Back
दुर्ग के कोसा नाले का उफान: दो युवक बहे, रेस्क्यू अब भी जारी
HSHITESH SHARMA
Sept 10, 2025 05:34:45
Durg, Chhattisgarh
एंकर-दुर्ग से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां नाले के तेज बहाव में 2 युवक ने बह गए दरअसल पूरा मामला स्मृति नगर चौकी अंतर्गत कोसा नाला का है जो उफान पर था नाले में पानी और उफान देखकर पवन खुटेल और पीलू निषाद नामक युवक नव मछली पकड़ने के लिए जाल बिछाया था काफी देर जाल बिछाने के बाद पवन खुटेल जाल को देखने नाले में उतरा तभी पवन का पैर फिसल गया और वो तेज बहाव में बह गया ये नजारा पास हो खड़े पीलू ने देखा औऱ पवन को बचाने कूद गया लेकिन बहुत तेज बहाव होने के कारण दोनों बहते चले गए इसके बाद तत्काल स्मृति नगर चौकी को इसकी सूचना दी गई सूचना तत्काल एसडीआरएफ को ट्रांसफर की गई जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचते ही दोनों युवकों को तलाश करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है आपको बता दे कि कल देर रात दुर्ग में लगातार 2 घंटे तक हुई बारिश के बाद नाला उफान पर था फिलहाल ररेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
5
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ADAjay Dubey
FollowSept 10, 2025 08:35:45Singrauli, Madhya Pradesh:
सिंगरौली में विस्थापितों को बड़ी राहत: मुआवजा बढ़ाकर 50 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर
एंकर...
सिंगरौली बंधा कॉल ब्लॉक से प्रभावित विस्थापितों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। लंबे समय से उचित मुआवजे की मांग कर रहे ग्रामीणों को अब बड़ी राहत मिलने जा रही है। देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम ने जनसुनवाई के दौरान ऐलान किया कि प्रदेश की भाजपा सरकार अब विस्थापितों को 10 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर की जगह 50 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा देगी।
इस मौके पर विधायक मेश्राम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में किसानों को 20% तक कम मुआवजा मिला था, जबकि भाजपा सरकार किसानों और विस्थापितों की हर चिंता को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा किसान, आदिवासी, दलित और वंचितों के साथ खड़ी रही है और विस्थापन नीति का पूरी तरह पालन कराया जाएगा।
जनसुनवाई में विधायक ने साफ कहा कि अब बंधा कॉल ब्लॉक के बंधा, पैडरवाह, पचौर सहित आधा दर्जन गांवों के प्रभावितों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। प्रदेश सरकार से बातचीत कर मुआवजे की राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख प्रति हेक्टेयर कराया गया है।इस दौरान हजारों की संख्या में ग्रामीण और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम, तहसीलदार सहित पूरा प्रशासनिक अमला भी जनसुनवाई स्थल पर उपस्थित रहा।
लोगों ने इस घोषणा का स्वागत करते हुए विधायक मेश्राम की जमकर सराहना की। हालांकि अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि विस्थापितों को यह मुआवजा कब तक मिल पाता है।
बाइट ..राजेंद्र मेश्राम, विधायक देवसर
बाइट छोटे सिंह, सरपंच तेंदुहा
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowSept 10, 2025 08:35:34Chittorgarh, Rajasthan:
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने घर मे रेकी का लगाया आरोप.. पीसीसी चीफ बैज ने कहा-
कोई अनजान व्यक्ति पीसीसी के घर में जहां Z प्लस सुरक्षा है, आ जाता है.. पुलिसकर्मियों के मना करने के बाद भी अंदर घुस आया.. वीडियो बना कर किसे दिखाना चाहता था.क्या रेकी करने आया था? सुरक्षा व्यवस्था को नेस्तनाबूत करने साजिश तो नहीं?? ताकि कोई भी व्यक्ति घर में घुस जाए और तोड़ फोड़ करे? क्या कोई भी हम पर हमला कर सकता है? सरकार उस व्यक्ति पर क्या कार्रवाई करती है जनता भी देखना चाहती है, सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए,ताकि कोई भी अनजान व्यक्ति इस तरह घुसने की हिम्मत न करे..
वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तरह कांग्रेस प्रदेश में निकलेगी रेली, बैज ने कहा-
वोट चोर गद्दी छोड़ सभा ऐतिहासिक रहा.. हमारा मनोबल बढ़ाने सचिन पायलट मौजूद रहे.. वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रहा है.. रायगढ़ से शुरू होकर 3 दिनों की यात्रा करेंगे.. आधे दर्जन से अधिक जिलों को कवर करेंगे..
अमरजीत भगत से माइक छीनने मामले में भाजपा के बयान का किया पलटवार-
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी नेताओं को दी चुनौती.. कहा - भाजपा नेताओं को चुनौती देता हूं.. आदिवासी दिवस की बधाई किसी ने नहीं दिया.. सोशल मीडिया में भी आदिवासी दिवस की बधाई नहीं दी.. आदिवासियों के नाम से आज कुर्सी पर बैठे हैं.. आदिवासियों से नफरत करती है बीजेपी.. बीजेपी कार्यक्रम को लेकर बौखलाई गई है.. आदिवासी लोगों के शोषक है बीजेपी.. कांग्रेस के नेता कोई कंफ्यूज नहीं है.कांग्रेस कार्यकर्ता बब्बर शेर है. मौका परस्त लोगों से सावधानी बरतनी चाहिए.
बाइट- दीपक बैज, पीसीसी चीफ
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत से माइक छीनने के आरोप पर सह प्रभारी विजय जांगिड़ का बयान-
बीजेपी भयभीत है. लोगों के भीड़ सभा में आ रही उससे. मंच पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. अमरजीत भगत हमारे वरिष्ठ नेता है.
बाइट- विजय जांगिड़, सह प्रभारी, कांग्रेस
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowSept 10, 2025 08:34:43Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर ब्रेकिंग
राजधानी रायपुर से बड़ी खबर.. पीसीसी चीफ दीपक बैज के शासकीय निवास की रेकी करने का आरोप.. सुरक्षाकर्मियों द्वारा मना करने के बावजूद अज्ञात व्यक्ति निवास के अन्दर घुसा और वीडियो ग्राफी भी की.. कांग्रेस महामंत्री मलकीत सिंह गैदु ने पुलिस से की शिकायत.. पहले भी पीसीसी चीफ दीपक बैज के घर की रेकी का आरोप लगा था.. दो पुलिसकर्मियों को सिविल ड्रेस में पकड़ा गया था.. फिलहाल गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी..
0
Report
FWFAROOQ WANI
FollowSept 10, 2025 08:34:32Srinagar, :
श्रीनगर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने डोडा विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी पर श्रीनगर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मलिक पर जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) लगाकर हजरतबल विवाद से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
महबूबा ने कहा कि एक निर्वाचित प्रतिनिधि पर पीएसए लगाना अलोकतांत्रिक है और उन्होंने मलिक की तत्काल रिहाई की मांग की। उन्होंने सरकार पर "जनता की भावनाओं से खिलवाड़" करने का आरोप लगाया और अधिकारियों से बिना देर किए इस आदेश को वापस लेने का आग्रह किया।
उन्होंने आगे कहा कि डोडा में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और सुरक्षा एजेंसियां अब भीड़भाड़ को रोकने के लिए जिले में धारा 144 लागू कर रही हैं।
0
Report
AMABHAYA MOHANTY
FollowSept 10, 2025 08:34:26Keonjhar, Odisha:
ସ୍ଲଗ- ଫରେଷ୍ଟ ଟ୍ରେନିଙ୍ଗ ସ୍କୁଲର କିରାଣି ଭିଜିଲାନ୍ସ ଜାଲରେ ।
ଆଙ୍କର- କେନ୍ଦୁଝର ଚମ୍ପୁଆସ୍ଥିତ ନିକଲ ସନ ଫରେଷ୍ଟ ଟ୍ରେନିଙ୍ଗ ସ୍କୁଲର କିରାଣୀ ଲାଞ୍ଚ ନେବା ବେଳେ ମାଡ଼ି ବସିଲା ଭିଜିଲାନ୍ସ ' ଜଣେ ହିତାଧିକାରୀ ଙ୍କ ଏରିଅର ଓ ପେନସନ ପେପର କରାର ଦେବାକୁ ୭୦ ହଜାର ଲାଞ୍ଚ ମାଗିଥିଲେ । ହେଲେ ହିତାଧିକାରୀ ଏତେ ଦେଇ ପାରିବେ ନାହିଁ କହି ୩୦ ହଜାର ରେ ରାଜି ହୋଇଥିଲେ କିରାଣି ରୁପ ଚାନ୍ଦ ନାଏକ । ତା ପରେ ହିତାଧିକାରୀ ଜଣଙ୍କ ଭିଜିଲାନ୍ସ ର.ସହାୟତା ନେଇଥିଲେ । ଯୋଜନା ମୁତାବକ ଆକି କିରାଣି ରୁପଚାନ୍ଦ ନାଏକ ୩୦ ହଜାର ଟଙ୍କା ଲାଞ୍ଚ ନେବା ବେଳେ ମାଡି ବସିଥିଲା କେନ୍ଦୁଝର ଭିଜିଲାନ୍ସ ।
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowSept 10, 2025 08:34:16Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली में रेप के आरोपियों से
पुलिस की मुठभेड़
मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से दोनों आरोपी अरेस्ट
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार भी बरामद की
आरोपियों के पास से 2 तमंचे बरामद
मुस्लिम युवक ने अपना नाम शानू बताकर बदायूं की युवती को फंसाया
अपने पास बुलाकर कार में किया दुष्कर्म
आंवला थाना क्षेत्र की घटना।
ANCHOR....बरेली जिले के आंवला थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोप में वांछित दो आरोपियों को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में शानू पुत्र अतीक अहमद और आरिफ पुत्र शब्बीर निवासी मनौना शामिल हैं।
9 सितंबर को बदायूं निवासी पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि इंस्टाग्राम पर शानू ने शनि नाम बताकर उससे दोस्ती की। उसी दिन वह मनौना धाम घूमने आई, जहां शानू अपने साथी आरिफ के साथ वैगनआर कार में पहुंचा और उसे बहला-फुसलाकर बिसौली रोड ले गया। वहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले में थाना आंवला में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेवती मोड़ पर घेराबंदी की तो दोनों आरोपी कार समेत फरार होने की फिराक में मिले। पुलिस को देखते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में शानू के दोनों पैरों और आरिफ के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने उनके कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे, दो खोखा कारतूस, चार जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त वैगनआर कार बरामद की है। दोनों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
बाइट नितिन कुमार, सीओ आंवला
0
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowSept 10, 2025 08:34:01Ambala, Haryana:
एंकर :-- उप राष्ट्रपति चुनाव में राहुल गांधी के वोट न करने को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सवाल उठाए हैं। अनिल विज ने कहा जो खुद वोट नही डालता उसे दूसरे के वोट मांगने का है क्या.? विज ने कहा जो खुद की वोट की कीमत नही समझता वो दूसरों को कैसे कह सकता है वोट डालने के लिए।
बाईट :-- अनिल विज - कैबिनेट मंत्री।
वीओ :-- पंजाब को 1600 करोड़ राहत पैकेज देने का एलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया लेकिन पंजाब के मंत्रियों ने कहा प्रधानमंत्री ने कुछ नही दिया और ज्यादा नुकसान का हवाला दिया। इस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कुछ बच्चों को रोने की आदत होती है दूध दो तब भी दूध न दो तब भी। विज ने कहा प्रधानमंत्री का दिल इस देश के हर नागरिक के लिए धड़कता है। प्रधानमंत्री अपने सारे कर्म छोड़ पंजाब गए और 1600 करोड़ का राहत पैकेज दिया,हिमाचल को 1500 करोड़ दिया। विज ने नसीहत देते हुए कहा बात करने की होती है 1600 करोड़ खर्च तो करो,हर स्टेट का पास अपना राहत विकास कोष होता है पहले वो खर्च करो। विज ने कहा आपदा के समय है वो किसी वाद विवाद में नही पड़ना चाहते।
बाईट :-- अनिल विज - कैबिनेट मंत्री।
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowSept 10, 2025 08:33:50Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratlam
रतलाम में मृत गोवंश मिलने के मामले ने अब बड़ा रूप ले लिया है। एक दिन पहले नगर निगम कचरा वाहन से मृत गोवंश मिलने का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों ने निगम में प्रदर्शन किया था। इसके बाद निगम ने वाहन चालक और सहयोगी पर तत्काल कार्रवाई करते हुए काम से हटाया और पुलिस के हवाले कर दिया।
लेकिन तभी एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बजरंग दल कार्यकर्ता पुलिस की मौजूदगी में चालक के साथ मारपीट करते नज़र आए, हालांकि सीएसपी ने बीच-बचाव किया।
चालक मुस्लिम समाज से होने के कारण अब मामला और गर्मा गया है। बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग थाने पहुंचकर मारपीट की शिकायत दर्ज करवा चुके हैं।
दूसरी ओर सफाई कर्मचारियों ने भी मोर्चा खोल दिया है। उनका आरोप है कि जांच से पहले ही कर्मचारियों को दोषी मानकर कार्रवाई की जा रही है। इसी आक्रोश में सफाईकर्मियों ने शहर का काम बंद कर निगम कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया है। अब यह मामला प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। देखना होगा कि हालात पर जल्द काबू पाया जाता है या यह विवाद और ज्यादा तूल पकड़ता है।
बाइट - अमित कुमार ( एसपी रतलाम
बाइट - इमरान खोकर (मुस्लिम समाज नेता
बाइट - शैलेन्द्र मेयना (प्रदेश महामंत्री सफाई कर्मचारी समिति
WT_BAVAL_VIVAD_PRADRSHAN_R.mp4
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Report
SNShashi Nair
FollowSept 10, 2025 08:33:22Hisar, Haryana:
एंकर -
हिसार में जासूसी के आरोप में जेल में बंद ज्योति मल्होत्रा की आज वीसी के माध्यम से हिसार कोर्ट में पेशी हुई। हालांकि ज्योति को आज व्यक्तिगत रूप से पेश करना था। ज्योति मल्होत्रा के वकील एडवोकेट कुमार मुकेश ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा की अगली पेशी अब 16 सितंबर को होगी। एडवोकेट कुमार मुकेश ने बताया कि जल्द ही डिफ़ॉल्ट बेल के रिजेक्ट होने के खिलाफ रिवीजन पिटिशन दाखिल करेंगे।
बाइट -
एडवोकेट कुमार मुकेश
( ज्योति मल्होत्रा के वकील )
0
Report
KSKULWANT SINGH
FollowSept 10, 2025 08:33:05Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर -- यमुनानगर के सिविल अस्पताल में जिला उपयुक्त ने औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल में कई खामिया सामने आई, लेकिन कहीं ना कहीं निरक्षण की खबर अस्पताल प्रशासन को पहले से लग गई और सफाई शुरू कर दी, जब तक जिला उपयुक्त टॉयलेट या लिफ्ट तक पहुंचे तब तक पूरी सफाई हो चुकी थी लेकिन सफाई के बावजूद भी स्वयं जिला उपयुक्त ने माना कि अस्पताल में कई खामियां सामने आई है, जिन पर एक्शन लिया जायेगा और उन्हें जल्द पूरा किया जायेगा।
वीओ -- उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अधिकारियों के साथ मुकंद लाल जिला नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिविल अस्पताल के सभी अधिकारियों, डॉक्टर्स व संबंधित एजेंसियों की बैठक ली। बैठक में डीसी ने संबंधित एजेंसियों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले 15 दिनों में अस्पताल चकाचक होना चाहिए इसके लिए बेशक दिन रात काम करना पड़े, किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिससे मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए हर सुविधा मिल सके।
बाइट -- पार्थ गुप्ता जिला उपयुक्त यमुनानगर
वीओ-- उपायुक्त ने बताया कि गौरतलब है कि 105 करोड़ रुपए की लागत से बने मुकंद लाल जिला नागरिक अस्पताल में मरीजों को सभी तरह की सुविधाएं मिलनी चाहिए। उन्हें अस्पताल में बदहाल व्यवस्थाओं की शिकायत मिल रही थी जिसे संज्ञान में लेते हुए मौका किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस एजेंसी ने अस्पताल की बिल्डिंग का निर्माण कार्य किया है अब उन्हें 15 दिन के भीतर सभी खामियां दूर करनी होंगी। निरीक्षण के दौरान संबंधित एजेंसी को भी बुलाया गया और काम पूरा करने के निर्देश दिए गए।
बाइट -- पार्थ गुप्ता जिला उपयुक्त यमुनानगर
0
Report
PSPramod Sharma
FollowSept 10, 2025 08:32:17Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी के शहर - शहर में भाईजान गैंगस्टर को बना रहे हीरो,हिन्दू संगठन भड़का,गैंगस्टर को कही भाईजान किंग तो कही दूसरा सिकंदर बता रहे है*
- मध्य प्रदेश के मुस्लिमों का आइडियल गैंगस्टर... गैंगस्टर को बना भाईजान हीरो लगाए सावर्जनिक पोस्टर विरोध करने वाले हिन्दू युवक की पिटाई भड़के हिन्दू पुलिस में की शिकायत। ...
- एमपी के देवास और गुना में गैंगस्टर को हीरो बनाने के पोस्टर ... गैंगस्टर सलमान लाला के पोस्टरों पर विवाद... शहर में सलमान लाला के पोस्टरों के फोटो खींच रहे युवक के साथ मारपीट ...
- ये तस्वीरें एमपी गुना की है शहर कोतवाली क्षेत्र की है, जहां इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला के पोस्टर लगाए जाने और उनके फोटो खींचने को लेकर हिन्दू युवक की पिटाई .... दरअसल गुना में मामला उस समय बिगड़ गया जब श्रीराम कॉलोनी से लेकर बस स्टैंड तक सलमान लाला के पोस्टर लगाए गए। अभिषेक पोस्टरों की तस्वीर खींच रहा था, तभी कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और गालियां देने लगे। बात बढ़ी तो अभिषेक को करीब 8-10 लोगों ने बेरहमी से मारपीट की। आरोप है कि हमलावरों ने ईंटों से हमला कर अभिषेक से सोने की चैन, बाली और पर्स भी लूट लिया। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठन बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंच गए और विरोध दर्ज कराया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट, मारपीट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। गैंगस्टर के पोस्टरों से जुड़े विवाद ने शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। बही इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रही है ... गुना में सलमान गैंगस्टर को किंग बताया जा रहा है पोस्टर में
(गैंगस्टर सलमान लाला के पोस्टर)
(बाइट - अभिषेक पोस्टर का फोटो खींचने पर मुस्लिमो की मारपीट का शिकार)
- दूसरी तस्वीरें एमपी के देवास की आखिर एक अपराधी को हीरो बनाया ... देवास के सुभाष चौक में गैंगस्टर सलमान लाला के पोस्टर लगाने के बाद बवाल खड़ा हो गया.. जिसने देखा उसके होश उड़ गए।... हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पोस्टर तुरंत हटवा दिए..
- कुख्यात अपराधी सलमान लाला के खिलाफ 32 से अधिक संगीन अपराध दर्ज है, जिसे पोस्टर में हीरो बनाने की कोशिश की जा रहा है। ओर पोस्टर शहर के बीच बाजार में लगाकर सिकंदर से तुलना की जा रही है।
आखिर युवाओं को क्या संदेश दिया जा रहा है?
बता दे कि, हाल ही में कलेक्टर ने किसी भी प्रकार के पोस्टर बैनर लगाए जाने से संबंधित प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये थे। जिसकी सरेआम अवहेलना की गई है।
विषय में संज्ञान लेते हुए बजरंग दल व गौ रक्षक सेवा समिति के लोगों ने कोतवाली थाने में आवेदन देकर कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। कोतवाली थाना प्रभारी ने आवेदन लेकर उचित कार्रवाई की बात कही है।
बाइट - श्याम सुंदर शर्मा टी आई कोतवाली
बाइट - बनेश पटेल हिंदूवादी नेता
(feed in 2c)
0
Report
ACAmit Chaudhary
FollowSept 10, 2025 08:32:00Palwal, Haryana:
पलवल
बाढ़ के चलते मवेशियों के लिए चारे की कमी
पशुपालक ग्रामीण बोले, 'पशुओं के लिए चारे की कोई व्यवस्था नहीं'
ऐंकर:यमुना नदी के किनारे बसे गांवों में आई बाढ़ ने पशुपालकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
यहां लोग ही नहीं, उनके पालतू पशु भी बाढ़ की मार झेल रहे हैं. सैकड़ों की संख्या में भैंसें और गायें पानी से घिरे इलाकों में भूख-प्यास से तड़प रही हैं।
बाढ़ प्रभावित परिवारों का कहना है कि खाने-पीने की दिक्कत अभी भी बनी हुई है। सबसे बड़ी समस्या पशुओं के लिए चारे और पानी की कमी है।
पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करना एक बड़ी चुनौती बन गया है, क्योंकि बाढ़ के कारण खेतों में लगी फसलें पूरी तरह से तबाह हो चुकी हैं।बाढ़ के कारण पशुओं के लिए चारे की कमी एक बड़ी समस्या बन गई है।
Zee media से बातचीत करते हुए पशुपालक ग्रामीण ने बताया कि बाढ़ के कारण हरे चारे की उपलब्धता कम हो गई है। जिससे पशुओं को खाना खिलाना मुश्किल हो रहा है।
बाढ़ ने ग्रामीणों की फसलें और घरों को नुकसान पहुंचाया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी प्रभावित हुई है।
साथ ही बाढ़ से पीड़ित हुई एक ग्रामीण महिला ने बताया कि वह गाय भैंस का दूध बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रही थी लेकिन बाढ़ ने सब कुछ बर्बाद कर दिया।उनके कई पशु बाढ़ में बह चुके हैं। जबकि बचे हुए पशुओं के लिए सुरक्षित स्थान ढूंढना चुनौतीपूर्ण है।
Zee media से बातचीत करते हुए बाढ़ पीड़ित पशुपालकों ने सरकार से पशुओं के चारे और अन्य सहायता की मांग की है।
बाढ़ से पीड़ित हुए ग्रामीण ने बताया कि फिलहाल पानी का जो जलस्तर है वह काम हुआ है पहले लगभग 8 से 10 फुट पानी खेतों में जमा हो गया था भाव भी काफी तेज था लेकिन फिलहाल लगभग 4 से 5 फीट पानी अभी भी खेतों में है।
दुखी मन से ग्रामीण ने बताया कि 2023 में भी बाढ़ आई थी तब भी काफी नुकसान हुआ था और अब बाढ़ ने बिल्कुल सब कुछ तबाह कर दिया। उन्होंने बताया कि
ग्रामीण खुद ही दूर-दराज से चारा लाकर पशुओं की देखभाल करने की कोशिश कर रहे हैं।
Wth बाढ़ पीड़ित पशुपालक ग्रामीणसे बातचीत
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowSept 10, 2025 08:31:27Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....10.9.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor.....सहारनपुर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को अरेस्ट किया है। एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस और तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। गिरफ्तार बदमाशों में एक शातिर वाहन चोर और दूसरा चोरी की बाइक का खरीदार है। मामला थाना कुतुबशेर का है। थाना कुतुबशेर पुलिस मानकमऊ-नकुड़ मार्ग पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान ग्राम ऊनाली के पास धुलाई सेंटर के नजदीक बने एक खंडहर से बाइक स्टार्ट होने की आवाज आई। जब पुलिस ने टॉर्च की रोशनी डाली तो वहां मौजूद एक युवक घबरा गया और उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से बदमाश मनोज पुत्र विजयपाल निवासी हल्लू माजरा, थाना भगवानपुर, हरिद्वार घायल हो गया और मौके पर दबोच लिया पुलिस ने मनोज के कब्जे से दो चोरी की अपाचे बाइक (एक थाना कुतुबशेर क्षेत्र से चोरी और दूसरी हरिद्वार से चोरी) और एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस व एक कारतूस मिस बरामद किया। पूछताछ में मनोज ने बताया कि बाइक बेचने के लिए उसका साथी लुकमान धुलाई सेंटर के पास खड़ा है। पुलिस ने वहां से लुकमान पुत्र ईरफान निवासी ग्राम चांदपुर, थाना गागलहेड़ी, सहारनपुर को भी गिरफ्तार कर लिया। लुकमान के कब्जे से थाना देवबंद क्षेत्र से चोरी हुई स्पलेंडर प्लस बाइक बरामद हुई गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सहारनपुर और हरिद्वार जिलों में चोरी, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट समेत लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश मनोज का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है।
0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowSept 10, 2025 08:31:10Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
रायबरेली: सांसद राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के पहले शहर में लगवाए गए बैनर
बैनर में तेजस्वी, राहुल गांधी व अखिलेश यादव को भगवान का दिया गया दर्जा
बैनर में लिखा "इण्डिया की अंतिम आश, कलयुग के ब्रह्मा, विष्णु , महेश
फ़ोटो में तेजस्वी यादव को ब्रम्हा जी . का दिया गया दर्जा
राहुल गांधी को विष्णु जी का दिया गया दर्जा
वहीं अखिलेश यादव को महेश जी का बताया गया अवतार
सपा नेता राहुल निर्मल बागी के द्वारा लगवाई गई होल्डिंग
सपा के लोहिया वाहिनी में प्रदेश सचिव के पद पर है राहुल निर्मल बागी
शहर में लगाई है होल्डिंग बनी चर्चा का विषय
होल्डिंग के माध्यम से रायबरेली की राजनीति गरमाई
आज ही राहुल गांधी का रायबरेली का है दो दिवसीय दौरा
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 10, 2025 08:30:49Noida, Uttar Pradesh:
एंकर
शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकारें भले ही सब पढ़े सब बढ़े का नारा जरूर दे रही है लेकिन जब स्कूलो में शिशक ही नही होंगे तो बच्चे कहाँ से पढ़ेगे कहाँ से बढेंगे । मामला जनपद चमोली में सीमांत ज्योतिर्मठ क्षेत्र के दूरस्थ गांव कलगोठ के उच्च माध्यमिक विद्यालय का है । यहाँ शिक्षकों की भारी कमी के चलते स्कूली नौनिहालों का पठन पाठन कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया है । इन विद्यालयों में पढ़ने वाले नौनिहाल अब हाथ जोडकर खुद शिक्षा विभाग और शासन प्रशासन से शिक्षकों की गुहार लगा रहे है । कि गुरू जी कब आयेंगे और कब हम पढ़ेंगे
बीओ 1 / जिस उम्र में बच्चो के हाथों में कॉपी और किताब होनी चाहिए उस दौर में जब बच्चे शिक्षकों के लिए नारेबाजी कर रहे हो तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर शिक्षा को लेकर हमारी सरकारें कितनी सजग होंगी । तस्वीरों में देख कर अंदाजा लगा सकते हैं कि इन सीमांत क्षेत्र के दुर्गम गांवों में बिना शिक्षकों के विद्यालयों में किस तरह पढ़ रहे होंगे ये नौनिहाल, क्या एक अथिति अध्यापक वाला विद्यालय में कैसे संवरेगा इन बच्चो का उज्ज्वल भविष्य, ग्राम प्रधान कलगोठ सहदेव सिंह और विद्यालय अभिभावक संघ की अध्यक्षा दमयंती देवी ने इन विद्यालयों की बदहाल स्थिति की पूरी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उनकी ग्राम सभा कलगोठ के अंतरगर्त संचलित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कलगोठ में स्वीकृत अध्यापकों के 4 पदों के सापेक्ष सभी पद रिक्त चल रहे हैं, सिर्फ हिंदी विषय में ही एक अतिथि शिक्षक कार्यरत है, जबकि विद्यालय में महत्वपूर्ण विषयों गणित, विज्ञान,सामाजिक विज्ञान,ओर अंग्रेजी के पद रिक्त चल रहे हैं, जिसके चलते यहां उच्च माध्यमिक स्तर पर शिक्षा की स्थिति इस कदर बदहाल हो चुकी है कि विद्यालय एक अतिथि शिक्षक के भरोसे है । ऐसे में सीमांत क्षेत्र ज्योतिर्मठ के इन दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यालयों की दशा और दिशा के साथ साथ अध्यापकों की शीघ्र तैनाती की लिए कई बार खंड शिक्षा अधिकारी स्तर से लेकर उच्च शिक्षा मंत्री तक पत्राचार कर अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने की गुहार लगाई है,गांव के जन प्रतिनिधि ग्राम प्रधान कलगोठ सहदेव सिंह ने मांग की है कि जल्द विद्यालयों में महत्व पूर्ण विषयों के अध्यापकों की नियुक्ति की जाय ताकि यहां अध्ययन रत नौनिहालों का पठन पाठन कार्य प्रभावित न हो, उन्होंने बताया कि जल्द शिक्षकों की तैनाती नहीं हुई तो अभिभावकों ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं के हित में एकजुट होकर शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ जन आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा,वहीं इन विद्यालयों में हो रही अध्यापकों की कमी से सम्बन्धित प्रकरण पर BEO ज्योतिर्मठ पंकज कुमार उप्रेती से संपर्क साधा गया तो उन्होंने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कलगोठ में अध्यापकों के रिक्त पदों को देखते हुए उन्होंने निदेशालय स्तर पर पत्राचार करते हुए जल्द खाली पदों के सापेक्ष प्रमुखता से अध्यापकों की मांग रखी है,जैसे ही कोई व्यवस्था होती है हमारी ओर से सबसे पहली प्राथमिकता कलगोठ ग्राम सभा के विद्यालय के लिए अध्यापकों की तैनाती होगी,फिलहाल इस विद्यालय में पठन पाठन क्रिया कलाप प्रभावित न हो इसके लिए छात्र संख्या को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आसपास नजदीकी विद्यालयों से दो शिक्षकों को यहां अटैच के आदेश है और एक अथिति शिक्षक पहले ही यहां नियुक्त है, जिसपर ग्राम प्रधान कलगोठ सहदेव सिंह का कहना है कि विगत एक वर्ष से लगातार अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने के लिए BEO कार्यालय से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी चमोली, उच्च शिक्षा मंत्री तक गुहार लगा चुके है लेकिन यहां हाल वहीं है इन विद्यालयों में वैकल्पिक शिक्षकों की व्यवस्था के नाम पर आश्वासन ही मिल पाया है,अटैच किए गए मास्टर साब उन्होंने आज तक इस उच्च माध्यमिक विद्यालय कलगोठ में नहीं देखे हैं तो क्या वो अटैच सिर्फ आश्वासनों ओर सरकारी फाइलों में ही हुए होंगे, फिलहाल कलगोठ ग्राम पंचायत के इन विद्यालयों में पढ़ने वाले नौनिहालों का उज्ज्वल भविष्य पूरी तरह भगवान भरोसे है
बाईट / सहदेव सिंह ग्राम प्रधान कलगोठ
बाईट / दमयन्ती देवी अध्यक्ष अभिवाहक संघ
बाईट / स्कूली छात्र
0
Report