Back
डीडवाना में जिला कलक्टर की बैठक: आमजन की समस्याओं पर चर्चा!
Nagaur, Rajasthan
डीडवाना : जिला कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
जिला कलक्टर महेंद्र खड़गावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक
विभिन्न कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिये निर्देश
जिला कलक्टर महेंद्र खड़गावत ने कहा आमजन से जुड़ी समस्याओं की सुनवाई के लिए अधिकारी खुले रखे कार्यालयों के गेट
एंकर _ डीडवाना जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर डॉ.खड़गावत ने जिले में विद्युत,पेयजल,चिकित्सा, सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों,बजट घोषणाओं के भूमि आवंटन सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पेयजल से संबंधित शिकायतों का त्वरित रूप से निस्तारण कर, नल कनेक्शन से शेष रहे गांव व ढाणियों में पेयजल लाइन के कार्य करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला कलक्टर डॉ. खड़गावत ने राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत लंबित भूमि आवंटन के प्रस्ताव तैयार कर भेजने, सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में अवैध खनन पर सख्त कारवाई करने, शहर में साफ- सफाई व्यवस्था दुरस्त करने,अस्थाई अतिक्रमण व अवैध रूप से लगे होर्डिंग बैनर हटाने, जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था व पर्याप्त स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने जिले में ओवरलोड, बिना नंबर व ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर भी कारवाई करने,पारदर्शिता के साथ किसानों को डीएपी का वितरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों आमजन से जुड़ी समस्याओं की सुनवाई के लिए कार्यालयों के गेट खुले रखने का सुझाव दिया और जनसुनवाई व रात्रि चौपाल में उपस्थित रहकर जन समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर महेंद्र मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरेंद्र चौधरी, नगर परिषद आयुक्त भगवान सिंह, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एफ आर मीणा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement