Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jehanabad804408

जहानाबाद में डायरिया का कहर: तीन वर्षीय बच्ची की मौत!

MKMukesh Kumar
Jul 30, 2025 14:16:53
Jehanabad, Bihar
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 30-07-2025 SLUG - DIARRHEA_KA_PRAKOP A.INTRO - बड़ी खबर जहानाबाद से है जहां कई मोहल्लों में डायरिया का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इलाके में डायरिया ने महामारी का रूप ले लिया है। दर्जनों लोग इस संक्रमण के शिकार हो चुके हैं जबकि एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत भी हो गयी है। मामला काको नगर पंचायत का है। वही इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। दरअसल काको नगर पंचायत के कुरैशी मोहल्ला, मुसहरी, कोइरी टोला, पासवान टोली और दुर्गास्थान के आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में हैं। करीब सात मरीजों को काको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जबकि दर्जनों मरीजों का इलाज सदर अस्पताल एवं निजी क्लीनिकों में चल रहा है। लोगों के बीमार होने की सूचना मिलने पर सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची। जहां पेट दर्द और उल्टी-दस्त से परेशान लोगो को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है जबकि अन्य लोगों का इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया है। बीमार लोगो मे महिला,बच्चे एवं पुरुष शामिल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो दिनों से गांव में डायरिया फैला है। डायरिया के चपेट में आने से पांच मोहल्ले के लोग बीमार है। जिसमें एक तीन वर्षीय बच्ची प्रीति कुमारी की मौत भी हो गयी है। जबकि 22 लोग अभी भी गंभीर है। जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित परिजनों ने बताया कि नल जल के टंकी में वर्षों से काफी गंदगी जमा है। जिसे कभी भी साफ नही कराया गया। कुछ दिनों से पानी सफ्लाई बंद थी। सोमवार को नल का जल आते ही मोहल्ले के लोग पानी यूज करने लगे। पानी पीने के बाद अचानक कई लोगो को पेट दर्द और उल्टी जैसे समस्या होने लगी। देखते ही देखते आसपास के सभी लोग बीमार हो गए। पहले बीमार लोगो को काको पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां 22 लोगो की हालत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर कैम्प कर रही है साथ ही गांव में बिलीचिंग पाउडर का छिड़काव मेडिकल की टीम गांव में घुमघुम कर जायजा भी ले रही है। इधर सिविल सर्जन ने बताया कि गांव में डायरिया का प्रकोप से 15 से 20 लोग बीमार हुए है। एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत हुई है जो सस्पेक्टेड है। फिलहाल बच्चा समेत 22 लोग सदर अस्पताल में भर्ती है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। सिविल सर्जन ने बताया कि दूषित पानी पीने और साफ सफाई नही होने की वजह से यहां डायरिया फैला है। पानी का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है। इधर स्थानीय विधायक रामबली सिंह यादव भी प्रभावित इलाकों में पहुंचे और मरीजों एवं परिजनों से बात कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी और जिला प्रशासन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कहने को नगर पंचायत है लेकिन यहां गंदगी का अंबार लगा रहता है। जबकि राशि का अभाव नही है।विधायको के अनुसंशा होना था लेकिन हमारी अनुशंसा को दरकिनार कर सौंदर्यीकरण के नाम पर लूट मचाई जा रही है। Byte - अखिलेश कुमार, मरीज उपेंद्र यादव,मरीज के परिजन आरजू प्रवीण,मरीज के परिजन डॉ देवेंद्र प्रसाद,सिविल सर्जन, जहानाबाद रामबली सिंह यादव,विधायक
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 31, 2025 11:48:43
Jodhpur, Rajasthan:
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नारायण टोगस ने बताया कि पुलिस मुख्यालय एवं महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज के निर्देशानुसार वान्छित अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला जोधपुर ग्रामीण की जिला विशेष टीम द्वारा राज्य स्तरीय टॉप-25 में शामिल एवं प्रकरण संख्या 35/2023 पुलिस थाना बोरानाडा, जिला आयुक्तालय जोधपुर (बहुचर्चित राकेश मांजू पर जानलेवा हमला एवं फायरिंग प्रकरण) में 25,000 रूपये के वांछित ईनामी अपराधी एवं प्रकरण संख्या 79/2025 पुलिस थाना आसोप, जिला जोधपुर ग्रामीण (एनडीपीएस एवं आर्मस् एक्ट) में वांछित बजरंगसिंह पुत्र सोहनसिंह निवासी पालड़ी राणावता, पुलिस थाना आसोप, जिला जोधपुर को दस्तियाब किया गया। पुलिस मुख्यालय एवं जोधपुर रेंज मुख्यालय के निर्देशानुसार वान्छित अपराधियों के विरूद्व चलाया जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण भोपालसिंह लखावत के सुपरविजन मे प्रभारी, जिला विशेष टीम श्रवणकुमार भंवरिया मय टीम ने कार्यवाही करते हुये कानि. सुरेश कुमार की आसूचना एवं तकनिकी डाटाबैस के आधार पर राज्य स्तरीय टॉप-25 में शामिल एवं प्रकरण संख्या 35/2023 पुलिस थाना बोरानाडा, जिला आयुक्तालय जोधपुर (बहुचर्चित राकेष मांजू पर जानलेवा हमला एवं फायरिंग प्रकरण) में 25,000 रूपये के वांछित ईनामी अपराधी एवं प्रकरण संख्या 79/2025 पुलिस थाना आसोप, जिला जोधपुर ग्रामीण (एनडीपीएस एवं आर्मस् एक्ट) में वांछित बजरंगसिंह पुत्र सोहनसिंह निवासी पालड़ी राणावता, पुलिस थाना आसोप, जिला जोधपुर को दस्तियाब किया जाकर अग्रिम अनुसंधान हेतु पुलिस थाना भोपालगढ (अनुसंधान) को सुपुर्द किया गया।
0
Report
KYKaniram yadav
Jul 31, 2025 11:48:36
Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- आगर मालवा के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मंदिर के पंडे पुजारियों ने साध्वी प्रज्ञासिंह के बरी होने पर भगवा की जीत बताते हुवे जमकर आतिशबाजी की ओर एक दूसरे को मिठाईया खिलाई। पुजारियों की माने तो भगवा कभी आतंकवादी नही हो सकता है ओर कोई भगवा धारी संत कभी आतंकवादी नही होता। बाइट - मुकेश पुरी बैजनाथ मंदिर पुजारी बाइट - विनोद बाइट - मनीष
0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Jul 31, 2025 11:48:19
Panna, Madhya Pradesh:
पन्ना बड़ी खबर पन्ना में रफ्तार का कहर जारी है ,एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया । पवई थाना क्षेत्र के नयाखेड़ा मोड़ के पास घटना हुई है । इस दुर्घटना में 11 लोग घायल हुए है । जिनमें से 2 की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पता चला है कि धान रोपाई के लिए छिरहा हार ऑटो में सवार होकर किसान मजदूर जा रहे थे। घायलो में महिलाएं भी शामिल हैं । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है । बाइट अंकित पांडे ड्यूटी डॉक्टर पवई हॉस्पिटल
0
Report
KSKULWANT SINGH
Jul 31, 2025 11:48:05
Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर- जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने आज कई प्रतिक्रिया दी। उन्होंने यमुनानगर में बढ़ते क्राइम को लेकर कहा की यमुनानगर क्राइम कैपिटल बन चुका है। चाचा अभय चौटाला और रानिया सीट चल रही बयानबाजी पर भी दिग्विजय चौटाला ने नई धार दी है वीओ- जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने आज यमुनानगर में कई कार्यक्रमों में शिरकत की। दिग्विजय चौटाला ने यमुनानगर में बढ़ते क्राइम को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि यमुनानगर पूरे प्रदेश में क्राइम कैपिटल बन गया है। फिरौती, लूट, हत्या यमुनानगर में अब आम बात हो गई है। दिग्विजय चौटाला ने नायब सैनी और मनोहर लाल खट्टर की एक बार तुलना की। उन्होंने कहा कि नायब सैनी हरियाणा के डमी मुख्यमंत्री हैं मनोहर लाल हरियाणा के असल मुख्यमंत्री नजर आ रहे हैं। जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने रानिया सीट पर मचे घमासान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी इनेलो और गोपाल कांडा का गुप्त गठबंधन था जो गोपाल कांडा के बयान से एक बार फिर सार्वजनिक हो गया। उन्होंने दावा किया कि सिरसा के एक होटल में भाजपा प्रभारी, इनेलो और गोपाल कांडा की मुलाकात हुई यह मैंने खुद देखा। चाचा अभय चौटाला पर फिर कड़ा प्रहार किया उन्हें कहा कि अभय चौटाला की बात पर नहीं है कोई भी क्रेडिबिलिटी वह एक नॉन सीरियस नेता है। जो अपने बयानो से बार-बार मुकरते हैं। बाइट- दिग्विजय चौटाला, युवा प्रदेश अध्यक्ष, हरियाणा फाइनल वीओ- दिग्विजय चौटाला हरियाणा में युवा कड़ी को मजबूत करने के लिए पूरे प्रदेश का भ्रमण कर रहे हैं आज उनका यमुनानगर में यह 15वा जिला था।
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jul 31, 2025 11:47:51
Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा: टैंटीगांव में घरेलू कलह का दर्दनाक अंत, पति ने पत्नी को गोली मारी, फिर खुदकुशी की : मथुरा के टैंटीगांव कस्बे में गुरुवार दोपहर घरेलू कलह ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया। मनमुटाव से परेशान एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, सुरीर के टैंटीगांव में रहने वाले सौदान सिंह और उनकी पत्नी राजकुमारी के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। गुरुवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में सौदान ने तमंचे से अपनी पत्नी राजकुमारी के पेट में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर उनका बेटा मौसम तुरंत मौके पर पहुंचा और घायल मां को लेकर आनन-फानन में अस्पताल भागा। इसी दौरान सौदान सिंह ने उसी तमंचे से अपनी कनपटी पर गोली चला ली। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां सौदान सिंह की मौत हो गई। वहीं, उनकी पत्नी राजकुमारी का उपचार अभी भी जारी है। परिजन मणिकांत ने घटना की जानकारी दी। इस घटना से पूरे कस्बे में सनसनी फैल गई है।
0
Report
ASArvind Singh
Jul 31, 2025 11:47:21
Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-बहरावंडा कलां स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा Mob. no.-7742826995 जिला संवाददाता- अरविंद सिंह चौहान। हैडलाइन: बनास नदी में बहे 40 वर्षीय व्यक्ति का मिला शव,SDRF ने 28 घण्टे बाद तेज बहाव में ढूंढ निकाला। एंकर इंट्रो: सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र में बहने वाली बनास नदी में बहे 40 वर्षीय शंकर गुर्जर निवासी कुतलपुर का शव SDRF की रेस्क्यू टीम ने 28 घन्टे बाद बनास नदी के तेज बहाव से ढूंढ कर बाहर निकालने में सफलता हासिल की। SDRF इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया की बुधवार दोपहर से युवक की तलाश मे बनास नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था घटना के करीब 28 घण्टे बाद शव को ढूंढने में सफलता मिली। बहरावंडा कलां थाना प्रभारी सुमेर सिंह की मौजूदगी में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी खंडार भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। खबर:- जानकारी के अनुसार, बहरावंडा कलां थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामदेव गौशाला के पास बनास नदी के पुल पर 40 वर्षीय शंकर गुर्जर ने संतुलन खोकर छलांग लगा दी, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 40 वर्षीय शंकर गुर्जर पुल से उफनती नदी की लहरों को देख रहा था, तभी अचानक वह नदी में जा गिरा। घटना सुबह करीब 10 बजे की है। नदी में उफान और बहाव इतना तेज़ था कि वह कुछ ही पलों में आंखों से ओझल हो गया। हालांकि, मौके पर पुलिस मौजूद थी, लेकिन फिर भी हादसे को टाल नहीं पाई। सूचना पर तुरंत SDRF की टीम को बुलाया गया, जिसने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। 28 घंटे बाद शंकर गुर्जर का शव SDRF की टीम ने बनास पुल से करीब 300 मीटर दूर गहरे पानी से ढूंढ निकाला। घटना ने प्रशासन की तैयारियों और नदी किनारे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बरसात में बनास नदी उफान पर होती है, लेकिन प्रशासन की ओर से चेतावनी बोर्ड या बैरिकेडिंग जैसी कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं की जाती। 40 वर्षीय शंकर गुर्जर का शव मिलने के बाद मौके पर मौजूद परिजनों में चीख पुकार मच गयीं।बहरावंडा कलां थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गमगीन माहौल में मृतक के पृथक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। बैकग्राउंड: खंडार क्षेत्र में बीते 2 दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे बनास नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। खंडार सहित आसपास के इलाकों में नदी और नालों में उफान के चलते प्रशासन ने पहले ही अलर्ट जारी किया था। इसके बावजूद लोगों की लापरवाही और प्रशासन की सतर्कता की कमी के कारण ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। विजुअल/फोटो अटैच
0
Report
MKMohammad Khan
Jul 31, 2025 11:47:11
Bhilwara, Rajasthan:
Name- peeru mohmmad, mansuri Mobile No- 9828206655 District -Bhilwara Local Location-mandalgarh Breaking माण्डलगढ़: मांडलगढ़ में सरदारजी का खेड़ा में सरकारी स्कूल की जर्जर हो रही बिल्डिंग के तीन कमरे ओर आंगनबाड़ी भवन को सील कर दिया हैं। विद्यालय के छात्र छात्राओं ओर शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय के कक्षा कक्ष की छत से बारिश का पानी टपक रहा हैं,ओर RCC छत में लोहे के सरिए निकलने से हादसे की आशंका बनी हुई थी, आंगनबाड़ी भवन भी जर्जर हो चुका है, बारिश के दिनों में स्कूल परिसर में पानी भी भर जाता हैं। प्रशासन की टीम ने निरीक्षण के दौरान सील कर दिया है, अब कमरों की कमी उतपन्न हो गई हैं, खुले आसमान तले छात्र छात्राओं को पढ़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। नोट। इस खबर के विजुअल साथ मे हैं। *Twitter ID* -@Peerumansuri92
0
Report
GPGYAN PRAKASH
Jul 31, 2025 11:45:32
Paonta Sahib, Himachal Pradesh:
सांसद ने लोकसभा में उठाया पांवटा साहिब कालाअंब रेल लाइन का मुद्दा एंकर - शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने लोकसभा में पांवटा साहिब और कालाअंब क्षेत्र के लिए रेल लाइन की फिर से मांग उठाई। सांसद ने कहा कि इस क्षेत्र में रेल लाइन की मांग बहुत पुरानी है। सर्बे होने के बावजूद यहां आजतक रेल लाइन के संबंध में मामला आगे नहीं पढ़ पाया है। वीओ - पांवटा साहिब और कालाअंब को रेलवे लाइन से जोडऩे की मांग का मुद्दा पिछले कई दशोकों से लंबित पड़ा है। चुनाव में इस क्षेत्र को रेल लाइन का मुद्दा खूब गर्माता है। मगर चुनाव के बाद मुद्दा फिर ठंडे बस्ते में चला जाता है। इस बार यह मुद्दा चुनाव से काफी पहले सतह पर आ गया है। शिमला सांसद सुरेश कश्यप ने मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में यह मुद्दा उठाया। हालांकि पिछले दशकों से रेल लाइन का यह मुद्दा काफी तेजी से दौड़ता रहा है मगर, अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। सांसद ने सत्र के दौरान मांग उठाते हुए बताया कि इस क्षेत्र में रेल लाइन की मांग दशकों पुरानी है। पांवटा साहिब और कालाअंब क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े फार्मा हब हैं। इन क्षेत्रों में रेल लाइन की बहुत अधिक आवश्यकता है। सांसद ने बताया कि इस संबंध में देश के गृहमंत्री, रेल मंत्री, और वित्त मंत्री सहित तमाम बड़े अधिकारियों से भी मिल चुके हैं। उन्होंने सरकार के समक्ष मांग उठाई की औद्योगिक क्षेत्र की जरूरत और लोगों की मांग को देखते हुए यहां जल्द रेल लाइन बिछाई जाए और रेल सुविधा उपलब्ध कराई जाए। बाइट - सुरेश कश्यप, सांसद ज्ञान प्रकाश / पांवटा साहिब
0
Report
BKBIMAL KUMAR
Jul 31, 2025 11:45:19
Anandpur Sahib, Punjab:
Story Assigned By Desk  Reporter - Bimal Sharma  Location - Shri Anandpur Sahib  File Folder - 3107ZP_APS_WATERLOG_R Anchor - ਸ਼੍ਰੀ ਅਨੰਦਪੁਰ ਸਾਹਿਬ ਵਿਖੇ ਇੱਕ ਘੰਟਾ ਬਹੁਤ ਤੇਜ਼ ਹੋਈ ਬਾਰਿਸ਼ ਦੇ ਨਾਲ ਜਿੱਥੇ ਬਾਜ਼ਾਰਾਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਪਾਣੀ ਭਰ ਗਿਆ ਸੜਕਾਂ ਜਲ ਥਲ ਹੋ ਗਈਆਂ ਉੱਥੇ ਹੀ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਘਰਾਂ ਵਿੱਚ ਵੀ ਪਾਣੀ ਵੜ ਗਿਆ ਤੇ ਇਸ ਪਾਣੀ ਨੇ ਕਾਫੀ ਨੁਕਸਾਨ ਕੀਤਾ ਸੜਕਾਂ ਕਿਸੇ ਦਰਿਆ ਦੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਲੱਗ ਰਹੀਆਂ ਸਨ , ਤਖਤ ਸ਼੍ਰੀ ਕੇਸਗੜ੍ਹ ਸਾਹਿਬ ਦੇ ਸਾਹਮਣੇ ਵਾਲੀ ਸੜਕ  ਨਾਲ ਪੂਰੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਭਰ ਗਈ । ਤਸਵੀਰਾਂ ਵਿੱਚ ਤੁਸੀਂ ਸਾਫ ਦੇਖ ਸਕਦੇ ਹੋ ਤੇ ਘਰਾਂ ਵਿੱਚ ਪਾਣੀ ਨੇ ਕਾਫੀ ਨੁਕਸਾਨ ਕੀਤਾ ਹੈ ਤੇ ਉੱਥੇ ਹੀ ਬੱਚੇ ਇਸ ਬਾਰਿਸ਼ ਦਾ ਆਨੰਦ ਮਾਣਦੇ ਵੀ ਨਜ਼ਰ ਆਏ ਬੇਸ਼ਕ ਘਰਾਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਪਾਣੀ ਨੇ ਨੁਕਸਾਨ ਕੀਤਾ ਹੈ ਮਗਰ ਬੱਚੇ ਇਸ ਨੁਕਸਾਨ ਵਿੱਚ ਵੀ ਖੇਡ ਕੇ ਆਨੰਦ ਮਾਣ ਰਹੇ ਹਨ ।
0
Report
Jul 31, 2025 11:39:51
Auraiya, Uttar Pradesh:
औरैया: जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने बाढ़ की स्थिति से निपटने के दिशा निर्देश दिए।उन्होंने सभी अधिकारियों को एक्टिव रहने के निर्देश दिए
1
Report
Jul 31, 2025 11:35:20
Babarpur, Uttar Pradesh:
औरैया:कोटा बैराज से छोड़े गए पानी की वजह से यमुना नदी का जल स्तर खतरे के निशान को पार पर गया।जिसके कारण औरैया सदर ब्लॉक के मई अस्ता और नौरी गांव का संपर्क मुख्यालय से कट गया रास्ते में पानी भर गया है।जबकि अजीतमल तहसील के सिकरौडी,गोहानी कलां और फरिहा गांव का भी संपर्क टूट गया है।
4
Report
AAAteek Ahmed
Jul 31, 2025 11:35:03
Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ में ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की हूई बैठक में बोले मौलाना सबसे ज्यादा मुसलमान को सपा ने बर्बाद किया उनको पिछड़ा किया अब मुसलमान को उनकी हिस्सेदारी चाहिए आज लखनऊ में ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज महाज की लखनऊ में बैठक हुई इस बैठक में तमाम मुसलमान के मुद्दों पर चर्चा हुई इस बैठक में बरेली से मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी, ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के उपाध्यक्ष वसीम राइन समेत तमाम मुस्लिम मौलाना व मुस्लिम लोग शामिल हुए बैठक में चर्चा की गई कि अब पसमांदा तबके के मुसलमान को हिस्सेदारी चाहिए, यूपी में सबसे ज्यादा मुसलमान पसमांदा है मगर सभी राजनीतिक पार्टियों ने सिर्फ उनका इस्तेमाल किया है वोट लिया है मगर हिस्सेदारी नहीं थी अब आने वाले 2027 विधानसभा चुनाव में सभी सेकुलर पार्टियों से पसमांदा मुस्लिम समाज के लोग बात करेंगे और अब हिस्सेदारी मांगेंगे जिसमें टिकट के बंटवारे को लेकर संगठन में चाहे सांसद हो या मंत्री या एमएलसी हो सभी में हिस्सेदारी मिलेगी तभी मुसलमान पसमांदा चाहे सपा हो बसपा हो कांग्रेस हो बीजेपी हो उनको वोट करेगा मीडिया से बात करते हुए मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा की 4 बार उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार रही और पांच बार बसपा की सरकार रही दोनों ने ही सिर्फ मुसलमान का वोट लिया उनको हिस्सेदारी नहीं दी बीजेपी को हम लोग वोट नहीं देते हैं फिर भी जितना कम वोट उनको मुसलमान ने दिया उसे हिसाब से उन्होंने कई बोर्ड के अध्यक्ष पसमांदा के बनाए और मुसलमान को हिस्सेदारी फिर भी दी है, शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा अब मुसलमान तभी सपा बसपा कांग्रेस को वोट करेगा जब उनका संगठन और टिकट में हिस्सेदारी मिलेगी अगर नहीं दी जाएगी तो हम लोग वोट नहीं देंगे, रिजवी ने कहा की सपा सांसद इकरा हसन मुस्लिम समाज से आती है उनको एडीएम ने बदतमीजी करी कोई सड़कों पर नहीं उतरा ने सामाजिक पार्टी ने कोई एक्शन लिया डिंपल यादव की कपड़ों पर मौलाना रशीदी ने बयान दिया सपा कार्यकर्ताओं ने उनको मारा यह गलत है, रिजवी ने वक़्फ़ बोर्ड संशोधन को मुसलमान के हित में बताया TT... मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेली वही ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राइन ने कहा कि अब लोकतंत्र में पसमांदा को हिस्सेदारी चाहिए मुस्लिम समाज लगातार पॉलिटिकल पार्टियों की दरी उठता आया है अब ऐसा नहीं होगा समाजवादी पार्टी को सबसे ज्यादा लोकसभा में मुसलमान ने वोट किया उसके बाद भी मुसलमान को उनकी हिस्सेदारी नहीं दी जाती है अब समय आ गया है कि मुसलमान अपनी हिस्सेदारी मांगेगा TT...ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राइन
4
Report
NSNavdeep Singh
Jul 31, 2025 11:34:55
Moga, Punjab:
कोट इस खां थाने की तत्कालीन एसएचओ इंस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल को 9 महीने पहले अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किए जाने के बाद, पुलिस ने आरोपी निलंबित इंस्पेक्टर के खिलाफ धारा 209 के तहत मामला दर्ज किया था। 9 महीने बाद भी माननीय अदालत ने उन्हें भगोड़ा घोषित नहीं किया है। बता दें कि मृतक इंस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मामले दर्ज किए गए थे और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत भी एक मामला दर्ज किया गया था।
4
Report
NPNavratan Prajapat
Jul 31, 2025 11:34:39
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा सुजानगढ़ लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया मोबाइल 9214650451 सुजानगढ़ जलभराव से परेशान लोगों ने किया सभापति का घेराव नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच के नेतृत्व में किया प्रदर्शन, चापटिया तलाई में पानी निकासी की लाइन डबल करने की मांग सुजानगढ़ के वार्ड नंबर 49 भोजलाई बास के लोग गुरुवार को बड़ी संख्या में नगर परिषद पहुंचे और जलभराव की समस्या को लेकर सभापति नीलोफर गोरी का घेराव किया। क्षेत्र की महिलाओं ने सभापति को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि हर बार बरसात के बाद उनकी गलियों और घरों में पानी भर जाता है। जिससे उनके बच्चे स्कूल नहीं जा पाते। यह पानी लम्बे समय तक नहीं निकलता, जिससे पूरे क्षेत्र में बदबू फैल जाती है। जिससे बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच ने कहा कि चापटिया तलाई में छोड़े जाने वाले नालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन यहां से पानी को आगे निकालने वाली लाइन की क्षमता कम है। इस कारण तलाई ओवरफ्लो हो जाती है और पानी गलियों घरों में घुस जाता है। उन्होंने तलाई के पानी की निकासी के लिए 10 इंच की एक और लाइन डालने की मांग रखी। इस पर सभापति ने कहा कि जल्दी ही इसका समाधान किया जाएगा। सभापति ने कमिश्नर मघराज डूडी की मौजूदगी में कहा कि एक और लाइन डाल कर डबल करने के लिए जल्दी ही एस्टीमेट बनवा कर टेंडर कर दिए जाएंगे। साथ ही सभापति ने कहा कि सुजानगढ़ के लिए 25 करोड़ की ड्रेनेज योजना पिछली सरकार में पास हुई थी। अभी उसके वर्क आर्डर जारी नहीं हुए हैं। अगर जल्दी वर्क आर्डर जारी हो गए तो चापटिया तलाई क्षेत्र को इस योजना के अंदर शामिल कर समाधान कर दिया जाएगा। बाइट नीलोफर गौरी, सभापति बाइट जयश्री दाधीच, नेता प्रतिपक्ष पिंक साड़ी।
1
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Jul 31, 2025 11:34:21
Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर जिला के डीसी कर्ण सत्यर्थी की अनोखी पहल देखने को मिल रहा है, जंहा डीसी की पहल पर जिला के कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की 28 छात्राओं को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ले जाया जा रहा है, सभी छात्राओं को 8 अगस्त को यंहा से ले जाया जाएगा, इस ऐतिहासिक शैक्षनिक यात्रा को लेकर छात्राओं मे काफी खुसी देखने को मिल रहा है, वंही जिला के डीसी ने बताया कि ज़ब वे गुमला मे डीसी थे उस समय इस प्रकार की यात्रा की शुरुआत उन्होंने की थी, जंहा गरीब छात्राओं को शैक्षनिक यात्रा कराई गईं थी, जो काफी सफल साबित हुआ था, उन्होंने कहा कि इस प्रकार की यात्रा से छात्राओं मे कॉन्फिडेंस लेबल बढ़ता है, गरीब छात्राएं भी विज्ञान के प्रति जागरूक होती है, इस प्रकार की यात्रा से उन ग्रामीण क्षेत्रों के मनोबल मे बढ़ोतरी होती है, जो विज्ञान की पढ़ाई से अपने आप को दूर रखती है, उन्होंने कहा कि इस यात्रा से अन्य कई राज्यों ने भी उनसे सम्पर्क कर इस यात्रा के बारे मे जानकारी ली है, डीसी ने कहा कि इस सैक्षनिक यात्रा से ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा, और वह गरीब छात्राएं भी विज्ञान के प्रति जागरूक होंगी, उन्होंने साफ कहा कि गुमला के उन छात्राओं से सम्पर्क मे वे रहते है और आज वह छात्राएं विज्ञान की पढ़ाई आगे कर रही है, उसी के तर्ज पर अब पूर्वी सिंघभूम जिला से 28 छात्राओं को सैक्षनिक यात्रा पर 8 अगस्त को ले जाया जाएगा, बाईट........कर्ण सत्यर्थी, डीसी, जमशेदपुर। बाईट..... छात्रा। बाईट.... छात्रा। बाईट.... छात्रा।
2
Report
Advertisement
Back to top