Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sonipat131001

सीआरपीएफ जवान की हत्या: सोनीपत में मचा हड़कंप!

JRJAIDEEP RATHEE
Jul 28, 2025 08:38:21
Sonipat, Haryana
सोनीपत न्यूज सोनीपत के गांव खेड़ी दमकन में सीआरपीएफ के जवान की गोली मारकर हत्या गांव खेड़ी दमकल से जौली मार्ग पर गांव के दो युवकों ने दिया वारदात को अंजाम पिछले सप्ताह हरिद्वार से कांवड़ लाने के दौरान गांव के युवकों से हुई थी जवान कृष्ण की कहासुनी रात को खानपुर कलां के मेडिकल कालेज में कृष्ण की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है, रात को वहीं से लौटा था कृष्ण रात को जौली मार्ग से आ रहा था गांव की तरफ, घर के बाहर टहलते हुए गांव के अजय व निशांत आए और गोली मार दी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की, दोनों आरोपित फरार, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित शव को अस्पताल पहुंचाया, गांव में मातम पसरा बाइट - एसीपी - ऋषिकांत बाइट - कृष्ण के परिजन
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPrashant Kumar
Jul 28, 2025 14:20:26
Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर  12 वर्ष में बड़े चाचा ने नक्सली दस्ता में किया  शामिल ,22 वर्ष की उम्र में  पुलिस के समक्ष किया आत्मसपर्मण। आत्मसमपर्ण नक्ससली पर दो लाख रूपये का था इनाम। आत्मसपर्मण नक्ससली के निशानदेही सवासिन पहाड़ी जंगल में छापेमारी कर एक देशी पिस्टल , पॉकेट डायरी, मोबाईल पैन ड्राइव आदि की बरामदगी।   मुंगेर: 12 साल की नक्सली दस्ता में शामिल भोला कोड़ा रोहित कोड़ा  उर्फ़  विकास दा के नाम से प्रचलित नक्ससली सोमवार को अपने पिता मनोज कोड़ा सहित पुरे परिवार के साथ मुंगेर एसपी कार्ययालय पहुंचकर एसपी सैयद इमरान मसूद के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। भोला कोड़ा के आत्मसमपर्ण करने के बाद एसपी ने उन्हें माला पहनया और चादर भेंट। भोला कोड़ा लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के पैसरा गांव का रहने वाला है वह घर का सबसे बड़ा पुत्र था और  12 साल की उम्र उसके बड़े  नक्ससली चाचा सुरेश कोड़ा नक्सली दस्ता में शामिल करवाया था। जिसके बाद उसे नक्सली  दस्ता में शामिल कर  ट्रेनिंग दी गयी थी    एसपी ने कहा सक्रिय सदस्य था भोला कोड़ा  ---------------------------------------------------- नक्सली के आत्मसपर्मण के बाद एसपी  सैयद इमरान ने बताया की नक्सली दस्ते का सक्रिय सदस्य भोला कोड़ा ने अपने परिवार के साथ आत्मसपर्मण किया है। उन्होंने कहा की यह नक्ससली का सक्रिय सदस्य था और कई बार पुलिस के साथ  ठभेड़ में शामिल था। उन्होंने कहा की  पांच जुलाई को राजासराय जंगल में इनामी नक्ससली और एसटीएफ के साथ मुठभेड़ हुआ था जिसमे इनामी नक्सली  फरार हो गया था ,वही पहाड़ी जगंलो में पुलिस दबिश को देख नक्सली भोला कोड़ा ने आत्मसपर्मण किया है। उन्होंने भोला कोड़ा पर आठ मामले दर्ज है जिसमे मुंगेर जमुई  लखीसराय और बोकारो में मामला दर्ज है। एसपी ने बताया  लड़ैयाटांड़  थाना कांड संख्या 74/ 21 में नक्सली भोला कोड़ा ने सड़क निर्माण कर रही एजेंसी से लेवी की मांग की थी ,नहीं देने पर एजेंसी के खड़े पोकलेन मशीन सहित वाहन को जला दिया इसको लेकर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ था। उन्होंने कहा नक्ससली के बड़े कमांडर   अर्जुन अरविन्द यादव, प्रवेश के साथ सहायक के रूप में काम करता था और नक्ससली ऑपरेशन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता था।  एसपी ने बताया की उग्रवादियों के समपर्ण -सह - पुर्नवासन निति के तहत इनको लाभ दिया  जायेगा।   नक्ससली के आत्मसपर्मण के बाद जंगलो में चली छापेमारी  --------------------------------------------------------------------- एसपी ने बताया की  भोला कोड़ा के आत्ममपर्ण के बाद  पूछ ताछ के बाद हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के सवासीन पहाड़ी जंगल में छापेमारी की जंहा पुलिस ने एक कैमरा फलेश लाइट, एक देशी पिस्टल, नक्ससल हस्त लिखित कॉपी एक , एक मोबाईल, दो पैन ड्राइव, एक मैगजीन। 40 मेमोरी कार्ड ,चार्जर आदि की बरामदगी की गयी  .  क्या -क्या है मामले दर्ज  --------------------------------  14 जुलाई 2017 में नक्सली कोड़ा का नाम सामने आया जमुई जिला के बरहट में हत्या ,विस्फोटक अधिनियम ,यूएपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ।  2021 में लखीसराय जिला के कजरा थाना क्षेत्र में इमलिया कोल में लेवी ना देने के कारण सड़क निरमन कार्य में लगे मजदूरों को मार कर भगाने एवं उनके वाहन में आग लगा देने की घटना में शामिल था। वर्ष 2022  में कुरवा पहाड़ी पर नक्सलरोधी अभियान में लगे सुरक्षा बलो  पर गोलीबारी करने एवं अम्बुश में फसाकर जानलेवा हमला किया गया था। 21 अप्रैल 2025 में बोकारो में महुआटांड़ थाना क्षेत्र लुगु पहाड़ के चोरगामा -मुरपा में हुए नक्सली मुठभेड़ में शामिल था इस मुठभेड़ में जमुई जिला के अरविन्द यादव उर्फ़ अवनीश उर्फ़ नेताजी, लखीसराय जिला के टुन्नीलाल कोड़ा एवं झारखंड के प्रयाग मांझी उर्फ़ बिबेक ,साहेब राम मांझी एवं ने चार नक्ससली मारे गए थे। इसके अतिरिक्त बिहार झारखंड राज्य के सुरक्षा ब्लो के साथ कई  भीषण मुठभेड़ से सम्बन्धित संगीन एवं जघन्य कांडो में फरार चल रहा था।   बाइट : सैयद इमरान मसूद एसपी मुंगेर   
0
Report
RKRaj Kishore
Jul 28, 2025 14:20:15
Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR LOCATION- LAKHISARAI VENDOR CODE- 131488 MOBILE- 9955569457 ( Android) SLUG:-ARREST DATE:-28.07.2025 VISUAL & BYTE-----2C ANCHOR - लखीसराय। बड़ी खबर लखीसराय से आ रही है जहां बीते 17 जून की रात पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर गांव में चर्चित डबल मर्डर में शामिल मुख्य आरोपी सैफ कुरैशी को एसटीफ की टीम ने पटना के मनेर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सैफ कुरैशी को पुलिस अभिरक्षा में लखीसराय लाया गया। गिरफ्तार शूटर पर लखीसराय में हुए दोहरे हत्याकांड समेत पटना जिला में कई आपराधिक मामले दर्ज है एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि बीते 17 जून की रात अपराधियों ने वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन कुमार उर्फ डोमू एवं वार्ड सदस्य प्रतिनिधि चंदन कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। मुखिया चंदन कुमार की पत्नी पल्लवी कुमारी के द्वारा पिपरिया थाना में सात नामजद और अज्ञात के विरुद्ध पिपरिया थाना में मामला दर्ज करवाया गया था। एसआईटी की टीम में शूटर धीरज सिंह और महादेव सिनेमा के मैनेजर रमाकांत सिंह जेल भेजा था। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य शूटर मोहम्मद सैफ कुरैशी एसटीफ की टीम ने पटना के मनेर से गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में पांच लाख रुपए की सुपारी सैफ कुरैशी को दी गई थी , जो कि ब्योर जेल में बंद राजवीर के द्वारा तय की गई थी। पुलिस इस मामले में नामजद और कई सफेदपोस को रडार पर रख कर जल्द गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बाइट- शिवम कुमार, एसडीपीओ, लखीसराय। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Report
PSPiyush Sahu
Jul 28, 2025 14:19:48
Sagar, Madhya Pradesh:
अभी तक आपने शराब पीकर शराबियों को हंगामा करते हुए तो बहुत देखा होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शराबी की तस्वीर दिखा रहे हैं जो हाथ में सांप लेकर तरह-तरह के कर्तव्य दिखा रहा है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और यह घटना सागर के झूला वाले फर्श की शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार शाम 5:00 बजे वायरल हुआ है वीडियो में शराबी जिन्दा सांप को कभी गले में डालता है तो उसे कभी घूमता है और हाथ में लेकर लोगों को डराता दिरहा हैँ हालांकि यह शराबी कौन है इसकी पहचान नहीं हो पाई है, वही सर्प विशेषज्ञ बबलू पवार का कहना है यह रेड स्नेक प्रजाति का सांप है जो जहरीला नहीं होता अगर सांप जहरीला होता तो शराबी को काट भी सकता था। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है
2
Report
SRSANDEEP RATHORE
Jul 28, 2025 14:19:41
Pali, Rajasthan:
ब्रेकिंग मारवाड़ जंक्शन, पाली इनफॉर्मर सुरेश पवार 8000440842 जिला रिपोर्टर ,संदीप राठौड़ @Palisandeep_ @sureshpava81319 राजकीयावास कला गांव में बरसात के कारण गिरा कच्चा मकान गनीमत रही कि नहीं हुई कोई जनहानि रिमझिम बरसात के बीच मकान में कुछ लोगों को आई हल्की चोटे मकान गिरने से घरेलू सामान को पहुंचा नुकसान , सूचना के बावजूद भी कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा मौके पर,
1
Report
RNRajesh Nilshad
Jul 28, 2025 14:18:58
Chittorgarh, Rajasthan:
ग्रीन स्टील एवं माइनिंग समिट में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हुए शामिल.. ग्रीन स्टील एवं माइनिंग समिट का सीएम साय नर्त किया उद्घाटन.. दो दिवसीय समिट में अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि हुए हैं शामिल.. CII के इस आयोजन में वैश्विक विशेषज्ञ भी हुए हैं शामिल.. भारत एवं विदेश से आए 400 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए हैं.. इस मौके पर सीएम साय ने कहा-  विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए ये समिट स्टील फ्रेम की तरह काम करेगी.. विजन डॉक्यूमेंट कुछ दिन पहले लॉन्च किया गया.. स्टील और पावर सेक्टर पर विशेष फोकस है.. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्टील उत्पादन 100 मिनियन से 200 मिनियन हो चुका है जिसे 300 मिनियन करने का लक्ष्य रखा है.. स्टील उत्पादन के लिए नई उद्योग नीति में सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है.. मात्रा 1100 किमी की रूट थी और इसे 22 सौ किमी बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं.. रेल लाइन बिछाई है वो स्टील सेक्टर को बूस्ट करेगी.. प्रदेश के महत्वपूर्व उद्योगित केंद्रों से रेल लाइन गुजरेगा.. सिंगल विंडो सिस्टम और इस ऑफ डूइंग बिज़नस को अपनाया है.. जिम्मेदार देश के रूप में 2070 तक प्रधानमंत्री ने शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है.. छत्तीसगढ़ ग्रीन स्टील के उत्पादन के लिए हाइड्रोजन को अपना रहा है.. कुछ महीने पहले एनर्जी समिट में साढ़े 3 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुई है.. नए औद्योगित पार्क बनाने की ओर अग्रसर है.. आकर्षित अनुदान प्रावधान रखा गया है.. बस्तर के स्टील सेक्टर में भी अनुदान प्रावधान मिलेगा.. छत्तीसगढ़ खनिज संसाधनों से परिपूर्ण है.. मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर से अधिकतम लोगो को रोजगार दिलाना हमारा लक्ष्य है.. स्थानीय लोगों को रोजगार देने पर अनुदान प्रावधान किया गया है.. SCR को बड़े स्टील कॉरिडोर बनाया जा रहा है.. चेनाब ब्रिज में भी छत्तीसगढ़ का स्टील लगा हुआ है..  दुर्ग में नन की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बयान-  पूरा मामला प्रलोभन देकर ह्यूमन ट्रैफिकिंग का है.. इस मामले में मामला दर्ज किया गया है. जांच जारी है न्यायालय प्रक्रिया में है.. न्यायालय अपना काम करेगा राजनीतिक रूप देना ठीक नहीं.. छत्तीसगढ़ में सब लोग शांति से मिलकर रहते हैं.. बोलने के लिए कांग्रेस के नेताओं के पास कोई मुद्दा नहीं है.. इसलिए कांग्रेस के नेता उलूल जुलूल आरोप लगाते हैं. बाइट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री
0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Jul 28, 2025 14:18:49
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ------ बोकारो के गोमिया में एक शिक्षक की ग्रामीणों ने जमकर की धुनाई। शिक्षक छात्राओं के साथ करता था बेड टच और करता था अभद्र भाषा का प्रयोग। जिसके बाद अभिभावकों ने जमकर उस शिक्षक की धुनाई कर दी। वीडियो हुआ वायरल। मामला पहुंचा गोमियां थाना जहां गोमिया थाना पुलिस पहुंचकर शिक्षक को अपने साथ ले गई। बताते चले कि गोमियां थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक पर विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा के साथ अश्लील भाषा का प्रयोग करने के साथ साथ, बैड टच करने का आरोप लगा है. जब इस मामले की जानकारी छात्रा ने अपने अपने अभिभावक को दी तो आक्रोशित होकर अभिभावक ग्रामीणों को साथ लेकर विद्यालय पहुंच गए और आरोपी शिक्षक पर कार्यवाही करने की मांग करने लगे. फिर गुस्से में आकर ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को जमकर धुनाई कर दी. मामला गोमिया प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मियांबांध में कार्यरत शिक्षक पर लगा है। विद्यालय में अध्ययनरत छात्रा के अभिभावक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उक्त शिक्षक के द्वारा उसके बच्ची के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बैड टच किया जाता था. कहा कि ऐसे में उक्त शिक्षक को विद्यालय से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए. ये कहते हुए अभिभावक, ग्रामीणों के संग आरोपी शिक्षक पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर विद्यालय में हंगामा करने लगे. हंगामे के दौरान गुस्से में आकर ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी. वहीं मामला संज्ञान में आते ही गोमिया थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक को पकड़कर थाना ले आई है. अभिभावक ने आरोपी शिक्षक पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर गोमिया थाना में आवेदन दिया है. इस संबंध में गोमिया थानाप्रभारी रवि कुमार ने बताया कि अभिभावक के द्वारा दिये गए आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान के आधार पर करवाई की बात कही। वहीं शिक्षक ने उनपर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है. अब जांच के बाद ही पूरे मामले का पता चल पाएगा।
0
Report
PPPraveen Pandey
Jul 28, 2025 14:18:39
Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कानपुर में डिलीवरी से पहले ही गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा CLOSE PTC- परिजनों ने अस्पताल मैनेजमेंट पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवाई है
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Jul 28, 2025 14:18:33
Azamgarh, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- आजमगढ़ में ट्यूबवेल के पास सो रहे युवक की ईंट से कूच कर हत्या कर दी गई। CLOSE PTC- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और जल्द ही हत्या के खुलासा का दावा कर रही है।
0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Jul 28, 2025 14:18:25
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पंचायत सचिव संदीप कुमार ने राजद विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ कॉल पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए एससी-एसटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। सचिव का कहना है कि विधायक ने उन्हें फोन कर धमकाया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए संदीप कुमार ने थाने में लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल विधायक की ओर से इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है।
0
Report
NJNEENA JAIN
Jul 28, 2025 14:18:14
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....28.7.2025 Name ... Neena jain location... saharanpur anchor.....सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद के सभी थानों में बीट प्रणाली को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने हेतु रात्रिभोज का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी बीट आरक्षियों के साथ एक ही टेबल पर बैठकर भोजन कर रहे हैं। रात्रिभोज के दौरान बीट व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है और आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य पुलिस और बीट कर्मचारियों के बीच संवाद बढ़ाकर व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना है। बाइट....आशीष तिवारी एस एस पी सहारनपुर
0
Report
NJNEENA JAIN
Jul 28, 2025 14:18:06
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....28.7.2025 Name ... Neena jain location... saharanpur anchor.....सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद के सभी थानों में बीट प्रणाली को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने हेतु रात्रिभोज का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी बीट आरक्षियों के साथ एक ही टेबल पर बैठकर भोजन कर रहे हैं। रात्रिभोज के दौरान बीट व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है और आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य पुलिस और बीट कर्मचारियों के बीच संवाद बढ़ाकर व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना है। बाइट....आशीष तिवारी एस एस पी सहारनपुर
0
Report
ASArvind Singh
Jul 28, 2025 14:17:58
Noida, Uttar Pradesh:
WKT- बिहार में SIR पर SC में सुनवाई
0
Report
MKManitosh Kumar
Jul 28, 2025 14:17:43
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में प्रेम प्रसंग के संदेह में युवक को दी गई बेरहमी से पिटाई,हालत नाजुक, ईलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती Anchor - मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुराने प्रेम प्रसंग के संदेह में गांव के ही कुछ दबंगों ने एक युवक को बेरहमी से पिटाई की गई है.जिसे गंभीर स्थिति में ईलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.घटना सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है. पूरा मामला सकरा थाना क्षेत्र के बिशनपुर श्रीराम पंचायत के बिशनपुर गांव का है,जहां अपने ननिहाल में रहकर मवेशियों का ईलाज करने वाले 28 वर्षीय योगेन्द्र कुमार को गांव के कुछ लोगों ने पकड़ लिया और बुरी तरह पिटाई किया गया.स्थानीय लोगों के अनुसार योगेन्द्र का गांव की एक महिला से करीब दो वर्षों से प्रेम संबंध था,जिसे लेकर पहले भी विवाद और पंचायत हो चुकी थी. जबकि योगेन्द्र की छह महीने पहले शादी हो चुकी है, बावजूद इसके इस प्रेम प्रसंग को लेकर उसके ऊपर हमले की घटना को अंजाम दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही सकरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल योगेन्द्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल ने जानकारी दी कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और पीड़ित की ओर से कोई लिखित आवेदन मिला है.आवेदन के अधार पर आगे की विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. बाइट - उर्मिला देवी, घायल युवक की मां *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
RVRajat Vohra
Jul 28, 2025 14:17:35
Jammu, :
DEFENCE EXPERT BYTE FOR DNA: CAPTAIN ANIL GOUR (RETIRED) BYTE INGESTED THROUGH TVU29 DNA INPUT *रक्षा विशेषज्ञ की बाइट* पहलगाम अटैक में शामिल आतंकियों को खत्म करने वाले आपरेशन महादेव को आप कितना सफल मानते हैं ? किस तरह पेशेवर अंदाज में भारतीय सेना ने इस आपरेशन को अंजाम दिया...? पहलगाम हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकी अब तक कैसे इस इलाके में खुद को सुरक्षित रखने में कामयाब हुए थे ? इस मुठभेड़ के बाद क्या पहलगाम के बदले को पूरा माना जाए ?
0
Report
PSPiyush Sahu
Jul 28, 2025 14:16:40
Sagar, Madhya Pradesh:
मूकबधिर मासूम से स्कूल में अभद्रता की कोशिश, 3 दिन बाद भी FIR नहीं — पुलिस और प्रबंधन पर गंभीर आरोप सागर। मूकबधिर शाला में पढ़ने वाली लगभग 8 वर्षीय एक मासूम बच्ची के साथ स्कूल परिसर में अभद्रता की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता मूक और बधिर है, लेकिन उसने इशारों की भाषा में मीडियाकर्मियों को पूरी घटना समझाई और खुद उन्हें घटनास्थल तक ले गई। परिजनों के अनुसार, किसी ने बच्ची के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी, लेकिन स्कूल की रसोइया महिला के समय पर पहुंचने से बड़ी अनहोनी टल गई। घटना के तीन दिन बीत जाने के बावजूद न तो थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है और न ही पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई की है। प्रिंसिपल पर मामले को दबाने के आरोप बच्ची की मां का आरोप है कि जब उन्होंने स्कूल प्रबंधन से बात की, तो स्कूल के प्रिंसिपल ने खुले शब्दों में कहा— “कुछ भी कर लो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।” यह बयान साफ इशारा करता है कि स्कूल प्रबंधन आरोपी को बचाने की कोशिश कर रहा है। पुलिस और प्रशासन पर भी उठे सवाल परिजनों का कहना है कि वे बीते तीन दिनों से लगातार थाने, एसपी कार्यालय और कलेक्टर दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही। इससे पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बाइट,, अनिता कुमार, सहायक संचालक लोक शिक्षण , सागर
0
Report
Advertisement
Back to top