Back
सरदारशहर के बच्चों की शिक्षा को खतरा, स्कूल भवन की कमी!
NPNavratan Prajapat
Jul 26, 2025 04:16:13
Churu, Rajasthan
चूरू
विधानसभा- सरदारशहर
लोकेशन-सरदारशहर
स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत
मोबाइल-9024381575
@ manoj98346
सरदारशहर।
बच्चों की ‘ज्ञान की पाठशाला’ पड़ रही छोटी
जिले के सबसे ज्यादा नामांकन वाले अंग्रेजी माध्यम स्कूल को हैं अच्छे भवन की दरकार,
विद्यायल भवन छोटा होने से दो पारियों में चलाना पड़ रहा विद्यालय
सरदारशहर के नवीन झालरिया महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के पास नहीं हैं अच्छा भवन,
जिले में हर साल बोर्ड परीक्षा परिणामों में टॉप पर रहने वाले विद्यार्थियों को चाहिए अच्छा भवन
अंग्रजी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अशोक गहलोत राज में राजकीय महात्मा गांधी स्कूल खोले गए थे। लेकिन महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। विशेष रूप से महात्मा गांधी स्कूल अस्तित्व में आने के बाद से ही कई सारी समस्याओं का सामना इन स्कूलों को करना पड रहा हैं। सरदारशहर की बात करे तो चूरू के सबसे ज्यादा नामांकन वाले और सबसे अच्छे परीक्षा परिणाम देने वाले नवीन झालरिया महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सरदारशहर को एक अच्छे भवन की दरकार हैं। विद्यालय परिसर छोटा होने के चलते यहां पर पढ़ने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। 2020 में यह विद्यालय महात्मा गांधी स्कूल के रूप में शुरू हुआ था । अपनी शुरुआत से ही यह विद्यायल जिले में बोर्ड परीक्षा परिणामों में अवल रहा, जिले में सबसे ज्यादा नामांकन ओर सबसे अच्छा परीक्षा परिणाम होने के बावजूद इस विद्यालय के पास अच्छा भवन नहीं हैं। विद्यालय का भवन काफी पुराना और छोटा हैं साथ ही भवन में बने कक्षा कक्ष भी छोटे है साथ ही कक्षा कक्ष कम होने के चलते भी यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को परेशानी होती हैं।
भवन छोटा दो पारियों में चलती हैं स्कूल
सरदारशहर का नवीन झालरिया महात्मा गांधी गवर्मेंट स्कूल अपनी भवन संबंधी समस्याओं से जूझ रहा हैं। 2020 में यह विद्यायल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से महात्मा गांधी स्कूल में कन्वर्ट किया गया था। वर्तमान में इस विद्यालय में नर्सरी से 12 तक की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। ऐसे में इस विद्यालय का भवन काफी छोटा पड़ गया हैं। जिससे यहां पढ़ने वाले बच्चों को परेशानी हो रही हैं। 10 वी कक्षा में पढ़ने वाली वंशिका पारीक ने बताया कि विद्यायल में काफी अच्छी पढ़ाई होती हैं। लेकिन स्कूल की बिल्डिंग को लेकर परेशानी हैं। कक्षा कक्ष काफी छोटे हैं । बिल्डिंग में मरम्मत की भी आवश्यकता हैं। वहीं 12 की खुशी सोनी ने बताया कि क्लास काफी छोटी होने के कारण छात्रों को काफी एडजेस्ट करना पड़ता हैं।
दो पारियों में चलता है विद्यालय
कक्षा कक्ष कम होने के कारण दो शिफ्ट में विद्यालय चलता है ऐसे में विद्यार्थियों को काफी दिक्कत होती हैं। पहली शिफ्ट 7 से 12 जिसमे 6 से 12 वी तक के विद्यार्थी आते हैं वहीं दूसरी शिफ्ट 12.30 से 5.30 तक विद्यालय चलता हैं। जिसमें नर्सरी से 5 तक के छोटे बच्चे आते हैं। विशेष रूप से सर्दियों के समय में बच्चों को भारी दिक्कत होती हैं। गत वर्ष 10 बोर्ड परीक्षा में 95 अंकों से पास होने वाली दीपिका जांगिड़ का कहना है कि यहां शिक्षक काफी मेहनत करते है, जिसकी झलक यहां के परीक्षा परिणामों में देखने को मिलती हैं। लेकिन विद्यायल की व्यवस्थाओं में सुधार की आवश्यकता हैं। हम विद्यार्थियों की मांग हैं कि यदि विद्यालय भवन दूसरा या इसी का पुनः निर्माण कराया जाए तो बच्चों को काफी सुविधाएं होगी। भवन छोटा होने के चलते नामांकन पर भी इसका सीधा प्रभाव पड़ रहा हैं।
विद्यालय के पास नहीं हैं अपना खेल मैदान
इस महात्मा गांधी स्कूल में शूरू से ही 400 से ज्यादा का नामांकन रहा हैं। लेकिन इसके बावजूद इस विद्यायल के पास स्वयं का खले मैदान नहीं हैं। कक्षा 6 में पढ़ने वाली दिव्या प्रजापत ने बताया कि खेल मैदान नहीं होने से हम ज्यादा खेल गतिविधियों में भाग नहीं ले सकते हैं। ऐसे में कई विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा के अनुरूप उन्हें अच्छे अवसर नहीं मिल पाते हैं। हमारा विद्यायल छोटी सी जगह में संचालित होता हैं ऐसे में हमें खेलने किए जगह भी नहीं मिल पाती है। यहां बने बाथरूम भी जर्जर हो गए हैं, ऐसे में विद्यायल में काफी सुधार की आवश्यकता हैं।
विद्यालय के प्रिंसिपल नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 2020 में यह विद्यायल महात्मा गांधी स्कूल के रूप में स्थापित हुआ था। स्थापना के वर्ष से अब तक नामांकन की दृष्टि से पूरे चूरू जिले में सबसे आगे हैं। विद्यालय का हर वर्ष बोर्ड परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहने के साथ ही हर वर्ष कई छात्र 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक अर्जित करते हैं। इस वर्ष भी हमारे विद्यालय की प्रगति देरासरी ने 98.87 अंकों के साथ जिला स्तर पर टॉप किया था। उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से हमारे सामने कक्षा कक्ष का अभाव है क्योंकि यह विद्यालय उच्च प्राथमिक स्तर का विद्यायल था जिसे महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में कन्वर्ट किया गया था । विद्यालय में 15 कक्षा कक्ष, एक ICT लेब, 3 साइंस की लेब और अन्य सुविधाओं के अनुपात में कक्षों की बहुत कमी हैं। कुछ कक्ष तो ऐसे है जो उपयोग में लेने लायक नहीं हैं। इस समस्या के चलते ही हमें यह विद्यालय दो पारियों में संचालित करना पड़ रहा हैं।
विद्यालय का बेहतर परीक्षा परिणाम होने के चलते यहां नामांकन के लिए अभिभावकों की लाइन लगी रहती हैं लेकिन भवन छोटा होने के चलते यहां नामांकन पर भी असर पड़ रहा हैं। क्योंकि बच्चों को बिठाने के लिए विद्यालय के पास जगह नहीं हैं।
प्रदेश सरकार की मंशा है कि सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार किया जा सके। ज्यादा से ज्यादा नामांकन सरकारी स्कूलों में बढ़ाने के लिए लगातार सरकार प्रयास भी कर रही हैं। वहीं अगर सरदारशहर का नवीन झालरिया महात्मा गांधी स्कूल के पास अच्छी इमारत हो तो निश्चित रूप से यह विद्यालय प्रदेश के महात्मा गांधी स्कूलों के लिए एक आदर्श उदाहरण बन सकता हैं। जी मीडिया के लिए चूरू के सरदारशहर से मनोज कुमार प्रजापत की रिपोर्ट
बाइट- 1 नरेंद्र सिंह राठौड़, प्रधानाचार्य
चौकड़ी का शर्ट पहन रखा है और बाल सफेद है,
बाईट- 2 देवकरण प्रजापत, शिक्षक
सफेद शर्ट पहन रखा है,
बाईट- 3 राकेश इंदौरिया, शिक्षक
सफेद शर्ट पहन रखा है और चश्मा लगा रखा है।
बाईट- 4 से 7 विद्यालय की छात्राएं
छात्राओं की बाइट के अंत में सभी के नाम बोले गए हैं।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Madhubani, Bihar:
KARGIL DAY,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी में 34 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा कारगिल विजय दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया ।
सर्वप्रथम कैडेटों को कारगिल की लड़ाई को दर्शाते हुए देशभक्ति से ओतप्रोत प्रेरणादायक वीडियो दिखलाया गया । फिर कारगिल की लड़ाई में पाकिस्तानी फौज के छक्के छुड़ाने वाले 12 महा रेजीमेंट के अवकाशप्राप्त सूबेदार मेजर कृष्णकांत झा ने अपना युद्ध अनुभव कैडेटों के साथ साझा किए । उनके साथ कारगिल के योद्धा कोर ऑफ सिग्नल्स के हवलदार ए.के.चौधरी एवं एयरफोर्स रिटायर्ड अधिकारी संजीवन पांडेय भी उपस्थित थे।छात्राओं ने देश भक्ति गीतों पर आकर्षक नृत्य किया।
0
Report
Patran, Punjab:
स्पार्कलिंग किड्स स्कूल, पातड़ां में छोटे-छोटे बच्चों ने तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया। स्कूल की प्रिंसिपल हरमनदीप कौर हरीका की देखरेख में स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने तीज थीम पर गिद्धा और बोलियाँ डालकर इस पर्व का भरपूर आनंद लिया। इसके साथ ही बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की स्टॉल्स लगाई गईं, जिनमें पारंपरिक संस्कृति की सुंदर झलक देखने को मिली। प्रिंसिपल ने बच्चों के इस उत्साह की सराहना करते हुए उन्हें तीज त्योहार के महत्त्व की जानकारी भी दी। इस दौरान केक काटने की रस्म भी अदा की गई
3
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 26, 2025 14:31:26Mathura, Uttar Pradesh:
\B2607ZUP_MTH_INPUT_REPORT_R2\B-- कृष्ण जन्मभूमि से श्रद्धालुओं का रिएक्शन-- REP- KANHAIYA SHARMA ,MATHURA
कृष्ण जन्मभूमि के पास मांस पकाते हुए पकड़ा,
मथुरा-- कृष्ण जन्मभूमि के पास मांस पकाते हुए पकड़ा, वेंडर हिरासत में मथुरा: शुक्रवार शाम को श्रीकृष्ण जन्मभूमि के गेट नंबर 1 के पास बनी एक बस्ती में एक ठेले पर मांस पकाते हुए पाए जाने पर श्रीबांकेबिहारी गो सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने कार्रवाई की। यह घटना गोविंद नगर थाना क्षेत्र में हुई। संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष छाया गौतम ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र में मांस और शराब प्रतिबंधित है। इसके बावजूद, जन्मस्थान के गेट के ठीक सामने बस्ती में एक ठेले पर मांस पकता हुआ मिला। संस्थान के पदाधिकारी ठेले वाले और जब्त किए गए मांस को लेकर थाने पहुंचे और तहरीर दी। सीओ सिटी भूषण वर्मा ने पुष्टि की कि गोविंद नगर पुलिस को श्रीकृष्ण जन्मभूमि संस्थान क्षेत्र में एक ठेले पर मांस पकाए जाने की सूचना मिली थी। मांस पकाने के आरोप में ठेले वाले को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जिस जगह मांस पकाया जा रहा था, वह क्षेत्र मांस प्रतिबंधित क्षेत्र में आता है या नहीं। इस संबंध में नगर निगम से जानकारी ली जा रही है।
ग्राउंड रिपोर्ट वॉक थ्रू
\B|| || || 2607ZN_MTH_INPUT_REPORT_R1-- -- -2607ZUP_MTH_INPUT_REPORT_R1-|| || || || कार्ष्णि || || || नागेन्द्र || || || जी || || || महाराज || || || || || ||\B
\B (प्रभारी काशी विद्वत्परिषद पश्चिमी भारत)\B
2
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 26, 2025 14:30:30CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।काफिले को रोका न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:भूमि विवाद में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद शनिवार को हिलसा में बवाल मच गया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को मीना बाजार के पास रखकर हिलसा-एकंगरसराय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का काफिला भी जाम में फंस गया। आक्रोशित लोगों ने न सिर्फ काफिले को रोक लिया, बल्कि जमकर हंगामा भी किया। मृतक की पहचान जूनियर गांव निवासी अनवर हुसैन के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, 13 जुलाई को खेत में मेढ़ काटने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इस घटना में कुल सात लोग घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल अनवर का इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा था, जहां शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का काफिला मौके से गुजर रहा था। आक्रोशित ग्रामीणों ने काफिले को घेर लिया और मांझी से फरियाद की।
बाइट।सुमित कुमार डीएसपी हिलसा
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
2
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले में चंदौसी तहसील की बनियाठेर थाने की पुलिस ने एक होटल में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत पर छापेमारी कर होटल से एक प्रेमी जोड़े को संदिग्ध हालत में पकड़ा है ।
पुलिस की छापेमारी की दौरान होटल का संचालक फरार हो गया है , होटल में मौजूद कर्मचारी होटल में ठहराए गए प्रेमी जोड़े की आई डी पुलिस को नहीं दिखा सका .जिसके बाद पुलिस ने होटल में ठहरने वालो के रिकार्ड का रजिस्टर ,होटल में लगे सी सी टी वी कैमरे की फुटेज को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है .होटल से संदिग्ध हालत में पकड़े गए प्रेमी जोड़े को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया है ।
4
Report
जिले में 1 जून से आज दिनांक 26 जुलाई तक 737.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्जगत वर्ष इसी अवधि में हुई थी 512
RMRajendra Malviya
FollowJul 26, 2025 14:18:27Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम/26,जुलाई,2025/ जिले में 1 जून 2025 से आज दिनांक 26 जुलाई को प्रात: 8 बजे तक जिले में 737.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में 512.1 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख नर्मदापुरम ने बताया है कि 25 जुलाई से 26 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक तहसील नर्मदापुरम में 63.1 मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 19.0 मिलीमीटर,
5
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowJul 26, 2025 14:18:10Gurugram, Haryana:
下गुरुग्राम载 में पुलिस का अवैध घुसपैठियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा 下है...载 जिसकी वजह से घरों में काम करने वाली हाउस मेड और घर में का कूड़ा
1- 下गुरुग्राम载 में सेक्टर 52 की आरडी सिटी में रहने वाले लोग परेशान हो चुके 下हैं...क्योंकि载 इनके घरों में काम करने वाली मेड नहीं आ रही है और न ही घर का कूड़ा उठ रहा है
(( RD सोसाईटी के लोगों से बात की है))--
प्रवीण यादव, प्रेजिडेंट, RD सिटी, गुरुग्राम
जिनका कहना है की ये अभियान तो अच्छा है लेकिन ये सब हमे बिना बताए किया गया..अचानक से दिक्कत आई है...घर का कूड़ा नहीं उठ रहा था..जिसके बाद हम लोगों ने अपना स्टाफ लगाकर कूड़ा उठा रहे हैं...मेड भी नहीं आ रही है...प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है ))
2- सोसाईटी में काम करने वाली मेड से बात की है...जिनका कहना उनको डर लग रहा है...उनके कागज चेक हो रहे हैं..
3- हाउस मेड प्रोवाइड करवाने वाली कंपनी से बात की है...जिनका कहना है हमारे पास काम करने वाली करीब 150 हाउस मेड नहीं आ रही हैं वो डर गई हैं...
टिकटैक-- संजीत राय, डायरेक्टर, नारायण होम फेसिलिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड
6
Report
RVRaunak Vyas
FollowJul 26, 2025 14:18:03Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर से खबर
साइबर टीम की बड़ी कार्यवाही,
मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान के तहत साईबर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय संगठित गिरोह में एक ओर बडा खुलासा,
साइबर ठगी के मुकदमे का परिवादी ही निकला आरोपी,
पुलिस थाना साईबर की साईबर अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही,
साईबर ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य आरोपी गिरफ्तार,
गिरफ्तार आरोपी से प्रारभिंक पूछताछ में अन्य लोगो की भूमिका भी संदिग्ध,
गिरफ्तारशुदा आरोपी से गहनता से पुछताछ जारी और भी वारदाते खुलने की संभावना,
साइबर ठगी में शामिल मुख्य आरोपी धर्माराम जाट गिरफ्तार
अलग-अलग राज्यों में बैठे गैंग के सदस्यों से करता था ठगी
पीड़ितों के खातों से फ्रॉड से पैसे निकालकर करता था बंटवारा
बीकानेर की कई शाखाओं से ट्रांजैक्शन के मिले सबूत
आरोपी के खिलाफ पहले भी साइबर धोखाधड़ी का केस दर्ज
पुलिस पूछताछ में और भी नाम सामने आने की संभावना
एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में अधिकारी रमेश सर्वटा और साइबर टीम की कार्यवाही
2
Report
SPShivam Pratap Singh
FollowJul 26, 2025 14:17:39Delhi, Delhi:
ब्रेक: *बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया.*
कोषाध्यक्ष अजय माकन चेयमैन बनाए गए, लोकसभा सांसद सांसद प्रणीति शिंदे, राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और कुनाल चौधरी को सदस्य बनाया गया.
5
Report
DSDurgesh Sharma
FollowJul 26, 2025 14:17:37Mandsaur, Madhya Pradesh:
मंदसौर के जनकुपूरा क्षेत्र में शुक्रवार को नगर पालिका की टीम द्वारा एक पुराने और जर्जर मकान के हिस्से को गिराया गया। यह कार्रवाई आगामी भगवान पशुपतिनाथ की शाही सवारी को देखते हुए की गई, क्योंकि मकान की हालत इतनी खराब थी कि वह कभी भी गिर सकता था और आस-पास रहने वालों की जान को खतरा हो सकता था।
6
Report
RSRAKESH SINGH
FollowJul 26, 2025 14:17:34Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: जिले में फिलहाल बाढ़ का कोई खतरा नही है, परन्तु मानसून के आगमन के बाद संभावित बाढ़ के खतरों से बचने के लिए किसान नाव के निर्माण और उसके मरम्मत में जुट गए है, डोरीगंज से रिविलगज तक जगह जगह दियारा क्षेत्र के किसान अपने खेतो तक आने जाने के साथ बाढ़ के स्थिति में सरकार और प्रशासन को नाव उपलब्ध कराने के लिए अपने नाव की मरम्मत और निर्माण में जुट गए है, रिविलगज के जहाज घाट के साथ सरयू नदी तट पर नाव का निर्माण कर रहे है, किसानो ने बताया कि अभी मानसून सक्रिय नही है परन्तु मानसून के सक्रिय होने पर बाढ़ आना संभावित है जिसकी आदत हम लोगो को है, बाढ़ में अपने खेतों को देखने दियारा इलाके जाने के साथ बाढ़ के वक्त जिला प्रशासन को जरूरत के अनुरूप नाव की आपूर्ति कर लोगो को राहत पहुचाने के लिए इन नाव का उपयोग किया जाता है, नाव कई तरह के है मोटर वाली और छोटी नाव बिना मोटर वाली किसानों ने बताया कि स्वयं और समाज के हित मे वे हमेशा तत्पर रहते है, जिसके लिए बाढ़ से पूर्व तैयारी की जाती है मौके का जायजा लिया हमारे संवाददाता राकेश कुमार सिंह ने
WT राकेश कुमार सिंह
4
Report
KCKashiram Choudhary
FollowJul 26, 2025 14:17:08Jaipur, Rajasthan:
काशीराम चौधरी
लोकेशन - जयपुर
फीड - TVU 52
हैडर-
- जयपुर एयरपोर्ट पर दूसरी बार बम की धमकी
- एयरपोर्ट प्रशासन को दूसरी बार मिला मेल
- पहले सुबह 7:47 बजे आया था मेल
- दूसरी बार दोपहर 3:50 बजे मिला मेल
- एयरपोर्ट पर चलाया गया सर्च अभियान
- हालांकि नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध
एंकर
जयपुर एयरपोर्ट पर आज लगातार दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला। एयरपोर्ट प्रशासन को पहला मेल सुबह मिला था। और फिर दोपहर बाद दूसरी बार एयरपोर्ट की मेल आईडी पर बम धमाकों की धमकी वाला मेल आया। इसके चलते एयरपोर्ट पर सर्च अभियान चलाया गया। हालांकि इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। दूसरी बार के मेल में एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 और 2 पर चार एक्सप्लोसिव डिवाइसेज लगे होने की बात कही गई। एयरपोर्ट पर इस दौरान जायजा लिया ज़ी मीडिया संवाददाता काशीराम चौधरी ने
5
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 26, 2025 14:16:53Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद
द्वारकाधीश मन्दिर नाथद्वारा में हुआ अलोकिक सावन भादो मनोरथ,,
रिमझिम फुहारों के बीच प्रभु की विहंगम झांकी के हुए दर्शन,,
राजसमंद।
पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की तृतीय पीठ द्वारकाधीश की नाथद्वारा स्थित हवेली में विशेष मनोरथ के तहत फूलों के बंगले में ठाकुरजी को विराजित कर रिमझिम फूहरों के बीच प्रभु की विहंगम झांकी के दर्शन हुए। बता दें कि पीठाधीश वागीश कुमार महाराज के आशीर्वाद से नाथद्वारा में उष्णकाल की सेवा में विशेष मनोरथ के तहत भव्यातिभव्य सावन-भादों मनोरथ सम्पन्न हुआ। श्रीद्वारकाधीश प्रभु श्रीलालन के साथ फूलों से सजी कुञ्ज और फुहारों के बीच में बिराजमान हुए।कृत्रिम रिमझिम फुहारों के बीच श्रद्धालुओं ने प्रभु की मनोहारी झांकी के विहंगम दर्शन किये। इ अवसर पर फूल-पत्तों से सजाई गई निकुंज के भीतर से चारों ओर लगाए गए फव्वारे के बिच व्रज-मण्डल में बिराजमान श्रीगिरिराजजी की सघन कन्दरा की दिव्य अनुभूति श्रद्धालुओं ने की।
जिला—राजसमंद
जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
2
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 26, 2025 14:16:46Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- रतनगढ़
लोकेशन--रतनगढ़
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
जमीन विवाद को लेकर नगरपालिका व पंचायत समिति प्रशासन आमने-सामने ,
चूरू। करीब दो हजार दरगज भूमि पर मालिकाना हक को लेकर रतनगढ़ में नगरपालिका व पंचायत समिति प्रशासन आमने-सामने है। दोनों ही विभाग इस भूमि पर अपना हक जता रहे हैं। मामले के अनुसार रतनगढ़ पंचायत समिति के पास करीब दो हजार भूमि का एक टुकड़ा है, जिस पर नगरपालिका एवं पंचायत समिति प्रशासन अपना-अपना हक जता रहा है। 1993 से चल रहा यह विवाद वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है और जिला कलेक्टर ने भी यथा स्थिति में रखने के आदेश दे रखे हैं। इसके बावजूद बीती रात नगरपालिका प्रशासन ने जमीन को समतल करवाकर इसमें लगे झाड़-किंकर को हटाया है। घटना का पता चलने पर शनिवार को ग्रामीण जनप्रतिनिधि पंचायत समिति में एकत्रित हुए तथा नारेबाजी करते हुए नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश जताया। ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने बताया कि उक्त भूमि पंचायत समिति की है, जबकि नगरपालिका रात के अंधेरे में यहां पहुंची और शनिवार व रविवार को छुट्टी का दिन देखकर यहां निर्माण करवाना चाहती है। जब इस संबंध में नगरपालिका ईओ डॉ सहदेव चारण से बात की, तो उन्होंने बताया कि उक्त भूमि नगरपालिका प्रशासन की है। पूर्व में वर्ष 2022 में पालिका ने इस भूमि में से कुछ जमीन पंचायत समिति को देकर उनकी बाउंड्री को सीधा करवाया था, लेकिन अब ये भूमाफिया से मिलकर पूरी जमीन हड़पना चाहते हैं। जबकि नगरपालिका प्रशासन यहां पर सरकारी आवास का निर्माण करवाना चाहती है।
बाइट _सरपंच व प्रतिनिधि .....1,2,3...
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
7
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 26, 2025 14:16:25Sikar, Rajasthan:
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर लक्की अग्रवाल
9784203178
@lakkyagarwal78
सीआईएसएफ जवान की शहादत,जवान सुरेश महरिया का राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि,मोक्ष धाम में सेना के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, विधायक सुभाष मील, सुभाष महरिया, बंशीधर बाजिया,महादेव सिंह खंडेला, भाजपा जिला मंत्री व यूडीएच मंत्री पुत्र अजय सिंह खर्रा,सेना के जवानों ने पुष्प चक्र अर्पित कर किया शहादत को नमन
पुत्र सुनील को सौंपा तिरंगा,बेटी मीनू सेल्यूट कर पिता दी अंतिम विदाई, सीआईएसएफ के छिंदवाड़ा में तैनात थे सुरेश महरिया
एंकरः श्रीमाधोपुर इलाके के जाजोद थाना क्षेत्र के लाडले का ड्यूटी के दौरान कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपनी शहादत दी। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में ड्यूटी के दौरान हादसे का शिकार हुए सीआईएसएफ जवान सुरेश कुमार महरिया की शहादत पर पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। जवान सुरेश महरिया जाजोद थाना क्षेत्र के दीपाली कांसरड़ा गांव निवासी थे। वह छिंदवाड़ा के तामिया-परासिया मार्ग पर गाड़ी से उतरकर टॉयलेट के लिए पहाड़ी की ओर गए थे, इसी दौरान उनका पैर फिसला और वे 60 फीट गहरी खाई में जा गिरे। गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आज सुरेश महरिया की पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंची, जहां पहले रींगस भैरूजी मोड़ से तिरंगा यात्रा निकाली गई। खंडेला विधायक सुभाष मील के नेतृत्व में हजारों युवाओं ने हाथों में तिरंगे लेकर भारत माता की जय व "वीर शहीद सुरेश अमर रहें" के नारे लगाए। पार्थिव देह के गांव पहुंचने पर माहौल गमगीन हो गया। शहीद की पत्नी संतोष देवी और बेटी मीनू पार्थिव देह को देख बेसुध हो गईं। मोक्षधाम में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बेटे सुनील कुमार ने मुखाग्नि दी। इस दौरान सेना के जवानों ने पुष्पचक्र अर्पित कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व किसान आयोग अध्यक्ष महादेव सिंह खंडेला, पूर्व चिकित्सा मंत्री बंशीधर बाजिया, एसडीएम बृजेश गुप्ता, डिप्टी एसपी इंसार अली, तहसीलदार विवेक कटारिया, थानाधिकारी गिरधारीलाल डिगवाल सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सीआईएसएफ बटालियन आमेर कुण्डा 8 RB के जवानों ने शहीद को अंतिम विदाई दी और उनका तिरंगा पुत्र सुनील को सौंपा।
01_BITE-सुभाष मील विधायक खण्डेला
4
Report