Back
पुंछ में डिफेंस पोर्टर भर्ती रैली: युवाओं को मिलेगा रोजगार और देश सेवा का मौका!
RBRAMESH BALI
Aug 21, 2025 05:32:53
Chikri Ban,
एंकर: पुंछ जिले में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित सावजियां में भारतीय सेना की ओर से बेरोजगार युवाओं के लिए डिफेंस पोर्टर की भर्ती रैली का आयोजन किया गया। इस भर्ती के ज़रिए युवाओं को न केवल रोजगार मिलेगा बल्कि देश सेवा का भी अवसर प्राप्त होगा।
वीओ: पुंछ जिले में देश की सुरक्षा और हर विकट परिस्थिति में जनता की सहायता करने वाली भारतीय सेना की मंडी बटालियन / 25 राष्ट्रीय राइफल्स की ओर से नियंत्रण रेखा के नज़दीकी क्षेत्र सावजियां में डिफेंस पोर्टर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती में न केवल पुंछ जिले बल्कि राजौरी जिले से भी बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा भाग ले रहे हैं। इनमें कई उच्च शिक्षा प्राप्त युवा भी शामिल हैं, जिनके दिल में भारतीय सेना का हिस्सा बनकर देश सेवा करने का जज़्बा है। भर्ती में हिस्सा ले रहे युवाओं का कहना है कि वे सेना के आभारी हैं, जिन्होंने नियंत्रण रेखा पर इस तरह का आयोजन किया है। युवाओं का कहना है कि इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बहुत कम हैं। ऐसे में यह भर्ती उनके लिए एक सुनहरा मौका है, जहां उन्हें रोजगार के साथ देश सेवा का अवसर भी मिलेगा। कई युवाओं ने बताया कि उनकी इच्छा सेना या पुलिस में भर्ती होने की थी, परंतु मौका न मिलने पर अब वे इस भर्ती को सही अवसर मान रहे हैं।
भर्ती रैली में अपना दमखम दिखा रहे युवाओं ने सेना की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ की जा रही है। सेना के अधिकारी, विशेषकर मंडी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर स्वयं मौजूद रहकर भर्ती प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं। गौरतलब है कि सावजियां में हो रही इस भर्ती में 140 युवाओं को रोजगार मिलेगा, जिसके लिए कुल 1100 युवाओं ने अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन कर अपना भाग्य आजमाया।
शॉटस, बाईट और पीटीसी
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SRSANDEEP RATHORE
FollowAug 21, 2025 09:01:28Pali, Rajasthan:
बिग ब्रेकिंग मारवाड़ जंक्शन
इनफॉर्मर,सुरेश पवार
जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़
@ Palisandeep_
@ sureshpava81319
मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र आऊवा गांव में टोल के खिलाफ लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए टोल पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया तो वही महज कुछ किलोमीटर की दूरी वाले गांव से भी टोल वसूलने का आरोप लगाया, ग्राम वासियों ने टोल कंपनी एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की ।
0
Report
Hidigan, Odisha:
भारत ने बुधवार को ओडिशा के तट पर चांदीपुर स्थित टारगेटेड टेस्ट रेंज से अपनी अग्नि-5 मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. इस मिसाइल टेस्ट से देश की सामरिक रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा मिला है…इस सफल परीक्षण के साथ, भारत उन चुनिंदा देशों की श्रेणी में मजबूती से खड़ा है, जिनके पास अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल क्षमता है। अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और ब्रिटेन के बाद भारत इस तकनीक को हासिल करने वाला छठा देश है।
14
Report
PSPradeep Soni
FollowAug 21, 2025 09:01:17Jaipur, Rajasthan:
जिला - JAIPUR
विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण)
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी
कस्बा - शाहपुरा
Mob:- 8949522987
Twitter :- @ pradeepsonizee , @ gopiyogi13
शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण
कागज़ों में स्वच्छ भारत ,ज़मीनी हकीकत में कचरे के ढेर!,
बदहाली का शिकार बन रहा आयुर्वेदिक औषधालय,
केंद्र में आज तक नहीं बना शौचालय,
शौचालय के अभाव कर्मचारी व महिलाएं परेशान,
आयुर्वेदिक औषधालय में मरीजों से पहले जर्जर दीवारों और छत का इलाज जरूरी!,
पानी टपकने से दवाइयां और फर्नीचर भीगकर हो रहा खराब,
औषधालय के बाहर लग रहा गंदगी का ढेर,
शाहपुरा स्थित बिदारा गांव का है मामला।
एंकर ......
शाहपुरा के निकट बिदारा गांव का आयुर्वेदिक औषधालय केंद्र ग्रामीणों के स्वास्थ्य का सहारा होना चाहिए था, लेकिन हकीकत इसके उलट है। केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं। शौचालय तक का निर्माण नहीं हुआ है, जिसके चलते कर्मचारी और इलाज कराने आने वाले ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि मजबूरी में उन्हें खुले में जाना पड़ता है, जो स्वच्छ भारत मिशन के दावों पर सवाल खड़े करता है। यही नहीं, केंद्र के मुख्य गेट से लेकर आसपास तक कचरे के ढेर लगे हुए हैं। ये दृश्य साफ बताते हैं कि जिम्मेदार अधिकारी किस तरह से कुम्भकर्णी नींद में सोए हुए हैं। भवन की हालत भी जर्जर होती जा रही है। हालांकि इस पर रंग रोगन जरूर करवाया गया है। बारिश के दिनों में छत से पानी टपकना आम बात है। नतीजतन, कमरों में रखा फर्नीचर और दवाइयां लगातार खराब हो रही हैं। ऐसे में ग्रामीणों के इलाज पर सीधा असर पड़ रहा है। आयुर्वेदिक औषधालय की चिकित्सा अधिकारी आशा मीणा का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। 1991 में बने इस भवन के निरीक्षण के लिए कुछ समय पहले PWD विभाग को भी अवगत कराया गया था लेकिन कोई सुध नहीं ली गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति सालों से बनी हुई है। कागजों में योजनाएं और बजट जारी होते रहे, लेकिन जमीनी हकीकत में अब तक कोई सुधार नहीं हुआ। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर स्वास्थ्य केंद्रों की दुर्दशा कब तक जारी रहेगी और जिम्मेदार कब तक आंखें मूंदे रहेंगे?
बाईट-
1- पूरणमल बुनकर, स्थानीय
2- आशा मीणा, चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेदिक औषधालय बिदारा
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 21, 2025 09:01:08Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
दौसा जिले की सैंथल थाना पुलिस ने चोरी के मामले में मोडा पट्टी निवासी महेंद्र बावरिया और पप्पू राम बावरिया को गिरफ्तार किया है आरोपियों पर पिछले दिनों कुएं से केवल चोरी करने का आरोप है ।
0
Report
ADAnkush Dhobal
FollowAug 21, 2025 09:00:59Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर—- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष के वॉकआउट करने पर पलटवार किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा अपनी सरकार के समय कर्मचारियों पर लाठी और पानी की बौछार करती रही अब विपक्ष में जाने के बाद भाजपा को कर्मचारियों की याद आई है. मुख्यमंत्री ने विपक्ष के वॉकआउट को केवल ध्यान भटकाने वाला बताया है. इससे पहले प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक सतपाल सत्ती के सवाल पर कर्मचारियों का मुद्दा सदन में गूंजा. सदन में हंगामे के बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया था.
VO— मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा ने अपने समय में कर्मचारियों पर लाठी और पानी चलाया. आज विपक्ष में जाने के बाद कर्मचारियों की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष में जाने के बाद भाजपा को कर्मचारियों की याद आई है, जबकि उन्होंने कर्मचारियों को ओपीएस नहीं दी और 1600 करोड़ की एडीशनल बोरोइंग रोकने की कोशिश की। मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल ध्यान भटकाने के लिए वॉकआउट कर रहा विपक्ष और सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कर्मचारियों के लिए 6वें पे कमीशन की घोषणा की, लेकिन 10,000 करोड़ की देनदारियां छोड़कर गई और कर्मचारियों के लिए डीए की घोषणा की, लेकिन चुकाया नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दी है और कर्मचारियों के मामले में विपक्ष की स्थिति उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार को 2017 से 22 तक 8000 से ज्यादा की RDG मिलती रही, जबकि वर्तमान सरकार को केवल 3500 की RDG मिली है। प्रदेश के कर्मचारियों के NPS का 9000 करोड़ केंद्र के पास है, जिसमें 4500 करोड़ सरकार का हिस्सा है, उस पर केंद्र सरकार भी कुंडी मारकर बैठी है।
बाइट—- सुखविंदर सिंह सुक्खू, CM, हिमाचल प्रदेश
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 21, 2025 09:00:54Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
Story - बीकानेर अनाज मंडी में आज एक दिन का सांकेतिक हड़ताल
सरकार द्वारा लगाए गए यूजर चार्ज का विरोध तेज
व्यापारी संगठनों ने सरकार को भेजा ज्ञापन
मंडी परिसर के कर्मचारियों व श्रमिकों पर संकट के बादल
व्यापारी बोले-यह फैसला मंडी व्यवस्था को खत्म करने जैसा
Intro -
बीकानेर अनाज मंडी में आज व्यापारी संगठनों ने सांकेतिक हड़ताल की यह कदम राज्य सरकार द्वारा कृषि उपज एवं खाद्य उत्पादों पर प्रति रुपये 0.50 पैसे का यूजर चार्ज लगाए जाने के विरोध में उठाया गया है व्यापारी नेताओं ने सरकार को ज्ञापन भेजकर इस आदेश को वापस लेने की मांग की है। उनका कहना है कि यूजर चार्ज लागू होने से मंडी परिसर में काम करने वाले व्यापारियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा, जिससे उनका व्यवसाय प्रभावित होगा संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि यह निर्णय वापस नहीं लिया गया तो मंडी प्रांगण में कार्यरत मुनीम, पल्लेदार और गाड़ी चालक बेरोजगार हो जाएंगे। व्यापारियों का आरोप है कि सरकार का यह फैसला ऐसा प्रतीत होता है मानो व्यापार को फिर से बिखेरने और मंडी व्यवस्था को समाप्त करने की मंशा हो।
व्यापारियों ने कहा कि वर्षों से अपने निवेश और संघर्ष से मंडी में स्थायित्व प्राप्त किया गया है। अब इस नए आदेश से व्यापारी वर्ग की मेहनत और निवेश दोनों डूबने के कगार पर पहुंच जाएंगे।
Logsheet
shorts
बाईट- दिनेश कुमार जैन, उपाध्यक्ष अनाज मंडी
0
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 21, 2025 09:00:48Thane, Maharashtra:
ब्रेकिंग...
शहापूरात बगल्या रोगाचा प्रादुर्भाव...
विविध पिकावर रोगाचे संकट...
शेतकरी चिंतेत...
उपाययोजनांकडे कृषी विभागाचे दुर्लक्ष...
ॲंकर..
शहापुर तालुक्याच्या अनेक गावातील भात शेतीवर बगल्या रोगाचा प्रादुर्भाव झालायं. यामुळे भात शेतीचे खूपच नुकसान होत आहे. या कारणास्तव शेतकरी मोठ्या चिंतेत सापडले आहेत. भात व भाजीपाला या पिकांवर रोगाचा परिणाम झाल्याचे शेतकऱ्यांचे म्हणणे आहे. शेतकऱ्यांच्या या समस्येकडे कृषी विभागाने गांभीर्याने लक्ष देऊन त्वरीत उपाययोजना कराव्यात, अशी मागणी होत आहे. तालुक्यातील किन्हवली परिसरातील चरीव, अदिवली, आष्टे, बेडीजगाव, सोगाव, खरीवली तसेच डोळखांब आदी भागतील अनेक गावातील शेतात बगल्या रोगाच्या प्रादुर्भावाने पिकांची पाने पिवळी पडणे, वाढ खुंटणे यासह अनेक लक्षणे दिसून येत आहेत. यामुळे उत्पादनात घट होण्याची शक्यता असल्याने शेतकरी हताश झाले आहेत. काही शेतकऱ्यांनी आधीच कीटकनाशके फवारणी केली असली तरी त्याचा फारसा परिणाम दिसत नसल्याचे शेतकऱ्यांचे म्हणणे आहे. बगल्या रोगावर नियंत्रण आणण्यासाठी कृषी विभागाकडून तात्काळ मार्गदर्शन आणि औषधोपचार मिळाले पाहिजेत. अन्यथा पिकांचे मोठ्या प्रमाणात नुकसान होण्याची शक्यता शेतकरी व्यक्त करत आहेत. दरम्यान सध्याचे हवामान सदर बगल्या रोगासाठी पोषक असल्याने अनेक ठिकाणी त्याचा प्रार्दुभाव दिसून येत आहे.
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 21, 2025 09:00:43Sikar, Rajasthan:
सीकर।
सीकर के गोठड़ा तगेलाना गांव में पौंड में गिरने से युवक की मौत
सूचना सदर थाना पुलिस व सिविल डिफेंस की टीम पहुंची मौके पर
सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू कर युवक के शव को निकाला बाहर
खेत में पौंड में गिरने से गोठड़ा तगेलाना निवासी मुकेश कुमार पुत्र ओंकार मल की हुई मौत
मृतक युवक मुकेश गांव में ही खेतों में करता मजदूरी
आज सुबह गांव के एक खेत में बने पौंड में गिरा हुआ था मृतक मुकेश
सदर थाना पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच।
एंकर
सीकर में सदर थाना क्षेत्र के गोठड़ा तगेलाना गांव में खेत के पौंड में गिरने से आज एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुकेश कुमार के रूप में हुई है, जो गांव में ही खेतों में मजदूरी करता था। जानकारी के अनुसार, सुबह ग्रामीणों ने पौंड में युवक को गिरा हुआ देखा, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर सदर थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
0
Report
ANAbhishek Nirla
FollowAug 21, 2025 08:51:36Jamui, Bihar:
जमुई: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव गुरुवार को अपने ऐतिहासिक वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में जमुई जिले के सिकंदरा पहुंचे। इस दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया। कई स्थानों पर जेसीबी के माध्यम से पुष्पवर्षा कर तेजस्वी यादव का अभिनंदन किया गया।
तेजस्वी यादव के साथ विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, राजद के कई वरिष्ठ नेता और महागठबंधन के अन्य दलों के नेता मौजूद थे। हालांकि कांग्रेस के शीर्ष नेता सह लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का भी सिकंदरा आने का कार्यक्रम तय था, लेकिन उनके कार्यक्रम स्थगित होने के बाद तेजस्वी यादव का काफिला शेखपुरा से रवाना होकर सिकंदरा होते हुए लखीसराय की ओर बढ़ा।
सिकंदरा में प्रवेश करते ही महागठबंधन के हजारों कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और नारेबाजी के बीच अपने नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विजय प्रकाश, कांग्रेस नेता विनोद कुमार चौधरी, पूर्व विधायक सुधीर कुमार और बंटी चौधरी, राजद जिला अध्यक्ष त्रिवेणी यादव, बाबूलाल यादव समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
महागठबंधन नेताओं और कार्यकर्ताओं में इस दौरान गजब का जोश देखने को मिला।
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 21, 2025 08:51:27Dhanbad, Jharkhand:
एंकर :--- धनबाद में अगले सुबह बलियापुर बाईपास स्थित तपोवन कॉलोनी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तपोवन कॉलोनी निवासी श्रीनारायण गुप्ता की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, वे रोजाना की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान टीवीएस शोरूम के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में जुट गए और आक्रोश व्यक्त किया। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है।
बाइट :-- संतोष कुमार गुप्ता परिजन
0
Report
RSRahul shukla
FollowAug 21, 2025 08:51:05Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी : खेत विवाद में मां-बेटे की निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी
अमेठी। जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रूदौली गांव में गुरुवार को डबल मर्डर की वारदात से सनसनी फैल गई। खेत में ज़हरीली दवा छोड़ने के विवाद को लेकर सगे चाचा ने अपने परिजनों संग मिलकर धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर मां-बेटे की हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को धान के खेत में ज़हरीली दवा डालने को लेकर विवाद हुआ था। इसी रंजिश में गुरुवार को खेत पर काम करने गई महिला और उसके पुत्र पर चाचा व उसके परिवार के लोगों ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को परिजन तत्काल इलाज के लिए सीएचसी मुसाफिरखाना ले गए, जहां डॉक्टरों की टीम ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी चाचा अपने परिजनों के साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। इस डबल मर्डर से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
bite aprna rajat kaushik sp
bite ajay maurya gramid
bite
0
Report
DSDanvir Sahu
FollowAug 21, 2025 08:49:54Raipur, Chhattisgarh:
बालोद ब्रेकिंग
बालोद जिले के ग्राम कोड़ेवा में अनोखा बोर
बिना किसी करंट सप्लाई के बोर से आ रहा लगातार पानी
पानी मार रहा उबाल, पाइप के साथ अगल बगल से भी निकल रहा पानी
कृषक महेश राम साहू के खेत का मामला
बोर को देखने पहुंच रहे किसान, कारण का लगाया जा रहा पता
0
Report
HSHITESH SHARMA
FollowAug 21, 2025 08:49:10Durg, Chhattisgarh:
एंकर-छत्तीसगढ़ सरकार में शिक्षा ग्राम उद्योग और विधि विधायी मंत्री बनने के बाद दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव आज पहली बार दुर्ग पहुंचे जहां जगह-जगह ढोल नगाड़े बजाकर पटाखे फोड़ कर मंत्री गजेंद्र यादव का स्वागत किया गया कुम्हारी टोल प्लाजा से लेकर भिलाई 3 कुर्सी पार छावनी चौक सुपेला और नेहरू नगर चौक में जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री गजेंद्र यादव का गर्मजोशी से स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दी तो वही दोपहर बाद मंत्री गजेंद्र यादव का काफिला दुर्ग शहर विधानसभा पहुंचेगी जहां शहर भ्रमण करते हुए देर रात तक गजेंद्र यादव के निवास में उनके स्वागत यात्रा का समापन होगा आपको बता दे की गजेंद्र यादव पहली बार के विधायक है 2023 में दुर्ग शहर से विधानसभा का चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता अरुण वोरा को लगभग 50,000 वोटो से हराया था जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि यादव समाज का होने के कारण गजेंद्र यादव का मंत्री बनना तय है जिसके बाद कल 20 अगस्त को छत्तीसगढ़ सरकार क्या मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ जिसमें दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव आरंग के विधायक खुशवंत साहिब और अंबिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल को मंत्री बनाया गया है फिलहाल गजेंद्र यादव के मंत्री बनने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है मंत्री गजेंद्र यादव मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक छोटे से साधारण कार्यकर्ता को भाजपा ने पहले विधायक बनाया और फिर मंत्री बनाया मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं तो वही जिस शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मुझे दी गई है वह बहुत ही आवश्यक विभाग है हम नौनिहालों को बढ़ाने का काम करते हैं इसलिए आने वाले समय में कोशिश होगी की शिक्षा विभाग में बेहतर से बेहतर कार्य हो.बाइट-गजेंद्र यादव शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ सरकार
0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
FollowAug 21, 2025 08:49:03Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली में हो रहे लगातार सड़क हादसे को लेकर पूर्वी दिल्ली जिले की मयूर विहार ट्रैफिक डिविजन ने इलाके में जागरूकता अभियान चलाया
इस दौरान मयूर विहार डिविजन के टी आई ओर sho ने बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चालकों को मुफ्त हेलमेट वितरण किए इस बीच सभी दुपहिया वाहन चालक को दुर्घटना से बचने के उपाय और बिना हेलमेट बाइक ना चलने का आग्रह किया और बताया कि दुपहिया वाहन चलाते समय ना सिर्फ हेलमेट काफी हैं जबकि हेलमेट को सही तरीके से पहनना भी बहुत जरूरी है अक्सर दुपहिया वाहन हेलमेट लगाते समय हेलमेट की बेल्ट लगाना भूल जाते है जो बड़ीबलाप्वाही दुर्घटना के समय बेल्ट ना लगने की वजह से हेलमेट निकल जाता है जिससे दुर्घटना में कई लोग जान गवा जाते है यदि हेलमेट की बेल्ट सही ढंग से लगी हो कई लोगों की जान बच सकती है
इस जागरूक अभियान कॉन्लेकर दुपहिया वाहन चालकों ने भीबीसका स्वागत किया है वहीं आगे से कभी भी बिना हेलमेट के बाइक ना चलाने की शपथ भी ली
2
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowAug 21, 2025 08:48:55Ambala, Haryana:
एंकर : अंबाला में आज समाजसेवी संस्थाओं ने प्रशासन के साथ मिल कर हेलमेट रैली निकाल लोगों को जागरूक किया और हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान SP अंबाला ने इस रैली को हरी झंडी दिखाई और कहा कि ज्यादातर हादसे टू व्हीलर पर होते है जिनमें हेड इंजरी की वजह से लोगों की जान चली जाती है।
वीओ: अंबाला में इन दिनों सड़क हादसे काफी बढ़ते जा रहे है, इन बढ़ते हादसों पर लगाम लगाने के लिए एक तरफ पुलिस प्रशासन लगा हुआ है तो दूसरी तरफ अब समाजसेवी संस्थाएं भी इस और जुट गई है। इसी कड़ी में अंबाला में आज अंबाला शहर की एक सामाजिक संस्था में पुलिस प्रशासन के साथ मिल कर हेलमेट रैली निकाली। जिसको SP अंबाला ने हरि झंडी दिखाकर अंबाला के पास लगते जग्गी सिटी सेंटर से रवाना किया ये रैली अंबाला शहर के विभिन्न बाजारों से होकर लोगों को जागरूक करेगी और हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करेगी। जानकारी देते हुए संस्था के सदस्य ने बताया कि इन दिनों सड़क हादसे बढ़ गए हैं ज्यादा तार हेलमेट न पहनने की वजह से ही होते हैं,हेलमेट हमारे लिए बहुत जरूरी है। इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है ताकि लोग समझ पाए हेलमेट पहनने से उनका पूरा परिवार सुरक्षित रह सकता है। SP अंबाला ने बताया कि देश में जितने भी हाथ से होते हैं उनमें से 70% टू व्हीलर पर होते हैं इनमें भी ज्यादातर लोगों की मौत इसलिए होती है क्योंकि उनके सिर पर इंजरी होती है और ज्यादातर 18 से लेकर 40 वर्ष के लोग इन एक्सीडेंट्स का शिकार होते हैं। लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि हेलमेट पहनना जरूरी है।
बाइट : राकेश मक्कर, संस्था सदस्य
बाइट : SP अंबाला
4
Report