Back
पटना में डाटा एंट्री ऑपरेटर की अनिश्चितकालीन हड़ताल, 11 मांगें अधूरी!
SKSundram Kumar
FollowJul 17, 2025 10:07:05
Patna, Bihar
राजधानी पटना के गर्दनीबाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर का अनिश्चितकालीन हड़ताल
रिपोर्ट : सुन्दरम
लोकेशन : पटना
डाटा एंट्री ऑपरेटर में कार्यरत कर्मचारियों ने पटना के गर्दनीबाग पहुंचकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया
11 सूत्री मांगों को लेकर डाटा एंट्री ऑपरेटर ने प्रदर्शन किया
सभी बेल्ट्रॉन कर्मी की सेवा समायोजन करने की मांग की गई.
बेल्ट्रॉन कर्मी के तहत बहाली ली गई थी, और हड़ताल सेवा समायोजन को लेकर के है
पूरे बिहार में पंचायत स्तर से लेकर के सचिवालय स्तर तक डाटा एंट्री ऑपरेटर का आम भूमिका है
हम लोगों ने सरकार से कई बार गुहार लगाई मांग की सरकार हमारी मांगों को अनदेखी करती रही.
सरकार हमारी बातों को नहीं सुन रही है इसलिए मजबूरी में हमने हड़ताल किया है
हमारी प्रमुख मांग है विभागीय सेवा समायोजन और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक की हड़ताल जारी रहेगा.
4
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
APAnand Priyadarshi
FollowJul 17, 2025 15:05:02Chaibasa, Jharkhand:
चक्रधरपुर रेल मंडल में फिर रेल हादसा, एक ट्रेन हुई दो बार रेल हादसे की शिकार
ANHCOR READ:- चक्रधरपुर रेल मंडल में रेल हादसों का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है. आये दिन रेल हादसों की खबर मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है लेकिन जिम्मेदार लोग इसे रोकने में नाकाम हैं. ताज़ा मामले में रेल मंडल के डोंगवापोशी सेक्शन में मुर्गा महादेव स्टेशन में एन/सीबीएसपी नामक मालगाड़ी जो देवझर साइडिंग से आयरन ओर लोड कर जा रही थी, गुरूवार की दोपहर दो बजे मुर्गा महादेव स्टेशन यार्ड में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सबसे चिंता का विषय यह है की दुर्घटना के बाद आधी सुरक्षित मालगाड़ी को ले जा रही ट्रेन भी देवझर में हादसे का शिकार हो गयी. देवझर में दो वैगन पटरी से उतरकर पलट गयी. यानि की एक दिन में एक मालगाड़ी चंद घंटे के अन्दर दो जगह रेल हादसे का शिकार हुई.
पहली घटना मुर्गा महादेव स्टेशन के पास घटी. मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरकर पलट गई। मालगाड़ी में आयरन ओर लदी हुई थी। घटना के बाद डोंगवापोशी से रिलीफ ट्रेन घटनास्थल की ओर रवाना की गई। जबकि पलटी हुई मालगाड़ी के डिब्बे को उठाने के लिए चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय से 140 टन का क्रेन भी दोपहर तीन बजे भेजा गया। चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय से डीआरएम तरुण हुरिया के नेतृत्व में रेल अधिकारियों का एक दल भी इंस्पेक्शन ट्रेन से घटना स्थल की ओर रवाना हुए और घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य का अवलोकन किया. हादसे के बाद मुर्गा महादेव में मेन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। इसके बाद डाउन लाइन में परिचालन शुरू किया गया.
लेकिन इसके कुछ ही देर बाद देवझर में उसी ट्रेन का पिछला हिस्सा वापस ले जाते समय फिर से रेल हादसे का शिकार हुई. इस बार मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतरकर पलट गयी और इससे ओएचई तार और खम्बे को भी नुकसान पहुंचा. जिसके कारण दोनों मेन लाइन पर शाम सात बजे ट्रेनों की आवाजाही रोक देनी पड़ी. दो-दो बार मालगाड़ी कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुई है इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन इस मामले को लेकर जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं. ट्रेन परिचालन के रोक दिए जाने से कई यात्री ट्रेनें चाईबासा डोंगवापोशी बड़बिल रूट पर फंसी रह गयी और यात्री हलकान परेशान रहे।
रेल अधिकारियों के लोडिंग की भूख ने सीकेपी डिविजन को बना दिया असुरक्षित
चक्रधरपुर रेल मंडल में लगातार हो रहे ट्रेन दुर्घटना को लेकर मंडल में सुरक्षित ट्रेन परिचालन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आये दिन मंडल के विभिन्न रेल खण्डों से ट्रेन हादसे की खबर सुर्खियों बन रही हैं. हादसे के बाद जांच के भी आदेश दिए जा रहे हैं. लेकिन मंडल में ट्रेन हादसे रुक नहीं रहे हैं. जानकार बताते हैं की चक्रधरपुर रेल मंडल में मालगाड़ियों के परिचालन का इतना भारी दबाव है कि सुरक्षा को भी ताक पर रखकर ट्रेन परिचालन को अधिकारी से लेकर कर्मचारी मजबूर हैं. बताया यह भी जा रहा है कि रेक की कमी के कारण पुरानी और असुरक्षित वैगन से भरी मालगाड़ियों को भी पटरी पर दौड़ा दिया जा रहा है.
ऊपर से मालगाड़ी के भार नापने वाली मशीन में छेड़छाड़ कर ओवरलोडिंग से रेल पटरियों की भी हालत खराब हो रही है. यही कर्मचारियों की भी कमी से मंडल जूझ रहा है. एक कर्मचारी पर दस दस कर्मचारियों के काम भार पड़ रहा है. ऐसे में रेल हादसों का सिलसिला मंडल में चलना कोई अचरज की बात नहीं है. रेल मंडल में मालगाड़ी परिचालन के भार को कम करना और सुरक्षित ट्रेन परिचालन पर ध्यान देना गौण विषय बन चुके हैं. इस रेल मंडल में अब सिर्फ माल ढुलाई से रिकोर्ड बनाने की होड़ चलती है.
0
Share
Report
DTDinesh Tiwari
FollowJul 17, 2025 15:04:41Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अब हिंदी माध्यम के भी क्लास में लगेगी,,, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं की प्रदेश के जिन ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के शुरू होने के बाद से हिंदी माध्यम स्कूल नहीं है उन ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी विद्यालय को दो पारियों में चलाया जाए,,, एक पारी में अंग्रेजी माध्यम व दूसरी पारी में हिंदी माध्यम स्कूलों को भी संचालित किया जाए,,, ऐसे में अब जिन ग्राम पंचायतों में हिंदी मीडियम स्कूल नहीं है उन ग्राम पंचायत में हिंदी मीडियम पढ़ने वाले बच्चों को भी प्रवेशित करके दो पारियों में स्कूल चलाया जाएगा।
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 17, 2025 15:04:31Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY - MERTA
LOCATION - MERTA CITY
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - KAWALJEET REPORTER - DAMODAR INANIYA
HEADLINE - कुरड़ायां में लूट और वृद्धा की हत्या मामले में नाराज ग्रामीणों ने एसपी टोगस से की मुलाकात
वारदात के 12 दिन बीत जाने के उपरांत खुलासा नहीं करने पर जमकर किया विरोध प्रदर्शन
BODY - मेड़ता थाना क्षेत्र के कुरड़ायां गांव में 4-5 जुलाई की दरम्यानी रात लूट और वृद्ध महिला की हत्या मामले का पुलिस द्वारा 12 दिन पश्चात भी खुलासा नहीं करने से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस से मुलाकात कर आक्रोश जताया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मर्डर खुलासे की मांग को लेकर नागौर एसपी कार्यालय के बाहर पंहुचे और प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने एसपी नारायण टोगस को ज्ञापन सौंपकर हत्या का खुलासा करने की मांग करते हुए बताया कि चोरों ने अमरचंद जैन की पत्नी किरण देवी की हत्या कर 45 लाख के सोने के जेवरात व एक लाख की नकदी लूट मामले में अपने शीघ्र ही खुलासा का आश्वासन दिया था।लेकिन घटना को 12 दिन बीते वारदात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ जिसके कारण ग्रामीण में रोष व्याप्त है। बढ़ती चोरी की वारदात को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। पीड़ित परिजनों ने कहा कि जिस दिन घटना हुई उस दिन से पुलिस द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले रखा उसका इस वारदात में क्या रोल है पुलिस नहीं बता पा रही है। टोगस को ज्ञापन देते हुए कहा कि अगर समय रहते पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो आन्दोलन कर चक्का जाम कर देंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
KAWALJEET SINGH
MERTA CITY
9530258066
0
Share
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 17, 2025 15:04:09Gauri Kala, Uttarakhand:
OPEN PTC- ऊधमसिंह नगर में मामूली विवाद में बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर पिता की हत्या कर दी है
CLOSE PTC- फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरु कर दी है...वहीं घटना से गांव में मातम पसर गया है
0
Share
Report
SSSHARVAN SHARMA
FollowJul 17, 2025 15:04:010
Share
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowJul 17, 2025 15:03:52Darbhanga, Bihar:
स्लग-कल प्रधानमंत्री नरेंद मोदी मोतिहारी से दरभंगा में बने 9.28 करोड़ की लागत से आईटी पार्क का करेगे उद्घाटन ,अमृत भारत ट्रेन की मिलेगी सौगात,नरकटियागंज से रक्सौल सीतामढ़ी दरभंगा तक रेल लाईन का दोहरीकरण का करेगे शिलान्यास
एंकर-प्रधानमंत्री एक बार फिर देंगे जिला को सौगात आईटी पार्क का उद्घाटन के साथ अमृत भारत ट्रेन के रूप में बड़ी सौगात देंगे जो दरभंगा से लखनऊ के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। साथ ही नरकटियागंज से रक्सौल सीतामढ़ी दरभंगा तक रेल लाईन का दोहरीकरण का शिलान्यास होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मोतिहारी से दरभंगा में बने आईटी पार्क का उद्घाटन करेंगे। इस पार्क को 9.28 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। यह उत्तर बिहार का पहला और राज्य का दूसरा आईटी पार्क है। इसका निर्माण बेंगलुरु के आईटी पार्क के मॉडल पर हुआ है। पार्क का कुल क्षेत्रफल 16,171 वर्ग फीट है। यहां 24 घंटे काम की सुविधा है। हाई-स्पीड फाइव-जी इंटरनेट, फायर सेफ्टी और 80 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
यह पार्क मिथिला के युवाओं को रोजगार और कौशल विकास के मौके देगा। इससे आईटी इंजीनियरों को बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों में जाने की जरूरत कम होगी।
पीएम मोदी जनसभा स्थल से तीन अमृत भारत ट्रेन के रूप में बड़ी सौगात देंगे। इसमें समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत दरभंगा से लखनऊ के लिए भी एक ट्रेन शामिल है। पीएम 11.40
बजे दरभंगा अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन दरभंगा से खुलकर , गोरखपुर, अयोध्या होकर लखनऊ जाएगी।
सांसद गोपाल जी ठाकुर और बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी ने कहा की उन्होंने इसे मिथिला के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र को आईटी हब के रूप में पहचान दिलाएगा।
जाने के क्रम दरभंगा वायुसेना हवाई अड्डा पर वायु सेना के विमान से आएंगे। कुछ देर रुकने के बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर से मोतिहारी के लिए रवाना होंगे।
बाइट
1,गोपाल जी ठाकुर ,सांसद
2,संजय सरावगी ,मंत्री बिहार सरकार
0
Share
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 17, 2025 15:03:40Bihar:
बेटा न होने पर सास-ननद ने महिला को पीटकर घर से निकाला, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
एंकर :समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरवद्दा गांव से पुलिस की 112 की टीम ने मारपीट कर घर से निकालने की सूचना पर एक महिला को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया ।जख्मी महिला की पहचान कोरवड्डा गांव निवासी चुनचुन पासवान की 25 वर्षीय पत्नी मनीषा कुमारी के रुप में हुई है । प्रीत महिला मनीषा कुमारी बताती है कि 2015 में हमारी शादी कोरबाधा गांव में हुई थी जिससे 9 साल की हमारी एक बेटी है ।सास और ननद के द्वारा बेटा नहीं होने पर अक्सर मारपीट किया जाता है और आज मारपीट कर घर से निकाल दिया गया । वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस के बाद सभी घर से फरार हो गया ।मेरा पति समस्तीपुर में ही मजदूरी करता है । इस संबंध में 112 पर तैनात पुलिसकर्मी एएसआई सुरेंद्र झा का बताना है कि 112 की टीम को फोन पर सूचना मिली कि एक महिला को मारपीट कर घर से बाहर कर दिया गया है ।उसी सूचना पर पहुंचे तो सभी घर से फरार हो गया ,जख्मी महिला को सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया गया है ।घटनास्थल पर जब पहुंचे तो महिला और स्थानीय लोगो ने बताया कि महिला की सास और उसकी ननद महिला से अक्सर बेटे नही होने की पडताना और मारपीट करता था और बेटे की दूसरी शादी करने की धमकी दे रही थी ।वही आज मारपीट कर घर से बाहर कर दिया गया है ।वही जख्मी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
वाइट : मनीषा कुमारी ,पीड़ित
वाइट : सुरेंद्र झा ,एएसआई
2
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 17, 2025 15:03:32Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद के गोविंदपुर केके पॉलीटेक्निक उप डाकघर में हुए करोड़ों के गड़बड़झाला मामले की जाँच कर रही सीबीआई धनबाद की टीम ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर सीबीआई अदालत में किया हाजिर,जाँच में हुआ था नौ करोड़ से अधिक के घोटाले का खुलासा, सीबीआई ने हेराफेरी में मास्टरमाइंड तत्कालीन सब पोस्टमास्टर सुमित कुमार सौरभ सहित चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर शुरू की थी जांच.
0
Share
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowJul 17, 2025 15:02:48Ambala, Haryana:
एंकर : अंबाला छावनी में नगर परिषद ने आज एक बार फिर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम देते हुए जहां एक तरफ पीला पंजा चलाया तो वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर पड़े दुकानदारों के समान को जपत करके ट्रालियों में लाद लिया। हालांकि इस दौरान निगम कर्मचारियों को हल्के-फुल्के विरोध का भी सामना करना पड़ा लेकिन निगम के अधिकारियों ने किसी एक की भी नहीं सुनी और अपनी कार्रवाई को जारी रखा ।
वीओ : अंबाला छावनी में नगर परिषद लगातार अवैध अतिक्रमण को लेकर शक्ति दिख रही है लेकिन बावजूद इसके अंबाला छावनी के लोगों पर परिषद की शक्ति का कोई असर दिखाई नहीं देता। परिषद की सख़्ती के बावजूद लोग फिर से अपनी दुकानों के बाहर सामान लगा लेते हैं और सड़क किनारे रेडिया लगाकर अतिक्रमण कर लेते हैं। अंबाला छावनी में महेश नगर इलाके में आज एक बार फिर नगर परिषद के अधिकारी दलबल सहित अतिक्रमण हटाने पहुंचे और दुकानों के बाहर पड़े सामान को जप्त कर अपनी ट्रालियों में लाद लिया । इस दौरान नगर परिषद के अधिकारियों को हल्के-फुल्के विरोध का भी सामना करना पड़ता लेकिन परिषद के अधिकारियों ने किसी एक की भी नहीं सुनी और अपनी कार्रवाई को जारी रखते हुए जहां-जहां जरूरत थी वहां पीला पंजा चलाया और जहां सामान दुकानों के बाहर पड़ा था उसे जब्त कर लिया । इस दौरान सड़क किनारे ख़डी रेहड़ियों को भी वहां से जबरन हटाया गया ताकी इस पूरे इलाके को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा सके। नगर परिषद के सचिव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि लोगों को पहले से ही नोटिस दिए गए थे लेकिन लोग फिर भी अतिक्रमण कर लेते हैं। कुछ दुकानों के बाहर जनरेटर भी पड़े हैं जिन्हें नोटिस दिया गया है अगर उन्होंने भी अपने जनरेटर सरकारी जमीन से ना उठाएं तो उनके जनरेटर भी जप्त कर लिए जाएंगे ।
बाइट : राजेश कुमार - सेक्टरी - नगर परिषद
0
Share
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowJul 17, 2025 15:02:39Panipat, Haryana:
3 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
हरियाणा सरकार ने सीईटी की परीक्षा की तैयारी को पूर्ण किया
राहुल गांधी तुगलकी काम करने जा रहे है।
प्रधानमंत्री को गलत साबित करने में पूरी ऊर्जा खत्म कर रहे है
हरियाणा सरकार ने सीईटी की परीक्षा की तैयारी को पूर्ण कर लिया है। सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ लाभार्थियों के लिए मुफ्त बस सेवा भी चलाई जाएगी ।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि सीईटी की परीक्षा को लेकर सरकार की संपूर्ण तैयारियां हो चुकी है। उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष के साथ बैठक करेगे । शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने परीक्षा को लेकर समीक्षा बैठक भी पूरी कर ली है।
महिपाल ढांडा ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अब खत्म हो चुकी है वह ऐसा टूटा हुआ तांगा है जो भी उस पर सवारी करेगा उस पर दुर्घटना का खतरा बना रहेगा ।
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सबसे बड़ी समस्या कि उनके फैसले नहीं हो पा रहे हैं। महिपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में लोग इसलिए जुड़ना पसंद नहीं कर रहे क्योंकि पार्टी की जो नीतियां हैं वह बहुत घातक है ।
पार्टी ने आज तक उन नीतियों का पक्ष लिया है जो देश को नुकसान पहुंचाना चाहती हैं। उन्होंने कहा की पार्टी के नेताओं की बयान बाजी व उनका चरित्र जोकि आम आदमी के दिल और दिमाग में नकारात्मक सोच छोड़ता है।
शिक्षा मंत्री ने कहा की हर बात का विरोध करना अच्छे को बुरा व बुरे को अच्छा साबित करना पार्टी की कोशिश रहती है ।मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को व्यक्ति जोड़ने व पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस पार्टी को अपने संगठन को बढ़ाना व काम करना है इस बात से भी कोई वास्ता नहीं है उनका वास्तव केवल इसी बात से है कि कौन नरेंद्र मोदी को गाली दे मौके को ढूंढते रहते हैं।
महिपाल ढांडा ने कहा कि नरेंद्र मोदी कोई अच्छा करते हैं तो उसमें से कमियां निकाल कर ढूंढते हैं उसको गलत साबित कैसे करें इसमें पूरी ताकत लगते हैं संगठन बनाने के लिए उनके पास ऊर्जा बचती नहीं है तो यह संगठन कहां से बनाएंगे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी यदि 22 जिलों के जिला अध्यक्ष के नाम ढूंढ भी लेती है तो वह अपनी टीम नहीं बना पाएंगे क्योकि कांग्रेस पार्टी गुटो के जरिए जिला अध्यक्ष बना रही है पहले ही गुट बने हुए है वहां संगठन खड़ा करने की सोच रहे हैं मुझे लगता है राहुल गांधी तुगलकी काम करने जा रहे हैं ।
बाइट महिपाल ढांडा शिक्षा मंत्री
0
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 17, 2025 15:02:20Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....17.7.2025
Name ... Neena jain
location... saharanpur
anchor....डाक कांवड़ की रफ्तार 40 किमी तय, तेज गति पर कटेगा चालान; डीआईजी ने सुरक्षा प्लान किया तैयार
सहारनपुर मे आगामी एक-दो दिनों में डाक कांवड़ यात्रा का दौर शुरू हो जाएगा। सड़क हादसों को रोकने के लिए डीआईजी अभिषेक सिंह द्वारा विशेष सुरक्षा योजना तैयार की गई है। योजना के तहत सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों से गुजरने वाली डाक कांवड़ की अधिकतम गति सीमा 40 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है। यदि कोई डाक कांवड़ इससे अधिक गति से चलता है तो वाहन का चालान किया जाएगा।डीआईजी अभिषेक सिंह ने जानकारी दी कि इस बार सहारनपुर से 67, मुजफ्फरनगर से 22 और शामली से 23 डाक कांवड़ संघ हरिद्वार जल लेने जाएंगे। इनके साथ 207 बाइक, 15 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 31 पिकअप और 55 डीसीएम-कैंटर शामिल होने का प्रस्ताव है।डाक कांवड़ 19 जुलाई से रवाना होंगी और 22 व 23 जुलाई की मध्यरात्रि को हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटेंगी। फिर मुख्य शिव मंदिरों में जलाभिषेक करेंगी। वहीं, सहारनपुर जैसे निकटवर्ती जिलों से कुछ कांवड़िए 23 जुलाई को ही हरिद्वार प्रस्थान कर जल भरकर लौटने की योजना बना रहे हैं।सुरक्षा के मद्देनजर हर स्तर पर व्यवस्था की गई है। दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए हॉट स्पॉट चिन्हित कर वहां रंबल स्ट्रिप, रिफ्लेक्टर स्टिकर और वाटर क्रैश बैरियर लगाए गए हैं। साथ ही, सभी थानों में डाक कांवड़ियों का अलग से रजिस्टर तैयार किया गया है।
बाईट:-अभिषेक सिंह डीआईजी सहारनपुर
0
Share
Report
RKRohit Kumar
FollowJul 17, 2025 15:02:05Sheikhpura, Bihar:
मानसून की पहली और जोरदार बारिश ने नगर परिषद की तैयारी की पोल खोल दिया है ।डेढ़ घंटे से ज्यादा हुई मूसलाधार बारिश से समाहरणालय,अनुमंडल,निबंध कार्यालय के आगे झील सा नजारा हो गया। जिसके कारण ऑफिस से आने जाने वाले लोगों के साथ कर्मियों को भी परेशानी बढ़ा दिया है।अचानक मूसलाधार बारिश से समाहरणालय जलमग्न हो गया।साथ ही जिला सहकारिता कार्यालय के समक्ष जलजमाव की स्थिति है।जबकि वीआईपी रोड पर नाले का गंदा पानी बहने से लोगो को परेशानी बढ़ा दिया है।जबकि मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए जबकि जोरदार बारिश से धान रोपनी भी गति पकड़ने की उम्मीद है।वही मानसून की जोरदार बारिश से लोगो में भी खुशी है।स्थानीय लोगो ने कहा कि 10 वर्ष के दौरान इतनी तेज मूसलाधार बारिश देखने को मिला।जबकि जोरदार बारिश से किसानी का कार्य तेजी पकड़ने की बात कही।साथ ही नगर परिषद के तैयारी पर भी सवाल उठाया है।
वाईट - शिव शंकर झा -स्थानीय
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 17, 2025 15:01:01Jaipur, Rajasthan:
खबर:--TV+HYPER KHABAR...
जिला:--KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:--बानसूर
जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:--Amit_yadav
लोकेशन:--बानसूर
Mob:--9694131304
Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022
इंट्रो:--बानसूर(कोटपूतली-बहरोड)......बानसूर क्षेत्र के गांव खोहरी की ढाणी में बच्चों की मामूली तू-तू मैं-मैं ने बड़ा रूप ले लिया। इस विवाद को लेकर आज बाहर से आए करीब पांच-छह युवकों को लोगों ने स्थानीय परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों के पास लाठियां, लोहे की रॉड व अन्य हथियार भी थे।
इस हमले में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें कोटपूतली अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
सूचना मिलते ही बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और पीछा कर चार हमलावरों को मौके से ही पकड़ लिया। अन्य दो हमलावरों की तलाश जारी है।
पुलिस अधिकारि ने बताया कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका भी जताई जा रही है हालांकि मामले की गहन जांच की जा रही है।
बाइट:–01...राजेंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य बानसूर...
0
Share
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
FollowJul 17, 2025 15:00:49Ballia, Uttar Pradesh:
Slug-मंत्री ओपी राजभर का सपा पर तंज मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने का करे एलान,चार बार मुस्लिमो ने बनाया है सपा की सरकार
रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी
स्थान-बलिया
दिनाँक-18-07-2025
एंकर-बलिया पहुचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपने ही दिए बयान पर कहा कि चार बार सपा की सरकार मुसलमानों ने बनाया है।एक बार सपा उनका वोट ले रही है तो मुसलमान मुख्यमंत्री बनाने का एलान करना चाहिए या सिर्फ वोट ही लेते रहेंगे।शिक्षा, रोजगार ,स्वास्थ्य के लिए भी कुछ करना चाहिए।
कावंड यात्रा पर पुष्प वर्षा को लेकर विपक्ष की बयानबाजी पर कहा कि विपक्ष अपना काम कर रही है सरकार को जो करना है वो कर रही है ।
सपा सांसद राजीव राय द्वारा कावड़ियों को बेरोजगार कहने पर कहा कि उनकी सरकार थी तो सबको रोजगार दे दिया था। चार बार की सरकार में पिछडो और मुसलमानों को कितना रोजगार दिया है ये तो वही बताएंगे।
बाईट-ओम प्रकाश राजभर,कैबिनेट मंत्री, यूपी सरकार
0
Share
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 17, 2025 15:00:41Mathura, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- उत्तराखंड की तरह अब मथुरा-वृंदावन में भी सनातन विरोधियों पर शिकंजा कसने के लिए ऑपरेशन कालनेमी चलाया गया है
CLOSE PTC- श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास समिति ने सरकार से भी प्रदेश स्तर पर ऑपरेशन कालनेमी चलाने की मांग की है...ताकि ऐसे तत्वों पर लगाम लगाई जा सके
0
Share
Report