Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dausa303303

दौसा: अवैध खनन और ओवरलोड ट्रैक्टर ने 7 वर्षीय अरपिता को लिया जान

LSLaxmi Sharma
Sept 20, 2025 08:02:23
Dausa, Rajasthan
जिला दौसा खबर के साथ वीडियो बाइट अटैच है तेज रफ्तार ट्रैक्टर से बालिका को कुचलने का प्रकरण ग्रामीणों का फूटा गुस्सा कर रहे प्रदर्शन ग्रामीणों कहना क्षेत्र में होता अवैध खनन लेकिन जिम्मेदार मौन आखिर जिम्मेदारों की ऐसी क्या मजबूरी जो इन अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ नहीं करते कोई कार्रवाई क्षेत्र की सड़कों पर सरपट दौड़ रहे पत्थरों से भरे ट्रैक्टर जिसके चलते आए दिन ग्रामीण हो रहे हादसों का शिकार सदर थाना क्षेत्र के दांतली गांव का मामला दौसा के सदर थाना क्षेत्र के दांतली गांव में शुक्रवार को स्कूल से घर लौट रही 7 वर्षीय बालिका अर्पिता योगी को पत्थरों से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर द्वारा कुचलने के मामले को लेकर अब ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और दांतली गांव की सरकारी स्कूल पर पहुंचकर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की ग्रामीणों का आरोप है क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जिम्मेदारों की मिली भगत से अवैध खनन हो रहा है और उस अवैध खनन से ट्रैक्टर ट्राली चालक पत्थर भरकर तेज रफ्तार से सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं इसके चलते आए दिन ग्रामीण हादसों का शिकार हो रहे हैं कल भी एक मासूम बालिका को पत्थरों से ओवर लोड भरे ट्रैक्टर चालक ने कुचल दिया जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था अब ग्रामीणों की मांग है क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर प्रतिबंध लगे ताकि निर्दोष लोग बेवजह हादसों का शिकार नहीं हो ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां ग्रामीणों से समझाइस की। LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar
Sept 20, 2025 10:36:10
Delhi, Delhi:पिंक सर्कुलर लाइन नवरात्रों पर होगी शुरू इस नवरात्रि पिंक सर्कुलर लाइन पर शुरू किया जा सकता है मेट्रो आठ न्यू मेट्रो स्टेशन को बनाया गया 72 किलोमीटर से अधिक का दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत मजलिस पार्क से मौजपुर बाबरपुर के बीच पिंक लाइन एक्सटेंशन कॉरिडोर अब तैयार हो चुका है। इस नवरात्रे में इस लाइन पर मेट्रो का परिचालन को शुरू किया जा सकता है। दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत मजलिस पार्क से मौजपुर बाबरपुर के बीच पिंक लाइन एक्सटेंशन कॉरिडोर अब तैयार है। नवरात्र में इस लाइन पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो सकता है। मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर से परिचालन की स्वीकृति भी मिल चुकी है। डीएमआरसी ने पिंक लाइन का नाम बदलकर पिंक सर्कुलर लाइन कर दिया है। अब मजलिस पार्क से मौजपुर कॉरिडोर के उद्घाटन का इंतजार है। बताया जा रहा है कि नवरात्र में प्रधानमंत्री नमो भारत कॉरिडोर के बाकी बचे हिस्से के साथ इस कॉरिडोर पर भी मेट्रो को ऑनलाइन हरी झंडी दिखा सकते हैं। इससे दिल्ली के पहले सर्कुलर लाइन पर मेट्रो की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। दिल्ली मेट्रो फेज 4 के अंतर्गत मजलिस पार्क से मौजपुर के मध्य पिंक लाइन एक्सटेंशन कॉरिडोर अब पूरी तरह से तैयार है इसे नवरात्र के शुभ अवसर पर पिंक सर्कुलर लाइन का शुभारंभ लगभग तय हो चुका है मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर से परिचालन की स्वीकृति मिल चुकी है दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने पिंक लाइन दिल्ली मेट्रो फेस 4 के तहत मजलिस्स पार्क से मौजपुर के मध्य पिंक लाइन एक्सटेंशन कॉरिडोर को आरंभ करने की संस्तुति प्रदान करती है नवरात्र में इस लाइन का मेट्रो परिचालन हो जाने से दिल्ली के लाखों लाख यात्री प्रतिदिन लाभान्वित होंगे दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने पिंक लाइन का नाम बदलकर पिक सर्कुलर लाइन कर दिया है इससे लाइन के आरंभ हो जाने से दिल्ली के एक कोने से दूसरे कोने में जाने वाले यात्री बड़ी संख्या में लाभान्वित होंगे वोक्सपोप -- जनता rakesh chawla
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 20, 2025 10:36:00
Jalore, Rajasthan:एंकर सायला, जालोर. सायला उपखंड क्षेत्र के जीवाणा गांव व बावतरा ग्राम में शनिवार को ग्राम सेवा शिविर का आयोजन शिविर प्रभारी व तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का त्वरित निस्तारण करते हुए मौके पर ही प्रमाण पत्र एवं योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवाया गया। शिविर में विद्युत मीटर व पोषण किट का वितरण किया गया। साथ ही राजस्व विभाग की ओर से पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की ई-केवाईसी की गई। किसानों को गिरदावरी ऐप डाउनलोड करवाकर उसका प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा आपसी सहमति से विभाजन, नामांतरण, जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र जैसी सेवाएं भी मौके पर उपलब्ध कराई गईं। शिविर के दौरान उपतहसीलदार दुर्जन सिंह, बीसीएमओ रघुनंदन विश्नोई सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने शिविर को उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे उन्हें घर-घर चक्कर लगाने से राहत मिली और सभी कार्य एक ही स्थान पर पूरे हो गए।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 20, 2025 10:35:40
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ और राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ द्वारा गणित प्रयोगशालाओं का किया लोकार्पण,,,,,एक साथ 40 राजकीय विद्यालयों में गणित प्रयोगशालाओं की स्थापना,,,,,, राजसमंद। नाथद्वारा विधानसभा शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पूरे राजस्थान में एकमात्र विधानसभा क्षेत्र बन गया है, जहां एक साथ 40 राजकीय विद्यालयों में गणित प्रयोगशालाओं की स्थापना की गई है। इस विशेष पहल का लोकार्पण पीएम श्री गोवर्धन राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बड़ा बाजार, नाथद्वारा में किया गया। यह उपलब्धि न केवल नवीन शिक्षा नीति-2020 के उद्देश्यों को साकार करती है, बल्कि इस तरह के कार्यो को डीएमएफटी कॉफी टेबल बुक के साथ साथ शीर्ष १०० डीएमएफटी परियोजनाओं में भी स्थान मिलना चाहिए।गतिविधि आधारित शिक्षण की ओर कदम नई शिक्षा नीति के अंतर्गत कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राओं के लिए इन प्रयोगशालाओं में गणित के कठिन थ्योरम, सूत्र और प्रयोगों को आसान ढंग से समझाने की व्यवस्था की गई है। विद्यार्थी अब गणित के सूत्र केवल रटेंगे नहीं, बल्कि यह भी समझ पाएंगे कि वे कैसे बने हैं।जानकारी के अनुसार गणित प्रयोगशाला का कॉन्सेप्ट और डिजाइन आईआईटी जोधपुर के इनक्यूबेटेड सेंटर एड्यूमेसी द्वारा तैयार किया गया है। यह प्रयोगशाला एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के प्रत्येक टॉपिक को कवर करने में सक्षम है। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र सिंह
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 20, 2025 10:35:28
Ghaziabad, Uttar Pradesh: अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका ताजा उदाहरण सामने आया। खुद को कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना का गुरु बताने वाले बलराम ठाकुर उर्फ बलराम यादव ने दो अलग-अलग व्यापारियों को फोन कर भारी भरकम रंगदारी मांगी और न देने पर परिवार सहित गोली मारने की धमकी दी। पहला मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र का है। यहां मदन स्वीट्स एंड रेस्तरां के मालिक ब्रह्मपाल यादव के मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल रिसीव करने वाली कर्मचारी कुमकुम से कॉलर ने गाली-गलौज की और कहा कि अपने मालिक को बता देना कि कल तक 50 लाख रुपये का इंतजाम करे। खुद को अनिल दुजाना का गुरु बताते हुए उसने नाम बलराम ठाकुर बताया। दो मिनट बाद ही उसी कॉलर ने सिहानी गेट थाना क्षेत्र के लोहा मंडी के कारोबारी अभिषेक गोयल को फोन किया। इस बार धमकी दी गई कि 25 लाख रुपये लेकर आना, वरना कारोबारी और उनके पिता को दुकान में घुसकर गोली मार दी जाएगी। रंगदारी की धमकी से सहमे अभिषेक गोयल ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस अधिकारी ने बातचीत में बताया कि दोनों पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं,पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी कॉलर की पहचान कर उसे पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है। मोबाइल नंबर के आधार पर तकनीकी सर्विलांस भी लगाया गया है। गौरतलब है कि कुख्यात अनिल दुजाना को मई 2023 में यूपी एसटीएफ ने मेरठ में मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। इसके बावजूद उसके नाम का इस्तेमाल कर अपराधी रंगदारी वसूलने की कोशिश कर रहे हैं। Wkt मौके से घटनाक्रम बताते हुए दिनांक 18.09.25 को एक वादी द्वारा थाना सिहानी गेट पर तहरीर दी गई कि उनके डिलवरी नं0 पर 17.09.25 को व्हाट्सएप कॉल पर पैसे की मांग की गई तथा पैसे न देने पर जान से मार देने की धमकी दी गई इस सूचना पर तत्काल थाना सिहानी गेट पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतू चार टीमों का गठन किया गया है घटना का शीघ्र ही अनावरण किया जायेगा । बाइट- उपासना पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक्त नंदग्राम
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 20, 2025 10:35:16
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर में एक निजी अस्पताल के बाहर परिजनों ने महिला और उसके नवजात की मौत का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। मृतक महिला राजवती (35) की अर्थी को मुक्तिधाम ले जाते समय कुछ लोग बीच रास्ते से उतारकर अस्पताल ले गए। परिजनों का आरोप है कि राजवती की डिलीवरी इसी निजी अस्पताल में हुई थी। डिलीवरी के बाद बच्चे की मौत हो गई। महिला को अन्य अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। अस्पताल संचालक वीरेंद्र पोसवाल का कहना है कि 15-16 तारीख को राजवती को भर्ती किया गया था। खून की कमी के कारण उसे खून और प्लेटलेट्स दिए गए। हालत में सुधार न होने पर रेफर कर दिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके अस्पताल में न तो डिलीवरी हुई और न ही किसी की मौत हुई। संचालक ने आरोप लगाया कि कुछ लोग जबरन वसूली करना चाहते हैं। इसलिए अर्थी को अस्पताल में रखकर स्टाफ को धमकाना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाया और महिला की डेड बॉडी को जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवा दिया है। परिजनों की शिकायत के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। निजी अस्पतालों का रैकेट, कई प्रसूताओं की हो चुकी है मौत इस मामले के उलट धौलपुर जिले में पूर्व में निजी अस्पतालों का आतंक छाया रहा हैं। शहर में प्रसूताओं के लिए संचालित जिला स्तरीय मातृ शिशु एवं संस्थान होने के बावजूद निजी अस्पताल के गुर्गे सरकारी अस्पताल से प्रसुताओं को बहला फुसलाकर निजी अस्पताल ले जाते हैं। जहां प्रसूताओं की मौत तक हो जाती हैं। जिन्हें कई बार प्रशासन प्रसूता की मौत के बाद सील भी कर चुका हैं
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Sept 20, 2025 10:34:45
Noida, Uttar Pradesh:I'd Police encounter pc DCP Rohini Rajeev Ranjan बुधविहार में बीती रात में क्रिमिनल्स का मुक़ाबला हमारी टीम के साथ हुआ था। टोटल 5 थे जिसमे 3 पकड़े गए हैं और 2 को गोली लगी है इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। लालू नाम का बदमाश है जिसपर पहले भी कई मुक़ाबले दर्ज हैं यह गोगी गैंग का है। पब्लिक को डराने और धमकाने का इसको शौक था और यह वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड करता था। एक महापंचायत में यह फायरिंग करने वाला था जिसकी जानकारी हमें मिली थी। लालू इरफान नितेश और 2 अननोन गाड़ी में थे जिसके बाद इन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। लालू और इरफान के पैर में गोली लगी इनकी गाड़ी कब्जे में लेकर मुक़दमा दर्ज किया गया है। 2 बदमाश फरार हो गए जिनको पकड़ने के लिए कोशिश की जा रही है। rep/ raju raj
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 20, 2025 10:34:35
Ajmer, Rajasthan:BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। शहर में सोमवार से शारदीय नवरात्र पर्व की धूम शुरू होगी। इस दौरान नो दिनों तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन शहर के माता मंदिरों में होगें। नवरात्र पर्व के दौरान शहर की गली-गली व मौहल्लों में गरबा रास नृत्यों का भी जमकर धमाल होगा। गरबा पांडालो में माता रानी की मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। इस हेतु शहर में जगह-जगह माताजी की आकर्षक मूर्तियां तैयार की जा रहा है। तैयार मूर्तिया बिक्री के लिए आ भी गई है। शहर के मसूदा रोड गड्डी थोरियान हाउसिंग बोर्ड पावर हाउस के पास डूगल राम, अंबालाल तथा लालू राम तीनों भाई माताजी की आकर्षक मूर्तिया बनाने में जुटे हुए है। मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार डंूगल राम ने बताया कि उसके यहां एक सौ रूपए से लेकर 4-5 हजार रूपए कीमती की मूर्तियां उपलब्ध है। वर्तमान में श्री मेगा हाइवें स्थित पटेल स्कूल के सामने आकर्षक माताजी की मूर्तिया बिक्री के लिए तैयार है।
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Sept 20, 2025 10:34:24
Jaipur, Rajasthan:जिला - जयपुर लोकेशन - बगरू रिपोर्टर - प्रदीप सोनी इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़ फोन - 8505005949 @sunil_jangid29 @pradeepsonizee बगरू (जयपुर) जी राजस्थान की खबर का असर खबर प्रसारित होने के बाद प्रशासन की टूटी नींद, ग्रामीणों की समस्या का हुआ समाधान, रातल्या गांव के वाशिंदों को मिली नरकीय जीवन से मुक्ति, सीईटीपी के क्षतिग्रस्त चेम्बर ओर लीकेज को किया गया दुरुस्त, स्थानीय लोगों ने ज़ी न्यूज का जताया आभार एंकर... राजधानी जयपुर के बगरू में जी राजस्थान की खबर का असर हुआ है....बगरू विधानसभा के रातल्या गांव में जी राजस्थान न्यूज की खबर का असर देखने को मिला हैं, दरअसल मामला बगरू विधानसभा की जगन्नाथपुरा ग्राम पंचायत के गांव रातल्या का है जहां सामान्य अपशिष्ट उपचार संयंत्र की लाईन में लीकेज होने एवं क्षतिग्रस्त चैंबर से गंदा एवं बदबूदार पानी बाहर एकत्रित होने के कारण ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को मजबूर थे, जी राजस्थान न्यूज पर खबर प्रसारित होने के बाद प्रशासन हरकत मे आया और मौके पर श्रमिक भेजकर क्षतिग्रस्त चैंबर ओर लीकेज को दुरूस्त करवाया गया,... जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगो ने जी राजस्थान न्यूज का आभार व्यक्त किया है। बाइट - गिर्राज राणा, स्थानीय निवासी।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 20, 2025 10:34:02
Sikar, Rajasthan:सीकर हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत के 107वें बलिदान दिवस मनाया जाएगा हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत के 107वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में 23 सितंबर को सीकर के प्रधानजी का जाव में रावणा राजपूत समाज की ओर से श्रद्धांजलि सभा, शहीद वीरांगना सम्मान और सामाजिक जन जागृति सम्मेलन का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति ने जानकारी दी। आयोजकों ने कहा कि मेजर दलपत सिंह शेखावत ने इजराइल के हाइफा शहर को तुर्की और जर्मन सेनाओं के कब्जे से मुक्त कराया था। दलपत सिंह ने जोधपुर सेना की टुकड़ी के साथ साहस का परिचय दिया था। ऐसे वीर योद्धा किसी एक समाज के नहीं, बल्कि पूरे देश के गौरव हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। बाइट हनुमान सिंह पालवास,
0
comment0
Report
Sept 20, 2025 10:33:50
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 20, 2025 10:33:46
Ajmer, Rajasthan:BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। जिला क्षय निवारण केन्द्र ब्यावर पर शनिवार को टीबी उन्मूलन जनभागीदारी अभियान सेवा पखवाडे के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 2 अक्टूबर तक आयोजित सेवा पखवाडे के तहत आयोजित कार्यक्रम में एक सौ टीबी रोगियों को पोषण किट वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सीएमएचओ डा. संजय गहलोत ने भामाशाहों को टीबी रोगियों की सहायता का संकल्प लेने तथा निक्षय मित्र बनने का आव्हान किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्खय चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय गहलोत, अतिरिक्त मुख्खय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लोकेश कुमावत, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश वर्मा, ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर अमित वैष्णव, पुखराज मरममट, अरविंद, अमित जांगिड़, हरिसिंह मीणा, नितिन साहू, गिरीश पालीवाल तथा कमल कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। बाईट _डॉ संजय गहलोत सीएमएचओ ब्यावर
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 20, 2025 10:33:31
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर की गड्ढा युक्त सड़कों को लेकर शहर जिला कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा ग्वालियर शहर की बदहाल सड़कों को लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने आज बेटी बचाओ तिराहे से शासन प्रशासन को जगाने के लिए पदयात्रा निकाली पदयात्रा का नेतृत्व शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव कर रहे थे मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की मध्य प्रदेश में भाजपा की मोहन सरकार सबसे भ्रष्ट है जिसका यह परिणाम है कि देश की 100 स्मार्ट सिटी में से ग्वालियर स्मार्ट सिटी में सम्मिलित है और ग्वालियर के स्मार्ट अधिकारी ग्वालियर की सड़कों बिजली और सीवर की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि यदि शीघ्र सड़कों का निर्माण नहीं हुआ तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा उन्होंने कहा की ग्वालियर शहर की तीनों विधानसभा से कार्यकर्ता उपस्थित हुए हैं और इस प्रकार के धरना आंदोलन पदयात्रा जब तक चालू रहेगी जब तक पूरे शहर की सड़कों की रिपेयरिंग ना कर दी जाए यहां उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी सड़कों की बदहाली को लेकर अपनी नाराजगी प्रस्तुत कर चुके हैं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसमें नगर सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है वही आज की पदयात्रा में ग्वालियर पूर्व के विधायक डॉक्टर सतीश सिंह सिकरवार महापौर डॉक्टर शोभा सिकरवार ग्वालियर दक्षिण के पूर्व विधायक प्रवीण पाठक सहित अनेक कांग्रेस के नेता अनुपस्थित रहे इससे ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर गुटबाजी चरम सीमा पर है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top