Back
उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने बेन्दोरा में जनसेवा शिविर का किया सफल निरीक्षण!
Gumla, Jharkhand
*उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने किया बेन्दोरा में जनसेवा शिविर का निरीक्षण, 62 मामलों का मौके पर निष्पादन*
गुमला – जिला प्रशासन द्वारा पहाड़ी और सुदूरवर्ती इलाकों तक जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे धरती आबा जनजातीय जागृति अभियान के तहत चैनपुर प्रखंड के बेन्दोरा पंचायत में विशेष जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का निरीक्षण खुद उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने किया और ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने लाभुकों को आश्वस्त किया कि सरकार की योजनाओं का लाभ अब सीधे उनके द्वार तक पहुंचेगा। उन्होंने मौजूद अधिकारियों को सभी आवेदनों के त्वरित और पारदर्शी निष्पादन के निर्देश दिए।
मौके पर ही 62 मामलों का निपटारा
शिविर में कुल 170 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 62 का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। इनमें शामिल रहे:
आधार कार्ड सुधार – 9
पीएम किसान सम्मान निधि – 38
किसान क्रेडिट कार्ड – 4
प्रधानमंत्री जनधन योजना – 12
सामाजिक सुरक्षा पेंशन – 37
पीएम जीवन ज्योति बीमा – 2
पीएम मातृ वंदना योजना – 4
जाति प्रमाण पत्र – 6
आवासीय प्रमाण पत्र – 9
मनरेगा संबंधी आवेदन – 45
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि शेष आवेदनों का निष्पादन समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से किया जाए, ताकि लाभुकों को जल्द लाभ मिल सके।
शिविर में जनसहभागिता को दी प्राथमिकता
उपायुक्त ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अधिक संख्या में जागरूकता शिविरों में भाग लें और सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ लें। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के शिविर प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करते हैं, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में गति और पारदर्शिता आती है।
खुद कराया स्वास्थ्य परीक्षण
विश्वास जगाने की पहल के तहत अपर समाहर्ता स्वयं मेडिकल स्टॉल पर पहुंचीं और स्वास्थ्य जांच करवाई, जिससे ग्रामीणों में सरकारी चिकित्सा व्यवस्था के प्रति भरोसा और बढ़ा।
जनप्रतिनिधियों में उत्साह
शिविर में जिला अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी से जनप्रतिनिधि भी संतुष्ट नजर आए और प्रशासनिक प्रयासों की सराहना की।
उपस्थित पदाधिकारी
शिविर के दौरान चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य विभागीय कर्मी मौजूद रहे, जिन्होंने मौके पर ही आवेदनों पर तत्परता से कार्रवाई की।
वाइट -
1 प्रेरणा दीक्षित
डीसी गुमला
2 अपर समाहर्ता गुमला
3 मेरी लकड़ा
जिला परिषद सदस्य गुमला
4 सुशील दीपक मिंज
मुखिया बिंदोरा गुमला
5 प्रदीप उरांव उप प्रमुख चैनपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement