Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sikar332001

सीकर में 107वां बलिदान दिवस: दलपत सिंह शेखावत के वीरगाथा का उत्सव

ASAshok Singh Shekhawat
Sept 20, 2025 10:34:02
Sikar, Rajasthan
सीकर हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत के 107वें बलिदान दिवस मनाया जाएगा हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत के 107वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में 23 सितंबर को सीकर के प्रधानजी का जाव में रावणा राजपूत समाज की ओर से श्रद्धांजलि सभा, शहीद वीरांगना सम्मान और सामाजिक जन जागृति सम्मेलन का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति ने जानकारी दी। आयोजकों ने कहा कि मेजर दलपत सिंह शेखावत ने इजराइल के हाइफा शहर को तुर्की और जर्मन सेनाओं के कब्जे से मुक्त कराया था। दलपत सिंह ने जोधपुर सेना की टुकड़ी के साथ साहस का परिचय दिया था। ऐसे वीर योद्धा किसी एक समाज के नहीं, बल्कि पूरे देश के गौरव हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। बाइट हनुमान सिंह पालवास,
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AAANOOP AWASTHI
Sept 20, 2025 12:18:37
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे के सबसे प्रमुख काछनगादी रस्म को विधि विधान के साथ रविवार को पूरा किया जाएगा। 10 साल की बच्ची पीहू दास कांटे के झूले पर लेटकर इस रस्म के तहत बस्तर दशहरा मनाने की अनुमति देगी, परंपराओं और मान्यताओं के मुताबिक आश्विन अमावस्या के दिन काछन देवी जिन्हें रण की देवी के रूप में भी जाना जाता है देवी के द्वारा ही बस्तर राज परिवार को दशहरा मनाने की अनुमति दी जाति है, पनका जाति की कुंवारी कन्या देवी के स्वरूप में इस परंपरा को निभाती रही है, पीछले 4 वर्षों से पीहू दास इस रस्म को देवी के रूप में पूरा करती है। माना जाता है कि इस दौरान देवी स्वयं उस बालिका में विराजमान होती हैं और दशहरे की शुरुआत का आदेश देती हैं। बाइट 1 - पीहू दास , काचन गादी रस्म निभाने वाली। बाइट 2 - गणेश दास मानिकपुरी, मुख्य पुजारी।
0
comment0
Report
ATArun Tripathi
Sept 20, 2025 12:18:05
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Sept 20, 2025 12:17:44
Patna, Bihar:रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना में पुलिस महकमे ने बड़ा फेरबदल करते हुए 15 थानों में नए थानेदारों की तैनाती की है। जारी आदेश के मुताबिक, रविन्द्र कुमार को शास्त्रीनगर, संजीव कुमार को रामकृष्णा नगर और सदानंद शाह को फतुहा थाना का प्रभार दिया गया है। वहीं बलिराम देव सचिवालय, संजीव कुमार दीघा, सौरव कुमार कादरीगंज और रंजन कुमार हाथीदह थाने की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसी क्रम में कुणाल कुमार पंचमहला, रौशन कुमार समयागढ़, संजीव कुमार खुसरूपुर तथा सुमन कुमार पालीगंज में पदस्थापित किए गए हैं। इसके अलावा अमित कुमार सिंह गोपालपुर, अर्चना सिंह सालिमपुर, शुभम कुमार पचरुखिया और शशि भूषण सिंह रूपसपुर के नए थानेदार बनाए गए हैं। माना जा रहा है कि पुलिस प्रशासन ने यह बदलाव अपराध नियंत्रण और थानों में कामकाज की दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से किया है। नए थानेदारों की तैनाती से आम लोगों को तेज और बेहतर पुलिस सेवा की उम्मीद है।
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Sept 20, 2025 12:17:37
Hazaribagh, Jharkhand:हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड के चितरामो गिधानिया गांव से एक बेहद मार्मिक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। बुनियादी सुविधाओं की घोर कमी के कारण एक 28 वर्षीय युवक मनोज कुमार टुडू की सांप के डंस से मौत हो गई। यह केवल एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि सिस्टम की खामियों की दर्दनाक बानगी है।* *जहर से नहीं, सिस्टम की सुस्ती से गई जान- बीती रात मनोज कुमार टुडू जमीन पर सो रहे थे। परिजनों के अनुसार, घर में चारपाई तक न होने की मजबूरी थी। इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया। परिजन उन्हें लेकर तुरंत विष्णुगढ़ स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुए, लेकिन गांव से अस्पताल तक पक्की सड़क का न होना, बरसात की वजह से कीचड़ और रास्ते में बहती उफनती नदी ये सब वजह बनी मौत का l byte sthaniya
0
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Sept 20, 2025 12:17:30
Bihar:ATTN:BIHAR DESK/20.09.2025 FROM:MADESH TIWARI/GOPALGANJ SLUG:2009_ZBJ_GOP_FOREST_R ANCHOR:-गोपालगंज के सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर परिषर में वन विभाग के द्वारा 18 करोड़ रुपये की लागत से ईको पार्क का निर्माण कराया जायेगा जिसका आज वन पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार ने शिलान्यास किया आज शनिवार को दोपहर थावे वन परिषर में ईको पार्क का शिलान्यास किया गया मंत्री सुनील कुमार, व डीएम पवन सिन्हा ने पूजा अर्चना कर इको पार्क का शिलान्यास किया इस मौके पर वन विभाग के अधिकारियों सहित कई लोग मौजूद रहे मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि आज माँ थावे के परिषर में इको पार्क का शिलान्यास किया गया जो बिहार के लिए मिल का पत्थर साबित होगा और खास कर उतर बिहार के लिए आकर्षण का केंद्र होगा 18 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण कराया जायेगा बाइट-सुनील कुमार, मंत्री,वन पर्यावरण जलवायु परिवर्तन
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Sept 20, 2025 12:17:21
Munger, Bihar:प्रशांत कुमार मुंगेर   खेत में चारा लाने गए पशुपालक की करंट लगने से मौत, परिवार में मचा कोहराम मुंगेर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वलीपुर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पशुओं के लिए चारा  खेत लाने गए पशुपालक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और मृतक के घर में कोहराम का माहौल है।मृतक कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरुदियारा निवासी 55 वर्षीय किशोर यादव के रूप में हुई है। मृतक लंबे समय से पशुपालन का कार्य करते थे। उनके परिवार में दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। अचानक हुई इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।  ग्रामीण मनोज कुमार मनोहर ने बताया कि गंगा का पानी आने से खेतों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। रोज की तरह शनिवार को भी किशोर यादव चारा लाने वलीपुर पहुंचे थे। इसी दौरान खेतो में गिरी 440 बोल्ट की तार की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन और बिजली विभाग से लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। साथ ही मृतक परिवार को मुआवजा और राहत उपलब्ध कराने की मांग की है। बाइट : ग्रामीण  वही जानकारी मिलने के बाद भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव मृतक पशुपालक के परिजनों से मुलाक़ात करने के लिए सदर अस्तपताल पहुंचे और परिजनों को सान्त्वनाना दिया  
0
comment0
Report
SRSANJAY RANJAN
Sept 20, 2025 12:17:09
Arwal Sipah Panchayat, Bihar:अरवल पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई में दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, भारी कैश और जिंदा कारतूस बरामद SANJAY ARWAL ANC _अरवल जिले के मानिकपुर थाना पुलिस ने एसटीएफ पटना के सहयोग से दो बड़े हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 7.65 एमएम के 99 जिंदा कारतूस, हॉकी बंदूक का बट और बॉडी के साथ करीब 5 लाख 84 हजार 500 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन, एक मेमोरी कार्ड और दो मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बिथरा गांव निवासी अरेंज कुमार उर्फ टुनटुन शर्मा को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह औरंगाबाद के पौथू थाना क्षेत्र के रहने वाले रविरंजन कुमार को मांझियावां मोड़ पर कारतूस देने वाला था। टुनटुन शर्मा की निशानदेही पर उसके घर से भारी मात्रा में कैश और हथियार बरामद किए गए। इसके बाद एसटीएफ की मदद से रविरंजन को भी मांझियावां मोड़ से दबोच लिया गया। पुलिस का कहना है कि दोनों से पूछताछ जारी है और जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का पर्दाफाश किया जाएगा। गुप्त सूचना के आधार पर मानिकपुर थाना और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त छापेमारी की। मौके से 99 जिंदा कारतूस, हॉकी बंदूक का बट और बॉडी तथा 5 लाख 84 हजार से अधिक नकदी बरामद की गई है। दोनों अभियुक्तों से पूछताछ में कई अहम खुलासे की उम्मीद है। BYTE कृति कमल डीएसपी अरवल
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 20, 2025 12:16:55
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date....20.9.2025 Name.... Neena jain location... saharanpur anchor.. स्लग:-सहारनपुर में मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, ऑपरेशन सिंदूर और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मान सहारनपुर में मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह जनमंच सभागार में गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और उपाधियां प्रदान कीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूजीसी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रो. दीपक कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी शामिल हुए।दीक्षांत समारोह में विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों को डिग्री और मेडल प्रदान किए गए।राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और शिक्षा को समाज की सेवा से जोड़ने का आह्वान किया। इस मौके पर ऑपरेशन सिंदूर और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा सांस्कृतिक प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया गया। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा दिए गए इस प्रदर्शन ने दर्शाया कि नई पीढ़ी अब सामाजिक जिम्मेदारियों और राष्ट्र उत्थान के महत्व को समझ रही है। विश्वविद्यालय के कुलपति और अधिकारियों के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। बाईट...प्रो विमला वाई वीसी बाईट... छात्राए
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 20, 2025 12:16:19
Chittorgarh, Rajasthan:#बेगूं, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ जिले के बेंगु उपखण्ड में ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ ने ग्राम पंचायत बिछोर को करोड़ों की सौगातें दीं। नंदवाई मंडल के पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह चुंडावत ने बताया कि ग्राम काला का झोपड़ा स्थित कुमावत समाज सामुदायिक भवन हेतु 5 लाख, भीचोर कुमावत समाज सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख, हरिजन समाज सती माता मंदिर के पास सामुदायिक भवन हेतु 4 लाख और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रार्थना स्थल निर्माण के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत किए गए। इसके अलावा हैंडबॉल ग्राउंड के लिए 2 लाख और विद्यालय में तीन कमरों की घोषणा भी की गई। ग्रामवासियों ने विधायक का भव्य स्वागत किया।
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Sept 20, 2025 12:16:08
Hamirpur, Himachal Pradesh:हमीरपुर-:विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों ने जिला मुख्यालय के लिए पैदल किया कूच, जराखर गांव से किसानों की पैदल यात्रा मुख्यालय के लिए हुई रवाना, जराखर गांव से राठ मुस्करा,बिवांर,पौथिया होते हुई तीन दिन में मुख्यालय पहुंचेंगे किसान, मजिस्ट्रेट राठ और बिजली विभाग के अधिकारियों ने किसानों को रास्ते में समझाने की कोशिश, अधिकारियों के समझाने के बाद भी अपनी समस्याओं को लेकर आगे बढ़े किसान, आज रात्रि में मुस्करा कस्बे में रुकेगा किसानों का जत्था, रविवार को पौथिया में रात बिताएंगे किसान, सोमवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपेंगे किसान, एक सैकडा के आसपास किसान पैदल यात्रा के लिए निकले, तीन दिन में लगभग 100 किलोमीटर का पैदल सफर तय करेंगे किसान...।।
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Sept 20, 2025 12:15:57
Banda, Uttar Pradesh: रिपोर्ट - अतुल मिश्रा सेंटर - बांदा Info - बांदा जिला अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर की दवाईयां लिखी जा रही है। आप लग रहे हैं कि प्राइवेट व्यक्तियों द्वारा मेडिकल बनवाने के नाम पर ₹100 लिए जा रहे हैं जो कि चिकित्सकों की जेब में जा रहे हैं। आपको बता दें की ताजा मामला नीरज के साले बांदा में सामने आया है जहां पर लगातार देखा जा रहा है कि लोगों को प्राइवेट क्लिनिको से जिला अस्पताल के बाहर से दवाएं लेने के लिए बाध्य किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों की माने तो जिला अस्पताल में सभी तरह की दवाएं उपलब्ध हैं किसी को भी बाहर से कुछ भी दवा लेने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन बावजूद जिस तरह से ग्रामीण अंचल से आने वाले लोगों को हजार हजार रुपए की दवाएं बाहर से लिख दी जाती है उससे कहीं ना कहीं मरीजों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ता है। इस मामले में जब सीएमएस बांदा से बात की गई तो उनका कहना है कि जिला अस्पताल में हर तरह की दवाईया उपलब्ध है हम लोग प्रयास करते हैं कि मरीजों को सभी दवाइयां यही आस उपलब्ध कारण लेकिन अगर कोई भी व्यक्ति बाहर से दवाई लिख रहा है तो हम उसकी जांच कर कर कार्रवाई करेंगे वहीं मेडिकल बनाने के नाम पर लोगों से अवैध तरीके से रुपए लिए जाने की सूचना पर भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सुनिए उन मरीजों की जुबानी और जो मेडिकल के लिए पैसे देने के लिए मजबूर हो रहे हैं क्या कहना है उनका.. बाइट - के कुमार(CMS)
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Sept 20, 2025 12:15:47
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर- पीलीभीत के टनकपुर हाईवे पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जाम लगा दिया। पुलिस व जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए जिला अध्यक्ष यशवंत सिंह सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया इसके बाद कार्यकर्ता और समर्थक भाग खड़े हुए । सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने कहा कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी किसी को भी सड़क जाम करने नहीं दी जाएगी। वी/ओ01 दरअसल पिछले दिनों पंडरी गांव के प्रधान के पुत्र ने जिला अध्यक्ष यशवंत सिंह व चार लोगों पर गौशाला में जाकर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी एफआईआर को खत्म कराने को लेकर जिला अध्यक्ष पहले नेहरू पार्क में धरने पर बैठे और बाद में टनकपुर हाईवे पर आकर जाम लगा दिया। इस दौरान करणी सेना के कार्यकर्ता भी इस जाम में शामिल हुए। सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और उसके बाद काफी बहस हुई जिसके बाद पुलिस ने सख्त तेवर अपनाए तो बाकी लोग भाग गए लेकिन पुलिस ने जिला अध्यक्ष यशवंत सिंह सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और इन पर कार्रवाई कर रही है। बाइट- विजयवर्धन तोमर सिटी मजिस्ट्रेट पीलीभीत
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Sept 20, 2025 12:15:30
Amroha, Uttar Pradesh:स्लग 2009ZUP_AMR_cyberthug_R एंकर अमरोहा में निबंधन कार्यालय से चोरी हो रहे अंगूठे के निशान, साइबर ठगों ने खातों से उड़ाए लाखों रुपये, मामले में प्रशासनिक अधिकारी नहीं आ रहे कैमरे के सामने सूत्रों की मानें तो अमरोहा में साइबर अपराध का नया खेल सामने आया है। अब ठग न तो ओटीपी मांग रहे हैं और न ही लिंक भेज रहे हैं—बल्कि सीधे निबंधन कार्यालय की वेबसाइट में सेंध लगाकर अंगूठे के निशान चुरा रहे हैं और बैंक खातों को खाली कर रहे हैं। स्थानीय समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार समरपाल सिंह का मोबाइल अगस्त में अचानक बंद हुआ। आठ दिन बाद जब नंबर चालू हुआ और उन्होंने बैंक पासबुक चेक की तो खाते से पूरे 9 लाख रुपये साफ पाए गए। खाते में केवल 100 रुपये बचे थे।यही नहीं, जिले में ऐसे ही चार और मामले सामने आए हैं—सरफराज के खाते से 3.73 लाख, जाहिद हुसैन के खाते से 1.63 लाख और व्यापारी शाह आलम के खाते से 88 हजार रुपये गायब। अपराधियों ने निबंधन कार्यालय की वेबसाइट में सेंधमारी कर खरीदार-विक्रेता के आधार कार्ड नंबर और अंगूठों के निशान चुरा लिए। सूत्रों के हवाले से यह बड़ी खबर है लेकिन इस मामले में अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है और ना ही कोई कैमरे के सामने आया है पर स्थानीय समाचार पत्र में छपी खबर में कुछ तो सच जरूर छुपा है रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Sept 20, 2025 12:15:20
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एंकर-नरसिहपुर जिले की गाडरवारा पुलिस ने आज एक चोरी की बारदात का खुलासा किया जिसमें विगत दिवस सालीचौका नगर में एक किराना दुकान पर शातिर चोर ने बड़ी संख्या में किराने का समान चोरी किया था चोरी की बारदात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो के आधार पर सालीचौका पुलिस ने करेली निवासी शातिर चोर रमेश उर्फ भूरा रजक को गिरफ्तार किया जिसके पास से पुलिस बड़ी मात्रा किराना समान जप्त कर रिमांड पर लिया प्रेसवार्ता में sdop रत्नेश मिश्रा ने बताया कि रमेश भूरा अपराधिक प्रवृत्ति का चोर है जिस पर चोरी के कई अपराध पहले से दर्ज है, साली चौका पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्याय संगत धाराओं के साथ अपराध पंजी वध कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया बाइट - रत्नेश मिश्रा एसडीओपी गाडरवारा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top