Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ajmer305001

दौराई गाँव से ईमाम हुसैन के लिए पैदल काफिला रवाना!

MKMohammed Khan
Aug 11, 2025 13:49:50
Ajmer, Rajasthan
अजमेर शरीफ से 10 किलोमीटर के फ़ासले पर वाक्य दौराई गाँव से आशिकाने हज़रत ईमाम हुसैन रदियल्लाहो तआला अन्हो का एक पैदल काफिला 16 सफर को दौराई से तारागढ़ के लिये रवाना हुआ । शौहाद ऐ कर्बला के चेहलूम के मौके पर जायरीने ईमाम हुसैन नजफ से कर्बला तक पैदल सफर तय करते है । उसी कि याद में आशिकाने ईमाम हुसैन का एक काफिला दौराई से तारागढ़ के लिए पैदल सफर पर रवाना हुआ । इस काफिले मैं औरतें बच्चे नौजवान व बुजुर्ग सभी शामिल हुए। हर साल कि तरह इस साल भी यह काफिला दौराई गाँव मे वाक्य हज़रत सैय्यदा बीबी जैनब रदियल्लाहो तआला अन्हा के रोजे से अन्दर वाली मस्जिद होते हुए मौला अब्बास के रोजे पर पहुंचा । यहां से पैदल सफर करते हुए यह काफिला तारागढ पर ईमाम हुसैन के रोजे पर पहुंचा । आशिकाने ईमाम हुसैन के लिये रास्ते में जगह जगह खाने व पानी का इन्तेज़ाम किया गया । दोपहर 2 बजे रोजा ऐ ईमाम हुसैन पर एक मजलिस का भी इनेकाद हुआ, जिसको मौलाना हैदर विजनोरी साहब ने खिताब किया। तकरीर के बाद अलमे मुबारक बरामद हुआ । बादे मजलिस तारागढ़ पंचायत कि तरस से आशिकाने ईमाम हुसैन के लिये लंगर का एहतेमाम किया गया । इस पैदल जुलुस का अहतेमाम दौराई कि अन्जूमन शहिदाने फुरात,अन्जूमन फाताहे फुरात व अन्जूमन जाफरया के हुआ । बाईट, सैय्यद ज़ाकिर अब्बास मेहंदी,दौराई,अजमेर
14
comment
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPrabhanjan Singh
Aug 11, 2025 16:16:27
Masaurhi, Bihar:
Slug dispute Name...Prabhanjan kumar singh Location..Masaurhi धनरूआ के जाैदीचक गांव में दो पक्ष के बीच तनाव। एक को लगी गोली दूसरे पक्ष के शख्स की मिली डेडबॉडी। विरोध में सड़क जाम। गांव में पुलिस कर रही कैंप। धनरूआ थाना क्षेत्र की घटना। ।।मसौढी। धनरूआ के जाैदीचक गांव में दो पक्षों के बीच के तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। घटना में एक पक्ष से एक युवक राहुल कुमार को गोली लगी है। जो पटना स्थित एक अस्पताल में इलाजरत है। वहीं दूसरे पक्ष से एक शख्स दीपक की डेडबॉडी मिली है। जिसके दोनों हाथ बंधे थे। मृतक के परिजन हत्या के आरोप लगाते हुए सड़क पर उतर आए और देर शाम तक सड़क मार्ग को जाम रखा। परिजन एक और वृद्ध व्यक्ति के लापता होने की भी शिकायत कर रहे थे। इस दौरान पुलिस पर लापरवाही के भी आरोप लगाए गए। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना के एसएसपी और सिटी एसपी भी पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। फिलहाल गांव में पुलिस कैंप कर रही है।  बाइट कार्तिकेय शर्मा एसएसपी  बाइट २ विपिन पासवान मृतक का भाई
2
comment
Report
Aug 11, 2025 16:16:06
Patran, Punjab:
जिला शिक्षा अधिकारी संजीव शर्मा, उप शिक्षा अधिकारी रविंदरपाल सिंह और जिला खेल अफसर-कॉर्डिनेटर दलजीत सिंह के दिशा-निर्देश अनुसार सोमवार को पटियाला ज़िले में गर्म रुत खेलों का आगाज़ हुआ। ज़ोनल टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रधान प्रिंसिपल जतिंदर कुमार और ज़ोनल सचिव दविंदर सिंह की अगुवाई में हुआ। पहला राउंड 11 अगस्त से 14 अगस्त तक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अरनोद, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शुतराना, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनवाला, नानकसर अकैडमी सेलवाला, सरकारी हाई स्कूल हामझेड़ी और विक्टोरिया पब्लिक स्कूल पातड़ां में करवाया जा रहा है। टूर्नामेंट में हॉकी, फुटबॉल, बैडमिंटन, नेटबॉल, क्रिकेट, सॉफ्टबॉल और टेबल टेनिस सहित लड़के-लड़कियों के कई मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस मौके पर डीपीई कुलवंत सिंह, पीटीआई राकेश कुमार, पवित्र सिंह
3
comment
Report
AGAdarsh Gautam
Aug 11, 2025 16:15:40
Sidhi, Madhya Pradesh:
AVB राहुल गांधी प्रियंका गांधी शाहिद सांसदों की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का देश भर में प्रदर्शन के पीएम मोदी का पुतला दहन करके जताया आक्रोश, देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव आयोग की एस ए आर के विरोध में प्रदर्शन करते हुए लगभग 300 सांसद चुनाव आयोग से मिलने जा रहे थे लेकिन चुनाव आयोग पहुंचने से पहले ही पुलिस ने सभी सांसदों को बलपूर्वक रोक दिया और राहुल गांधी प्रियंका गांधी सहित अनेक सांसदों की गिरफ्तारी कर ली अपनी लोकतांत्रिक मांगों को लेकर चुनाव आयोग से मिलने जा रहे कांग्रेस पार्टी के नेताओं की इस तरह बेवजह गिरफ्तारी पर कांग्रेस पार्टी ने आज देश भर में विरोध प्रदर्शन किया उसी कड़ी में सीधी शहर स्थित कांग्रेस कार्यालय जवाहर भवन से कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन जुलूस निकाला जुलूस के दौरान सांसदों की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने जमकर नारेबाजी की इतना ही नहीं आकर्षित जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान उनके पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के पुतले का विधान किया हालांकि पुतला दहन के पूर्व से ही पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और पुतला ना जलने देने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए थे लेकिन कांग्रेसियों ने उनसे नज़रें बचा कर पीएम मोदी के पुतले का अचानक दहन कर दिया और जमकर नारेबाजी करने लगे पुलिस ने बमुश्किल पुतले को कांग्रेसियों के हाथ से छीना और उसे ले गईपुतला दहन के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान ने जी मीडिया को पुतला दहन के कार्यक्रमों के उद्देश्यों की जानकारी दी और कहा कि मोदी सरकार देश के लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रही है बाइट ज्ञान सिंह कांग्रेस जिला अध्यक्ष
1
comment
Report
AKAMAR KANE
Aug 11, 2025 16:15:25
Nagpur, Maharashtra:
बाईट whats up केलेय ------ नागपूर *मुधोजी राजे भोसले *-, ( वंशज रघुजी राजे भोसले ) *नागपूरकरच्या भोसले घराण्याचे राजे रघुजी भोसले यांची महाराष्ट्र सरकारने लिलावात जिंकलेली तलवार आज लंडन येथे जाऊन सांस्कृतिक कार्य मंत्री ॲड आशिष शेलार यांनी ताब्यात घेतली*. *सोमवारी 18 आँगस्टला ही तलवार मुंबईत दाखल होणार आहे*. रघुजी राजे भोसले यांनी वापरलेली आणि इतिहास घडविणारी तलवार मिळविण्यात सरकारला मोठं यश आलं या तलवारीचा इंग्लंड मध्ये लिलाव करण्यात आला होता मात्र वेळ फार कमी असताना सुद्धा महाराष्ट्र सरकारने तो लिलाव विकत घेतली... *ही तलवार घेण्यासाठी नागपूर चे राजे रघुजी भोसले यांचे वंशज मुधोजी भोसले यांनी सुद्धा याचा पाठपुरावा केला होता सरकारला यात हस्तक्षेप करण्याची विनंती करण्यात आली होती* त्याला यश आलं... आणि ती तलवार आता सरकारला ताब्यात मिळाली आहे... याबाबत राजे मुधोजी भोसले यांनी याचा मोठा आनंद व्यक्त केला.. आणि सरकारचे आभार मानले *ही ऐतिहासिक तलवार नागपुरात यावी आणि नागपूरच्या मध्यवर्ती संग्रहालयात ठेवण्यात यावी किंवा भोसले घराण्याच्या स्वाधीन करावी ही मागणी तलवार राज्यात येणार याचा जल्लोष सरकार तर करेलच पण भोसले राज घरण्याकडून सुद्धा मोठा जल्लोष करणार आहे...
2
comment
Report
Aug 11, 2025 16:11:37
Varanasi, Uttar Pradesh:
कम्पोज़िट विद्यालय दशाश्वमेध द्वारा 'हर घर तिरंगा' रैली का आयोजन किया गया। रैली को क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक श्री शफ़ी मोहम्मद ख़ान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जो दशाश्वमेध की सघन गलियों में होते हुए विद्यालय वापस पहुँची। बच्चों ने देशभक्ति के नारे लगाते हुए बड़े ही जोश के साथ रैली में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर श्री शफ़ी मोहम्मद खान के अतिरिक्त; अनेक अभिभावकगण, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती आरती सिंह, श्रीमती रेखा श्रीवास, श्रीमती श्वेता गुप्ता, आशुतोष कुमार पाण्डे, मंजर सिद्दीक़ी, शिवानी कनौजिया, किरण देवी आदि उपस्थित रहे। इस रैली का ध्येय अधिकाधिक लोगों को अपने घरों में तिरंगा झण्डा लगा कर स्वतंत्रता दिवस समारोह में सहभागी बनाना
1
comment
Report
VKVINOD KANDPAL
Aug 11, 2025 16:02:37
Haldwani, Uttarakhand:
OPENING PTC हल्द्वानी में बीते कई घंटों से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि गौला नदी का जलस्तर खतरनाक़ स्तर तक पहुंच गया है। CLOSENG PTC तेज़ बारिश और उफनती नदियों के बीच खतरा लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन और नगर निगम पूरी तरह अलर्ट पर हैं, लेकिन ज़रूरत इस बात की है कि लोग भी सतर्क रहें
2
comment
Report
CRCHANDAN RAI
Aug 11, 2025 16:02:24
Barh, Bihar:
दानापुर मंडल के सालिमपुर व टेका बिगहा स्टेशन के बीच शाम साढे छ: बजे दानापुर कंट्रोल रूम को डाऊन ट्रैक में फ्रैक्चर की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद यात्रियों की सुरक्षा को लेकर डाऊन लाइन पर परिचालन रोक दिया गया। ट्रेन संख्या 13402 भागलपुर इंटरसिटी के ड्राइवर व गार्ड ने ही टेका बिगहा स्टेशन थ्रू पार करने के बाद टेका बिगहा स्टेशन को डाऊन ट्रैक में फ्रैक्चर की सूचना दी। इसके बाद टेका बिगहा के स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना दानापुर कनट्रोल को दी, जिसके तुरंत बाद डाऊन लाइन पर ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया। रेलवे की टेक्निकल टीम फ्रैक्चर ट्रैक की जांच व मरम्मत में लगी रही और परिचालन डेढ घंटे बाद शुरू हुआ। इस दौरान 94804 पटना जयनगर नमो रैपिड रेल करौटा स्टेशन पर खडी़ रही, 15528 कमला गंगा करौटा लूप में खडी़ रही, 63222 व 63218 भी अलग अलग स्टेशनों पर खडी़ रहने की सूचना है। जानकारी के अनुसार साढे छः से लेकर आठ बजकर पांच मिनट तक परिचालन पूरी तरह से बाधित रहा।
3
comment
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Aug 11, 2025 16:02:15
Gaya, Bihar:
Story:- बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री और जिलाधिकारी ने ई-रिक्शा से किया पितृपक्ष मेला क्षेत्र का निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान जर्जर सड़क में फंसे सहकारिता मंत्री और जिलाधिकारी गिरने से बाल बाल बचे , सुरक्षा में तैनात जवानो ने ई रिक्शा को ठेल कर कराया जर्जर सड़क को पार। Description:- मोक्ष की नगरी गयाजी में 6 सितंबर 2025 से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला में देश विदेश से लाखों लाख की संख्या में अपने पितरों की मोक्ष की कामना को लेकर पिंडदानी का आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। पिंडदानी के आगमन को लेकर और पितृपक्ष मेले की तैयारियों को लेकर मेले क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करने पहुँचे बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार और जिलाधिकारी शशांक शुभकर समाहरणालय से ई रिक्शा पर सवार होकर निकल पड़े। मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए तंग गलियों से जब विष्णुपद मेला क्षेत्र के अंदर गया पहुंचे तो वंहा की सड़को की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री और जिलाधिकारी उबड़ खाबड़ सड़कों में खुद फंस गए। मेला क्षेत्र का जर्जर सड़क होने के कारण सहकारिता मंत्री और जिलाधिकारी जिस ई-रिक्शा पर सवार थे वो को पलटने से बाल बाल बच गए और सहकारिता मंत्री व जिलाधिकारी के सुरक्षा में तैनात जवानों ने सहारा देकर ई रिक्शा को पलटने से बचाया और सुरक्षा में तैनात जवानों ने ई रिक्शा को पकड़ कर जर्जर सड़क को पार कराया। हम आपको बता दे कि यह वही सड़क है जँहा खुद सहकारिता मंत्री का अपना निवास स्थान है और आज तक इस सड़क को देखने वाला कोई नही है। इस सड़क में कंही नाली का ढक्कन खुला मिला तो कंही सड़क पर सिर्फ गढ़े ही मिले ,मेला क्षेत्र के सड़क की इस स्थिति को देख सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा की मेला शुरू होने के पहले सभी चीजे हो जाएगी दुरस्त , ज्ञात हो की पितृपक्ष मेला के दौरान देश ही नहीं बल्कि विदेशी से भी श्रद्धालु अपने पितरों की मोक्ष की कामना को लेकर गया जी में अपने पितरों का पिंडदान और तर्पण करने के लिए आते है तथा इस मेला पर बिहार सरकार के द्वारा करोड़ो रुपया खर्च किया जाता है ताकि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो मगर मेला क्षेत्र के सड़क को देख कर खुद अंदाजा लगाया जा सकता है की पितृपक्ष मेला को लेकर जिला प्रशाशन और बिहार सरकार कितना सजक है ज्ञात हो की बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार पिछले 7 बार से इसी गया शहर के नगर विधायक रहते आ रहे है वंही मेला क्षेत्र में जर्जर सड़क पर बिहार सरकार के मंत्री सह गया के नगर विधायक प्रेम कुमार ने कहा की जो जर्जर सड़क है उसको बनाने के लिए काम लगा हुआ है और मैं विश्वास दिलाता हूँ की इस जर्जर सड़क की सूरत दस दिनों के अंदर बदल जायेगा और में फिर दस दिनों के बाद मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए आएंगे और दस दिनों में बहुत अंतर आ जायेगा , और पिछले वर्ष भी गया नगर निगम पितृपक्ष मेला में बहुत अच्छा काम किया था कंही नाली का जाली टुटा हुआ है कंही सड़क जर्जर है एक एक चीजों को बारीकी से देखा जा रहा है और विश्वास रखिये आप लोगो के सहयोग से और जिला प्रसाशन और बिहार सरकार तथा केंद्र सरकार के सहयोग से इस मेले को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी के अनुयाई में लगे हुए है बाइट - प्रेम कुमार - सहकारिता मंत्री बिहार सह नगर विधायक वंही गया जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया की बिहार सरकार और सब के मदद से यह मेला अच्छा मेला होता है इस बार होने वाले मेला का हमलोग लगातार निरीक्षण कर रहे है और जहां -जहां कमी है उसको दूर किया जा रहा है और हमलोगो का लक्ष्य है की हमलोग मेला क्षेत्र में जो कमी है उसको 25 अगस्त 2025 ताकथिक कर लेंगे और जो भी यात्री आएंगे उनको अच्छा अनुभव होगा , कहा की मेला क्षेत्र में जो सड़क है और उस सड़क पर जंहा -जंहा ठोकर है उसको हमलोगो ने देखा है और उसको दुरुस्त किया जायेगा बाइट - शशांक शुभंकर - गया जिलाधिकारी
2
comment
Report
MDMahendra Dubey
Aug 11, 2025 16:01:38
Damoh, Madhya Pradesh:
बारिश में भीग गया सैकड़ो क्विंटल यूरीया.. एंकर/ एक तरफ जहां सूबे के साथ साथ दमोह जिले में किसान यूरीया और खाद के लिए परेशान हैं वहीं इसी दमोह जिले में लापरवाही की वजह से सैकड़ो क्विंटल यूरीया बारिश के पानी मे भीग गया है। दरअसल दमोह जिले के विभिन्न खाद वितरण केंद्रों में किसानों को बांटने के लिए यूरीया की बड़ी खेप मालगाड़ी के जरिये दमोह रेलवे स्टेशन आई थी और मालगाड़ी से यूरीया के बैग उतारे गए लेकिन बदइंतजामी की वजह से ये यूरीया बैग खुले आसमान के नीचे रखे थे , इलाके में आज सुबह से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है और आसमान से पानी गिरा तो इतना समय नही मिला कि यूरीया के बैग हटाये का सकें और आसमानी पानी इन बैग्स को गीला कर गया। हालांकि बारिश थमते ही ये बोरिया ट्रकों में लोड कर विभिन्न केंदों पर भेज दी गई है। इस मामले की जानकारी कलेक्टर को लगी तो उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को रेलवे स्टेशन भेजा है और जांच के आदेश दिए हैं। बाईट- नरेश कुमार ( प्रभारी खाद भंडारण दमोह) बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
4
comment
Report
HGHarish Gupta
Aug 11, 2025 16:01:18
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के हरपालपुर थाना क्षेत्र की इमलिया गांव में विद्युत लाइन की चपेट में आने से महिला और एक बच्चे की मौत दर्दनाक मौत हो गई। कीचड मिट्टी से सने पानी भरे कच्चे रास्ते मे विघुत तार टूटकर गिरने से ये दुःखद हादसा हुआ हैं। हादसे में 48 बषीँय निवासी शिक थाना पलेरा टीकमगढ़ व राज बाल्मीक निवासी इमलिया की दर्दनाक मौत हो गई.हादसा जब महिला चंडी राजपूत व राज बाल्मीक खेतों के कच्चे के रास्ते से जा रहे थी कीचड़ युक्त दलदली रास्ते मे बिजकी का तार टूटकर गिरने से रास्ते मे करंट दौड़ गया। हादसे की सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस में ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बना कर हादसे की जांच शुरू कर दी। एंबुलेंस में रखवा कर पोस्टमार्टम के लिए नौगांव सीएचसी भेजने में जुटी थी।
2
comment
Report
SLSanjay Lohani
Aug 11, 2025 16:01:05
Satna, Madhya Pradesh:
*लोकेशन सतना* *कानपुर में भाई-बहन की हत्या के बाद सतना के होटल में आरोपी ने लगाई फांसी* एंकर -- सतना शहर के सिद्धांत होटल में एक युवक का शव फंसी में लटकता हुआ मिला, होटल संचालक ने पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस ने रूम का ताला तोड़ा और रूम के अंदर पहुंची तो देखा कि मृतक फंसी में लटकता हुआ मिला, मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा था कि दो लोगों के द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसकी वजह से वह आत्महत्या कर रहा है, पुलिस इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। Vo - सतना कोलगवा थाना क्षेत्र शहर के बीच सेमरिया चौराहे स्थित होटल सिद्धांत में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान कानपुर निवासी आकाश विश्वकर्मा (30) के रूप में हुई। पुलिस को युवक के पास से एक सुसाइड लेटर मिला। जिसमें मृतक ने कानपुर में भाई-बहन दो लोगों के द्वारा प्रताड़ित करने की बात कही, और उसने दोनों की हत्या करने की बात कबूल की और इसी बात को लेकर वह आत्महत्या कर रहा है। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक आकाश 9 अगस्त को होटल सिद्धांत में रुकने के लिए आया था, और होटल के रूम नंबर 27 में वह रुका था, कल से युवक जब अपने रूम में गया और आज जब रूम का दरवाजा नहीं खुला तब होटल कर्मचारियों ने रूम का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किए, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो होटल कर्मचारियों ने होटल के संचालक को सूचना दी और फिर होटल के संचालक के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई , तब सूचना मिलते ही कोलगवा थाना प्रभारी सहित पुलिस बल होटल पहुंचे और दरवाजा तोड़कर देखा गया कि मृतक पंखे में फंसी में झूलते मिला, मृतक युवक ने रूम को अंदर से बंद करके रूम में लगे पर्दे को फाड़कर फांसी लगाई थी, वही पुलिस को मौके पर जांच के दौरान मृतक युवक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने अपने मरने और मारने का जिक्र किया था, वही पुलिस ने मृतक के शव को पीएम पंचनामा कार्रवाई के लिए उसके शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखवा दिया गया है। Byte -- CSP देवेंद्र सिंह चौहान सतना।
3
comment
Report
KYKaniram yadav
Aug 11, 2025 16:00:58
Agar, Madhya Pradesh:
एंकर – आगर मालवा जिले में पुलिस विभाग ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। देशभक्ति, एकता और स्वच्छता के संदेश के साथ निकली इस बाइक रैली में पुलिसकर्मी लहराते तिरंगों के साथ देशभक्ति के नारे लगाते आगे बढ़ते रहे। वीओ – स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा और हर घर स्वच्छता अभियान के तहत आगर मालवा में पुलिस विभाग ने बाइक रैली का आयोजन किया। पुरानी कृषि उपज मंडी से पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना किया। रैली पुराना अस्पताल चौराहा, सरकार वाड़ा, गोपाल मंदिर, नया बाजार, रातड़िया तालाब, झंडा चौक और छावनी चौराहा होते हुए थाना कोतवाली परिसर तक पहुंची। इस दौरान पूरे रास्ते पुलिस जवान तिरंगा लहराते, देशभक्ति गीत बजाते और नारे लगाते हुए चल रहे थे, जिससे पूरे नगर में देशभक्ति का माहौल हो गया। बाइट – विनोद कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, आगर मालवा वीओ – इस तिरंगा यात्रा में एएसपी रविन्द्र कुमार बोयट, एसडीओपी आगर, डीएसपी रघुनाथ खातरकर, रक्षित निरीक्षक सपना परमार, थाना प्रभारी शशि उपाध्याय, अजाक थाना प्रभारी यशवंत राव गायकवाड़ सहित 100 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। रैली के दौरान लोगों को प्रेरित किया गया कि वे अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और आसपास स्वच्छता बनाए रखें। थाना कोतवाली परिसर में भारत माता की जयकार के साथ इस रैली का समापन हुआ।
1
comment
Report
MGMohd Gufran
Aug 11, 2025 16:00:28
Prayagraj, Uttar Pradesh:
इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, बर्खास्त हेड कांस्टेबल तौफीक अहमद को हाईकोर्ट ने किया बहाल, आईजी रेंज बरेली राकेश सिंह ने हेड कांस्टेबल तौफीक को बर्खास्त किया था, साल 2023 में ट्रेन में सफर के दौरान एक युवती ने हेड कांस्टेबल तौफीक अहमद पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, मामले में आरोपी बनाए गए हेड कांस्टेबल तौफीक अहमद को छेडखानी के आरोप में बर्खास्त किया गया था, लोवर कोर्ट ने हेड कांस्टेबल तौफीक अहमद को मामले में बरी कर दिया था, बरी किए जाने के बावजूद आईजी रेंज बरेली रहे राकेश सिंह ने हेड कांस्टेबल तौफीक अहमद की बर्खास्तगी बहाल नहीं की, हाईकोर्ट पहुंचे हेड कांस्टेबल तौफीक अहमद ने आईजी राकेश सिंह के बर्खास्तगी के आदेश को चुनौती दी, हेड कांस्टेबल तौफीक अहमद ने वकील अनुरा सिंह के जरिए हाईकोर्ट में बर्खास्तगी आदेश को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की, हेड कांस्टेबल की तरफ से आईजी रेंज बरेली राकेश सिंह की बेटी अनुरा सिंह ने दलीलें रखीं, हाईकोर्ट ने मामले में याची हेड कांस्टेबल तौफीक अहमद के बर्खास्तगी आदेश को रद्द कर दिया, इस तरह से एक बेटी वकील के रूप में अपने पिता आईजी रहे राकेश सिंह के आदेश के खिलाफ कोर्ट में अपनी दलीलों के जरिए जीत हासिल की। बाइट -- अनुरा सिंह, याची हेड कांस्टेबल की वकील एवं रिटायर्ड आईजी राकेश सिंह की बेटी
2
comment
Report
PTPRATHAMESH TAWADE
Aug 11, 2025 16:00:11
Vasai-Virar, Maharashtra:
Date-११aug२०२५ Rep-prathamesh tawade Loc-naigaon, vasai Slug-NAIGAON STORY Feed send by २c Type-Av Slug- १२ वर्षीय मुलीला वेश्याव्यवसायात ढकलनाऱ्या; नऊ दलालांना अटक नायगांव परिसरातून पीडित मुलीची केली सुटका अनैतिक मानवी वाहतूक शाखेच्या पथकाकडून कारवाई अँकर - एका १२ वर्षीय अल्पवयीन मुलीचे अपहरण करून तिला वेश्याव्यवसायात ढकलणाऱ्या नऊ दलालांना अटक करण्यात आली आहे. नायगांव पश्चिम परिसरातून अनैतिक मानवी वाहतूक शाखेच्या पथकाकडून या पीडितेची सुटका करण्यात आली आहे...गेल्या तीन महिन्यांत २०० हून अधिक व्यक्तींनी तिच्यावर बलात्कार केल्याचा धक्कादायक प्रकार उघडकीस आला आहे. मूळची बांगलादेशची असलेली पीडित मुलगी साक्षरतेत मागे होती.. घरच्यांच्या भीतीपोटी ती घरातून पळून गेली होती. त्यावेळी एका बांगलादेशी महिलेने तिला फसवून बेकायदेशीरपणे भारतात आणले. त्यानंतर, विविध दलालांच्या माध्यमातून तिला कोलकाता आणि मुंबईमार्गे गुजरातमध्ये नेले .. तिला वैश्य व्यवसायात जाण्यासाठी जबरदस्ती भाग पाडून तिचा चळ करण्यात आला... . तीन महिन्यांच्या या काळात तिच्यावर २०० हून अधिक ग्राहकांनी बलात्कार केल्याची माहिती तपासात समोर आली आहे.. एका स्वयंसेवी संस्थेला याची माहिती मिळाल्यानंतर अनैतिक मानवी वाहतूक शाखेच्या मदतीने मुलीची नायगाव येथून सुटका करण्यात आली. या प्रकरणी ४ बांगलादेशी नागरिकांसह एकूण नऊ जणांना अटक करण्यात आली आहे. मुलीच्या वडिलांशी संपर्क साधण्यात आला असून तिला लवकरच अधिकृत मार्गाने बांगलादेशला पाठवले जाणार आहे. अशी माहिती नायगाव पोलिसांनी दिलीं आहे..
3
comment
Report
Aug 11, 2025 15:52:50
Patran, Punjab:
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र पातडा़ं में सुरक्षा व्यवस्था और अमन शांति बनाएं रखने के लिए डीएसपी इंद्रपाल चोहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी हरमिंदर सिंह और सिटी पुलिस पातडा़ं इंचार्ज कुलवीर सिंह की और से पुलिस बल ने मिलकर आज शहर के विभिन्न बाज़ारों में फ्लैग मार्च निकाला। थाना प्रभारी हरमिंदर सिंह ने बताया कि एसएसपी पटियाला के दिशा-निर्देशों के तहत यह फ्लैग मार्च निकाला गया, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके और लोग स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मना सकें। उन्होंने लोगों को अपील करते हुए कहा कि अगर कोई शकी व्यक्ति व कोई लावारिस बसतू संबंधी जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सुचित कीया जाए। बाईट हरमिंदर सिंह थाना प्रभारी
4
comment
Report
Advertisement
Back to top