Back
गजसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर अधीक्षक पर हुआ खतरनाक हमला!
PKPradeep Kumar
Aug 11, 2025 11:06:23
Sri Ganganagar, Rajasthan
जिला रिपोटर- प्रदीप सुथार
स्थानिय संवाददाता - फतेह सागर
जिला-श्रीगंगानगर
लोकशन- गजसिंहपुर
मो-9660003823
@fatehsagar26398
हैडलाइन:-
गजसिंहपुर के रेल्वे के स्टेशन अधीक्षक पर हमला,ऑन ड्यूटी के दौरान हमलाकर की मारपीट,बीच बचाव में आई महिला कर्मी के साथ भी हुई धक्का- मुक्की,आरोपियों के खिलाफ GRPF थाने में केस दर्ज,मुख्य
आरोपी बताया जा रहा है राजस्थान पुलिस कर्मी,आरोपी कंट्रोल रूम में बताया जा रहा कार्यरत, स्थानीय सिविल पुलिस पर स्टेशन अधीक्षक ने लगाए आरोप,
खबर का सार:-
रविवार की रात करीब 9 और 10 बजे के बीच ऑन ड्यूटी पर चल रहे स्टेशन अधीक्षक पर तीन जनो द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है, जानकारी के मुताबिक गजसिंहपुर के रेल्वे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया की बीती रात करीब 9:30 के करीब सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन की मूमेंट के लिए काम के दौरान एक शख्स शराब के नशे धूत होकर बेवजह दफ्तर में घुस आया, अनावश्यक नही होने पर स्टेशन अधीक्षक ने उस शख्स को दफ्तर से बाहर कर दिया,लेकिन कुछ देर बाद फिर स्टेशन अधीक्षक के पास आकर दादागिरी करने लगा,स्टेशन अधीक्षक द्वारा बार-बार कहने पर शराब के नशे धूत शख्स नही माना तो उसके बाद उस शख्स ने दो जनो के साथ स्टेशन अधीक्षक पर हमला करते हुए स्टेशन अधीक्षक की जमकर पिटाई कर दी,उस दौरान बीच बचाव करने आई महिला रेल्वे कर्मी के साथ भी धक्का-मुक्की हो गई,जिस पर स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और लोगों ने स्टेशन अधीक्षक को तीनो के चंगुल से छुड़वाकर और तीनो आरोपियों को एक बार के लिए गजसिंहपुर की स्थानीय सिविल पुलिस को सुपुर्द करते हुए पुलिस कस्टडी में दे दिया,जिसके बाद स्टेशन अधीक्षक ने तत्काल रेल्वे पुलिस को इसकी सूचना कर दी,स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि तीन जनों को पकड़ पर स्थानीय सिविल पुलिस के सुपुर्द किया गया था लेकिन पुलिस ने दो आरोपियों को छोड़ दिया गया,स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार ने गजसिंहपुर पुलिस पर दो आरोपियों को छोड़ने का आरोप लगाने के साथ ही इस मामले में गजसिंहपुर पुलिस द्वारा आरोपियों के साथ सेटलमेंट करने का भी आरोप लगाया है, जिसके बाद देर रात स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार श्री गंगानगर के GRPF थाने पहुंचे और गांव मोटासरखुनी निवासी साहब राम सहित दो अन्य के खिलाफ GRPF थाने में केस दर्ज करवा दिया,बता दे की
मुख्य आरोपी साहब राम राजस्थान पुलिस कर्मी बताया जा रहा है और श्रीगंगानगर के कंट्रोल रूम में कार्यरत भी बताया जा रहा है,स्टेशन अधीक्षक के टांग व शरीर पर चोटें आई है,रेल्वे पुलिस श्रीगंगानगर में मामला दर्ज है और रेल्वे पुलिस जांच में जुटी है,
बाईट स्टेशन मास्टर अनिल कुमार
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Parsada, Uttar Pradesh:
सीतापुर कोतवाली देहात इलाके के मधवापुर मजरा गद्दीपुर चितहरी में रक्षाबंधन की देर रात पड़ोस के ही दबंगों ने लात घूसो व लाठी डंडों व बेल्टो से निर्मम तरीके से पीट पीट कर युवक को गम्भीर रूप से घायल कर दिया, इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर लखनऊ में युवक की मौत हो गई। पीड़िता नीलम पत्नी शिव नन्दन निवासी मधवापुर मजरा गद्दीपुर चितहरी थाना कोतवाली देहात जिला सीतापुर ने बताया प्रमोद कुमार पुत्र राम सहारे को 14 वर्ष से उसका पालन पोषण कर पढ़ाया लिखाया,तब से प्रमोद घर पर पुत्र की तरह ही रहता था।
0
Report
New Delhi, Delhi:
अमेरिका स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ने भारत में अपना दूसरा शोरूम दिल्ली के एरोसिटी, वर्ल्डमार्क 2 में खोला है. यह शोरूम मुंबई के बीकेसी में 15 जुलाई 2025 को पहले शोरूम के उद्घाटन के तुरंत बाद खोला गया है. 8,200 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला यह शोरूम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के बायर्स सर्विस प्रोवाइड कराएगा. शोरूम के बेसमेंट में टेस्ला ने बेसमेंट पार्किंग में चार V4 सुपरचार्जर्स लगाए हैं….
0
Report

Jangal Ramnagar, Uttar Pradesh:
अमेठी:समाज वादी पार्टी के जिलाध्यक्ष की अगुआई में सपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग का फूँका पुतला।
पुतला फूंकने की सूचना पर पहुँची पुलिस से सपा कार्यकर्ताओं से हुई हाथापाई।
सपा कार्यकर्ताओं का आरोप चुनाव आयोग बीजेपी की कर रहा है गुलामी।
समाजवादी पार्टी के कार्यलय के सामने फूंका गया पुतला।
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowAug 11, 2025 13:50:28Pali, Rajasthan:
पाली
संदीप राठौड़
@ Palisandeep_
सोजत के राजपोल गेट पर यातायात पुलिस ने बाइक को रोका,
ऐसे में बाइक सवार युवक ने यातायात पुलिस कर्मी के साथ की बदसलूकी,
घटना स्थल पर लोगों की जमा हुई भारी भीड़,
घटना का वीडियो भी हो रहा है वायरल,
सुचना पर पुलिस पहुंची मौके पर
हाथापाई करने वाले बाइक सवार युवक को किया गया डिटेन,
जी राजस्थान नहीं करता वायरल वीडियो की पुष्टि ।
0
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowAug 11, 2025 13:50:09Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:
Name _Dileep Mishra
दोपहर में शुरू हुई 2 घंटे की बारिश से शहरी इलाके के कई सड़क मार्गों और मोहल्लों में जल जमाव की स्थिति बन कर दी है चाहे रोडवेज बस अड्डा हो या फिर कलेक्ट्रेट सहित कई मोहल्लों के हालात यही बयां कर रहे हैं। सड़कों पर जल जमाव की स्थिति देखी जा सकती है ऐसे में नगर पालिका के दावों की पोल 2 घंटे की बारिश ने ही खोल कर रख दी जल जमाव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं कई लोगों के वहां बारिश में फंसे नजर आए।
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowAug 11, 2025 13:50:01Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 1108ZUP_fzb_chapa_r)
Date-11/08/2025
दर्जनभर प्रेमी जोड़े पकड़े
Anc - यूपी के फिरोजाबाद में, रेस्टोरेंट और कैफे गली गली में खुल गए है ! यहां पर खाने के शौकीन तो नहीं दिखते , लेकिन इन केफे के नाम पर अय्याशी के अड्डे जरूर खुल गए है , पिछले दिनों बालाजी मंदिर रोड पर पुलिस ने छापा मारकर प्रेमी युगलों को पकड़ा था! वहीं आज पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नारायण तिराहे के पास स्थित दो कैफे से एक दर्जन से अधिक प्रेमी जोड़ो को पकड़ा है! पुलिस की छप्परमार कार्यवाही से रेस्टोरेंट और कैफे संचालकों में हड़कंप मच गया!
Vo- आपको बता दे कि , फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में अधिक तर रेस्टोरेंट में देह व्यापार का कारोबार जोर शोर से चल रहा हैं तहसील के पास चंद कदमो पर चल रहे द होट पिज़्ज़ा कैफे और बैठक रेस्टोरेंट में अय्याशी के अड्डे की जानकारी मिलते ही शिकोहाबाद तहसीलदार मजिस्ट्रेट और थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने दो रेस्टोरेंट पर छापा मारकर एक दर्जन से ज्यादा , प्रेमी जोड़े पकड़ लिए! हड़कंप मच गया पुलिस जोड़ो को थाने ले गयी और दोनों रेस्टोरेंट को शील कर दिया दिया!
Byte - डॉ गजेंद्र सिंह (एसडीएम शिकोहाबाद )
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
0
Report
MKMohammed Khan
FollowAug 11, 2025 13:49:50Ajmer, Rajasthan:
अजमेर शरीफ से 10 किलोमीटर के फ़ासले पर वाक्य दौराई गाँव से आशिकाने हज़रत ईमाम हुसैन रदियल्लाहो तआला अन्हो का एक पैदल काफिला 16 सफर को दौराई से तारागढ़ के लिये रवाना हुआ । शौहाद ऐ कर्बला के चेहलूम के मौके पर जायरीने ईमाम हुसैन नजफ से कर्बला तक पैदल सफर तय करते है । उसी कि याद में आशिकाने ईमाम हुसैन का एक काफिला दौराई से तारागढ़ के लिए पैदल सफर पर रवाना हुआ । इस काफिले मैं औरतें बच्चे नौजवान व बुजुर्ग सभी शामिल हुए। हर साल कि तरह इस साल भी यह काफिला दौराई गाँव मे वाक्य हज़रत सैय्यदा बीबी जैनब रदियल्लाहो तआला अन्हा के रोजे से अन्दर वाली मस्जिद होते हुए मौला अब्बास के रोजे पर पहुंचा । यहां से पैदल सफर करते हुए यह काफिला तारागढ पर ईमाम हुसैन के रोजे पर पहुंचा । आशिकाने ईमाम हुसैन के लिये रास्ते में जगह जगह खाने व पानी का इन्तेज़ाम किया गया । दोपहर 2 बजे रोजा ऐ ईमाम हुसैन पर एक मजलिस का भी इनेकाद हुआ, जिसको मौलाना हैदर विजनोरी साहब ने खिताब किया। तकरीर के बाद अलमे मुबारक बरामद हुआ । बादे मजलिस तारागढ़ पंचायत कि तरस से आशिकाने ईमाम हुसैन के लिये लंगर का एहतेमाम किया गया । इस पैदल जुलुस का अहतेमाम दौराई कि अन्जूमन शहिदाने फुरात,अन्जूमन फाताहे फुरात व अन्जूमन जाफरया के हुआ ।
बाईट, सैय्यद ज़ाकिर अब्बास मेहंदी,दौराई,अजमेर
4
Report
MMMohammad Muzammil
FollowAug 11, 2025 13:49:29Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( देहरादून / रामगढ़ )
स्लग :--- उफान पर गदेरे।
एंकर :--- मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सही साबित हुई....प्रदेश भर में जोरदार बारिश हो रही है... भारी बारिश से नदी गदेरे उफान पर हैं।
तस्वीरे देहरादून के रामगढ़ क्षेत्र की हैं... जहां भारी बारिश के बाद सड़क के इस रपटे पर पानी का सैलाब आ गया।
तस्वीरों में देखिए दो पहिया वाहन और रिक्शा कैसे रपटे के बीच में फंस गए... स्थानीय लोगों ने पानी के सैलाब से फंसे वाहनों को बा मुश्किल बाहर निकाला।
प्रशासन ने भारी बारिश के दौरान इन रपटो को पार करने के लिए सावधानी बरतने के चेतावनी बोर्ड भी लगाए हुए हैं.... लेकिन घंटो इंतजार करने के बाद पानी का जलस्तर कम होने पर लोग अपनी जान को हथेली पर रखकर इन रपटो को पार करने के लिए मजबूर है....
ऐसी रपटो पर लोग लगातार पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं ...
Walkthrough on Ground Zero
4
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowAug 11, 2025 13:49:23Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
गाजीपुर पुलिस की तत्परता से बची युवती की जान, सोशल मीडिया डीजीपी के यहां से अलर्ट के बाद 18 मिनट में पहुंची मदद
इंस्टाग्राम पर सुसाइडल पोस्ट डालने के बाद अलर्ट हुई पुलिस
18 मिनट में 12 किमी तय कर पहुंची सादात पुलिस टीम
अचेत युवती को महिला सिपाही की मदद से पहुंचाया अस्पताल
समय रहते इलाज से टली मौत, पीड़िता अब स्वस्थ
प्रेमी से नाराज होकर उठाया था खतरनाक कदम
परिजनों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की
सीओ भड़कूड़ा सुधाकर पाण्डेय ने घटना की पुष्टि
गाजीपुर में रविवार की देर शाम पुलिस की फुर्ती और समर्पण ने एक युवती की जिंदगी बचा ली। मामला थाना सादात क्षेत्र के कुन्दर्शीपुर गांव का है, जहां एक युवती ने इंस्टाग्राम पर भारी मात्रा में दवा की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की पोस्ट डाली।
सूचना सोशल मीडिया सेल डीजीपी ऑफिस से सीधे गाजीपुर मीडिया सेल को मिली। मीडिया सेल ने तत्काल सादात पुलिस को अलर्ट किया। पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए 12 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 18 मिनट में तय कर पीड़िता के घर पहुंची। वहां युवती अचेत अवस्था में चारपाई पर पड़ी मिली। महिला सिपाही की मदद से उसे तुरंत सीएचसी सादात पहुंचाया गया, जहां timely इलाज से उसकी जान बचाई गई।
सीओ भड़कूड़ा सुधाकर पांडेय ने जानकारी दी कि युवती ने अपने प्रेमी से नाराज होकर यह कदम उठाया था। यदि समय पर इलाज न मिलता तो उसकी जान भी जा सकती थी। फिलहाल पीड़िता पूरी तरह स्वस्थ है और घटना की जांच जारी है।
परिजनों ने मीडिया सेल गाजीपुर और थाना सादात पुलिस की सतर्कता, लगन और कर्मठता की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
बाइट-सुधाकर पाण्डेय- सीओ भड़कूड़ा, गाजीपुर
4
Report
AMAjay Mishra
FollowAug 11, 2025 13:49:13Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लगातार आ रही गोली चालन की घटनाओं के बाद अब एक और युवक का सोशल मीडिया में अवैध हथियार का प्रदर्शन करते हुए वीडियो वायरल हुआ है मिस्टर_ जगमोहन_ शुक्ला नाम की आईडी से पोस्ट किए गए इस वीडियो में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक किस तरह अवैध हथियार लेकर उसका प्रदर्शन करता हुआ दिखाई दे रहा है हालांकि युवक ने यह वीडियो कब अपलोड किया अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन वीडियो अपलोड होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है पूरे मामले के संज्ञान में आने के बाद रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि लगातार पुलिस का साइबर सेल सोशल मीडिया में इस तरह अपलोड किये जा रहे वीडियो पर निगाह बनाए हुए हैं जो भी सोशल मीडिया में इस तरह के वीडियो या फोटो अपलोड किए जाते हैं पुलिस उसे मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करती है पूछताछ के दौरान संबंधित व्यक्ति से हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले की भी जानकारी जुटाइ जाती है हाल फिलहाल में पुलिस ने दो ऐसे स्पॉट चिन्हित किए हैं जहां से लगातार अवैध हथियार जिले में आ रहे हैं इसमें से एक तो इंदौर का आसपास का क्षेत्र है और दूसरा छतरपुर जिले से जुड़े हुए कुछ इलाके हैं जल्द ही पुलिस हथियार तस्करों के विरुद्ध बड़ी और सख्त कार्रवाई करेगी
बाइट: विवेक सिंह पुलिस अधीक्षक रीवा
1
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowAug 11, 2025 13:49:06Goreya Pipar, Chhattisgarh:
एंकर -ट्रेन मार्ग से छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा सरगुजा दौरे पर पहुँचे। जहाँ उन्होंने सबसे पहले रेंज स्तरीय पुलिस विभाग की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 6 जिलों के पुलिस की गतिविधियों, प्रयत्नों सहित अभियानों की समीक्षा थी। वही पुलिस विभाग में आज की बैठक के बाद और कसावट देखने को मिलेगा। प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा तिरंगा यात्रा निकल जा रही है। इसी कड़ी में गृह मंत्री के सरगुजा दौरे के दौरान अंबिकापुर के सर्किट हाउस से घड़ी चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। इधर छत्तीसगढ़ पुलिस में आरक्षक ,प्रधान आरक्षक, एएसआई की एसओपी को न्यायालय ने निरस्त कर दिया हैं। जिसके बाद विभाग ने गृह मंत्रालय को भेजा था। जिसमें कोई निराकरण नही हो सका है। जिसको लेकर गृह मंत्री ने कहा कि एक बार समीक्षा करना होगा और न्यायालय के क्या निर्देश है। इन सभी बातों को ध्यान में रख कर आगे बढ़ना होगा।
बाईट_01_विजय शर्मा_डिप्टी सीएम व गृह मंत्री_छत्तीसगढ़
बाईट_02_विजय शर्मा_डिप्टी सीएम व गृह मंत्री_छत्तीसगढ़
बाईट_03_विजय शर्मा_डिप्टी सीएम व गृह मंत्री_छत्तीसगढ़
4
Report
RKRishikesh Kumar
FollowAug 11, 2025 13:48:48CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।राजद पीसी न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर: एसआईआर में धांधली के आरोप को लेकर इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक राकेश रौशन ने सोमवार को प्रेस वार्ता की और चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल खड़े किए। विधायक ने आरोप लगाया कि एक तरफ चुनाव आयोग एसआईआर प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से चलाने का दावा करता है, वहीं इस्लामपुर विधानसभा की मतदाता सूची में बड़ी संख्या में मृत व्यक्तियों के नाम अब भी दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि 174 इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर यह फर्जीवाड़ा साफ दिख रहा है।
राकेश रौशन ने उदाहरण देते हुए बताया कि एकंगरसराय प्रखंड के सिर्फ तीन मतदान केंद्रों पर ही 13 मृत व्यक्तियों के नाम अब भी वोटर लिस्ट में मौजूद हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब गहन मतदाता पुनरीक्षण किया गया और फॉर्म में सेल्फ डिक्लेरेशन की प्रक्रिया अपनाई गई, तो फिर मृत मतदाताओं के नाम सूची में कैसे रह गए? उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर यह दावा किया था कि सभी मृत व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं और जिनका नाम दो जगह पर दर्ज है, उसे भी काटा जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने भी आयोग से 15 ऐसे नाम देने को कहा था, जिनसे फर्जीवाड़ा साबित हो सके। “हमारे पास सिर्फ इस्लामपुर विधानसभा से ही ऐसे कई नाम हैं जो आयोग के दावों को गलत साबित करते हैं।
बाइट।राकेश रौशन राजद विधायक
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
1
Report
LBLAILESH BARGAJE
FollowAug 11, 2025 13:48:40Pune, Maharashtra:
रिपोर्टर - लैलेश बारगजे
स्लग:- मिलिंद एकबोटे ऑन अजित पवार
फीड 2C
Anc:-
राज्याचे उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांनी "मला कुरेशी लोकांवर अन्याय झाल्याचे चालणार नाही" असे बेजबाबदारपणाचे वक्तव्य केलय असं म्हणत गोसेवा संघाचे मिलिंद एकबोटे यांनी अजित पवारांवर टीका केली...अजित पवारांना असे वक्तव्य करताना जनाची नाही तर मनाची बाळगायला हवी होती असा घणाघात एकबोटे यांनी केला...अजित पवारांना मोदींचा आशीर्वाद मिळाला आणि त्यांना उपमुख्यमंत्री पद मिळाले आहे याची जाणीव पवारांनी ठेवावी... भगव्याचा मान राखून हिंदुत्वाची जाण राखली पाहिजे... असं मिलिंद एकबोटे म्हणाले.
साऊंड बाईट- मिलिंद एकबोटे, महाराष्ट्र गोसेवा संघ
2
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 11, 2025 13:47:59Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर के निहालगंज और कोतवाली थाना क्षेत्र में लाखों के जेवरात सहित नकदी ले उड़े चोर
धौलपुर जिले में चोरों ने 7 मकानों को निशाना बनाया है। निहालगंज थाना क्षेत्र में तीन और कोतवाली थाना क्षेत्र में चार मकान में चोरी हुई। जिसमें पुलिस लाइन में मौजूद तीन कांस्टेबल के क्वार्टर भी शामिल हैं। चोर लाखों रुपए की नगदी के साथ सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए।
कोतवाली थाना क्षेत्र में बाड़ी रोड पर लक्ष्मी चंद गुप्ता के घर से चोर 25 हजार रुपए नगद, सोने चांदी के गहने चुरा ले गए। चोरों ने मेन गेट और बेडरूम का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया था
चोरों ने कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है पुलिस लाइन में रहने वाले तीन कांस्टेबलो के क्वार्टर को भी चोरों ने निशाना बनाया हैं। जिसमें सबसे अधिक चोरी कांस्टेबल विजय प्रताप के क्वार्टर में हुई हैं। जहां से चोर करीब 5 से 6 लाख रुपए के गहने चुरा ले गए। घटना के बाद का सिटी मुनेश मीना ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
वही निहालगंज थाना क्षेत्र में बीपी काम्पलेक्स के पीछे मोहन शर्मा के घर से चोर 8 हजार रुपए नगद और लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने ले गए। यहां भी चोर मेन गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे। इसी थाना क्षेत्र के आनंद नगर कॉलोनी में रहने वाली रितिका व्यास के घर से चोर 50 हजार रुपए नगद और करीब 1 लाख रुपए के गहने चुरा ले गए।
वही निहालगंज में ही चोपड़ा मंदिर के पीछे रहने वाले रजत शर्मा के घर से चोरों ने 50 हजार रुपए नगद, सोने-चांदी के गहने और बच्चों की गुल्लक में रखी नगदी भी चुरा ली। एक ही रात में कई जगह चोरी की वारदात से पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं
3
Report
PJPurshottam Joshi
FollowAug 11, 2025 13:47:49Tonk, Rajasthan:
एंकर-टोंक के बरौनी थाना इलाके में आज शाम को पिकअप चालक द्वारा ओवरटेक के दौरान बड़ा हादसा हो गया, हादसे में पांच मवेशियों की मौके पर मौत हो गई।
दरअसल पीपलू उपखंड के ग्राम सोहेला के पास नेशनल हाईवे 52 पर सोमवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। भैंसों से भरी एक पीकअप ट्रक को ओवरटेक करते समय पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे पिकअप पलट गई।
बरौनी थानाधिकारी बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि वाहन में 14 मवेशी लदे थे, जिनमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर करीब 20 मिनट तक आवागमन बाधित रहा। राहगीरों की मदद से वाहन को हटवाकर यातायात बहाल किया गया।
3
Report