Back
दिल्ली TOD नीति से बदलेगी शहर की पहचान, हरियाणा CM की बड़ी बैठक
HBHemang Barua
Sept 10, 2025 01:16:52
Noida, Uttar Pradesh
Manohar Lal
@ mlkhattar
Chaired a meeting today at Shram Shakti Bhawan with Hon’ble
@ LtGovDelhi
, Shri Vinai Kumar Saxena Ji, on the Transit Oriented Development (TOD) Policy.
For Delhi, TOD offers a unique opportunity to reshape the city’s urban fabric - reducing dependence on private vehicles and fostering public transport-led, green, and people-centric development.
By creating compact, walkable, and affordable communities around metro corridors, and promoting green mobility through cycling & walking, Delhi can set a benchmark in sustainable urban transformation.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Govindpura, Uttar Pradesh:
महोबा के युवक को राठ की युवती से हुआ प्रेम, प्रेम मे पागल प्रेमी और प्रेमिका बीते 3 सितंबर को घर से हुये थे गायब, परिजनों के खोजबीन के उपरांत युवती के पिता ने राठ कोतवाली मे दर्ज कराया था अपहरण का मुकदमा, अपहरण की खबर लगते ही जेल जाने के डर से प्रेमी और प्रेमिका राठ कोतवाली पहुंचकर अपने आपको किया पुलिस के हवाले, पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना देकर कोतवाली राठ बुलाया गया। निरंतर 3 घंटे चले ड्रामा के उपरांत प्रेमी प्रेमिका की शादी बनी चर्चा का विषय, दोनों पक्षो ने आपसी सुलह समझौता कर लिया।
0
Report
KJKamran Jalili
FollowSept 10, 2025 05:35:14Ranchi, Jharkhand:
KAMRAN JALILI दिल्ली पुलिस के साथ झारखंड एटीएस और रांची पुलिस की सयुक्त कारवाई,रांची में ताबड़तोड़ छापेमारी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर के पास तबारक लॉज में छापेमारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड ATS साथ रांची पुलिस की सयुक्त छापेमारी आतंकी संगठन से जुड़े मामले में की जा रही है छापेमारी संदिग्ध के आतंकी संगठन से जुड़े होने की जानकारी पर किया गया छापेमारी एक व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार,अन्य दो युवकों से हो रही है पूछताछ झारखंड एटीएस के साथ सेंट्रल आईजी की टीम भी मौजूद छापेमारी के दौरान हथियार,कुछ केमिकल और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद होने की सूचना
0
Report
PSPramod Sharma
FollowSept 10, 2025 05:35:02Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी के सिंगरौली में अंधविश्वास का खेल,मुर्दा को जिंदा करने का दावा*
- सिंगरौली में शव बना तमाशा.. मुर्दा को जिंदा करने का खेल, तांत्रिक कर रहा था झाड़ फूंक,
- एमपी के सिंगरौली जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यह घटना जिले के चितरंगी सरकारी अस्पताल के पास की है. जहां पिपरिया गाँव निवासी तेजबली को जहरीला सांप ने डस लिया जिसके बाद उन्हें चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.मृतक के परिजनों ने शव को अस्पताल परिसर के बाहर रखकर तांत्रिक से जिंदा करने के लिए झाड़ फूंक कराने लगे, यह खेल कई घंटों तक चलता रहा, लोग देखकर हैरान हुए की मुर्दे व्यक्ति को जिंदा कैसे किया जा सकता है.
- तांत्रिक ने किया जीवित करने का दावा
- इसी दौरान अस्पताल परिसर के बाहर एक व्यक्ति वहां पहुंचा और खुद को ‘भगत’ यानी तांत्रिक बताते हुए मृत व्यक्ति को जिंदा करने का दावा करने लगा. उसने शव के पास ही तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक की प्रक्रिया शुरू कर दी. करीब आधे घंटे तक वह शव पर पानी छिड़कता रहा . वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया...
(वीडियो)
0
Report
HSHITESH SHARMA
FollowSept 10, 2025 05:34:45Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां नाले के तेज बहाव में 2 युवक ने बह गए दरअसल पूरा मामला स्मृति नगर चौकी अंतर्गत कोसा नाला का है जो उफान पर था नाले में पानी और उफान देखकर पवन खुटेल और पीलू निषाद नामक युवक नव मछली पकड़ने के लिए जाल बिछाया था काफी देर जाल बिछाने के बाद पवन खुटेल जाल को देखने नाले में उतरा तभी पवन का पैर फिसल गया और वो तेज बहाव में बह गया ये नजारा पास हो खड़े पीलू ने देखा औऱ पवन को बचाने कूद गया लेकिन बहुत तेज बहाव होने के कारण दोनों बहते चले गए इसके बाद तत्काल स्मृति नगर चौकी को इसकी सूचना दी गई सूचना तत्काल एसडीआरएफ को ट्रांसफर की गई जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचते ही दोनों युवकों को तलाश करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है आपको बता दे कि कल देर रात दुर्ग में लगातार 2 घंटे तक हुई बारिश के बाद नाला उफान पर था फिलहाल ररेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 10, 2025 05:34:24Noida, Uttar Pradesh:
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: गंगा और यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से कई घाट जलमग्न हुए।
0
Report
JSJitendra Soni
FollowSept 10, 2025 05:34:00Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन की साइबर थाना पुलिस को मिली सफलता, ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़,
साइबर थाना पुलिस ने 4 शातिर ठगों को किया गिरफ्तार,
आरोपियों के पास से 6 मोबाइल, 20 ATM, 3 पासबुक, 2 चेकबुक व 9 हजार कैश बरामद,
शातिर ठग लोगों के खाते खुलवाकर खेलते थे ऑनलाइन सट्टा,
NCRP पोर्टल पर दर्ज 36 फ्रॉड की शिकायतों का संज्ञान लेकर साइबर थाना पुलिस ने की कार्रवाई,
गिरोह के अन्य तीन फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस,
उरई कोतवाली क्षेत्र के चुर्खी बाईपास से साइबर थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी।
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowSept 10, 2025 05:33:52Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
राहुल गांधी पहुंचे लखनऊ एयरपोर्ट
एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का किया भव्य स्वागत
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय , कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना राहुल गांधी को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे
लखनऊ एयरपोर्ट से बाय रोड रायबरेली के लिए रवाना हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 10, 2025 05:33:43Noida, Uttar Pradesh:
RANCHI (JHARKHAND): DELHI POLICE SPECIAL CELL & JHARKHAND ATS ARRESTS SUSPECTED ISIS TERRORIST AZHAR DABISH FROM A LODGE IN ISLAMNAGAR AREA / VISUALS FROM LODGE
0
Report
NANasim Ahmad
FollowSept 10, 2025 05:33:35Delhi, Delhi:
स्टोरी
दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से यमुना में लगाई एक महिला ने छलांग। जानकारी के मुताबिक घटना के समय महिला का बेटा भी था साथ।जानकारी के मुताबिक यमुना में छलांग लगाने वाली 55 वर्षीय मेनका नाम की महिला वसंत कुंज की रहने वाली है। अपने बेटे राघव के साथ सिग्नेचर ब्रिज घूमने आई थी। महिला के बेटे के मुताबिक महिला का अपने परिजनों से चल रहा था विवाद ग्रह क्लेश के चलते सुसाइड करने की आशंका।यमुना में डूबी हुई महिला को ढूंढने के रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू।तिमारपुर थानां पुलिस ने महिला के बेटे को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ। मौके पर केस्ट्स एम्बुलेंस , स्थानीय पुलिस और गोताखोर मौजूद महिला की तलास जारी।
बाइट -- राघव , डूबने वाली महिला का बेटा
बाइट -- शब्बीर अहमद उर्फ शुक्ला, गोताखोर वोट क्लब कर्मचारी..
वीओ
दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से महिला ने यमुना में लगाई छलांग। महिला का शव अभी तक बरामद नहीं। गोताखोरों की टीम शव की तलाश करने में जुटी। महिला का नाम मेनका है जिसकी उम्र 55 साल है। दरअसल आज बुधवार सुबह महिला अपने बेटे के साथ सिग्नेचर ब्रिज पर घूमने के लिए आई। यह परिवार साउथ दिल्ली का रहने वाला है और मां के कहने पर लड़का मां को नॉर्थ दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर सुबह घूमाने के लिए लाया था। महिला के बेटे राघव ने बताया कि मां पहले मुंबई भी घूम कर आई थी और सिग्नेचर ब्रिज पर पहले भी अक्सर घूमने आई थी। माँ जब भी घूमने की बात कहती थी तो बेटा उन्हें घूमाने के लिए ले आता था। महिला के पेरेंट्स के घर में भी कुछ पारिवारिक कलह चल रहा था आशंका जताई जा रही है कि उसी वजह से भी महिला कुछ डिप्रेशन में थी और आज सिग्नेचर ब्रिज पर जब घूमने के लिए आई तो नीचे यमुना में छलांग लगा दी। इसके बाद तुरंत प्रशासन को सूचना दी गई। पुलिस की टीम, गोताखोर, वोट क्लब की टीम मौके पर पहुंची। वोट क्लब के गोताखोर बोट के द्वारा महिला को यमुना में तलाश रहे हैं अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है।
वाकथरु :- नसीम अहमद
वीओ
फिलहाल सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। इससे पहले भी सिग्नेचर ब्रिज से सुसाइड करने के काफी मामले आ चुके हैं और हर बार मांग उठती है कि सिगनेचर ब्रिज के दोनों तरफ दीवार की जाए या कोई लोहे की ऐसी फिनिशिंग की जाए जिससे छलांग ना लगाई जा सके। फिलहाल अभी तक यहां पर ऐसी कोई प्रबंध नहीं किए गए हैं।
नसीम अहमद
Zee मीडिया
0
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowSept 10, 2025 05:33:24Delhi, Delhi:
चांदनी चौक के चावड़ी बाजार में सड़क पर सीवर के पानी और बड़े बड़े गड्ढे लोगो के लिए परेशानी का सबब बन गया है
2 महीने से ज्यादा समय से यही हालत बने हुए है लोगों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को सैकड़ों बार इस बारे में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई
सड़क पर सीवर के पानी और गड्ढों की वजह से यहां कई बार लोगों चोट लग चुकी है स्कूल आने जाने वाले बच्चे इस गंदे पानी से निकलने को मजबूर है
सीवर के गंदे पानी की वजह से लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है
सबसे बड़ी बात है कि इस बाजार से कुछ दिनों बाद ही रामलीला की सवारी भी इसी मार्ग से निकलेगी
लोगों का कहना है कि हालत बद से बदतर होती जा रही है लेकिन किसी के कान पर जू तक नहीं रंग रही
टी टी
स्थानीय निवासी ओर व्यापारी
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 10, 2025 05:32:53Noida, Uttar Pradesh:
\BRep- Neetu Jha\B\BZDN_DEL_CM_REKHA_PROG_TU Feed Id\B
CM रेखा गुप्ता: हम सब जानते हैं इहबास हमारे पूरे भारत और एशिया का बहुत बड़ा सेंटर है
जहां नूर प्रॉब्लम्स को देख जाता है
नॉर्थ ऐसा का एक बड़ा सेंटर
जहां दर्जन की ढाई तीन हजार ओपीडी होती
अफसोस है कि पिछली सरकारों ने इतनी बड़ी एसेट का कभी देखरेख नहीं किया
आज मेरा यहां आना है
यहां 2012 के बाद से यहां MRI की मशीनों नहीं है
एक भी सीटी स्कैन नहीं है
XRAY और अल्ट्रासाउंड लिमिट मात्र में है
यह दिल्ली सरकार की इतनी बड़ी एसेट है
जो दिल्ली NCR और देश के लोगों को इलाज देती है
हमे उसको रिसीव करने की जरूरत है
हम इहबास को नया बनाएंगे
यहां जितनी मशीनों की जरूरत है यह सारी सुविधाएं हम इसी फाइनेंशियल साल देंगे
हजारों मरीज यहां लाइन में हैं
कई लोगों की जरूरतें यहां से पूरी होती है
पिछली सरकार नए बनाने में दौड़ रही थी
जिसमें कई करप्शन के चार्ज लगे
उन्होंने अपने 10 साल के कार्यकाल में एक मशीन इसके लिए खरीदे नहीं
मैं यहां से सभी को कहना चाहती हूं
जल्द से जल्द यहां की मशीनरी को पूरा किया जाएगा
नया OPD बनाया जाएगा
लापरवाही की जो बात है, जिन परिस्थितियों में यहां डॉक्टर काम कर रहे वह देवतुल्य है
बिना MRI के डॉक्टर बेचारा क्या करेगा
मैं यहां की टीम को बिल्कुल कसूरवार नहीं ठहरा सकती
मैने यहां की टीम को विश्वास दिलाया कि हम सरकार की तरफ से पहली प्रिय
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowSept 10, 2025 05:32:43Churu, Rajasthan:
चूरू CHURUविधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@ sadulpurJsunil
सादुलपुर। NH 52 पर एक बिल्डिंग में लगी आग,
एक व्यक्ति जिंदा जलने से हुई मौत, एक हुआ घायल,
दुकानों में बताया जा रहा है केमिकल और बायोडीजल,
अज्ञात कारणों के चलते लगी आग,
आग ने विकराल रूप किया धारण,
गांव श्योपुरा ढाणी के पास की है घटना,
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर घटना का किया निरीक्षण,
आग लगाने से आस पास के लोगों में मची अफर तफरी,
जेसीबी मशीन से बिल्डिंग में बनी दो दुकानों को बीच में से तोड़कर और फायर ब्रिगेड से आग पर पाया काबू,
fsl टीम भी पहुंची मौके पर।
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 10, 2025 05:32:35Noida, Uttar Pradesh:
कानपुर (उत्तर प्रदेश): गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कानपुर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
0
Report
KKKamal Kumar
FollowSept 10, 2025 05:32:15Pakhanjur, Chhattisgarh:
Place --पखांजूर
एंकर,
परलकोट परिवहन संघ पखांजूर ने बांस ढुलाई के काम में 60 फीसदी की हिस्सेदारी की मांग को लेकर एसडीएम को आवेदन सौंपा।संघ का आरोप है कि राजनांदगांव के व्यापारी राजेश खंडेलवाल जो बांदे रेंज के बांस डिपो से बांस खरीद रहे हैं। पहले हुए समझौते का उल्लंघन कर रहे हैं और परिवहन का काम खुद ही कर रहे हैं।
आवेदन में कहा गया है कि कुछ साल पहले एक बैठक में यह तय हुआ था कि बांस परिवहन के काम में मालिक को 40 प्रतिशत और परलकोट परिवहन संघ पखांजूर को 60 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी, लेकिन पिछले 2-3 सालों से बांस की कटाई कम होने के कारण ठेकेदार ही सारा ढुलाई का काम कर रहे थे।अब जब कटाई का काम फिर से शुरू हुआ है, तो ठेकेदार राजेश खंडेलवाल परलकोट परिवहन संघ पखांजूर को उनका हक नहीं दे रहे हैं।जिससे संघ को नुकसान उठाना पड़ रहा हैँ।संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वे परलकोट क्षेत्र से बांस की ढुलाई नहीं होने देंगे।
बाईट 01 गोपाल कुंडू, उपाध्यक्ष परलकोट परिवहन संघ पखांजूर
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowSept 10, 2025 05:31:27Morena, Madhya Pradesh:
एंकर,,, ग्वालियर में शातिर चोरों ने मॉल के बाहर खड़ी बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, चोरी का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.वीडियो में दो चोरों में से एक चोर बाइक का लॉक तोड़ते, वहीं दूसरा चोर आसपास निकलने वाले लोगों पर निगाह रखे नजर आ रहा है। इस दौरान काफी वाहन चालक भी गुजर रहे थे, लेकिन बेखौफ दोनों चोर बिना किसी के डर के बाइक का लॉक तोड़कर उसे चुरा कर ले जाते हैँ।
घटना ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र की है 2 दिन पहले 7 सितंबर की रात करीब 10 बजे शब्द प्रताप आश्रम स्थित रवि दास नगर में रहने वाले लक्ष्मण झा गुरुद्वारे के पास स्थित दीनदयाल मॉल में कुछ सामान खरीदने आया था और अपनी टीवीएस विक्टर बाइक (MP07 ZK 0955) को मॉल के बाहर खड़ी कर अंदर चला गया था।रात लगभग 10:45 बजे दो चोर पैदल वहां पहुंचे और बाइक का लॉक तोड़कर उसे चुरा ले गए। खरीदारी करने के बाद जब बाइक का मालिक डीडी मॉल से बाहर आया तो बाइक गायब मिली।जिसकी शिकायत बाइक मलिक ने थाने पहुंचकर की थी, पुलिस ने जांच के बाद और डीडी मॉल में लगे CCTV फुटेज के आधार पर बाइक चुराने वाले दोनों के खिलाफ मंगलवार रात को मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। सीएसपी रॉबिन जैन का कहना है कि बाइक चुराते चोरों के CCTV फुटेज और बाइक मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बाईट - रॉबिन जैन, सीएसपी इंदरगंज सर्किल
0
Report