Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Alwar301001

राजगढ़ में बारिश ने तोड़ी दीवारें, गरीब परिवार बेघर!

Swadesh Kapil
Jul 07, 2025 12:09:29
Alwar, Rajasthan
एंकर ,विजुअल ,बाइट राजगढ़ उपखंड क्षेत्र सहित आस-पास के क्षेत्र में रविवार की देर बरसात होने से मकान, नालों की सुरक्षा दीवार टूट गयी. एवं राजगढ़ कस्बे के मेला का चौराहे पर बने अवैध बेसमेंट में पानी घुस गया. और गिरने की हालत में हो गया. रविवार रात को समीपवर्ती ग्राम बैरेर में हुई तेज बारिश से एक पुराने मकान की दिवार गिर जाने से उसमें रह रहे एक परिवार के पांच जने बाल बाल बच गए. जानकारी के अनुसार बैरेर गांव निवासी रमेश चंद जांगिड़ पुत्र गोकुल राम जांगिड़ के पुस्तैनी पक्के मकान के बरामदे की एक दिवार गिर जाने से गरीब परिवार बैघर हो गया. रमेश ने बताया कि गत रात्रि करीब दो बजे अचानक आई तेज बारिश से मकान गिरने का आभास होते ही. घर में सोएं दो बेटी एक बेटा व पत्नी को बगल के टीन शेड में शिफ्ट किया गया. उसके बाद ही बरामदे की एक तरफ की दिवार गिर गई. बाकी अन्य कमरों की सभी दिवारें फटने से मकान गिराऊ हालत में हो गया. पीड़ित ने रैणी तहसीलदार को प्रार्थना पत्र भेजकर सहयोग की मांग की है. ज्ञात रहे कि गरीब के आशियाने की दिवार ढह जाने के बाद उसके सामने गहरा संकट छा गया. हाथ की दस्तकारी और कारीगरी का धंधा कर दो वक्त की रोजी रोटी कमाने वाला रमेश अब आशियाने की आश संजोए बैठा है. कंधे पर एक बेटा और दो बेटियों की जिम्मेदारी लिए रमेश अपनों की ओर झांक रहा है. बाइट__रमेश जांगिड़, पीड़ित मकान मालिक
8
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top