Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kangra176215

दलाई लामा ने नए उत्तराधिकारी की पहचान के लिए गाडेन फोडरंग ट्रस्ट को जिम्मेदार ठहराया!

Vipan Kumar
Jul 02, 2025 17:06:52
Dharamshala, Himachal Pradesh
नए दलाई लामा की पहचान की जिम्मेदारी गाडेन फोडरंग ट्रस्ट के सदस्यों की होगी - दलाई लामा एंकर -6 जुलाई को अपना 90वां जन्मदिन मनाने से पहले दलाई लामा ने चीन के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। बुधवार को उन्होंने 2011 में दिए बयान को दोबारा जारी कर उन्होंने साफ कर दिया कि दलाई लामा की परंपरा खत्म नहीं होगी। 15वें दलाई लामा का चुनाव तिब्बती जनता, बौद्ध धर्म के अनुयायियों और तिब्बत से संबंध रखने वाले लोग ही करेंगे। नए दलाई लामा की पहचान की जिम्मेदारी गाडेन फोडरंग ट्रस्ट के सदस्यों की होगी। किसी और को इस मामले में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है। दलाई लामा 6 जुलाई को मैक्लॉडगंज में बताएंगे कि उनकी मृत्यु के बाद उनका उत्तराधिकारी कौन होगा और उसे कैसे चुना जाएगा? संभावना जताई जा रही है कि चीन की दखल रोकने के लिए वह परंपरा बदलते हुए अपने उत्तराधिकारी का ऐलान कर सकते हैं। 1995 में चीन ने दलाई लामा के उत्तराधिकारी पद पर दावा करते हुए ग्याल्त्सेन नोरबू को 11वें पंचेन लामा के रूप में नियुक्त किया। चीन के इस कदम का तिब्बती बौद्धों ने समर्थन नहीं किया। वर्तमान के 14वें दलाई लामा ने गेधुन चोएक्यी न्यिमा को पंचेन लामा के रूप में मान्यता दी। नियम के अनुसार, नए दलाई लामा की पहचान की प्रक्रिया वर्तमान के निधन के बाद ही शुरू होती है। उनकी पहचान पुनर्जन्म की खोज के बाद शिशु अवस्था में होती है और व्यस्क होने पर वह दलाई लामा बनते हैं। पहचान से जिम्मेदारी संभालने तक की प्रक्रिया पूरी होने में दो दशक का समय लगता है। अब यह परंपरा पूरी तरह अपनाई गई तो चीन के संभावित हस्तक्षेप की आशंका बनी रहेगी। चीन के दखल से बचने के लिए दलाई लामा ने पहले ही संकेत दे चुके हैं कि वह अपनी 90वें जन्मदिन पर नए दलाई लामा का नाम का ऐलान कर सकते हैं। उन्होंने मार्च 2025 में प्रकाशित अपनी किताब वॉयस फॉर द वॉयसलेस में बताया है कि उनका उत्तराधिकारी चीन के बाहर एक स्वतंत्र देश में पैदा होगा। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि नया दलाई लामा शिशु के बजाय व्यस्क भी हो सकता है। चीन से निर्वासित केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के प्रधानमंत्री पेनपा त्सेरिंग ने 6 जुलाई को दलाई लामा के उत्तराधिकारी मिलने की संभावना जताई है। बाइट - पेनपा त्सेरिंग , सिक्यांग ( प्रधानमंत्री ) , निर्वासित केंद्रीय तिब्बती प्रशासन बाइट - दलाई लामा , तिब्बती धर्मगुरु ( तिब्बती भाषा में है बाइट )
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement