हैं, और लोगों को कॉर्नियल अंधता से पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए नेत्रदान के प्रति प्रोत्साहित करने और भ्रांतियों को दूर करने पर केंद्रित होते हैं दीन दयाल हॉस्पिटल के डाक्टर. नर्सिंग स्टाफ विधायक सहित नेत्र दान जागरूकता रैली निकाली श्याम शर्मा विधायक ने कहा नेत्र दान करना चाहिए खुद उन्होंने नेत्र दान फार्म भरा हुआ है दीन दयाल हॉस्पिटल डाक्टरों का कहना लोगो को नेत्र दान करने के लिऐ आगे चाहिए आँखे ओर खून कही फैक्ट्री मे बनी इंसान ही इंसान के काम आ सकता है
बाइट.... श्याम शर्मा विधायक बीजेपी हरि नगर वेस्ट दिल्ली (ब्ल्यू शर्ट सफेद कैप मूंछों में)
बाइट...डाॅ मृर्गेन्द्र दास.मेडिकल डायरेक्टर DDU हॉस्पिटल हरि नगर(फ्रेंच केट दाढ़ी और चश्मा पहने डॉक्टर की ड्रेस में)
बाइट डॉक्टर मुकेश मित्तल(ब्ल्यू शर्ट चश्मा लगाए हुए)
1
Report