Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182143
डोडा में militancy खत्म होने तक ऑपरेशन जारी: SSP डोडा
RRRAJA REHBER JAMAL
Dec 23, 2025 06:47:08
Doda,
Senior Superintendent of Police (SSP) Doda, Sandeep Mehta said that search operations and other anti-militancy measures in the district will continue until it is fully ensured that no militancy-related activities remain in the area. Talking to media persons, SSP Mehta said that the police, in coordination with other security forces, are maintaining a high level of alert across the district to ensure peace and security. He added that continuous search operations are being carried out in sensitive areas as part of a sustained strategy to neutralize any potential threats. The SSP further informed that, parallel to these operations, training of Village Defence Guard (VDG) members is also underway. He said that the Army and paramilitary forces have been entrusted with the responsibility of imparting professional training to enhance the effectiveness of VDGs. “The objective is to strengthen the capacity of VDG members so that they can effectively safeguard their respective areas and act as a strong first line of defence against any anti-social or anti-national elements,” SSP Mehta said. He added that coordination among the police, Army, paramilitary forces and local VDG members has been further strengthened to maintain peace and ensure the safety and security of the people of Doda district.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 23, 2025 08:17:50
Sikar, Rajasthan:सीकर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बड़ा बयान मंत्री खर्रा बोले विधायक निधि भ्रष्टाचार लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई एक राज्य-एक चुनाव, के तहत होंगे निकाय चुनाव, डोटासरा के बयान पर भी किया पलटवार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा आज सीकर 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर आयोजित होने वाले सुशासन दिवस समारोह को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा करने भाजपा कार्यालय पहुंचे। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने विधायक निधि में भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तीन विधायकों के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन सामने आया है। यह स्थिति लोकतंत्र के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा राजस्थान विधानसभा की एक कमेटी पूरे मामले की जांच कर रही है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की एक हाई लेवल कमेटी भी गठित की है जो पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। राजस्थान मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है, जब उन्हें उचित लगेगा, तब यह निर्णय लिया जाएगा। प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनावों को लेकर मंत्री ने कहा कि ये चुनाव ‘एक राज्य–एक चुनाव’ के तहत ही कराए जाएंगे। इसके लिए सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की राजनीतिक आरक्षण रिपोर्ट आना जरूरी है। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तैयारियां करेगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा सरकार के दो साल के कार्यकाल को शून्य बताए जाने पर झाबर सिंह खर्रा ने पटवार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के दो साल के कामकाज की तुलना कांग्रेस के पांच साल के शासन से की जानी चाहिए। सरकार ने अपने कार्यों के आंकड़े सार्वजनिक रूप से रखे हैं। विपक्ष उन आंकड़ों को पढ़े और यदि कोई कमी हो तो उस पर चर्चा करे, केवल बयानबाजी से सच्चाई नहीं बदली। मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय सरकार ने लिया है। इसी क्रम में भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। 25 दिसंबर को सांसद खेल प्रतियोगिताओं का समापन होगा, जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को बाल दिवस मनाने का निर्णय प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया है। यह दिन सिख गुरुओं के तीन साहिबजादों (जिनकी उम्र 9 और 11 वर्ष थी) की शहादत की स्मृति में मनाया जाएगा, जिन्हें धर्म परिवर्तन से इनकार करने पर अमानवीय अत्याचार सहते हुए जिंदा दीवारों में चुन दिया गया था। इसका उद्देश्य देश की भावी पीढ़ी तक इतिहास की सही जानकारी पहुंचाना है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, महामंत्री तेज प्रकाश सैनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बाइट - झाबर सिंह खर्रा यूडीएच मंत्री, राजस्थान सरकार।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 23, 2025 08:17:18
Dungarpur, Rajasthan:भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के कार्यकर्ता अरावली बचाओ अभियान के तहत आज कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए | इस मौके पर भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट पर अरावली के खिलाफ लिए फैसले के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया | इस मौके पर भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के नेताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के अनुसार, जमीन से 100 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाली भू-आकृति को ही अरावली पहाड़ी माना जाएगा। इस मानक से अरावली की 90% से ज्यादा पहाड़ियां संरक्षण के दायरे से बाहर हो जाएंगी। इससे अरावली पर्वतमाला पर खतरा बढ़ गया है | उन्होंने कहा कि अरावली श्रंखला के लिए स्वीकृत नई परिभाषा खनन और भू माफिया को खुली छुट देने के अलावा कुछ नहीं है | उन्होंने कहा कि अरावली पर्वतमाला को कानूनी तौर पर मिटाना जलवायु परिवर्तन और मरुस्थलीकरण को न्योता देने जैसा है | उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्रो में अरावली पर्वतमाला जल जंगल और जमीन की सुरक्षा का मूल आधार रही है | आदिवासी समुदाय ने सदियों से इन पर्वतों की रक्षा की है इसी अरावली पहाड़ो की गोद में अनेक आक्रान्ताओं और ब्रिटिश शासन की भील राजपूत एकता ने मिलकर धूल चटाई थी | इसी कारण अरावली केवल भौगौलिक संरचना न होकर संस्कृतिक, एतिहासिक एवं जीवन आधारित धरोहर है | उन्होंने कहा कि नई परिभाषा लागू होने से अवैध खनन, वनों के विनाश, जलस्रोतों के सूखने, और पर्यावरण असंतुलन की संभावना बढ़ जायेगी जिसका सीधा प्रभाव किसान, पशुपालक एवं मानव सभ्यता पर पड़ेगा | ऐसे में भील प्रदेश विद्यार्थी ने प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपकर प्रकृति व मानव की रक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरावली श्रंखला के लिए स्वीकृत नई परिभाषा पर पुनर्विचार करने की मांग रखी है |
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 23, 2025 08:16:52
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रैस वार्ता हुड्डा ने कहा कि तीन दिन का शीतकालीन सत्र बुलाया। हमने समय बढ़ाने की मांग की थी। क्योंकि मुद्दे बहुत थे। लेकिन समय नहीं बढ़ाया गया। अविश्वास प्रस्ताव में हमने जो भी मुद्दे उठाए उनमें से एक का भी جواب सरकार ने नहीं दिया। हमारा एक भी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव या काम रोको प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया गया। दो खिलाड़ियों की मौत हुई। हम खेल व्यवस्थाओं को का मुद्दा उठाना चाहते थे। हम अरावली का मुद्दा उठाना चाहते थे। हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट में सरकार क्या स्टैंड लेगी。 सरकार चंडीगढ़ का स्टेटस को स्पष्ट करे। अगर चंडीगढ़ हमारी राजधानी है तो हम विधानसभा के लिए जमीन क्यों नहीं ले सकते。 सरकार एसवाईएल मामले को साफ करे। जब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला कर दिया है तो बातचीत क्यों की जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। जिसमें फैसला हुआ था कि हम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलेंगे। प्रधानमंत्री से मुलाकात की जिम्मेदारी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ली थी। हम राष्ट्रपति से मिले लेकिन प्रधानमंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई。 ये लोग चुनाव सुधार का मुद्दा से आए। यह मुद्दे चुनाव आयोग के अधिकार में है। हम उस पर चर्चा कैसे कर ‌सकते हैं। बाहर के युवाओं को हरियाणा में नौकरियां दी जा रही हैं。 हम एसआईआर का विरोध नहीं करते हैं। इस पर चर्चा कर लेंगे। ये लोग ईवीएम की बात करते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा वीवीपैट लगाओ। हम कहते हैं बैलेट पेपर से वोटिंग हो。 नीति आयोग की रिर्पոտ की रिर्पोट के अनुसार फिसकल हैल्थ में हरियाणा 18 में से 14वें नंबर पर है。 पुलिस में आधे पद खाली हैं। टीचर्स की कमी है। स्कूल में जाओ तो टीचर नहीं। अस्पताल में जाओ डॉक्टर नहीं। इनोंने सत्र को व्यर्थ कर दिया । जब वोट लेने थे तो बीपीएल कार्ड बना दिए। बाद में काट दिए。 इन्होंने पहले कहा कि लाड़ो लक्ष्मी योजना में 2100 रुपए हर महिला को देंगे। अब ये सिर्फ कुछ लाख महिलाओं को दे रहे हैं。 साढ़े 5 लाख किसानों ने मुआवजा अप्लाई किया था। इन्होंने दिया सिर्फ 50 हजार को। इनको पराली का धूंआ को सैटेलाइट में दिख जाता है। पानी में डूबे खेत नहीं दिखते। वॉक आउट को लेकर कहा कि हमने डेढ़ घंटा उनकी बात सुनी। लेकिन जब उन्होंने कोई सही बात नहीं की तब हम बाहर गए। इंदूराज नरवाल के खिलाफ प्रिविलेज मोशन को लेकर कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है। इसे डिलीट किया जाना चाहिए था। इंदूराज नरवाल ने इस पर माफी भी मांगी। जब विपुल गोयल का मुद्दा उठा तो विपुल गोयल ने खेद जताया तो वो मामला भी खत्म कर दिया गया था। अविश्वास प्रस्ताव में सरकार ने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। वो टनल की बात करते रहे।‌ वोट चोरी के प्रस्ताव पर कहा कि वो इलेक्टोरल रिफॉर्म और मतदाता सूची की बात कर रहे थे। हमने कहा था कि प्रस्ताव बदल कर वोट चोरी पर ले‌ आओ हम चर्चा कर लेंगे। हम अगले सत्र में वोट चोरी पर प्रस्ताव लेकर आएंगे。
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 23, 2025 08:16:38
Sikar, Rajasthan:सीकर अरावली पर्वतमाला के संरक्षण को लेकर जागरूक नागरिकों व पर्यावरणविदों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में अरावली की मूल परिभाषा बहाल करने तथा इसे पूर्ण कानूनी संरक्षण देने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि अरावली पर्वतमाला केवल राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और गुजरात के लिए जल स्रोत नहीं है, बल्कि यह थार मरुस्थल के लगातार फैलते प्रभाव को रोकने वाली प्राकृतिक ढाल का कार्य करती है। यह भू-जल पुनर्भरण, जलवायु संतुलन और जैव विविधता के संरक्षण में भी अत्यंत अहम भूमिका निभाती रही है। ज्ञापन में हाल ही में सरकार की उस नीति का भी उल्लेख किया गया है जिसमें 100 मीटर ऊंचाई के आधार पर अरावली क्षेत्र को परिभाषित करने का निर्णय लिया गया है। प्रतिनिधियों का कहना है कि इस निर्णय से कई संवेदनशील क्षेत्र कानूनी संरक्षण से वंचित हो सकते हैं और इससे अरावली की पारिस्थितिकी को गंभीर खतरा उत्पन्न होगा। ज्ञापन में तीन प्रमुख मांगें रखी गई हैं—पहली, अरावली पर्वतमाला को पूर्ण कानूनी संरक्षण दिया जाए और किसी भी प्रकार के खनन पर स्थायी रोक लगाई जाए। दूसरी, थार रेगिस्तान के विस्तार को रोकने के लिए ठोस और दीर्घकालिक कदम उठाए जाएं। तीसरी, वन संरक्षण, भू-जल पुनर्भरण और पारिस्थितिक पुनर्स्थापन के लिए दीर्घकालिक योजना तुरंत लागू की जाए। ज्ञापन में कहा गया कि अरावली केवल खनिजों का स्रोत नहीं, बल्कि उत्तर भारत का सुरक्षा कवच है। इसका संरक्षण पर्यावरण, इतिहास और राजस्थान की संस्कृति—तीनों के संरक्षण से जुड़ा हुआ है। उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि इस गंभीर विषय पर तत्काल संज्ञान लिया जाए और देशव्यापी स्तर पर उचित कदम उठाए जाएं।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Dec 23, 2025 08:16:21
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा बांदीकुई में आगरा फाटक से पंचमुखी तक सीसी सड़क निर्माण का मामला झालानी बगीची फाटक से पंचमुखी की ओर सड़क चौड़ाई करण को लेकर कार्यवाही नगरपालिका व पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण को हटाने की कर रहा कार्यवाही मौके पर भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात कुछ महिलाओं ने कार्यवाही को लेकर जताया विरोध झालानी बगीची से पंचमुखी की ओर सौ मीटर आगे तक की जा रही कार्यवाही इससे आगे पंचमुखी तक सड़क का हो चुका निर्माण एसडीएम रामसिंह राजावत, तहसीलदार राजेश शर्मा, ईओ नमन शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद दौसा के बांदीकुई में आगरा फाटक से पंचमुखी हनुमान जी तक सीसी सड़क निर्माण को लेकर नगर पालिका और पीडब्ल्यूडी ने पक्के अतिक्रमण ध्वस्त किए हालांकि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान विरोध का सामना भी पड़ा लेकिन भारी पुलिस जाप्ते के बीच अधिकारियों ने समझाइस कर विरोध शांत करवाया पंचमुखी तक सड़क का निर्माण पूर्व में हो चुका था लेकिन झालानी बगीची से पंचमुखी तक अतिक्रमण के चलते सड़क का काम अधूरा था ऐसे में एसडीएम राम सिंह राजावत , तहसीलदार राजेश शर्मा , नगर पालिका के ईओ नमन शर्मा सहित अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई ।
0
comment0
Report
GJGaurav Joshi
Dec 23, 2025 08:16:04
Nainital, Uttarakhand:नैनीताल के मंगोली गांव में दिल्ली की महिला पर सरकारी जमीन कब्जा करने का आरोप एंकर- नैनीताल के मंगोली क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने दिल्ली की महिला व्यवसाय पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने और धोखे से स्थानीय ग्रामीणों के घरों पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए मंगली गांव में जमकर हंगामा किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कोविद के दौरान स्थानीय महिला अपने दिव्यांग पति के साथ गांव में आई जहां उसने पूर्व में एक होटल लीज पर लिया इसके बाद उसने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करना प्रारम्भ कर दिया और साथ ही आसपास के ग्रामीणों को अपने झांसी में लेकर उनके घरों पर कब्जा कर रही है जब स्थानीय लोग विरोध करने पहुंचे तो ग्रामीणों के साथ महिला और अन्य लोगों के द्वारा मारपीट की गई उल्टा ग्रामीणों के ऊपर महिला के द्वारा मुकदमा भी दर्ज करवा दिया गया घटना के बाद अब गांव में आक्रोश व्याप्त है और स्थानीय लोगों ने महिला के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी लेकिन जब उचित कार्रवाई नहीं हुई तो स्थानी लोगों ने सड़क जामकर अपना आक्रोश दर्ज किया स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की मिली भगत के चलते बाहरी व्यक्ति गांव में इस तरह के कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। वही ग्रामीणों के विरोध के बाद नैनीताल तहसीलदार अक्षय भट्ट मौके पर पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। कहा की पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम ने रेस्टोरेंट का निरीक्षण कर उसे नोटिस जारी किया है। मामले में जांच के बाद सीआरपीसी की धारा 145 के तहत कार्रवाई की जाएगी
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 23, 2025 08:15:37
Noida, Uttar Pradesh:QR कोड से ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार..चांदनी चौक से राजस्थान तक फैला जाल..आरोपी ने ठगी का तरीका साउथ इंडियन फिल्म ‘वेट्टैयन’ से सीखने की बात कबूल की..\n\nपूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दुकानों के असली QR कोड को मोबाइल ऐप से एडिट कर देता था और उसमें अपना बैंक अकाउंट लिंक कर देता था।\n\nआरोपी ने चांदनी चौक की एक नामी कपड़ों की दुकान पर खरीदारी के दौरान ग्राहक से 1.40 लाख रुपये की ठगी कर ली थी।\n\nमामला 13 दिसंबर 2025 का है, जब एक महिला ग्राहक ने 2.50 लाख रुपये की लहंगा खरीदने के लिए दुकान पर QR कोड स्कैन कर दो किस्तों में भुगतान किया।\n\nबाद में दुकान वालों ने बताया कि उनके खाते में पैसे नहीं पहुंचे। जांच में पता चला कि भुगतान किसी और के बैंक खाते में चला गया था।\n\nसाइबर पुलिस ने UPI ट्रांजैक्शन की तकनीकी जांच की तो रकम राजस्थान के जयपुर जिले के एक खाते में ट्रेस हुई। इसके बाद अंतरराज्यीय कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी मनीष वर्मा को जयपुर से गिरफ्तार किया।\n\nपूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दुकानों के असली QR कोड को मोबाइल ऐप से एडिट कर देता था और उसमें अपना बैंक अकाउंट लिंक कर देता था। देखने में QR कोड वही रहता था, लेकिन पैसे सीधे आरोपी के खाते में चले जाते थे। आरोपी के मोबाइल से 100 से ज्यादा एडिट किए गए QR कोड और डिजिटल सबूत बरामद हुए हैं।\n\nदिलचस्प बात यह है कि आरोपी ने यह तरीका एक साउथ इंडियन फिल्म ‘वेट्टैयन’ से सीखने की बात कबूल की है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी ने और किन-किन दुकानों को निशाना बनाया। साइबर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि डिजिटल पेमेंट करते समय QR कोड की अच्छी तरह जांच जरूर करें।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 23, 2025 08:15:24
Pratapgarh, Rajasthan:आज नहीं तो कभी नहीं: बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ कथित रूप से हो रही हिंसक घटनाओं के विरोध में जिले में आक्रोश देखने को मिल रहा है। बजरंग दल के जिला संयोजक महेश प्रताप बरोलिया ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो घटनाएं हुई हैं, वे अत्यंत मर्माहत करने वाली और निंदनीय हैं। ऐसे में अब हिंदू समाज से एकजुट होकर आवाज बुलंद करने की अपील की गई है। महेश प्रताप बरोलिया ने कहा कि यदि आज समाज एकजुट होकर विरोध दर्ज नहीं कराएगा, तो आने वाले समय में ऐसे हालात भारत में भी देखने को मिल सकते हैं। इसी को लेकर आज शाम 4 बजे सभी हिंदू व्यापारियों और नागरिकों से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया गया है। उन्होंने बताया कि शाम 4 बजे शहर के गांधी चौराहे पर सभी लोग एकत्रित होंगे, जहाँ बांग्लादेश की वर्तमान केयरटेकर सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस के प्रतीकात्मक पुतले की शव यात्रा निकाली जाएगी। इसके पश्चात गांधी चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया जाएगा। बजरंग दल की ओर से गांधी चौराहे पर पुतला पहले ही स्थापित कर दिया गया है, जो देर शाम तक वहीं लगा रहेगा। आयोजन को लेकर शहर में व्यापारिक संगठनों और हिंदू समाज में व्यापक चर्चा बनी हुई है। कार्यकर्ताओं ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की है। आयोजन के दौरान शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने की भी बात कही गई है।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Dec 23, 2025 08:07:38
Amroha, Uttar Pradesh:अमरोहा जनपद के गजरौला में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने बांग्लादेश का पुतला फूंका, दी बांग्लादेश कूच की चेतावनी अमरोहा जनपद के गजरौला में बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू दास की हत्या के विरोध में मंगलवार को अमरोहा में हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। गजरौला के इंदिरा चौक पर सड़क जाम कर प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला फूंका। नेताओं ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा में विफल है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। चेतावनी दी गई कि कार्रवाई नहीं हुई तो विरोध तेज किया जाएगा और बांग्लादेश कूच किया जाएगा। साथ ही भारत सरकार से कूटनीतिक स्तर पर कड़े कदम उठाने की मांग की गई।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 23, 2025 08:06:19
Jaipur, Rajasthan:जयपुर- राजस्थान को पानी पिलाने वाला जल जीवन मिशन 2025 में जेल जाओं मिशन बन गया. पानी वाले महकमे में काम से ज्यादा चर्चाएं जल जीवन मिशन के घोटालों की हुई. फाइलों में पानी के बड़े प्रोजेक्ट्स से ज्यादा बड़ी कार्रवाईयों का जिक्र हुआ. अब सरकार ने एसआईटी गठित कर घोटालों पर एक्शन तेज कर दिया. आखिरकार कैसे जेजेएम जेल जाओं मिशन बना, देखें इस खास रिपोर्ट में! जब मंत्री की गिरफ्तारी हुई, तब मामला सुर्खियों में आया- वैसे तो दो साल पहले ही जल जीवन मिशन में जेल जाओं मिशन की शुरुआत हो चुकी थी, लेकिन इस मिशन ने जोर तब पकड़ा जब इसी साल कांग्रेस के senior नेता और पूर्व पीएचईडी मंत्री महेश जोशी की 900 करोड़ के घोटाले में अचानक गिरफ्तारी हुई. 24 अप्रैल को इस घोटाले में सुबह पूछताछ के लिए ED दफ्तर बुलाया, लेकिन शाम तक उनकी गिरफ्तारी हो गई. पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी के बाद भी जलदाय विभाग में जल जीवन मिशन घोटाले की सुर्खियां खत्म नहीं हुई क्योंकि इसके बाद 55 करोड़ के एडवांस पैमेंट का बड़ा जखीरा खुला, जिसमें 140 अफसरों की मिलीभगत सामने आई. सरकार ने फैसला लिया कि सभी को नोटिस थमाए गए. किसी भी विभाग के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब इतने बड़े स्तर पर नोटिस दिए और उनके खिलाफ चार्जशीट चली. बाइट- कन्हैयालाल चौधरी, जलदाय मंत्री. कौन कौन अफसर शामिल- घोटाले के गढ़ बन चुके पीएचईडी पर ED के अलावा दूसरी जांच एजेंसियों की पैनी निगाह थी. ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के आधार पर जांच की, लेकिन भ्रष्टाचार की जांच बाकी थी. फिर क्या था.. सरकार ने एटी करप्शन ब्यूरों के जरिए 12 अफसरों के खिलाफ जांच की मंजूरी थी, जिसमें पीएचईडी महकमे के चीफ इंजीनियर तक शामिल थे. हलचल तेज हुई कि 8 अफसरों की एसीबी जांच की मंजूरी नहीं मिली. उसी बीच एसीबी ने श्रीश्याम और गणपति ट्यूबवेल फर्म की सभी चिट्ठे खोलने के लिए पुरानी रिपोर्ट मांगी. जिसमें कौन कौन से अफसरों की संलिप्तता थी, इसकी रिपोर्ट एसीबी मुख्यालय तक पहुंची. यह रिपोर्ट पहुंची थी कि एसीबी ने पिछली सरकार में हुए 20 हजार करोड़ के 20 टैंडरों की जानकारी मांगी. जिसमें साइट इंस्पेक्शन की शर्त सबसे बड़ी गड़बड़ी की आशंका बनी, क्योंकि इस शर्त से टैंडरों की पारदर्शिता पूरी तरह भंग हुई. SIT बनी तो घबराहट बढ़ी- जल जीवन मिशन में जांच एजेंसियां जितनी गहराई से नाप रही थीं, उतने ही ज्यादा घोटाले बाहर आ रहे थे. इसलिए भजनलाल सरकार ने राज्य के सबसे वरिष्ठ आईएएस और तत्कालीन पीएचईडी एसीएस सुबोध अग्रवाल समेत 6 अफसरों के खिलाफ एसीबी जांच की मंजूरी थी, इसके बाद अगले ही दिन SIT गठित की तो मामला और ज्यादा सुर्खियों में आ गया. SIT बने 8 ही दिन हुए थे कि अचानक से खबर आई कि इस घोटाले में एसीबी ने ठेकेदार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें पहली बार सरकारी अधिकारी भी शामिल था. बाइट- कन्हैयालाल चौधरी, जलदाय मंत्री. ये पांच गिरफ्तारियां हुई- गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गणपति ट्यूबवेल फर्म के प्रोपराइटर महेश कुमार मित्तल, उसका बेटा हेमंत मित्तल उर्फ गोलू, मैनेजर और लाइजनिंग ऑफिसर उमेश कुमार शर्मा, पीएचईडी के तत्कालीन लेखाधिकारी गोपाल कुमावत और श्याम ट्यूबवेल का प्रोपराइटर पदमचंद का बेटा पीयूष जैन है. इसके पहले मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में महेश मित्तल और पीयूष जैन को गिरफ्तार किया था. दोनों की दूसरी बार गिरफ्तारी हुई है. इसके बाद SIT दस्तावेज खंगालने पीएचईडी मुख्यालय पहुंची, जिससे स्पष्ट संदेश मिला कि आने वाले नए साल में एसीबी जल जीवन मिशन में बड़ा धमाका कर सकती है. पीटीसी-आशीष चौहान, जी मीडिया, जयपुर.
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 23, 2025 08:05:56
Ajmer, Rajasthan:अजमेर अजमेर सिटी अजमेर कलेक्टरेट को पिछले एक महीने मे तीसरी बार बम से उडाने की धमकी का ईमेल मिला है... इस बार मिले ईमेल मे तीन जगह rdx रखने की बात कही गई... साथ ही दरगाह मे भी धमाके का जिक्र नहीं था... प्रशासन को धमकी भरा ईमेल बीती देर रात मिला लेकिन जांच मे 12 घंटे से ऊपर का वक्त लग गया... दोपहर 12 बजे बाद बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड की टीम पहुंची और पुलिस मदद से कलेक्टर दफ़्तर सहित अन्य सरकारी दफ़्तरो से कार्मिको को बाहर निकाल बारिकी से पड़ताल की.. करीब एक घंटे तक चली पड़ताल मे कही से भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला है...इससे पहले भी दो बार मिली धमकी के बाद भी हुई पड़ताल मे कुछ नहीं मिला था... बाकायदा पुलिस मे मुकदमा भी दर्ज किया गया था लेकिन उसकी जांच मे भी अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है…
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top