Back
राजस्थान पेंशन घोटाला: 12 लाख फर्जी पेंशनधारी पकड़े गए
ACAshish Chauhan
Sept 23, 2025 07:07:47
Jaipur, Rajasthan
\Bपेंशन के लिए बूढ़ा हो गया राजस्थान-12 लाख पेंशनधारी फर्जी,हर महीने 120 करोड अपात्रों के खातों में गई राशि,32 साल की उम्र में बूढ़े बने,26 साल से हेराफेरी\B\B
\B
\Bआशीष चौहान,EXCLUSIVE\B
\Bजयपुर-\Bपेंशन के लिए राजस्थान बूढा हो गया.सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है.लाखों लोगों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर पेंशन योजना का लाभ उठाया.सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ने जब केवाईसी किया तो फर्जी पेंशन धारियों की पोल खुली.कोई पेंशन के लिए बूढा हो गया तो किसी के परिवार में सरकारी कार्मिक होने के बावजूद पेंशन योजना का लाभ उठा रहे....आखिरकार सामाजिक सुरक्षा योजना कैसे असुरक्षित बन गई...\Bदेखिए\B\B संवाददाता आशीष चौहान की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में!\B
\Bसबसे बडी हेराफेरी,सबसे बड़ा खुलासा-\B
राजस्थान में पेंशन योजना में अब तक का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है.प्रदेश में 12 लाख लोगों ने दस्तावेजों में हेराफेरी कर पेंशन योजना का लाभ उठाया.हैरानी की बात ये है कि पेंशन पाने के लिए राजस्थान के युवा बूढ हो गए. 3 साल पहले पेंशनधारियों को 1000 रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलती थी.यानि हर महीने करीब 120 करोड रूपए का फर्जी पेंशनधारियों के खातों में चली गई.यदि अपात्र पेंशनधारियों ने यदि न्यूनतम 3 साल तक भी पेंशन उठाई तो 4320 करोड रुपए की पेंशन अपात्रों के खातों में पहुंच गई.अब सरकार ने इनकी पेंशन पर पूरी तरह से रोक लगा दी.हर महीने करीब 25 हजार पेंशनधारी अपात्र पाए जा रहे है,उनकी पेंशन तत्काल प्रभाव से बंद की जा रही है.सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत का कहना है कि जो लोग आर्थिक रूप से सक्षम है,उनसे भी गिव अप अपील की जा रही है.
\Bबाइट-अविनाश गहलोत,सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री (रेड जैकेट में)\B
\Bयोजना के लिए कौन पात्र-\B
\Bवृद्धजन पेंशन योजना-\B इस योजना के लिए महिला का 55 और पुरुष का 58 वर्ष का होना जरूरी है.परिवार की वार्षिक आय 48 हजार तक होना चाहिए.वो प्रतिमाह 1250 रुपए पेंशन का हकदार होगा.लघु और सीमांत किसानों के लिए भी यही नियम लागू है.
\Bएकल नारी सम्मान पेंशन योजना -\B 18 साल से अधिक आयु की तलाकशुदा,विधवा महिला को 1250 रुपए पेंशन मिलती है.बशर्तें पारिवारिक वार्षिक आय 48,000 हो.75 वर्ष पूरा होने पर 1500 रुपए पेंशन की हकदार है.
\B
\B
\Bविशेष योग्यजन पेंशन योजना - \Bकिसी भी आयु के विशेष योग्यजन जिनकी निःशक्तता 40 प्रतिशत या इससे अधिक हो,बशर्ते उसकी पारिवारिक आय 60,000 से अधिक न हो.इन्हे भी 1250 रूपए पेंशन प्रतिमाह मिलती है.कुष्ठ रोग पीड़ितों को 2500 रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलती है.
\B
\B
\Bकैसे खुली पोल-\B
3 साल पहले राशन कार्ड,वोटर आईडी कार्ड से पेंशन योजना के आवेदन किया जाता था,तब पेंशन लेने के लिए अपनी मर्जी से दस्तावेजों में अपनी जन्म तारीख लिखवाते थे.अब अब सामाजिक सुरक्षा योजना का आधार और जनाधार से जोडा गया है.यदि दोनों में जन्म तारीख अलग पाई जाती है तो सिस्टम अपात्रों की पेंशन तुरंत बंद कर देता है.वार्षिक सत्यापन के दौरान केवाईसी से फर्जी लोग योजना से बाहर हो रहे है.
\Bबाइट-आशीष मोदी,डायरेक्टर,सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग( ये बाइट 2 बजे के बाद आएगी).\B
\Bपेंशन के लिए बूढ बने,नियम ताक पर रखे- \B
\Bकेस 1 - फर्जीवाड़े से 26 साल से संतोष देवी पेंशन ले रही\B
सांभर की संतोषी देवी का जन्म 1972 में हुआ था.55 वर्ष पूरी होने पर ही वे पेंशन के लिए पात्र होती.लेकिन महज साल की उम्र से ही पेंशन का लाभ उठा रही थी.अब हाल ही में केवाईसी के जरिए सत्यापन हुआ तो पोल खुल गई.नारायणी जाट ने 26 साल तक फर्जी तरीके के पेंशन उठाई.पेंशन के लिए 26 साल की उम्र में ही कागजों में बूढी गई.
\Bकेस 2- सरकारी नौकरी,फिर भी पेंशन \B
जोबनेर के रहने वाली लादूराम 2013 से पेंशन योजना का लाभ उठा रहे थे.लेकिन उनके परिवार में सरकारी कार्मिक है.इसलिए वे योजना के पात्रता नहीं रखते.जन आधार से केवाईसी हुई तो तुरंत उनका नाम हटाया.
\Bकेस 3- मंगली बाई 32 साल की उम्र में बूढ़ी हो गई\B
किशनगंज निवासी मंगली बाई कोली की उम्र अभी 52 वर्ष है,लेकिन वो 32 साल की उम्र से ही पेंशन का लाभ ले रही थी.उन्होंने 19 साल तक फर्जीवाड़े से योजना का लाभ उठाया.दस्तावेजों में पूरी हेराफेरी की गई.
\B
\B
\B3 साल में सबसे ज्यादा इन 5 जिलों में फर्जीवाड़ा-\B
\Bजिला अपात्र पेंशनधारी\B
बांसवाडा 76 हजार
जयपुर 55 हजार
भीलवाडा 50 हजार
उदयपुर 45 हजार
प्रतापगढ 29 हजार
\Bराजस्थान में पेंशनधारियों की संख्या-\B
\Bपेंशनर्स की श्रेणी लाभार्थियों की संख्या \B
वृद्धजन 59,72,635
दिव्यांगजन 6,11,533
एकल नारी 23,36,050
कृषक वृद्धजन 1,98,475
कुल लाभार्थी 91,18,693
\B
\B
\B3 साल से पेंशनधारियों की संख्या नहीं बढी-\B
राजस्थान में सालाना करीब 5 लाख अपात्र लोगों के नाम पेंशन योजना से काटे जा रहे है.इतने ही नाम सालाना जुटते है.प्रदेश में करीब 3 साल पहले पेंशनधारियों की संख्या 94 लाख थी,लेकिन अब 3 लाख घटकर 91 लाख ही रह गई है.नियमों के तहत फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने और रिकवरी का प्रावधान है.लेकिन 12 लाख लोगों से करोड़ों,अरबों रुपए की रिकवरी करना बड़ी चुनौती होगी.
\Bपीटीसी-आशीष चौहान,जी मीडिया,जयपुर \B
नोट-इस खबर की फीड ओएफसी से _\BJPR_PENSION_R,R1\B स्लग से भेजी गई है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMohammad Khan
FollowSept 23, 2025 09:00:140
Report
Devchara, Bareilly, Uttar Pradesh:आंवला ग्राम भुडिया देबचरा से कलश यात्रा निकाली गई महिलाओं और बच्चों ने सर पर कलश रखकर देबचरा से तालमढी रमपुरा होते हुए पुना भुडिया देब स्थान पर लेजाया गया इस अवसर पर मौजूद रहे अमित सिंह,ओमकार सिंह, सूरजपाल सिंह, जितेंद्र सिंह,सुखदेव सिंह,सुखवीर, सिंह आदि लोग उपस्थित रहे भागवत ज्ञान यज्ञ आयोजन किया जाएगा
0
Report
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowSept 23, 2025 08:51:370
Report
GMGANESH MOHALE
FollowSept 23, 2025 08:51:160
Report
MSManuj Sharma
FollowSept 23, 2025 08:51:050
Report
SKSundram Kumar
FollowSept 23, 2025 08:50:560
Report
0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowSept 23, 2025 08:50:370
Report
RSRakesh Singh Thaku
FollowSept 23, 2025 08:48:540
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowSept 23, 2025 08:48:480
Report
LSLaxmi Sharma
FollowSept 23, 2025 08:48:330
Report
WMWaqar Manzoor
FollowSept 23, 2025 08:48:210
Report
PKPradeep Kumar
FollowSept 23, 2025 08:48:120
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowSept 23, 2025 08:47:590
Report