डीसी की गाड़ी को टक्कर, परीक्षा में जाने वाली महिला को मिली मानवता की मिसाल!
PKPushpender Kumar
Jul 30, 2025 10:54:47
Charkhi Dadri, Haryana
डीसी की गाड़ी को परीक्षार्थी की गाड़ी ने मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला
: परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे थे डीसी मुनीश शर्मा, कड़ी सुरक्षा के बीच एचटेट परीक्षा शुरू
: महिलाओं की चूड़ियां, लौंग सहित अन्य आभूषण उतरवाये
चरखी दादरी। एचटेट की परीक्षा देने जा रही एक अभ्यर्थी की गाड़ी ने दादरी डीसी मुनीश शर्मा की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में जहां डीसी व स्टाफ बाल-बाल बच गये वहीं मानवियता दिखाते हुए उपायुक्त ने उस अभ्यर्थी और उनके पति को परीक्षा के लिए जाने दिया। डीसी मुनीश शर्मा ने दादरी के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया। चरखी दादरी जिला में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच एचटेट के पहले दिन की परीक्षा शुरू हो गई है। इस दौरान महिलाओं की चूड़ियां, कानों की बाली, लौंग सहित अन्य आभूषण बाहर की उतरवाए गए।
बता दें कि दादरी डीसी मुनीश शर्मा एचटेट के परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के लिए जा रहे थे। इसी दौरान गांव मौड़ी के समीप पीछे से एक गाड़ी ने डीसी की गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी दी। हादसे में दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई वहीं दोनों गाड़ियों में सवार बाल-बाल बच गए। डीसी ने जब दूसरी गाड़ी सवार से बात की तो पता चला कि महिला अभ्यर्थी के पति फोन पर परीक्षा केन्द्र की लोकेशन देख रहे थे, जिसके कारण उनका ध्यान भटक गया। डीसी ने उनसे बात करके उन्हें शुभकामनाओं सहित परीक्षा के लिए जाने दिया और कहा कि वाहन चलाते समय भविष्य में फोन का ईस्तेमाल ना करें, इससे जान माल का खतरा बना रहता है।
वहीं दादरी में एचटेट के लिए 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और कड़ी सुरक्षा के बीच एचटेट की परीक्षा आयोजित की गई। डीसी मुनीश शर्मा ने अपने स्टाफ के साथ कई परीक्षा केंद्रों पर जांच करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं परीक्षा केंद्रों के बाहर महिला व पुरुष पुलिस टीमें तैनात रही। एंट्री से पहले लाइनों में लगे परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गई। इस दौरान महिलाओं की चूड़ियां, कानों की बालियां, अंगूठी आदि उतरवाई गई। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा केंद्रों के बाहर महिला व पुरूष पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इस संबंध में डीसी मुनीश शर्मा ने फोन पर बताया कि हादसे के बाद मानवियता के चलते महिला अभ्यार्थी को परीक्षा के लिए भेज दिया गया है। मामले में बीमा कंपनी के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है।
इनपुट : परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते डीसी मुनीश शर्मा, दुर्घटनाग्रस्त डीसी व अभ्यार्थी की कार और परीक्षा केंद्रों के बाहर लगी लाइनों के दौरान आभूषण उतरवाते पुलिस कर्मियों के शाटस
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
स्लग:- चंबल नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा/इटावा/अन्नू चौरसिया/31/07/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:- इटावा जनपद में चंबल नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है जिसको लेकर चंबल नदी का जलस्तर खतरे की निशान से 5 मीटर से अधिक ऊपर तक पहुंच चुका है ऐसे में ग्रामीणों की चिंता भी बनी हुई है प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है वहीं यमुना नदी अपने खतरे के निशान से करीब डेढ़ मीटर नीचे बह रही है चंबल नदी के किनारे बसे लोगों को अलर्ट किया गया है वही इस पूरे मामले को लेकर डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी टीम पूरी तरह मुस्तैदी से कार्य कर रही है।
वहीं सुबह 8 बजे तक चंबल नदी का स्तर तेजी से बढ़ते हुए खतरे के निशान से 5.23 मीटर ऊपर तक पहुंच गया है तो वहीं यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 2.54 मीटर नीचे वह रही है ऐसे में चंबल नदी से सटे गांव के लोगों को अलर्ट किया गया है तो ऐसे में जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर भी है।
वहीं डीएम ने बताया किहमारे अधिकारी सभी क्षेत्र में भ्रमणशील है चंबल नदी तेजी से बढ़ी है अति संवेदनशील है वहा के लोगो को वहां से हम लोग ला रहसे है जिसमें कुछ लोग आ गए है और कुछ लोग आ रहे है। जलस्तर बढ़ रहा है। बस्तियों के रास्ते मे पानी भर गया है। लगातार हम लोगो ने बाढ़ चौपाल लगाकर लोगो को अलर्ट किया गया है हम लोगो ने 7 नाव की व्यवस्था की गई है ।
बाइट:-राकेश ग्रामीण
बाइट:-सुभ्रान्त कुमार शुक्ल डीएम इटावा
कटनी : वन विभाग की कार्रवाई से मचा हाहाकार, कीचड़ भरे खेत में उतरे किसान – दी आत्महत्या की चेतावनी।
चिरूहला गांव में फूटा गुस्सा, 20 एकड़ फसल जेसीबी से तबाह – महिलाएं-बच्चे भी हुए प्रदर्शन में शामिल
एंकर - कटनी जिले की रीठी तहसील के ग्राम चिरूहला में वन विभाग की कार्रवाई के खिलाफ किसानों का गुस्सा सड़कों से खेतों तक पहुंच गया। आरोप है कि विभाग ने बिना किसी पूर्व सूचना के बारिश के मौसम में खेतों में लगी फसल पर जेसीबी चलवा दी और भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया। इससे लगभग 20 एकड़ की फसल बर्बाद हो गई,जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। प्रभावित किसान कीचड़ भरे खेतों में उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। महिलाओं और बच्चों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण इस विरोध में शामिल हुए। किसानों का कहना है कि वे बीते दिन वन विभाग द्वारा उनके खेतों को जेसीबी की मदद से तबाह कर दिया गया था तब से ही वह बारिश में भीगते हुए खेतों में डटे हुए हैं, लेकिन अब तक न तो प्रशासनिक अमला पहुंचा है और न ही कोई समाधान मिला है। वही कल वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान वन अमला और किसानों के बीच हुई झड़प का भी वीडियो सामने आया है जिसमें वन अमला किसानों और महिलाओं को खेतो से दूर करते ओर बहस करते दिखाई दे रहे है।
Vo 01 - तबाह हुए खेत के कीचड़ में खड़े हो प्रदर्शन कर रहे किसानों का आरोप है कि वन विभाग ने उनके पूर्वजों के समय से काबिज खेतों को उनकी जानकारी और सहमति के बिना रौंद डाला। जेसीबी से खेतों की तबाही के वीडियो भी सामने आए हैं, वही वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान वन अमला और किसानों के बीच हुई झड़प का भी वीडियो सामने आया है जिसमें वन अमला किसानों और महिलाओं को खेतो से दूर करते और बहस करते दिखाई दे रहे है। जो विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। वही प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांगे है कि तत्काल फसल नुकसान का मुआवजा मिलना चाहिए और जिस जमीन को वन विभाग ने हथिया लिया है उस जमीनों का वैध पट्टा मिलना चाहिए जिसमें वह वर्षों से खेती करते आ रहे है। वही इस कार्रवाई के दौरान जो भी दोषी है उसपर सख्त कार्रवाई किए जाए।आक्रोशित किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला, तो वे खेत में ही आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाने को मजबूर होंगे।
Vo 02- वन विभाग के डीएफओ गौरव शर्मा ने इस मामले में बताया कि शासन के निर्देश पर वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। फिलहाल केवल नोटिस देकर स्थिति की जानकारी ली जा रही है। इसके बाद एक सूची तैयार कर कलेक्टर के निर्देश में जांच कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि बारिश के मौसम में किसी की जमीन नहीं ली जाएगी और पहले उचित जांच की जाएगी।.. वही जब वन विभाग द्वारा वर्तमान में की गई कार्रवाई में साफ देखा जा सकता की किस तरह वन अपना किसानों की फसल बर्बाद कर जमीन हासिल की है।..मामला लगातार गरमाता जा रहा है, लेकिन प्रशासन की खामोशी ने किसानों की पीड़ा और आक्रोश को और गहरा कर दिया है। अब सवाल यह है कि क्या शासन किसानों की उम्मीदों को जेसीबी के पंजों से बचा पाएगा?
बाइट ए के खान ग्रामीण
बाइट मधु चौधरी ग्रामीण
बाइट गौरव शर्मा डीएफओ
@devendra_jpr
राजसमंद
राजसमंद के भीम से इस वक्त की बड़ी खबर,
निर्माणाधीन अंडरपास ब्रिज की दीवार हुई ध्वस्त,
अंडरपास ब्रिज की दीवार का एक साइड का हिस्सा टूटा,
देर रात में अंडरपास ब्रिज की दीवार टूटने से टला बड़ा हादसा,
निर्माणाधीन अंडरपास ब्रिज के दोनों तफर वाहनों की रहती आवाजाही,
भीम एसीजेएम कोर्ट के सामने निर्माणाधीन अंडरपास ब्रिज का मामला,
जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि कोई लेबल की आ रही थी समस्या,
ऐसे में अब लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भ्रष्टाचार के लगा रहे आरोप,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
17 परीक्षा केंद्रों पर पहुचेंगे 7170 परीक्षार्थी,दिव्यांग को 50 मिनट अतिरिक्त
दादरी में आज दोनों शिफ्टों में एचटेट की होगी परीक्षा
चरखी दादरी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित एचटेट परीक्षा के दूसरे दिन आज दादरी जिले में दोनों शिफ्टों में परीक्षा आयोजित होगी। जिले में बनाए गए 17 परीक्षा केंद्रों पर 7170 परीक्षार्थी पहुंचेंगे। दूसरे दिन सुबह के सत्र में सभी 17 परीक्षा केन्द्रों पर और सायंकालीन के सत्र में 7 परीक्षा केन्द्रों पर पेपर पेपर है। परीक्षा को नकल रहित व शांतिपूर्वक आयोजित करवाने की पुलिस तैनात रहेगी। वहीं परीक्षा केंद्रों पर धारा 163 लागू की गई है।
परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 मीटर के क्षेत्र में फोटोस्टेट की दुकानों, ज़ेरॉक्स, नकल और प्रसारण गतिविधियों के संचालन पर प्रतिबंध है, सभी कोचिंग संस्थान भी बंद किए गए हैं।
एचटेट परीक्षा के लिए डीआरओ राजकुमार भोरिया,डीएफएसओ संजीव कुमार, एसडीओ आशीष देशवाल व संजय कुमार,आयुर्वैदिक मेडिकल ऑफिसर डा. राहुल सांगवान,सब रजिस्ट्रार प्रवीण कुमार,एसडीओ हरवीर सिंह,एक्सईएन प्रमोद शर्मा, मंदीप गलिया व अविनाश यादव,एसडीओ नवनीत,सौरव मलिक व अनुराग,कृषि विभाग से एसएमएसटी अनिल कुमार,एसडीओ सुमेर सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट और एसडीओ अनिल, ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर विष्णु दत्त,सहायक रोजगार अधिकारी मयनल अग्रवाल,एसडीओ राम सिंह व विजेंद्र कुमार को आरक्षित ड्यूटी पर रखा गया है।
दिव्यांगों को मिलेगा 50 मिनट का अतिरिक्त समय
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नियमों के अनुसार एचटेट परीक्षा देने वाले दिव्यागों को 50 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। इसके लिए उन्हें 40 प्रतिशता का दिव्यांग प्रमाण पत्र साथ रखना होगा और मांगने पर दिखाना होगा। डीसी मुनीश शर्मा ने कहा है कि नियम की पालना हर केन्द्र पर सुनिश्चित की जाए और अगर कहीं पात्र दिव्यांग को समय नहीं दिया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक केन्द्र पर दिव्यांगों की सहायता के लिए व्हील चेयर जरूर हो।
परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कमरे में 24 बैंच
बोर्ड के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जिला में बनाए गए सभी परीक्षा केन्द्रों के प्रत्येक कमरे में 24-24 बैंच लगाए गए हैं और हर कमरे में चार लाईन बनाई जाएंगे। एक लाईन में 6 बैंच होंगे। बोर्ड की ओर से परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र के चार सेट जारी किए जाएंगे। इसलिए सेट मिलान की समस्या को देखते हुए लाईन अनुसार बैंचों की संख्या निर्धारित की गई है।
आज 7170 परीक्षार्थी पहुंचेंगे
चरखी दादरी जिले में एचटेट परीक्षा के लिए 14 शिक्षण संस्थानों में कुल 17 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें आर्दश पब्लिक स्कूल, एपीजे सरस्वति पीजी कालेज, आर्यन मॉडल स्कूल, सीबीएस मैमोरियल स्कूल मोडी, गीतांजली स्कूल, ग्रीन मैडोज स्कूल, केएन स्कूल, परसराम हेत राम स्कूल, आरईडी स्कूल, मॉडल संस्कृति स्कूल और पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक-एक सेंटर बनाया गया है। बेस मॉडल स्कूल,जनता कालेज और आरपीएस स्कूल में दो दो सेंटर बनाए गए हैं। दूसरे दिन की पहली शिफ्ट का पेपर सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगा और यह परीक्षा इन सभी परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षाा के लिए 5 हजार 201 परीक्षार्थी पहुचेंगे। वहीं दूसरी शिफ्ट का पेपर 7 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगा जिसमें आर्दश पब्लिक स्कूल, एपीजे सरस्वति पीजी कालेज, आर्यन मॉडल स्कूल, बेस मॉडल स्कूल में बनाए गए दो, सीबीएस मैमोरियल स्कूल मोडी व गीतांजली स्कूल में बनाए गए परीक्षा केन्द्र शामिल हैं। इस शिफ्ट में 1 हजार 969 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पहुंचेंगे।
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली में महिला की लूटपाट के बाद निर्मम हत्या, पति घायल
बाइक सवार दंपत्ति पर आधा दर्जन बदमाशों ने किया हमला
आधी रात बदमाशों ने दिया सनसनीखेज वारदात को अंजाम
पूर्णागिरी माता के दर्शन करके लौटे थे बदायूं के दंपति
आंवला के मोतीपुरा में रिश्तेदारों की बाइक लेकर जा रहे थे अपने घर बदायूं
आंवला वजीरगंज रोड पर 6 बदमाशों ने कर दिया हमला
महिला के सोने चांदी के जेवरात लूट ले गए बदमाश
पिछले कुछ दिनों में लूट की वारदाते बढ़ी, लोगों ने दशहत
घटना की जानकारी होते ही एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी क्राइम, एसओजी, फोरेंसिक टीम, फील्ड यूनिट मौके पर
बाइट मृतक महिला का भाई
As the annual Amarnath Yatra continues smoothly, a large number of devotees are thronging the revered Kheer Bhawani Temple in Tullamulla, Ganderbal, either before or after their pilgrimage to the holy Amarnath cave.
Pilgrims have urged people across the country to participate in the Yatra without any hesitation, citing adequate arrangements made by the administration. They expressed satisfaction over the facilities provided, including security, food, healthcare, and sanitation.
“We completed the darshan at the Amarnath cave via the Baltal route and then visited Kheer Bhawani Temple. The arrangements by the authorities are excellent. Security, food, medical aid, and sanitation are all in place. The local people have been extremely cooperative and welcoming,” said a devotee.
The administration, in collaboration with local volunteers, is working round the clock to ensure the safety and comfort of pilgrims at every stage of the journey.
Byte1:-Amarnath Yatri.
Byte2:-Amarnath Yatri.
Byte3:-Amarnath Yatri.
सड़क निर्माण की मांग को लेकर के हंगामा।मसौढ़ी में रोड रेलवे गुमटी के पास किया जाम ।।मसौढ़ी । मसौढ़ी में रोड के पास स्थित तरेगना रेलवे गुमटी के पास लोगों का हंगामा देखने को मिला। सभी रेलवे गुमटी से दक्षिण सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना था आरओबी निर्माण के कारण इस रोड को एप्रोच रोड बनाया गया था और आज स्थिति यह है कि सड़क कच्ची है जिसके बीच में कई गहरे गहरे गड्ढे हैं। बारिश और नाले के अभाव में सड़क की स्थिति खराब हो गई है। आए दिन गाड़ियां फसती है और लोग गिरकर चोटिल होते हैं। लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि भी पहुंचे जिनके साथ ग्रामीणों की काफी देर तक नोक झोंक हुई। फिलहाल सुबह 8:00 बजे से लगा जाम अभी तक बरकरार है। इस कारण रेलवे गुमटी के दोनों छोर पर गाड़ियों की लंबी कटारे लग गई है जिससे गुमटी से गुजरने वाले वाहन चालक की परेशानी बढ़ गई। बाइट १ सोनू कुमार बाइट २ विशाल कुमार बाइट ३ शंभू सिंह नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद
रूस के कामचटका प्रायद्वीप में आए 8.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद प्रशांत महासागर में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में जापान, हवाई और अमेरिका के पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है। कामचटका में 3 से 4 मीटर (10-13 फीट) ऊंची सुनामी लहरें देखी गई हैं, जबकि उत्तरी जापान के होक्काइडो शहर तक 30 सेंटीमीटर (12 इंच) ऊंची लहरें पहुंच गई हैं।
सीकर
मोबाइल टावर लगाने का विरोध
सीकर
टावर का जताया विरोध
एंकर
सीकर शहर के कंवरपुरा रोड स्थित वार्ड नंबर 22 में अवैध रूप से मोबाइल टावर लगाने की कोशिश करने पर मोहल्ले वासियों द्वारा विरोध किया गया लोगों का आरोप है कि मोहल्ले में बिना परमिशन तीन मंजिला मकान बनाकर उसे पर अवैध रूप से रात को टावर का सामान लाकर निर्माण शुरू कर दिया टावर लगने की सूचना पर मोहल्ले वासियों ने मकान मालिक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर मकान मालिक द्वारा गाली गलौज की गई जिस पर स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि यदि टावर का निर्माण नहीं रोका गया तो मोहल्ले वासियों में आक्रोश बढ़ सकता है मोहल्ले में आसपास दो स्कूल होने से अभिभावकों में डर का माहौल है टावर से निकलने वाली हानिकारक रेडिएशन बच्चों और आसपास के लोगों के लिए खतरनाक बीमारियों का कारण बन सकती है लोगो ने जल्द से जल्द निर्माण को रोकने की मांग की है
बाइट स्थानीय निवासी
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कोतवाली इलाके के खैरटिया गांव के पास स्थित गुरुद्वारे में आयोजित एक कार्यक्रम में 67 लोगों ने ईसाई धर्म छोड़कर सिख धर्म में धर्मांतरण किया है। इसके साथ ही 12 लोगों ने शपथ पत्र देकर अपने सिक्ख धर्म में वापसी की है इंडो नेपाल बॉर्डर के करीब आयोजित इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद और सिख संगठनों ने मिलकर लोगों को जागरूक कर सफल कार्यक्रम का आयोजन किया।
रूस में भीषण भूकंप आया है जिसकी तीव्रता सिक्टर पैमाने पर 8.8 तक बताई जा रही है, रूस के कमचटका प्रायद्वीप में आए इस भूकंप से अमेरिका से लेकर जापान तक सुनामी आने की चेतावनी जारी की गई है, उधर अमेरिका के हवाई में लोगों में जबरदस्त खौफ देखा जा रहा है, सड़कों पर लगा लंबा जाम, ऊंची जगहों पर जाने की होड़ लग गई है
उमरिया जिले के बाँधवगढ़ टाईगर रिजर्व अंतर्गत ताला पतौर सड़क मार्ग में गुरूवाही बैरियर के पास स्थित ग्राम गुरूवाही के सरपंच के पी सिंह (कृष्णपाल सिंह) के घर को बीती देर जंगली हाथियो ने निशाना बनाया। जंगली हाथियो ने सरपंच के घर मे तोड़फोड़ की।मामले की भनक लगते ही सरपंच सहित आसपास के रहवासियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और घटना की जानकारी तत्काल वन विभाग और हाथी मित्र दल को दी गई, जहां वन विभाग, हाथी मित्र दल और ग्रामीणो की मदद से किसी कदर हाथियो को जंगल की ओर खदेड़ा गया।बता दें कि वर्तमान में बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के जंगलो मे 70 से 80 जंगली हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से है जहां शिकार के आरोप में पकड़े गए आरोपियों ने बड़ा खुलासा करते हुए मगधी कोर जोन में दो वयस्क बाघों के शिकार की बात कबूल की है,पार्क की जांच टीम ने आरोपियों के कबूलनामें के बाद मगधी परिक्षेत्र में घटनास्थल का आरोपियों की मौजूदगी में मुआयना किया है,पार्क प्रबंधन ने घटना में शामिल दो और आरोपियों रामभुवन सिंह एवं दशरथ बैगा दोनों निवासी ग्राम रोहनिया को गिरफ्तार किया है जिन्हें न्यायालय में पेश कर घटना की और जांच के लिए ज्यूडिशियल रिमांड पर लिया गया है,पार्क प्रबंधन ने आरोपियों के पास से अभी तक 13 नाखून और निचले जबड़े के दो दांत बरामत किए हैं,ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि बाकी खाल सहित अन्य अवयव कहां हैं कहीं आरोपियों ने उन्हें किसी को बेच तो नहीं दिया है, इस सनसनीखेज वारदात में जिस तरह आरोपी वारदात के पकड़ाए हैं उससे पूरा पार्क का कंजरवेशन सिस्टम हिल गया है,शिकारियों ने मगधी कोर जोन में जहां घटना को अंजाम दिया है वहां किसी आम आदमी को जाने की इजाजत नहीं है ऐसे में शिकारियों के द्वारा बाघ का प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर दो बाघों को करंट लगाकर मौत के घाट उतार देना प्रबंधन पर कई सावल खड़े करता है,जिम्मेदारों की लापरवाही और अनदेखी के कारण दो बाघ शिकारियों के निशाने पर आ गए। आरोपियों ने अपने कबूलनामें में बताया है कि उन्होंने बाघ की शिकार की घटना पहले बाघ को साल भर पहले और दूसरे को चार माह पहले मौत के घाट उतारा है।
रांची में लगातार हो रही बारिश के बीच हटिया डैम का जल स्तर खतरे के निशान पर पहुंचा गया है। डैम का जल स्तर लगभग 38 फीट एक इंच तक पहुंच चुका है। बढ़ते जल स्तर को देखते हुए मंगलवार को दो गेट खोलने का प्रयास किया गया था ,पर नहीं खुल पाया ।
बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने Zee मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आशा और ममता से जुड़ी महिलाओं की वेतन में बढ़ोतरी नीतीश कुमार के विकास और सर्व कल्याण के झंडे को दर्शाता है नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार जिस तेजी से और मजबूती से आगे बढ़ रहा है उसके एक उदाहरण के तौर पर से देखा जा सकता है
वहीं दूसरी तरफ भाई वीरेंद्र के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए संतोष सिंह ने कहा कि राजद की पाठशाला में पड़े नेट से और इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं की जा सकती है जिस भाषा का उपयोग बाय वीरेंद्र कर रहे हैं संतोष सिंह ने यह भी कहा कि सदर में भी रजत के लोगों ने जो चाल चरित्र चेहरा दिखाया है उसे जनता ने देखा और समझा है।
मंत्री संतोष सिंह से बातचीत की जी बिहार के स्थानीय संपादक स्वप्निल ने।