Back
खंडार में हनुमान चालीसा का वितरण: बच्चों में धार्मिक संस्कारों का संचार!
Sawai Madhopur, Rajasthan
\\BSUPERFAST\\B
\\BSUPERFAST\\B
जिला- सवाई माधोपुर
विधानसभा क्षेत्र- खंडार
खबर लोकेशन-खंडार
स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा
mob. no.-7742826995
जिला संवाददाता- अरविंद सिंह चौहान।
हैडलाइन:- नरसिंहधार सेवा समिति का अभिनव धार्मिक प्रयास, विद्यालयों में हनुमान चालीसा का वितरण व पाठ।
एंकर इंट्रो:- सवाई माधोपुर जिले में खंडार उपखण्ड मुख्यालय पर नरसिंहधार सेवा समिति द्वारा एक और पुण्य व धार्मिक कार्य की शुरुआत की गयीं। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में जाकर बच्चों को हनुमान चालीसा वितरित की जाएगी और उन्हें प्रतिदिन के प्रार्थना सत्र में इसका पाठ करने हेतु प्रेरित किया जाएगा। इस धार्मिक अभियान का शुभारंभ आज से खंडार के विवेकानंद माध्यमिक विद्यालय से किया गया। समिति आगामी हर शनिवार को एक नए विद्यालय में जाकर बच्चों को हनुमान चालीसा पुस्तक प्रदान करेगी और स्कूल के शिक्षकों व विद्यार्थियों को इसके नियमित पाठ के लिए प्रेरित किया जाएगा।
खबर:- इस सेवा कार्य के माध्यम से समिति का उद्देश्य है कि बच्चों को बालाजी महाराज की कृपा प्राप्त हो और वे संस्कारों से युक्त होकर धार्मिक मूल्यों की ओर अग्रसर हों। नरसिंहधार टीम यह प्रयास करेगी कि बच्चों को हनुमान चालीसा याद हो जाए और वे अपने घरों में भी इसका नियमित पाठ करें। यह केवल धार्मिक अभ्यास नहीं, बल्कि बच्चों में एकाग्रता, संयम व श्रद्धा के भाव भी जाग्रत करने का माध्यम बनेगा। समिति का मानना है कि आज के बदलते समय में धार्मिक शिक्षा और संस्कारों का संचार अत्यंत आवश्यक है और हनुमान चालीसा के पाठ से बच्चों को आत्मिक बल, साहस व सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है।
बैकग्राउंड:- समिति ने सभी विद्यालयों से भी सहयोग की अपील की है ताकि यह कार्य व्यापक स्तर पर सफल हो सके। नरसिंहधार सेवा समिति का यह प्रयास न केवल धार्मिक भावना को सुदृढ़ करेगा, बल्कि बच्चों को भारतीय सांस्कृतिक विरासत से भी जोड़ने का कार्य करेगा।
विजुअल/फोटो अटैच।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement