Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dholpur328001

धौलपुर पुलिस ने 145 अपराधियों को किया गिरफ्तार, जानें कैसे!

BSBhanu Sharma
Jul 28, 2025 04:30:26
Dholpur, Rajasthan
धौलपुर जिले में एरिया डॉमीनेशन की कार्यवाही का विशेष अभियान धौलपुर पुलिस की 59 टीमों ने अलग अलग 279 स्थानों पर दबिशें देकर वारंटियो हार्डकोर वारंटियों, अवैध शराब अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान एवं वांछित अपराधियों सहित कुल 145 अपराधियों को गिरफ्तार किया पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के नेतृत्व में जिले में दो दिन एरिया डॉमीनेशन की कार्यवाही के अन्तर्गत हार्डकोर अपराधियों, सक्रिय हिस्ट्रीशीटर व उनके सहयोगियों एवं अवैध हथियार, अवांछित गतिविधियों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया| इस अभियान के अन्तर्गत जिले में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के नेतृत्व सभी थानों पर विशेष टीमे गठित कर अलग अलग स्थानों पर दबिशें दी गई| इस अभियान में करीब 251 पुलिस अधिकारियों और जवानों की 59 टीमों ने कार्रवाई में भाग लेकर 279 स्थानों पर दबिश देकर 145 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। अभियान में 2 इनामी अपराधियों, 02 जघन्य अपराधों में वांछित , 14 स्थाई वारंटियों /पीओ को, 04 आरोपियों को अवैध हथियार, 06 आरोपियों को अवैध शराब, 01 आरोपी को अवैध खनन, 01 ईनामी, अन्य अधिनियमों में 33 एवं 82 अपराधियों को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AYAmit Yadav
Jul 28, 2025 10:16:42
Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--कोटपूतली...... बरसाती मौसम होने व झालावाड मे हुये हादसे के बाद जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी साप्ताहिक बैठक मे शक्त नजर आई सभी अधिकारियो को अलर्ट रहने व समय से कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिये कहा अगर लापरवाही बरती रो कार्रवाई के लिये तैयार रहे। बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार एवं आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर जिले के विद्यालयों, आंगनबाडियों, राजकीय व निजी भवनों की स्थिति की श्रेणीवार रिपोर्ट तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करें इस कार्य को प्राथमिकता दें जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके अधिक खराब स्थित वाले भवनों से बच्चों व आमजन को शिफ्ट करें एवं मरम्मत कि आवश्यकता वाले भवनों में तुरंत मरम्मत कार्य करवाएं. जिला कलेक्टर साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक में हरियालो राजस्थान, जर्जर भवन रिपोर्ट, संपर्क पोर्टल, सड़कों की स्थिति, विकास कार्यों, कल्याणकारी योजनाओं और बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कलेक्टर ने सभी बजट घोषणाओं के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के लिये निर्देश दिए। साथ ही सबंधित विभागों को ड्रोन दीदी बैंक सखी सोलर सखी कृषि सखी पशु सखियों की नियुक्ति करने संबंधी कार्यवाही करते हुए इनकी उपयोगिता आमजन तक पहुंचाने को कहा. सड़कों की स्थिति पर NHAI, RSRDC और PWD के अधिकारियों को सड़कों की स्थिति बेहतर करने, खराब व उखड़ी हुई सड़कों को तुरंत मोटरेबल करने व सड़कों के गड्ढों व जलभराव वाले स्थानों के स्थाई समाधान हेतु कार्यवाही करने और मय फोटो रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु संवेदनशीलता से कार्य करें महज खानापूर्ति नहीं करें लापरवाही करने पर कार्यवाही के लिए तैयार रहें। हरियालो राजस्थान की प्रगति पोर्टल पर अपडेट करने सहित सरकार की फ्लैगशिप व अन्य योजनाओं पर विभागवार चर्चा कर योजनाओं का लाभ नियामानुसार प्रत्येक पात्र को दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सम्पर्क पोर्टल पर मिली शिकायतों व सुझावों को विभागवार समीक्षा करते उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखें कि समाधान केवल औपचारिक न हो बल्कि संतुष्टिपूर्ण हो। उन्होंने मानसून के मद्देनजर संबंधित विभाग को बिजली व पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए अपनी मशीनरी को सक्रिय रखने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद को पुख्ता कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में मौजूद अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण ने गत बैठक में दिए निर्देशों कि अनुपालना रिपोर्ट की समीक्षा की वही बैठक में एसडीएम कोटपुतली बृजेश चौधरी, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0
Report
SKSwadesh Kapil
Jul 28, 2025 10:16:33
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर में सीएसआईआर नेट के एग्जाम सेंटर से अभ्यर्थियों ने पेपर बीच में छोड़कर बाहर आ गए. अभ्यर्थियों ने कहा-एग्जाम सेंटर पर आधी लैब के कम्प्यूटर बंद पड़े थे. कभी कम्प्यूटर शट डाउन हो जाते, तो कभी सर्वर डाउन हो जाता था. लगातार आ रही इन तकनीकी समस्याओं से परेशान होकर अभ्यर्थियों को परीक्षा में गड़बड़ी का शक हुआ. आधे अभ्यर्थी 10.30 बजे एग्जाम को बीच में ही छोड़कर बाहर आने लगे. हालांकि एग्जाम सेंटर प्रशासन ने उन्हें बाहर जाने से रोक दिया. अभ्यर्थियों ने सेंटर के अंदर ही हंगामा शुरू कर दिया. स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा. पुलिस ने अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वे एग्जाम देने को तैयार नहीं हुए. इस दौरान कुछ छात्राएं भावुक भी हो गई. मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड रिसर्च सेंटर (MITRC) सुबह 9 बजे से शुरू हुआ. यह एग्जाम दोपहर 12 बजे तक चला. अभ्यर्थियों को पेपर लीक होने का शक. अभ्यर्थी नरेश और विनय कुमार ने बताया- सीएसआईआर नेट लाइफ साइंस का एग्जाम सुबह 9 बजे से शुरू हुआ था. अभ्यर्थियों को एक घंटे पहले एंट्री दी गई. लेकिन सुबह साढ़े 10 बजे तक लैब के कम्प्यूटर सर्वर डाउन हो गए. अभ्यर्थियों को पेपर लीक होने का शक हुआ. उसके बाद आधे अभ्यर्थी एग्जाम छोड़कर बाहर आ गए. इस सेंटर पर करीब 200 अभ्यर्थी हैं. अभ्यर्थियों ने बताया- तकनीकी समस्याएं लगातार परेशान करती रहीं. कभी माउस काम नहीं कर रहा था. तो कभी कीबोर्ड. प्रश्नों पर क्लिक नहीं हो पा रहा था और कुछ समय बाद कंप्यूटर से प्रश्न गायब हो जाते थे. समय पर रोल नंबर तक नहीं दिए गए. उन्हें कहा गया कि कहीं भी बैठ जाएं. 9:30 बजे उन्हें पेपर लॉगिन करवाया गया. परीक्षा में कोई इनविजिलेटर मौजूद नहीं था. अभ्यर्थी आपस में बात कर रहे थे और उन्हें कोई रोक-टोक नहीं रहा था. बाकी अलवर के दूसरे सेंटर पर परीक्षा चलती रही. केवल इसी सेंटर पर यह दिक्कत हुई. पेपर समाप्त होने के बाद भी अभ्यर्थी रुके हुए. सदर थाना एसएचओ रमेश सैनी ने बताया कि एमआईटीआरसी कॉलेज में नेट एग्जाम के दौरान कुछ अभ्यर्थी पेपर के बीच में ही बाहर आ गए. अभ्यर्थियों का आरोप था कि एग्जाम में गड़बड़ी हो रही . और उनके कंप्यूटर काम नहीं कर रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एसएचओ ने बताया कि पेपर समाप्त होने के बाद भी करीब 50 अभ्यर्थी वहां रुके हुए है.
0
Report
AJAvinash Jagnawat
Jul 28, 2025 10:16:25
Udaipur, Rajasthan:
संजय खेरवाड़ा कोड-411775 मोबाइल-9636701527 Xid-@SanjayS38955204 उदयपुर के खेरवाड़ा से बड़ी खबर, झालावाड़ में विद्यालय भवन गिरने व बच्चों की मौत का मामले को लेकर, राजस्थान पंचायती राज व माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा, नयागांव उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया निलंबन वापस लेने, नयागांव ब्लाक में जर्जर स्कूलों को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की। बाइट- सुरेश कलाल, ब्लॉक अध्यक्ष
0
Report
JAJhulan Agrawal
Jul 28, 2025 10:16:16
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_2807ZBJ_RAM_DURGHATNA_R एंकर --वीओ --रामगढ़ जिला के कुजू ओपी क्षेत्र मैं रात 10 बजे के लगभग एन एच 33 रांची पटना मार्ग मे एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई ।यहां गश्ती दल में शामिल होमगार्ड जवान को एक तेज वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे होमगार्ड जवान की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हालांकि होमगार्ड के जवान को सदर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, कुजू पुलिस की गश्ती टीम रात 10 बजे नया मोड़ फोरलेन मुख्य चौराहा के निकट गश्ती कर रही थी। इसी दौरान गश्ती दल में शामिल पदाधिकारी को होमगार्ड के जवान ने शौच जाने के लिए बोलकर निकले। इसी दौरान होमगार्ड के जवान सुरेंद्र कुमार मेहता सड़क पार कर रहे थे। तभी तेज गति से आ रहा 709 वाहन अपने चपेट में ले लिया। जिससे होमगार्ड के जवान को लेफ्ट सीना, हाथ और सर पर गंभीर चोट लगी। आनन-फानन में दल में शामिल पदाधिकारी और कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह एवं बेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार सिंह होमगार्ड के जवान को लेकर सदर अस्पताल रामगढ़ पहुंचे। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना होमगार्ड के जवान के परिजनों को दे दी गई है। सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल रामगढ़ पहुंचे हैं। जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल है।वाहन का रफ्तार इतना तेज था कि एक दुकान में जाकर घुस गाया। जिसके बाद वाहन का चलाक भागने में सफल रहा। पुलिस वाहन को जब्त कर लिया है। वहीं मृतक जवान का पोस्टमार्टम के लिए शव को रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया गया हैं मृतक जवान को मानवीय सहायता के तहत रामगढ़ के एसपी ने सहायता राशि प्रदान की एवं आश्रितों को प्रावधान के अनुसार नौकरी देने का आश्वासन दिया.... बाईट --अजय कुमार ( एसपी रामगढ़ )
0
Report
Jul 28, 2025 10:16:11
Khaga, Uttar Pradesh:
खागा। सिठौरा गांव के राजाराम ने बताया कि ग्राम प्रधान पति सतेंद्र कुमार ने पीएम आवाद के नाम पर 20000 पहले से ही लिए हुए है। दोबारा फिर 23000 धोखा करके फिर ले लिया है। इस कारनामे से गांव के लोग दहशत में है। Dk bajpai khaga
0
Report
KSKartar Singh Rajput
Jul 28, 2025 10:15:52
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर- मध्य प्रदेश सरकार के AGP (शासकीय अधिवक्ता) का जनकगंज इलाके में कुछ लोगों से विवाद हो गया, विवाद की घटना CCTV में कैद हुई है, AGP नेथाने पहुंचकर आधा दर्जन लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी AGP के खिलाफ शिकायती आवेदन दोय है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं FIR दर्ज नहीं होने से वकीलों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है। वीओ- दरअसल शासकीय अधिवक्ता सचिन अग्रवाल ने जनकगंज थाने पहुंचकर शिकायत की है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ लगभग आधा दर्जन लोगों ने मारपीट की है। रविवार सुबह सचिन अग्रवाल जनकगंज क्षेत्र में स्थित फ्रूट मंडी में दूध लेने पहुंचे थे। जहां पहले एक बुजुर्ग से उनका विवाद हुआ तो बुजुर्ग ने उनके गाल पर एक थप्पड़ जड़ दिया। विवाद और आगे बड़ा तो कुछ युवक मौके पर पहुंचे और उनके साथ मारपीट करते हुए उन्हें जबरदस्ती अपने घर के अंदर ले गए जहां उनके साथ बेहरमी से मारपीट की गई। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसकी शिकायत थाने में लेकिन पुलिस से शिकायत के बाद तत्काल FIR नही होने से वकीलों ने थाने पर हंगामा भी किया। उधर दूसरा पक्ष भी शिकायत करने थाने पहुंचा। वहीं दोनों तरफ से शिकायती आवेदन लेने के बाद पुलिस का कहना है कि ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार और जांच के बाद कार्रवाई की जाएंगी। वहीं वकीलों ने जल्द FIR न होने पर बड़े आंदोलन की धमकी दी है। बाइट- सचिन अग्रवालAGP( शासकीय अधिवक्ता)फरियादी। बाइट- कृष्ण लालचंदानी- ASP ग्वालियर
0
Report
DBDevender Bhardwaj
Jul 28, 2025 10:15:42
Gurugram, Haryana:
गुरुग्राम- गुरुग्राम में सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और कर्मचारीयो ने किया विरोध प्रदर्शन सरकार द्वारा लागू की गई GEO FANCING BASED अटेंडेंस को लेकर किया विरोध प्रदर्शन सरकार को 1 हफ्ते का दिया अल्टीमेटम अगर नही हुआ समाधान तो 4 तारिक को 2 घण्टे का होगा वर्क ससपेंड गौरतलब है कि इसके माध्यम से डॉक्टर्स की लोकेशन की जा सकेगी ट्रेस लोकेशन के साथ ही लग सकेगी अटैंडेंस इसी के विरोध में आज डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ ने काली पट्टी पहन कर जताया विरोध वी.ओ 1- गुरुग्राम के सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टर्स और कर्मचारियों ने सरकार द्वारा लागू की गई जियो फेंसिंग बेस्ड अटेंडेंस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार को 1 हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है, अगर इस मुद्दे का समाधान नहीं हुआ तो आगामी 4 तारीख को 2 घंटे का वर्क सस्पेंड की चेतवानी भी दी है। जिससे मरीजो को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बाइट -हरिराज,प्रेजिडेंट, कर्मचारी एकता यूनियन वी.ओ 2- दरअसल हरियाणा सरकार ने जियो फेंसिंग बेस्ड अटेंडेंस को लागू किया है जिससे लोकेशन के साथ ही डॉक्टर्स और कर्मचारियों की उपस्थिति को सुनिश्चित किया जा सकेगा। हालांकि, डॉक्टर्स और कर्मचारियों का मानना है कि इससे उनकी निजता और काम के तरीके पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।डॉक्टर्स की माने तो जिस डॉक्टर पर कोरोना में फूलों की बारिश हो रही थी, डॉक्टर्स के लिए थाली और ताली बजाने का काम किया गया था, उन्हें डॉक्टर को सरकार कामचोर साबित कर रही है,जो ठीक नही है। बाइट -हरिराज,प्रेजिडेंट, कर्मचारी एकता यूनियन वी.ओ 3- आज सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ ने काली पट्टी पहनकर अपना विरोध जताया। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आगे भी विरोध प्रदर्शन करेंगे।बहरहाल अब देखना यह है कि सरकार डॉक्टर्स और कर्मचारियों की मांगों को सुनती है या नहीं। अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो डॉक्टर्स और कर्मचारी आगे भी विरोध प्रदर्शन करने के साथ काम का बहिष्कार कर सकते हैं।जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर इसका प्रभाव पड़ेगा।
0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Jul 28, 2025 10:15:34
Panipat, Haryana:
2 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA इम्यून थ्रॉम्बोसाइटोपेनिक परप्यूरा की बीमारी हुई तो शुरू की कश्मीर लाल चौक से कन्याकुमारी तक भारत अन्नशुद्ध पदयात्रा देश के किसान के बेटे को इम्यून थ्रॉम्बोसाइटोपेनिक परप्यूरा की बीमारी हुई तो पूरे भारत के अन्नदाताओं को शुद्ध अनाज पैदा करने और उपभोक्ताओं को सीधे किसानों से उत्पाद खरीदने के लिए प्रेरित करने हेतु कश्मीर के लाल चौक से कन्याकुमारी तक 'अन्न शुद्धि भारत यात्रा' की शुरुआत की। इसी कड़ी में गौरव त्यागी पैदल चलते हुए पानीपत देशबंधु महाविद्यालय के प्रोफेसर दलजीत से मिलकर छात्र व छात्राओं को जैविक खेती के प्रति व शुद्ध अनाज खाने के लिए जागरूक किया। गौरव त्यागी निवासी हापुड़ ने बताया कि भारत अन्नशुद्ध पदयात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी तक लगभग 4000 किलोमीटर तक की पैदल यात्रा है। इस पैदल यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश में सभी को शुद्ध भोजन मिले। उन्होंने कहा कि शहर शहर में गांव गांव में जाकर किसानों से मिलकर अपने अनाज को खुद बचने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपना फैमिली डॉक्टर , वकील व सीए चुनते हैं लेकिन हम अपना फैमिली किसान नही चुनते जिससे देश मे बहुत बीमारियां बढ़ रही है। त्यागी ने बताया कि पिछले 33 दिनों में 825 किलोमीटर से ज्यादा पैदल यात्रा कर चुका हूं। गौरव त्यागी ने बताया कि में खुद आईटीपी बीमारी से ग्रस्त हुई यह बीमारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसका कोई इलाज नही है। उन्होंने बताया कि रासायनिक भोजन खाने की वजह से बच्चों में डायबिटीज अधिक तेजी गति से बढ़ रही है गौरव त्यागी ने बताया कि आने वाले अगले 4 महीनो में कन्याकुमारी में यात्रा का समापन होगा बाइट गौरव त्यागी किसान
0
Report
Jul 28, 2025 10:14:39
Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा कोतवाली पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक महोबा प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन में अवैध शस्त्र की रोकथाम और अवैध शस्त्र धारक अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी एवं बरामदगी अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर द्वारा गठित टीम के उप निरीक्षक गौरव चौबे द्वारा बलदेव नगर निवासी एक अभियुक्त राजकुमार कुशवाहा को 315 बोर तमाचा और एक जिन्दा कारतूस के साथ बीएसएनएल टावर से यशोदा नगर मार्ग के पास से गिरफ्तार किया है।
0
Report
Jul 28, 2025 10:10:54
Bhopal, Madhya Pradesh:
BHOPAL| सहारा इंडिया द्वारा आम जनता के धन की वापसी नहीं किए जाने के विरोध में सोमवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया गया| इस अवसर पर श्रमिक कांग्रेस नेता दीपक गुप्ता, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना सहित बड़ी संख्या में संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे|
0
Report
AAAbhishek Aadha
Jul 28, 2025 10:06:15
Noida, Uttar Pradesh:
विपक्ष के हंगामे में के चलते बार-बार बाधित हो रही लोकसभा की कार्रवाई को लेकर बीजेपी राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि कुछ पॉलीटिकल पार्टी और विपक्ष के लोग जानबूझकर सदन को बाधित करने का काम कर रहे हैं .. एक तरफ वह ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की बात करते हैं जब बिजनेस एडवाइजरी कमेटी तय कर देती है तो वह एसआइआर का मुद्दा ले आते हैं.... जो संविधान बचाने की बात करते हैं वही संविधान को तार-तार करने का काम कर रहे हैं.... अगर यह लोग ईमानदार हैं तो इन्हें किस बात का डर है... बिहार में चुनाव आयोग वोटर लिस्ट से नाम हटा रहा है तो इस पर जो इस देश का नागरिक है और 18 वर्ष से ऊपर है उसी का तो नाम वोटर लिस्ट में होगा... भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर सीपी जोशी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी घटनाओं से बाज नहीं आता और पिछले 11 साल से उसको मुंह की खानी पड़ रही है... एशिया कप की जहां तक बात है तो इस बारे में स्पोर्ट्स काउंसिल और स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री को ही तय करना है... इस बारे में मेरा कुछ कहना ठीक नहीं होगा.. बाइट- सीपी जोशी सांसद
1
Report
KMKuldeep Malwar
Jul 28, 2025 10:06:10
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABAR जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा - किशनगढ़बास रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)इनफॉर्म र उमेश अग्रवाल 9571 146146 लोकेशन-खैरथल(खैरथल):@kuldeepmaw75614@UmeshAgrwa65977 खैरथल के मांतोर गांव में एक जर्जर पुरानी हवेली गिरने की कगार पर है, हवेली का आधा हिस्सा तो पहले ही ढह चुका बाकी का हिस्सा कभी भी गिर सकता है। इस खंडहर हवेली के पास में एक स्कूल भी संचालित है जिसमें करीब 75 छोटे-छोटे बच्चे डर के साए में शिक्षा ग्रहण करने पर मजबूर है। स्कूल प्रिंसिपल अजीत ने बताया कि यह हवेली स्कूल के बगल में ही है और काफी पुरानी हवेली है। कई बार इस यह बिल्डिंग टूट चुकी है और बरसात के मौसम में ये हवेली कभी भी गिर सकती है इस बिल्डिंग के बगल से छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते है साथ ही आम रास्ता भी इस हवेली के पास से गुजरता है, बच्चे छुट्टी के दौरान इस हवेली के बगल से निकलते हैं जिससे कभी भी बड़े हादसे का आदेश बना रहता है। हालांकि इस हवेली के मालिक को ग्राम पंचायत के द्वारा तीन बार नोटिस भी जारी कर दिया गया है लेकिन आज तक इस बड़ी समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया। बाइट। प्रिंसिपल अजीत सिंह
1
Report
AJAvinash Jagnawat
Jul 28, 2025 10:06:02
Udaipur, Rajasthan:
संजय खेरवाड़ा कोड-411775 मोबाइल-9636701527 Xid-@SanjayS38955204 उदयपुर के खेरवाड़ा से बड़ी खबर, झालावाड़ हादसे के बाद जागा खेरवाड़ा के भुवाल ग्राम पंचायत हिका सारोली में जर्जर स्कूल में बच्चों की जिंदगी ख़तरे में खेरवाड़ा - राजस्थान के झालावाड़ जिले में हाल ही में हुए सरकारी स्कूल भवन हादसे के बाद खेरवाड़ा के भुवाल ग्राम पंचायत हिका सारोली में भी राजकीय प्राथमिक विद्यालय की स्थिति भी बहुत ही जर्जर पाईं गईं हैं। विद्यालय में कुल बच्चों का नामांकन 40 है विद्यालयभवन में कुल 4 कमरे बने हुए हैं जिनमें से एक कार्यालय एक रसोई और एक आंगनवाड़ी कक्ष है।शेष एक ही कमरे में कक्षा 1 से 5 तक के सभी बच्चों को पढ़ाया जाता है। ऐसे में चारों कमरे जर्जर हो चुके हैं और ऐसी बारिश में कभी भी गिरने की आंशका इस वजह से माता पिता अपने बच्चों को विद्यालय भेजने से डर रहे हैं। ऐसे में ग्रामवासियों का कहना है कि हमारे बच्चों की जिंदगी ख़तरे में है। और तो और जिस विद्यालय में जहां बच्चों का नामांकन 40 है वहीं एक कमरे में पढ़ने को मजबूर हैं। बाइट- ग्रामीण
2
Report
KSKartar Singh Rajput
Jul 28, 2025 10:05:57
Morena, Madhya Pradesh:
इसमें मृतक का फोटो हे।
4
Report
KSKartar Singh Rajput
Jul 28, 2025 10:05:54
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर-ग्वालियर के हजीरा थाने पर 24 जुलाई को पेट्रोल डाल कर आत्मदाह करने का प्रयास करने वाले युवक ने आखिरकार इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है.जयारोग्य हॉस्पिटल के बर्न विभाग में आज सुबह आकाश ने अंतिम सांस ली. पाँच दिन चले जिंदगी और मौत के संघर्ष में जिंदगी हार गई।आकाश ई रिक्शा चलाकर अपना परिवार पालता था उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले उसके जीजा और उसके साथी को पुलिस एक रोज पूर्व ही गिरफ्तार कर चुकी है हालांकि आकाश की बहन अभी फरार है।राखी के त्योहार पर बहनें अपने भाई को राखी बांध कर उनकी लंबी आयु की कामना करतीं है पर इस कलयुग में एक बहन ने अपने भाई को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर उसे जान गवाने पर मजबूर कर दिया सूत्रों की माने तो मृतक आकाश ने अपनी बहन और बहनेऊ पर तरस खा कर उसे अपने ही घर मे एक कमरा रहने के लिए दे दिया था कुछ सालों बाद बहन के मन मे लालच आ गया और उसने अपने भाई का मकान हड़पने की योजना बना ली और दिन रात भाई आकाश को मानसिक प्रताड़ना देकर उसकी थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराकर उसे आत्मदाह पर मजबूर कर दिया था। पुलिस ने एक रोज पूर्व ही मृतक आकाश तिवारी की पत्नी की शिकायत पर शिव शंकर पाठक और उसके साथी छोटू सिंगर को छेड़छाड़ और प्रताड़ना के मामले में गिरफ्तार कर लिया था शिव शंकर पाठक की पत्नी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। बाइट-रोबिन जैन,सीएसपी, ग्वालियर
2
Report
Advertisement
Back to top