Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193502
बुडुगाम तुलाइल में महिलाओं की SHG से DC ने बढ़ाई उम्मीदें
SHShahzad Hussain Bhat
Sept 15, 2025 07:15:48
Stringer...............Bhat Shahzad Location...............Bandipora 1509ZS_BPR_MEETING_R DC Bandipora Holds Meeting with Self-Help Group Members at Budugam Tulail Anchor:-Deputy Commissioner Bandipora, Indu Kanwal Chib, visited Dak Bungalow Budugam Tulail area of Gurez valley where she chaired a review meeting with representatives of NDML and female members of self-help groups. During the interaction, the DC listened to various issues raised by the women and assured them of full support and cooperation from the district administration. She emphasized the importance of empowering women through self-help groups and highlighted the administration’s commitment to strengthening livelihood opportunities in remote areas like Tulail. Speaking to the media after the meeting, DC Indu Kanwal Chib said that such engagements are vital for understanding the ground realities and addressing the concerns of the local population. She reiterated that the district administration will extend every possible assistance to ensure that women-led initiatives in the far flung border region continue to grow and contribute to community development. Byte By DC Bandipora Indu Kanwal Chib
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 15, 2025 09:15:50
Shahabad, Uttar Pradesh:पंजाब में लगातार बारिश और बाढ़ से हालात बहुत खराब हैं। इस मुश्किल समय मे पूरा देश पंजाब के लोगों के साथ खड़ा है और अपने-अपने तरीके से मदद करने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में रविवार को शाहाबाद से मुस्लिम युवक कुछ खुसूसी लोगों से आपस में इमदाद इकठ्ठा करके पंजाब के लिए रवाना हुए । इस अवसर पर मौलाना फरहान इशहाती इमाम मक्का मस्जिद शाहाबाद ने बताया है कि इस मुश्किल घड़ी में हम सब शाहाबादी पंजाब के लोगों के साथ खड़े हैं। इस्लाम भी यही पैगाम देता है कि जब भी किसी पर मुसीबत आए तो उसके साथ खड़े हो। और अपने देशवासियों की मदद करो। उन्होंने बताया हम लोग पंजाब जा रहे हैं और जरूरत के हिसाब से इमदाद देंगे ।
14
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Sept 15, 2025 09:15:50
Ambala, Haryana:एंकर -- एक बार फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जिसको लेकर फिर से लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ गई है ! पहले से ही बाढ़ की मार झेल रहे लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे है कि अब बारिश न पाए क्योंकि बारिश की वजह से पहले ही बहुत नुकसान हो चुका है ! कारोबार पर भी बारिश का असर पड़ा है ! आगे त्यौंहारी सीजन है और अगर अब बारिश पड़ती है तो फिर कारोबार पर काफी असर पड़ेगा ! लोग हाथ जोड़कर भगवान से बार बार प्रार्थना कर रहे है कि अब बारिश न हो ! वि ओ -- अबकी बार बारिश का कहर पहाड़ी क्षेत्र से लेकर मैदानी क्षेत्रों में साफ दिखाई दे रहा है जिस प्रकार बारिश पहाड़ी क्षेत्र में भारी तबाही मचाई उसी तरह मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश ने भारी तबाही मचाई ! नदी नालों में आई बाढ़ ने चारों और त्राहिमाम त्राहिमाम मचाया अब एक बार फिर से 20 सितंबर तक भरी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जिसको लेकर लोगों में मन में डर साफ दिखाई दे रहा है ! लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि भगवान बस अब और बारिश न हो क्योंकि बारिश से पहले ही बहुत नुकसान हो चुका है कारोबार पर भी बारिश का काफी असर पड़ा है ! अब जब आगे त्यौंहारी सीजन आ रहा है तो अगर बारिश होती है तो बारिश से लोगों के कारोबार पर काफी असर पड़ेगा ! लोग बार बार हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि हे भगवान बस अब और बारिश न है ! बाइट -- 01 राजिंदर , दुकानदार ! बाइट -- 02 सुरेन्द्र , दुकानदार ! बाइट -- 03 विनोद जौहर , स्थानीय निवासी ! बाइट -- 04 नितिन , स्थानीय निवासी !
0
comment0
Report
Sept 15, 2025 09:15:04
Guwahati, Assam:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्वोत्तर दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने आज असम में आज 19000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ने मिजोरम और मणिपुर का दौरा किया था। जहां पर उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। मणिपुर के बाद पीएम मोदी असम पहुंचे जहां पर उन्होंने भारत रत्न भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती पर आयोजित समारोह में भाग लिया और भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि अर्पित की।  इससे पहले पीएम मोदी ने पीएम मोदी ने असम में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने गुवाहाटी रिंग रोड प्रोजेक्ट, दरांग मेडिकल कॉलेज समेत कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

14
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 15, 2025 09:04:31
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 1509JALGBILWADI_HANAMARI POLICE BYTE Assigned by - Date- 15-09-25 File _VDO 4 Photo Byte -1 जळगाव जळगावच्या बिलवाडी येथे दोन कुटुंबांमध्ये झालेल्या हाणामारीत एकाचा मृत्यू झाला असून 11 जण जखमी झाल्याची घटना घडली आहे या घटनेतील सर्व आरोपींना अटक करून कारवाईच्या मागणीसाठी मयताच्या कुटुंबीयांसह समाजबांधवांनी महामार्गावर तब्बल पाऊण तास रास्ता रोको आंदोलन केलं रास्ता रोको आंदोलनानंतर कुटुंबीयांसह मोठ्या संख्येने समाज बांधवांनी जिल्हाधिकारी कार्यालय तसेच पोलीस अधीक्षक कार्यालयावर मोर्चा काढला. पोलीस अधीक्षक यांनी कारवाईच्या दिलेल्या आश्वासनानंतर तब्बल 22 तासानंतर कुटुंबीयांनी मयत एकनाथ गोपाळ यांचा मृतदेह ताब्यात घेतला आहे या घटनेत 10 जणांविरोधात एमआयडीसी पोलीस गुन्हा दाखल होऊन आठ आरोपींना अटक झाली आहे उर्वरित दोन आरोपी फरार आहेत, अशी पोलिस अधीक्षक डॉ महेश्वर रेड्डी यांनी दिली. बाईट _डॉ महेश्वर रेड्डी,( पोलिस अधीक्षक)
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Sept 15, 2025 09:04:24
Kawardha, Chhattisgarh:कवर्धा सीजी दिनांक 15 सितंबर गोवंश रिपोर्ट सतीश तंबोली _______ कवर्धा में गोवंश की उपेक्षा पर फूटा जनाक्रोश, नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन _______ एंकर कवर्धा शहर में लगातार बढ़ती गोवंश दुर्घटनाओं और प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ आज गोसेवा से जुड़े और स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने गोवंश को सैकड़ो गोवंश को नगर पालिका कवर्धा कार्यालय के सामने लाकर खड़ा कर नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी की और तत्काल व्यवस्था सुधारने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कवर्धा शहर में गोवंश की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। आए दिन सड़कों पर बेसहारा गोवंश की दुर्घटनाओं में मौत हो रही है। मुख्य बाजार, चौराहों और सार्वजनिक रास्तों पर गोवंश के बैठे रहने से आमजन को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं वाहन चालकों के लिए यह जान का खतरा बनता जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान गोसेवा प्रेमियों ने नगर पालिका प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि बार-बार शिकायतों और अनुरोधों के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही गोवंश की सुरक्षा, देखरेख और स्थायी व्यवस्था नहीं की गई, तो आंदोलन और भी उग्र रूप लेगा। Wt _सतीश तंबोली जी मीडिया कवर्धा
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 15, 2025 09:04:10
Noida, Uttar Pradesh:भाजपा विधायक तरविंदर मारवाह ने पुरानी दिल्ली स्टोशन का नाम बदलने की मांग उठाई पुरानी दिल्ली स्टेशन का नाम बदल कर गुरु तेग बहादुर के नाम पर रखा जाए PM और गृह मंत्री को लिखा पत्र byte- देश के पीएम नरेंद्र मोदी पर उसके लिए हमने पाठ किया था बाला साहब गुरुद्वारे में ये 48 घंटे चलेगा पीएम के जन्मदिन के पाठ होगा, अरदास होगा, कीर्तन होगा Blood donation कैंप लगाए जाएंगे कई बड़े नेताओं को इस कार्यक्रम का न्योता भेजा गया है पुरानी दिल्ली स्टेशन का नाम बदल कर गुरु तेग बहादुर के नाम पर रखा जाए, उन्होंने ये शहीदी देश के लिए दी थी. मैंने पीएम और गृह मंत्री को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर पत्र लिख दिया है on saurabh bharadwaj-सौरभ भारद्वाज जी कुछ बात सोच समझ के करनी चाहिए दिल्ली सरकार ने भी कई प्रावधान दिए है जिसको सौरभ भारद्वाज को पढ़ना चाहिए एक्सीडेंट खुद होता है इसका पार्टी से लेना देना नहीं है नेपाल में हिंसा पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि ऐसा समय इंडिया में आ सकता है कि ऐसे बयान देने वालों पर मुकदमा होना चाहिए
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Sept 15, 2025 09:03:54
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:एंकर।जबलपुर में सिख धर्म के प्रवचन कर्ता अजीत सिंह की हत्या करने वाला उसका बेटा अमरजीत पुलिस की गिरफ्त में है माढ़ोताल थाना अंतर्गत मदर टैरेसा कॉलोनी में अजीत सिंह की अपने घर के अंदर लाश मिली थी और शक यही जताया जा रहा था कि उसके बेटे अमरजीत ने अपने पिता की हत्या कर दी है आरोपी बेटे ने पूछटाछ में बताया कि उसके पिता उसे बार-बार काम पर जाने के लिए कहते थे उसके पिता उससे विवाद करने लगे जिससे परेशान होकर उसने पहले अपने पिता पर हथौड़ी से वार किया बाद में चाकू से गला रेत दिया। आरोपी जबलपुर से बाहर भागने की फिराक में था लेकिन उसे रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल जबलपुर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है बाइट सूर्यकांत शर्मा एडिशनल एसपी जबलपुर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top