Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandauli232104

चंदौली के जंगलों में खतरनाक जंगली जानवर का धमाकेदार प्रवेश

SJSantosh Jaiswal
Sept 23, 2025 05:15:50
Chandauli, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग :- चन्दौली.... - वाइल्ड लाइफ सेन्चुरी एरिया मे खूंखार जंगली जानवर की एन्ट्री - नर गुलदार तेन्दुआ का वाइल्ड लाइफ सेन्चुरी एरिया मे एन्ट्री - बिजनौर जिले में आतंक का पर्याय बने गुलदार तेंदुए को कौड़िया रेन्ज से किया गया था रेस्क्यू - जंगल के माहौल में जीने के लिए चन्द्रप्रभा रेन्ज मे छोड़ा गया तेन्दुआ - वन दरोगा रिशु चौबे ने कि लोगों से अपील - जंगल के आसपास रहने वाले हो जाये सावधान - सेन्चुरी एरिया मे बढ़गे जंगली जानवर - चन्द्रप्रभा रेन्ज के राजदरी जंगल मे छोड़ गया बिजनौर से पकड़ा गया तेंदुआ. विजुअल
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAmit Singh01
Sept 23, 2025 07:09:59
Rishikesh, Uttarakhand:टॉप : ऋषिकेश रिपोर्टर : अमित कंडियाल सलग : 88 लाख रुपए की स्ट्रीट लाइट से जगमगाएगा क्षेत्र एंकर : ऋषिकेश के निकट मुनि की रेती के वार्ड नंबर 11 की सड़कें जगमग करेंगी। राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मुनि की रेती की ओर से 88 लाख रुपए की स्ट्रीट लाइट पोल सहित लगाई गई है। इन स्ट्रीट लाइटों का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कर दिया है। वी.ओ : मंत्री ने बताया कि इन लाइटों के लगने से जहां क्षेत्र में जंगली जानवरों का खतरा कम होगा। वहीं रात को पैदल चलने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। बता दे कि स्ट्रीट लाइटों के उद्घाटन करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल पहुंचे। मौके पर नगर पालिका की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण भी उपस्थित रही। जैसे ही कैबिनेट मंत्री ने बटन ऑन किया वैसे ही स्ट्रीट लाइटों की रोशनी से वार्ड नंबर 11 की सड़के जगमग होने लगी। सुबोध उनियाल ने बताया कि धामी सरकार के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य क्षेत्र में हो रहे हैं। मुनि की रेती में किसी भी प्रकार के असुविधा स्थानीय लोगों को और पर्यटकों को ना हो इस पर फोकस बना हुआ है। बाइट : सुबोध उनियाल ( कैबिनेट मंत्री ) बाइट : नीलम बिजल्वाण ( अध्यक्ष, पालिका मुनिकीरेती )
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Sept 23, 2025 07:09:44
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में बीते दिनों बवाल-आगजनी कांड में आया एक और नया मोड़, आगजनी की घटना को अंजाम देने वालों के बेनकाब हुए चेहरे, बीच सड़क में हिंसा भड़काने के मकसद से उपद्रवियों ने बाइकों में आग लगाने के बाद इलाके में बनाया था साम्प्रदायिक माहौल, बीती 29 अगस्त को कपल का वीडियो बनाने को लेकर कालपी बस स्टैंड पर हुए विवाद में शहर के बीचों-बीच आगजनी और मारपीट की घटना को दिया गया था अंजाम, बाइकों को आग के हवाले करने वालें गुंडों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई पर फिर उठने लगे सवाल, पुलिस प्रशासन ने बीते दिनों घटना का मुख्य आरोपी मानते हुए माजिद और शादाब पर रासुका की कार्रवाई कर उसके फार्म-हाउस को बुलडोजर से किया था जमींदोज, एक-तरफा कार्रवाई के आरोपों से घिरी जालौन पुलिस ने घटना से जुड़े माजिद समेत तीन आरोपियों को जेल भेजने के बाद की थी NSA की बड़ी कार्रवाई, वायरल वीडियो में दिख रहे आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले गुंडों पर पुलिस कब करेंगी कार्रवाई, उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी बस स्टैंड का मामला‌।
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Sept 23, 2025 07:09:34
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki Story- बाराबंकी रेलवे स्टेशन के पास मिला 8 फीट अजगरः विशेषज्ञ ने किया सुरक्षित रेस्क्यू, स्थानीय लोगों ने ली राहत की सांस बाराबंकी शहर के रेलवे स्टेशन के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब लोगों ने एक पेड़ से लगभग 8 फीट लंबा अजगर लिपटा देखा। इस घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत जीव आश्रय संस्था से जुड़े वन्यजीव विशेषज्ञ अमित को सूचना दी। अमित, जो लखनऊ के निवासी हैं, पिछले 18 वर्षों से विभिन्न जंगली जीवों को सुरक्षित रेस्क्यू कर उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ने का कार्य कर रहे हैं। अमित ने बताया कि उन्हें मौके पर पहुंचने में कुछ समय लगा, लेकिन अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया गया। उन्होंने जानकारी दी कि अजगर काफी मजबूत था और उसने पेड़ की टहनी को कसकर पकड़ रखा था। अब इस अजगर को कुकरैल के जंगल में छोड़ा जाएगा। अमित ने लोगों को जागरूक करते हुए सलाह दी कि ऐसी स्थिति में कभी भी स्वयं सांप पकड़ने का प्रयास न करें। इसके बजाय, स्थानीय वन विभाग या किसी विशेषज्ञ संस्था से संपर्क करना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अजगर आमतौर पर इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाते, इसलिए उन्हें अनावश्यक रूप से छेड़ना नहीं चाहिए। चूंकि यह स्थान भीड़-भाड़ वाला था और रेलवे स्टेशन के बेहद करीब था, इसलिए अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ना आवश्यक था। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 23, 2025 07:08:49
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा | दिलशाद खान 9784859773 भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा आएंगे। वे यहां शहरी सेवा शिविर का अवलोकन करेंगे। बाद में हमीरगढ़ में फ्लाइंग ट्रेंनिंग ऑर्गेनाइजेशन का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 12:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से भीलवाड़ा के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1:25 पर भीलवाड़ा पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से वह नगर निगम में शहरी सेवा शिविर का अवलोकन करेंगे। दोपहर 2:35 पर हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। यहां से वह हेलीकॉप्टर से हमीरगढ़ जाएंगे। दोपहर 3:00 बजे हमीरगढ़ हवाई पट्टी पहुंचेंगे, यहां पर वह नगर पालिका हमीरगढ़ में शहरी सेवा शिविर का अवलोकन करेंगे। शाम 4 बजे मुख्यमंत्री फ्लाइंग ट्रेंनिंग ऑर्गेनाइजेशन का उद्घाटन करेंगे। शाम 5:00 बजे वह हमीरगढ़ से ही हेलीकॉप्टर से जयपुर वापस प्रस्थान कर जाएंगे। सीएम दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट हुआ है। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह और एसपी धर्मेंद्र सिंह ने नगर निगम और हेलीपेड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 23, 2025 07:08:08
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-रामदेवरा रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 नवरात्र में रामदेवरा में होने लगी जगह-जगह गरबा की धूम..... रामदेवरा, जैसलमेर नवरात्रि स्थापना के साथ ही धार्मिक नगरी रामदेवरा में जगह-जगह गरबा महोत्सव के आयोजन भी होने लगे इसको लेकर पिछले कई दिनों से युवा वर्ग के लोग वह महिलाएं विशेष रूप से तैयारी कर रही थी...... नवरात्रि स्थापना के पहले दिन ही धार्मिक स्थल रामदेवरा के पर्चा बावड़ी चौक में विशेष रूप से पंडाल बनाया गया वहां पर माता की मूर्ति स्थापित की गई वह रात्रि 8:00 बजे से लेकर 1:00 तक गरबा महोत्सव का आयोजन भी किया गया..... जिसमें माता के भजनों पर डीजे पर नाचते हुए महिलाओं ने गरबा महोत्सव में भाग लिया बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के लिए देश भर से आए अन्य लोगों ने भी इस महोत्सव में शामिल होकर इसका पूर्ण रूप से लुफ्त उठाया..... इसके आयोजक जुगल किशोर रंगा ने बताया कि महिलाओं व बच्चियों की मांग को देखते हुए यहां पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है आसपास की महिलाएं व बच्चिया रात्रि 8:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक डीजे की धुनो पर माता के गरबा के भजनों पर थिरकते हुए गरबा महोत्सव का आयोजन में भाग ले रही है... उनके चाय नाश्ता पानी की विशेष रूप से व्यवस्था की गई है भीड़ को देखते हुए वहां पर सुरक्षा के माकुल प्रबंध भी किए गए हैं आसपास लाइटिंग से विशेष रूप से पंडाल को सजाया गया है इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी इस प्रकार के लगातार आयोजन किया जा रहे हैं...इसको लेकर नो दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव को लेकर महिलाओं में काफी जोश व उत्साह देखने को मिल रहा हैl
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 23, 2025 07:08:00
Noida, Uttar Pradesh:संदिग्ध हालातो में छठी कक्षा की छात्रा की स्कूल में मौत नोएडा नया मोड़ आ गया मृतक छात्र की माता ने लगाए गंभीर आरोप मृतक बेटी को चाहिए इंसाफ संदिग्ध हालातो में छठी कक्षा की छात्रा की स्कूल में मौत बच्ची की माँ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल । बच्ची की मौत का सच जानने की माग कर रही है माँ शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में स्कूल स्कूल के अंदर 6th क्लास की छात्रा की संदिग्ध परिस्थियों में हुई थी मौत परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप स्कूल प्रबंधन ने छात्रा का गाला चोक होने पर अस्पताल में कराया था भर्ती पुलिस ने छात्रा का कराया पोस्टमार्टम,पोस्टमार्टम में भी मौत के कारण स्पष्ट नहीं परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शुरू करी अपनी जांच । शिक्षा विभाग को छात्रा की मौत की पुलिस ने जानकारी दी सेक्टर 31 स्थित प्रेसिडियम स्कूल में हुई छात्रा की मौत सेक्टर 20 पुलिस बिसरा सुरक्षित रख सभी पहलू पर कर रही है जांच बाईट । तृप्ति शर्मा छात्रा की माँ
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Sept 23, 2025 07:07:47
Jaipur, Rajasthan:\Bपेंशन के लिए बूढ़ा हो गया राजस्थान-12 लाख पेंशनधारी फर्जी,हर महीने 120 करोड अपात्रों के खातों में गई राशि,32 साल की उम्र में बूढ़े बने,26 साल से हेराफेरी\B\B \B \Bआशीष चौहान,EXCLUSIVE\B \Bजयपुर-\Bपेंशन के लिए राजस्थान बूढा हो गया.सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है.लाखों लोगों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर पेंशन योजना का लाभ उठाया.सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ने जब केवाईसी किया तो फर्जी पेंशन धारियों की पोल खुली.कोई पेंशन के लिए बूढा हो गया तो किसी के परिवार में सरकारी कार्मिक होने के बावजूद पेंशन योजना का लाभ उठा रहे....आखिरकार सामाजिक सुरक्षा योजना कैसे असुरक्षित बन गई...\Bदेखिए\B\B संवाददाता आशीष चौहान की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में!\B \Bसबसे बडी हेराफेरी,सबसे बड़ा खुलासा-\B राजस्थान में पेंशन योजना में अब तक का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है.प्रदेश में 12 लाख लोगों ने दस्तावेजों में हेराफेरी कर पेंशन योजना का लाभ उठाया.हैरानी की बात ये है कि पेंशन पाने के लिए राजस्थान के युवा बूढ हो गए. 3 साल पहले पेंशनधारियों को 1000 रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलती थी.यानि हर महीने करीब 120 करोड रूपए का फर्जी पेंशनधारियों के खातों में चली गई.यदि अपात्र पेंशनधारियों ने यदि न्यूनतम 3 साल तक भी पेंशन उठाई तो 4320 करोड रुपए की पेंशन अपात्रों के खातों में पहुंच गई.अब सरकार ने इनकी पेंशन पर पूरी तरह से रोक लगा दी.हर महीने करीब 25 हजार पेंशनधारी अपात्र पाए जा रहे है,उनकी पेंशन तत्काल प्रभाव से बंद की जा रही है.सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत का कहना है कि जो लोग आर्थिक रूप से सक्षम है,उनसे भी गिव अप अपील की जा रही है. \Bबाइट-अविनाश गहलोत,सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री (रेड जैकेट में)\B \Bयोजना के लिए कौन पात्र-\B \Bवृद्धजन पेंशन योजना-\B इस योजना के लिए महिला का 55 और पुरुष का 58 वर्ष का होना जरूरी है.परिवार की वार्षिक आय 48 हजार तक होना चाहिए.वो प्रतिमाह 1250 रुपए पेंशन का हकदार होगा.लघु और सीमांत किसानों के लिए भी यही नियम लागू है. \Bएकल नारी सम्मान पेंशन योजना -\B 18 साल से अधिक आयु की तलाकशुदा,विधवा महिला को 1250 रुपए पेंशन मिलती है.बशर्तें पारिवारिक वार्षिक आय 48,000 हो.75 वर्ष पूरा होने पर 1500 रुपए पेंशन की हकदार है. \B \B \Bविशेष योग्यजन पेंशन योजना - \Bकिसी भी आयु के विशेष योग्यजन जिनकी निःशक्तता 40 प्रतिशत या इससे अधिक हो,बशर्ते उसकी पारिवारिक आय 60,000 से अधिक न हो.इन्हे भी 1250 रूपए पेंशन प्रतिमाह मिलती है.कुष्ठ रोग पीड़ितों को 2500 रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलती है. \B \B \Bकैसे खुली पोल-\B 3 साल पहले राशन कार्ड,वोटर आईडी कार्ड से पेंशन योजना के आवेदन किया जाता था,तब पेंशन लेने के लिए अपनी मर्जी से दस्तावेजों में अपनी जन्म तारीख लिखवाते थे.अब अब सामाजिक सुरक्षा योजना का आधार और जनाधार से जोडा गया है.यदि दोनों में जन्म तारीख अलग पाई जाती है तो सिस्टम अपात्रों की पेंशन तुरंत बंद कर देता है.वार्षिक सत्यापन के दौरान केवाईसी से फर्जी लोग योजना से बाहर हो रहे है. \Bबाइट-आशीष मोदी,डायरेक्टर,सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग( ये बाइट 2 बजे के बाद आएगी).\B \Bपेंशन के लिए बूढ बने,नियम ताक पर रखे- \B \Bकेस 1 - फर्जीवाड़े से 26 साल से संतोष देवी पेंशन ले रही\B सांभर की संतोषी देवी का जन्म 1972 में हुआ था.55 वर्ष पूरी होने पर ही वे पेंशन के लिए पात्र होती.लेकिन महज साल की उम्र से ही पेंशन का लाभ उठा रही थी.अब हाल ही में केवाईसी के जरिए सत्यापन हुआ तो पोल खुल गई.नारायणी जाट ने 26 साल तक फर्जी तरीके के पेंशन उठाई.पेंशन के लिए 26 साल की उम्र में ही कागजों में बूढी गई. \Bकेस 2- सरकारी नौकरी,फिर भी पेंशन \B जोबनेर के रहने वाली लादूराम 2013 से पेंशन योजना का लाभ उठा रहे थे.लेकिन उनके परिवार में सरकारी कार्मिक है.इसलिए वे योजना के पात्रता नहीं रखते.जन आधार से केवाईसी हुई तो तुरंत उनका नाम हटाया. \Bकेस 3- मंगली बाई 32 साल की उम्र में बूढ़ी हो गई\B किशनगंज निवासी मंगली बाई कोली की उम्र अभी 52 वर्ष है,लेकिन वो 32 साल की उम्र से ही पेंशन का लाभ ले रही थी.उन्होंने 19 साल तक फर्जीवाड़े से योजना का लाभ उठाया.दस्तावेजों में पूरी हेराफेरी की गई. \B \B \B3 साल में सबसे ज्यादा इन 5 जिलों में फर्जीवाड़ा-\B \Bजिला अपात्र पेंशनधारी\B बांसवाडा 76 हजार जयपुर 55 हजार भीलवाडा 50 हजार उदयपुर 45 हजार प्रतापगढ 29 हजार \Bराजस्थान में पेंशनधारियों की संख्या-\B \Bपेंशनर्स की श्रेणी लाभार्थियों की संख्या \B वृद्धजन 59,72,635 दिव्यांगजन 6,11,533 एकल नारी 23,36,050 कृषक वृद्धजन 1,98,475 कुल लाभार्थी 91,18,693 \B \B \B3 साल से पेंशनधारियों की संख्या नहीं बढी-\B राजस्थान में सालाना करीब 5 लाख अपात्र लोगों के नाम पेंशन योजना से काटे जा रहे है.इतने ही नाम सालाना जुटते है.प्रदेश में करीब 3 साल पहले पेंशनधारियों की संख्या 94 लाख थी,लेकिन अब 3 लाख घटकर 91 लाख ही रह गई है.नियमों के तहत फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने और रिकवरी का प्रावधान है.लेकिन 12 लाख लोगों से करोड़ों,अरबों रुपए की रिकवरी करना बड़ी चुनौती होगी. \Bपीटीसी-आशीष चौहान,जी मीडिया,जयपुर \B नोट-इस खबर की फीड ओएफसी से _\BJPR_PENSION_R,R1\B स्लग से भेजी गई है।
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Sept 23, 2025 07:07:38
Barmer, Rajasthan:शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व पूरे देश में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। बाड़मेर में दूसरे दिन मां अम्बे के दरबार में भक्तों का भारी उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगी रही। विशेषकर स्वर्णकार समाज के जोगमाया मंदिर, गढ़ मंदिर, विरात्रा मंदिर, स्टेशन रोड स्थित प्रसिद्ध मंदिरों और शिव शक्ति जसदेर धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तजन मां के दर्शन और पूजन के लिए दूर-दराज़ के गांवों से भी पहुंचे। जगह-जगह भजन-कीर्तन और दुर्गा सप्तशती का पाठ गूंजता रहा, जिससे वातावरण भक्तिमय बना रहा। नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की आराधना की जाती है। मां ब्रह्मचारिणी तपस्या, संयम और साधना का प्रतीक मानी जाती हैं। भक्तों ने मां ब्रह्मचारिणी की विशेष पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की। मंदिरों में भोग और प्रसादी का विशेष आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सोलह श्रृंगार कर मां के गीत गाती हुईं दिखाई दीं। शहरभर में भक्तिमय माहौल छाया रहा और श्रद्धालुओं की आस्था ने पूरे वातावरण को अद्भुत ऊर्जा से भर दिया। बाड़मेर की गलियों से लेकर मंदिरों तक मां के जयकारों की गूंज सुनाई दी।
0
comment0
Report
Sept 23, 2025 07:06:53
Itia Thok, Uttar Pradesh:इटियाथोक।जयप्रभा ग्राम (महराजगंज) बाजार में सोमवार की रात भीषण अग्निकांड में पांच दुकानें जलकर स्वाहा हो गईं।दुकानदार जान बचाकर दुकानों से बाहर भागे।करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकानों में लाखों का सामान जलकर राख हो गया था।आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।जयप्रभा ग्राम (महराजगंज) में सोमवार की शाम करीब नौ बजे साईकिल दुकानदार डब्लू पुत्र रक्षाराम के दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। भीषण अग्निकांड में अमित,माया,शमशाद और मंगल के दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।सभी पीड़ितों ने सरकार व प्रशासन से उचित मुआवजे की गुहार लगाई है। हल्का लेखपाल आलोक चौरसिया ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का आंकलन किया है।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Sept 23, 2025 07:05:39
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Sept 23, 2025 07:05:27
Ballia, Uttar Pradesh: Slug- शिक्षक देवेंद्र हत्याकांड में परिजनों ने पुलिस के खुलासे पर जताया संदेह, सीएम योगी से एसआईटी जांच की अपील की गुहार रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी स्थान- बलिया दिनाँक-23-09-2025 एंकर- बलिया जनपद के उभावँ थाना क्षेत्र अंतर्गत चेन स्नेचिंग के दौरान शिक्षक देवेंद्र यादव की हत्या के मामले में पुलिस के खुलासे पर परिवार ने संदेश जताते हुए सीएम योगी से एसआईटी जांच की मांग की है। परिजनों ने वीडियो जारी कर पुलिस के खुलासे पर सवाल खड़ा किया कि आखिरकार चेन स्नैचिंग और हत्या करने के बाद अपराधी रास्ते में किसी को 60 हज़ार में चेन कैसे बेच सकते हैं। वही परिवार ने पुलिस की उस थ्योरी पर भी सवाल खड़ा किया है जिसमें पुलिस ने दावा किया कि अपराधी घटना के बाद 5 से 10 किलोमीटर के रेंज में ही मौजूद थे। मृतक देवेंद्र यादव की बेटी और बेटे ने वीडियो के जरिए सीएम योगी से एसआईटी जांच की मांग करते हुए कहा है कि पुलिस ने मेरे पिता को न्याय नहीं दिलाया । इस पूरे घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।, पुलिस ने जिस अपराधी को मुठभेड़ में गोली मारी या जिनका नाम बता रही है वह मेरे पिता के असली हत्यारे नहीं है। ऐसे में उनको न्याय दिलाना हम सबकी जिम्मेदारी है। बाईट- एंबिएंस पर बोलते मृतक देवेंद्र यादव की बेटी और बेटे
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 23, 2025 07:05:16
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो लग्जरियस वहां के बॉडी में बने तहखाना से भारी मात्रा में ब्रांडेड शराब बरामद,तीन कारोबारी हुआ गिरफ्तार, दिल्ली से शराब की खेप लाई जा रही थी मुजफ्फरपुर Anchor - शराबबंदी वाले बिहार में शराब कारोबारी का शराब की तस्करी का ट्रेंड बदलते जा रहा है.शराब कारोबारी अब लग्जरी वाहन से शराब की खेप ला रहे हैं. जिसे उत्पाद विभाग की टीम पकड़ भी रही है.अब शराब कारोबारी लग्जरियस वाहन में तहखाना बनाकर और उसके बॉडी के हर एक पार्ट्स के अंदर शराब की बोतले भर कर ला रहे हैं. जिससे उत्पाद पुलिस और बिहार पुलिस को आसानी से चकमा दे सके, लेकिन उत्पाद विभाग की टीम की मुख्विर उस पर भी लगातार नजर बनाई हुई है और इसी करी में फिर दो लग्जरियस वाहन से भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई और चार कारोबारी भी पकड़े गए हैं. सबसे बड़ी बात है कि जब गाड़ी की जांच होती है तो गाड़ी खाली होती है,लेकिन गाड़ी के हर एक पार्ट्स के अंदर गुप्त तहखाना बना कर शराब की ब्रांडेड बोतल को बारीकी ढंग से छुपा कर रखी गई होती है. दरअसल उत्पाद विभाग की इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह को मुखबिर ने सूचना दिया की दिल्ली नंबर और एक बिहार नंबर लग्जरी वाहन में बने तहखाना में भारी मात्रा में ब्रांडेड शराब रखी हुई है और दोनों गाड़ी अलग-अलग रूट से निकल रही है.उसके बाद उत्पाद विभाग की इंस्पेक्टर के नेतृत्व में दो टीम बनाई गई और एक टीम मुजफ्फरपुर समस्तीपुर मार्ग के मनियारी टोल प्लाजा के समीप नाकेबंदी की तो दूसरा मुजफ्फरपुर शिवहर मार्ग के शिबाईपट्टी के समीप नाकेबंदी की और दोनों बहनों को जांच के दौरान पकड़ लिया. उत्पाद विभाग की पुलिस को पहली नजर में तो शराब की खेप नहीं मिली लेकिन जब इसकी बारीकी से जांच की गई तो गाड़ी के लाइट से लेकर बंपर और बड़ी के अंदर शराब की बड़ी खेप छुपा कर रखी गई थी. जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने जप्त कर लिया और दोनों जगह से तीन कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया की इन दोनों शराब कारोबारी का ट्रेड बदल गया है बड़े खेप मंगाने के बदले छोटे-छोटे टुकड़ों में शराब की खेप लग्जरी वाहन से मंगा रहे हैं,ताकि उत्पाद पुलिस को चकमा दिया जा सके,लेकिन सूचना तंत्र को मजबूत रहने के कारण यह सभी पकड़े जा रहे हैं फिलहाल इस बार भी दो लग्जरी वाहन में बने गुप्त खाने से लाखों रुपए की शराब पकड़ी गई है,जो दिल्ली से मुजफ्फरपुर लाया जा रहा था.इस दौरान तीन शराब कारोबारी को भी पकड़ा गया है.जिससे पूछताछ से पता चला कि यह लोग विभाग को चकमा देने के लिए इसी तरह का शराब का कारोबार कर रहे हैं और अपने-अपने इलाकों में शराब लाने के बाद बिक्री करते हैं. WT बाइट - दीपक कुमार सिंह,इंस्पेक्टर उत्पाद विभाग *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top