
चिप्स, कुकीज, कोल्ड ड्रिंक्स..अगर आप भी खाते हैं, हो जाएं सावधान! | Report On Chips, Cookies
नेचर मेडिसिन नाम की एक अंतरराष्ट्रीय संस्था ने एक अध्ययन किया है...जिमसें सामने आया है कि चिप्स, कुकीज, कोल्ड ड्रिंक्स जैसी चीजें नशे की लत की तरह लोगों को अपने शिकंजे में जकड़ रही हैं...स्टडी के मुताबिक ये लत शराब या ड्रग्स की लत जितनी घातक है...अध्ययन में बताया गया कि ये फास्ट फूड...दिमाग के उस हिस्से को एक्टिव करते हैं, जो हमें खुशी का अनुभव कराता है...यानि ये फूड्स हमारे दिमाग में हैप्पी हार्मोन्स रिलीज़ करते हैं... इसी वजह से बार-बार इन चीजों को खाने का मन करता है.
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां हरवन इलाके में ऑपरेशन महादेव के तहत सेना ने तीन आंतकियों को ढेर कर दिया है। सोर्सेज के मुताबिक, इन तीन आंतकियों में पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा भी शामिल हैं। यह मुठभेड़ जवरवन रिज और महादेव रिज के बीच के क्षेत्र में चल रही है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे जब सेना की एरिया डोमिनेशन पार्टी नियमित गश्त पर थी, तभी उन्हें तीन सस्पेक्ट आतंकी दिखाई दिए। इसके बाद तुरंत मुठभेड़ शुरू हो गई। हालांकि और भी इनपुट का इंतजार किया जा रहा है
टेउसा मध्य विद्यालय (अतरी विधानसभा) में JDU के कार्यकर्ताओं ने आगामी 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर गहन समीक्षा बैठक की जहां बूथ अध्यक्ष और नेता भी मौजूद रहे
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा आप संसद क्यों नहीं चलाना चाहते?
मॉनसून सत्र के दूसरे हफ्ते के पहले दिन एक बार फिर प्रश्नकाल विपक्ष के हंगामे के कारण स्थगित करना पड़ा। स्थगन से पहले लोक सभा अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे सांसदों से कहा कि देश आपसे जानना चाहता है कि आप संसद क्यों नहीं चलाना चाहते
सचिव जी ने विधायक को हड़का दिया, जो करना है सो कर लीजिए
राजद विधायक भाई वीरेंद्र का ताजा वायरल ऑडियो.आप सुनेंगे तो ऐसा लगेगा कि पंचायत वेब सीरीज देख रहे हैं। इस पूरे वायरल ऑडियो में कितनी सत्यता है, ये हमें नहीं पता। लेकिन इसको सुनकर ऐसा लग रहा है कि मानो पंचायत वेब सीरीज रियल लाइफ में साक्षात चल रही हो। (PINEWZ वायरल ऑडियो पुष्टि नहीं करता है)