Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bastar494001

डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बस्तर दौरा: घायलों से मिले, अव्यवस्था पर नाराज!

AAANOOP AWASTHI
Aug 08, 2025 08:47:48
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के बस्तर दौरे का दूसरा दिन, डिप्टी सीएम विजय शर्मा डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज के औचक निरीक्षण में पहुंचे, नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में घायल ग्रामीण प्रमोद ककेम और भालू के हमले से घायल बस्तर फाइटर जवान रविन्द्र ओयाम से की मुलाकात, डिप्टी सीएम ने घायलों का हाल-चाल जाना, मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था देखकर नाराज हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मेकॉज प्रबंधन को अव्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 08, 2025 11:38:32
Dibai, Uttar Pradesh:
डिबाई कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर सिकंदराबाद डिपो की बस जो दिल्ली से बदायूं जा रही थी मोटरसाइकिल में मारी टक्कर जिसमें मोटरसाइकिल चालक की मौके पर हो गई मौत मोटरसाइकिल पर बैठी उसकी पत्नी व पुत्री गंभीर रूप से हो गई घायल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिवाई में लाया गया जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में किया हायर सेंटर रेफर मृतक को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है जिला चिकित्सालय रोडवेज का चालक पुलिस हिरासत में है
1
Report
Aug 08, 2025 11:37:43
Tehra, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव पदू में घर में घुसकर दबंगों ने पिता पुत्र के साथ पहले मारपीट की, मारपीट के बाद दबंगों ने पिता पुत्र के ऊपर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायरिंग कर दी। हंगामे की आवाज सुनकर पड़ोसियों को आता देख दबंग तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। दबंगों द्वारा की गई मारपीट व फायरिंग में घायल पिता पुत्र ने ग्रामीणों के साथ कोतवाली मुरसान पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। कोतवाली मुरसान पुलिस ने शिकायत के आधार पर दबंगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
4
Report
RKRupesh Kumar
Aug 08, 2025 11:34:37
Betul, Madhya Pradesh:
ठोड़ी पर सर्विस पिस्टल रखकर फायर किया गोली खोपड़ी के आरपार निकल गई मृतक का नाम सरोज कुमार दास था सरोज लांस नायक पद पर 976 डीएससी प्लाटून 28 में तैनात था घटना बुधवार देर रात घटित हुई एयरफोर्स के सुरक्षा कारणों से देरी से खबर बाहर आई मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है एयरफोर्स प्रबंधन और मृतक के परिजनो की ओर कोई बयान नहीं आया घटना की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हुई घटना को लेकर बैतूल एसपी का बयान मामला संवेदनशील है इसकी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा आमला एयरफोर्स स्टेशन की घटना बाइट - निश्चल झारिया,एसपी बैतूल
1
Report
ANAJAY NATH
Aug 08, 2025 11:34:24
Sambalpur, Odisha:
ସମ୍ବଲପୁର ଜିଲ୍ଲା ସ୍ୱାସ୍ଥ୍ୟ ବିଭାଗ ତରଫରୁ ୧୦ ରୁ ୧୯ ସାମୁହିକ ଫାଇଲେରିଆ ଔଷଧ ସେବନ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ |ଜିଲ୍ଲା ରୁ ଫାଇଲେରିଆ ପରି ଏକ ବିପଦ୍ଜନକ ରୋଗ କୁ ନିର୍ମୁଳ କରିବା ପାଇଁ ଏ ସାମୁହିକ ଔଷଧ ସେବନ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ବୋଲି ସାମ୍ବାଦିକ ସମ୍ମିଳନୀ ରେ ସୂଚନା ଦେଲେ ଜିଲ୍ଲା ମୁଖ୍ୟ ଚିକିତ୍ସା ଅଧିକାରୀ |୧୦ ତାରିଖ ଠାରୁ ୧୯ ତାରିଖ ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ ହେବାକୁ ଥିବା ଫାଇଲେରିଆ ଔଷଧ ସେବନ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ରେ ଯେପରି କେହି ମଧ୍ୟ ବାଦ ପଡିବେ ନାହିଁ ସେଥିପାଇଁ ଅଙ୍ଗନବାଡି ଦିଦି ଆଶା ଦିଦି ସ୍ୱାସ୍ଥ୍ୟ କର୍ମଚାରୀ ମାନଙ୍କୁ ଦାୟିତ୍ୱ ଦିଆଯାଇଥିବା ସୂଚନା ଦିଆଯାଇଥିଲା | Byte - ଅଶୋକ କୁମାର ଦାଶ, cdmo,ସମ୍ବଲପୁର
3
Report
RKRupesh Kumar
Aug 08, 2025 11:33:54
Betul, Madhya Pradesh:
ठोड़ी पर सर्विस पिस्टल रखकर फायर किया गोली खोपड़ी के आरपार निकल गई मृतक का नाम सरोज कुमार दास था सरोज लांस नायक पद पर 976 डीएससी प्लाटून 28 में तैनात था घटना बुधवार देर रात घटित हुई एयरफोर्स के सुरक्षा कारणों से देरी से खबर बाहर आई मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है एयरफोर्स प्रबंधन और मृतक के परिजनो की ओर से कोई बयान नहीं आया घटना की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हुई घटना को लेकर बैतूल एसपी का बयान मामला संवेदनशील है इसकी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा आमला एयरफोर्स स्टेशन की घटना बाइट - निश्चल झारिया,एसपी बैतूल
3
Report
NSNeha Sharma
Aug 08, 2025 11:33:18
Jaipur, Rajasthan:
नेहा जोशी जयपुर उदयपुर फाइल्स हुई आज रिलीज राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल के मर्डर पर आधारित फिल्म जघन्य हत्या की सत्य घटना पर आधारित फिल्म फिल्म की रिलीज का मामला सुप्रीम कोर्ट तक चला अंततः आज हुई रिलीज उदयपुर फाइल्स फिल्म सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद आज हुई रिलीज फिल्म की रिलीज पर पहले लगी थी रोक नेहा जोशी Slug जयपुर एंकर.... उदयपुर फाइल्स फिल्म जो एक सत्य घटना पर आधारित फिल्म है... जिसमें उदयपुर में हुए हत्याकांड की सत्यता पर फिल्म बनाई गई है ...यह फिल्म आखिरकार रिलीज हो गई है पहले सुप्रीम कोर्ट तक इसका मामला चला.. रोकथाम की कोशिश भी की गई फिल्म रिलीज नहीं होने की स्थिति भी बनी .... लेकिन आखिरकार यह फिल्म आज सिनेमाघर में आ गई है और उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड अब एक फिल्म के जरिए भी लोग देख रहे हैं .. जब लोग उदयपुर फिल्म फाइल फिल्म को देखने सिनेमा हॉल में पहुंचे और जब यह फिल्म देखकर के आए हैं लोगों ने अपने अलग-अलग विचार रखें... Walk through... बाइट...दर्शक
2
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 08, 2025 11:33:14
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - शिक्षक संघ सियाराम की प्रेस वार्ता, शिक्षकों की 26 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की जानकारी की साझा, राजस्थान शिक्षक संघ लोकतांत्रिक पर शिक्षक संघ सियाराम  का मोनोग्राम लगाकर फर्जीवाड़ा करने के भी आरोप एंकर इंट्रो - राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की ओर से आज डूंगरपुर में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता में शिक्षक संघ सियाराम के मुख्य संरक्षक व प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम ने शिक्षकों की 26 सूत्रीय मांगों को लेकर संघ के आंदोलन की जानकारी साझा की। वही  सियाराम शर्मा ने शिक्षक संघ लोकतांत्रिक पर उनके संगठन का मोनोग्राम लगाकर फर्जीवाड़ा करने के भी आरोप लगाए है।  बॉडी - शहर के तिजवड के पास स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों की 26 सूत्री मांगे रखी गई। महामंत्री नवीन कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षकों की मांगो को लेकर सरकार ने आश्वासन दिया था। लेकिन आज तक मांगे पूरी नहीं हुई है। इसे लेकर प्रदेश स्तर पर आंदोलन का निर्णय लिया गया है। आंदोलन के दूसरे चरण में 10 से 20 अगस्त तक मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे जाएंगे। तीसरे चरण में शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र रामगंज मंडी कोटा में रैली निकाली जाएगी।  सियाराम के मुख्य संरक्षक एवं प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा ने संगठन से निष्कासित पदाधिकारी सुभाषचन्द्र भट्ट, विश्राम कटारा समेत 4 पदाधिकारियों पर दूसरे शिक्षक संगठन का मोनोग्राम लगी रसीद बुक से अवैध वसूली ओर दुरुपयोग करने के आरोप लगाए। सियाराम शर्मा ने कहा कि ये पदाधिकारी पूर्व में शिक्षक संघ सियाराम के पदाधिकारी रहे है। लेकिन पद पर रहते ओर निष्कासित करने के बाद उन्होंने संगठन के नाम ओर दूसरे संगठन के मोनोग्राम लगाकर रसीद बुके छपवाई। शिक्षक संघ लोकतांत्रिक के नाम से संगठन बनाकर अवैध वसूली की गई। कई शिक्षकों की गलत तरीके से रसीदें काटी गई। जबकि शिक्षक संघ लोकतांत्रिक के नाम से कोई संगठन रजिस्टर्ड नहीं है। सियाराम शर्मा ने उन पर शिक्षक संघ सियाराम की कैश बुक, वाउचर फाइल, बैंक पासबुक, राशि, कार्यवाही रजिस्टर भी जमा नहीं करवाने के आरोप लगाए है।  बाइट - सियाराम शर्मा  मुख्य संरक्षक शिक्षक संघ सियाराम अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
1
Report
RVRaunak Vyas
Aug 08, 2025 11:32:56
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk Rounak vyas bikaner Story - भाजपा की कार्यशाला — ‘हर घर तिरंगा’ और ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ अभियान पर हुई विस्तृत चर्चा, धोंद विधायक गोवर्धन वर्मा का बीजेपी संभाग मुख्यालय पहुचने पर पार्टी पदाधिकारियों ने की अगवानी, हर घर तिरंगा अभियान की कार्यशाला को किया संबोधित intro - भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात की ओर से “हर घर तिरंगा” अभियान और “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” को लेकर आज कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने की, वहीं मुख्य वक्ता के रूप में धोद विधायक गोवर्धन वर्मा उपस्थित रहे विधायक वर्मा ने कांग्रेस की नीतियों को विभाजन के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि “आज भी कांग्रेस के नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का उद्देश्य लोगों को उस पीड़ा से अवगत कराना है जो देश ने कांग्रेस के गलत निर्णयों की वजह से झेली।अभियान की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि: 10 अगस्त को मंडल स्तर की कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी 13 से 15 अगस्त तक हर घर व प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराया जाएगा 12 से 14 अगस्त के बीच ऐतिहासिक स्थलों पर सफाई अभियान चलेगा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मौन जुलूस और संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा शहीदों, सैनिकों और पुलिस बल के बलिदानी परिवारों को भी सम्मानित किया जाएगा। Logsheet shorts बाईट - गोवर्धन वर्मा (विधायक )
4
Report
DRDivya Rani
Aug 08, 2025 11:32:47
Panchkula, Haryana:
*PANCHKULA BREAKING.......DG PRISON ALOK KUMAR ROY PC...... *हरियाणा की जेलों में बंद हार्डकोर क्रिमलन्स कैसे अपना आपराधिक नेटवर्क स्थापित करते हैं और उनकी क्या कार्यप्रणाली रहती है इसको स्टडी करने के लिये हरियाणा पुलिस ने एक आईआईटी की गठित। इसका फायदा हार्डकोर क्रिमिनल्स की आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने में होगा। हरियाणा कारागार विभाग महानिदेशक आलोक कुमार राय ने आज यह जानकारी दी। पंचकूला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अब एक नई व्यवस्था जेलों में होने वाली आपराधिक गतिविधियों की जांच में भी की गई है। जेलों में होने वाली आपराधिक या अवैध गतिविधियों की जांच अभी तक जिला स्तर पर पुलिस द्वारा की जाती थी जबकि अब यह जांच स्टेट क्राइम ब्रांच द्वारा सेंट्रल लेवल पर की जाएगी। हरियाणा कारागार विभाग महानिदेशक आलोक कुमार राय ने यह दावा किया है कि हरियाणा की जेलों से अब अपराधी किसी भी तरह का नेटवर्क नहीं चला रहे हैं और इस पर पूर्ण विराम लगा दिया गया है। जेलों में पिछले छह महीने में 21 मोबाइल मिले हैं जिस पर जेल प्रशासन सख़्ती करने का मन बना चुका है और यदि इसमें किसी जेल कर्मचारी की संलिप्तता भी पाई गई तो उसके खिलाफ क्रिमिनल करवाई की जाएगी। हरियाणा की जेलों में 27 हज़ार कैदी हैं जिनमे 27 गैंगस्टर्स शामिल हैं। गैंग्सर्टर्स का नेटवर्क तोड़ने के लिये जेल प्रशासन ने हार्डकोर क्रिमिनल्स की जेलें शिफ्ट भी की हैं। हलांकि जेलों में नशीले पदार्थ पहुंचने का सिलसिला अभी रुका नही है। इस साल अभी तक जेलों में नशीले पदार्थ मिलने के 20 मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल हरियाणा में जेल स्टाफ की कमी है जिसको दूर करने के लिये काम किया जा रहा है। हरियाणा कारागार विभाग महानिदेशक आलोक कुमार राय ने यह भी बताया कि रोहतक में हाई सिक्योरटी जेल का काम आने वाले करीब तीन महीने में पूरा हो जाएगा जबकि पंचकूला और फतेहाबाद में नई जेलें बनाने के लिये जमीन मिल चुकी है। हरियाणा की जेलों की अभी तक कैपेसिटी 22 हजार है जबकि कैदियों की संख्या 27 हजार है।
0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 08, 2025 11:30:56
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर में एक कांस्टेबल द्वारा ईमित्र संचालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। कचहरी परिसर में स्थित ईमित्र केंद्र पर कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह ने संचालक सुदामा सिंह के साथ मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। सुदामा सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि उनकी ईमित्र और फोटोकॉपी की दुकान कचहरी परिसर में है। उन्होंने लगभग एक वर्ष पहले अपने मकान का निर्माण कार्य मिस्त्री मातादीन को दिया था। सुदामा का कहना है कि उन्होंने मिस्त्री के काम का पूरा भुगतान कर दिया था। 8 अगस्त को सुबह मिस्त्री मातादीन, कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह के साथ सुदामा की दुकान पर आया। कांस्टेबल ने दुकान में घुसकर सुदामा के साथ गाली-गलौज की और थप्पड़ मारे। आरोप है कि कांस्टेबल ने कंप्यूटर और प्रिंटर को जबरदस्ती ले जाने की कोशिश की, जिसे सुदामा ने मुश्किल से बचाया। सुदामा के अनुसार, कांस्टेबल ने उन्हें और उनके परिवार को धमकी दी कि वह उन्हें घर से उठवा लेगा और कचहरी परिसर में दुकान नहीं चलाने देगा। घटना के समय मौके पर ललित कुमार और पड़ोसी दुकानदार मौजूद थे, जिन्होंने सुदामा को बचाया। सुदामा ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया। उनका आरोप है कि कांस्टेबल जाते वक्त धमकी देकर गया कि अगर वह थाने गया तो उसे बंद करवाकर बेल्टों से पिटाई करवाएगा और जेल भेज देगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस विभाग द्वारा इस मामले की जांच जारी है
0
Report
NSNeha Sharma
Aug 08, 2025 11:30:07
Jaipur, Rajasthan:
रक्षाबंधन त्यौहार की छाई खुशी प्रदेशभर के बस स्टैंड पर चहल पहल दूर- दराज के क्षेत्र से बहने जा रहीं हैं भाई के पास राखी लेकर रक्षाबंधन भाई-बहन के आत्मीय बंधन का त्यौहार राखी की साज-सजावट में सज गए बाजार बस स्टैंड पर बढ़ी चहल-पहल राखी से एक दिन पहले बस स्टैंड पर भारी भीड़ राजस्थान सरकार की अनोखी पहल प्रदेश सरकार ने महिलाओं को दी खुशी भजन लाल सरकार ने दिया महिलाओं को तोहफा राखी पर दो दिन किराया फ्री राखी और राखी के दूसरे दिन महिलाएं कर सकेंगी मुफ्त में सफर नेहा जोशी Slug.... जयपुर एंकर.... कल राखी का त्यौहार है और ... बस स्टैंड पर बहुत ज्यादा चहल-पहल देखने को मिल रही है ... आमजन का आवागमन बढ़ गया है बहन राखी लेकर के दूर- दराज इलाकों से अपने भाई के पास लौट रही है .... रक्षाबंधन आत्मीय बंधन का त्यौहार है और बहने और भाई अपने घर की ओर लौटते हैं... जो भाई बाहर रहते हैं वह अपने घर अपने गांव बहनों से राखी बंधवाने जाते हैं ... तो इसी से आमजन का आवागमन बढ़ता है... और बस स्टैंड पर भीड़ नजर आ रही है सरकार की तरफ से इस बार 2 दिन का किराया मुफ्त किया है महिलाओं के लिए ...तो वहीं निजी बसों में भी भीड़ देखने को मिल रही है ... महिलाओं और आमजन की सुख सुविधा के लिए अलग से रोडवेज भी लगाई गई है Walk through... बाइट ( आमजन)
0
Report
Aug 08, 2025 11:25:40
Anupshahar, Uttar Pradesh:
अनूपशहर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने यूरिया खाद की कमी, निजी दुकानदारों द्वारा नकली पेस्टिसाइड के साथ यूरिया खाद खरीदने की मजबूरी और बिजली आपूर्ति में कटौती जैसे मुद्दों पर जोरदार नारेबाजी की।कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर ज्ञानेंद्र सिंह राघव, प्रज्ञा गौड़ और जिला उपाध्यक्ष सलाम खां ने वर्तमान प्रदेश और केंद्र सरकार को जनविरोधी बताया।उन्होंने कहा कि फसलों के लिए यूरिया खाद उपलब्ध नहीं है। प्रदर्शन में ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण शर्मा, प्रधानाचार्य हेमंत शर्मा, मंडल अध्यक्ष शौकीन खान, नेमपाल सिंह, सलमान सिद्दकी, ग्राम प्रधान राय सिंह, इंतज़ार अली, रिजवानकुरैशी, कौशल शर्मा, राजेंद्र शर्मा और इमरान सहित अन्य लोग थे।
1
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Aug 08, 2025 11:21:12
Dumka, Jharkhand:
report:-subir chatterjee(dumka) ANCHOR :-दुमका झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने संथाल परगना मे दिसोम गुरु शिबू सोरेन का एसिया मे सबसे बड़ा स्टेचू बनाने की मांग की है जिसको लोग स्टेचू ऑफ़ हक दिलाना  या स्टेचू ऑफ़ संघर्ष के नाम से जान सके. दुमका के व्यवहार न्यायालय मे अपने केश के सिलसिले मे कोर्ट मे पेशी होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने कहा कि गुरूजी शिबू सोरेन का लगाव संथाल परगना से रहा है हमलोगों ने अपने अभिभावक को खो दिया है उनकी कमी हमलोगो को खल रही है हमलोग मांग करेंगे देश के महामहिम राष्ट्पति से आग्रह होगा देश हित मे अपने विवेक के आधार पर फैसला लीजिये गुरूजी को भारत रत्न अवार्ड दे जिससे एक अच्छा मेसज जायेगा अगर भाजपा इसमें देर करेंगी तो हमलोग इसपर संघर्ष करेंगे बिधानसभा मे लाएंगे केबिनेट मे लाएंगे और दवाव डालेंगे कि गुरूजी को देश रत्न मिले.इसके साथ ही हमारी  मांग होंगी झारखंड मे सबसे बड़ा गुरु जी का स्टैचू बनाया जाए वह भी जामताड़ा के चिरूडीह मे बने स्टेचू ऑफ़ संघर्ष स्टेचू ऑफ़ हक दिलाना बने इसको लेकर हम प्रस्ताव देंगे। वहीँ स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने बिहार चुनाव पर महागठबंधन को लेकर कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह से फर्जी वोटर को लेकर मामला उठाया है उससे लोकतंत्र के महापर्व चुनाव को जो प्रभावित किया गया है उसे पर हम लोगों को विचार करना चाहिए और अगर अभी नहीं सुधरे तो आने वाले समय में युवा नल पीढ़ी बर्बाद हो जाएगा लोकतंत्र खत्म हो जाएगा जनादेश खत्म हो जाएगा लोकतंत्र की हत्या जनादेश की हत्या भाजपा कर रही है यह अधिकार किसने दिया है उनको रही बात बिहार चुनाव का इस बार हम लोग बिहार चुनाव जीतने जा रहे हैं कांग्रेस का बहुत बड़ा दिल है हम लोग चाहते हैं कि बिहार में भाजपा हटे राहुल गांधी ने इसका बीड़ा उठा लिया है बिहार में पदयात्रा होने जा रहा है लोकसभा में हम लोग बड़े भाई के भूमिका में होते हैं और विधानसभा में छोटे भाई की भूमिका में होते हैं निश्चित तौर पर मिलजुल कर लड़ेंगे मुद्दा एक ही होनी चाहिए कैसे भाजपा को हरायें.। BYTE:-इरफ़ान अंसारी स्वास्थ्य मंत्री झारखंड 
1
Report
RSRajendra sharma
Aug 08, 2025 11:21:01
Kota, Rajasthan:
राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर डिंगसी के पास ट्रैक्टर पलटा, युवक की मौके पर मौत रामगंजमंडी (कोटा) कोटा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर शुक्रवार दोपहर में एक दर्दनाक हादसे में पामाखेड़ी निवासी 19 वर्षीय युवक पुष्पक मीणा की मौत हो गई। हादसा डिंगसी गांव के पास बिजासन माता मंदिर के समीप हुआ, जहां एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। युवक ट्रैक्टर चला रहा था। ट्रैक्टर पलटते ही युवक का सिर डिवाइडर से जा टकराया और वो ट्रैक्टर में ही फस गया। जिससे युवक को मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,सूचना पर सुकेत पुलिस मौके पर पहुंची पर और शव को सुकेत अस्पताल की मोर्चरी में रखवा गया। परिजनों के अनुसार पुष्पक उदयपुर में ट्रेनिंग कर रहा था और गुरुवार देर रात ही घर लौटा था। शुक्रवार को उसने अपने मामा का नया ट्रैक्टर चलाने की इच्छा जताई। और ट्रैक्टर लेकर निकल गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक ट्रैक्टर को फास्ट लेन में रॉन्ग साइड से चला रहा था। अचानक उसने ट्रैक्टर को गांव की ओर मोड़ दिया, जिससे ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। हादसे की जानकारी मिलते ही टोल प्लाजा से एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। इसके बाद ट्रैक्टर में फंसे युवक को ग्रामीणों की मदद से निकालकर तुरंत सुकेत अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुष्पक की अचानक हुई इस मौत से गांव में शोक की लहर फैल गई। माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि पुष्पक होनहार और व्यवहारिक युवक था। वह उदयपुर में प्रशिक्षण ले रहा था और छुट्टी लेकर घर आया था। फिलहाल मृतक युवक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जिसके पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।
4
Report
AAAbhishek Aadha
Aug 08, 2025 11:20:54
Noida, Uttar Pradesh:
@abhishekaadha नई दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बयान पूर्व गवर्नर स्वर्गीय सतपाल मलिक को लेकर दिया बयान डोटासरा ने कहा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई के हकदार थे मालिक लेकिन बीजेपी ने उनकी पार्टी के नेता रहे मलिक को सम्मान देना भी उचित नहीं समझा बीजेपी की यही रीति नीति है पहले भी कमला बेनीवाल के साथ बीजेपी ऐसा कर चुकी है दिल्ली में प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से मिलकर दिया फीडबैक डोटासरा ने कहा कि बीएलए बनाने का काम अंतिम चरण में चल रहा है 200 में से 150 विधानसभा क्षेत्रों में बीएलए बना लिए गए है 50 विधानसभा क्षेत्रों का कार्य प्रगति पर है रंधावा ने निर्देश दिए है जहां बीएलए नहीं बने है वहां जल्द बनाए जाए जिस तरह से चुनाव आयोग काम कर रहा है ऐसे में बीएलए के माध्यम से नजर रखना बेहद जरूरी
4
Report
Advertisement
Back to top