Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182143
डोडा पुलिस ने चारस-जैसी नशीला पदार्थ पकड़ा, एक गिरफ्तार
RRRAJA REHBER JAMAL
Oct 19, 2025 06:00:12
Doda,
Continuing its crackdown on drug trafficking and substance abuse, Doda Police have arrested one person and recovered a charas-like substance weighing around 400 to 500 grams from his possession. In a determined effort to curb the rising menace of drugs, a police party from Police Station Doda, led by SI Mushtaq Ahmed, was conducting routine patrolling from Pul Doda to Ghat Road when they intercepted a suspicious person. The individual, upon being stopped, attempted to flee but was swiftly apprehended by the alert police team. While addressing press briefing, SSP Doda Sandeep Mehta informed that during checking, a greenish-colored polythene bag carried by the suspect was found to contain a charas-like substance in the form of small balls of varying sizes, weighing approximately 400 to 500 grams. Police identified the accused as Mansoor Ahmed, son of Habib Ullah Khan, resident of Lorthow, Panchayat Sunrathow, Tehsil Chiralla, District Doda. Following the recovery, a case FIR No. 232/2025 under Sections 8/20 of the NDPS Act has been registered at Police Station Doda, and further investigation is underway. The entire operation was carried out under the supervision of SSP Doda Sandeep Mehta (JKPS), DySP Headquarters Ajay Anand, and SHO Police Station Doda Inspector Parvaiz Khanday. SSP Doda Sandeep Mehta said, “We appeal to the general public to stay vigilant and share any information regarding drug trafficking or abuse. Together, we can make Doda drug-free.” He informed that, “16 cases have been registered under the NDPS Act in Doda district so far in 2025, and several individuals have been put behind bars. He added that properties of those involved in the drug trade have also been attached as part of the ongoing crackdown.” With consistent efforts like these, District Police Doda continues its mission to root out the drug menace and safeguard the youth from addiction.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NCNITIN CHAWRE
Oct 19, 2025 08:18:30
Katni, Madhya Pradesh:कटनी कटनी जिले के सलीमना बाद बोहरीबंद के ग्राम मटवारा सरपंच रामानुज पांडेय का वीडियो सामने आया है जिसमें रामानुज पांडेय अपने पर लगे सभी आरोप को गलत बता रहे है सरपंच रामानुज पांडेय एक वीडियो में अपने पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए नजर आ रहे है वीडियो में वो ये कहते दिख रहे है कि जब सरपंच के चुनाव हुआ था तो राजकुमार चौधरी भी उनके खिलाफ चुनाव लड़ा था जिसमें वो हार गया था..जिसके बाद से वो उनके कामों में अड़ंगा लगाते रहता है राजकुमार चौधरी ने 26 सीएम हेल्पलाइन लगाई है जो कि निराधार है राजकुमार चौधरी ने जो भी मारपीट और पेशाब करने के आरोप लगाए है वो सब गलत है बाइट रामानुज पांडेय सरपंच मटवारा गांव
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Oct 19, 2025 08:18:04
Bhilwara, Rajasthan:आसींद कस्बे में सक्रिय हैं बाइक चोर गिरोह, रविवार को दिनदहाड़े मुख्य बाजार से बाइक चोरी की घटना. CCTV फुटेज में दिखा बाइक चोर. आसींद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसींद के पास से रविवार दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरी की यह घटना ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पिछले कुछ महीनों से आसींद क्षेत्र में चोर गिरोह के सक्रिय होने से कई दर्जनों मोटरसाइकिल चोरी होने की घटनाएं सामने आई है, रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसींद के सामने से दिनदहाड़े पुनः बाइक चोरी की घटना हुई. कुछ समय पूर्व आसींद पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस कार्यवाही भी की गई थी बावजूद भी यहाँ बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. दिनदहाड़े मुख्य बाजार के बीचो-बीच इस तरह के चोरी की घटनाओं से कस्बे में लोगों में दहशत का माहौल कायम है. शुक्रवार को हुई बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है जिसमें देखा जा सकता है चोरों के हौंसले कितने बुलंद है कि वह दिनदहाड़े बाइक चोरी कर रहे हैं.
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 19, 2025 08:17:55
Tonk, Rajasthan:जूनिया सरोली में दो वर्षों से लगभग 2000 बीघा कृषि भूमि जलमग्न है, जिससे 300 से अधिक किसान सरसों, गेहूं, उड़द और मूंग जैसी फसलें नहीं बो पा रहे हैं। किसानों का आरोप है कि कुछ प्रभावशाली लोगों ने पानी निकासी के नाले पर अतिक्रमण कर लिया है, जिससे खेतों का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा। बारिश के बाद खेतों का पानी पहले बनास नदी में चला जाता था, लेकिन अब निकासी बंद होने से खेतों में 8 से 10 फीट तक पानी जमा है। किसानों ने विधायक, कलेक्टर और एसडीएम से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। यहां तक कि ग्राम समस्या समाधान शिविर में भी उन्होंने अपनी बात रखी, लेकिन अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। मजबूर होकर किसानों ने अब अपने खर्चे पर सीमेंट पाइप खरीदकर खुद निकासी की व्यवस्था करने की ठानी है। वार्ड पंच शंकर सिंह हाड़ा, घनश्याम सिंह और रामलाल मीणा ने चेतावनी दी है कि अगर दीपावली के बाद भी समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे। तहसीलदार विनोद शर्मा ने बताया कि किसानों की शिकायत जिला प्रशासन और राज्य सरकार तक भेज दी गई है और जल्द ही समाधान की दिशा में कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Oct 19, 2025 08:17:39
Jaipur, Rajasthan:वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए दिवाली पर लगाए ग्रीन पटाखे, नहीं तो आपके शहर में बढ़ सकती है मुश्किलें जयपुर- वायु प्रदूषण पर कंट्रोल करने के लिए बाजारों में ग्रीन पटाखे की बिक्री हो रही है. दिवाली पर बाजारों में ग्रीन पटाखों पर इस बार पूरा फोकस है. ग्रीन आतिशबाजी दूसरे पटाखों की तुलना में ध्वनि प्रदुषण भी कम करती है. जयपुर में इस दीपावली ग्रीन पटाखों पर पूरा फोकस है. देखे संवाददाता की ग्राउंड रिपोर्ट! पिंकसिटी में ग्रीन दिवाली पर फोकस- हर साल दिवाली पर आकाश जगमगाता है, लेकिन साथ ही धुआं भी छा जाता है. पटाखों की चमक थोड़ी देर रहती है. लेकिन उनका असर हवा में कई दिनों रहता है. यही वजह है कि देश के कुछ हिस्सों में पटाखों पर बैन है. हालांकि, कुछ जगहों पर दिवाली के मौके पर ग्रीन पटाखों पर फोकस है. जयपुर के बाजारों में लोग ग्रीन आतिशबाजी पर खरीद रहे हैं क्योंकि पर्यावरण दूषित ना हो. पिंकसिटी के बाजारों में ग्रीन पटाखों के लिए लंबी कतारें देखने को मिली. लोग कहते हैं कि ग्रीन आतिशबाजी से वायु प्रदूषण कम होगा. इसलिए पूरा फोकस ग्रीन आतिशबाजी पर है. बाइट-ग्राहकों की ग्रीन पटाखों पर कन्फ्यूजन दूर करे- कई लोग इनके बीच फर्क को लेकर कंफ्यूज रहते हैं. अगर आप भी इनमें से एक हैं तो जानें कि आखिर आम पटाखों और ग्रीन पटाखों में क्या फर्क होता है. आसान भाषा में समझें तो ग्रीन पटाखे आम पटाखों के मुकाबले बहुत कम धुआं और आवाज करते हैं. इन्हें CSIR-NEERI (National Environmental Engineering Research Institute) ने तैयार किया है. सामान्य पटाखे जहां 160 डेसीबल तक शोर करते हैं, वहीं ग्रीन पटाखे सिर्फ 110 से 125 डेसीबल तक ही आवाज करते हैं. इसके अलावा इन पटाखों से धुआं नहीं निकलता है. उल्टा इनमें डस्ट रिपेलेंट भी डाला जाता है. जिससे जलने के बाद ये आसपास की धूल को खींच लेते हैं. यानी इन पटाखों से नॉइस और एयर पॉल्यूशन नहीं होता है. 4 शहरों में हवा की सेहत खराब- हालाँकि दीपावली से पहले राजस्थान में प्रदूषण का स्तर खराब हो गया है. प्रदेश के कई शहरों में एक्यूआई लेवल खराब स्थिति तक पहुंच गया है. प्रदेश के 4 शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब स्थिति तक पहुंच गया है. दीपावली से पहले शहरों में आबोहवा खराब हो गई है. भिवाड़ी, बीकानेर, हनुमानगढ़, धौलपुर और जयपुर के मानसरोवर में एक्यूआई लेवल खराब स्थिति तक पहुंच गया है. दीपावली पर पटाखे चलेंगे, आतिशबाजी होगी. ऐसे में अब प्रदूषण का स्तर और खराब हो सकता है. शहर AQI लेवल बीकानेर AQI 254 धौलपुर AQI 254 भिवाड़ी AQI 246 हनुमानगढ़ AQI 209 ग्रीन पटाखे 3 तरह के होते हैं- स्वास: इसमें से बहुत महीन पानी की बूंदें निकलती हैं जो धूल को खींच लेती हैं. सफल: इसमें सुरक्षित मात्रा में एलुमिनियम होता है और आवाज भी कम होती है. स्टार: इनमें न तो सल्फर होता है न पोटेशियम नाइट्रेट, इसलिए धुआँ बहुत कम निकलता है. बाइट- दुकानदार असली और नकली ग्रीन पटाखों में फर्क कैसे पहचानें- दिवाली के आसपास मार्केट में नकली ग्रीन पटाखे भी मिलने लगते हैं. ऐसे में इनमें फर्क पहचाना बेहद जरूरी हो जाता है. इसके लिए पटाखों की पैकेजिंग पर ध्यान दें. असली ग्रीन पटाखों के बॉक्स पर क्यूआर कोड होता है. इस कोड को NEERI ऐप से स्कैन करें, अगर पटाखा असली होगा तो उसकी पूरी जानकारी तुरंत सामने आ जाएगी. इस तरह आप इस दिवाली को अपने और वातावरण, दोनों के लिए सेफ बना सकते हैं. विक्रेता- हनुमान अग्रवाल, मार्केटिंग मैनेजर, कांफेड
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Oct 19, 2025 08:17:24
Nagaur, Rajasthan:नागौर नागौर के बागनाडा से बूटाटी धाम तक पहली बार मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया । इस दौरान मैराथन दौड़ के साथ ही हाफ मैराथन,दस किलोमीटर और पांच किलोमीटर दौड़ का भी आयोजन किया गया। इस दौरान नागौर एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन में इस दौड़ का आयोजन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं के साथ बुजुर्ग और महिला धावको ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। वहीं मैराथन दौड़ का जगह जगह ग्रामीणों व शहरवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वहीं दौड़ पूर्ण होने के बाद नागौर एसपी मृदुल कच्छावा सहित सभी ने संत चतुरदास जी महाराज मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया । नागौर एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि नागौर में पहली बार मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया । इस दौरान युवाओं के साथ आमजन में भी काफी Joश देखने को मिला । युवाओं के साथ बुजुर्ग और महिला धावको ने भी इस दौरान में बढ़ चढ़कर भाग लिया। वहीं इस दौड़ से युवाओं को भी संदेश दिया गया कि आप नशे से दूर रहें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें । इस प्रकार के आयोजन आगामी दिनों में और भी होते रहेंगे ।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 19, 2025 08:17:03
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर कदमा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहाँ पुलिस ने पिछले दिनों हुए डकैती मामले का खुलासा कर दिया है, इस मामले में पांच लोगों की गिरफ़्तारी हुई है, जिनके पास से एक देशी पिस्टल, दो जिन्दा गोली, सोने का ब्रेसलेट, स्कूटी और एक ऑटो भी जप्त हुआ है, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने जानकारी देते हुए कहा कि कुल 8 लोग डकैती की घटना को अंजाम दिया था, तीन लोग अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी गिरफ़्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है, डकैती के बाद एसएसपी के निर्देश पर एक एसआईटी का गठन हुआ था, पुलिस ने करवाई करते हुए पहले पाँच लोगों को गिरफ़्तार किया है, बाकी तीन की गिरफ़्तारी के लिये पुलिस टीम छापेमारी कर रही है, उन्होंने कहा कि तीनों की पहचान हो गई है, उनकी भी गिरफ़्तारी जल्द हो जाएगी।
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Oct 19, 2025 08:16:51
Ranchi, Jharkhand:कल दीपावली का पर्व है, और इसी मौके पर राजधानी रांची के कडरू स्थित शक्ति क्लब क Kali पूजा समिति में मां काली की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। यहां का पंडाल बेहद भव्य और आकर्षक नजर आ रहा है। प्रवेश द्वार पर राजकीय पशु हाथी की प्रतिकृति और बिष्णुपुर की शैली में बनी घोड़े-हाथी की कलाकृतियां आकर्षण का केंद्र हैं。 यह पूजा समिति का 39वां वर्ष है। वर्ष 1987 से लगातार यहां मां काली की पूजा हो रही है। इस बार पंडाल एक काल्पनिक थीम पर बनाया गया है。 प्रतिमा का अनावरण कल शाम 7 से 8 बजे के बीच श्रीराम जानकी तपोवन मंदिर के महंत ओम प्रकाश शरण के हाथों होगा। पूजा 23 तारीख तक चलेगी और 24 अक्टूबर की शाम शोभायात्रा निकाली जाएगी।
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Oct 19, 2025 08:16:36
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा- लोहरदगा में ग्रीन पटाखे की मांग इस वर्ष ज्यादा है। इस बार दुकानदार कम प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों को प्रमुखता के साथ बेच रहे हैं। इनके दुकान में ग्रीन पटाखे ज्यादा है। खास करके वैसे पटाखे जो बच्चों को ज्यादा भा रहे हैं उन्होंने कहा कि 50 रूपए से लेकर 50 हजार रुपए तक के पटाखे बाजार में बिक रही हैं, इन पटाखों की मांग छठ तक रहेगी। इन पटाखों में मुख्य रूप से फुलझड़ी, चकरी, आनार, पेन्सिल लाइट, बटरफ्लाई, चिटपुट, रॉकेट, स्काई शॉट, जिलजिल, रस्सी डोरी सहित कई तरह के पटाखे बेचे जा रहे है। ग्रीन पटाखे शिवा काशी मद्रास और बंगाल प्रदेश से मंगाए गए है जिसकी मांग ज्यादा है। लोहरदगा में पटाखो की बिक्री दीपावली में बढ़ जाती है। खरीदार भी दीपोत्सव का इंतजार करते है。
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Oct 19, 2025 08:16:22
Chatra, Jharkhand:झारखंड-बिहार बॉर्डर स्थित घोरीघाट इलाके में आज शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। दृष्टि कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर का भव्य शुभारंभ चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने फीता काटकर किया। विधायक जनार्दन पासवान ने इस अवसर पर कहा कि घोरीघाट जैसे सीमावर्ती क्षेत्र में यह संस्थान खुलना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि अब तक यहाँ के बच्चों, खासकर लड़कियों को कंप्यूटर सीखने के लिये शेरघाटी या गया जैसे इलाकों में जाकर रहना पड़ता था। अब यहाँ क्लास खुलने से बच्चियां भी कंप्यूटर सीखकर आत्मनिर्भर बनेंगी और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी। संस्थान के संचालक अविनाश कुमार पाठक ने बताया कि उनका यह सेंटर भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। उन्होंने कहा कि यहाँ कम पैसे में अच्छी शिक्षा दी जाएगी। शुरुआती बैच में 30 बच्चों को मौका मिलेगा। सबसे बड़ी घोषणा यह है कि 31 अक्टूबर तक नामांकन पूरी तरह से निःशुल्क रहेगा, जिसके बाद 500 रुपये का शुल्क लगेगा। संस्थान में बाहर से शिक्षक बुलाए गए हैं और यह सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित होगा। इस शुभारंभ के दौरान मुखिया प्रतिनिधि प्रेम कुमार, मारिया मेरिटोरियस स्कूल निर्देश कौशल कुमार पाठक, पिकेट पुलिस प्रभारी मोहन तिर्की, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष घोरीघाट रंजन पासवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय राय, एक्सिलेंस पब्लिक स्कूल के निदेशक मुजम्मिल हुसैन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Oct 19, 2025 08:16:02
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Oct 19, 2025 08:15:48
Jaipur, Rajasthan:वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए इस दिवाली लगाए ग्रीन पटाखे,नहीं तो आपके शहर में बढ सकती है मुश्किले जयपुर- वायु प्रदूषण पर कंट्रोल करने के लिए बाजारों में ग्रीन पटाखें की बिक्री हो रही है. दिवाली पर बाजारों में ग्रीन पटाखों पर अबकी बार पूरा फोकस है. हर साल दिवाली पर आसमान जगमगाता है, लेकिन उसी के साथ धुआं भी छा जाता है. पटाखों की चमक थोड़ी देर रहती है. लेकिन उनका असर हवा में कई दिनों रहता है. यही वजह है कि देश के कुछ हिस्सों में पटाखों पर बैन है.हालांकि,कुछ जगहों पर दिवाली के मौके पर ग्रीन पटाखों पर फोकस है. जयपुर के बाजारों में लोग ग्रीन आतिशबाजी पर खरीद रहे है.क्योंकि पर्यावरण दूषित ना हो.पिंकसिटी के बाजारों में ग्रीन पटाखों के लिए लंबी कतारें देखने को मिली. लोगों का कहना है कि ग्रीन आतिशबाज़ी से वायु प्रदूषण कम होगा.इसलिए पूरा फोकस ग्रीन आतिशबाज़ी पर है. ग्रीन पटाखों पर कन्फ्यूजन दूर करे- कई लोग इनके बीच फर्क को लेकर कंफ्यूज रहते हैं. अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं. आइए जानते है कि आखिर आम पटाखों और ग्रीन पटाखों में क्या फर्क होता है. आसान भाषा में समझें तो ग्रीन पटाखे आम पटाखों के मुकाबले बहुत कम धुआं और आवाज करते हैं. इन्हें CSIR-NEERI (National Environmental Engineering Research Institute) ने तैयार किया है. सामान्य पटाखे जहां 160 डेसीबल तक शोर करते हैं, वहीं ग्रीन पटाखे सिर्फ 110 से 125 डेसीबल तक ही आवाज करते हैं. इसके अलावा इन पटाखों से धुआं नहीं निकलता है. उल्टा इनमें डस्ट रिपेलेंट भी डाला जाता है. जिससे जलने के बाद ये आसपास की धूल को खींच लेते हैं. यानी इन पटाखों से नॉइस और एयर पॉल्यूशन नहीं होता है. 4 शहरों में हवा की सेहत ख़राब- हालांकि दीपावली से पहले राजस्थान में प्रदूषण का स्तर खराब हो गया है. प्रदेश के कई शहरों में एक्यूआई लेवल खराब स्थिति तक पहुंच गया है. प्रदेश के 4 शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब स्थिति तक पहुंच गया है. दीपावली से पहले शहरों में आबोहवा खराब हो गई है. भिवाड़ी, बीकानेर, हनुमानगढ़, धौलपुर और जयपुर के मानसरोवर में एक्यूआई लेवल खराब स्थिति तक पहुंच गया है. दीपावली पर पटाखे चलेंगे, आतिशबाजी होगी. ऐसे में अब प्रदूषण का स्तर और खराब हो सकता है. 4 शहरों में प्रदूषण का स्तर खराब- शहर AQI लेवल बीकानेर AQI 254 धौलपुर AQI 254 भिवाड़ी AQI 246 हनुमानगढ़ AQI 209 ग्रीन पटाखे 3 तरह के होते हैं- स्वास: इसमें से बहुत महीन पानी की बूंदें निकलती हैं जो धूल को खींच लेती हैं. सफल: इसमें सुरक्षित मात्रा में एलुमिनियम होता है और आवाज भी कम होती है. स्टार: इनमें न तो सल्फर होता है. न पोटेशियम नाइट्रेट, इसलिए धुआं बहुत कम निकलता है. बाइट- दुकानदार असली और नकली ग्रीन पटाखों में फर्क कैसे पहचानें? दिवाली के आसपास मार्केट में नकली ग्रीन पटाखे भी मिलने लगते हैं. ऐसे में इनमें फर्क पहचाना बेहद जरूरी हो जाता है. इसके लिए पटाखों की पैकेजिंग पर ध्यान दें. असली ग्रीन पटाखों के बॉक्स पर क्यूआर कोड होता है. इस कोड को 'NEERI' ऐप से स्कैन करें, अगर पटाखा असली होगा तो उसकी पूरी जानकारी तुरंत सामने आ जाएगी. इस तरह आप इस दिवाली को अपने और वातावरण,दोनों के लिए सेफ बना सकते हैं.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top