Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

सागर में तिरंगे पर कलमा, अशोक चक्र गायब: क्या है सच्चाई?

PSPramod Sharma
Sept 06, 2025 07:00:39
Noida, Uttar Pradesh
सागर (एमपी) *सागर में सिर तन से जुदा के नारे बाद,तिरंगा से अशोक चक्र गायब,लिखा कलमा मस्जिद के बाहर टांगा* - एमपी के सागर में बिना अशोक चक्र वाले तीन रंग वाले (तिरंगा) झंडे में कलमा लिख मस्जिद के बाहर टांगा... - सागर के बड़ा बाजार क्षेत्र स्थित रंगरेज मस्जिद के बाहर तिरंगे पर कलमा लिखकर लटकाया गया... - झंडे तिरंगा बस अशोक चक्र गायब है... - झंडे पर लिखा हुआ अल्लाह हूं अकबर...अल्लाह के सिवा के कोई और इबादत के लायक नही है... - कश्मीर में अशोक चक्र हटाया एमपी के सागर में तिरंगे से अशोक चक्र गायब कर कलमा लिखकर टांगा...
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SASHAKIL AHMAD
Sept 06, 2025 10:36:10
Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा आगरा में यमुना अपने रौद्र रूप पर है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट घोषित कर दिया है। यमुना किनारे कई गाँवो में बाढ़ जैसे हालात हैं। जिसे देखते हुए प्रशासन जल पुलिस के साथ स्थानीय गोताखोरों को भी सक्रिय कर दिया हैं। प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए लगातार जुटा हुआ है। PTC :- ओपनिंग PTC:- एंडिंग FEED BY :- TVU 83 SERVER :- 162
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 06, 2025 10:36:06
Dholpur, Rajasthan:
राजाखेड़ा प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई तहसीलदार ने उठाया अतिक्रमण सोमनाथ मंदिर की जमीन से अतिक्रमण हटाया, जेसीबी से नष्ट की गई बाजरा की खड़ी फसल धौलपुर राजाखेड़ा क्षेत्र के नगरपालिका वार्ड नंबर 01 जरीहा मोहल्ला में स्थित सोमनाथ मंदिर की 14 बीघा 5 बिस्वा जमीन पर अतिक्रमणकारियों द्वारा बोई गई बाजरा की फसल को जेसीबी मशीन से नष्ट कर जमीन को मुक्त कराया गया। यह कार्रवाई तहसीलदार दीप्ति देव के नेतृत्व में हुई 26 अगस्त 2025 को जिला कलेक्टर के निर्देश पर की गई। धौलपुर जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार राजाखेड़ा तहसीलदार दीप्ति देव ने भू-अभिलेख अधिकारियों सुरेश चंद, चरण सिंह, संजय सिंह, पटवारी आकाश और पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि 14 बीघा 5 बिस्वा जमीन में से 9 बीघा पर अतिक्रमणकारियों ने बाजरा की फसल बो रखी थी। तहसीलदार ने जेसीबी मशीनों से फसल को नष्ट कर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 06, 2025 10:35:56
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: K.C TYAGI (JDU) ON US PRESIDENT DONALD J. TRUMP’S STATEMENT/ INC KERALA POST ON ‘X’ SOCIAL MEDIA PLATFORM/ RJD CHIEF LALU PRASAD YADAV’S STATEMENT/ NDA
0
comment0
Report
NSNeeraj Sharma
Sept 06, 2025 10:35:52
Delhi, Delhi:
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में जल भराव से पीड़ित लोगों से मिलने और पूरे इलाके का निरीक्षण करने पहुंचे आम आदमी पार्टी से विधायक और नेता संजीव झा ने दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा पर सदा निशाना कहा भाजपा के नखरे पान के चलते दिल्ली में हो रहे हैं न की हालत पीडब्ल्यूडी मंत्री को दिया खुला निमंत्रण जहांगीरपुरी जाकर देखें हालत.
0
comment0
Report
NSNeeraj Sharma
Sept 06, 2025 10:35:44
Delhi, Delhi:
दिल्ली के बादली विधानसभा में शासन और प्रशासन की पोल खोलती सड़कों को हालत 36 फुटा रोड़ की स्थिति दयनीय सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन रहे लोगों के लिए आफत जलभराव की वजह से नहीं दिखते सड़क के गड्ढे सड़क की जर्जर हालत की वजह होते है हादसे लोगों ने बताया कि करीबन दस साल से जर्जर हालत में है सड़क की हालत
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 06, 2025 10:35:30
Jaipur, Rajasthan:
खबर--TV व हाईपर जिला--कोटपूतली-बहरोड़ लोकेशन-बहरोड़ रिपोर्टर-अमित कुमार इनफॉरमर--राकेश शर्मा मोबाइल नंबर -9784825825 इंट्रो :-बहरोड़(कोटपूतली-बहरोड़).......बहरोड़ विधायक डॉ जसवंत यादव शहर में बदहाल सफाई व्यवस्था बंद पड़े विकास कार्यों को लेकर आज नगर परिषद कमिश्नर नूर मोहम्मद पर भड़क गए। उन्होंने उन्होंने कमिश्नर से फोन पर बात करते हुए कहा आप बहाना बनाते हैं, आपने कुछ भी नहीं किया। आपका इलाज मैं करूंगा, आप मीठी- मीठी बातें करते हो। आपने करप्शन फैला रखा है। उन्हें कमिश्नर को बहानेबाज बताते हुए कहा मैं मंत्री से शिकायत करूंगा तुम्हारी और काम करवाऊंगा। विधायक जसवंत यादव आज नारनौल रोड़ स्थित अपने कार्यकाल पर जनसुनवाई करने पहुंचे थे। शहर से निकलते समय उन्होंने बदतर हालात देखें। जैसे ही ऑफिस पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने शहर की हालत से रू-ब-रू करवा दिया। विधायक ने जनसुनवाई से पहले कमिश्नर को फोन लगाया ओर शहर के बदतर हालात को लेकर बात शुरु की। कमिश्नर नूर मोहम्मद ने विधायक से बात करते हुए कोटपूतली का चार्ज होने की बात कही। शहर में आमजन की समस्याओं को लेकर विधायक नाराज हुए। जिसके बाद विधायक ने आमजन की समस्याएं सुनी। यहां उनके सामने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव की समस्या आई। इसके साथ शहर में जगह- जगह लगे गंदगी के ढ़ेर को देखते हुए शिकायत की गई। विधायक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। विधानसभा में प्रश्न लगाया तो उसका फायदा मिला कि हमें पशु अस्पताल के लिए 2 करोड़ रुपए मिल गए। बाइट:--बहरोड़ विधायक डॉ जसवंत यादव........
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Sept 06, 2025 10:35:21
Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - अयोध्या के फैजाबाद कचहरी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। कचहरी के शेड नंबर पाँच में रूटीन चेकिंग के दौरान एक लावारिस बैग मिला। जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें चार कारतूस और दो अवैध असलहे बरामद हुए। इस बरामदगी के बाद कचहरी परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सबसे बड़ा सवाल यह है कि कड़ी सुरक्षा और मेटल डिटेक्टर लगे होने के बावजूद कचहरी परिसर में अवैध असलहा कैसे पहुँच गया। सूत्रों की मानें तो सुबह 8 से 9 बजे के बीच किसी अपराधी ने बैग लाकर शेड नंबर पाँच में रख दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी तक पहुँचा जा सके। याद दिला दें कि 22 सितंबर 2007 को फैजाबाद कचहरी में सीरियल ब्लास्ट हुआ था, जिसके बाद यहां सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई थी। लेकिन अब मेटल डिटेक्टर मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने इसे गंभीर चूक बताते हुए डीएम और जिला जज से शिकायत करने की बात कही है। वहीं एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने कहा है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी होगी। Byte - सूर्य नारायण सिंह अध्यक्ष बार एसोसिएशन Byte - चक्रपाणि त्रिपाठी एसपी सिटी
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 06, 2025 10:35:12
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के कर्जली हाउस परिसर में भारी बारिश के चलते स्थिति विकट बनी हुई है। आयड़ नदी में हुई पानी की आवक के चलते लोग घरों में फंस गए हैं। दर्जनों मकान की नीचे की मंजिल पुरी पानी में डूब गई है। जिसके चलते लोग पहली मंजिल पर शरण लेने को मजबूर है। इसके अलावा लोगों का कहना है कि किसी तरह की राहत में प्रशासन द्वारा नहीं पहुंचाई जा रही है। पानी का बहाव बहुत तेज होने और लगातार पानी बढ़ने के चलते लोगों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है। तस्वीरें आप तक पहुंचा रहे है हमारे संवाददाता अविनाश जगनावत WT इस खबर से जुड़ी फीड को नोएडा व्हाट्सएप नंबर पर भेजा गया है
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 06, 2025 10:35:08
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी का दौरा, अधिकारियों की ली बैठक एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे। अपने दौरे के दौरान मंत्री ने अतिवृष्टि प्रभावित रामपुर व धुवांलिया गांव में फसल खराबे का जायजा लिया वही ईडीपी सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बॉडी - डूंगरपुर जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी आज डूंगरपुर पहुंचे। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि प्रभावित रामपुर व धुवांलिया गांव में फसल खराबे व बारिश में ढहे कच्चे घरों का जायजा लिया। वही पीड़ित किसानों व लोगों को जल्द हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रभारी मंत्री बाबूलाल जिला परिषद के ईडीपी सभागार पहुंचे। जहां प्रभारी मंत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक की। बैठक में कलेक्टर व एसपी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने प्रभारी मंत्री बारिश में भरे बांधो व तालाबों के संबंध में जानकारी दी। वही इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने अतिवृष्टि से प्रभावित गांवों, फसलों, पशु व कच्चे मकानों को हुए नुकसान की जानकारी ली। जिस पर कलेक्टर ने बताया कि सभी तहसीलों में ई गिरदावरी की जा रही है अधिकतर तहसीलों में 33 फीसदी से ज्यादा का खराबा हुआ। जिसकी रिपोर्ट जल्द ही सरकार को भेजी जाएगी। प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को फसल खराबे की गिरदावरी जल्द करवाते हुए पीड़ित किसानों को जल्द राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी मंत्री ने पंच गौरव, शहर चले अभियान, गांव चले अभियान, सहकार सदस्यता अभियान की भी समीक्षा की। उन्होंने गांव व शहर चले अभियान के तहत प्री कैंप करवाने ओर उसके साथ प्रचार प्रसार करवाने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लोगों को अभियानों का फायदा मिल सके। बाइट - बाबूलाल खराड़ी प्रभारी मंत्री अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 06, 2025 10:34:52
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR...बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में दरिंदगी का शिकार हुई 14 साल की किशोरी ने जिला अस्पताल में मृत नवजात को जन्म दिया। पुलिस ने बच्चे का डीएनए सैंपल सुरक्षित कराया है। आरोपी के सैंपल से उसका मिलान हुआ तो उस पर शिकंजा और कस सकता है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के 40 साल के शादीशुदा और दो बच्चों के पिता ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था। उसने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर दुष्कर्म करता रहा। इससे किशोरी सात माह की गर्भवती हो गई। किशोरी के पेट में दर्द उठा तो एक निजी अस्पताल में उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया। वहां उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई तो किशोरी के भाई ने आरोपी राशिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। जिला अस्पताल में प्रसव के बाद किशोरी की हालत बिगड़ गई। फिलहाल, उसका उपचार चल रहा है। पीड़ित किशोरी ने मृत बच्चे को जन्म दिया है। पुलिस ने उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। उसके डीएनए का सैंपल ले लिया गया है, जिसकी जांच कराई जाएगी। सीओ नवाबगंज नीलेश मिश्र ने बताया कि आरोपी राशिद को गिरफ्तार कर लिया गया है। विधिक कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जाएगा। घटना की जांच कराई जा रही है। बाइट नीलेश मिश्रा, सीओ नवाबगंज बाइट डॉ त्रिभुवन कुमार, सीएमएस महिला जिला अस्पताल
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Sept 06, 2025 10:34:45
Jaipur, Rajasthan:
चुनावी 'हवा' का रुख परखने बिहार जा रहे राजस्थानी ! राजस्थान से फिर बिहार जा रही प्रदेश नेताओं की टीम, सर्वे के साथ ही प्रचार में जुटेंगे नोट बाइट अटैच, विजुअल में फाइल शॉट लगा लें। पीटीसी नोट बाइट अटैच, विजुअल में फाइल शॉट लगा लें। 0609ZRJ_JPR_BIHAR_PTC_R पर जयपुर vishnu बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान से बीजेपी महिला कार्यकर्ता राजनीतिक 'हवा' का रुख परखने जा रही है। प्रदेश से महिला नेता-कार्यकर्ताओं की दूसरी और तीसरी टीम रवाना हो रही है। राजस्थानी नेताओं की यह टीम बिहार में ग्राउंड लेवल पर सर्वे के साथ ही प्रचार में जुटेगी। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ....... बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी विशेष रणनीति के तहत काम कर रही है। बिहार चुनाव की रणनीति का पूरा जिम्मा पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने अपने स्तर पर संभाल रखा है। बिहार में अभी चुनाव की तारीख घोषित नहीं हुई है, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व के समन्वय के कारण अलग अलग राज्यों से बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की टोलियां बिहार भेजी जा रही है। इनमें राजस्थान से भी बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं की टीम भेजी जा रही है। पहले एक बार राजस्थान से महिलाओं की टोली बिहार जाकर आई। अब महिलाओं के अलावा प्रदेश स्तरीय महिला पुरूष नेताओं की टीम भी बिहार भेजी जा रही है। राजस्थान से बिहार जाने वाली कार्यकर्ताओं नेताओं की ये टोलियां ग्राउंड लेवल पर काम करेगी। इनको सर्वे से लेकर प्रचार तक की कमान सौंपी जाएगी। राजस्थान से बीजेपी महिला मोर्चा की 15 महिलाओं की टोली 9 से 15 सितम्बर तक बिहार जाएगी। इनमें दस महिलाएं वो है जो पिछली टोली में बिहार गई थी, वहीं पांच नई महिला नेता है। इनमें भी पूर्व सांसद और विधायक शामिल है। ये महिलाएं बिहार में ग्राउंड लेवल पर रहकर लोगों से खासकर महिलाओं से संवाद करेंगी। इस दौरान सर्वे में पता करेगी कि लोग किसके पक्ष में है और क्यों है। क्योंकि राजस्थान से जाने वाली ये महिलाएं बिहार के लिए नई होगी जिससे वहां के वोटर्स खुलकर उनसे बात कर अपना रुख बता सकेंगे। इसकी डेली रिपोर्ट तैयार करेगी कि कितने लोगों से सम्पर्क किया, पब्लिक की ओपिनियन क्या है। इसके बाद इस रिपोर्ट को सीधे केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेगी। इस फीडबैक के आधार पर पता चल सकेगा कि विधानसभा ग्राउंड पर बीजेपी गठबंधन कितना मजबूत है। स्थायी तौर पर तीन दर्जन कार्यकर्ता होंगे तैनात ..... इधर बीजेपी से 33 महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं की टोली 15 सितम्बर को बिहार के लिए रवाना होगी। कार्यकर्ताओं नेताओं की यह टोली विधानसभा चुनाव तक स्थायी रूप से बिहार में रहेगी। बिहार पहुंचने के बाद इन्हें अलग अलग विधानसभा सीटों पर प्रभारी लगाया जाएगा। इस दौरान बिहार की टोली के साथ ही मारवाड़ी लोगों से सम्पर्क करने के साथ ही अन्य चुनावी कार्य भी संभालेंगे। साथ ही बिहार की जिन विधानसभा क्षेत्रों में मारवाड़ी वोटर्स की संख्या ज्यादा है, वहां होने वाली जनसभाओं में राजस्थान के वरिष्ठ नेताओं की सभाएं तक आयोजित की जाएगी। बाइट - सुमन शर्मा, बीजेपी नेता और अभियान संयोजक पीटीसी - विष्णु शर्मा
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 06, 2025 10:34:30
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk Rounak vyas bikaner Story -बीकानेर से खबर मुक्ताप्रसाद इलाके में 14 जुलाई को हुई मारपीट और फायरिंग से जुड़ा मामला, मारपीट में घायल बुजुर्ग महिला की मौत, परिजनों ने शव लेने से किया इंकार, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग, परिजनों ने पीबीएम मोर्चरी के आगे लगाया धरना, सिर पर पत्थर की चोट लगने से घायल हुई थी महिला, इलाज के दौरान हुई महिला की मौत, शकुंतला देवी पत्नी राजवीर सिंह कौशिक उम्र 82 साल निवासी रामपुरा बस्ती की हुई मौत Intro - बीकानेर के मुक्ताप्रसाद इलाके में हुए फायरिंग और मारपीट के मामले में आज एक महिला की मौत के बाद अब परिजनों का विरोध देखने को मिला जहाँ मुक्ताप्रसाद क्षेत्र में डेढ़ माह पूर्व हुए विवाद में घायल 80 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना शुरू कर दिया है। परिजनों का कहना है कि प्लॉट विवाद को लेकर हुए हमले में पत्थर लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी और तब से कोमा में थी। अब मौत के बाद उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई न करने और आरोपियों द्वारा लगातार धमकाने का आरोप लगाया है। धरनार्थी हत्या की धारा जोड़ने की मांग पर अड़े हुए हैं। Logsheet shorts बाईट -अनिल (परिजन)
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 06, 2025 10:34:25
Kota, Rajasthan:
KOTA कोटा शहर में धूमधाम से निकल रहा अनंत चतुर्दशी जुलूस, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर शुरू किया जुलुश, मल्टीपरपज स्कूल कोटडी से शुरू हुआ जुलुश, सुरजपोल गेट, कैथूनीपोल चौराहे, इंद्रा मार्केट,सब्जी मंडी, इंद्र मार्केट, लक्की बुर्ज होते हुए विसर्जन स्थल पर पहुंचेगा जुलुश, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर,दक्षिण विधायक संदीप शर्मा एवं लाडपुरा विधायक कल्पना देवी SP तेजस्विनी गौतम ने जी मीडिया से की बातचीत,प्रदेशवासियों को दी अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं, IG राजेंद्र प्रसाद गोयल SP तेजस्विनी गौतम DM पीयूष समारिया ADM अनिल सिंघल CID ASP प्रवीण जैन सहित तमाम अधिकारी जुलुश पर बनाए हुए नजर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर एवं विधायक संदीप शर्मा ने अखाड़े में चलाई तलवार एवं लाठी, विदेशी पर्यटक भी पहुंचे हैं अनंत चतुर्दशी का जुलुश देखने, 3549 पुलिस जवान ड्यूटी पर तैनात, 229कैमरों से हो रही निगरानी, 10ड्रोन 13 वॉच टॉवर कर रहे राजा की शाही सवारी की निगरानी, मूर्ति विसर्जन के प्रमुख स्थान पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, जुलूस मार्ग में मौजूद जर्जर इमारत को चिन्हित करके की बैरिकेटिंग, ASP DSP CI SHO स्तर के अधिकारी फील्ड में मौजूद, शहर के यातायात व्यवस्था को किया गया डायवर्ट, जुलूस मार्ग पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध, बाइट लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बाइट ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर बाइट कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा बाइट लाडपुरा विधायका कल्पना देवी बाइट तेजस्विनी गौतम कोटा शहर एसपी
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Sept 06, 2025 10:34:16
Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- दो एकड़ ज़मीन पर प्रसाशन ने लिया कब्जा रिपोर्ट- विजय आहूजा स्थान- उधम सिंह नगर एंकर- रुद्रपुर में आज नगर निगम का बुलडोजर अतिक्रमण पर चला।नगर निगम टीम ने किच्छा रोड पर अवैध रूप से कब्जा की गई दो एकड़ सरकारी ज़मीन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया । रुद्रपुर में किच्छा रोड पर कुष्ठ आश्रम के पास करीब दो एकड़ सरकारी ज़मीन पर कुछ लोगो ने कई सालों से अवैध कब्जा किया हुआ था जिसको लेकर 2019 से उच्च न्यायालय में विवाद भी चल रहा था । न्यायालय के आदेश के बाद आज निगम की टीम ने लाव लश्कर के साथ पहुँच कर अवैध निर्माण को ढहा दिया और सरकारी ज़मीन पर अपना कब्ज़ा वापिस लेलिया । रुद्रपुर मेयर विकास शर्मा ने बताया कि इस जमीन की क़ीमत लगभग ३० करोड़ रुपए है । कोर्ट में पैरवी करते हुए फ़ैसले के बाद निगम सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा वापिस ले रहा है । सरकार के आदेश के अनुसार इस ज़मीन को जनहित में प्रयोग किया जाएगा । बाइट - विकास शर्मा , मेयर , रुद्रपुर
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Sept 06, 2025 10:34:12
Pali, Rajasthan:
मारवाड़ जंक्शन पाली इनफॉर्मर, सुरेश पवार जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़ @Palisandeep_ @sureshpava81319 मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा अनंत चतुर्थी पर्व धामली गांव में निकली महा दानवीर राजा बलि की भव्य शोभायात्रा रैली मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में अनंत चतुर्थी का पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा, मारवाड़ जंक्शन के धामली गांव में अनंत चतुर्थी पर्व पर राजा बलि मंदिर से राजा बलि युवा मित्र मंडल के तत्वाधान में शोभायात्रा जुलूस निकाला गया, महा दानी बावन अवतार राजा बलि की तरह-तरह की झांकियां से सजी शोभायात्रा निकाली गई वही ढोल नगाड़ों के भक्तिमय मधुर ध्वनि के साथ युवा मित्र मंडल द्वारा उक्त शोभायात्रा निकाली गई ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top