Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Panchkula134108

पंचकूला में फैक्टरी संचालक पर जानलेवा हमला, चार आरोपी गिरफ्तार!

Divya Rani
Jul 02, 2025 16:01:53
Panchkula, Haryana
पंचकूला पुलिस ने एक फैक्टरी संचालक पर जानलेवा हमले व लूट के सनसनीखेज मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सब इंस्पेक्टर मंदीप सिंह की टीम द्वारा की गई, जिन्होंने बेहद सतर्कता और पेशेवर कुशलता के साथ 30 जून को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी सहायता और गुप्त सूचनाओं के आधार पर यह सफलता हासिल की। पीड़ित मनीष पुत्र रूप चंद, उम्र 35 वर्ष, निवासी गांव मानकटबरा ने रायपुर रानी थाना में शिकायत दी थी कि उसकी पंचकूला में फैक्टरी है और 1 अप्रैल की रात को जब वह अपनी कार से फैक्टरी जा रहा था, तभी एक अन्य कार से गोल्डी नामक युवक अपने साथियों सहित उतरा और लोहे की रोड से मनीष की गाड़ी के शीशे तोड़े। इसके बाद गंडासी और लोहे की रॉड से मनीष पर जानलेवा हमला कर दिया गया, जिससे उसका हाथ गंभीर रूप से कट गया। हमलावरों ने मौके से 2 लाख रुपये भी लूट लिए थे। इस मामले में थाना रायपुर रानी में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न गंभीर धाराओं 109(1), 117(2), 191(3), 115, 118(1), 190, 324(5), 351(2) और 126 के तहत मामला दर्ज किया गया था। डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया, "पुलिस ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमारी टीम पूरी सजगता से काम कर रही है और मुख्य आरोपी गोल्डी की गिरफ्तारी भी जल्द सुनिश्चित की जाएगी। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।" गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वीरपाल सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी गांव खेड़ी, गुलफाम उर्फ गोन्नी पुत्र सितार खां निवासी गांव टाबर, अभिषेक खान पुत्र नसीब अली निवासी गांव बागवाली, और कासिल अली पुत्र रौणकी निवासी गांव समलहेड़ी के रूप में हुई है। ये सभी रायपुर रानी क्षेत्र से संबंधित हैं। चारों आरोपियों को 1 जुलाई को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से घटना में प्रयोग किए गए हथियारों की बरामदगी की जा रही है। प्राथमिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा प्रतीत होता है। डीसीपी क्राइम ने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले भी मारपीट, लड़ाई-झगड़ा और अवैध खनन से जुड़े कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं मुख्य आरोपी गोल्डी के खिलाफ भी संगीन धाराओं के तहत कई केस पहले से दर्ज हैं, जिसकी तलाश पुलिस टीमें लगातार कर रही हैं बाइट डीसीपी क्राइम अमित दहिया
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement