Back
जमशेदपुर रेलवे स्टेशन पर गुंडागर्दी खत्म करने पहुंचे डीसीएम आदित्य चौधरी!
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowJul 16, 2025 04:03:23
Jamshedpur, Jharkhand
जमशेदपुर टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर चल रहें पार्किंग मे गुंडागर्दी की शिकायत पर रेलवे के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी जमशेदपुर पहुंचे, उन्होंने रेलवे स्टेशन के साथ साथ पार्किंग स्थल का निरिक्षण किया, वंही रेलवे के जीएम का जमशेदपुर दौरा है, जिसको लेकर टाटा नगर स्टेशन पर किसी प्रकार की कोई कमी ना रहें इसको लेकर उन्होंने अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिया, आप को बता दें कि आए दिन शिकायत मिलती थी की रेलवे पार्किंग के ठेकेदार द्वारा मनमाना पैसे वसूले जाते है, वंही ड्रॉपिंग करने आए लोगों से भी पार्किंग ठेकेदार पैसे वसूल रहें है, जिसकी शिकायत पर रेलवे डीसीएम जमशेदपुर पहुँच कर पार्किंग स्थल का निरिक्षण किया, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पार्किंग ठेकेदार द्वारा मनमाना वसूली नहीं की जा सकती है, ड्रॉपिंग करने आए वाहनों से पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा, इंट्री एकग्जिट गेट पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि पार्किंग ठेकेदार मनमानी नहीं कर सके, उन्होंने साफ कहा कि जो भी वाहन 10 मिनट तक रुकेगा उसका पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा, आप को बता दें कि इसी माह रेलवे के जीएम का जमशेदपुर दौरा है और अधिकारी नहीं चाह रहें है कि स्टेशन परिसर मे किसी भी प्रकार का विवाद रहें, जिसको देखते हुए डीसीएम ने पुरे स्टेशन परिसर का निरिक्षण किया और यंहा के अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिया है।
बाईट......आदित्य चौधरी, सीनियर डीसीएम, रेलवे।
4
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MMMAYANK MAYANK
FollowJul 16, 2025 12:06:10Balotra, Rajasthan:
रिपोर्टर मयंक अवस्थी
जिला बालोतरा
मोबाइल नंबर 9352798376
ट्विटर mayankblt
बालोतरा जिले की सिणधरी पुलिस ने ऑपरेशन शिंकजा के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ब्लैकमेलिंग, झूठे मुकदमे की धमकी और अवैध वसूली जैसे संगीन मामलों में वांछित शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी केसाराम पुत्र नथाराम जाट निवासी टाकूबेरी, एक सरकारी शिक्षक से सामूहिक दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर 5 लाख रुपए ऐंठने की साजिश में शामिल था। यही नहीं, वर्ष 2023 में भी वह सामाजिक पंचायत के नाम पर दो लाख रुपये हड़पने के प्रकरण में वांछित था।
0
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 16, 2025 12:05:59Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर महिला की हुई दर्दनाक मौत,
परिजनों ने ससुरालियों पर मारपीट के बाद हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने का लगाया आरोप,
रेलवे ट्रैक पर छत-विक्षत हालत में महिला का शव पड़ा मिलने से परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
परिजनों की शिकायत के बाद हत्या व आत्महत्या की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस,
उरई कोतवाली क्षेत्र के अजनारी रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास का मामला।
बाइट:- श्यामले-- मृतिका का पिता
0
Share
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 16, 2025 12:05:49Giridih, Jharkhand:
एभीबी : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी इन दिनों राजनीति से इतर खेती-किसानी में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। मंगलवार को वे अपने पैतृक गांव कोदाईबांक (प्रखंड-तिसरी, जिला-गिरिडीह) पहुंचे, जहां उन्होंने अपने खेत में खुद धान की रोपाई की।खेती के दौरान उन्होंने पारंपरिक अंदाज में मिट्टी से जुड़ाव को महसूस किया और सोशल मीडिया पर खेत की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा— "खेत में काम करना मुझे आत्मिक संतोष और आनंद देता है। खेती सिर्फ भोजन का जरिया नहीं, बल्कि यह हमें आत्मनिर्भरता और जमीन से जुड़े रहने का भाव सिखाती है। श्री मरांडी के इस कदम को लोग एक प्रेरणास्रोत के रूप में देख रहे हैं, खासकर युवाओं के लिए जिन्होंने कृषि से दूरी बना ली है। उनके इस कार्य से यह संदेश भी जाता है कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता और नेता भी खेतों में पसीना बहा सकते हैं। ज्ञात हो कि बाबूलाल मरांडी राजनीति में सक्रिय होने से पहले ग्रामीण जीवन से गहराई से जुड़े रहे हैं और अब भी समय-समय पर अपने गांव पहुंचकर खेती से नाता बनाए रखते हैं।
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
2
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 16, 2025 12:05:37Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी में खाकी की दबंगई
पानी लगाने के लिए पुलिया पर बैठे तीन युवकों को बेरहमी से पीटा
पैसा न देने पर दी गई एनकाउंटर की।धमकी
अमेठी में खाकी की दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया जहां दो दिन पहले खेत मे पानी लगाने के दौरान पुलिया पर बैठे तीन युवकों को थाने के तीन सिपाहियों ने बेरहमी से पीट दिया।इतना कि नही सिपाहियों ने दो हजार हजार रुपए भी छीन लिए और पैसे न देने पर एनकाउंटर की धमकी भी दी।आज तीनो युवक तहसील पहुँचे जहा उन्होंने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की।
दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के अतरौली थाना जामो का है जहाँ के रहने वाले सुल्तान पुत्र असलम,अंकुर शर्मा पुत्र रामचंद्र शर्मा और संगीत पुत्र पुरन सोमवार की रात खेत मे पानी लगाने गए थे लेकिन ट्यूबेल मालिक द्वारा कुछ।देर बाद पानी लगाने की बात कही गई जिसके बाद तीनों युवक पास के ही पुलिया पर बैठ गये।आरोप है कि इसी बीच जामो थाने में तैनात तीन सिपाही दलजीत सिंह,दिवाकर और अन्य मौके पर पहुँचे और गालियां देने लगे।युवकों ने जब ऐसा करने से मना किया तो सिपाहियों ने तीनों की बेरहमी से पिटाई कर दी और एक युवक के पास रखे।दो हजार रुपए भी छीन।लिए।युवकों ने जब इसका विरोध किया तो सिपाहियों ने ने एनकाउंटर की धमकी दी।युवकों के मुताबिक तीनो सिपाही शराब के नशे में धुत थे।सिपाहियों की पिटाई से सुल्तान को गंभीर चोटें आई।वहां से तीनों सिपाही युवकों को लेकर थाने गए और वहां भी जमकर पिटाई की।मंगलवार की शाम तीनो युवकों को थाने से छोड़ा गया।आज तहसील पहुँचे दो युवकों ने प्रसाशन को शिकायती पत्र सौपते हुए मेडिकल करवाते हुए मामले की जांच कर आरोपी सिपाहियों पर कार्यवाही की मांग की।वही पूरे मामले पर जामो एसएचओ विनोद सिंह ने कहा कि सोमवार की रात तीन युवक बिना नंबर की अपाचे बाइक के साथ पुलिया बार बैठे हुए थे।तीनो युवकों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था पूछताछ के बाद तीनो को ग्राम प्रधान को सुपुर्द कर दिया गया था।किसी के साथ कोई मारपीट नही की गई है।
0
Share
Report
DBDURGESH BISEN
FollowJul 16, 2025 12:05:28Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन / ज़ी मीडिया / पेंड्रा / स्लग- compensate/ 16-7-25
एंकर -रतनपुर से केंदा , पेंड्रा अमरकंटक होते हुए डिंडोरी तक जाने वाला नेशनल हाईवे 45 में निर्माणाधीन सड़क में ठेका कंपनी ने किसने की बिना अधिग्रहित की हुई जमीन पर डाल मिट्टी डालकर बनाई डायवर्सन रोड ,किसानों के खेतों में सैकड़ो ट्राली मिट्टी पाटने से किसान 2 वर्षो से खेती नहीं कर पा रहे हैं , ना भूमि अधिग्रहित हुई ना मिला मुआवजा , नेशनल हाईवे का तर्क - अस्थाई सड़क की वजह से उस भूमि का अधिग्रहण नहीं कर रहा है जिसकी वजह से उन्हें मुआवजा की पात्रता भी नहीं है ऐसे में किसान परेशान है और शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं..
vo1 रतनपुर से मंजवानी, केंदा, कारीआम, अमरकंटक होते हुए नेशनल हाईवे 30 को जोड़ने के लिए बनाई जा रही निर्माणाधीन सड़क में मुआवजे को लेकर किसान परेशान है, वैसे तो नियमतः सड़क निर्माण के पूर्व भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा वितरण हो जाना चाहिए पर लेट लतीफी और एवं मार्किंग में गड़बड़ी की वजह से भूस्वामी परेशान हो रहे हैं पेंड्रा रोड अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले NH 45 से गुजरने वाली सड़क में कई जगह बड़े-बड़े पुल पुलिया का निर्माण चल रहा है कई जगह तो सिर्फ गड्ढा खोदकर बेस्ट डालकर छोड़ दिया गया है ऐसे में यह तय है कि इन पुल पुलिया के निर्माण में एक दो वर्ष बड़े आराम से लग जाएंगे ऐसे में इन सड़कों को मोटरेबल बनाए रखने के लिए जगह-जगह डायवर्सन किया गया है एवं डायवर्सन के लिए किसने की जमीन पर सैकड़ो हाईवे मिट्टी पाटकर अस्थाई सड़क का निर्माण किया गया है ताकि बड़े वाहन भी बिना किसी परेशानी के आसानी से निकल सके, पर किसानों के इस भूमि का नेशनल हाईवे या शासन की ओर से अधिग्रहण नहीं किया गया है.....! जिसकी वजह से भू स्वामी किसान लगातार परेशान हो रहे हैं, दरअसल पिछले 2 वर्षों से नेशनल हाईवे निर्माण का कार्य जारी है एवं इस समय अस्थाई सड़क भी बनाई गई, अस्थाई सड़कों की वजह से किसानों के खेतों में पानी जमा हो रहा है डायवर्सन सड़कों में लाई गई मिट्टी एवं उसे बनाने के लिए चलाई गई बड़ी-बड़ी मशीनों की वजह से खेतों में दलदल हो गया है जिसकी वजह से किसान धान की खेती नहीं कर पा रहे हैं अब किस शासन प्रशासन से मुआवजे के लिए गुहार लगा रहे हैं कि यदि उनकी भूमि अधिग्रहित नहीं हुई है तो कम से कम उन्हें फसल क्षति का मुआवजा तो मिलना ही चाहिए.....
बाइट - भैया लाल यादव - पीड़ित किसान
बाइट चेतन सिह - किसान
बाइट - प्रेम सिह - किसान
बाइट - पटेल सिह - किसान
Vo 2 गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला में सिंचाई की सुविधा कम होने की वजह से ज्यादातर किसान वर्ष भर में एक ही खेती करते हैं जो धान की खेती होती है इसी उपज से उनका सारा खर्च एवं पेट चलता है , पाल राष्ट्रीय राजमार्ग के ठेकेदार द्वारा बनाई गई अस्थाई सड़क की वजह से किस 2 सालों से खेती नहीं कर पा रहे हैं जिससे उनके सामने भूखे मरने की स्थिति निर्मित हो रही है, मामले में आने विभागीय अधिकारी का कहना है कि नेशनल हाईवे के अधिकारियों के साथ मिलकर राजा विभाग शीघ्र ही पूरक प्रकरण बनाएगा जिसमें ऐसे किसान जो मुआवजे से छूट गए हैं या जिनकी भूमि दबी है उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा
बाइट - रिचा चंद्राकर एसडीएम पेंड्रा अनू विभाग
नेशनल हाईवे में जिन किसानों की भूमि दबी है वह ज्यादातर आदिवासी हैं ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी एवं राजस्व विभाग की जिम्मेदारी है कि ऐसी किसानों की क्षति का सही आकलन करते हुए उन्हें शीघ्र ही मुआवजे का भुगतान किया जाए ताकि कोई बड़ी समस्या उत्पन्न ना हो....
दुर्गेश सिंह बिसेन
जी मीडिया पेंड्रा
0
Share
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 16, 2025 12:05:21Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - जिले के वनांचल विकासखंड मवई के ग्रामीणों ने आज विकासखंड में लाचार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं, अस्पताल में चिकित्सकों ओर स्टाफ की कमी को लेकर धरना प्रदर्शन किया । ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र के एक मात्र अस्पताल में डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ की बेहद कमी है जिसके चलते ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं नही मिल पा रही । इस स्थिति में ग्रामीणों को या तो मवई से 100 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल जाना पड़ता है या फिर झोला छाप डॉक्टरों की शरण लेने पड़ता है । कई बार तो इन परिस्थितियों में ग्रामीणों को बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है । मवई अस्पताल में पदस्थ बीएमओ भी मानते है कि यंहा डॉक्टर और स्टाफ की कमी है जिससे न केवल व्यवस्थाएं प्रभावित होती है बल्कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं नही मिल पाती । इन हालातों में आज ग्रामीणों ने एक दिवसीय धरना देकर व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की है नही तो बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है । बात दें कि मवई विकासखंड के इस अस्पताल में एक मात्र चिकित्सक है उसे भी अन्य जगहों का प्रभारी बनाया गया है जिसके चलते मवई अस्पताल की व्यवस्थाएं चौपट हो गई हैं ।
बाइट - 1 - इंद्रेश साकत - ग्रामीण ।
बाइट - 2 - डॉ दिग्विजय मरावी - प्रभारी बीएमओ - मवई ।
0
Share
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 16, 2025 12:05:10Kanpur, Uttar Pradesh:
ये क्राइम बुलेटिन के लिये इनपुट है
1607ZUP_GND_HATYA_BT_R
वीओ- वही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि 14 जुलाई को सुबह 7:30 बजे देहात कोतवाली पुलिस को सूचना मिली। कि ग्राम टिकरिया सिसया में 13 वर्ष के लड़के का शव गन्ने के खेत में पड़ा हुआ है। सूचना पर तत्काल स्थानीय देहात कोतवाली पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोटकर दबाया जाना आया है। मृतक के पिता की लिखित शरीर के आधार पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ देहात कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर देहात कोतवाली पुलिस द्वारा पूरे मामले में पूछताछ कार्रवाई की जा रही है।
बाइट - मनोज कुमार रावत- अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी गोंडा।
0
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 16, 2025 12:04:59Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल में मतदाता सूची को त्रुटिरहित और विश्वसनीय बनाने के लिए बीएलओ का छह चरणों में गहन प्रशिक्षण जारी है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने आज जेएच पीजी कॉलेज में प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और सभी बीएलओ को गंभीरता से प्रशिक्षण लेने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद मतदाता सूची पर टिकी होती है, ऐसे में हर बीएलओ की भूमिका अहम है। प्रशिक्षण में बीएलओ को दस्तावेज संकलन, फार्म-6,7,8 की प्रक्रिया,एप्स का उपयोग और वोटर सत्यापन की बारीकियां सिखाई जा रही हैं। प्रशिक्षण के अंतिम चरण में प्रश्नोत्तर सत्र और परीक्षा का आयोजन भी किया गया। मतदाता सूची में मृत,दोहरी और स्थानांतरित प्रविष्टियों को हटाने की सख्त हिदायत दी। राज्य व जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण दिया।
0
Share
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 16, 2025 12:03:28Kushinagar, Uttar Pradesh:
News Script
स्लग - यूरिया खाद की किल्लत से किसान हुए परेशान
एंकर - कुशीनगर जनपद में यूरिया खाद का संकट गहरा गया है। धान की खेती में अपनी सारी जमा पूंजी खर्च कर चुका किसान अब यूरिया के लिए समितियों और इफको केंद्रों का चक्कर काट रहा है।लेकिन खेती के इस पीक समय में समितियों और इफको केंद्रों से यूरिया खाद के ना मिलने से किसान परेशान होकर मारा मारा फिर रहा है। जनपद में खाद की किल्लत इस कदर बढ़ गई है कि इफको केंद्रों पर नो यूरिया का स्लिप चिपका दिया गया है। और इन केंद्रों पर यूरिया खाद की उपलब्धता कब होगी इसकी कोई समयसीमा नहीं बताई गई है। वही समितियों पर खाद ना होने से कुछ केंद्रों पर ताला लटक रहा है तो कही सचिव के अनुपस्थिति में समिति का कार्यभार वहां का कर्मचारी देख रहा है और वह खाद कब उपलब्ध होगी इसका सिर्फ कयास लगा रहा है। हालांकि इन सबके बीच जिला कृषि अधिकारी जनपद में भरपूर मात्रा में खाद की उपलब्ध होने का दावा कर रही है और आने वाले दिनों में जनपद को और खाद का आवंटन होने की बात कह रही है लेकिन उनके दावे और जमीनी हकीकत में भारी अंतर देखने को मिल रहा है ।
वी०ओ०- तस्वीरों में दिख रहा यह कसया का यह इफको केंद्र उर्वरक का बड़ा सेंटर है इस केंद्र से लगभग 10 हजार से ज्यादा किसान जुड़े हुए है लेकिन इस सेंटर पर नो यूरिया का स्लिप चिपका हुआ है और यूरिया कब उपलब्ध होगी इसकी कोई समय सीमा नहीं बताई गई है। जब हमने इस सेंटर के प्रबंधक से बात की तो उनका कहना था कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष जनपद को यूरिया का आवंटन कम हुआ है हमारे पास बोरे वाली यूरिया के विकल्प के रूप में लिक्विड नैनो यूरिया है जो उतना ही कारगर है।तात्कालिक यूरिया संकट के बारे में उनका कहना था कि हम खाद के रा मैटेरियल के लिए विदेशों पर निर्भर है और वहा इसके आयात पर कुछ प्रतिबंध लगाया गया है जिससे यूरिया का संकट उत्पन्न हुआ है।
कसया इफको केंद्र के बाद हमने सांखोपार,और कानखोरिया स्थित समितियों पर वहां का हाल जानने की कोशिश की तो कनखोरिया समिति पर यूरिया के अभाव में सचिव के कार्यालय में ताला लटक रहा था तो साख़ोपार सेंटर पर सचिव ही अनुपस्थित थे और वहां का कार्यभार उनका अधीनस्थ सम्हाल रहा था जो खाद कब उपलब्ध होगी इसका सिर्फ कयास लगा रहा था...।
बाइट - डा० मेनका - जिला कृषि अधिकारी
बाइट - राकेश पांडेय - प्रबंधक इफको सेंटर कसया
बाइट - राजेंद्र यादव, खाद के लिए भटक रहा किसान
बाइट -हरिंद्र उपाध्याय - किसान
बाइट - मनीष गौतम - किसान
3
Share
Report
PPPoonam Purohit
FollowJul 16, 2025 12:03:10Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी के फिजिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की शाम करीब 6:00 बजे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई बुधवार को इसका वीडियो सामने आया है वीडियो में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला करते दिखाई दे रहे हैं इसी बीच एक युवक जमीन पर गिरते नजर आ रहा है जानकारी के अनुसार विवाद की शुरुआत किसी लड़की को लेकर हुई थी विवाद के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे जहां थाने के बाहर भी झूमाझटकी हो गई पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और दोनों ही पक्षो की रिपोर्ट पर क्रास एफआईआर दर्ज कर ली घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
वाईट _ फिजिकल थाना प्रभारी नवीन सिंह यादव
0
Share
Report
RJRakesh Jaiswal
FollowJul 16, 2025 12:03:03Khargone, Madhya Pradesh:
4 बजे के बुलेटिन में खरगौन से चली 1607ZMP_KHARGONE_BANDH_R खबर में आर्डर कापी & file visual
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 16, 2025 12:02:11Jodhpur, Rajasthan:
बालेसर जोधपुर कस्बे में आईजी विकास कुमार नशा मुक्ति -जन जागृति अभियान के तहत लोगों से रूबरू होकर जागरूक किया। आईजी विकास कुमार के पहुंचने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी का स्थानीय लोगों ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। समारोह के प्रारंभ में एडिशनल एसपी भोपालसिंह लखावत ने नशे के सौदागरों एवं इनको जड़ से खत्म करने के अभियान को बताते हुए आईजी विकास कुमार की सराहना की।
साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने भी नशे से दूर रहने की सलाह दी।
आईजी विकास कुमार ने अपने पौन घंटे के उद्बोधन में मारवाड़ में नशा मुक्ति का संकल्प दोहराया।
आगे उन्होंने नशे के 124 बड़े सौदागरों और ठेकेदारों को जेल के हवालात में भेजने की बात कही। आईजी ने आमजन से अपील करते हुए कहा की आप ही समाज के रक्षक हैं। किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में अफीम, डोडा की मनुहार को बंद किया जाए, ताकि आमजन इसमें बर्बाद होने से बच सके। आईजी ने कार्यक्रम में आए जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों आमजन को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
इसके बाद थाना परिसर में आमजन से जनसुनवाई शुरू की जिसमें बालेसर, शेरगढ़ एवं चामू तीनों थानों के परिवादियों ने संबंधित थानाधिकारी पर उचित कार्यवाही नहीं करने के आरोप लगाए जिसमें आईजी ने तुरंत समाधान के निर्देश दिए।
आईजी विकास कुमार ने सभी परिवादियों को उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
बाइट: विकास कुमार
(रेंज आईजी जोधपुर)
0
Share
Report
PTPreeti Tanwar
FollowJul 16, 2025 12:01:54Jaipur, Rajasthan:
TOP
राजस्थान में बदल रहा मानसून पैटर्न
एक दशक में 30% तक बढ़ी बारिश
पहले जहां सूखा पड़ता था, अब वहां भारी बारिश
जैसलमेर में 79.5% तक बढ़ी बारिश
जैसलमेर-बाड़मेर जैसे रेगिस्तानी इलाकों में अब जलभराव की स्थिति
सूखाग्रस्त तहसीलों में बारिश की तीव्रता में तेज़ इज़ाफा
313 तहसीलों में दर्ज हुई 79% तक बढ़ोतरी
1982-2011 और 2012-2022 के आंकड़ों पर आधारित अध्ययन
देश की 64% तहसीलों में भारी वर्षा वाले दिन बढ़े
Anchor part
राजस्थान, जिसे देश में जल संकट और सूखे के लिए पहचाना जाता रहा है, अब मौसम के बदले मिज़ाज से जूझ रहा है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक राज्य की 77% से ज्यादा तहसीलों में बारिश में 10% से अधिक की वृद्धि हुई है, और कई इलाकों में यह बढ़ोतरी 30% से भी ज्यादा दर्ज की गई है। काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (CEEW) द्वारा किए गए इस अध्ययन में कई चौंकाने वाली चीजें सामने आई है... अब वे क्षेत्र भी भारी बारिश की चपेट में आ रहे हैं, जिन्हें दशकों तक सूखा प्रभावित माना जाता था।
VO-1
राजस्थान की 313 तहसीलों में साल 1982–2011 की तुलना में 2012–2022 के बीच, 1% से लेकर 79.5% तक बारिश में बढ़ोतरी देखी गई। जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर जैसे सूखा प्रभावित ज़िले अब जलभराव और बाढ़ जैसे हालातों की चपेट में आ रहे हैं। सबसे ज्यादा बारिश वृद्धि जैसलमेर में 79.5%, गुड़ा मालानी (बाड़मेर) में 69.44%, और खाजूवाला, बीकानेर में 75.91% दर्ज हुई।
byte– विश्वास चितले, सीनियर प्रोग्राम लीड, काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (सीईईडब्ल्यू)
VO-2
कृषि और जनजीवन पर भी इस मौसम पैटर्न के बदलाव का असर दिखाई पड़ रहा है.... किसानों के लिए यह स्थिति दोहरी मार जैसी है। कभी पानी की कमी से परेशान, अब जरूरत से ज्यादा बारिश फसलों को खराब कर रही है। शहरी क्षेत्रों में ड्रेनेज व्यवस्था जलभराव झेलने में असमर्थ साबित हो रही है। बाड़मेर-जैसलमेर जैसे इलाकों में बाढ़ जैसे हालातों का खतरा अब हर साल बन रहा है
FINAL VO
बीते एक दशक के दौरान प्रदेश में बारिश में औसतन 30 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह खुलासा काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (CEEW) की नई रिपोर्ट ‘डिकोडिंग इंडिया’ज़ चेंजिंग मॉनसून पैटर्न्स’ में हुआ है रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 1982-2011 की तुलना में 2012-2022 के दशक में राज्य की 77% तहसीलों में जून से सितंबर के बीच होने वाली बारिश में 10% से अधिक की वृद्धि देखी गई है। कुछ इलाकों में यह बढ़ोतरी 30 प्रतिशत से भी अधिक रही है।
GFX IN
तहसीलों में बारिश बढ़ी
जैसलमेर 79.5%
गडरा रोड, बाड़मेर 76.50%
खाजूवाला, बीकानेर 75.91%
फतेगढ़, जैसलमेर 74.55%
पोखारण, जैसलमेर 73.23%
गुडामनाली, बाड़मेर 69.44%
पुगल, बीकानेर 66.89%
चितलवाना, जालोर 64.00%
शिव, बाड़मेर 63.85%
सिवाना, बाड़मेर 62.44%
सांचौर, जालोर 61.92%
बाप, जोधपुर 56.55%
घड़साना, श्रीगंगानगर 56.30%
रानी, पाली 54.51%
रामगंजमंडी, कोटा 50.75%
GFX OUT
( नोट- GFX का टेली में भी यूज करें,,,, पैकेज का एंड रिपोर्टर पीटीसी से करें, पूरे प्रदेश के बारिश के विजुअल फाइल शॉट use करें, byte 2c में ऐड किया है और विजुअल्स कैमरा पर्सन ने भेजे हैं इसे अलग से)
0
Share
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 16, 2025 12:01:30Fazalpur, Uttar Pradesh:
Story Deatils.....
मुरादाबाद के मुख्य बाजार के GMD रोड पर *""धर्म बदलकर खाने पिने की वस्तुए बेचकर हिन्दुओ का धर्म भ्रष्ट किया जा रहा है, कृपया हिन्दू सावधान रहें""* लिखें पोस्टर जगह जगह खम्भो पर चिपकाये गए लेकिन एक दिन बाद ही इन पोस्टरो कों लोगो के द्वारा फाड़कर हटा दिए गए, इन तरह के चेतावनी के पोस्टर भले लगा कर फाड़ दिए हो लेकिन मीडिया मे वायरल होने के बाद चर्चा का विषय जरूर बना हुआ है।
ये कोई पहली जगह नहीं है इससे अलावा कई अन्य जनपदो औऱ राज्यों मे भी कावड़ यात्रा के दौरान कई जगह इस तरह के पोस्टर देखने कों मिले है, कहीं कावड़ यात्रा कों बताया जा रहा तो कहीं खाने पिने की चीजो कों लेकर चेतावनी लिखी जा रही।
मुरादाबाद मे चेतावनी लगे इन पोस्टर मे भी सीधे तौर पर हिन्दू समाज कों सावधान करने की दिखाई जा रही है, अभी तक ये जानकारी साफ नहीं हो पा रही है की ये पोस्टर लगाए किसकी तरफ से गए या किसके द्वारा फाडे गए लेकिन पोस्टर मे जो लिखा हुआ है वो साफ साफ एक धर्म विशेष से खाने की चीजे ना खरीदने पर ईशारा जरूर कर रहा है। जो पोस्टर लगाए गए थे उनमे सीधे तौर ये जरूर लिखा था की *""धर्म बदलकर खाने पिने की वस्तुए बेचकर हिन्दुओ का धर्म भ्रष्ट किया जा रहा है, कृपया हिन्दू सावधान रहें""* ।
Zee मीडिया की टीम ने ज़ब पोस्टरो कों देखने के लिए बाजार मे जाकर देखा तो पोस्टर फ़टे हुए पड़े थे, जगह जगह खम्भो के निचे वो पोस्टर फ़टे हुए पड़े थे...... Zee मीडिया ने ज़ब नजदीक के दुकानदारों से पोस्टरो कों लेकर जानकारी की तो उन्होंने बताया की खाने की चीजों कों लेकर पोस्टर लगे थे हर खम्भे पर लेकिन किसने फाडे ये जानकारी नहीं है।
WALK THRU FROM MARKET WITH SHOPKEEPERS.
3
Share
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 16, 2025 12:01:02Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा।थाना राया क्षेत्र के गाँव बुर्ज़ में झगड़े का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में लाठी डंडो से की जारही मारपीट और फायरिंग की आ रही आवाज
सिंचाई के पाइप को लेकर हुआ झगड़ा
सतेंद्र और तेजवीर का आरोप कि खेत से लौटते वक़्त घेरकर की गई मारपीट
दूसरे पक्ष से धर्मवीर,राजकुमार, हरदम और बन्टू पर मारपीट करने के लगे आरोप
पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर की कार्यवाही
पुलिस ने आरोपियों से लाहसेंसी बन्दूक को किया बरामद
सीओ संजीव कुमार राय
0
Share
Report