Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

स sing? (adjust) - Sorry ensure clean Hindi without odd chars

PSPramod Sharma
Sept 10, 2025 05:35:02
Noida, Uttar Pradesh
*एमपी के सिंगरौली में अंधविश्वास का खेल,मुर्दा को जिंदा करने का दावा* - सिंगरौली में शव बना तमाशा.. मुर्दा को जिंदा करने का खेल, तांत्रिक कर रहा था झाड़ फूंक, - एमपी के सिंगरौली जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यह घटना जिले के चितरंगी सरकारी अस्पताल के पास की है. जहां पिपरिया गाँव निवासी तेजबली को जहरीला सांप ने डस लिया जिसके बाद उन्हें चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.मृतक के परिजनों ने शव को अस्पताल परिसर के बाहर रखकर तांत्रिक से जिंदा करने के लिए झाड़ फूंक कराने लगे, यह खेल कई घंटों तक चलता रहा, लोग देखकर हैरान हुए की मुर्दे व्यक्ति को जिंदा कैसे किया जा सकता है. - तांत्रिक ने किया जीवित करने का दावा - इसी दौरान अस्पताल परिसर के बाहर एक व्यक्ति वहां पहुंचा और खुद को ‘भगत’ यानी तांत्रिक बताते हुए मृत व्यक्ति को जिंदा करने का दावा करने लगा. उसने शव के पास ही तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक की प्रक्रिया शुरू कर दी. करीब आधे घंटे तक वह शव पर पानी छिड़कता रहा . वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया... (वीडियो)
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SNShashi Nair
Sept 10, 2025 08:33:22
Hisar, Haryana:
एंकर - हिसार में जासूसी के आरोप में जेल में बंद ज्योति मल्होत्रा की आज वीसी के माध्यम से हिसार कोर्ट में पेशी हुई। हालांकि ज्योति को आज व्यक्तिगत रूप से पेश करना था। ज्योति मल्होत्रा के वकील एडवोकेट कुमार मुकेश ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा की अगली पेशी अब 16 सितंबर को होगी। एडवोकेट कुमार मुकेश ने बताया कि जल्द ही डिफ़ॉल्ट बेल के रिजेक्ट होने के खिलाफ रिवीजन पिटिशन दाखिल करेंगे। बाइट - एडवोकेट कुमार मुकेश ( ज्योति मल्होत्रा के वकील )
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Sept 10, 2025 08:33:05
Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर -- यमुनानगर के सिविल अस्पताल में जिला उपयुक्त ने औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल में कई खामिया सामने आई, लेकिन कहीं ना कहीं निरक्षण की खबर अस्पताल प्रशासन को पहले से लग गई और सफाई शुरू कर दी, जब तक जिला उपयुक्त टॉयलेट या लिफ्ट तक पहुंचे तब तक पूरी सफाई हो चुकी थी लेकिन सफाई के बावजूद भी स्वयं जिला उपयुक्त ने माना कि अस्पताल में कई खामियां सामने आई है, जिन पर एक्शन लिया जायेगा और उन्हें जल्द पूरा किया जायेगा। वीओ -- उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अधिकारियों के साथ मुकंद लाल जिला नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिविल अस्पताल के सभी अधिकारियों, डॉक्टर्स व संबंधित एजेंसियों की बैठक ली। बैठक में डीसी ने संबंधित एजेंसियों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले 15 दिनों में अस्पताल चकाचक होना चाहिए इसके लिए बेशक दिन रात काम करना पड़े, किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिससे मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए हर सुविधा मिल सके। बाइट -- पार्थ गुप्ता जिला उपयुक्त यमुनानगर वीओ-- उपायुक्त ने बताया कि गौरतलब है कि 105 करोड़ रुपए की लागत से बने मुकंद लाल जिला नागरिक अस्पताल में मरीजों को सभी तरह की सुविधाएं मिलनी चाहिए। उन्हें अस्पताल में बदहाल व्यवस्थाओं की शिकायत मिल रही थी जिसे संज्ञान में लेते हुए मौका किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस एजेंसी ने अस्पताल की बिल्डिंग का निर्माण कार्य किया है अब उन्हें 15 दिन के भीतर सभी खामियां दूर करनी होंगी। निरीक्षण के दौरान संबंधित एजेंसी को भी बुलाया गया और काम पूरा करने के निर्देश दिए गए। बाइट -- पार्थ गुप्ता जिला उपयुक्त यमुनानगर
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 10, 2025 08:32:17
Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी के शहर - शहर में भाईजान गैंगस्टर को बना रहे हीरो,हिन्दू संगठन भड़का,गैंगस्टर को कही भाईजान किंग तो कही दूसरा सिकंदर बता रहे है* - मध्य प्रदेश के मुस्लिमों का आइडियल गैंगस्टर... गैंगस्टर को बना भाईजान हीरो लगाए सावर्जनिक पोस्टर विरोध करने वाले हिन्दू युवक की पिटाई भड़के हिन्दू पुलिस में की शिकायत। ... - एमपी के देवास और गुना में गैंगस्टर को हीरो बनाने के पोस्टर ... गैंगस्टर सलमान लाला के पोस्टरों पर विवाद... शहर में सलमान लाला के पोस्टरों के फोटो खींच रहे युवक के साथ मारपीट ... - ये तस्वीरें एमपी गुना की है शहर कोतवाली क्षेत्र की है, जहां इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला के पोस्टर लगाए जाने और उनके फोटो खींचने को लेकर हिन्दू युवक की पिटाई .... दरअसल गुना में मामला उस समय बिगड़ गया जब श्रीराम कॉलोनी से लेकर बस स्टैंड तक सलमान लाला के पोस्टर लगाए गए। अभिषेक पोस्टरों की तस्वीर खींच रहा था, तभी कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और गालियां देने लगे। बात बढ़ी तो अभिषेक को करीब 8-10 लोगों ने बेरहमी से मारपीट की। आरोप है कि हमलावरों ने ईंटों से हमला कर अभिषेक से सोने की चैन, बाली और पर्स भी लूट लिया। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठन बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंच गए और विरोध दर्ज कराया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट, मारपीट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। गैंगस्टर के पोस्टरों से जुड़े विवाद ने शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। बही इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रही है ... गुना में सलमान गैंगस्टर को किंग बताया जा रहा है पोस्टर में (गैंगस्टर सलमान लाला के पोस्टर) (बाइट - अभिषेक पोस्टर का फोटो खींचने पर मुस्लिमो की मारपीट का शिकार) - दूसरी तस्वीरें एमपी के देवास की आखिर एक अपराधी को हीरो बनाया ... देवास के सुभाष चौक में गैंगस्टर सलमान लाला के पोस्टर लगाने के बाद बवाल खड़ा हो गया.. जिसने देखा उसके होश उड़ गए।... हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पोस्टर तुरंत हटवा दिए.. - कुख्यात अपराधी सलमान लाला के खिलाफ 32 से अधिक संगीन अपराध दर्ज है, जिसे पोस्टर में हीरो बनाने की कोशिश की जा रहा है। ओर पोस्टर शहर के बीच बाजार में लगाकर सिकंदर से तुलना की जा रही है। आखिर युवाओं को क्या संदेश दिया जा रहा है? बता दे कि, हाल ही में कलेक्टर ने किसी भी प्रकार के पोस्टर बैनर लगाए जाने से संबंधित प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये थे। जिसकी सरेआम अवहेलना की गई है। विषय में संज्ञान लेते हुए बजरंग दल व गौ रक्षक सेवा समिति के लोगों ने कोतवाली थाने में आवेदन देकर कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। कोतवाली थाना प्रभारी ने आवेदन लेकर उचित कार्रवाई की बात कही है। बाइट - श्याम सुंदर शर्मा टी आई कोतवाली बाइट - बनेश पटेल हिंदूवादी नेता (feed in 2c)
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Sept 10, 2025 08:32:00
Palwal, Haryana:
पलवल बाढ़ के चलते मवेशियों के लिए चारे की कमी पशुपालक ग्रामीण बोले, 'पशुओं के लिए चारे की कोई व्यवस्था नहीं' ऐंकर:यमुना नदी के किनारे बसे गांवों में आई बाढ़ ने पशुपालकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। यहां लोग ही नहीं, उनके पालतू पशु भी बाढ़ की मार झेल रहे हैं. सैकड़ों की संख्या में भैंसें और गायें पानी से घिरे इलाकों में भूख-प्यास से तड़प रही हैं। बाढ़ प्रभावित परिवारों का कहना है कि खाने-पीने की दिक्कत अभी भी बनी हुई है। सबसे बड़ी समस्या पशुओं के लिए चारे और पानी की कमी है। पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करना एक बड़ी चुनौती बन गया है, क्योंकि बाढ़ के कारण खेतों में लगी फसलें पूरी तरह से तबाह हो चुकी हैं।बाढ़ के कारण पशुओं के लिए चारे की कमी एक बड़ी समस्या बन गई है। Zee media से बातचीत करते हुए पशुपालक ग्रामीण ने बताया कि बाढ़ के कारण हरे चारे की उपलब्धता कम हो गई है। जिससे पशुओं को खाना खिलाना मुश्किल हो रहा है। बाढ़ ने ग्रामीणों की फसलें और घरों को नुकसान पहुंचाया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी प्रभावित हुई है। साथ ही बाढ़ से पीड़ित हुई एक ग्रामीण महिला ने बताया कि वह गाय भैंस का दूध बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रही थी लेकिन बाढ़ ने सब कुछ बर्बाद कर दिया।उनके कई पशु बाढ़ में बह चुके हैं। जबकि बचे हुए पशुओं के लिए सुरक्षित स्थान ढूंढना चुनौतीपूर्ण है। Zee media से बातचीत करते हुए बाढ़ पीड़ित पशुपालकों ने सरकार से पशुओं के चारे और अन्य सहायता की मांग की है। बाढ़ से पीड़ित हुए ग्रामीण ने बताया कि फिलहाल पानी का जो जलस्तर है वह काम हुआ है पहले लगभग 8 से 10 फुट पानी खेतों में जमा हो गया था भाव भी काफी तेज था लेकिन फिलहाल लगभग 4 से 5 फीट पानी अभी भी खेतों में है। दुखी मन से ग्रामीण ने बताया कि 2023 में भी बाढ़ आई थी तब भी काफी नुकसान हुआ था और अब बाढ़ ने बिल्कुल सब कुछ तबाह कर दिया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण खुद ही दूर-दराज से चारा लाकर पशुओं की देखभाल करने की कोशिश कर रहे हैं। Wth बाढ़ पीड़ित पशुपालक ग्रामीणसे बातचीत
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 10, 2025 08:31:27
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....10.9.2025 Name.... Neena jain location... saharanpur anchor.....सहारनपुर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को अरेस्ट किया है। एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस और तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। गिरफ्तार बदमाशों में एक शातिर वाहन चोर और दूसरा चोरी की बाइक का खरीदार है। मामला थाना कुतुबशेर का है। थाना कुतुबशेर पुलिस मानकमऊ-नकुड़ मार्ग पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान ग्राम ऊनाली के पास धुलाई सेंटर के नजदीक बने एक खंडहर से बाइक स्टार्ट होने की आवाज आई। जब पुलिस ने टॉर्च की रोशनी डाली तो वहां मौजूद एक युवक घबरा गया और उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से बदमाश मनोज पुत्र विजयपाल निवासी हल्लू माजरा, थाना भगवानपुर, हरिद्वार घायल हो गया और मौके पर दबोच लिया पुलिस ने मनोज के कब्जे से दो चोरी की अपाचे बाइक (एक थाना कुतुबशेर क्षेत्र से चोरी और दूसरी हरिद्वार से चोरी) और एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस व एक कारतूस मिस बरामद किया। पूछताछ में मनोज ने बताया कि बाइक बेचने के लिए उसका साथी लुकमान धुलाई सेंटर के पास खड़ा है। पुलिस ने वहां से लुकमान पुत्र ईरफान निवासी ग्राम चांदपुर, थाना गागलहेड़ी, सहारनपुर को भी गिरफ्तार कर लिया। लुकमान के कब्जे से थाना देवबंद क्षेत्र से चोरी हुई स्पलेंडर प्लस बाइक बरामद हुई गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सहारनपुर और हरिद्वार जिलों में चोरी, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट समेत लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश मनोज का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Sept 10, 2025 08:31:10
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli रायबरेली: सांसद राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के पहले शहर में लगवाए गए बैनर बैनर में तेजस्वी, राहुल गांधी व अखिलेश यादव को भगवान का दिया गया दर्जा बैनर में लिखा "इण्डिया की अंतिम आश, कलयुग के ब्रह्मा, विष्णु , महेश फ़ोटो में तेजस्वी यादव को ब्रम्हा जी . का दिया गया दर्जा राहुल गांधी को विष्णु जी का दिया गया दर्जा वहीं अखिलेश यादव को महेश जी का बताया गया अवतार सपा नेता राहुल निर्मल बागी के द्वारा लगवाई गई होल्डिंग सपा के लोहिया वाहिनी में प्रदेश सचिव के पद पर है राहुल निर्मल बागी शहर में लगाई है होल्डिंग बनी चर्चा का विषय होल्डिंग के माध्यम से रायबरेली की राजनीति गरमाई आज ही राहुल गांधी का रायबरेली का है दो दिवसीय दौरा
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 10, 2025 08:30:49
Noida, Uttar Pradesh:
एंकर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकारें भले ही सब पढ़े सब बढ़े का नारा जरूर दे रही है लेकिन जब स्कूलो में शिशक ही नही होंगे तो बच्चे कहाँ से पढ़ेगे कहाँ से बढेंगे । मामला जनपद चमोली में सीमांत ज्योतिर्मठ क्षेत्र के दूरस्थ गांव कलगोठ के उच्च माध्यमिक विद्यालय का है । यहाँ शिक्षकों की भारी कमी के चलते स्कूली नौनिहालों का पठन पाठन कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया है । इन विद्यालयों में पढ़ने वाले नौनिहाल अब हाथ जोडकर खुद शिक्षा विभाग और शासन प्रशासन से शिक्षकों की गुहार लगा रहे है । कि गुरू जी कब आयेंगे और कब हम पढ़ेंगे बीओ 1 / जिस उम्र में बच्चो के हाथों में कॉपी और किताब होनी चाहिए उस दौर में जब बच्चे शिक्षकों के लिए नारेबाजी कर रहे हो तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर शिक्षा को लेकर हमारी सरकारें कितनी सजग होंगी । तस्वीरों में देख कर अंदाजा लगा सकते हैं कि इन सीमांत क्षेत्र के दुर्गम गांवों में बिना शिक्षकों के विद्यालयों में किस तरह पढ़ रहे होंगे ये नौनिहाल, क्या एक अथिति अध्यापक वाला विद्यालय में कैसे संवरेगा इन बच्चो का उज्ज्वल भविष्य, ग्राम प्रधान कलगोठ सहदेव सिंह और विद्यालय अभिभावक संघ की अध्यक्षा दमयंती देवी ने इन विद्यालयों की बदहाल स्थिति की पूरी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उनकी ग्राम सभा कलगोठ के अंतरगर्त संचलित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कलगोठ में स्वीकृत अध्यापकों के 4 पदों के सापेक्ष सभी पद रिक्त चल रहे हैं, सिर्फ हिंदी विषय में ही एक अतिथि शिक्षक कार्यरत है, जबकि विद्यालय में महत्वपूर्ण विषयों गणित, विज्ञान,सामाजिक विज्ञान,ओर अंग्रेजी के पद रिक्त चल रहे हैं, जिसके चलते यहां उच्च माध्यमिक स्तर पर शिक्षा की स्थिति इस कदर बदहाल हो चुकी है कि विद्यालय एक अतिथि शिक्षक के भरोसे है । ऐसे में सीमांत क्षेत्र ज्योतिर्मठ के इन दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यालयों की दशा और दिशा के साथ साथ अध्यापकों की शीघ्र तैनाती की लिए कई बार खंड शिक्षा अधिकारी स्तर से लेकर उच्च शिक्षा मंत्री तक पत्राचार कर अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने की गुहार लगाई है,गांव के जन प्रतिनिधि ग्राम प्रधान कलगोठ सहदेव सिंह ने मांग की है कि जल्द विद्यालयों में महत्व पूर्ण विषयों के अध्यापकों की नियुक्ति की जाय ताकि यहां अध्ययन रत नौनिहालों का पठन पाठन कार्य प्रभावित न हो, उन्होंने बताया कि जल्द शिक्षकों की तैनाती नहीं हुई तो अभिभावकों ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं के हित में एकजुट होकर शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ जन आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा,वहीं इन विद्यालयों में हो रही अध्यापकों की कमी से सम्बन्धित प्रकरण पर BEO ज्योतिर्मठ पंकज कुमार उप्रेती से संपर्क साधा गया तो उन्होंने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कलगोठ में अध्यापकों के रिक्त पदों को देखते हुए उन्होंने निदेशालय स्तर पर पत्राचार करते हुए जल्द खाली पदों के सापेक्ष प्रमुखता से अध्यापकों की मांग रखी है,जैसे ही कोई व्यवस्था होती है हमारी ओर से सबसे पहली प्राथमिकता कलगोठ ग्राम सभा के विद्यालय के लिए अध्यापकों की तैनाती होगी,फिलहाल इस विद्यालय में पठन पाठन क्रिया कलाप प्रभावित न हो इसके लिए छात्र संख्या को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आसपास नजदीकी विद्यालयों से दो शिक्षकों को यहां अटैच के आदेश है और एक अथिति शिक्षक पहले ही यहां नियुक्त है, जिसपर ग्राम प्रधान कलगोठ सहदेव सिंह का कहना है कि विगत एक वर्ष से लगातार अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने के लिए BEO कार्यालय से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी चमोली, उच्च शिक्षा मंत्री तक गुहार लगा चुके है लेकिन यहां हाल वहीं है इन विद्यालयों में वैकल्पिक शिक्षकों की व्यवस्था के नाम पर आश्वासन ही मिल पाया है,अटैच किए गए मास्टर साब उन्होंने आज तक इस उच्च माध्यमिक विद्यालय कलगोठ में नहीं देखे हैं तो क्या वो अटैच सिर्फ आश्वासनों ओर सरकारी फाइलों में ही हुए होंगे, फिलहाल कलगोठ ग्राम पंचायत के इन विद्यालयों में पढ़ने वाले नौनिहालों का उज्ज्वल भविष्य पूरी तरह भगवान भरोसे है बाईट / सहदेव सिंह ग्राम प्रधान कलगोठ बाईट / दमयन्ती देवी अध्यक्ष अभिवाहक संघ बाईट / स्कूली छात्र
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 10, 2025 08:30:34
Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी के गरबो में मुस्लिमो की नो एंट्री,बजरंग दल की चेतवानी DJ,लाइट,टेंट सब हिन्दुओ से ले,एक भी मुस्लिम गरबे में घुसा तो करेंगे स्पॉट पर इलाज,चलाएंगे चेकिंग अभियान* - गरबे से ठीक पहले विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने गरबा संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि गरबे में किसी कीमत पर मुसलमानों की एंट्री नहीं होना चाहिए... - गरबा करने मुसलमान युवक नहीं आ सकते यदि किसी ने एंट्री दी तो ऑन द स्पॉट गरबे के बाहर बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद की टीम में तैनात रहेंगे जो इलाज करेगी... - गरबा संचालकों को दो टूक फरमान विश्व हिंदू परिषद का डीजे लाइट टेंट सब हिंदुओं के होना चाहिए एक भी सामान मुसलमानों का नहीं चलेगा... - जहां-जहां गरबा आयोजन को लेकर प्रिपरेशन हो रही है वहां पर चेकिंग अभियान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल चलाएगा... बजरंग दल का कहना है कि हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के खेल खेलने की सूचना मिली है ...बड़े पैमाने पर मुसलमान युवक गरबे में घुसने की तैयारी कर रहे हैं ऐसे लोग चेत जाएं यदि गरबे में मिले तो ठीक नहीं होगा... बाइट - अवधेश तिवारी प्रांत संयोजक बजरंग दल
0
comment0
Report
PSPreeti Srivastava
Sept 10, 2025 08:30:23
Lucknow, Uttar Pradesh:
नेपाल में तख्ता पलट के बाद नेपाल गंज पहुँची ज़ी न्यूज़ की टीम । कल जो आगजनी की गई थी उसकी तस्वीर कैमरा में हुई क़ैद । वहाँ की ताजा तस्वीरें के साथ wkt wkt
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Sept 10, 2025 08:30:14
Mumbai, Maharashtra:
मुंबई के नेवी नगर से नेवी के कर्मचारियों से उसकी राइफल और गोलियां लेकर जाने वाले व्यक्ति और उसके साथी को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को तेलंगाना के आसिफाबाद जिले से गिरफ्तार किया है* गिरफ्तार किए गए आरोपी दोनों एक ही गांव से हैं। 6 सितंबर की रात को मुंबई के नेवी नगर जो की एक डिफेंस एरिया है वहां से नेवी की ड्रेस पहनकर एक व्यक्ति अंदर गया और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारि से कहा कि वह उसे शिफ्ट से रिलीव करने आया है उसने उसकी राइफल और गोलियां ले ली और और कंपाउंड से बाहर फेंक दि,कंपाउंड के बाहर जो उसका साथी खड़ा था उसने राइफल और गोलियां उठा ली और दोनों वहां से तेलंगाना भाग गए। दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया जा रहा है मुंबई क्राइम ने आरोपियों के पास से चुराए गए रायफल और 40 कारतूस भी बरामद कर लिया*
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 10, 2025 08:27:57
Ranchi, Jharkhand:
KAMRAN JALILI दिल्ली पुलिस के साथ झारखंड एटीएस और रांची पुलिस की सयुक्त कारवाई,रांची में ताबड़तोड़ छापेमारी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर के पास तबारक लॉज में छापेमारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड ATS साथ रांची पुलिस की सयुक्त छापेमारी आतंकी संगठन से जुड़े मामले में की जा रही है छापेमारी संदिग्ध के आतंकी संगठन से जुड़े होने की जानकारी पर किया गया छापेमारी एक व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार,अन्य दो युवकों से हो रही है पूछताछ झारखंड एटीएस के साथ सेंट्रल आईजी की टीम भी मौजूद छापेमारी के दौरान हथियार,कुछ केमिकल और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद होने की सूचना
4
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 10, 2025 08:27:16
Dholpur, Rajasthan:
अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की सख्ती , वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के रास्तों को जेसीबी मशीन से किया बंद , उपखंड में रीझौनी वनखंड एवं खुर्दिया वनखंड के अंतर्गत रास्तों को जेसीबी मशीन से काटा , इस दौरान रेंजर देवेंद्र चौधरी सहित वन विभाग सरमथुरा का स्टाफ रहा मौजूद सरमथुरा वनविभाग अवैध खनन के धमाकों पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए कवायद शुरू की गई है। डीएफओ वी चेतन कुमार के निर्देशन में वनभूमि पर अवैध खनन रोकने के लिए रास्तों को अवरुद्ध करना शुरू कर दिया है।रेंजर देवेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि वनविभाग ने वनभूमि पर अवैध खनन रोकने के लिए जंगल में अवैध खनन के रास्तों को जेसीबी मशीन से बंद किया गया है। उन्होंने बताया कि रीझौनी एवं खुर्दिया वनखंड में अवैध खनन को रोकने के लिए संबंधित वनपाल एवं वन रक्षक को निगरानी के लिए पाबंद किया गया है। जिससे अवैध खनन पर रोक लगाई जा सके। रेंजर चौधरी ने बताया कि वनविभाग ने अवैध खनन रोकने में पूर्ण रूप से कामयाबी हासिल की हुई हैं। हालांकि पूर्व में खनिज, वन विभाग की टीम ने अभ्यारण्य क्षेत्र में जंगली जानवरों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए रीझौनी वनखंड का भौगोलिक निरीक्षण कर संतुष्टि जताई थी। सरकार गठित टीम में अधीक्षण अभियंता सतर्कता खनिज विभाग भीलवाड़ा अविनाश कुलदीप, खनिज अभियंता सतर्कता जयपुर केसी गोयल, अधीक्षण खनिज अभियंता भरतपुर हरीशचंद्र गोयल, खनिज अभियंता धौलपुर पुष्पेन्द्र मीणा मय तकनीकी टीम एवं उपवन संरक्षक सामाजिक वानिकी धौलपुर वी चेतन कुमार, सहायक वन संरक्षक बाड़ी राजेश मीणा ने करौली-धौलपुर वन्यजीव अभ्यारण्य अन्तर्गत रीझौनी वनखंड में टाइगर के मूवमेंट एवं विचरण क्षेत्र का भौगोलिक सर्वेक्षण किया था। टीम ने रीझौनी वनखंड में अवैध खनन बंद देख संतुष्टि जताई थी। फिर भी रास्तों को बंद होने से चोरी छिपे संचालित अवैध खनन पर अंकुश लग सकेगा।
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Sept 10, 2025 08:26:28
Ganderbal, :
Sopore, Sept 10: With the Jammu-Srinagar National Highway reopened for LMVs, fruit growers from Asia’s second-largest fruit mandi in Sopore have appealed to the government to prioritize the movement of apple-laden trucks from Kashmir to other states to prevent further crop damage. President of Sopore Fruit Mandi, Fayaz Ahmed, while speaking to the media, said, “Asia’s second-largest fruit mandi is suffering immensely as hundreds of fruit-laden trucks remain stuck on the highway. Immediate priority should be given to their movement to save growers from huge losses.”
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Sept 10, 2025 08:26:10
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा दौसा जिले में 18 सितम्बर से 12 नवम्बर तक ''''गांव चलो'''' अभियान शिविरों का आयोजन होगा। इसकी तैयारियों को लेकर एसडीएम मूलचंद लूनिया ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान के सफल आयोजन के निर्देश दिए। ताकि लोग सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो सके
0
comment0
Report
AAAkshay Anand
Sept 10, 2025 08:26:02
Noida, Uttar Pradesh:
ON ELEC Ranchi (Jharkhand): Rajesh Thakur (Congress) On Nda Vice Presidential Candidat राधाकृष्ण्ण जी को जीत के बधाई देता हूं.. बीजेपी ने कहा था क्रॉस वोटींग हो रही है....मैं ये कह सकता हूं जो हमलोग वोट चोरी की बात कह रहें हैं ... वोट चोरी तो हो रही है... चुनाव आयोग ने महिलाओ के वोट देते हुए फोटो और वीडियो दिखाया... अब चुनाव आयोग क्या कहेगा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top