Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508
पटना में जाम का कहर: ट्रैफिक एडीजी के निर्देश का असर क्यों नहीं?
NKNished Kumar
Sept 06, 2025 07:01:19
Patna, Bihar
रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना पटना शहर की सड़कों पर हर दिन जाम से लोग परेशान हैं, खासकर चौक-चौराहों पर हर समय यह समस्या बनी रहती है…इसके समाधान के लिए हाल ही में ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार ने निर्देश दिया था कि चौक-चौराहे से 50 मीटर आगे या पीछे ऑटो और ई-रिक्शा रोककर सवारी बैठा सकते हैं…इससे जाम की समस्या दूर होगी लेकिन इस निर्देश का असर शहर में नहीं दिख रहा है, पटना के दो महत्वपूर्ण गोलंबर की तस्वीर ये बता रही है । पटना जंक्शन गोलंबर और जीपीओ गोलंबर पर ही चालक ऑटो और ई-रिक्शा रोककर सवारी बैठा रहे हैं…जिसके कारण जाम की समस्या भी उत्पन्न हो रही है , स्टेशन गोलंबर के पास ही काफ़ी संख्या ने ई रिक्शा चालक अपने रिक्शा को लगा कर सवारी बैठा रहे है , ट्रैफिक पुलिस हटाने की कोशिश कर रही है , ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि हटाते है दोबारा आ जाते है । wt बाइट : ट्रैफिक पुलिस वही जीपीओ गोलंबर पर तो ट्रैफिक के साथ साथ ख़ुद कुछ ऑटो वाले हमेशा बदल बदल कर डंडा लेकर खड़े रहते है ताकि कोई ऑटो वाला या रिक्शा वाला गोलंबर पर रोक कर सवारी माँ बैठाए या ना उतारे …यहाँ भी ट्रैफ़िक पुलिस को समस्या होती है , ट्रैफिक पुलिस का कहना है की रिक्शा वाले या ऑटो वाले मानते ही नहीं है , वही कई बस चालक भी बस को बीच गोलंबर पर ही रोक कर सवारी को बैठाते है जिसके कारण और जाम लगता है , पटना में बस स्टैंड पर बस रुकती नहीं है । wt बाइट : ऑटो चालक बाइट : ट्रैफिक पुलिस
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VAVijay Ahuja
Sept 06, 2025 10:34:16
Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- दो एकड़ ज़मीन पर प्रसाशन ने लिया कब्जा रिपोर्ट- विजय आहूजा स्थान- उधम सिंह नगर एंकर- रुद्रपुर में आज नगर निगम का बुलडोजर अतिक्रमण पर चला।नगर निगम टीम ने किच्छा रोड पर अवैध रूप से कब्जा की गई दो एकड़ सरकारी ज़मीन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया । रुद्रपुर में किच्छा रोड पर कुष्ठ आश्रम के पास करीब दो एकड़ सरकारी ज़मीन पर कुछ लोगो ने कई सालों से अवैध कब्जा किया हुआ था जिसको लेकर 2019 से उच्च न्यायालय में विवाद भी चल रहा था । न्यायालय के आदेश के बाद आज निगम की टीम ने लाव लश्कर के साथ पहुँच कर अवैध निर्माण को ढहा दिया और सरकारी ज़मीन पर अपना कब्ज़ा वापिस लेलिया । रुद्रपुर मेयर विकास शर्मा ने बताया कि इस जमीन की क़ीमत लगभग ३० करोड़ रुपए है । कोर्ट में पैरवी करते हुए फ़ैसले के बाद निगम सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा वापिस ले रहा है । सरकार के आदेश के अनुसार इस ज़मीन को जनहित में प्रयोग किया जाएगा । बाइट - विकास शर्मा , मेयर , रुद्रपुर
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Sept 06, 2025 10:34:12
Pali, Rajasthan:
मारवाड़ जंक्शन पाली इनफॉर्मर, सुरेश पवार जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़ @Palisandeep_ @sureshpava81319 मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा अनंत चतुर्थी पर्व धामली गांव में निकली महा दानवीर राजा बलि की भव्य शोभायात्रा रैली मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में अनंत चतुर्थी का पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा, मारवाड़ जंक्शन के धामली गांव में अनंत चतुर्थी पर्व पर राजा बलि मंदिर से राजा बलि युवा मित्र मंडल के तत्वाधान में शोभायात्रा जुलूस निकाला गया, महा दानी बावन अवतार राजा बलि की तरह-तरह की झांकियां से सजी शोभायात्रा निकाली गई वही ढोल नगाड़ों के भक्तिमय मधुर ध्वनि के साथ युवा मित्र मंडल द्वारा उक्त शोभायात्रा निकाली गई ।
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Sept 06, 2025 10:34:02
Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- दो एकड़ ज़मीन पर प्रसाशन ने लिया कब्जा रिपोर्ट- विजय आहूजा स्थान- उधम सिंह नगर एंकर- रुद्रपुर में आज नगर निगम का बुलडोजर अतिक्रमण पर चला।नगर निगम टीम ने किच्छा रोड पर अवैध रूप से कब्जा की गई दो एकड़ सरकारी ज़मीन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया । रुद्रपुर में किच्छा रोड पर कुष्ठ आश्रम के पास करीब दो एकड़ सरकारी ज़मीन पर कुछ लोगो ने कई सालों से अवैध कब्जा किया हुआ था जिसको लेकर 2019 से उच्च न्यायालय में विवाद भी चल रहा था । न्यायालय के आदेश के बाद आज निगम की टीम ने लाव लश्कर के साथ पहुँच कर अवैध निर्माण को ढहा दिया और सरकारी ज़मीन पर अपना कब्ज़ा वापिस लेलिया । रुद्रपुर मेयर विकास शर्मा ने बताया कि इस जमीन की क़ीमत लगभग ३० करोड़ रुपए है । कोर्ट में पैरवी करते हुए फ़ैसले के बाद निगम सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा वापिस ले रहा है । सरकार के आदेश के अनुसार इस ज़मीन को जनहित में प्रयोग किया जाएगा । बाइट - विकास शर्मा , मेयर , रुद्रपुर
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Sept 06, 2025 10:33:53
Jaipur, Rajasthan:
ANCHOR: भजनलाल सरकार के मंत्री विधायक प्रभारी सचिवों के साथ बाढ और अतिवृष्टि प्रभावित जिलों के दौरे पर हैं,,,पर विपक्ष को भजनलाल सरकार का जनता के बीच में जाना रास नहीं आ रहा है,,,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार के मंत्री विधायक सिर्फ दौरे कर रहे हैँ,,,जनता को राहत के नाम पर कुछ भी नहीं किया जा रहा,,,सरकार की सहायता ऊंट के मुंह में जीरा है,,,बाबूलाल धायल ने जूली से खास बात की,,,
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Sept 06, 2025 10:33:44
Srinagar, :
( OB 14 ) प्रोफ़िट मोहम्मद की दरगाह में बहुदेववाद बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए ईशनिंदा अधिनियम के तहत वक्फ सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए। महबूबा मुफ़्ती जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने हज़रतबल दरगाह में अशोक चिह्न स्थापित किए जाने की निंदा करते हुए कहा है कि इससे मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को गहरा ठेस पहुँची है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब 3 सितंबर, 2025 को नवनिर्मित दरगाह का उद्घाटन किया गया और अशोक चिह्न वाली एक संगमरमर की पट्टिका स्थापित की गई। कुछ श्रद्धालुओं ने इस चिह्न को मूर्ति जैसा समझा, जो इस्लामी सिद्धांतों के विपरीत है। वक्फ बोर्ड के खिलाफ ईशनिंदा अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए। ज़ी न्यूज़ से विशेष बातचीत में महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि दरख़्शां अंद्राबी की अध्यक्षता वाले वक्फ बोर्ड को इस घटना के लिए ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए ईशनिंदा अधिनियम के तहत उसके सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए। उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए, जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के इरादे से किए गए कृत्यों से संबंधित है। मुफ्ती ने दरगाह के अंदर प्रतीक चिन्ह रखने की अनुमति देने और प्रदर्शनकारियों पर जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मुकदमा चलाने की माँग करने के लिए वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष दरख्शां अंद्राबी की आलोचना की। मुफ्ती ने कहा कि वह मुस्लिम हैं और पूरा वक्फ बोर्ड मुसलमानों से बना है, उन्हें पता होना चाहिए कि दरगाह या इबादतगाह के अंदर कोई तस्वीर नहीं लगाई जा सकती, यह बहुदेववाद है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मुफ्ती ने आगे कहा कि हालाँकि एक के बाद एक सरकारों ने हज़रतबल के विकास के लिए काम किया है, लेकिन उन्होंने जानबूझकर उन "गैर-इस्लामी प्रथाओं" से परहेज किया है जिन्हें उन्होंने "गैर-इस्लामी प्रथाएँ" कहा है। उन्होंने कहा, "यह भाजपा का कार्यक्रम नहीं था। दुर्भाग्य से, इस तरह से हज़रतबल की पवित्रता से समझौता किया गया," और ऐसे स्थलों के धार्मिक महत्व का सम्मान करने का आग्रह किया। मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर भाजपा के आख्यानों और नीतियों के आगे झुकने का भी आरोप लगाया, जो हज़रतबल विवाद से अलग एक मुद्दा है। हमारा मानना ​​था कि अब भारी जनादेश के साथ लोकप्रिय सरकार आ गई है, लेकिन वे भाजपा के कृत्यों को वैध बना रहे हैं। जवाब में, अंद्राबी ने इस कृत्य को "आतंकवाद से कम नहीं" करार दिया और इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ पीएसए सहित कड़ी कार्रवाई की मांग की। मुफ्ती ने कहा कि जिन लोगों ने प्रतीक चिन्ह तोड़ने का काम किया, उन्होंने गुस्से में आकर ऐसा किया और जब उन्हें ऐसा करने के लिए उकसाया गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस घटना के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है। मुफ्ती ने कहा कि 2019 से वे छोटी-छोटी बातों पर भी पीएसए के तहत मामला दर्ज कर रहे हैं।
0
comment0
Report
MVManish Vani
Sept 06, 2025 10:33:39
Jobat, Madhya Pradesh:
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में अलीराजपुर के गए दर्शन करने गए भक्तों के साथ आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई अभद्रता, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के छपे परिचय पत्र पोस्ट चेक पर किये जप्त, मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत अलीराजपुर जिले के भक्तों के साथ तिरुपति बालाजी में चेक पोस्ट पर हुई अभद्रता, कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने कार्रवाई के लिए गृह मंत्री को लिखा पत्र, तिरुपति बालाजी में भक्तों से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के छपे परिचय पत्र चेक पोस्ट पर किया जप्त, चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारियों का कहना है कि यहां पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नहीं चलते, कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने पत्र लिखकर गृहमंत्री से कड़ी कार्रवाई की मांग की है, कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए बाईट - कृष्णकांत महेश्वरी बाईट - रमेश गहलोत बाईट -नागर सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री
0
comment0
Report
MSManish Singh
Sept 06, 2025 10:33:17
Mumbai, Maharashtra:
date/-06.09.25. report/-ara bihar Anchor/- सूबे के मुखिया नीतीश कुमार आज भोजपुर जिले के बिहिया और जगदीशपुर में अपने एक दिवसीय लोक संवाद कार्यक्रम को ले पहुंचे थे।इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जो जिले के विकाश में एक अध्याय के रूप में जुड़ गया।मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित किया और भोजपुर जिले के कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर प्रकाश डाला।इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,मंत्री विजय चौधरी,विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह,एम एल सी राधाचरण शाह,एम एल सी श्री भगवान सिंह कुशवाहा,सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।मुख्यमंत्री ने जिले के विकाश में ग्रसर कई विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया और कई दिशा भी दिया है।समारोह को ले जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए थे।जिसकी मॉनिटरिंग खुद जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुलतानिया, एस पी भोजपुर मिस्टर राज कर रहे थे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को ले भारी भीड़ देखने को मिली।मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार रोज विकसित हो रहा है और अपनी पहचान देश विदेश में बना रहा है।इस दौरान नीतीश कुमार जिंदाबाद की नारे लगते रहे।मुख्यमंत्री के आगमन को ले जिले भर से कार्यकर्ता और नेता सभास्थल पर पहुंचे थे और नीतीश कुमार के उद्बोधन के दौरा नीतीश कुमार जिंदाबाद अबकी बार नीतीशे कुमार की नारा लगाते रहे। विजुअल बाइट/-नीतीश कुमार(मुख्यमंत्री बिहार सरकार)
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Sept 06, 2025 10:33:11
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह पहली पाली में 8792 में से 2723 में छोड़ी परीक्षा 68% ही अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंच सके जिले में आज 20 केन्द्रो पर PET की परीक्षा हो रही सम्पन्न दो पालियों में होगी परीक्षा करीब 30 हजार छात्र परीक्षा में होंगे शामिल जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण जिला अधिकारी ने बताया शांतिपूर्ण तरीके से जिले में परीक्षा सम्पन्न हो रही है सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं परीक्षा केंद्र पर 2 घंटे पहले अभ्यर्थियों का प्रवेश जारी पहली पाली सुबह 10 से 12 और दूसरी पाली की परीक्षा तीन से पांच बजे तक होगी परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक स्क्रीनिंग होने के बाद मिल रहा प्रवेश सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में होगी परीक्षा परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट वाइट --आशुतोष कुमार द्विवेदी जिला अधिकारी
0
comment0
Report
Sept 06, 2025 10:33:11
Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग.... नगवाईं का मुख्य मार्ग बदहाल PWD के अधिकारी बेलगाम नगवाई के मुख्य मार्ग की सड़क की खराब स्थिति को देखते हुए, स्थानीय लोगों की मांग है कि पीडब्ल्यूडी विभाग जल्द से जल्द इस मार्ग की मरम्मत करे। दिलोखरा भट्टा से नगवाई तक के मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। पीडब्ल्यूडी विभाग की उदासीनता के कारण सड़क की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। समस्या के समाधान के लिए प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने चाहिए स्थानीय प्रशासन को इस माम
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Sept 06, 2025 10:33:06
Mathura, Uttar Pradesh:
यमुना के बढ़ते जलस्तर के बीच गणेश विसर्जन में लोगों को हो रही परेशानी मथुरा: इस वर्ष गणेश चतुर्थी का पर्व यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण कुछ कठिनाइयों के साथ मनाया जा रहा है। गणेश विसर्जन के लिए यमुना के किनारे पहुँच रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बारिश और ऊपरी क्षेत्रों से पानी छोड़े जाने के कारण यमुना का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिससे नदी के किनारे पर डर का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी के किनारों से दूर रहें और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विसर्जन करें। पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि वे गहरे पानी में न जाएँ। हालाँकि, श्रद्धालुओं में इस बात को लेकर नाराजगी है कि प्रशासन ने विसर्जन के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है। लोगों का कहना है कि अगर यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए किनारे पर विसर्जन करना सुरक्षित नहीं था, तो प्रशासन को किसी अन्य सुरक्षित स्थान या कृत्रिम तालाबों की व्यवस्था करनी चाहिए थी। स्थानीय निवासियों और भक्तों का कहना है कि प्रशासन की ओर से कोई पुख्ता इंतजाम न होने के कारण उन्हें अपने प्रिय गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जन करने में दिक्कत हो रही है। यह स्थिति भक्तों के लिए चिंता का विषय बन गई है, जो अपनी धार्मिक आस्था का पालन करना चाहते हैं लेकिन सुरक्षा कारणों से पीछे हटना पड़ रहा है। TT
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 06, 2025 10:32:57
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर शराब घोटाला में EOW की विशेष कोर्ट में पेशी.. ओम साईं बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को किया गया पेश.. 6 सितंबर तक आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) के अफसरों की मिली थी रिमांड.. झारखंड से लाए गए हैं दोनों आरोपी..
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Sept 06, 2025 10:32:48
Raipur, Chhattisgarh:
*रायपुर, पूर्व पीसीसी धनेंद साहू का बयान, बिजली बिल से आम आदमी त्रस्त है, गरीब से गरीब के साथ आम मध्यमवर्ग भी त्रस्त है, आज आम जनता की सहनशक्ति से परे हो गई है बीजेपी के सेवा पखवाड़ा के दौरान शैक्षणिक संस्थानों में दिखाई जाएगी PM की जीवनी.* मामले में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने साधा निशाना. BJP की सरकार के पास अब बताने लायक कोई उपलब्धियां नहीं रह गई है. आज शिक्षा प्रणाली को यह लोग दूषित करने में लगे हुए हैं. राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान परिषद पाठ्यक्रमों में महान पुरुषों के जीवनी को पढ़ने कोर्स रही है. जबरदस्ती क्यों परोसा जा रहा है. प्रधानमंत्री जी की कौन सी जीवनी के बारे में बताना चाह रहे. क्या वह चाय बेच रहे थे उसको दिखाएंगे कि कौन सी स्टेशन में चाय बेचा. क्या अपनी डिग्री को जो आज बहुत बड़ा विवाद का कारण है डिग्री को अपना पारदर्शिता बनाएंगे. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ट्रायंगल में फंसी है: मंत्री जायसवाल के बयान पर बोले धनेंद्र *कांग्रेस में केवल ट्रायंगल नहीं कई एंगल है* सभी एंगल BJP के खिलाफ लड़ रही हैं कांग्रेस रणनीति से सरकार के खिलाफ लड़ रही है BJP अपने को देखे कितने एंगल में है: धनेंद्र साहू
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Sept 06, 2025 10:32:19
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर शाहजहांपुर में बाढ़ का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। आज शाहजहांपुर शाहर की सभी नदिया खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। आज बाढ़ का पानी शहर में और राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर पहुंच गया। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। जिसके बाद से मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है। बाढ़ का जलस्तर बनने पर एसडीआरएफ में मोर्चा संभाल लिया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। शहर के दोनो ओर से गुजरने वाली गर्रा और खन्नौत नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। जिसके चलते नदियों के आसपास बसी कॉलोनी में बाढ़ का पानी घुस गया है और हजारों लोग अभी भी राहत पहुंचने का का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि कुछ जगहों पर एसडीआरएफ में मोर्चा संभाल लिया है और लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा जा रहा है। लेकिन नेशनल हाईवे पर पानी पहुंचने से स्थिति बिगड़ती जा रही है। यहां वाहनों का यातायात प्रभावित होना शुरू हो गया है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस धीरे-धीरे बहनों को नेशनल हाईवे से आगे की तरफ रवाना कर रहे हैं। साथ ही मेडिकल कॉलेज में भी बाढ़ का पानी घुस गया है जिससे वहां इमरजेंसी सेवाये भी प्रभावित हो रही है। हालांकि जिला प्रशासन अभी भी लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील कर रहा है। फिलहाल बाढ़ की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। Wt- शिवकुमार, जी मीडिया संवाददाता
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Sept 06, 2025 10:32:01
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--राजधानी पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र के R ब्लॉक गोलंबर पर शनिवार को बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार के गार्ड्स ने बिजली विभाग के कर्मचारी की पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार, एमएलसी की गाड़ी और बिजली विभाग के कर्मचारी की गाड़ी आमने-सामने हो गई थी। इसी बात पर गार्ड्स ने कर्मचारी नरेंद्र कुमार पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना स्थल पर पुलिस टॉप के सामने ही गार्ड्स ने जमकर मारपीट की, जिससे बिजली कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कर्मचारी नरेंद्र कुमार पटना PESU में कार्यरत हैं। मारपीट के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी तो एमएलसी के गार्ड्स मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इस संबंध में FIR दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। बाइट--नरेंद्र कुमार पीड़ित
0
comment0
Report
NGNakibUddin gazi
Sept 06, 2025 10:31:38
Jalabaria, West Bengal:
এসএসসি পরীক্ষার প্রস্তুতি নকিব উদ্দিন গাজী রাত পেরলেই শুরু হবে এস এস সি পরীক্ষা। তাই যে স্কুলগুলিতে সেন্টার পড়েছে, সেখানে এখন ব্যস্ততা তুঙ্গে। বিদ্যালয়ের প্রতিটি রুমে লাগানো হয়েছে সিসিটিভি ক্যামেরা। সকাল থেকেই প্রতিটি স্কুলে লাগানো হচ্ছে পরীক্ষার্থীদের রোল নাম্বারের কাগজ। এছাড়াও বিদ্যালয়ের সামনের দেওয়ালে সিট নম্বর অনুযায়ী রোল নাম্বারের তালিকা মারা হচ্ছে। জোরদার করা হচ্ছে পরীক্ষার সেন্টার গুলির সামনে নিরাপত্তা ব্যবস্থা। ইতিমধ্যেই পরীক্ষার সেন্টার গুলির দায়িত্বে থাকা আধিকারিকরা সেন্টার পরিদর্শন করেছেন।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top