Back
31 लाख की साइबर ठगी: तीन आरोपी गिरफ्तार, क्या आप सुरक्षित हैं?
Chhattisgarh
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,,
म्यूल अकाउंट से साइबर ठगी 31 लाख रुपए से अधिक की अवैध ट्रांजेक्शन, 3 आरोपी गिरफ्तार,,,
शिवरीनारायण थाना पुलिस ने म्यूल अकाउंट से जुड़े साइबर ठगी मामले में तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के खातों में अलग-अलग राज्यों से कुल 31.49 लाख की ठगी की रकम ट्रांजेक्ट हुई थी।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी कमीशन के लालच में अपना बैंक खाता किराए पर साइबर अपराधियों को दे रहे थे।
आरोपियों के खाता में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान जैसे और अन्य कई राज्य से समन्वय पोर्टल पर सायबर ठगी का शिकायत प्राप्त हुआ था
इससे पहले 6 आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस ने 3 आरोपी गिरफ्तार किया गया है सभी तीनों आरोपी शिवरीनारायण और नवागढ़ क्षेत्र के रहने वाले हैं गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,,,
शिवरीनारायण थाना पुलिस ने सभी संदिग्ध खातों को होल्ड कर दिया है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का पूरा मामला,,,
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। जिला मुख्यालय समेत जिलेभर में रविवार को मोहर्रम का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के द्वारा ताज़िए निकाले गए।
हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में रविवार को मुस्लिम समाज की ओर से ताजिए का जुलूस निकाला गया। जुलूस में मुस्लिम समाज के महिला-पुरुषों ने बड़ी तादाद में भाग लिया और गमगीन माहौल में इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद किया।
इस दौरान समाज के युवा मातमी धुनों पर अखाड़े का प्रदर्शन करते हुए ताजिए के आगे चल रहे थे। अखाड़ेबाजों ने इस दौरान हैरत अंगेज करतब दिखाए। रास्ते भर श्रद्धालुओं ने ताजिए पर लोबान, गूगल, अगरबत्ती अर्पित कर परिक्रमा की और अमन-चैन की दुआएं मांगी। कई लोगों ने अपनी मनौतियों के अनुसार ताजिए पर सेहरे चढ़ाए। कस्बे में जगह-जगह छबीलें लगाकर आमजन को शरबत और प्रसाद वितरित किया गया। एहतियात के तौर पर इस दौरान पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी तैनात रहे साथी जुलूस मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।
0
Share
Report
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। दीवाल निर्माण के विवाद में ताई ने की भतीजे की चाकू मारकर हत्या
मजदूरी कर वपास आते समय ताई अनिता देवी ने हत्या कांड को दिया अंजाम
घटना के बाद मौके पर पहुँचे सीओ इंस्पेक्टर और फोरेंसिक टीम
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
भुता थाना क्षेत्र के मियूडी कला गांव की घटना ।
बरेली के भुता थाना क्षेत्र के म्युडी खुर्दकला में रहने वाले उमाकांत का उसके चाचा चरन पाल और चाची अनिता देवी के परिवार से पुस्तैनी जमीन के बंटबारे को लेकर काफी समय से विबाद चल रहा है । बताया जा रहा है कि शनिवार को अनिता देवी का उमा कांत के परिवार से फिर झगड़ा हो गया । उमाकांत के परिवार से जिस वक्त उसकी चाची अनिता देवी का झगड़ा हुआ उस वक्त उमाकांत जरी कारखाने में काम करने गया था क्षेत्राधिकार फरीदपुर संदीप सिंह ने बताया कि शाम को जब 28 वर्षीय उमाकांत काम से घर लौट रहा था और जैसे ही उमाकांत अपनी सगी चाची अनिता देवी के घर के सामने से निकला तभी उमाकांत की चाची अनिता देवी ने उमाकांत पर चाकू से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया । घायल उमाकांत के परिजन मौके पर पहुंचे तो गम्भीर रूप से घायल उमाकांत को उठा कर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।
बाइट मृतक की पत्नी
बाइट संदीप सिंह, सीओ फरीदपुर
0
Share
Report
Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा...
खंडवा में एक ढाबे पर शाकाहारी खाने में निकली हड्डी। खाने में सेव टमाटर की सब्जी में हड्डी निकलने पर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई। हिंदूवादी संगठनों ने जिला प्रशासन से की शिकायत । प्रशासन ने ढाबे को सील किया । फूड एंड सेफ्टी विभाग ने सैंपल जांच के लिए भेजे। पंधाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है। खंडवा के पंधाना थाना क्षेत्र के डुल्हार स्थित राजवीर ढाबा का मामला।
वी ओ, बोरगांव बुजुर्ग गांव के ग्रामीण श्रद्धालु पैदल निशान लेकर दादाजी मंदिर आ रहे थे । गुरु पूर्णिमा के पूर्व अवधूत संत दादाजी धूनीवाले खंडवा के दरबार में निशान अर्पित करने आ रहे थे भक्त। खाना खाने के लिए राजवीर ढाबे पर रुके तो उनके साथ हो गई ये घटना।
घटना के बाद हिंदू संगठन के लोग भी ढाबे पर पहुंचे और सख्त कार्यवाही करने की मांग की। हिंदू संगठन के लोगों ने मांग की है कि ढाबा संचालक अपने ढाबे पर पूरा नाम स्पष्ट अक्षरों में लिखे।
बाइट- रितेश कुशवाह
बाइट- माधव झा, जिला संयोजक हिंदू जागरण मंच
वी ओ, श्रद्धालुओं ने पुलिस और जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की । भक्तों और हिन्दू संगठनों की शिकायत पर मौके पर पहुंचीं पुलिस।ढाबे पर पुलिस को शराब की बोतलें भी मिलीं, जिन्हें जब्त किया गया। ढाबा संचालक का नाम शोएब बताया जा रहा।
ढाबा संचालक और खाने बनाने वाले को पूछताछ के लिए थाने ले गई पुलिस। फूड एंड सेफ्टी विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और खाने के सैंपल जांच में लिए हैं। क्षेत्र की तहसीलदार ने पुलिस की मौजूदगी में ढाबे को सील किया। हिंदू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज का जांच शुरू की है।
बाइट,अनिल सिंह चौहान डी एस पी खंडवा
बाइट, परवीन अंसारी तहसीलदार
0
Share
Report
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के बरवाड़ा गांव में कपड़े की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने महज 6 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने चोरी के आरोप में चाचा और भतीजे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सारा माल बरामद कर लिया। दरअसल आरोपियों का पीछा कर रही सायरा थाना पुलिस की सूचना पर गोगुंदा थाना पुलिस ने बायन माता मंदिर के पास नाकेबंदी की। पुलिस की नाकाबंदी को देख दोनों बदमाश घबरा गए और उनकी कार एक लोग एक खंभे से टकरा गई। इसके बाद दोनों ही आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने जवानों ने दोनो आरोपी मोहन सिंह और मनोहर सिंह को पकड़ लिया। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि मनोहर सिंह के बैंक का लोन चुकाने के लिए उन्होंने चोर की वारदात को अंजाम दिया था।
बाइट- किशोर सिंह शक्तावत, थाना अधिकारी, सायरा
0
Share
Report
Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: गम और मातम का त्यौहार और इस्लामिक कैलेंडर के पहले मोहर्रम की 6 वि तिथि को आज सुन्नी समुदाय के लोगों ने हसन हुसैन के शहादत के याद में ताजिया जुलूस निकाला गम और मातम की इस त्यौहार में भारतीय शौर्य के प्रतीक चंद्रयान दिखाएं वही मुसलमानों का पवित्र धाम बाबा की प्रतिकृति दिखाई दे लोग बरही शौक और अदब से ताजिया जुलस के पहलाम के पहले अपने रण कौशल का प्रदर्शन किया, कही आग के गोला के साथ स्टंट दिखा तो कही लाठी से गदका का पारम्परिक रण कौशल का आकर्षक प्रदर्शन किया। भारतीय शौर्य का प्रतीक चन्द्रयान के साथ तिरंगा राष्ट्र भक्ति का अद्भुत नजारा दिखा।
BYTE: छोटू आयोजक
0
Share
Report
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c (0607ZUP_AGR_ALLEGATION_PTC_R )
Date--0,6/07/2025
PTC
Anc--
Open ptc - आगरा में कांग्रेस पार्टी के दफ्तर में एक महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है.
Close ptc - पुलिस कमिश्नर से शिकायत के बाद थाना शाहगंज में केस दर्ज हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,94564606603D
0
Share
Report
Dehradun, Uttarakhand:
Note :--- 2:01 और 42 second वाली 2 विडिओ आज के प्रशासन की टीम के वीडियो है...इसके अलावा सभी वीडियो एक हफ्ता पहले की गई स्टोरी के है....
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :----खबर का हुआ असर... प्रशासन पहुँचा बुटोली गाँव!
एंकर :---- आपदा की मार को झेल रहे बुटोली गाँव में आखिरकार प्रशासनिक अमला पहुंच ही गया।
कुछ दिन पहले ही इस गांव की खबर को जी मीडिया ने प्रमुखता के साथ दिखाया था।
दरअसल इस गाँव में दाखिल होने वाले एकमात्र रास्ते को पानी के सैलाब ने गहरी खाई में तब्दील कर दिया ।
इस खाई की वजह से गांव के लोग गांव में ही कैद होने को मजबूर हो गए ।
ज़ी मीडिया पर खबर उजागर होने के बाद प्रशासन हरकत में आया।
जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश पर उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार के नेतृत्व में तहसील प्रशासन सहित अन्य विभागों की टीम आज कड़ी मशक्कत के बाद गांव तक पहुंच सकी।
तस्वीरों में देखिए गुलाबी कमीज़ पहने उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार साथ में नीली कमीज पहने तहसीलदार विवेक राजौरी और पूरा प्रशासनिक अमला कैसे इस मौत की खाई को पार करके गांव तक पहुंचा है।
कठिन सफर को तय करने के बाद गाँव में पहुँची प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव के विस्थापन के संबंध में विचार विमर्श किया।
इसके अलावा उप जिलाधिकारी विकासनगर में लोक निर्माण विभाग की टीम से भी इस कठिन रास्ते को बनाने के संबंध में भी बात की।
ग्रामीणों ने दूसरी जगह विस्थापन को लेकर ग्रामीणों की आम सहमति बनने तक प्रशासन से समय मांगा है।
आम सहमति बनने के बाद ही प्रशासन विस्थापन की कार्यवाही को अमल में लाते हुए इस गांव में रहने वाले लोगों को दूसरी सुरक्षित जगह बसाने के काम को अंजाम दे सकता है ।
फिलहाल बच्चों का स्कूल जाना, रोजगार के लिए ग्रामीणो का बाहर जाना, किसी बीमार का अस्पताल जाना हो या फिर अपनी किसी भी जरूरत के लिए गांव से बाहर जाना इन ग्रामीणों के लिए जानलेवा बना हुआ है ... नतीजेतन पूरे गांव के लोग गांव में ही कैद होकर रह गए।
गांव में दाखिल होने के लिए इस खाई को पार करना मौत की खाई को पार करने जैसा है ।
0
Share
Report
Sawai Madhopur, Rajasthan:
assembly-Sawai Madhopur
informar-Rashid
mobile
district-Sawai Madhopur
एंकर- ईआरसीपी परियोजना के तहत सवाई माधोपुर और करौली जिले की सीमाओं के बीच बहने वाली बनास नदी पर 10 हजार 45 करोड रुपए की लागत से बनने वाले डूंगरी बांध के निर्माण के विरोध में आज भूरी पहाड़ी डूंगरी गांव में डूब क्षेत्र में आने वाले 76 गांवों की महापंचायत आयोजित हुई। महापंचायत में करौली और सवाई माधोपुर जिले के सैकड़ो लोग शामिल हुए। महापंचायत से जुड़े भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी मदन मोहन राजौर ने बताया कि डूंगरी बांध के बनने से 76 गांव प्रभावित होंगे 76 गांवों के विस्थापन से उनकी खेती बाड़ी मकान और पीढ़ी दर पीढ़ी जुड़ी हुई यादें खत्म हो जाएगी। बांध के निर्माण को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग को लेकर महापंचायत स्थल पर मौजूद खंडार तहसीलदार पुष्कर सिंह चौधरी को ज्ञापन दिया गया। वहीं आगामी आंदोलन की रूपरेखा को लेकर 21 सदस्य कोर कमेटी गठन किया गया। बांध के निर्माण को तत्काल रोकने की मांग को लेकर आगामी महापंचायत करौली जिले के सपोटरा तहसील के ठाकुर कुशाल सिंह बाबा के स्थान पर रखी गई जहां बांध के निर्माण को रोकने को लेकर रूपरेखा तैयार कर आंदोलन शुरू किया जाएगा। उधर महापंचायत के मध्य नजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतराम मीणा के नेतृत्व में कुंडेरा, मलारना डूंगर सहित पांच पुलिस थानों का जाब्ता तैनात रहा।
0
Share
Report
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। बिलासपुर के तार बहार थाना क्षेत्र में आस्था के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है यहां मोहर्रम के नाम पर हिंदुओं के मां शारदा मंदिर के ऊपर चढ़कर नाचता हुआ दिख रहा है. शेर का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसे लेकर हिंदू संगठन के लोगों में काफी आक्रोश है. संगठन के लोगों ने इस पर पुलिस कार्यवाही की मांग की है. और साथ ही चेतावनी दी है कि यदि पुलिस इस पर कार्यवाही नहीं करती तो संगठन के लोग जल्द इनकी पहचान कर कार्यवाही करने बाध्य होगा। हिंदू संगठन से जुड़े धनंजय का गिरी गोस्वामी कहना है कि बिलासपुर जिले में तार बहार स्थित मां शारदा मंदिर में जिस प्रकार विधर्मी और जाहिलों के द्वारा शेर बनकर मुहर्रम के अवसर पर मां शारदा के मंदिर के ऊपर चढ़कर नृत्य किया गया, नाच-गाना किया गया, यह बहुत ही अशोभनीय है. हिंदू समाज इससे काफी पीड़ा महसूस कर रहा है. यह घटना काफी निंदनीय है. और हम इसकी घोर निंदा करते हैं। इस पर जल्द कार्रवाई की उम्मीद करते हैं, नहीं तो हिंदू समाज ऐसे लोगों पर कार्रवाई करना जानता है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शेर बने लोगों के ऊपर कारवाई की और शेर बने लोगों ने माफी भी मांगी पर एक बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर हिंदुओं आस्था के साथ खिलवाड़ कब तक किया जाएगा। वहीं मामले पर स्थानीय पुलिस प्रशासन कुछ भी बोलने से बचता नजर आ रहा है.
रिपोर्टर शैलेंद्र सिंह ठाकुर PTC
बाइट- धनंजय गिरी गोस्वामी (हिंदू संगठन)
0
Share
Report
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
Date: 5-07-2025
स्थान: गोरखपुर
हमार नाम बा कन्हैया फिल्म के प्रमोशन को लेकर गोरखपुर पहुंचे भोजपुरी अभिनेता निरहुआ व अभिनेत्री अमृता पाल ।
यूनाइटेड सिनेमा में रिलीज हुई अपनी फ़िल्म को लेकर दर्शकों के बीच पहुंच फ़िल्म का किया प्रमोशन।
सिनेमा घरों में 4 जुलाई को रिलीज हुई है फिल्म हमार नाम बा कन्हैया।
मीडिया से वार्ता के दौरान फिल्म सिटी बनाने को लेकर भोजपुरी फ़िल्म स्टार निरहुआ ने उत्तर प्रदेश सरकार की जमकर किया सराहना, कहा वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से युक्त फिल्म सिटी बन रही है जिसमें दूर-दूर से लोग आकर फिल्में बनाएंगे सरकार की ओर से यह बहुत ही सराहनीय कदम है।
मीडिया से वार्ता के दौरान पूर्व बीजेपी सांसद निरहुआ ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि आजमगढ़ से चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव बीच बीच में कभी कभी वहां आते हैं और फिर भाग जाते हैं। उन्हें जनता ने चुना है उनके साथ रहना चाहिए। अब तो आजमगढ़ की जनता है यह बात कहने शुरू कर दी है 2 साल के कार्यकाल में जो काम बीजेपी ने किया है वह सपा ने नहीं किया। यह लोग सिर्फ समाज को बांटने की राजनीति करते हैं यह नही करना चाहिए।
मुम्बई में उत्तर भारतीयों पर लगातार हो रहे हमले को लेकर जताया दुःख कहा यह नफरत की राजनीति नही होना चाहिए सभी भारतीय एक हैं भले ही हमारी भाषाएं अलग हैं।
बाईट- दिनेश लाल यादव,निरहुआ पूर्व सांसद व भोजपुरी सुपर स्टार
0
Share
Report