Back
धौलपुर पुलिस ने एक साल बाद 20 हजार के ईनामिया आरोपी को पकड़ा!
Dholpur, Rajasthan
धौलपुर पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया जिसपर था 20 हजार का ईनाम
धौलपुर पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी संतोष सिंह ठाकुर ने युवक आनंद शर्मा की हत्या कर शव को चंबल नदी में फेंक दिया था। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में की गई कार्रवाई में आरोपी को राजाखेड़ा रोड तगावली मोड़ से पकड़ा गया
घटना 11 मई 2024 की है मृतक के भाई जीतेंद्र शर्मा ने 18 मई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में धारा 143, 302, 379, 120बी और 201 के तहत केस दर्ज किया था। इस मामले में पहले ही चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। हत्या करने वाले गुड़िया और गौरव तथा साक्ष्य मिटाने वाले सोनू और रोहित को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
41 वर्षीय संतोष सिंह ठाकुर मामले का मुख्य साजिशकर्ता था। पुलिस को एक साल से इसकी तलाश थी। पुलिस अधीक्षक ने इसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। आरोपी पकड़े जाने से बचने के लिए साधु का भेष बनाकर पकड़े जाने से बचने के लिए साधु का भेष बनाकर घूम रहा था। कॉन्स्टेबल रविंद्र सिंह की सूचना पर पुलिस ने इसे दबोच लिया। आरोपी धौलपुर के खुर्द का रहने वाला है
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
बिजली विभाग़ की लापरवाही से झूलते हाई वोल्टेज तार के करंट से भेड़ की मौके पर मौत।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के बकेश गांव में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां जमीन पर झूलते 11 हजार हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर एक भेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय पास ही मौजूद चरवाहा किसी तरह बाल-बाल बच गया, जहां बड़ा हादसा हो सकता था।
V.O. :- आजमगढ़ जिले में बरदह थाना क्षेत्र के बकेश गांव निवासी राजेंद्र पाल रोज की तरह अपनी भेड़ों को चराने निकला था। तभी एक भेड़ अचानक उस जगह पहुंच गई, जहां महज 1 से 2 फीट की ऊंचाई पर हाई वोल्टेज तार लटक रहा था। करंट की चपेट में आने से भेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार इस खतरे को लेकर पहले भी कई बार बिजली विभाग से शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। विभाग की लापरवाही अब जानलेवा बनती जा रही है। अगर समय रहते तार नहीं हटाए गए तो भविष्य में और भी गंभीर हादसे हो सकते हैं।
0
Share
Report
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 0707ZUP_AMR_MAUT_R
एंकर अमरोहा जनपद में तेज रफ्तार बनी काल...NH-9 पर कार ट्रक में घुसी , अमरोहा पुलिस की विशेष अभिसूचना शाखा में तैनात हेड कांस्टेबल जब्बार जैदी और उनकी की दर्दनाक मौत हो गई
अमरोहा जनपद के गजरौला में तेज रफ्तार ने एक बार फिर दो जिंदगी को निगल लिया। अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार अमरोहा पुलिस की विशेष अभी सूचना शाखा में तैनात हेड कांस्टेबल जब्बार जैदी और उनकी पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अमरोहा स्पेशल ब्रांच (SIO) में तैनात हेड कांस्टेबल जब्बार जैबी के रूप में हुई है, जो छुट्टी के बाद परिवार संग मुजफ्फरनगर (खतौली) स्थित घर लौट रहे थे। हादसे में उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें चौधरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जा रही थी, तभी गजरौला के पास अचानक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवारों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि बच्चों का इलाज जारी है। तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक हंसते-खेलते परिवार को मातम में बदल दिया। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Share
Report
Saharanpur, Uttar Pradesh:
slug ....0707ZUP_SRN_ARREST_R
Date....7.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....सहारनपुर में जनवरी माह गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में हुए प्रॉपर्टी डीलर सुरेश राणा हत्याकांड का मुख्य आरोपी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इनामी शूटर अरमान उर्फ दीपू उर्फ सिप्पी को गिरफ्तार कर लिया।एक लाख का इनामी ये अपराधी हत्या के बाद लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था, जिससे पुलिस को उसे पकड़ने में छह महीने लग गए। गिरफ्तारी के समय बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी है। दो साथी मौके से फरार हो गए। 2 जनवरी 2025 की रात गागलहेड़ी थाना क्षेत्र की सब्जी मंडी कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलर सुरेश राणा की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड की साजिश उसके पुराने साथी प्रमोद उर्फ रामकरण ने रची थी, जो हत्या से एक सप्ताह पहले मलेशिया चला गया था। जांच में सामने आया कि जमीन के सौदे में 40-50 लाख रुपये का विवाद और थप्पड़ मारने की बेइज्जती की वजह से सुरेश की हत्या कराई गई!पुलिस के मुताबिक प्रमोद ने विदेश से ही इस हत्याकांड की सुपारी दी थी। हरियाणा के राजौंद गांव से विकास उर्फ विक्की, सोमवीर उर्फ मोनू, गड्डू और सीपी को सुपारी दी गई।
सुपारी की रकम 10 लाख रुपए तय की गई थी। वॉट्सऐप कॉल और मैसेज के जरिए प्रमोद इन शूटरों से संपर्क में बना रहा!घटना के दिन सोमवीर और विकास घर के बाहर खड़े रहे जबकि सीपी और गड्डू तमंचे लेकर घर में घुसे और सुरेश राणा को सात गोलियां मारीं। मौके पर ही सुरेश की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में विकास को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अन्य आरोपी फरार थे।
बाईट:- आशीष तिवारी एसएसपी
बाईट:-मनोज यादव सीओ सदर
0
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी
बड़ी घटना होते-होते टली,,
1 घंटे तक कटी रही बिजली,
हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही बिजली पैनल से धुआं निकलता दिखाई दिया, वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
0
Share
Report
Shivpuri, Madhya Pradesh:
कांग्रेस MLA कुशवाह बोले- बैराड़ में नपाध्यक्षा को शराब पीने से फुर्सत नहीं है: अध्यक्ष सहित भाजपा नेताओ ने राज्यपाल के नाम व TI को सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग
0
Share
Report
Sithmara, Uttar Pradesh:
*कानपुर देहात*
जनपद कानपुर देहात के कस्बा रसूलाबाद के CHC अधीक्षक डॉक्टर पियूष त्रिपाठी की रील हुईं वायरल, एक हाथ में शराब की बोतल और गजब को एक्टिंग करते दिखे डॉक्टर साहब वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर हो रहा हैं वायरल शराबी किरदार में नज़र आ रहे डॉक्टर पीयूष त्रिपाठी वायरल वीडियो उनके घर में शूट किया गया हैं वायरल वीडीओ पर लोग देर है अपनी-अपनी प्रतिक्रिया, जी मीडिया नहीं करता वायरल वीडियो की पुष्टि
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
राजगढ़ उपखंड क्षेत्र सहित आस-पास के क्षेत्र में रविवार की देर बरसात होने से मकान, नालों की सुरक्षा दीवार टूट गयी. एवं राजगढ़ कस्बे के मेला का चौराहे पर बने अवैध बेसमेंट में पानी घुस गया. और गिरने की हालत में हो गया.
रविवार रात को समीपवर्ती ग्राम बैरेर में हुई तेज बारिश से एक पुराने मकान की दिवार गिर जाने से उसमें रह रहे एक परिवार के पांच जने बाल बाल बच गए.
जानकारी के अनुसार बैरेर गांव निवासी रमेश चंद जांगिड़ पुत्र गोकुल राम जांगिड़ के पुस्तैनी पक्के मकान के बरामदे की एक दिवार गिर जाने से गरीब परिवार बैघर हो गया. रमेश ने बताया कि गत रात्रि करीब दो बजे अचानक आई तेज बारिश से मकान गिरने का आभास होते ही. घर में सोएं दो बेटी एक बेटा व पत्नी को बगल के टीन शेड में शिफ्ट किया गया. उसके बाद ही बरामदे की एक तरफ की दिवार गिर गई. बाकी अन्य कमरों की सभी दिवारें फटने से मकान गिराऊ हालत में हो गया. पीड़ित ने रैणी तहसीलदार को प्रार्थना पत्र भेजकर सहयोग की मांग की है.
ज्ञात रहे कि गरीब के आशियाने की दिवार ढह जाने के बाद उसके सामने गहरा संकट छा गया. हाथ की दस्तकारी और कारीगरी का धंधा कर दो वक्त की रोजी रोटी कमाने वाला रमेश अब आशियाने की आश संजोए बैठा है. कंधे पर एक बेटा और दो बेटियों की जिम्मेदारी लिए रमेश अपनों की ओर झांक रहा है.
बाइट__रमेश जांगिड़, पीड़ित मकान मालिक
0
Share
Report
Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। बारां जिले के कई सरकारी स्कूल भवनों की दयनीय स्थिति बनी हुई हे। स्कूल भवन जर्जर होने के कारण बालकों को क्षतिग्रस्त भवन में पढ़ने पर मजबूर होना पड़ रहा हे दूसरी ओर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का ग्रह जिला होने के बावजूद जर्जर स्कूल भवन की दशा नहीं सुधार पा रही हे।
मामला हापाहेडी के सरकारी सीनियर स्कूल का है जहां भवन में जगह जगह दरारें आ चुकी हे वहीं एक कमरे की छत की पट्टी टूटी हुई हे ,जगह जगह प्लास्टर टूटा हुआ हे ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता हे। बारिश के दौरान पानी की निकासी नहीं होने के कारण स्कूल में लबालब पानी भर जाता हे गत वर्ष भी स्कूल में पानी भर जाने के कारण बालकों को ट्रेक्टर में बैठाकर बाहर निकाला गया था इसके बावजूद इस विकट समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हे।
बाइट _शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
बाइट _ महावीर नागर ग्रामीण
विजुअल _ जर्जर स्कूल भवन
0
Share
Report
Fazalpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग.....LIVE सीसीटीवी.
मुरादाबाद पुलिस कों मिली बड़ी सफलता,
48 घंटे के भीतर ही इंटरस्टेट चैन स्नैचिंग करने वाले अधेड उम्र के 2 लोगो कों पुलिस ने किया गिरफ्तार,
दोनों आरोपियों ने 5 तारीख की सुबह मे पॉश कॉलोनी रामगंगा विहार मे की थी चैन स्नेचिंग की वारदात,
मॉर्निंग वाक पर निकली थी महिला तभी पीछे से आये एक व्यक्ति ने महिला से चैन छीनी और दूसरा साथी स्कूटी लेकर पीछे खड़ा था जिसपर बैठ दोनो हो गए थे फरार,
चैन स्नैचिंग की ये वरदार पास मे लगे सीसीटीवी मे कैद हो गई थी,
घटना का सीसीटीवी भी आया सामने,
पकड़े आरोपियों मे से एक हरिद्वार का रहने वाला 55 साल का कर्मचंद्र है एवं दूसरा लखीमपुर खीरी का रहने वाला 62 साले का श्रवण है,
आरोपी कर्मचंद्र पर 30 मुकदमे यूपी और उत्तराखंड मे दर्ज है एवं हरिद्वार मे हिस्ट्रीशिटर है,
कर्मचंद्र कों पूर्व मे मुजफ्फरनगर नगर मे मुठभेड़ के बाद किया गया था गिरफ्तार,
तो वहीँ श्रवण पर 12 मुकदमे यूपी और उत्तराखंड मे दर्ज है और ये भी लखीमपुर खीरी का हिस्ट्रीशिटर है,
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने वारदात का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों कों भेजा जेल।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 14 ग्राम की लूटी हुई चैन, असलाह, स्कूटी और मोबाइल बरामद किए,
मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का पूरा मामला।
Byte :- कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी मुरादाबाद।।
0
Share
Report
Gonda, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा लोकसभा सीट से कई बार के सांसद,पूर्व विधायक,पूर्व कैबिनेट मंत्री व मनकापुर स्टेट राजा आनंद सिंह का आज सुबह 3:00 बजे अचानक तबीयत खराब होने के कारण लखनऊ में निधन हो गया है। अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को मनकापुर स्थित पैतृक निवास मनकापुर कोर्ट लाया गया था जहां 4 घंटे 100 को रखने के बाद 1 किलोमीटर लंबी 100 यात्रा निकालकर अंत्येष्टि स्थल पर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे हैं। जहां पर गॉड ऑफ ऑनर और सलामी देखकर के राजा आनंद सिंह का अंतिम संस्कार किया गया है बेटे केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने अपने पिता को मुखाग्नि दी है। शव यात्रा और अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान, अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद, गोंडा बलरामपुर से विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह, बलरामपुर सदर से विधायक पलटू राम, मनकापुर से विधायक रमापति शास्त्री, गौरा विधायक प्रभात वर्मा, तरबगंज से विधायक प्रेम नारायण पांडेय, करनैलगंज से भाजपा विधायक अजय कुमार सिंह, मेहनौन से भाजपा विधायक विनय कुमार द्विवेदी, उतरौला से भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधि भी पहुंचे और शव यात्रा के साथ अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए हैं। पिता राजा आनंद सिंह को मुखाग्नि देते हुए केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री के आंखों में आंसू भी दिखाई दिए नाम आंखों से उन्होंने अपने पिता को अंतिम विदाई देते हुए अंतिम संस्कार किया है।
वीओ- वही कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि यह गोंडा ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश और भारत की राजनीति के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निर्देश पर हम यहां पहुंचे हैं एकलौते बेटे कीर्तिवर्धन सिंह से मुलाकात करके शोक संवेदना व्यक्त की है यह बहुत ही दुखी की घड़ी है हम पीड़ित परिवार के साथ हैं। उत्तर प्रदेश की राजनीति में इनका एक बहुत बड़ा नाम रहा है सरल स्वभाव के व्यक्ति माने जाते थे चाहे कांग्रेस की सरकार रही हो चाहे बीजेपी की सरकार हो चाहे सपा की रही हो हर राजनीतिक पार्टियों में भी इनकी अच्छी पकड़ थी। वही अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि तत्कालीन सपा सरकार में हम और राजा आनंद सिंह दोनों मंत्री हुआ करते थे दोनों को एक साथ काम करने का मौका मिला है कई बार उनके साथ कई कार्यक्रमों में भी हम गए हैं। इनके कार्य और व्यवहार हमेशा लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे यूपी की राजनीति के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया है यूपी की राजनीति में इनका बड़ा नाम भी रहा है। सुबह 7:00 बजे ही अखिलेश यादव ने फोन करके कहा था कि आप जाइए परिवार से मिलिए अंतिम संस्कार में शामिल होइए जल्द ही हम भी उनके घर पर आएंगे। हमारी पार्टी में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है सपा के लिए भी बहुत बड़ा नुकसान हुआ है स्वर्गीय मुलायम सिंह के राजा आनंद सिंह के बहुत अच्छे संबंध थे इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री रहते हुए उनके घर पर कई बार आकर की रुकी है।
बाइट- दारा सिंह चौहान- कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार।
बाइट- अवधेश प्रसाद- सपा सांसद अयोध्या।
Visual
0
Share
Report